Top 20 News Today: सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अभियान शुरू करेगी सरकार
Latest Agriculture News in Hindi: दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रही है, हवा की स्पीड फिर से कम होने से थोड़ी और खराब हो गई. दिल्ली को गैस चेंबर बनने से बचाने के लिए आर्टिफिशियल रेन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
आज दिनभर की खबरों की लिस्ट यहां देखिए.
Agriculture News in Hindi: पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. उनका चुनाव अभियान समस्तीपुर से शुरू होगा और वहां से वे बेगूसराय जाएंगे, जहां दूसरी जनसभा होगी. उनका दूसरा दौरा 29 अक्टूबर को होगा, जिसकी जानकारी बाद में दी जाएगी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 26 तारीख को आकाशवाणी पर 'मन की बात' कार्यक्रम में देश और विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे. यह कार्यक्रम की 127वीं कड़ी होगी.
पीएम मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा होगा-संजय जायसवाल
बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी के चुनाव अभियान को लेकर भाजपा नेता संजय जायसवाल ने कहा कि NDA को शानदार समर्थन मिल रहा है. पीएम मोदी के आने से पूरे बिहार में उत्साह देखने को मिला. लोगों का भरोसा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा होगा और इसमें बिहार भी पूरी तरह शामिल होगा.
Posted By: वेंकटेश कुमार
24 Oct 2025 06:58 PM (IST)
तेजस्वी यादव पहले से ही सीएम उम्मीदवार तय थे-कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले से ही सीएम उम्मीदवार तय थे, लेकिन इसे अंतिम रूप देने से पहले सभी की सहमति लेना जरूरी था, जो अब मिल गई है।.
Posted By: वेंकटेश कुमार
24 Oct 2025 06:46 PM (IST)
बीजेपी नेता का तेजस्वी यादव पर तंज, कहा- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं
केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "उनके सोचने से कुछ नहीं होता है 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' वो देख रहे हैं.'
#WATCH पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "उनके सोचने से कुछ नहीं होता है 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' वो देख रहे हैं।'#BiharElection2025pic.twitter.com/zGcgLNwJHN
छठ पूजा पर घर जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़, देखें वीडियो
छठ पूजा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखी गई.
#WATCH दिल्ली: छठ पूजा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखी गई। pic.twitter.com/5e8h286BwL
पंजाब में 2024 में पराली जलाने के 10,909 मामले हुए थे दर्ज
पंजाब में 2024 में पराली जलाने के 10,909 मामले दर्ज हुए, जबकि 2023 में यह संख्या 36,663 थी. यानी इस प्रथा में करीब 70 फीसदी की कमी आई है. पिछले वर्षों के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में 49,922, 2021 में 71,304, 2020 में 76,590, 2019 में 55,210 और 2018 में 50,590 मामले दर्ज हुए थे. संगरूर, मानसा, बठिंडा और अमृतसर जैसे जिलों में हर साल पराली जलाने की घटनाएं सबसे ज्यादा देखी गईं.
Posted By: वेंकटेश कुमार
24 Oct 2025 05:38 PM (IST)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आभारी हैं जिन्होंने उन्हें आशीर्वाद दिया-राम कृपाल यादव
दानापुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें आशीर्वाद दिया और जनता से उनके समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से वे क्षेत्र के विकास की रफ्तार बढ़ाने और जनता की सेवा करने का काम करेंगे. राम कृपाल यादव ने यह भी कहा कि अब “लालटेन का दौर खत्म हो चुका है” और विकास का नया युग शुरू हो गया है.
Posted By: वेंकटेश कुमार
24 Oct 2025 05:25 PM (IST)
बिहार चुनाव को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान, कही ये बात
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बिहार चुनाव पर कहा कि पालीगंज का उत्साह बता रहा है कि हमारे सुनील कुमार जीतेंगे और हम बिहार के गौरव भाव को लेकर विकास के साथ विरासत भी ये पीएम मोदी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र और माझी जी का ये रास्ता है बिहार को यहां से नई उड़ान देना है..हमारे नेता नीतीश जी होंगे और ये पहले से तय है.."
Posted By: वेंकटेश कुमार
24 Oct 2025 05:10 PM (IST)
पंजाब में पराली जलाने के 28 नए मामले दर्ज, अब कुल संख्या हुई 512
पंजाब में गुरुवार को पराली जलाने के 28 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे इस सीजन में कुल मामलों की संख्या 512 हो गई है. इसी दिन 31 और एफआईआर दर्ज हुईं, जिससे अब तक कुल 215 केस हो चुके हैं. जमीन के रिकॉर्ड में 27 नई “रेड एंट्री” की गईं, जिनकी कुल संख्या अब 214 हो गई है.
Posted By: वेंकटेश कुमार
24 Oct 2025 04:47 PM (IST)
कुरनूल बस आग दुर्घटना की जांच होनी चाहिए-उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार
कुरनूल बस आग दुर्घटना पर कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि यह एक दुखद घटना है. इस घटना की जांच होनी चाहिए. सभी राज्यों को इसके बाद सुरक्षा उपाय करने चाहिए. हम मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं. भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या द्वारा विकास के मुद्दों पर कर्नाटक सरकार पर हमला करने पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी को बताना चाहिए कि सांसद होने के नाते उन्होंने बेंगलुरु में कितना धन लाया.
Posted By: वेंकटेश कुमार
24 Oct 2025 04:33 PM (IST)
राजद और उनकी सहयोगी पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर झगड़े चल रहे हैं- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस, राजद और उनकी सहयोगी पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर झगड़े चल रहे हैं, जबकि दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो रैलियां कर चुके हैं. नीतीश कुमार, पासवान जी, माझी जी और कुशवाहा जी सभी एकजुट होकर बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों से वे बिहार के कई इलाकों में घूम रहे हैं और हर जगह जनता का जबरदस्त समर्थन देख रहे हैं. अमित शाह ने दावा किया कि 14 तारीख को लालू यादव के बेटे को बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा और फिर से पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.
Posted By: वेंकटेश कुमार
24 Oct 2025 04:15 PM (IST)
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करेगी सरकार- CM फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्राकृतिक खेती पर एक शानदार व्याख्यान दिया. उन्होंने बताया कि इस समय किसानों की लागत लगातार बढ़ रही है क्योंकि हम रासायनिक खेती पर ज्यादा निर्भर हैं. राज्यपाल ने बताया कि कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे किया जा सकता है और इसके लिए कई उपयोगी सुझाव दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी प्रेरणा से राज्य सरकार अब प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करेगी.
Posted By: वेंकटेश कुमार
24 Oct 2025 04:04 PM (IST)
2010 में NDA को 206 सीटें मिली थीं, इस बार उससे भी अधिक जीतेंगे- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री मोदी का आना बिहारियों के लिए गौरव की बात है. 2010 में NDA ने 206 सीट जीती थी और इस बार उससे भी अधिक जीतेंगे.
#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "बिहार में प्रधानमंत्री मोदी का आना बिहारियों के लिए गौरव की बात है... 2010 में NDA ने 206 सीट जीती थी और इस बार उससे भी अधिक जीतेंगे..." pic.twitter.com/fAGUkBXbLg
बिहार को बर्बाद करने वालों से इस बार प्रदेश को मुक्ति मिलेगी- विजय कुमार सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "पीएम मोदी बिहार के सुशासन को समृद्धि की ओर ले जाने के लिए संकल्प और विकसित बिहार बनाने के संकल्प को साकार करेंगे और दोनों जगह जो उमड़ा हुआ सैलाब है अब बिहारी मान सम्मान से आगे बढ़ेगा. अब बिहार पलायन के लिए विवश नहीं होगा. बिहार को बर्बाद करने वालों से इस बार बिहार को मुक्ति मिलेगी.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 03:30 PM (IST)
पीएम मोदी बोले: 'सीताराम केसरी का अपमान बिहार कभी नहीं भूलेगा'
प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदीनेकहाकिआजकांग्रेसकेपूर्वअध्यक्षसीतारामकेसरीकीपुण्यतिथिहै. पीएमनेयाददिलायाकिकिसतरहकांग्रेसनेसीतारामकेसरीकाअपमानकियाऔरदलित-पिछड़ोंकीअवमाननाकी. उन्होंनेबतायाकिसीतारामकेसरीबिहारकागर्वथे, लेकिनकांग्रेस के एक परिवारने उन्हें अध्यक्ष पद से हटा कर अपमानित किया.
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने कभी दलितों और पिछड़ों का अपमान नहीं किया. उनके लिए कई योजनाएँ शुरू की गई हैं. उन्होंने जनता से आगाह किया कि राजद और कांग्रेस के इरादों के प्रति सतर्क रहें. पीएम ने यह भी कहा कि महिला रोजगार और अन्य योजनाओं पर राजद और कांग्रेस द्वारा अवरोध लगाया जा सकता है, इसलिए जागरूक रहने की जरूरत है.
Posted By: वेंकटेश कुमार
24 Oct 2025 03:30 PM (IST)
खरगोन में कपास किसान नाराज, कपास मंडी गेट के बाहर धरने पर बैठे
सीसीआई की समर्थन मूल्य पर कपास की खरीदी के लगातार आश्वासन के बाद खरीदी नहीं होने पर किसान नाराज हैं. मध्य प्रदेश के खरगोन में कपास मंडी में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की अगुवाई में गेट पर तालाबंदी करने पहुंचे किसान धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. किसानों का कहना है कि सीसीआई द्वारा नमी बताकर खरीदी नहीं की जा रही है.
Posted By: वेंकटेश कुमार
24 Oct 2025 03:15 PM (IST)
लोंगेवाला सीमा पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जवानों से की बातचीत
राजस्थान के जैसलमेर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोंगेवाला सीमा पर भारतीय सेना के जवानों से बातचीत की.
#WATCH जैसलमेर, राजस्थान: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोंगेवाला सीमा पर भारतीय सेना के जवानों से बातचीत की। pic.twitter.com/cxdnbrtITx
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ NDA है जिसमें सूझबूझ से भरा नेतृत्व है. दूसरी तरफ लाठियां भांज रहा महालठबंधन है. ये लोग कैमरे पर आकर कुछ भी बोलें लेकिन पीठ पीछे एक दूसरे की खाल खींच रहे हैं. इस महालठबंधन में अटक दल है, लटक दल है, भटक दल है, झटक दल है और पटक दल है.
#WATCH बेगुसराय(बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक तरफ NDA है जिसमें सूझबूझ से भरा नेतृत्व है... दूसरी तरफ लाठियां भांज रहा महालठबंधन है। ये लोग कैमरे पर आकर कुछ भी बोलें लेकिन पीठ पीछे एक दूसरे की खाल खींच रहे हैं। इस महालठबंधन में अटक दल है, लटक दल है, भटक दल है, झटक… pic.twitter.com/tlToVGyD4F
यूपी में 137166 किसानों ने धान खरीदी के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश में धान खरीदी को लेकर किसानों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा आंकड़ों से लगाया जा सकता है. अभी तक एक लाख से अधिक किसान धान खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. वर्ष 2025–26 की धान खरीद सीजन के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से शुरू हुआ था. 23 अक्टूबर दोपहर तक 1,37,166 किसानों ने रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया. खास बात यह है कि इस बार राज्य सरकार ने प्रदेश में धान खरीदारी करने के लिए 4,000 खरीद केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है, जिनमें से 3,790 केंद्र पहले से ही शुरू हो चुके हैं. इन केंद्रों पर किसानों से धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जा रही है, जिससे उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है.
Posted By: वेंकटेश कुमार
24 Oct 2025 02:28 PM (IST)
इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2025 के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, सड़क पर उतरे अन्नदाता
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने अमृतसर में इलेक्ट्रिसिटीअमेंडमेंट बिल 2025 के ड्राफ्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र और पंजाब सरकार के पुतले जलाए. इस मौके पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और रणजीत सिंह कलेर बाला ने कहा कि 9 अक्टूबर 2025 को एक लेटर जारी किया गया है, जिसके अनुसार इलेक्ट्रिसिटीअमेंडमेंट बिल 2025 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गयाहै और अब बिजली विभाग को पूरी तरह से प्राइवेट हाथों में देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह बिल पंजाब के किसानों, मजदूरों और बिजली कर्मचारियों समेत हर वर्ग के लोगों के लिए खतरनाक है. इस मौके पर राज्य नेता जरमनजीत सिंह बंडाला और जिला नेता कंधार सिंह भोएवाल ने कहा कि चिप वाले प्रीपेड मीटर की पॉलिसी लागू करना इसी पॉलिसी का हिस्सा है.
Posted By: वेंकटेश कुमार
24 Oct 2025 02:14 PM (IST)
धान खरीद मानकों में राहत की उम्मीद, सीएम मान की अपील
पंजाब में बाढ़ से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार से धान की खरीद के लिए तय मानकों में राहत देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण धान में नमी, खराब और बदरंग दानों की मात्रा बढ़ गई है. इसलिए केंद्र को खरीद मानकों में ढील देनी चाहिए, ताकि किसानों को नुकसान न हो.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 02:00 PM (IST)
पीएम मोदी का चुनावी संदेश: अब बिहार रुकने वाला नहीं, सभी कार्यकर्ता बूथ पर एकजुट रहें
इससेपहलेदसदिनसेदेवगिरीपर्वतपरइसकीमूवमेंटदेखीजारहीथी, जिससेस्थानीयलोगभयभीतथे. घटनानेवन्यजीवसुरक्षाकेमहत्वकोउजागरकियाहैऔरवनविभागनेलोगोंसेअपीलकीहैकिखेतोंऔरग्रामीणइलाकोंमेंवन्यजीवोंकेसुरक्षितआवागमनकाध्यानरखेंऔरफेंसिंगकरतेसमयसतर्करहेंताकिऐसीदुर्भाग्यपूर्णघटनाएंदोबारा न हों.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 01:15 PM (IST)
दिल्ली में महिलाओं को नाइट शिफ्ट की अनुमति, श्रम नियमों में नई गाइडलाइन जारी
दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए नाइटशिफ्ट में काम करने की अनुमति देते हुए श्रम नियमों में नई गाइडलाइन जारी की है. अब किसी भी कर्मचारी से हफ्ते में 48 घंटे से ज्यादा या दिन में 9 घंटे से अधिक काम नहीं कराया जा सकेगा, और ओवरटाइम करने पर दोगुना वेतन मिलेगा. लगातार पांच घंटे से अधिक काम नहीं और बीच में आराम अनिवार्य होगा. नाइटशिफ्ट में काम करने वाली महिलाओं के लिए सीसीटीवी, परिवहन और अन्य सुरक्षा इंतजाम अनिवार्य हैं. प्रत्येक संस्थान में आंतरिक शिकायत समिति (ICC) बनानाजरूरीहोगा, ताकिकार्यस्थलपरयौनउत्पीड़नजैसीशिकायतोंकातुरंतनिपटाराहोसके. राष्ट्रीयछुट्टियोंपरकामकरनेपरकंपंसेटरीलीव, न्यूनतमवेतन, भविष्यनिधि, बीमाऔरबोनसजैसीकानूनीसुविधाएंभीकर्मचारियोंकोमिलेंगी. यहनईगाइडलाइनमहिलाकर्मचारियोंकेअधिकारऔरसुरक्षाकोमजबूतकरनेकेसाथकार्यस्थलपरबेहतरमाहौलसुनिश्चितकरेगी.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 12:57 PM (IST)
पीएम मोदी का तंज– “जब इतने मोबाइल की लाइट हैं तो लालटेन की क्या जरूरत?
समस्तीपुर की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान लोगों से मोबाइल की लाइट जलाने को कहा. जैसे ही हजारों लोगों ने अपने मोबाइल की फ्लैशलाइटऑन की, पीएम मोदी मुस्कुराते हुए बोले, “अब बताइए, जब इतनी लाइटें हैं तो लालटेन की जरूरत है क्या?” भीड़ ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार अब अंधेरे से बाहर निकल चुका है और विकास की रोशनी में आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे सस्ता इंटरनेट देने वाला देश हैजहां एक कप चाय की कीमत में एक जीबी डाटा मिल जाता है. बिहार के युवा आज इंटरनेट के जरिये अच्छी कमाई कर रहे हैं. पीएम ने मिथिला क्षेत्र की तारीफ करते हुए कहा कि यह इलाका खेती, मछलीपालन और पशुपालन में अग्रणी बन चुका है. पहले बिहार को दूसरे राज्यों से मछली मंगवानी पड़ती थी, लेकिन अब बिहार खुद दूसरे राज्यों को मछली भेज रहा हैयानी आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 12:40 PM (IST)
पीएम मोदी का लालू परिवार पर हमला, बोले– “घोटालेबाजों ने जननायक की उपाधि तक चोरी कर ली
बिहार दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बिहार की राजनीति और भविष्य दोनों के साथ धोखा किया है. पीएम मोदी ने कहा, “ये लोग हजारों करोड़ के घोटाले में जमानत पर हैं और अब खुद को जननायक बताने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बिहार के लोग सब जानते हैं और अब इनके बहकावे में नहीं आने वाले.”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि एनडीए सरकार बिहार के विकास और युवाओं के भविष्य के लिए पूरी तरह समर्पित है, और अब प्रदेश को घोटालों और भ्रष्टाचार से मुक्त कर आगे बढ़ाया जाएगा.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 12:30 PM (IST)
1 नवंबर से बैंक खातों में मिल सकेगा चार नॉमिनी जोड़ने का विकल्प
बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 1 नवंबर से अब हर बैंक खाता धारक अपने खाते में चार तक नॉमिनी जोड़ सकेगा. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस नई सुविधा से खातों के दावे (क्लेम) निपटान की प्रक्रिया और भी आसान और पारदर्शी होगी. बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम 2025 के तहत यह प्रावधान लागू होगा. नई व्यवस्था के मुताबिक, ग्राहक एक साथ या चरणबद्ध तरीके से चार लोगों को नॉमिनी बना सकेंगे. इससे जमा राशि या लॉकर से जुड़ी दावेदारी के मामलों में परिवार को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. मंत्रालय का कहना है कि इस कदम से बैंकिंग सिस्टम में एकरूपता और पारदर्शिता बढ़ेगी
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 12:15 PM (IST)
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर राजद सांसद मीसा भारती का निशाना, बोलीं- सरकारी खर्चे पर कर रहे हैं चुनावी रैलियां
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर राजद सांसद मीसा भारती ने तीखा हमला बोला है. दानापुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी खर्चे पर बिहार में चुनावी रैलियां करने आते हैं. मीसा ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी बिहार के विकास पर बात नहीं करते, बल्कि सिर्फ हमारे परिवार और मेरे पिता पर आरोप लगाते हैं. उन्होंने कहा कि “डबल इंजन की सरकार के बावजूद बिहार में 20 सालों में कोई बड़ी फैक्ट्री नहीं लगी. बेरोजगारी और पलायन बढ़ता जा रहा है.” मीसा ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री को सच में बिहार की चिंता होती, तो वे गुजरात में जाकर कहते कि ‘बिहार में काम करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.’
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 12:00 PM (IST)
जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंचे पीएम मोदी, श्रद्धांजलि दी और परिजनों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर हालचाल भी जाना. कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे और उन्हें राज्य की अतिपिछड़ा राजनीति का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे. प्रधानमंत्री का यह दौरा बिहार की राजनीति के लिए खास महत्व रखता है, क्योंकि इसे सामाजिक न्याय और पिछड़ा वर्ग की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 11:46 AM (IST)
भीषण आग में जिंदा जले 20 यात्री, दरवाजा जाम होने से नहीं बच सके लोग
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है. शुक्रवार तड़के एक प्राइवेट बस में भीषण आग लगने से 20 यात्रियों की मौत हो गई. हादसा चिन्नाटेकुर के पास हुआ, जब बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही बस एक बाइक से टकरा गई. टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे फंस गई और ईंधन टैंक से तेल रिसने के बाद आग लग गई. देखते ही देखते बस आग के गोले में बदल गई. हादसे के वक्त बस में कुल 41 यात्री सवार थे, जिनमें से 21 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 20 की मौत हो गई. मरने वालों में बाइक सवार भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक बस का दरवाजा शॉर्टसर्किट के कारण जाम हो गया था, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल पाए. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदीमुर्मू ने गहरा शोक जताया है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 11:25 AM (IST)
पंजाब के सीएम ने केंद्र से धान खरीद के नियमों में ढील की मांग की, बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए राहत की अपील
पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ से धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को केंद्र सरकार से धान खरीद के नियमों में ढील देने की अपील की. लोकल अनाज मंडी का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि खराब मौसम और बाढ़ की वजह से नमी बढ़ गई है और अनाज का रंग फीका पड़ गया है. सीएम ने जोर दिया कि केंद्र को इन परिस्थितियों में किसानों की मदद के लिए नियमों में लचीलापन रखना चाहिए. बावजूद इसके, पंजाब से नेशनल पूल में इस साल 170 लाख मीट्रिक टन धान का योगदान उम्मीद है.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 11:10 AM (IST)
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने को तैयार सरकार, 29 अक्टूबर को कराई जाएगी कृत्रिम बारिश
दिल्ली में हाल के दिनों में हवा की खराब गुणवत्ता लोगों और सरकार दोनों के लिए चिंता का विषय बन चुकी है. इसे सुधारने और प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार राजधानी में 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराने जा रही है. इसके लिए क्लाउडसीडिंग का उपयोग किया जाएगा. गुरुवार को इसका सफल ट्रायल भी किया जा चुका है. दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरास ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि मौसम विभाग के अनुसार 29 अक्टूबर को बादल छाए रहने का अनुमान है, जिससे कृत्रिम बारिश में अधिक मदद मिलेगी.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 10:55 AM (IST)
हिमाचल में PMGSY की 49 सड़कों पर अटका काम, लोग जमीन देने को तैयार नहीं
हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनने वाली 49 सड़कों का निर्माण ठहर गया है, क्योंकि लोग जमीन देने को तैयार नहीं हैं. डीपीआर तैयार होने के बावजूद जमीन न मिलने से औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पा रही हैं और सड़क निर्माण रुका हुआ है. योजना के चौथे चरण में 250 से ज्यादा आबादी वाले गांवों को सड़क से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन जमीन विवाद के कारण काम प्रभावित हो रहा है. सरकार ने पहले शपथपत्र लेकर जमीन को विभाग के नाम करने की शर्त रखी थी, ताकि निर्माण के दौरान किसी प्रकार का विवाद न उत्पन्न हो.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 10:42 AM (IST)
पीएम मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय में रैलियों को करेंगे संबोधित
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर शुरू हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 अक्तूबर) अपने चुनावी अभियान का शंखनाद करने जा रहे हैं. पीएम मोदी सुबह कर्पूरी ग्राम में स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और इसके बाद दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दोपहर 12:15 बजे वे समस्तीपुर में और दोपहर 2 बजे बेगूसराय में जनता को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे बिहार की जनता से एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन की अपील करेंगे और विपक्ष को भी कड़ा संदेश देंगे.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 10:24 AM (IST)
मध्यप्रदेश में फिर एक्टिव हुआ सिस्टम, 25-27 अक्टूबर तक कई जिलों में हल्की बारिश
बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एरिया, अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी – IMD
भारतीयमौसमविभाग (IMD) नेचेतावनीजारीकीहैकिबंगालकीखाड़ीमेंनयालोप्रेशरएरियाबननेजारहाहै, जिसकाअसरअगले 24 घंटोंमेंकईराज्योंमेंदिखाईदेगा. तमिलनाडुकेकोयंबटूर, तिरुप्पुर, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, तेनकासी, वेल्लोरऔरतिरुवन्नामलाईमें हल्की से मध्यमबारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. कर्नाटक के दक्षिणी हिस्सों में भी बारिश और हवाओं के तेज होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने लोगों और किसानों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 09:33 AM (IST)
जीएम सोयाबीन मील आयात पर SOPA का विरोध, केंद्र से रोक लगाने की मांग
भारतकेसोयाबीनउद्योगसेजुड़ेसंगठनSOPA ने केंद्र सरकार से कहा है कि अमेरिका से जीएमसोयाबीन मील का आयात तुरंत रोका जाए. संगठन का कहना है कि यदि यह आयात शुरू हुआ, तो इससे देश के किसानों को भारी नुकसान होगा और घरेलू बाजार में दाम गिरेंगे. SOPA नेचेतावनी दी है कि भारतकी गैर-जीएमसोयाबीन पहचान और वैश्विक प्रतिष्ठा भी प्रभावित हो सकती है. संगठन ने सरकार से आग्रह किया है कि आयात अनुमति सूची में इसे शामिल न किया जाए और घरेलू किसानों तथा उद्योगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 09:17 AM (IST)
पीएम मोदी का महागठबंधन पर हमला, कहा- 'लठबंधन' को युवाओं की कोई परवाह नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में चुनावी शोरगुल के बीच महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते नजर आए. वर्चुअल संवाद के दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन को ‘लठबंधन’ करार देते हुए कहा कि ये केवल लड़ाई-झगड़े और लाठी चलाने में माहिर हैं, युवाओं की भलाई या बिहार के विकास की उन्हें कोई चिंता नहीं. पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का भी ज़िक्र किया और बताया कि कैसे उनके नेतृत्व में बिहार को माओवादी आतंक और जंगलराज के अंधेरे से बाहर निकाला गया. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे विकास और सुरक्षा के रास्ते को आगे बढ़ाने में सक्रिय रहें और सही विकल्प का समर्थन करें.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 09:00 AM (IST)
महाराष्ट्र में अगले तीन दिन भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक मौसम की सख्त चेतावनी जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों में तेज बारिश, गरज और आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है. मुंबई, ठाणे, पुणे, कोल्हापुर, सोलापुर, नासिक, धुले, सतारा, सांगली, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग सहित अन्य जिलों में गुरुवार से बारिश शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों और किसानों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि नदी-नाले, कटाव वाले इलाके और पेड़ के नीचे रहने से बचें. किसानों को भी फसलों और खेतों में पानी जमा होने से बचाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है. 24 अक्टूबर को मुंबई और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि 25 अक्टूबर को सांगली, सोलापुर, धुले, नंदुरबार, अमरावती और अन्य जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका है.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 08:45 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: हिमाचल के जनजातीय क्षेत्रों में बेटियों को नहीं मिलेगा पैतृक संपत्ति का अधिकार
सुप्रीमकोर्टनेगुरुवारकोएकअहमफैसलासुनातेहुएकहाकिहिमाचलप्रदेशकेजनजातीयइलाकोंमेंबेटियोंकोपैतृकसंपत्तिमेंहिस्सानहींमिलेगा. अदालतनेहिमाचलहाईकोर्टके 2015 केउसफैसलेकोखारिजकरदिया, जिसमेंबेटियोंकोहिंदूउत्तराधिकारअधिनियम 1956 के तहत संपत्तिका अधिकार देने की बात कही गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह कानून अनुसूचितजनजातियोंपर लागू नहीं होता और इन इलाकों में अब भी “रिवाजे आम” यानी पारंपरिक कस्टमरीलॉही मान्य रहेगा. न्यायाधीश संजय करोल और प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने कहा कि अनुसूचित जनजातियों से जुड़े मामलों में कोई भी बदलाव केवल राष्ट्रपति की अधिसूचना से ही किया जा सकता है. अदालत ने यह भी दोहराया कि न्यायालय संविधान के अनुच्छेद 341 और 342 के तहत जारी सूचियों में बदलाव नहीं कर सकता. यह फैसला जनजातीय समुदायों की परंपराओं और सामाजिक ढांचे को बनाए रखने वाला माना जा रहा है.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 08:30 AM (IST)
बस आग हादसा: 12 लोगों की मौत, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
आंध्रप्रदेशकेकुरनूलमेंआजएकभयानकबसआगहादसाहुआ. हैदराबादसेबंगलूरूजारहीसवारियोंसेभरीकावेरीट्रैवल्सकीबसराष्ट्रीयराजमार्ग 44 केचिन्नातेकुरकेपासअचानकआगकीलपटोंमेंघिरगई. इसहादसेमें 12 यात्रियोंकीदर्दनाकमौतहोगई, जबकिलगभग 23 लोग घायल होकर बचगए, जिनमें दो बच्चे और दो ड्राइवर शामिल हैं. शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि शॉर्टसर्किट के कारण बस का दरवाजा जाम हो गया और कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. मृतकों में बाइक सवार भी शामिल हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदीमुर्मू और मुख्यमंत्रीचंद्रबाबूनायडू ने हादसे पर शोक जताया और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. राज्य सरकार ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए सभी जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 08:15 AM (IST)
दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला जारी, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी
दक्षिणभारतकेतमिलनाडु, कर्नाटकऔरकेरलमेंबारिशकादौरअगलेकुछदिनोंतकजारीरहनेकीसंभावनाहै. तमिलनाडुकेकोयंबटूर, तिरुपुरऔरकन्याकुमारीमेंमध्यमसेभारीबारिशहोसकतीहै, जबकिकर्नाटककेदक्षिणीऔरतटीयक्षेत्रोंमें 25 अक्टूबरतकतेजबारिशहोने का अनुमान है. केरल और लक्षद्वीप में भी बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव क्षेत्र बन सकता है.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 08:00 AM (IST)
उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश के बीच ठंड का बढ़ता असर, पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों के लिए जारी की चेतावनी
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया है. यमुनोत्री और बद्रीनाथ धाम में हुई बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड का असर तेज हो गया है. कुमाऊं के बागेश्वर और मुनस्यारी में भी हाल ही में हिमपात हुआ है, जिससे तापमान में गिरावट देखी गई है. मैदानी क्षेत्रों जैसे देहरादून में सुबह हल्की ठंड के साथ धूप खिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वाले लोग सतर्क रहें, क्योंकि रास्तों पर फिसलन बढ़ सकती है और वाहन चलाना मुश्किल हो सकता है.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 07:45 AM (IST)
भारत के बांधों में पानी की भरमार, रबी फसलों के लिए राहत का संकेत
देश के 161 बड़े जलाशयों में पानी का स्तर अब भी 90 फीसदी से ऊपर बना हुआ है. केंद्रीय जल आयोग (CWC) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से कई जलाशय पूरी तरह भर चुके हैं, जबकि कुछ में 90 फीसदी से ज्यादा भंडारण देखा गया है. महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के कई बांध ओवरफ्लो कर रहे हैं, जिससे रबी फसलों के लिए सिंचाई की चिंता कम होगी. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर-पूर्व मॉनसून की बारिश से दक्षिण, पश्चिम और मध्य भारत के जलाशयों में और वृद्धि होने की संभावना है. किसानों के लिए यह समय फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि रबी फसलों की बुवाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 07:30 AM (IST)
उत्तर प्रदेश में गुलाबी ठंड की शुरुआत, 29 अक्टूबर से और गिरेगा तापमान
उत्तरप्रदेशमेंमौसममेंबदलावमहसूसकियाजारहाहै. दिनमेंहल्कीगर्मीऔररातमेंठंडकबढ़नेलगीहै. मौसमविभागकेअनुसार, अगलेपांचदिनोंतकप्रदेशमेंमौसमशुष्करहेगा. हालांकि, बुधवारकोपश्चिमीउत्तरप्रदेशकेकुछइलाकोंमेंहल्कीबूंदाबांदीकीसंभावना है, जबकि पूर्वीयूपी में आसमान साफ रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 28 अक्टूबर के बाद न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. 29 अक्टूबर से प्रदेश में ठंड का असर और बढ़ेगा, जिससे सुबह-शाम की ठिठुरन महसूस होने लगेगी.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 07:15 AM (IST)
बिहार में पछुआ हवाओं का असर, अगले पांच दिन रहेगा शुष्क मौसम
बिहारमेंपछुआहवाओंकेकारणमौसमशुष्कबनाहुआहै. अगलेपांचदिनोंतकतापमानमेंकिसीबड़ेबदलावकीसंभावनानहींहै. पटनामौसमविज्ञानकेंद्रकेअनुसार, सुबहऔरशामकेसमयहल्कीठंडमहसूसकीजाएगी, जबकिदिनमेंधूपखिलनेसेमौसमसुहावनारहेगा. पटना, गंगाके मैदानी इलाकों औरतराई क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाने की संभावना है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और मोतिहारी में 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर के पहले सप्ताह से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में ठंड में बढ़ोतरी होगी और रात का तापमान तेजी से नीचे जा सकता है.
Posted By: Kisan India
24 Oct 2025 07:00 AM (IST)
दिल्ली-एनसीआर में सुबह की धुंध और प्रदूषण से बढ़ी मुश्किलें, हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में
दिल्ली-एनसीआरमेंशुक्रवारसुबहहल्कीधुंधऔरकोहरेकीचादरदेखनेकोमिली. दृश्यतामेंकमीकेसाथलोगोंकोसांसलेनेमेंपरेशानीकासामनाकरनापड़ा. हवाकीगतिधीमीहोनेसेप्रदूषणकास्तरऔरबढ़गयाहै. आनंदविहार, आईटीओऔरजहांगीरपुरीइलाकोंमेंवायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. मौसम विभाग का कहना है कि दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहेगा. फिलहाल दिल्ली में हल्की ठंड महसूस हो रही है, लेकिन नवंबर की शुरुआत से तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today