आम से लेकर सीताफल तक… फ्रूट फॉरेस्ट में होंगे 10 लाख फलदार पौधे, महिलाओं के हाथ में होगी कमान

मध्य प्रदेश के सागर जिले में 70 एकड़ जमीन पर नमो फ्रूट फॉरेस्ट का निर्माण किया जा रहा है. ये मध्य प्रदेश का पहला ऐसा उद्यान है जहां हजारों फलदार पौधे लगाए जाएंगे. प्रदेश सरकार ने इस उद्यान में 10 लाख से ज्यादा फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Published: 18 Sep, 2025 | 06:45 AM

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित किए गए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बरौदा सागर में बनाए जा रहे नमो फ्रूट फॉरेस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि इस फ्रूट फॉरेस्ट का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का ही एक हिस्सा है. बता दें कि, 70 एकड़ जमीन पर बनाए जा रहे इस फ्रूट फॉरेस्ट में आम, नींबू , अमरूद समेत 10 लाख फलदार पौधों को लगाने का टार्गेट तय किया गया है. अबतक इस फॉरेस्ट में 21 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं. निरीक्षण के दौरान मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने ट्रैक्टर चलाकर खुद पौधों की देखभाल की. खास बात ये है कि इस उद्यान की देखरेख महिलाएं करेंगी.

10 लाख फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य

नमो फ्रूट फॉरेस्ट का निरीक्षण करने के दौरान मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि यह प्रदेश का पहला ऐसा उद्यान है जहां हर तरह के फलदार पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस फॉरेस्ट में 21 हजार फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है, जबकि सरकार द्वारा नमो फॉरेस्ट में 10 लाख फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इन फलों में आम, अमरूद, कटहल, आंवला, नींबू, सीताफल,अनार आदि के हजारों फलदार पौधे शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सुरखी विधानसभा के बरौदा गांव में फूड प्रोसेसिंग और अन्य कुटीर उद्योगों को प्रदेश में स्थापित करने की भी योजना बनाई जा रही है. बता दें कि, प्रदेश सरकार की इस कोशिश से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.

Namo Fruit Forest in MP

फ्रूट फॉरेस्ट की निरीक्षण करते हुए एमपी कैबिनेट के मंत्री

महिलाओं के हाथों में होगी कमान

एमपी के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि सागर जिले के तलचिरी तहसील में भी नमो फ्रूट फॉरेस्ट की तर्ज पर ही 10 एकड़ जमीन पर नमो फल उद्यान का निर्माण किया जा रहा है. इस उद्यान में भी फलदार पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि नमो फ्रूट फॉरेस्ट की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों के हाथ में दी जाएगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बनें और आर्थिक रूप से भी सशक्त हो सकें. उन्होंने मध्य प्रदेश के कृषि विभाग से संबंधित सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं इस उद्यान से जुड़े सभी काम तय की गई समय सीमा के अंदर किया जाए और ये भी आदेश दिए कि पौधों की नियमित रूप से देखभाल की जाए.

स्थानीय लोगों से अपील

फ्रूट फॉरेस्ट का निरीक्षण करने के दौरान मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने गांव वालों के साथ नमो फ्रूट फॉरेस्ट स्थल पर पहुंच कर खुद ट्रैक्टर चलाया. उन्होंने उद्यान में होने वाले वृक्षारोपण की स्थिति, पौधों की देखरेख, सिंचाई व्यवस्था और फ्रूट फॉरेस्ट बनाने में स्थानीय लोगों की भागीदारी का सारा जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने गांव के लोगों से अपील भी कि, कि वे उद्यान में लगने वाले पौधों की देखभाल करें और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सरकार की मदद करें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 18 Sep, 2025 | 06:45 AM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?