Top 20 News Today: संजय कुमार झा का दावा- जनता नीतीश कुमार के साथ, 14 नवंबर को बनेगी NDA की सरकार

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने कहा है कि आज दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश होगी.

Agriculture News Today : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 11 अक्टूबर को किसानों के लिए दो नई योजनाएं प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की शुरुआत करेंगे. नई दिल्ली में पूसा कैंपस में पीएम मोदी किसानों, एफपीओ से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से जुड़ने की अपील की.

नोएडा | Updated On: 11 Oct, 2025 | 09:03 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Oct 2025 07:40 PM (IST)

    चुनाव आयोग किसी भी राजनीतिक दल के दबाव में काम नहीं करता- भाजपा नेता एनवी सुभाष

    कांग्रेस नेता राशिद अल्वी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर भाजपा नेता एनवी सुभाष ने कहा, "चुनाव आयोग किसी भी राजनीतिक दल के दबाव में काम नहीं करेगा. अगर चुनाव आयोग सचमुच दबाव में काम करता, तो भाजपा कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के तीनों विधानसभा चुनावों में जीत जाती. इस तरह का अनैतिक और बिना जानकारी वाला संदेश केवल उनकी पार्टी के सदस्यों को भ्रमित करेगा. चुनाव आयोग ने उनसे स्पष्ट रूप से कहा है कि वे आकर शिकायत या हलफनामा दें. यह एक पक्षपातपूर्ण बयान के अलावा और कुछ नहीं है. वे बिहार में वोट पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. भाजपा इसकी निंदा करती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Oct 2025 07:25 PM (IST)

    स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात के बाद बोले आजम खान, कहा- वह बस मेरा हालचाल पूछने आए थे

    राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा, "हम विधानसभा में लंबे समय से साथ हैं. वह एक अपराधी से मिलने आए थे, एक बीमार अपराधी, जिसे 21 साल की सजा हुई है, जिस पर बकरी, मुर्गी, भैंस, फर्नीचर और किताबें चुराने का आरोप है, डकैती की धाराओं के तहत, और एक ही मामले में उस पर 36 लाख रुपये का जुर्माना भरने की उम्मीद है. मैं ऐसे व्यक्ति से मिलने आने के लिए उनका धन्यवाद करता हूं. हमारी कोई विवादास्पद बातचीत नहीं हुई... वह बस मेरा हालचाल पूछने आए थे..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Oct 2025 07:10 PM (IST)

    जनता नीतीश कुमार के साथ, 14 नवंबर को बनेगी NDA की सरकार- संजय कुमार झा

    जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि जनता नीतीश कुमार के साथ है. 14 नवंबर को नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Oct 2025 06:53 PM (IST)

    NDA का ऐसा समझौता बने कि हम बहुमत के साथ फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएं- राजीव प्रताप रूडी

    भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, "बड़ी सहमति हो चुकी है. जब 4 पार्टियों का गठबंधन होगा तो विचार विमर्श लंबा होगा. मुझे विश्वास है कि बहुत जल्दी सब तय हो जाएगा. अब चुनाव की घोषणा हो चुकी है. अब हम सब चुनाव मैदान में हैं. हमारी तैयारी है कि NDA का ऐसा समझौता बने कि हम बहुमत के साथ फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएं."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Oct 2025 06:33 PM (IST)

    अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन पर प्रशंसकों का किया अभिवादन

    अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन पर प्रशंसकों का अभिवादन किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Oct 2025 06:16 PM (IST)

    कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा का सरकार पर हमला, कही ये बात

    कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि समझ नहीं आता सरकार कैसे काम कर रही है. जब एक परिवार शवगृह जाता है और वहां शव नहीं मिलता क्योंकि पुलिस उसे उठा ले गई, तो न्याय कैसे मिलेगा? उन्होंने कहा कि जब एक सीनियर अधिकारी के साथ ऐसा हो सकता है, तो आम जनता को कैसे इंसाफ मिलेगा? सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Oct 2025 06:05 PM (IST)

    दुर्गापुर कथित सामूहिक बलात्कार मामले पर मंत्री शशि पांजा का बड़ा बयान, कही ये बात

    दुर्गापुर कथित सामूहिक बलात्कार मामले पर पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कहा, 'दुर्गापुर के निजी अस्पताल में कल रात एक घटना घटी जहां आरोप है कि एक लड़की के साथ गैंग रेप हुआ. तुरंत पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और कार्रवाई चल भी रही है और उस पीड़िता का इलाज चल रहा है. उसके माता-पिता आए हैं और वो भी पश्चिम बंगाल सरकार पर विश्वास रखते हैं और पुलिस की कार्रवाई पर भी विश्वास रखते हैं. इसी बीच भाजपा अपनी ओर से टिप्पणी कर रही है. हम लोग इतना ही कह सकते हैं कि इसमें वो राजनीतिक फायदा न उठाए और इसे राजनीतिक चश्मे से भी न देखें..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Oct 2025 05:50 PM (IST)

    दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की संसदीय बैठक

    दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की संसदीय बैठक चल रही है। (सोर्स: LJP (रामविलास)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Oct 2025 05:32 PM (IST)

    अफगानिस्तान के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित किए जाएं- असदुद्दीन ओवैसी

    अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के भारत दौरे पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,"हम मांग करते हैं कि पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित किए जाएं. तालिबान भारत के लिए एक रणनीतिक क्षेत्र है. अगर चाबहार बंदरगाह शुरू हो जाता है, तो हम अफगानिस्तान में बहुत सारे विकास कार्य कर सकते हैं. अफगानिस्तान में भारत की उपस्थिति आवश्यक है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Oct 2025 05:13 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे तेजस्वी यादव, साथ में कई नेता मौजूद

    राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेता बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बैठक के लिए पार्टी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे. बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होने हैं. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Oct 2025 04:59 PM (IST)

    जो लोग भ्रष्ट हैं वे अब लोगों को सरकारी नौकरी देने की बात कर रहे हैं- अश्विनी चौबे

    भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि जो लोग भ्रष्ट हैं और जिनके अंदर भ्रष्टाचार भरा हुआ है, वे अब लोगों को सरकारी नौकरी देने की बात कर रहे हैं. लेकिन पहले उन्होंने नौकरी के बदले जमीन ली थी. ऐसे लोगों को जनता जरूर सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन की भावनाओं का अपमान किया गया है, और जो कभी इमरजेंसी लगाने के जिम्मेदार थे, आज उन्हीं के साथ बैठे हैं. ऐसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Oct 2025 04:42 PM (IST)

    हम केवल उम्मीदवारों के नाम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं- बिहार कांग्रेस अध्यक्ष

    BiharElections2025 के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "महागठबंधन में हम बहुत जल्द संयुक्त रूप से इकट्ठा होंगे. कई सीटों पर सारी तैयारी हो गई है. हम केवल उम्मीदवारों के नाम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही होगा हम घोषणा कर देंगे. हम मिलकर सीट का बंटवारा कर रहे हैं..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Oct 2025 04:21 PM (IST)

    तमिलनाडु में पान किसानों को नुकसान, मार्केट में नहीं मिल रहा रेट

    तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में एक समय में फायदेमंद माने जाने वाली पान की खेती अब किसानों के लिए घाटे का सौदा बनती जा रही है. कम होते दाम, बाजार की कमी और बढ़ती मजदूरी लागत के कारण कई किसान इस पारंपरिक खेती को छोड़ने की सोच रहे हैं. इससे बचने के लिए धर्मपुरी के किसान बागवानी विभाग से मांग कर रहे हैं कि पान की फसल के लिए प्रति लॉट 12,000 रुपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय किया जाए.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 04:00 PM (IST)

    योगी सरकार का पराली जलाने पर सख्त रुख, जुर्माना बढ़ाया

    उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पराली जलाने पर पूरी तरह लगाम लगाने का फैसला लिया है. 2025-26 के लिए सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि फसल कटने के बाद पराली जलाने की कोई भी घटना नहीं होनी चाहिए. सैटेलाइट की मदद से हर जिले में पराली जलाने की निगरानी की जाएगी और हॉटस्पॉट इलाकों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

    यदि कोई किसान पराली जलाता है तो उसे दो एकड़ से कम जमीन पर 2,500 रुपये, दो से पांच एकड़ पर 5,000 रुपये और पांच एकड़ से अधिक जमीन पर 15,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. राजस्व, पुलिस, कृषि और पंचायती राज विभागों के अधिकारी फसल अवशेषों की निगरानी करेंगे और किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के अन्य तरीके अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से भी सहयोग की अपील की है, ताकि प्रदेश में प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 03:45 PM (IST)

    संभल में फिर से बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी, प्रशासन ने 80 मकानों पर लगाए लाल निशान

    संभल के हातिम सराय इलाके में प्रशासन ने 80 मकानों पर लाल निशान लगाकर उन्हें अवैध घोषित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन स्थानीय लोगों ने इस पर सवाल उठाए हैं. मकान मालिकों का दावा है कि यह जमीन उनकी दादी की पुश्तैनी निजी संपत्ति थी, जिसे 2009 के बाद लोगों को बेचा गया और तहसील रिकॉर्ड में इसकी पुष्टि है. प्रशासन का कहना है कि सरकारी तालाब की जमीन पर मकान बने हैं, इसलिए कार्रवाई जरूरी है.

    वहीं, प्रभावित परिवारों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मकानों की सुरक्षा की मांग की है. लोग शिकायत कर रहे हैं कि नोटिस जारी होने के दो दिन बाद ही लाल निशान लगाए गए और बैनामे के दस्तावेजों को नजरअंदाज किया गया. अब यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है, जहां से मकानों को बचाने की उम्मीद जताई जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 03:30 PM (IST)

    MeitY की नई पहल: डेयरी फार्मिंग और फसल गुणवत्ता में AI और हाई-टेक निगरानी

    इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने डेयरी फार्मिंग, फसल गुणवत्ता और नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नई हाई-टेक तकनीकों का शुभारंभ किया है. इसमें गो-पी और मास्ट-डी जैसे उपकरण शामिल हैं, जो मवेशियों की स्वास्थ्य निगरानी और दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद करेंगे. इसके अलावा, एआई आधारित Grain-X, CT-View और RIGE-Sense तकनीकें दाल, चावल और लाल मिर्च जैसी फसलों की गुणवत्ता तेजी और सटीक तरीके से आंकने में सक्षम हैं.

    C-DAC कोलकाता ने अपशिष्ट स्थलों के लिए पोर्टेबल गंध निगरानी उपकरण भी लॉन्च किए हैं, जो जन स्वास्थ्य सुरक्षित रखते हुए कचरे के प्रबंधन में मदद करेंगे. MeitY सचिव एस. कृष्णन ने कहा कि ये तकनीकें सीधे किसानों, उद्योगों और नागरिकों को लाभ पहुंचाएंगी और स्वदेशी नवाचारों को बढ़ावा देंगी.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 03:13 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में 17 जिलों के स्कूल-कॉलेज बंद

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में राज्य के 17 जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज मतदान के दिन बंद रहेंगे. यह कदम चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है. इन जिलों में पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर शामिल हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा और कई मतदान केंद्र स्कूल-कॉलेज परिसरों में बनाए गए हैं. इससे मतदाताओं और मतदान कर्मियों के लिए व्यवस्था आसान होगी. पहले चरण का मतदान अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में होगा और दोनों चरणों के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 02:51 PM (IST)

    ओडिशा में धान खरीद योजना: 93 लाख टन धान MSP पर, छोटे किसानों को मिलेगी प्राथमिकता

    ओडिशा सरकार ने 2025-26 के लिए एक बड़ी धान खरीद योजना का ऐलान किया है. इस साल सरकार किसानों से कुल 93 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रख रही है, जिसमें से 63 लाख मीट्रिक टन चावल बनाया जाएगा. खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर होगी और इसमें छोटे व सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. खरीफ फसल की खरीद नवंबर 2025 से मार्च 2026 तक और रबी फसल की खरीद मई से जून 2026 तक होगी. मुख्य सचिव मनोज अहूजा ने बताया कि नीति की समीक्षा और जरूरत पड़ने पर लक्ष्य में बदलाव किया जा सकता है. इस योजना से छोटे किसानों को फायदा मिलेगा और ओडिशा की खाद्य सुरक्षा भी मजबूत होगी.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 02:35 PM (IST)

    महाराष्ट्र में ऐप-आधारित टैक्सी सेवाओं के लिए नए नियम होंगे जारी

    महाराष्ट्र सरकार ने ऐप-आधारित टैक्सी और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए नए मसौदा नियम जारी किए हैं. ये नियम ओला, उबर और अन्य कैब सेवाओं के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुरूप बनाए गए हैं. नए नियमों के अनुसार अब मोटर कैब, टूरिस्ट कैब, लग्जरी कैब और कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस जैसे वाहनों का बेहतर नियंत्रण होगा. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने बताया कि इन नियमों से यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी, सेवा की गुणवत्ता बेहतर होगी और ड्राइवरों के काम के घंटे, कल्याण और अधिकार सुनिश्चित होंगे. सरकार सभी हितधारकों से 17 अक्टूबर तक सुझाव और आपत्तियां मांग रही है, ताकि अंतिम नियम सभी के हित में तैयार किए जा सकें.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 02:14 PM (IST)

    दिल्ली में BJP की महाबैठक: बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे और रणनीति पर चर्चा

    दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शीर्ष नेतृत्व आज महत्वपूर्ण बैठक कर रहा है, जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे, उम्मीदवारों का चयन और चुनाव प्रचार की रणनीति पर मंथन हो रहा है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय और वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. बैठक के दौरान एनडीए के घटक दलों की मांगों और सीट शेयरिंग पर चर्चा की जा रही है, जिसमें चिराग पासवान की पार्टी, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की सीटों की मांग भी शामिल है. भाजपा और जदयू ने कई पुराने चेहरों को हरी झंडी दे दी है, जबकि घटक दलों की मांगों पर अंतिम निर्णय के लिए बातचीत अंतिम चरण में है. बैठक के बाद बिहार में सीट बंटवारे की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी और एलान संभवतः आज शाम तक किया जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 01:55 PM (IST)

    झारखंड के सारंडा जंगल में IED धमाका, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर घायल

    झारखंड के सारंडा जंगल में नक्सलियों ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें सीआरपीएफ 60वीं बटालियन के इंस्पेक्टर के.के. मिश्रा घायल हो गए. यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा इलाके में हुई. धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेरते हुए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया. नक्सलियों ने दूसरी जगह एक पुलिया को भी विस्फोट से उड़ा दिया. घायल अधिकारी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 01:35 PM (IST)

    तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया गुस्सा

    धमतरी के कोलियारी चौक में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें ग्राम कलारतराई के अशोक सिन्हा बाइक से घर लौट रहे थे कि आंध्र प्रदेश से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और सड़क जाम कर तेज वाहनों पर सख्ती की मांग की. पुलिस और वरदान एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृतक को जिला अस्पताल ले गए. ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण जीवन जोखिम में पड़ रहा है और ऐसे हादसों को रोकने के लिए तुरंत कड़े उपाय और नियम लागू किए जाएं.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 01:15 PM (IST)

    उत्तराखंड पेपर लीक मामला: यूकेएसएसएससी की परीक्षा रद्द

    उत्तराखंड सरकार ने यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता वाले एकल सदस्यीय जांच आयोग की रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपे जाने के बाद यह निर्णय लिया गया. आयोग की जांच में परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताओं और पेपर लीक की पुष्टि हुई थी. यह परीक्षा 21 सितंबर को हुई थी, जिसमें हरिद्वार केंद्र से पेपर के तीन पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. छात्र संगठनों के विरोध के बाद मुख्यमंत्री धामी ने एसआईटी और न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था. अब रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी है और कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 01:01 PM (IST)

    हर जिले की जरूरत के हिसाब से बदलेगी योजना-पीएम धन धान्य योजना कामॉडल

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘पीएम धन धान्य योजना’ को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे हर जिले की स्थानीय जरूरतों के अनुसार बदला जा सके. उन्होंने जिला प्रशासन और किसानों से अपील की कि वे अपनी मिट्टी और जलवायु के हिसाब से स्थानीय स्तर पर कारगर योजनाएं तैयार करें. पीएम मोदी ने कहा कि अब हर जिले को यह तय करना होगा कि वहां कौन सी फसल उपयुक्त होगी, बीज की कौन सी किस्म लगाई जाए, और कौन सी खाद कब दी जाए. उन्होंने जोर दिया कि यह योजना किसानों की स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर वैज्ञानिक और व्यावहारिक खेती को बढ़ावा देने का एक बड़ा अवसर है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 12:46 PM (IST)

    देश को दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना हमारा संकल्प, 2030-31 तक 350 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य – पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम कृषि प्रधान देश होते हुए भी आज दाल के लिए दूसरे देशों पर निर्भर हैं, जो चिंता का विषय है. इसे बदलने के लिए सरकार ने ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ की शुरुआत की है. इस मिशन का लक्ष्य 2030-31 तक देश में दाल उत्पादन को 242 लाख टन से बढ़ाकर 350 लाख टन तक ले जाना है. पीएम मोदी ने बताया कि सरकार 35 लाख हेक्टेयर तक दलहन की खेती बढ़ाने पर काम कर रही है ताकि आने वाले समय में देश पूरी तरह आत्मनिर्भर बन सके. उन्होंने कहा कि यह मिशन न सिर्फ किसानों की आय बढ़ाएगा बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा को भी मजबूत बनाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 12:40 PM (IST)

    पीएम मोदी बोले – आजादी के बाद सड़कें न देखने वाले जिलों तक अब विकास पहुंचा, आकांक्षी जिलों में बदली तस्वीर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के 100 से ज्यादा ऐसे पिछड़े जिले थे, जहां आजादी के बाद से सड़कों का नाम तक नहीं था. इन बस्तियों को अब सड़कों से जोड़ा गया है. पहले इन जिलों में बच्चों को टीकाकरण की सुविधा तक नहीं मिलती थी और स्कूलों में बिजली भी नहीं थी. लेकिन आज आकांक्षी जिलों की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है — मातृ मृत्यु दर घटी है, बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है और विकास हर घर तक पहुंच रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि इन 100 जिलों का चयन सोच-समझकर किया गया था ताकि देश के हर कोने तक समान विकास हो सके.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 12:25 PM (IST)

    खेती-किसानी को सरकार का सहयोग मिलना जरूरी, पहले की सरकारों ने किसानों को हाल पर छोड़ा – पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि “मैं देश के सभी किसान भाइयों और बहनों को पीएम धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की शुभकामनाएं देता हूं.” उन्होंने कहा कि खेती और किसानी हमारी विकास यात्रा का हमेशा से अहम हिस्सा रही है, लेकिन लंबे समय तक इसे नजरअंदाज किया गया. पहले की सरकारों ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया था. कृषि से जुड़े विभागों के बीच तालमेल की कमी के कारण भारत की कृषि अर्थव्यवस्था कमजोर होती गई. पीएम मोदी ने कहा कि अब सरकार का लक्ष्य है कि खेती को आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक सोच और मजबूत नीति के साथ नए युग में आगे बढ़ाया जाए ताकि किसान आत्मनिर्भर और समृद्ध बन सकें.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 12:15 PM (IST)

    PM मोदी बोले – बीज से बाजार तक सुधारों का असर, 11 साल में कृषि निर्यात दोगुना

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीज से लेकर बाजार तक सरकार ने किसानों के लिए कई अहम सुधार किए हैं, जिसका नतीजा आज सबके सामने है. उन्होंने बताया कि पिछले 11 सालों में देश का कृषि निर्यात दोगुना हो गया है. भारत अब दूध उत्पादन में दुनिया में पहले और मछली उत्पादन में दूसरे स्थान पर है. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि किसानों की जरूरतों को पूरा करने और खाद की उपलब्धता बढ़ाने के लिए देश में 6 बड़ी फर्टिलाइजर कंपनियां खोली गई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 12:05 PM (IST)

    किसानों को 10 लाख करोड़ से ज़्यादा का ऋण, फसल बीमा से मिला 1.83 लाख करोड़ का मुआवजा– कृषि मंत्री

    कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 2024-25 में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋण दिया गया है. वहीं अब तक किसानों के खातों में 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपये की ब्याज सब्सिडी सीधे जमा की गई है.

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों के नुकसान पर किसानों को अब तक 1 लाख 83 हजार करोड़ रुपये का मुआवज़ा मिला है. कृषि मंत्री ने बताया कि देश में संस्थागत ऋण बढ़कर 28 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और खाद्यान्न उत्पादन में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है — गेहूं, चावल, मक्का, मूंगफली और सोयाबीन का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले काफी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में जो विकास दर हासिल हुई है, वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुए सुधारों की बड़ी सफलता को दर्शाती है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 12:00 PM (IST)

    कृषि मंत्री चौहान बोले – नई पहल से किसानों को मिलेगा आधुनिक तकनीक और बेहतर बाजार का लाभ

    कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि यह पहल किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे किसानों को आधुनिक तकनीक, बेहतर बुनियादी ढांचा और निष्पक्ष बाजार तक आसान पहुंच मिलेगी. उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य खेती को ज्यादा लाभकारी और टिकाऊ बनाना है, ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सकें और कृषि क्षेत्र में नई संभावनाएं पैदा हों.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 11:45 AM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी का कृषि अनुसंधान संस्थान में खास कार्यक्रम, किसानों ने भेंट किए ऑर्गेनिक उपहार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि अनुसंधान संस्थान में किसान सशक्तिकरण के लिए एक खास कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर पीएम मोदी 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की 16 नई कृषि परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं, जिनमें प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन भी शामिल हैं. इन परियोजनाओं के जरिए किसानों की आय बढ़ाने, कृषि में नई तकनीक लाने और ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा. कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों से आए किसानों ने अपने-अपने राज्यों के मशहूर ऑर्गेनिक उत्पाद प्रधानमंत्री को गिफ्ट में भेंट किए.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 11:35 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से शुरू होगी सरकारी धान खरीदी

    छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2025-26 के लिए बड़ा फैसला किया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह एलान हुआ कि इस साल 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी और किसानों को प्रति क्विंटल 3,100 रुपये का भाव मिलेगा. खरीदी प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक चलेगी और किसान प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक धान बेच सकेंगे. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है और किसानों के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग और बायोमेट्रिक आधारित खरीदी जैसी तकनीकें भी लागू की गई हैं. इससे राज्यभर के 25 लाख से अधिक किसानों को समय पर उचित भुगतान सुनिश्चित होगा.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 11:15 AM (IST)

    AIIMS में 20 लाख की किडनी सर्जरी अब सिर्फ 20 हजार में, आयुष्मान कार्डधारकों के लिए निशुल्क

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट को किफायती बनाकर चिकित्सा क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. जहां निजी अस्पतालों में यह सर्जरी 20 लाख रुपये से अधिक की होती है, वहीं AIIMS में इसे सिर्फ 20-25 हजार रुपये में कराया जा सकेगा. खास बात यह है कि आयुष्मान भारत कार्डधारकों के लिए यह पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध होगी. दा विंची सर्जिकल रोबोट की मदद से यह सर्जरी कम चीरा, कम दर्द और तेज रिकवरी के साथ होती है, और मरीज लगभग एक सप्ताह में अस्पताल से घर जा सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 11:00 AM (IST)

    एनडीए में संभावित 41 सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय, पुराने नेताओं को दोबारा मौका

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सियासी हलचल तेज है और इसी बीच भाजपा की ओर से 41 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस सूची में अधिकांश नामों पर पार्टी आलाकमान ने लगभग मुहर लगा दी है और उम्मीदवार अब नामांकन भरने की तैयारी में हैं. इसमें कई मौजूदा विधायक, वरिष्ठ नेता और कुछ वर्तमान मंत्री शामिल हैं जिन्हें दोबारा मौका देने का निर्णय लिया गया है.

    सूत्रों के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन सर्वे और समीकरण के आधार पर किया गया है. हालांकि, पार्टी ने अभी तक इस सूची की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला केंद्रीय नेताओं की बैठक के बाद ही अंतिम रूप लेगा. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीए में सबकुछ सकारात्मक है और लगभग सभी सीटों पर निर्णय फाइनल हो चुका है. जैसे ही औपचारिक घोषणा होगी, उम्मीदवार नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे, जिससे बिहार की सियासी गलियारे में चर्चा और भी तेज हो गई है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 11:00 AM (IST)

    पीएम धन-धान्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 12 जिले और देश के कुल 100 जिलों को मिली जगह

    केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के तहत 100 आकांक्षी कृषि जिलों की सूची का एलान कर दिया है. इस सूची में सबसे अधिक 12 जिले केवल उत्तर प्रदेश से हैं, जिनमें प्रयागराज, सोनभद्र, महोबा, हमीरपुर, बांदा, जालौन, झांसी, उन्नाव, चित्रकूट, प्रतापगढ़, श्रावस्ती और ललितपुर शामिल हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र के 9, मध्य प्रदेश और राजस्थान के 8-8, तथा बिहार के 7 जिलों को योजना में शामिल किया गया है.

    जिलों का चयन तीन प्रमुख आधार पर किया गया — प्रति हेक्टेयर कम उत्पादकता, किसानों को ऋण लेने में कठिनाई और कम फसल गहनता. सरकार का उद्देश्य इन पिछड़े जिलों में कृषि विकास को बढ़ावा देना और किसानों की आय में सुधार लाना है. योजना के क्रियान्वयन और निगरानी के लिए 100 केंद्रीय नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 10:45 AM (IST)

    पीएम मोदी 42,000 करोड़ की परियोजनाओं के साथ करेंगे दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और पीएम धन-धान्य कृषि योजना

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के नेशनल एग्रीकल्चरल साइंस कॉम्प्लेक्स (NASC), पूसा में दो महत्वाकांक्षी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे — ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’. इन योजनाओं का उद्देश्य देश में खाद्य सुरक्षा को मजबूत करना, किसानों की आय बढ़ाना और ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाना है. प्रधानमंत्री के अनुसार, कम उपज वाले 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने के प्रयासों को विशेष बल मिलेगा और दालों के उत्पादन में तेजी आएगी. इस अवसर पर कृषि और इससे जुड़े सेक्टर की 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा, जिससे किसानों की खुशहाली बढ़ेगी और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 10:30 AM (IST)

    बर्फीले तूफान में लापता दूसरे पैरा कमांडो का शव भी बरामद, सेना ने आतंकी पहलू से किया इनकार

    दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के गडोल वन क्षेत्र से बर्फीले तूफान में लापता दूसरे पैरा कमांडो का शव भी बरामद कर लिया गया है. दोनों पैरा कमांडो की पहचान लांस हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष के रूप में हुई है. सेना ने स्पष्ट किया है कि इन मौतों में किसी भी तरह का आतंकी पहलू नहीं है और खराब मौसम व दुर्गम जंगल में फंसने के कारण दोनों की मृत्यु हुई. तलाशी अभियान में ड्रोन, हेलिकॉप्टर और क्वाडकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया गया.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 10:15 AM (IST)

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज करेंगे मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 का शुभारं

    भोपाल में आज मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जिसमें केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कई फिल्मी हस्तियां भी मौजूद हैं. इस दौरान पर्यटन निवेश और विकास पर विशेष बैठकें होंगी, और पर्यटन विभाग व भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के बीच पर्यटन स्थलों के आसपास सुविधाओं के विकास के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 10:00 AM (IST)

    बीआरओ ने 24 घंटे में 16,500 फीट ऊंचे बारालाचा दर्रे से हटाई बर्फ, फंसे सैलानियों को कराया सुरक्षित बाहर

    हिमाचल प्रदेश में बीआरओ के 70 आरसीसी जवानों ने सिर्फ 24 घंटे में 16,500 फीट ऊंचे बारालाचा दर्रे से बर्फ हटाकर मनाली-लेह सामरिक मार्ग को बहाल कर दिया. माइनस 10 डिग्री तापमान और लगातार बर्फबारी के बावजूद जवानों ने हाथों से बेलचे उठाकर मार्ग साफ किया. अब दर्रे की दोनों ओर फंसे 500 से अधिक वाहन सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं. इस मिशन का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल तेजस मोरे ने किया, और बीआरओ की मेहनत को स्थानीय प्रशासन और विधायक ने सराहा.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 09:30 AM (IST)

    कानपुर में एलएंडटी वेयर हाउस में भीषण आग, 10 करोड़ का माल जलकर राख

    कानपुर के पनकी पड़ाव में एलएंडटी कंपनी के वेयर हाउस में शुक्रवार रात करीब 9 बजे अचानक भीषण आग लग गई. आग में लगभग 10 करोड़ रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया, लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी बताई जा रही है. फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की लपटें पास के हॉस्टल और पड़ोस के घरों तक फैल गई थीं, जिससे लोग सुरक्षित बाहर निकले. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 09:15 AM (IST)

    ट्रंप ने चीन पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ, लागू होगा 1 नवंबर से

    अमेरिका और चीन के बीच फिर से ट्रेड तनाव बढ़ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित सभी उत्पादों पर 1 नवंबर 2025 से 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यह टैरिफ पहले से लागू शुल्कों के ऊपर लगेगा. इसके साथ ही अमेरिका ने सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर निर्यात नियंत्रण भी लागू करने की घोषणा की है. ट्रंप ने इसे चीन के आक्रामक रवैये के खिलाफ जरूरी कदम बताया है. चीन ने हाल ही में रेयर अर्थ और उससे जुड़ी तकनीकों पर नए प्रतिबंध लगाए थे, जिससे अमेरिकी उद्योग प्रभावित हो रहे थे. विशेषज्ञों का कहना है कि इस कदम का असर वैश्विक व्यापार पर भी पड़ सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 09:02 AM (IST)

    प्रधानमंत्री आज शुरू करेंगे 42,000 करोड़ की दो बड़ी कृषि योजनाएं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को नई दिल्ली के नेशनल एग्रीकल्चरल साइंस कॉम्प्लेक्स, पूसा में दो महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे – 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन'. इन योजनाओं के जरिए देश के 100 कम उत्पादक जिलों में पैदावार बढ़ाने और दालों के उत्पादन को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार इस कार्यक्रम में कुल 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेगी.

    दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के तहत किसानों को प्रमाणित बीज, मिनी सीड किट्स और 1,000 प्रसंस्करण इकाइयों की सुविधा दी जाएगी, जबकि धन-धान्य योजना के तहत सिंचाई, भंडारण, ऋण और फसल विविधीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. यह कदम किसानों की आय बढ़ाने, ग्रामीण आजीविका सशक्त करने और भारत को खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 08:45 AM (IST)

    कोलकाता में अचानक भारी बारिश, अगले हफ्ते मौसम रहेगा शुष्क

    कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार दोपहर अचानक भारी बारिश हुई, जिससे शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं पैदा हो गईं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में सुबह 8.30 बजे से नौ घंटे के भीतर 69 मिमी बारिश दर्ज की गई. साल्ट लेक में इस दौरान 27 मिमी बारिश हुई, जबकि पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया में 60 मिमी और दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में 48 मिमी बारिश हुई.

    आईएमडी ने चेताया है कि अगले हफ्ते से पश्चिम बंगाल में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, अगले तीन-चार दिनों में राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. शनिवार सुबह तक कोलकाता और दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी एक-दो जगहों पर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटों की संभावना बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 08:26 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में साफ मौसम, पहाड़ों में न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री तक गिरने की संभावना

    हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. ठंड का असर बढ़ेगा, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में. आईएमडी के अनुसार, इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक रह सकता है. पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुबह के कोहरे से सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 08:13 AM (IST)

    उत्तराखंड में बढ़ी ठंड, केदारनाथ में जमी 6 इंच बर्फ

    उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश के बाद अब आसमान साफ है, लेकिन पहाड़ों में ठंड ने दस्तक दे दी है. केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी से तापमान गिर गया है और परिसर में करीब 5 से 6 इंच तक बर्फ जम चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में सुबह और शाम के तापमान में और गिरावट आ सकती है. कुछ ऊंचे इलाकों में पारा 10 डिग्री तक नीचे जा सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 07:55 AM (IST)

    बिहार में खत्म हो रहा मॉनसून, दिन में धूप और रात में बढ़ेगी हल्की ठंडक

    बिहार से मॉनसून की विदाई का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों में मानसून पूरी तरह लौट जाएगा. इस दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन में हल्की तेज धूप रहेगी, जबकि रात के समय ठंडक बढ़ने लगेगी. न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 07:35 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में 5 दिन नहीं बरसेगा पानी, दिन में बढ़ेगी गर्मी और धूप रहेगी तेज

    उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब लगभग विदा हो चुका है. पिछले कुछ दिनों से मौसम पूरी तरह साफ बना हुआ है और अगले 5 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, 11 और 12 अक्टूबर को प्रदेश में धूप तेज रहेगी, जिससे दिन में गर्मी महसूस हो सकती है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Oct 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में दिन में हल्की गर्मी, रात में बढ़ी ठंडक का अहसास

    दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिलहाल दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंडक का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री के बीच रहेगा. सुबह और शाम के समय हल्की ठंडी हवा चलने से मौसम सुहावना महसूस हो रहा है. फिलहाल 13 अक्टूबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 11 Oct, 2025 | 07:05 AM