Top 20 News Today: किसानों को नहीं मिल रहे आलू बीज, चित्रकूट को राष्ट्रीय जल पुरस्कार, चुनाव अपडेट्स, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग ने कहा है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश की संभावना है. विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाएं चलने से तापमान नीचे जाने का अनुमान है.

Agriculture News in Hindi: मध्य प्रदेश के देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को सुबह 11.30 बजे सोयाबीन किसानों के खाते में भावांतर राशि को ट्रांसफर करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार 13 नवंबर को भावांतर का पैसा किसानों के खाते में भेजा जाना है. सोयाबीन के लिए हर दिन तय किए गए मॉडल रेट की गणना के हिसाब से राशि किसानों को मिलेगी.

नोएडा | Updated On: 13 Nov, 2025 | 08:04 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Nov 2025 07:16 PM (IST)

    बिहार के लोगों के सामने राजद की असल सोच साफ हो गई है- भाजपा नेता गौरव वल्लभ

    भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने राजद नेता सुनील कुमार सिंह के बयान पर कहा कि ये लोग जो बातें कर रहे हैं, वही जंगलराज है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने इसी के खिलाफ वोट दिया था. गौरव वल्लभ ने यह भी कहा कि महागठबंधन की इसी सोच की वजह से उन्हें कल 34 फीसदी वोट भी नहीं मिलेंगे और अब बिहार के लोगों के सामने राजद की असल सोच साफ हो गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Nov 2025 07:00 PM (IST)

    अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का आसान तरीका स्वदेशी उत्पादों को अपनाना है- शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को भोपाल की सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल हुए और छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उद्देश्यपूर्ण जीवन जीना ही सच्ची सफलता है. दीक्षांत समारोह दीक्षा का अंत नहीं, बल्कि नई शुरुआत है. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सार्थक जीवन वही है जिसमें दूसरों की सेवा हो. शिवराज सिंह चौहान ने भारत के युवाओं की असाधारण क्षमता की बात की और चेतावनी दी कि नशा जीवन बर्बाद करता है. उन्होंने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का आसान तरीका स्वदेशी उत्पादों को अपनाना है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Nov 2025 06:45 PM (IST)

    ओडिशा में किसानों को नहीं मिल रहे आलू के बीज, सरकार से लगाई गुहार

    ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में आलू के बीजों की गंभीर कमी ने किसानों के लिए बड़ी चिंता पैदा कर दी है. ऐसे में किसान समय पर आलू की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं. किसानों का कहना है कि गुणवत्ता वाले बीज न मिलने की वजह से उन्हें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि हॉर्टिकल्चर विभाग इस समस्या को हल करने में कोई पहल नहीं कर रहा. मजबूर किसानों का कहना है कि बिज समस्या का हल निकलाने के लिए तुरंत कोई ठोस कदम उठाने चाहिए.

    द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सिलिपुर गांव के आलू किसान रंधीर बेहरा ने कहा कि मैं अपनी नदी किनारे की दो एकड़ जमीन पर आलू उगाने की योजना बना रहा था, लेकिन अधिकारियों की तरफ से बीज न मिलने की खबर मेरे लिए झटका है.  उन्होंने आरोप लगाया कि जिले के हॉर्टिकल्चर अधिकारी समय पर बीज मुहैया कराने में कोई प्रयास नहीं कर रहे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Nov 2025 06:28 PM (IST)

    UIDAI ने राज्य में 34 लाख मृतक आधार कार्ड धारकों के आधार नंबर निष्क्रिय किए हैं- सुवेंदु अधिकारी

    पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि UIDAI ने राज्य में 34 लाख मृतक आधार कार्ड धारकों के आधार नंबर निष्क्रिय किए हैं. उन्होंने कहा कि इसी वजह से SIR (Summary Revision) हो रहा है और मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है. मतदाता सूची साफ और सही होनी चाहिए. पिछले SIR में भी बंगाल में 26 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम हटाए गए थे. सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि टीएमसी (TMC) ही फर्जी मतदान करवाती है और इसी कारण चुनाव जीतती है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि टीएमसी SIR का विरोध कर रही है, जबकि हम लोग इसके पूरी तरह पक्ष में हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Nov 2025 06:08 PM (IST)

    अब नकली बीज की बिक्री पर लगेगा रोक, सरकार ला रही है 'बीज विधेयक, 2025'

    केंद्र सरकार अब बीजों की गुणवत्ता पर नियंत्रण और बाजार में घटिया या नकली बीजों की बिक्री रोकने के लिए नया कानून लाने की तैयारी में है. इसके तहत पिछले 60 साल पुराने बीज अधिनियम (Seeds Act, 1966) को हटाकर नया 'बीज विधेयक, 2025' (Seeds Bill, 2025) लाया जाएगा. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने इस विधेयक का मसौदा तैयार कर लिया है और इसे संसद में पेश करने से पहले जनता से सुझाव मांगे हैं. सुझाव देने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर तय की गई है.

    द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि यह नया बिल वर्तमान कृषि परिस्थितियों और नियामक जरूरतों के अनुरूप बनाया जा रहा है. यह कानून न केवल पुराने Seeds Act, 1966, बल्कि Seeds (Control) Order, 1983 को भी पूरी तरह से बदल देगा, ताकि किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराए जा सकें और बीज बाजार को अधिक पारदर्शी और भरोसेमंद बनाया जा सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Nov 2025 05:50 PM (IST)

    बिहार में सरकार राजद की ही बनने जा रही है- मनोज कुमार झा

    राजद नेता मनोज कुमार झा ने राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश न किया जाए. उन्होंने कहा कि हमारा एग्जिट पोल प्रधानमंत्री मोदी के बयानों पर निर्भर करता है और हम उसी पर नजर रख रहे हैं. तेजस्वी यादव ने जिन मुद्दों को उठाया था, वे अब जनता के बीच परिपक्व हो चुके हैं. अब नौकरी और पलायन जैसे मुद्दों पर बात करना हर राजनीतिक दल की मजबूरी बन गया है.  उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में सरकार राजद की ही बनने जा रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Nov 2025 05:26 PM (IST)

    दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार का बड़ा फैसला

    दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और पराली जलाने की घटनाओं को देखते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे हर जिले के लिए फसल अवशेष (पराली) प्रबंधन की योजना तैयार करें. साथ ही पूरे साल पराली जलाने की घटनाओं की निगरानी सुनिश्चित करें. यह निर्देश एक बैठक के बाद जारी किए गए और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के साथ साझा किए गए. अब तक पराली जलाने की निगरानी 15 सितंबर से 30 नवंबर तक की जाती थी, लेकिन अब इसे पूरे साल के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, अप्रैल से मई तक गेहूं की पराली जलाने की भी निगरानी की जाती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Nov 2025 05:14 PM (IST)

    दिल्ली आतंकी विस्फोट मामला: पुलिस ने लाल रंग की इकोस्पोर्ट को आगे की जांच के लिए अपने कब्जे में लिया

    दिल्ली आतंकी विस्फोट मामला: पुलिस ने लाल रंग की इकोस्पोर्ट DL 10 CK 0458 को आगे की जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है, जिसके मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी से जुड़े होने का संदेह है. इस गाड़ी को पहले खंडावली गांव से जब्त किया गया था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Nov 2025 04:57 PM (IST)

    वोट चोरी का डर तो हर किसी को सता रहा है- राजेश राम

    बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राजेश राम ने कहा, "जिस तरह का माहौल है, वोट चोरी का डर तो हर किसी को सता रहा है... राहुल गांधी के नेतृत्व में जिस तरह से वोटर अधिकार यात्रा चली उसने लोगों में जागरूकता लाने का काम किया... कई लोगों ने आपत्ति भी दर्ज की. इस यात्रा से मतदाता जागरूक हुए हैं..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Nov 2025 04:38 PM (IST)

    दिल्ली विस्फोट पर उप-मुख्यमंत्री प्रावती परिदा का बड़ा बयान, PM मोदी को लेकर कही ये बात

    ओडिशा की उप-मुख्यमंत्री प्रावती परिदा ने दिल्ली विस्फोट की घटना पर कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि जो भी इसमें शामिल हैं, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. जिन लोगों ने भारत माता के सपूतों का लहू बहाया, देश के प्रधानमंत्री ने कहा है कि उन्हें(हमलावरों को) कीमत चुकानी पड़ेगी. हम सब एक हैं. प्रधानमंत्री जिस दिशा में जाएंगे, सभी भारतवासी उनके साथ कदम-कदम पर खड़े हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    13 Nov 2025 04:27 PM (IST)

    पंजाब की मंडियों में पहुंचा 153 लाख मीट्रिक टन धान, जानें किस जिले में हुई सबसे अधिक खरीदी

    पंजाब में धान की खरीदी अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. अब तक राज्य की मंडियों में कुल 153 लाख मीट्रिक टन (LMT) धान पहुंच चुका है. इसमें संगरूर जिला सबसे आगे है, जहां 13.28 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया है. इसके बाद बठिंडा में 12.53 लाख मीट्रिक टन और पटियाला में 11.20 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. वहीं, अमृतसर, तरनतारन, मोहाली और फाजिल्का जिले में धान की कटाई खत्म हो गई है. ऐसे में किसान मंडियों में नई उपज लेकर नहीं आ रही है. इससे इन जिलों में खरीदी रूक गई है.

    द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, निजी व्यापारियों ने इस बार ज्यादा रुचि नहीं दिखाई और उन्होंने सिर्फ 17,585 मीट्रिक टन धान खरीदा है. अब तक आई 153 लाख मीट्रिक टन धान में से 152 लाख मीट्रिक टन (लगभग 99 फीसदी) की खरीद पूरी हो चुकी है. खरीदे गए धान में से 138 लाख मीट्रिक टन (90 फीसदी से अधिक) मंडियों से उठा लिया गया है.

    पटियाला जिला धान उठान (लिफ्टिंग) में सबसे आगे है, जहां 10.87 लाख मीट्रिक टन धान पहले ही उठा लिया गया है. इसके बाद संगरूर (10.83 LMT) और बठिंडा (10.70 LMT) का स्थान है। अभी बठिंडा में सबसे ज्यादा 49,882 मीट्रिक टन बिना बिका धान बचा है, जबकि मानसा में 27,450 मीट्रिक टन और बरनाला में 9,003 मीट्रिक टन धान शेष है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Nov 2025 04:10 PM (IST)

    श्रीनगर में मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे

    मौसम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि कश्मीर में पारा गिर गया है और ज्यादातर जगहों पर रात का तापमान हिमांक बिंदु से नीचे बना हुआ है. श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहाँ तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

    बुधवार रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य से तीन डिग्री से ज़्यादा कम रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग को छोड़कर, जहाँ न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, घाटी के अन्य सभी मौसम केंद्रों में रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Nov 2025 03:50 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड को 126 कंपार्टमेंट को सारंडा वन्यजीव अभयारण्य के रूप में अधिसूचित करने का निर्देश दिया

    नई दिल्ली: (13 नवंबर) सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को झारखंड सरकार को सारंडा वन क्षेत्र के 126 कंपार्टमेंट को तीन महीने के भीतर वन्यजीव अभयारण्य के रूप में अधिसूचित करने का निर्देश दिया और इसकी सीमा के एक किलोमीटर के दायरे में किसी भी खनन गतिविधि पर रोक लगा दी.

    हालांकि, भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन की पीठ ने टिप्पणी की कि राज्य सरकार 31,468.25 हेक्टेयर क्षेत्र को सारंडा वन्यजीव अभयारण्य घोषित करने के अपने कर्तव्य से नहीं भाग सकती. पीठ ने खनन के लिए निर्दिष्ट छह कंपार्टमेंट को इस आदेश से बाहर रखा.

    पीठ ने कहा, "हम निर्देश देते हैं कि राज्य सरकार 1968 की अधिसूचना में अधिसूचित 126 कंपार्टमेंटों वाले क्षेत्र को, जिसमें छह कंपार्टमेंट यानी कंपार्टमेंट संख्या केपी-2, केपी-10, केपी-11, केपी-12, केपी-13 और केपी-14 शामिल नहीं हैं, इस फैसले की तारीख से तीन महीने की अवधि के भीतर वन्यजीव अभयारण्य के रूप में अधिसूचित करेगी."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Nov 2025 03:20 PM (IST)

    बिहार में प्रचंड बहुमत से NDA सरकार बन रही है और राजद महागठबंधन बुरी तरह हार रहा- बृजेश पाठक

    गाजियाबाद: बिहार चुनाव में मतगणना से पहले, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "बिहार में प्रचंड बहुमत की NDA की सरकार बन रही है और राजद समेत जो महागठबंधन है वो बुरी तरह से हार का सामना कर रहा है. बिहार में आज भी राजद के जंगलराज को लोग भूले नहीं हैं... बिहार के लोग राजद और उत्तर प्रदेश के लोग समाजवादी पार्टी को गुंडाराज को लेकर माफ नहीं करेंगे." उन्होंने आगे कहा, "बिरसा मुंडा जी की 150वीं जन्मजयंती को भाजपा नेतृत्व पूरे देश और प्रदेश में बहुत धूम-धाम से मना रहा है... प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ने तय किया है कि गरीबों, वंचित और जनजातिय समुदाय के लोगों के मान-सम्मान के लिए हम लड़ने का काम करेंगे और उनके जीवन में उत्थान लाने के लिए काम करेंगे."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Nov 2025 03:14 PM (IST)

    बिहार की जनता ने मन बना लिया है और दो-तिहाई बहुमत से एनडीए सरकार बनेगी- मंत्री जोगाराम पटेल

    जयपुर (राजस्थान): राजस्थान मंत्री जोगाराम पटेल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर कहा, "एग्जिट पोल ने जनता के सामने एक आंकड़ा रखा है और कम से कम 130 मिल रही है मेरा मानना है कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है और दो-तिहाई बहुमत से बनेगी और विश्वास कीजिए परिणाम आएंगे, चौंकाने वाले होंगे और NDA के पक्ष में होंगे...."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Nov 2025 02:58 PM (IST)

    बिहार चुनाव मतगणना से पहले जमुई में 20 लाख की अवैध विदेशी शराब पकड़ी

    बिहार के जमुई से बड़ी खबर सामने आई है. जमुई शहर के सतगामा गांव के पास बीती देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने एक तेल टैंकर से 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अवैध विदेशी शराब जब्त की है. बता दें कि कल 14 नवंबर को बिहार चुनाव की मतगणना होने जा रही है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Nov 2025 02:45 PM (IST)

    शिवपुरी में 17 नवंबर तक तीन दिवसीय आजीविका मेला, मिलेट्स उत्पाद लाएंगी महिलाएं  

    मध्य प्रदेश के शिवपुरी में प्रशासन द्वारा गाँधी पार्क मैदान में 15 नवम्बर से 17 नवम्बर तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है. मेले में आजीविका मिशन के ग्रामीण क्षेत्रो के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किये जा रहे है. इस मेले में बच्चे के खेल कूद के लिये व्यवस्था की गई है तथा खान पान के लिये मिल्लेट्स के विभिन्न उत्पाद भी मिलेंगे. महिलाओं के द्वारा बामौर कलां की साडी, बदरवास जैकिट, सलवार सूट एवं कपड़ों के वैग के स्टॉल भी रहंगे. इसके साथी ही इस मेले में ओरगेनिक उत्पाद, कच्ची घानी के तेल उत्पाद एवं खानपान चाट सामग्री आदि के स्टॉल भी रहेंगे. मेले में प्रतिदिन गीत संगीत एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन शाम 07 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Nov 2025 02:30 PM (IST)

    लाल किला विस्फोट: अल-फलाह विश्वविद्यालय को 'झूठे मान्यता दावों' पर NAAC से कारण बताओ नोटिस

    नई दिल्ली: (13 नवंबर) राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) ने अल-फलाह विश्वविद्यालय को, जो दिल्ली विस्फोट की जांच के सिलसिले में जांच के घेरे में है, अपनी वेबसाइट पर झूठी मान्यता प्रदर्शित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

    कारण बताओ नोटिस में, NAAC ने कहा कि उसने पाया है कि अल-फ़लाह विश्वविद्यालय, "जो न तो मान्यता प्राप्त है और न ही NAAC द्वारा मान्यता के लिए आवेदन किया है", ने अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया है कि "अल-फ़लाह विश्वविद्यालय, अल-फ़लाह चैरिटेबल ट्रस्ट का एक उपक्रम है, जो परिसर में तीन कॉलेज चला रहा है, अर्थात् अल फ़लाह स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (1997 से, NAAC द्वारा A ग्रेड प्राप्त), ब्राउन हिल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (2008 से), और अल-फ़लाह स्कूल ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (2006 से, NAAC द्वारा A ग्रेड प्राप्त)."

    कारण बताओ नोटिस में कहा गया है, "यह बिल्कुल गलत है और जनता, विशेषकर अभिभावकों, छात्रों और हितधारकों को गुमराह कर रहा है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Nov 2025 02:15 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर का हर निवासी आतंकवादी नहीं है या आतंकवादियों से जुड़ा नहीं है - सीएम उमर अब्दुल्ला

    जम्मू (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली आतंकवादी विस्फोट की घटना पर कहा, "इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है. बेगुनाह लोगों का इस तरह बेरहमी से कत्ल करना कोई भी धर्म इस चीज की इजाजत नहीं देती है. कार्रवाई चल रही है, जांच जारी रहेगी, लेकिन हमें एक बात याद रखनी चाहिए - जम्मू-कश्मीर का हर निवासी आतंकवादी नहीं है या आतंकवादियों से जुड़ा नहीं है.

    ये कुछ ही लोग हैं जिन्होंने यहां हमेशा शांति और भाईचारे को बिगाड़ा है. जब हम जम्मू-कश्मीर के हर निवासी और हर कश्मीरी मुसलमान को एक ही विचारधारा से देखते हैं और सोचते हैं कि उनमें से हर एक आतंकवादी है, तो लोगों को सही रास्ते पर रखना मुश्किल हो जाता है. इस घटना के ज़िम्मेदार लोगों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए, लेकिन हमें निर्दोष लोगों को इससे दूर रखना होगा."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Nov 2025 01:58 PM (IST)

    रोहतास डीएम ने बिना सूचना के ईवीएम से लदे ट्रक के मतगणना केंद्र में घुसने के आरोप खारिज किए

    रोहतास (बिहार): (13 नवंबर) बिहार के रोहतास में जिला प्रशासन ने गुरुवार को विपक्षी राजद के इस दावे को खारिज कर दिया कि ईवीएम से लदा एक ट्रक बिना पूर्व सूचना के मतगणना केंद्र में घुस गया. जिलाधिकारी उदिता सिंह ने दावा किया कि मतगणना केंद्र में घुसे ट्रक में खाली स्टील के डिब्बे भरे हुए थे.

    राजद ने इससे पहले मतगणना केंद्र का एक वीडियो पोस्ट करते हुए पूछा था, "कथित तौर पर ईवीएम से लदे एक ट्रक को बिना किसी पूर्व सूचना के सासाराम (रोहतास जिला) स्थित मतगणना केंद्र में क्यों घुसने दिया गया? ट्रक चालक को लोगों के सामने क्यों नहीं पेश किया गया? और दोपहर 2 बजे के बाद सीसीटीवी कैमरे की फीड क्यों उपलब्ध नहीं थी?"

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Nov 2025 01:26 PM (IST)

    उद्धव अनिच्छा से किसानों से मिलने गए, उन्हें कोई मदद नहीं दी- डिप्टी सीएम शिंदे

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मराठवाड़ा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित किसानों से अनिच्छा से मिले और उन्हें कोई मदद नहीं दी. स्थानीय निकाय चुनावों से पहले परभणी में एक रैली को संबोधित करते हुए, शिंदे ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे सत्ता में रहते हुए आम लोगों को ठोस लाभ पहुंचाने में विफल रहे हैं. अगर आपके पास देने के लिए कुछ नहीं है, तो आप किसानों से मिलने क्यों गए? आप अपने साथ कम से कम बिस्कुट के कुछ पैकेट तो ले जा सकते थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Nov 2025 01:14 PM (IST)

    बुंदेलखंड के चित्रकूट जिले को राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिला 

    उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद ने भारत सरकार के कैच डी रेन अभियान के तहत जल संचयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुये राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. जिसके तहत जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिले को 18 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग को राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ ही एक करोड़ की धन राशि देकर सम्मानित किया जायेगा. मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ( आईएएस ) ने बताया कि बुंदेलखंड का हिस्सा होने के कारण चित्रकूट पानी की समस्या से जूझता रहा है लेकिन विगत वर्षो में जिला प्रशासन के सुनियोजित प्रयासों एवं जन-सहभागिता ने जिले की तस्वीर बदल दी है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Nov 2025 12:50 PM (IST)

    दिल्ली आतंकी विस्फोट मामले की आरोपी डॉ. शाहीन सईद कानपुर मेडिकल कॉलेज में लेक्चरर थी

    दिल्ली आतंकी विस्फोट मामला | विस्फोट मामले की एक आरोपी डॉ. शाहीन सईद, 1 सितंबर 2012 से 31 दिसंबर, 2013 तक कानपुर मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी विभाग की प्रमुख रहीं. 2012 में, डॉ. शाहीन सईद ने कानपुर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद अपना मेडिकल फॉर्म जमा किया. उसके बाद शाहीन 2013 तक कानपुर मेडिकल कॉलेज में लेक्चरर के रूप में कार्यरत रहीं. बाद में उनका तबादला कन्नौज मेडिकल कॉलेज कर दिया गया. (तस्वीर सोर्स: डॉ. शाहीन सईद के परिचित)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Nov 2025 12:37 PM (IST)

    दिल्ली ब्लास्ट: पहले RDX और AK 47 बरामदगी हुई और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई थी- अजय राय

    लखनऊ (उत्तर प्रदेश): दिल्ली विस्फोट की घटना पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "ये सरकार जिस तरीके से कार्रवाई कर रही है इसके पहले RDX और AK 47 बरामदगी हुई और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई थी. सरकार को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए था और उस पर कार्रवाई करनी चाहिए थी. आज हमारे देश के 12-13 लोग उस घटना में मारे गए जो गरीब परिवारे के लोग और साधारण परिवार के लोग थे. आज उनका परिवार शोक में है. हम अभी दिनेश मिश्रा के घर जा रहे हैं जिसकी इस घटना में मृत्यु हो गई....हम हर जगह जाएंगे और शोक संवेदना प्रकट करेंगे. ये बहुत ही दुखद घटना घटी है इसकी हम निंदा करते हैं.'

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    13 Nov 2025 12:15 PM (IST)

    उत्तराखंड में विकास योजनाओं के लिए 81 करोड़ फंड मंजूर

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में विकास कार्यों के लिए लगभग 81 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है. विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के लिए यह स्वीकृति अलग-अलग मदों के तहत दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 12:00 PM (IST)

    गिरिराज सिंह का विपक्ष पर बड़ा हमला — कहा, ‘लालू-तेजस्वी और राहुल ने गरीबों नहीं, सिर्फ परिवार का भला किया’

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब समझ चुके हैं कि लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे नेता सिर्फ अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं, न कि जनता के लिए. गिरिराज सिंह ने सवाल उठाया कि आखिर जनता ऐसे भ्रष्ट नेताओं को वोट क्यों दे? उन्होंने कहा कि बिहार ने हमेशा विकास और स्थिरता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 11:45 AM (IST)

    वाराणसी में देव दीपावली पर आतंकी हमले की साजिश का इनपुट, NIA ने डाला डेरा

    देव दीपावली के मौके पर वाराणसी में आतंकी हमले की साजिश की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर रहीं. NIA की टीम दो दिनों तक शहर में डेरा डाले रही और घाटों से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की. गंगा घाटों को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया और ड्रोन उड़ाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई थी. बताया जा रहा है कि दिल्ली धमाके के आरोपियों से पूछताछ में वाराणसी का जिक्र मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने शहर को हाई अलर्ट पर रखा था.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 11:30 AM (IST)

    यमुना एक्सप्रेस-वे पर किसानों और पुलिस में झड़प, 18 नवंबर को फिर होगी महापंचायत

    ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. दरअसल, किसान संगठनों की महापंचायत के दौरान पुलिस ने ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और नोकझोंक हो गई. बाद में अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत किया और किसानों की मांगों का ज्ञापन लिया. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 18 नवंबर को गांव रौनीजा में फिर से महापंचायत बुलाई जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 11:15 AM (IST)

    दिल्ली धमाके पर आपत्तिजनक पोस्ट्स डालने वालों पर असम में सख्त कार्रवाई

    दिल्ली धमाके के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ असम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि अब तक राज्य के अलग-अलग जिलों से 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि असम पुलिस हिंसा का समर्थन करने या धमाके का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं दिखाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 11:00 AM (IST)

    धराली आपदा पीड़ितों के लिए बड़ी राहत, मृतकों के परिजनों को अब 5 लाख रुपये मिलेंगे

    उत्तराखंड में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राज्य सरकार ने राहत राशि बढ़ाने का फैसला किया है. बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि धराली और अन्य प्रभावित इलाकों में आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को अब 4 लाख की बजाय 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. वहीं, पूरी तरह क्षतिग्रस्त पक्के मकानों के लिए राहत राशि बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है. इसके अलावा, जिनके कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें आपदा कोष की राशि के अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से अतिरिक्त 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. सरकार का कहना है कि यह फैसला आपदा पीड़ितों को शीघ्र सहायता पहुंचाने और पुनर्वास प्रक्रिया को तेज करने के उद्देश्य से लिया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 10:47 AM (IST)

    किसानों पर टिप्पणी से बढ़ी मुसीबत, कंगना रनौत पर चलेगा देशद्रोह का केस

    फिल्म अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आगरा की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ किसानों के अपमान और देशद्रोह के आरोपों पर मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा की रिवीजन याचिका स्वीकार करते हुए कहा कि निचली अदालत, जिसने पहले केस खारिज किया था, अब दोबारा इस पर सुनवाई करेगी. बताया जा रहा है कि कंगना ने 26 अगस्त 2024 को एक इंटरव्यू में किसानों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे लाखों किसानों की भावनाएं आहत हुईं. अब उन पर आईपीसी की धारा 356 और 152 के तहत केस चलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 10:30 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल में 34 लाख आधार धारक मृत पाए गए, चुनाव आयोग मतदाता सूची से हटाएगा नाम

    पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने चुनाव आयोग को जानकारी दी है कि राज्य में करीब 34 लाख आधार कार्ड धारक मृत पाए गए हैं. इसके अलावा, 13 लाख ऐसे मृत व्यक्ति भी मिले हैं जिनके पास आधार नहीं था. अधिकारियों ने बताया कि डाटा सत्यापन के बाद इन मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे. यह कार्रवाई मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान का हिस्सा है. चुनाव आयोग को लंबे समय से फर्जी और डुप्लीकेट मतदाताओं की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह अभियान शुरू किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, बैंकों से भी उन खातों की जानकारी ली जा रही है जिनमें वर्षों से KYC अपडेट नहीं हुआ है, ताकि मृत नागरिकों की पहचान की जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 10:15 AM (IST)

    अमेरिकी टैरिफ के असर से निपटने के लिए केंद्र का बड़ा कदम, दो योजनाओं को मिली मंजूरी

    अमेरिका के भारी टैरिफ से भारतीय निर्यातकों पर पड़े असर को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 45,000 करोड़ रुपये की दो नई योजनाओं को मंजूरी दी गई है. इनमें 25,060 करोड़ रुपये का निर्यात संवर्धन मिशन और 20,000 करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी योजना शामिल है. इन योजनाओं का मकसद वस्त्र, चमड़ा, रत्न-आभूषण, इंजीनियरिंग और समुद्री उत्पादों जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा देना है, जो अमेरिकी टैरिफ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

    सरकार के मुताबिक, इन योजनाओं से एमएसएमई और नए निर्यातकों को बिना संपार्श्विक ऋण सुविधा मिलेगी और उन्हें वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम बनाया जाएगा. इसके तहत ब्याज में छूट, निर्यात वित्त में सहायता, ब्रांडिंग, पैकेजिंग और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेलों में भागीदारी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. केंद्र का यह कदम न केवल अमेरिकी टैरिफ से राहत देने में मदद करेगा बल्कि भारतीय उत्पादों को नए बाजारों तक पहुंचाने और देश के निर्यात को नई गति देने में भी अहम भूमिका निभाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 10:00 AM (IST)

    दिल्ली फिर बनी गैस चैंबर, दरियागंज में AQI 455 पहुंचा

    दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर खतरनाक सीमा पर पहुंच गया है. गुरुवार सुबह दरियागंज और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 455 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. बाहरी दिल्ली समेत कई इलाकों में भी AQI 400 के पार रहा, जिससे राजधानी एक बार फिर गैस चैंबर में तब्दील हो गई है. दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सुबह घना धुंध और हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हुई. सांस और फेफड़ों की बीमारियों से जूझ रहे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, वाहनों से होने वाला प्रदूषण करीब 18 फीसदी है जबकि पराली जलाने से 7 फीसदी और निर्माण कार्यों से करीब 3 फीसदी प्रदूषण बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हवा की गुणवत्ता अगले दो दिनों तक ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 09:45 AM (IST)

    सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद, डीएमआरसी ने दी जानकारी

    दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने बताया है कि सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन को अगली सूचना तक बंद किया गया है. डीएमआरसी ने कहा कि अन्य सभी मेट्रो स्टेशन सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं. यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस जानकारी को ध्यान में रखें.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 09:30 AM (IST)

    दिल्ली ब्लास्ट साजिश में बड़ा खुलासा: चार जगह धमाके का था प्लान, दो-दो के ग्रुप में बंटी थी टीम

    दिल्ली धमाके की साजिश में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसियों के मुताबिक, आठ संदिग्धों ने चार जगहों पर सिलसिलेवार धमाके करने की योजना बनाई थी और दो-दो के ग्रुप बनाकर काम बांटा गया था. आरोपी डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील, उमर और शाहीन ने मिलकर 20 लाख रुपये जुटाए थे, जिनमें से तीन लाख रुपये से गुरुग्राम और नूंह से विस्फोटक सामग्री खरीदी गई. बताया जा रहा है कि उमर 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर 26/11 जैसे हमले की साजिश रच रहा था. जांच में लाल किला, इंडिया गेट और कॉन्स्टीट्यूशन क्लब को टारगेट बनाने की बात सामने आई है, जबकि एजेंसियां अब तुर्किये कनेक्शन की भी जांच कर रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 09:15 AM (IST)

    झारखंड के सात जिलों में शीत लहर का कहर, IMD ने 15 नवंबर तक जारी किया येलो अलर्ट

    झारखंड में सर्दी ने अचानक रफ्तार पकड़ ली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के सात जिलोंगढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में 15 नवंबर तक शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे पारा 10 डिग्री से नीचे जाने की संभावना है. रांची में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुमला राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. खूंटी और लोहरदगा में भी तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने सुबह के समय घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है. लोगों से अपील की गई है कि वे गर्म कपड़े पहनें, अनावश्यक रूप से सुबह बाहर न निकलें और ठंड से बचाव के उपाय अपनाएं.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 09:00 AM (IST)

    पीलीभीत में बाघ के हमले से किसान की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश

    उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बाघ के हमले में एक किसान की मौत से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. घटना पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बराही रेंज की नवदिया बीट के पास की है. गांव टांडा छत्रपति निवासी किसान छोटे लाल (45) मंगलवार रात खेत की रखवाली करने गया था, लेकिन वह घर नहीं लौटा. बुधवार सुबह उसका क्षत-विक्षत शव खेत के पास मिला. वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. अधिकारियों के अनुसार, शरीर पर बाघ के दांतों के गहरे निशान मिले हैं और कुछ अंग गायब थे, जिससे यह साफ है कि हमला बाघ ने ही किया है. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश और डर का माहौल है. वन विभाग ने किसान के परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि टीम बाघ की लोकेशन का पता लगाने के लिए पदचिह्नों की जांच में जुटी है. प्रशासन ने इलाके में गश्त बढ़ाने और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 08:45 AM (IST)

    दक्षिण भारत में झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित, तमिलनाडु-केरल में भारी वर्षा का अलर्ट जारी

    उत्तर भारत जहां ठंड की चपेट में है, वहीं दक्षिण भारत के कई राज्य लगातार बारिश से जूझ रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि तमिलनाडु में 12 नवंबर को और केरल व पुडुचेरी में 12 से 13 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं चलने और कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. चेन्नई, तिरुचिरापल्ली और कोयंबटूर में लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे यातायात और जनजीवन पर असर पड़ा है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश जहां रबी फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, वहीं धान और केला उत्पादक किसानों को इससे नुकसान झेलना पड़ सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 08:30 AM (IST)

    दिल्ली में सांस लेना अब भी मुश्किल, मामूली सुधार के बाद भी हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रही

    दिल्ली की हवा में मामूली सुधार जरूर हुआ है, लेकिन राहत अभी दूर है. बुधवार को राजधानी में हल्की हवा चलने से प्रदूषण स्तर में थोड़ा गिरावट आई, फिर भी वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 418 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले के मुकाबले 10 अंकों की कमी दर्शाता है. मंगलवार को AQI 428 था. हालांकि स्मॉग की परत अब भी शहर के ऊपर मंडरा रही है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में भी वायु गुणवत्ता में खास सुधार की संभावना नहीं है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 08:15 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में पांच दिनों तक चलेगी कड़ाके की ठंड, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

    मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है और सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के ऊपर बने चक्रवातीय सिस्टम का असर अब राज्य में साफ दिखने लगा है. इसके चलते उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं तेजी से बह रही हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले पांच दिनों तक इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और राजगढ़ समेत कई जिलों में गंभीर शीतलहर की स्थिति बन सकती है. वहीं राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और देर शाम अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 08:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में बढ़ी सर्दी, पांच साल में सबसे ठंडी नवंबर की रातें

    उत्तराखंड में सर्दी अब दस्तक दे चुकी है और पहाड़ों में ठिठुरन बढ़ती जा रही है. फिलहाल मौसम शुष्क है, लेकिन रातें कंपकंपा देने वाली ठंडी हो गई हैं. देहरादून में इस साल नवंबर की रातें पिछले पांच वर्षों में सबसे ठंडी मानी जा रही हैं. यहां का तापमान सामान्य से करीब दो डिग्री नीचे चला गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में पारे में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह-सुबह बर्फ की हल्की परतें दिखाई देने लगी हैं, जिससे पाला गिरने की संभावना बढ़ गई है. विभाग ने लोगों को सुबह और देर शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 07:45 AM (IST)

    बिहार में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, कई जिलों में कोहरे का असर

    बिहार में ठंड ने धीरे-धीरे अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. राजधानी पटना समेत कई जिलों में सुबह और रात के समय ठंडी हवाओं के साथ कोहरे की चादर देखी जा रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं बक्सर, भोजपुर और औरंगाबाद जैसे जिलों में तापमान अभी थोड़ा ज्यादा है, लेकिन आने वाले दिनों में यहां भी ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर के मध्य तक प्रदेश में सर्दी का असर और तेज हो जाएगा और सुबह-शाम लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगेगी.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 07:30 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में दिन में धूप तो रात में बढ़ी ठंड, कई जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे

    उत्तर प्रदेश में मौसम अब धीरे-धीरे सर्दी की ओर बढ़ रहा है. दिन के समय तेज धूप निकलने से फिलहाल ठंड का असर कम महसूस हो रहा है, लेकिन रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. कानपुर और इटावा में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है, जिससे सुबह और देर रात ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक आसमान साफ रहेगा और कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि, अभी तक किसी तरह का ठंड या शीतलहर का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे नवंबर का मध्य भाग आएगा, राज्य के कई इलाकों में ठंड का असर और तेज हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में अभी नहीं मिलेगी राहत, हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

    दिल्ली-NCR में फिलहाल प्रदूषण से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं. राजधानी के कई इलाकों में बुधवार सुबह घनी धुंध और हल्के कोहरे की चादर छाई रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 15 नवंबर तक आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गति कम होने से प्रदूषण के कण ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं, जिससे दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    13 Nov 2025 07:00 AM (IST)

    कोडेक्स पैनल का बड़ा फैसला, मसालों में अब 2mg/kg से ज्यादा नहीं मिल सकेगा सीसा

    खाने की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र की खाद्य मानक संस्था कोडेक्स एलीमेंटेरियस कमीशन ने बड़ा फैसला लिया है. अब मसालों और जड़ी-बूटियों में सीसे (Lead) की मात्रा 2mg/kg से ज्यादा नहीं हो सकेगी. वहीं सूखे मसालों जैसे दालचीनी में इसकी सीमा 2.5mg/kg तय की गई है. ये फैसला रोम में चल रही कोडेक्स पैनल की बैठक में लिया गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि सीसे की अधिक मात्रा शरीर के लिए बेहद हानिकारक होती है, खासकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर इसका गंभीर असर पड़ता है. नए नियमों का मकसद उपभोक्ताओं की सेहत की रक्षा करना और खाद्य पदार्थों में मिलावट पर नियंत्रण पाना है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 13 Nov, 2025 | 06:40 AM