Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
यूपी के फतेहपुर में पटाखा मंडी में भीषण आग, 70 दुकानें जलकर खाक

छोटी दिवाली यानी रविवार को दिल्ली का मौसम थोड़ा बदला हुआ नजर आएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह हल्की धुंध रह सकती है, लेकिन दिन में तेज धूप निकलने की संभावना है. आने वाले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहेगा. 19 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 19°C रहने की उम्मीद है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में संतों और महंतों का अभिवादन किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में संतों और महंतों का अभिवादन किया. वे आज शाम सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर आयोजित होने वाले दीपोत्सव में शामिल होंगे.
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में संतों और महंतों का अभिवादन किया।
वे आज शाम सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर आयोजित होने वाले दीपोत्सव में शामिल होंगे।#Deepotsav2025 pic.twitter.com/EALsvtZShr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
इस बार की दीपावली ग्रीन और प्रदूषण मुक्त बनाएं- मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, "रोशनी और खुशी वाली दीपावली के अवसर पर मैं आपको और आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई देता हूं. यह त्योहार नई आशा, नए सपने और नए लक्ष्य के साथ हमारे जीवन में उजाला लाता है... आइए इस बार की दीपावली ग्रीन और प्रदूषण मुक्त बनाएं. प्रकृति के लिए अच्छा कार्य करें और हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखें. दीपावली मनाते समय सावधान और सुरक्षित रहें."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
वास्तव में दिवाली का आनंद ही तभी आता है जब हम चेहरों पर मुस्कान देखते हैं- कैलाश विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "वास्तव में दिवाली का आनंद ही तभी आता है जब हम ऐसे चेहरों पर मुस्कान देखते हैं जिन चेहरों पर बहुत ही मुश्किल से मुस्कान आती है... हमें गर्व है कि कई वर्षों, लगभग 35 वर्ष से यहां आते हैं. यहां आकर हम इन लोगों के साथ बैठते हैं, आनंद की अनुभूति करते हैं."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में धान खरीद को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत का बड़ा फैसला, कही ये बात
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को सभी वरिष्ठ IAS अधिकारियों और विभागों के प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिया कि दिवाली के त्योहार के दौरान धान की खरीद सुचारू और बिना किसी परेशानी के की जाए. अपने आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही पंजाब में हाल ही में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है, फिर भी राज्य से 175 लाख मीट्रिक टन धान राष्ट्रीय भंडार में देने की उम्मीद है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
RSS क्या करना चाहती है यह कर्नाटक के आम लोग बखूबी जानते हैं-अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कर्नाटक में RSS की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर कहा, "कर्नाटक राज्य में यदि कोई तनाव पैदा करने का प्रयास करे तो सरकार को इसमें क्या करना चाहिए? सरकार को तनाव रोकने और पूरे कर्नाटक में भाईचारे का संपर्क बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए. इसलिए यदि किसी सरकार को लगता है कि ठोस कदम उठाना जरूरी है तो वह उठा सकती है. इसमें कोई नई बात नहीं है. RSS क्या करना चाहती है यह कर्नाटक के आम लोग बखूबी जानते हैं इसलिए आम लोग इस ओर कोई आपत्ति नहीं जता रहे हैं."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कांग्रेस और तेजस्वी यादव एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार रहे हैं- BJP नेता
बिहार चुनाव पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि वहां पर कोई टक्कर ही नहीं है. NDA की भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस और तेजस्वी यादव एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार रहे हैं."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दीपावली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "सबसे पहले तो समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को दीपावली को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. माता लक्ष्मी के पूजन का यह त्योहार है... आज मेरा एक कर्मा उत्सव कार्यक्रम भी है जिसमें मैं शामिल होने जा रहा हं..."
#WATCH | रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "सबसे पहले तो समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को दीपावली को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। माता लक्ष्मी के पूजन का यह त्योहार है... आज मेरा एक कर्मा उत्सव कार्यक्रम भी है जिसमें मैं शामिल होने जा रहा हं..." pic.twitter.com/lNYiXzPgp4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पता ही नहीं चल पा रहा कि गठबंधन हुआ है या नहीं- सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर कहा, "पता ही नहीं चल पा रहा कि गठबंधन हुआ है या नहीं. महागठबंधन का स्वरूप क्या है, कोई बता भी नहीं रहा. महागठबंधन है या नहीं ये सबसे बड़ा प्रश्न है. महागठबंधन को बताना चाहिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अयोध्या में दीपोत्सव 2025 से पहले निकली 'सांस्कृतिक शोभा यात्रा'
अयोध्या में दीपोत्सव 2025 से पहले 'सांस्कृतिक शोभा यात्रा' निकाली जा रही है.
#WATCH अयोध्या में दीपोत्सव 2025 से पहले 'सांस्कृतिक शोभा यात्रा' निकाली जा रही है। pic.twitter.com/38z15RyLdO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अगर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके चुनाव लड़ें तो ज्यादा अच्छा है- जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "भाजपा के लोगों ने भी कहा है और JDU के लोगों ने भी कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. मेरा व्यक्तिगत विचार है कि अगर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके चुनाव लड़ें तो ज्यादा अच्छा है. अगर NDA के लोग बैठेंगे तो मैं उनके सामने भी ये बात रखूंगा."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कांग्रेस, RJD, JMM परिवार की पार्टियां हैं, वहां किसी प्रकार का गठबंधन नहीं दिखेगा-राजीव प्रताप रूडी
भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने महागठबंधन पर कहा, "कांग्रेस, RJD, JMM ये परिवार की पार्टियां हैं. परिवार की पार्टियों में कभी आपसी समझौता नहीं होता है वहां वर्चस्व की लड़ाई होती है. मुझे नहीं लगता कि वहां किसी प्रकार का गठबंधन दिखेगा. NDA की सरकार बनेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महागठबंधन बिखर चुका है, अब उसका कोई वजूद नहीं बचा- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन अब बिखर चुका है और उसका कोई वजूद नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि एनडीए के खिलाफ अकेले कोई भी दल लड़ने की स्थिति में नहीं था, इसलिए उन्होंने मिलकर गठबंधन बनाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने इसे अब तक नहीं माना. गिरिराज सिंह ने कहा कि अब सिर्फ एनडीए ही मजबूत गठबंधन है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार नेता हैं और हम सभी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार में गठबंधन टूट की कगार पर पहुंचा है- JDU नेता
JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने महागठबंधन पर कहा, "बिहार में गठबंधन टूट की कगार पर पहुंचा है. बिहार में JMM के साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ है. JMM को झारखंड में RJD को बाहर करना चाहिए. बिहार में गठबंधन टूट गया है. उन्हें आधिकारिक घोषणा करनी चाहिए..."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
MSP का हर बार भाव बढ़ाकर किसानों की आय बढ़ाने का काम किया जा रहा है- मुख्यमंत्री मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मैं उज्जैन तराना में किसानों को राहत राशि बांटने के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा हूं. MSP का हर बार भाव बढ़ाकर किसानों की आय बढ़ाने का काम किया जा रहा है. सोयाबीन की MSP 500 रुपए बढ़ाकर 5328 रुपए की गई है. अतिवृष्टि, ओलावृष्टि या किसी भी कारण से फसल को नुकसान पहुंचता है तो राहत राशि देकर किसानों की मदद सरकार द्वारा की जा रही है.
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मैं उज्जैन तराना में किसानों को राहत राशि बांटने के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा हूं। MSP का हर बार भाव बढ़ाकर किसानों की आय बढ़ाने का काम किया जा रहा है। सोयाबीन की MSP 500 रुपए बढ़ाकर 5328 रुपए की गई है। अतिवृष्टि,… pic.twitter.com/FMKvfXEHja
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सांसद अवधेश प्रसाद ने दी दिवाली की हार्दिक बधाई, कहा- यह महान पर्व है
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "दीपावली का महान पर्व है. इस अवसर पर मैं सभी देवतुल्य क्षेत्रवासियों, प्रदेश वासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं, अभिनंदन करता हूं और उनका स्वागत करता हूं. मर्यादा पुरुषोत्तम राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम भाजपा की तरफ से आयोजित हो रहा है. यह कार्यक्रम सरकारी पैसे से आयोजित हो रहा है. पिछली बार भी इसका आयोजन किया गया... हमें ना तो निमंत्रण मिला है और ना ही कोई पास मिला है जबकि यह कार्यक्रम सरकारी पैसे से हो रहा है. इनकी(भाजपा) यही विचारधारा और मानसिकता है, जिसकी वजह से यहां की देवतुल्य जनता ने हमें सांसद बनाया है..."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
लोग इकट्ठा चुनाव नहीं लड़ सकते वो बिहार को क्या दिशा देंगे- तरुण चुग
भाजपा के तरुण चुग ने महागठबंधन पर कहा, "जो लोग इकट्ठा चुनाव नहीं लड़ सकते वो बिहार को क्या दिशा देंगे. जो दल आपसी सहमति तक नहीं बना सकते वो बिहार जैसे राज्य के लिए स्थिर नेतृत्व और विकास की दिशा कैसे तय करेंगे."
#WATCH दिल्ली: भाजपा तरुण चुग ने महागठबंधन पर कहा, "जो लोग इकट्ठा चुनाव नहीं लड़ सकते वो बिहार को क्या दिशा देंगे। जो दल आपसी सहमति तक नहीं बना सकते वो बिहार जैसे राज्य के लिए स्थिर नेतृत्व और विकास की दिशा कैसे तय करेंगे।" pic.twitter.com/Fia7QI5lZq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अजय आलोक का आरोप- महाठगबंधन में टिकट खुले आम बेचा जा रहा है, पार्टिंयां एक दूसरे को ठगने के लिए बेताब
भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा कि ये महाठगबंधन है. जो एक दूसरे को ठगने के लिए बेताब है. टिकट खुले आम बेचा जा रहा है. अच्छे-अच्छे लोग कांग्रेस छोड़ के जा रहे हैं.
#WATCH पटना(बिहार): भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, "ये महाठगबंधन है। जो एक दूसरे को ठगने के लिए बेताब है। टिकट खुले आम बेचा जा रहा है। अच्छे-अच्छे लोग कांग्रेस छोड़ के जा रहे हैं।" pic.twitter.com/DsFmTqj3tF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार की जनता समझती हैस सरकार वही दे सकता है जिसके पास स्पष्ट निश्चय और नेता हो- नीरज कुमार
जदयू नेता नीरज कुमार ने महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कहा कि ये उनका अंदरूनी मामला है, लेकिन जब खुद उनका परिवार ही आपस में उलझा हुआ है, तो क्या उम्मीद की जा सकती है. कोई दादी की फोटो लेकर घूम रहा है, तो कोई माता-पिता को नामांकन के लिए साथ ला रहा है. महागठबंधन में अभी तक किसी नेता का भी एलान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझती है कि स्थिर सरकार वही दे सकता है, जिसके पास स्पष्ट निश्चय और नेता हो. लेकिन महागठबंधन के पास न तो निश्चय है, न ही कोई ठोस नेता. जैसा हाल पहले हुआ था, वैसा ही इस बार भी होगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट की नौबत आई, हमें भरोसा है कि वो भी ठीक हो जाएगा- मृत्युंजय तिवारी
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "गठबंधन की राजनीति के इस दौर में कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां पैदा होती हैं. राजद सिर्फ बिहार में चुनाव लड़ती है. हम मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक में कांग्रेस से सीट मांगने नहीं जाते हैं. इस बात को समझना चाहिए. अभी भी समय है कि महागठबंधन के सभी दलों के शीर्ष नेतृत्व बैठकर इस मुद्दे को सुलझा लेंगे. कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट की नौबत आई है, हमें भरोसा है कि वो भी ठीक हो जाएगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जनता समझ रही है कि असली मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच है- दिलीप जायसवाल
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी रणनीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझ रही है कि असली मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
उदित राज ने बीजेपी को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बात
कांग्रेस नेता उदित राज ने बिहार चुनाव में भाजपा के कई मुख्यमंत्रियों द्वारा चुनाव प्रचार पर कहा, "उनका काम ही है केवल चुनाव लड़ना. शासन पर ध्यान नहीं देते. उनकी सरकार भी है, उनके पास साधन भी हैं.... हमारा कैंपेन उनसे पहले शुरू हो गया था. वोटर अधिकार यात्रा का प्रभाव पड़ेगा."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं, 33 नए मामले आए सामने
पंजाब में जैसे-जैसे मौसम सूखा हो रहा है और धान की कटाई तेज हो रही है, खेतों में पराली जलाने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. शनिवार को इस सीजन की अब तक की सबसे ज़्यादा 33 घटनाएं दर्ज की गईं, जिससे कुल संख्या 241 हो गई है. पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर (PRSC) के आंकड़ों के मुताबिक, 33 में से 23 मामले सिर्फ तरनतारन जिले में सामने आए, जिससे यह अब तक का सबसे ज़्यादा प्रभावित जिला बन गया है. अमृतसर दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक 80 घटनाएं हो चुकी हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बंगाल में सब जगह हिंसा बढ़ रही है, TMC डराकर चुनाव जीतना चाहती है- दिलीप घोष
भाजपा नेता दिलीप घोष ने भाजपा सांसद राजू बिस्ता के काफिले पर हमले की घटना पर कहा, "बंगाल में सब जगह हिंसा बढ़ रही है. TMC डराकर चुनाव जीतना चाहती है. यहां जन प्रतिनिधि सांसद-विधायक नहीं घूम सकते, लोगों से नहीं मिल सकते तो लोकतंत्र कहां है? आम जनता चुनाव में कैसे भाग लेगी?..."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेलंगाना में मौसम साफ होने से कपास किसानों ने ली राहत की सांस
तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में लगातार बारिश के बाद अब मौसम साफ और सूखा हो गया है, जिससे कपास किसानों को बड़ी राहत मिली है. बेहतर मौसम के चलते अब किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 8,110 रुपये प्रति क्विंटल मिलने की उम्मीद बढ़ गई है, बशर्ते कपास में नमी 8 फीसदी से कम हो. निजी व्यापारी और कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) दोनों ही नमी के आधार पर कपास की कीमत में कटौती करते हैं. लेकिन अब सूखे मौसम में किसान कपास की नमी को घटा पा रहे हैं, जिससे उन्हें बेहतर दाम मिलने की संभावना है. हालांकि, इस बार कपास उत्पादन में 20 फीसदी से अधिक गिरावट की संभावना है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हनुमान जयंती के अवसर पर लेटे हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी
प्रयागराज(उत्तर प्रदेश): हनुमान जयंती के अवसर पर लेटे हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी.
#WATCH प्रयागराज(उत्तर प्रदेश): हनुमान जयंती के अवसर पर लेटे हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/slqbsHbfVA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब की अनाज मंडियों में सिर्फ 44.22 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हुई
इस साल पंजाब में धान की खरीफ सीजन पर बाढ़ और बेवक्त बारिश का बुरा असर पड़ा है. अब तक राज्य की अनाज मंडियों में सिर्फ 44.22 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हुई है, जो इस सीजन के 172 लाख मीट्रिक टन (LMT) के टारगेट का सिर्फ 25.71 फीसदी है. हालांकि, इस बार खरीफ विपणन सीजन 16 सितंबर से शुरू किया गया था, जबकि आमतौर पर इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर से होती है. यह सीजन 30 नवंबर तक चलेगा. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में धान खरीदी में तेजी आएगी.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार, अब तक 42.44 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है, जबकि कुल आवक 44.22 लाख मीट्रिक टन रही. शनिवार को ही पूरे राज्य में 5.57 लाख मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज की गई. विभाग का कहना है कि पिछले 72 घंटों में खरीदे गए पूरे धान स्टॉक की लिफ्टिंग (उठाव) हो चुकी है. इस साल पंजाब को 172 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन करीब 190 लाख मीट्रिक टन तक खरीद की तैयारी की गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 16 साइबर सुरक्षा जागरूकता रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 16 साइबर सुरक्षा जागरूकता रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया.
#WATCH भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 16 साइबर सुरक्षा जागरूकता रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया। (18.10) pic.twitter.com/MFuYFM39MY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेलंगाना में प्याज की कीमत में गिरावट, किसानों को नुकसान
तेलंगाना में प्याज की फसल अब खेतों में सड़ रही है, क्योंकि कीमतों में भारी गिरावट आई है. ताजा फसल के खरीदार बहुत कम हैं और किसान मजबूरी में प्याज को मंडियों में सिर्फ 600 से 800 रुपये प्रति क्विंटल की बेहद कम कीमतों पर बेचने को मजबूर हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि यही प्याज रिटेल दुकानों पर अब भी 20 से 25 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. किसानों ने इस फसल में बड़ी पूंजी लगाई थी, लेकिन अब उन्हें भारी कर्ज के अलावा कुछ नहीं मिल रहा. यह संकट सिर्फ एक राज्य का नहीं है पूरे देश में हालात लगभग ऐसे ही हैं. खासकर तेलंगाना के छोटे किसान भी इससे बुरी तरह प्रभावित हैं. पिछले साल प्याज की कीमतें 4,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचने पर किसानों ने बड़े पैमाने पर प्याज की खेती शुरू की. लेकिन इस बार देशभर में प्याज की बंपर पैदावार करीब 250- 300 लाख टन और निर्यात पर लगी पाबंदियों ने मंडियों को प्याज से भर दिया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राम जन्मभूमि मंदिर में दिवाली मनाने के लिए उमड़ रही है भक्तों की भीड़, देखें Video
कल दिवाली से पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दिवाली मनाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश | कल दिवाली से पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दिवाली मनाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। pic.twitter.com/YHI1c0YtxB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में पहुंचा
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है. वीडियो अक्षरधाम इलाके से है. वीडियो इंडिया गेट और ITO इलाके से है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है। वीडियो अक्षरधाम इलाके से है। वीडियो इंडिया गेट और ITO इलाके से है। pic.twitter.com/x4jmGC1SAn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
झारखंड और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में आज हो सकती है बारिश
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में 19 से 21 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. महाराष्ट्र और गोवा के कुछ इलाकों में भी मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 20 और 21 अक्टूबर को हल्की बारिश हो सकती है. उधर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में दिवाली के आसपास हल्की बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हनुमान गढ़ी मंदिर में भगवान के दर्शन उमड़ी भक्तों की भीड़
हनुमान गढ़ी मंदिर में भगवान के दर्शन करन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.
#WATCH अयोध्या: हनुमान गढ़ी मंदिर में भगवान के दर्शन करन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।#Diwali2025 pic.twitter.com/xuICed3QU2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025