अब लाइव

राहुल गांधी राजनीति में अभी भी अपरिपक्व, सुप्रीम कोर्ट पर भी नहीं है विश्वास

Agriculture News Live Updates Today 7th September sunday 2025: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

राजस्थान में मॉनसून की जोरदार बारिश जारी है. दक्षिण-पूर्व राजस्थान के ऊपर एक वेल मार्क लो प्रेशर बना हुआ है, जो धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और गुजरात की तरफ बढ़ रहा है और अगले 24 घंटे में डिप्रेशन (गहरा दबाव) बनने की संभावना है. इसका असर 7 सितंबर को खासतौर पर उदयपुर और जोधपुर संभाग में दिखेगा, जहां भारी से बहुत भारी और कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, अजमेर, बीकानेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में भी मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

नोएडा | Updated On: 7 Sep, 2025 | 03:34 PM
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 03:40 PM (IST)

    राहुल गांधी की यात्रा असल में 'घुसपैठिए बचाओ आंदोलन' बन गई है- संबित पात्रा

    भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा असल में "घुसपैठिए बचाओ आंदोलन" बन गई है, जैसा कि गृह मंत्री ने भी कहा था. उन्होंने झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो भाजपा नेता घुसपैठियों और बांग्लादेशियों की बात करते हैं, हम उनकी कब्र खोद देंगे. संबित पात्रा ने एक और गंभीर बयान की ओर ध्यान दिलाया, जिसमें अब्दुर रहीम बख्शी नाम के व्यक्ति ने एक भाजपा विधायक को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने "घुसपैठिया" शब्द का इस्तेमाल किया या बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की, तो उसके चेहरे और मुंह में तेजाब डाल दूंगा ताकि वह दोबारा बोल न सके. संबित पात्रा ने कहा कि यह बहुत गंभीर और खतरनाक बात है और उन्होंने कोलकाता हाई कोर्ट से इस पर स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 03:25 PM (IST)

    चंद्रग्रहण के सूतक काल के दौरान हनुमान गढ़ी मंदिर के कपाट बंद

    चंद्रग्रहण के सूतक काल के दौरान हनुमान गढ़ी मंदिर के कपाट पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 03:10 PM (IST)

    राहुल गांधी राजनीति में अभी भी अपरिपक्व, सुप्रीम कोर्ट पर भी नहीं है विश्वास

    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी राजनीति में अभी भी अपरिपक्व हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने SIR (एक देश, एक चुनाव पर रिपोर्ट) पर रोक नहीं लगाई है, तो राहुल गांधी को उस पर भरोसा क्यों नहीं है? भाटिया ने कहा कि जब चुनाव आयोग राहुल गांधी से हलफनामा मांगता है, तो वो देने से बचते हैं. अगर राहुल गांधी को चुनाव आयोग पक्षपाती लगता है, तो उन्हें खुद सांसद पद से इस्तीफा देना चाहिए. साथ ही प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को भी इस्तीफा देना चाहिए. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों को भी पद छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि "एक राष्ट्र, एक चुनाव" अब सिर्फ एक विचार नहीं, बल्कि हकीकत बनने जा रहा है और इसका समय आ गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 02:52 PM (IST)

    केंद्र और राज्य सरकार की गलतियों के चलते पंजाब में आई इतनी अधिक बाढ़- भूपेश बघेल

    कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि मैं परसों यहां आया हूं. कल हमने सतलुज और ब्यास नदी के किनारे तबाही देखी और आज हमने रावी नदी के किनारे तबाही देखी. यहां स्थिति पहले से भी बदतर है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गलतियों के कारण बाढ़ का इतना असर हुआ है. फसलें नष्ट हो गई हैं, घर टूट गए हैं, मवेशी बह गए हैं. राज्य और केंद्र सरकार की ओर से मदद का कोई ऐलान नहीं किया गया है. यह पंजाब के साथ अन्याय है. पंजाब के लोग एक-दूसरे का सहयोग करके साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पड़ोसी राज्यों के लोग भी सहयोग कर रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 02:40 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के पानी से धान और सेब की फसल को भारी नुकसान

    हाल ही में जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आई बाढ़ से जानमाल की हानि तो समय रहते सरकारी हस्तक्षेप से टल गई, लेकिन इस बाढ़ ने धान और सेब की खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. श्रीनगर के बाहरी इलाके में झेलम नदी के किनारे बने बांध (बंध) में गुरुवार तड़के एक दरार आ गई, जिससे बडगाम के कई गांवों में पानी घुस गया.बाढ़ का पानी खेतों और घरों तक पहुंच गया, जिससे किसानों की फसल तबाह हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, शालिना, राख शालिना, समरबुग, ज़ूनिपोरा, सीरबाग और बाग-ए-शाकुरशाह जैसे गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 02:24 PM (IST)

    हमने वोटों की चोरी के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है- कांग्रेस नेता

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमने वोटों की चोरी के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है.  इस अभियान के एक हिस्से के रूप में तमिलनाडु में विशाल रैली और सार्वजनिक बैठक है, इसलिए हम वहां सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने और लोगों को इस बारे में जागरूक करने जा रहे हैं कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा हमारे वोट चुरा रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 02:08 PM (IST)

    बाढ़ राहत: CM सैनी ने पंजाब और हिमाचल के लिए राशन सामग्री से भरे 25 ट्रकों को किया रवाना

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारी संख्या में हमारे भाई-बहन प्रभावित हुए हैं.कई घर इस बाढ़ की चपेट में आए हैं और कई पूरे गांव के गांव प्रभावित हुए हैं. पशुओं और व्यक्ति का काफी नुकसान हुआ है. उसे लेकर हमने एक बड़ी योजना तैयार की है. पंजाब हमारा पड़ोसी राज्य है. जो दुख पंजाब के लोगों को हुआ है, उतना ही दुख हमें भी हुआ है. हिमाचल प्रदेश में भी बहुत सारे परिवार प्रभावित हुए हैं. पंजाब के लिए 15 और हिमाचल प्रदेश के लिए आज 10 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 01:52 PM (IST)

    सड़कें बंद होने से सेब किसान को नुकसान, फसल हो रही बर्बाद

    हिमाचल के मंडी  जिला प्रशासन ने कहा है कि सबसे ज्यादा प्रभावित सेराज सब-डिवीजन है, जहां 73 सड़कें बंद हैं. इसके बाद थलौट में 45 और करसोग में 31 सड़कें बंद हैं. सरकाघाट में 11 और धर्मपुर में 8 सड़कें अब भी बंद हैं. गोहर, सुंदरनगर, पधर, नेरचौक, मंडी और जोगिंदरनगर में भी कुछ सड़कें प्रभावित हैं. ऐसे में लंबे समय से सड़कें बंद रहने के कारण आम जनजीवन और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है, खासकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में. सबसे ज्यादा चिंता सेब उगाने वाले किसानों की है. इस समय सेब की तुड़ाई चल रही है, लेकिन लिंक रोड बंद होने से किसान अपना माल मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. इससे सेब खराब होने और किसानों को नुकसान होने का खतरा बना हुआ है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 01:35 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में 28 सड़कों को यातायात के लिए बहाल किया गया

    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज 28 सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया, लेकिन अभी भी हालात सामान्य नहीं हैं. जिले की 193 सड़कों पर आवाजाही बंद है, जिससे परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है. खराब मौसम की वजह से सड़कें साफ करने का काम और बिजली-पानी की सप्लाई बहाल करने में लगातार दिक्कतें आ रही हैं. आज सुबह से मौसम और बिगड़ गया, जिससे हालात और खराब हो गए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 01:18 PM (IST)

    भयंकर बाढ़ से कराह रहे पंजाब को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद, जानें वजह

    भयंकर बाढ़ से कराह रहे पंजाब को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब दौरे की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. पीएम मोदी 9 सितंबर को पंजाब के दौरे पर जाएंगे और वहां के बाढ़ के हालातों का जायजा लेंगे. साथ ही उच्चस्तरीय बैठक में फसल नुकसान, पशुधन की हानि और किसानों ग्रामीणों के मकान, सड़क और बुनियादी ढांचे की रिपोर्ट देखेंगे. पीएम मोदी पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम पंजाब के लिए बाढ़ राहत पैकेज की भी घोषणा करेंगे.

    9 सितंबर को बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करेंगे और वे राज्य में हाल के वर्षों में आई सबसे भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों और किसानों से मिलेंगे. इसके साथ ही वह राहत कार्यों और पुनर्वास प्रयासों का जायजा लेंगे. पंजाब भाजपा के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पीएम के इस दौरे की घोषणा करते हुए कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के गुरदासपुर आ रहे हैं. वह बाढ़ प्रभावित भाई-बहनों और किसानों से सीधे मिलेंगे, उनका दुख साझा करेंगे और पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 12:56 PM (IST)

    निर्वाचन आयोग का ये बयान सरासर झूठा है, मामले में न्यायिक जांच की जाए

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान कथित तौर पर 18 हजार वोट कटने के आरोप को लेकर चुनाव आयोग के जवाब पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "निर्वाचन आयोग का ये बयान सरासर झूठा है, सत्यों से विपरीत है और सत्ता से परे है... चुनाव आयोग दबाव में है... हमारे नेता अखिलेश यादव द्वारा जिन 18 हजार नामों के (मतदाता सूची से) कटने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, उसे झूठा ठहराना तथ्यविहीन है. मेरी मांग है कि इस मामले में न्यायिक जांच की जाए और वर्तमान चीफ जस्टिस की देख-रेख में एक कमेटी बनाई जाए... निश्चित तौर पर यदि इस ओर जांच-पड़ताल होगी तो चुनाव आयोग का यह बयान झूठा और गलत साबित होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 12:36 PM (IST)

    अशोक स्तंभ हमारे देश का राष्ट्रीय प्रतीक, खंडित करने वाले को मिले दंड

    केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि अशोक स्तंभ हमारे देश का राष्ट्रीय प्रतीक है, अगर कोई इसे खंडित करता है तो उसे दंडित किया जाना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 12:17 PM (IST)

    राजनीतिक प्रतिक्रिया देने से बेहतर है कि सामाजिक सौहार्द को बरकरार रखिए- JDU

    हजरतबल दरगाह के शिलान्यास स्थल पर राष्ट्रीय चिह्न को क्षतिग्रस्त करने वाली भीड़ के वायरल वीडियो पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, "उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री हैं. उनकी जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर सामाज में तनाव नहीं फैले. ऐसे सवालों पर राजनीतिक प्रतिक्रिया देने से बेहतर है कि सामाजिक सौहार्द को बरकरार रखिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 12:02 PM (IST)

    400 साल पहले उत्तर प्रदेश देश का सबसे समृद्ध राज्य था- CM योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अगर हम 400 साल पहले की बात करें तो उत्तर प्रदेश देश का सबसे समृद्ध राज्य था. व्यापक लूट, शोषण और अराजकता थी, विदेशी आक्रांताओं के हमले हुए, अंग्रेजों ने भी लूटपाट की और इन सबके बावजूद, जब 1947 में देश को आजादी मिली, तो भारत की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश नंबर एक था. 1960 के बाद इसमें गिरावट शुरू हुई और 2016 तक उत्तर प्रदेश का योगदान घटकर मात्र 8 फीसदी रह गया. जब नीतियां स्वार्थ को ध्यान में रखकर, वोट बैंक की चिंता और परिवार के हितों के सरंक्षण के लिए बनाई जाती हैं, तो वे दुर्गति की ओर ले जाती है जैसे ये लोग उत्तर प्रदेश को लेकर गए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 11:43 AM (IST)

    गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर तंज, कहा- जनता से मांफी मांगें

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हजरतबल दरगाह के शिलान्यास स्थल पर राष्ट्रीय चिन्ह (अशोक स्तंभ) को नुकसान पहुंचाने वाली भीड़ के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस और तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि आप बिहार का कब तक अपमान करते रहेंगे? आपने तो प्रधानमंत्री की मां तक के लिए अपशब्द कहे. अशोक स्तंभ सिर्फ एक प्रतीक नहीं है, उससे भारत की भावना, संविधान और बाबासाहेब अंबेडकर की आत्मा जुड़ी है. गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आपने कहा था कि यह हाइड्रोजन बम है, लेकिन आपने तो बीड़ी बम छोड़ दिया. यानी आप बिहारियों की तुलना बीड़ी से करेंगे? आगे उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव माफी नहीं मांगते और नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन नहीं तोड़ते, तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 11:22 AM (IST)

    यह मेरा सौभाग्य है कि मैं मेवाड़ की इस पावन धरती पर आया हूं- सचिन पायलट

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि मैं मेवाड़ की इस पावन धरती पर आया हूं. राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति है, इसलिए मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि सभी लोगों को जो कठिनाई का सामना कर रहे हैं, उनकी मदद करें, राज्य और देश में सुख, शांति और अमन हो... हम और हमारी पार्टी हमेशा यहां मजबूत रही है. यहां की जनता का प्यार दर्शाता है कि आने वाले समय में, तीन साल बाद, कांग्रेस पार्टी की बम्पर वापसी होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 11:09 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ में बाढ़, MP सरकार ने CM फंड से दी 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "भारी बारिश के कारण कई जगह बाढ़ आ गई है, पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा में बाढ़ से भारी क्षति हुई है. पड़ोसी राज्य की मदद करना हमारी ज़िम्मेदारी है. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से हमने CM फंड में 5 करोड़ रुपये और कुछ राहत सामग्री भेजी है... उन्हें जो भी जरूरत होगी, मध्य प्रदेश हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 10:47 AM (IST)

    कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने SIR को लेकर कड़ा विरोध जताया

    कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बिहार में लागू हुए SIR को लेकर कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि बिहार में SIR लागू करके वोटों की चोरी की गई. जिंदा लोगों को मरा हुआ और मरे हुए लोगों को जिंदा दिखाया गया. अगर यही तरीका पूरे देश में अपनाया गया, तो अभी जो आंदोलन बिहार तक सीमित है, वह पूरे देश में फैल जाएगा. प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि जनता का इस आंदोलन को अपार समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस और INDIA गठबंधन कश्मीर से कन्याकुमारी तक इसका विरोध करेगा, जो भी लोकतंत्र में विश्वास रखता है, वह SIR का विरोध जरूर करेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 10:29 AM (IST)

    प्रधानमंत्री ने GST सुधारों के जरिए दवाओं और जरूरी चीजों को सस्ता करके आम लोगों को राहत दी

    भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने GST सुधारों के जरिए दवाओं और जरूरी चीजों को सस्ता करके आम लोगों को राहत दी है. उन्होंने कहा कि GST के स्लैब कम किए गए हैं, जिससे लोगों की खरीदने की क्षमता बढ़ेगी और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. मैं इसे मौजूदा अंतरराष्ट्रीय आर्थिक चुनौतियों का समाधान मानता हूं और इसका स्वागत करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि आज भले ही वैश्विक स्तर पर कितना भी दबाव हो, लेकिन भारत अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 10:12 AM (IST)

    पंजाब को बाढ़ से करीब ₹13,289 करोड़ का नुकसान, फसल बर्बादी भी

    पंजाब सरकार ने बीते तीन हफ्तों में आई भयंकर बाढ़ से राज्य को करीब ₹13,289 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया है. यह आंकड़ा राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की दो अंतर-मंत्रालयी टीमों के सामने पेश किया, जो 4 सितंबर से पंजाब के दौरे पर हैं और नुकसान का जायजा ले रही हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 09:56 AM (IST)

    फाजिल्का जिले में 6,400 एकड़ में खड़ी कपास की फसल जलभराव से बर्बाद

    फाजिल्का जिले में 6,400 एकड़ में खड़ी कपास की फसल पूरी तरह जलभराव के कारण खराब हो चुकी है. वहीं, जिले के अबोहर क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी बारिश के चलते फसल नुकसान की आशंका बनी हुई है, खासकर वहां के सूखे इलाकों में. मानसा की चीफ एग्रीकल्चर ऑफिसर (CAO) हरप्रीत कौर ने कहा कि इस बार पूरे राज्य में कपास की अच्छी पैदावार की उम्मीद थी. पिंक बॉलवर्म जैसे कीटों से बचाव के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को अच्छी तरह लागू किया गया था और मौसम भी अनुकूल था. लेकिन पिछले हफ्ते लगातार हुई बारिश ने कपास की फसल को नुकसान पहुंचाया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    पंजाब में 20,000 एकड़ में कपास की फसल बारिश से प्रभावित, किसानों को नुकसान

    पंजाब के कुछ हिस्सों में कपास की पहली तुड़ाई शुरू हो गई है, लेकिन मौजूदा मौसम इस अहम खरीफ फसल के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान की चिंता सताने लगी है. हालांकि, इस बार भारी बारिश के चलते करीब 20,000 एकड़ में बोई गई 'सफेद सोना' कही जाने वाली कपास की फसल जलभराव की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुई है. साथ ही नमी भरे मौसम के चलते फसल पर फंगल संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इसके अलावा जैसे-जैसे फसल कटाई की ओर बढ़ रही है, गुलाबी सुंडी (पिंक बॉलवर्म) का प्रकोप भी मंडरा रहा है. इसके बावजूद अच्छी पैदावार की उम्मीद है.

    हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि अधिकारियों का कहना है कि बारिश से पहले तक अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन तेज बरसात ने कपास की वापसी की उम्मीदों को झटका दिया है, खासकर मालवा जैसे सूखे इलाकों में. यहां 2022 से ही कीट हमलों, सिंचाई की कमी और खराब मौसम जैसी समस्याओं के चलते कपास की खेती लगातार घट रही है. सरकारी जानकारी के मुताबिक, पंजाब का मानसा जिला इस बार बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां 13,500 एकड़ से ज्यादा कपास की फसल को नुकसान पहुंचा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    तमिलनाडु में धान की खरीद शुरू, इतने रुपये क्विंटल है MSP

    तमिलनाडु सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन (TNCSC) ने त्रिची और डेल्टा जिलों में अपने डायरेक्ट प्रोक्योरमेंट सेंटर्स (DPCs) पर किसानों से धान की खरीद शुरू कर दी है. यह खरीद राज्य सरकार द्वारा तय किए गए नए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जा रही है, जो अब तक का सबसे ज्यादा रेट है जो किसानों को मिला है.30 अगस्त को राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि 1 सितंबर से अच्छी किस्म के धान का MSP ₹2,545 प्रति क्विंटल और सामान्य किस्म के लिए ₹2,500 प्रति क्विंटल होगा. हालांकि, पहले दो दिनों तक DPCs पर धान की खरीद शुरू नहीं हो सकी. TNCSC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरू में डेटा मैनेजमेंट से जुड़ी तकनीकी दिक्कतों के कारण देरी हुई थी, लेकिन अब खरीद शुरू हो चुकी है और आने वाले दिनों में यह तेज़ी से बढ़ेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 08:54 AM (IST)

    साइकिल चलाने से बेहतर कोई व्यायाम नहीं- केंद्रीय मंत्री संजय सेठ

    केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने संडे ऑन साइकल पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी हमेशा कहते हैं कि योग करो और स्वस्थ रहो. साइकिल चलाने से बेहतर कोई व्यायाम नहीं है... साइकिल चलाने के कई फायदे हैं... प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से स्वदेशी की बात की और सभी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 08:38 AM (IST)

    झींगा निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने से भारतीय झींगा उद्योग को लगा बड़ा झटका

    अमेरिका द्वारा भारत के झींगा निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने से भारतीय झींगा उद्योग को बड़ा झटका लगा है. इसका असर अब झींगा पालन करने वाले किसानों की फीड खपत पर भी पड़ रहा है, जिससे फीड बनाने वाली कंपनियों को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है. कंपाउंड लाइवस्टॉक फीड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (CLFMA) के अध्यक्ष दिव्य कुमार गुलाटी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह यूनाइटेड किंगडम (UK) जैसे देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स (FTAs) पर ध्यान दे, ताकि इस संकट से इंडस्ट्री को बाहर निकाला जा सके.

    बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्य कुमार गुलाटी कहा है कि लाइवस्टॉक फीड सेक्टर हर साल 6-8फीसदी की दर से बढ़ रहा है. लेकिन इस ग्रोथ के साथ कच्चे माल की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. सबसे बड़ी चिंता ये है कि अब मक्का का इस्तेमाल इथेनॉल बनाने में भी होने लगा है, जिससे फीड इंडस्ट्री को मकई की कमी का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल भारत का पशु आहार बाजार 16 अरब डॉलर का हो गया है, जो 2019 में 11.5 अरब डॉलर था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 08:21 AM (IST)

    दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा, राहत शिविर में शरण ले रहे लोग

    दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. जिसके मद्देनजर लोग राहत शिविर कैंप में शरण ले रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 08:04 AM (IST)

    दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर, कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति

    यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. वीडियो मयूर विहार इलाके से है. (वीडियो सुबह 7:15 बजे ड्रोन से लिया गया है।)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    उज्जैन की शिप्रा नदी में कार गिरी, बचाव और तलाशी अभियान जारी

    उज्जैन की शिप्रा नदी में एक कार गिरी. बचाव और तलाशी अभियान जारी है. उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, "एक पुल पर एक सफेद कार के नदी में गिरने की सूचना मिली है... पानी का बहाव तेज है, जिससे यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि उसमें कितने लोग थे. प्रत्यक्षदर्शियों और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों का अनुमान है कि कार में कम से कम दो लोग थे, जिनकी खिड़कियां बंद थीं. हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. SDRF की कई टीमें कार का पता लगाने के लिए नीचे जाने की तैयारी कर रही हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 07:29 AM (IST)

    राजस्थान में अलर्ट जारी, आज हो सकती है भारी बारिश

    राजस्थान में मॉनसून की जोरदार बारिश जारी है. दक्षिण-पूर्व राजस्थान के ऊपर एक वेल मार्क लो प्रेशर बना हुआ है, जो धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और गुजरात की तरफ बढ़ रहा है और अगले 24 घंटे में डिप्रेशन (गहरा दबाव) बनने की संभावना है. इसका असर 7 सितंबर को खासतौर पर उदयपुर और जोधपुर संभाग में दिखेगा, जहां भारी से बहुत भारी और कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Sep 2025 07:26 AM (IST)

    राष्ट्रीय प्रतीक विवाद: भाजपा ने उमर और राहुल से माफ़ी मांगी, कहा- भारत की पहचान का अपमान

    भाजपा ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की श्रीनगर की हज़रतबल मस्जिद में राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न लगाने संबंधी टिप्पणी की कड़ी आलोचना की और उनसे, राहुल गांधी और अन्य विपक्षी भारतीय ब्लॉक नेताओं से भारत की पहचान और बिहार की विरासत का "अपमान" करने के लिए माफ़ी मांगने की मांग की.

    पार्टी का यह गुस्सा तब आया जब अब्दुल्ला ने हज़रतबल मस्जिद में वक्फ बोर्ड द्वारा एक नवीनीकरण पट्टिका पर राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के इस्तेमाल की आलोचना की और कहा कि यह प्रतीक चिह्न सरकारी कार्यों के लिए है, न कि धार्मिक संस्थानों के लिए. दक्षिण कश्मीर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड को उस "गलती" के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 07:15 AM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रामलीला और दुर्गा पूजा समारोह की तैयारी बैठक की अध्यक्षता की

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रामलीला और दुर्गा पूजा समारोह की तैयारी बैठक की अध्यक्षता की.  उन्होंने कहा, "....आपकी दुर्गा पूजा जिस स्थान पर भी होती है आपको टेंट लगाते हुए कोई भी परेशानी न आए ये हमारे विभाग सुनिश्चित करेंगे. वहां पर कार्यक्रम करते हुए आपको सफाई, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था जैसी सारी व्यवस्थाओं की पूर्ति हमारा नगर निगम और हमारे जनप्रतिनिधि करेंगे. पानी टैंकर, शौचालय, मेडिकल टीम की आवश्यकता होगी तो आपको इसकी सुविधा दी जाएगी. दुर्गा मां के विसर्जन के लिए आपको बेहतरीन व्यवस्था दी जाएगी...जितने दिन पूजा चलेगी वहां पर आपको हर तरह की सुविधा दी जाएगी. लेकिन आपको आपकी जरूरत हमें बतानी पड़ेगी ताकि हम सारी सुविधा आपको दे सकें.."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    हमारा समुद्र चमकना चाहिए न कि गंदगी हो- अमृता फडणवीस

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और दिव्यज फाउंडेशन की संस्थापक अमृता फडणवीस ने कहा,"कल रात को विसर्जन संपन्न हुआ और आज सुबह हम जुहू बीच पर ये सफाई अभियान चला रहे हैं...हमारा समुद्र चमकना चाहिए न कि गंदगी हो. हमें ध्यान रखना पड़ेगा कि गंदगी न हो और हम गंदगी करे ही न. अगर गंदगी हो रही है तो उसको साफ करना हमारी जिम्मेदारी है..."

Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 7 Sep, 2025 | 06:58 AM