देश के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि हिमाचल में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं. वहीं दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. राजस्थान और उत्तर प्रदेश भी ग्रीन जोन में बने रहेंगे. दूसरी ओर, गुजरात और महाराष्ट्र में तेज बारिश होने की संभावना है.