छोटे से कमरे से बिजनेस की शुरुआत और बना दिया ब्रांड, कई लोगों को रोजगार दे रहीं निधि जैन

खुद का कारोबार शुरू करने के सपने को लेकर छोटे से कमरे से अपने बिजनेस की शुरुआत करने वाली निधि जैन आज एक सफल महिला उद्यमी हैं. उनकी कहानी अन्य महिलाओं के लिए मिसाल है. आइए जानते हैं कि कैसे डॉ. निधि सफलता के इस पायदान तक पहुंचीं.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Published: 6 Oct, 2025 | 09:00 AM

Success Story: कहते हैं कि कोई महिला अगर खुदपर विश्वास कर लें तो उसे आगे बढ़कर कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है. इसका जीता जागता उदाहरण हैं लखनऊ की डॉ. निधि जैन, जिनके पास सिर्फ एक सपना था जो उन्होंने खुली आंखों से देखा था. उनके पास न तो कोई बड़ा संसाधन था और न ही कोई कारोबार, उनके पास बस अपने सपने को पूरा करने का हौसला था. इसी हौसले के साथ आगे बढ़ते हुए उन्होंने पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों के बीच लखनऊ की पारंपरिक चिकनकारी और कढ़ाई को नए अंदाज में पेश करने का फैसला लिया. उनकी कड़ी मेहनत और हौसले का ही नतीजा है कि आज वे न केवल खुद कामयाब हैं बल्कि 30 से 40 महिलाओं को रोजगार भी दे रही हैं.

नोएडा तक फैला है कारोबार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली डॉ. निधि जैन ने एक छोटे से कमरे से अपने कारोबार की शुरुआत की थी. अपने हुनर पर विश्वास करते हुए उन्होंने महिला परिधानों में पारंपरिक लखनऊ चिकनकारी और इंब्रायडरी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया. शुरुआत में उनके सामने चुनौतियां आईं लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं टूटने दी. उनकी मेहनत का ही फल है कि आज उनका कारोबार लखनऊ के एक छोटे से कमरे से निकलकर नोएडा तक पहुंच गया है. उनके ब्रांड की सबसे बड़ी खासियत है कि वो पूरी तरह से हैंडमेड कढ़ाई पर आधारित है, जिसमें एक-एक डिजाइन तैयार करने में महीनों लग जाते हैं. यही मेहनत और लगन उन्हें पहचान दिला रही है.

ट्रेड शो में दिखी महिला शक्ति

नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) में डॉ.निधि जैन ने अपने ब्रांड को स्टॉल नंबर 15 पर प्रस्तुत किया. यहां आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों ने उनके चिकनकारी डिजाइनों की खूब तारीफ की. उनके स्टॉल पर महिलाओं की भागीदारी और रोजगार का मॉडल देखकर अन्य महिला उद्यमियों को भी प्रेरणा मिली. डॉ. जैन ने बताया कि पीआईटीएस 2025 केवल एक ट्रेड शो नहीं, बल्कि यह संदेश है कि उत्तर प्रदेश अब महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित प्रदेश बन चुका है. उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में महिलाओं को लेकर उत्तर प्रदेश में एक ऐतिहासिक बदलाव देखा है.

सरकारी योजनाओं से मिली मदद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉ. निधि जैन का मानना है कि ये सफलता उनकी अकेले की नहीं है बल्कि उनके साथ जुड़ी महिलाओं की मेहनत और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं की देन है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिला उद्यमियों को बिना ब्याज का लोन, आसान सब्सिडी और बिजनेस शुरू करने की सुविधाएं दी गईं, जिसके कारण प्रदेश की महिलाओं का हौसला बढ़ा है और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है.

अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा

डॉ. निधि जैन जैसी उद्यमी महिला सशक्तीकरण की मिसाल हैं जो न केवल खुद आगे बढ़ रही हैं बल्कि अपने साथ 30 से 40 महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें भी आगे बढ़ा रही हैं. डॉ. निधि जैन की कहानी सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि हर उस महिला की प्रेरणा है जो कुछ अलग करना चाहती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 6 Oct, 2025 | 09:00 AM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%