अब लाइव

हरियाणा में सजावटी मछली पालन व्यवसाय शुरू करने का मौका, सरकार दे रही 60% तक की सब्सिडी

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने ओडिशा के कुछ स्थानों पर तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के पूर्वी जनपदों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.

Agriculture News Today : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस साल अपनी स्थापना का शताब्दी समारोह मनाने जा रहा है. आज विजयादशमी के दिन नागपुर में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस दिन अपने 100 वर्ष पूरे कर लेगा. इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिस्सा लेंगे.

नोएडा | Updated On: 2 Oct, 2025 | 11:08 AM
  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 11:15 AM (IST)

    न्यूयॉर्क के ला गार्डिया एयरपोर्ट पर दो विमान टकराए, एक यात्री घायल

    न्यूयॉर्क के ला गार्डिया हवाई अड्डे पर बुधवार को डेल्टा एयरलाइंस की दो उड़ानें टैक्सीवे पर आपस में टकरा गईं, जिसमें एक फ्लाइट अटेंडेंट घायल हो गई. हादसा तब हुआ जब एक विमान लैंडिंग के बाद गेट की ओर जा रहा था और दूसरा टेकऑफ की तैयारी में था. टक्कर के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, कुछ को होटल में ठहराया गया और नई उड़ानों की व्यवस्था की गई. दोनों विमान बॉम्बार्डियर CRJ-900 मॉडल के थे. उड़ान-5155 में 32 लोग और उड़ान-5047 में 61 लोग सवार थे. डेल्टा एयरलाइंस ने बताया कि धीमी रफ्तार की इस टक्कर में विमान का पंख टूट गया और घायल फ्लाइट अटेंडेंट को अस्पताल भेजा गया.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 11:00 AM (IST)

    हरियाणा में सजावटी मछली पालन व्यवसाय शुरू करने का मौका, सरकार दे रही 60% तक की सब्सिडी

    हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) के तहत सजावटी मछली पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए बंपर सब्सिडी की घोषणा की है. इस योजना के तहत एक मछली पालन यूनिट की कुल लागत 8 लाख रुपये है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 40% और महिला उद्यमियों व अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए 60% तक की वित्तीय सहायता मिलेगी. यानी महिला या अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को केवल 3.20 लाख रुपये का निवेश करना होगा. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए और कम से कम 150 वर्ग मीटर खाली जमीन पर यूनिट स्थापित करनी होगी. आवेदन ऑनलाइन हरियाणा सरकार के अंत्योदय-सरल पोर्टल पर किया जा सकता है, जहां रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरकर आवेदन ट्रैक भी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 पर संपर्क किया जा सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 10:45 AM (IST)

    भारत करेगा संयुक्त राष्ट्र शांति सेना सम्मेलन की मेजबानी, पाकिस्तान-चीन को नहीं दिया न्योता

    दिल्ली में 14 से 16 अक्टूबर तक होने वाले संयुक्त राष्ट्र शांति सेना सम्मेलन में भारत 30 देशों के सेना प्रमुखों की मेजबानी करेगा, लेकिन चीन और पाकिस्तान को इसमें न्योता नहीं दिया गया है. सम्मेलन में श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान सहित इटली, फ्रांस, इंडोनेशिया, ब्राजील और मलयेशिया जैसे देश शामिल होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने बताया कि भारत ने अब तक 50 से अधिक यूएन मिशनों में 2.9 लाख से अधिक सैनिक भेजे हैं, जिसमें 182 सैनिकों ने बलिदान दिया. सम्मेलन में शांति अभियानों में सहयोग बढ़ाने, तकनीक के माध्यम से प्रभावशीलता सुधारने और भारत की आत्मनिर्भर सैन्य तकनीकों का प्रदर्शन करने पर जोर दिया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. भारत ने स्पष्ट किया है कि यूक्रेन या गाजा जैसे संघर्ष क्षेत्र में अपने सैनिकों की तैनाती नहीं करेगा और ऐसा केवल यूएनएससी की मंजूरी के बाद ही संभव होगा.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 10:32 AM (IST)

    दिल्ली में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी, सरकार ने मांगे सुझाव

    दिल्ली सरकार ने सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार का कहना है कि मौजूदा दरें बाजार की वास्तविक स्थिति को सही ढंग से नहीं दर्शा रही हैं, इसलिए इन्हें संशोधित कर वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप किया जाएगा. राजस्व विभाग ने इस संबंध में जनता, आरडब्ल्यूए, उद्योग जगत, संपत्ति मालिक और अन्य हितधारकों से सुझाव मांगे हैं. इच्छुक लोग 15 दिनों में सुझाव ईमेल suggestionondelhicirclerates@gmail.com
    पर भेज सकते हैं. सरकार के अनुसार, संशोधित सर्किल रेट लागू होने के बाद संपत्ति खरीद-बिक्री अधिक पारदर्शी होगी, बाजार मूल्यांकन के अनुरूप पंजीकरण होगा, जिससे राजस्व में वृद्धि होगी और कालेधन पर भी अंकुश लगेगा. वर्तमान सर्किल रेट 2008 और 2014 की अधिसूचनाओं पर आधारित हैं और इनमें कृषि भूमि, नदी तल भूमि तथा आवासीय व वाणिज्यिक संपत्तियों के लिए अलग-अलग न्यूनतम दरें तय की गई थीं.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 10:18 AM (IST)

    हरियाणा सरकार दिवाली तक किसानों को देगी फसल नुकसान का मुआवजा, सीएम ने किया ऐलान

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि भारी बारिश और बाढ़ से हुए फसल नुकसान का मुआवजा दिवाली तक किसानों के खाते में पहुंच जाएगा. प्रभावित 31 लाख एकड़ भूमि के लिए 15,000 रुपये प्रति एकड़ तक का मुआवजा दिया जाएगा. राज्य के 6,397 गांवों के 5.37 लाख किसानों ने अपनी फसल की जानकारी ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज कराई है. इसके अलावा, ट्यूबवेल बिजली बिलों का भुगतान दिसंबर 2025 तक टाल दिया गया है और बकाया बिल जनवरी 2026 से बिना अतिरिक्त शुल्क चुकाया जा सकेगा. जिन किसानों की फसल का 50% से अधिक नुकसान हुआ है, उनके फसल ऋण की वसूली स्थगित कर दी गई है और नए ऋण की सुविधा भी दी जाएगी. सरकार ने मकान, घरेलू सामान और पशुधन के नुकसान के लिए 2,386 लोगों को 4.72 करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए हैं. धान की खरीद में 3.58 लाख मीट्रिक टन की खरीद पूरी हो चुकी है और 109 करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं. साथ ही, पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए 405 करोड़ रुपये सीधे ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के खातों में भेजे गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 10:00 AM (IST)

    साईबाबा मंदिर ट्रस्ट ने महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 5 करोड़ रुपये मदद के तौर पर दिए

    महाराष्ट्र में बाढ़ से प्रभावित किसानों की मदद के लिए साईबाबा मंदिर ट्रस्ट ने बड़ा कदम उठाया है. पहले ट्रस्ट ने 1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दिया गया है. ट्रस्ट ने यह राशि मुख्यमंत्री सहायता निधि में हाईकोर्ट की अनुमति मिलने के बाद देने का निर्णय लिया है. साईबाबा मंदिर ट्रस्ट के सीईओ ने बताया कि इस मदद का उद्देश्य किसानों को बाढ़ की वजह से हुई मुश्किलों से राहत पहुंचाना है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 09:45 AM (IST)

    दिल्ली में 21 जलस्रोतों को मिलेगा नया जीवन, भलस्वा झील से शुरू होगी योजना

    लोक निर्माण विभाग (PWD) ने पश्चिमी और बाहरी दिल्ली के 21 जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है. इसका मकसद सिर्फ तालाबों और झीलों को सुंदर बनाना नहीं है, बल्कि इन्हें प्राकृतिक संसाधन के रूप में उपयोग कर बाढ़ और जलभराव से राहत दिलाना भी है. योजना की शुरुआत भलस्वा झील से होगी, जहाँ डी-सिल्टिंग, प्रदूषक हटाने, तटबंध मजबूत करने और पौधरोपण जैसे काम किए जाएंगे. इन जलस्रोतों को बारिश के अतिरिक्त पानी को संग्रहित करने और भूजल रिचार्ज के लिए नालियों से जोड़ा जाएगा. साथ ही, पार्क, वॉकिंग ट्रेल और मनोरंजन गतिविधियों के माध्यम से लोगों को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा. विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहल दिल्ली के स्थायी जल प्रबंधन और पर्यावरण संतुलन की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 09:30 AM (IST)

    हरियाणा में तीन दिन झमाझम बारिश और तेज हवाओं की संभावना

    मौसम विभाग के अनुसार, चार अक्टूबर की शाम से हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा और पांच से सात अक्टूबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. छह अक्टूबर को कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं की संभावना है. चार अक्टूबर तक हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. इस मौसम बदलाव के कारण हरियाणा में दिन और रात का तापमान करीब चार से पांच डिग्री तक गिरने की उम्मीद है, जिससे मानसून की विदाई के बाद उमस और गर्मी से राहत मिलेगी. मंगलवार को भी महेंद्रगढ़, पानीपत और करनाल में हल्की बारिश दर्ज की गई थी.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 09:15 AM (IST)

    पीएम मोदी ने संघ के 100 साल पूरे होने पर दी शुभकामनाएं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी. अपने संदेश में उन्होंने लिखा कि 100 साल पहले विजयादशमी के दिन संघ की स्थापना समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से हुई थी. उन्होंने संघ के असंख्य स्वयंसेवकों द्वारा समर्पित जीवन और उनके योगदान की सराहना की और कहा कि इस लंबे कालखंड में किए गए प्रयास देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. पीएम मोदी ने इस अवसर पर संघ के कार्यों को याद करते हुए उनके द्वारा निभाए गए सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्यों का महत्व भी रेखांकित किया.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 09:00 AM (IST)

    पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का मिर्जापुर में निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

    भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के सुप्रसिद्ध गायक और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र का आज सुबह 5 बजे मिर्जापुर स्थित आवास में निधन हो गया. 89 वर्षीय पंडित मिश्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनकी पुत्री और केबी कॉलेज की प्रो. नम्रता मिश्रा ने बताया कि उनके पिता ने सवा चार बजे अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार शाम को मणिकर्णिका घाट पर होगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंडित छन्नूलाल मिश्र ने जीवनभर भारतीय कला और संस्कृति को समृद्ध करने में अमूल्य योगदान दिया. उन्होंने शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुँचाया और भारतीय परंपरा को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित किया.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 08:45 AM (IST)

    पीएम मोदी, राष्ट्रपति और फिल्म स्टार बॉबी देओल भी देखेंगे रावण दहन, पहलगाम आतंकियों का पुतला भी होगा जलाया

    इस साल दिल्ली में दशहरा पर्व और रामलीला समारोह में राजनीतिक और फिल्मी सितारों की उपस्थिति देखने लायक होगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल अलग-अलग जगहों पर रामलीला का मंचन देखने पहुंचेंगे. लालकिला मैदान स्थित श्री धार्मिक लीला कमेटी के पंडाल में राष्ट्रपति, सोनिया गांधी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शामिल होंगी. पीएम मोदी पहली बार पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित श्रीरामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के मंचन में भाग लेंगे, जहां चौथे पुतले के रूप में पहलगाम के आतंकियों का पुतला जलाया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीतमपुरा में श्री केशव रामलीला कमेटी के आयोजन में शामिल होंगे, जबकि फिल्म स्टार बॉबी देओल लवकुश रामलीला कमेटी में दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेंगे. इस बार दशहरा न केवल धार्मिक, बल्कि राजनीतिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए भी खास रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 08:30 AM (IST)

    गांधी जयंती 2025: पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

    आज देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर दिल्ली के राजघाट पर सुबह 7:30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने गांधीजी के साहस, सादगी और सेवा के आदर्शों को याद किया और ट्वीट में लिखा कि उनका जीवन मानवता और समाज सुधार के लिए प्रेरणा का स्रोत है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे. राजघाट के बाद प्रधानमंत्री मोदी विजय घाट पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी, याद दिलाते हुए कि उनका ‘जय जवान जय किसान’ का आह्वान देशवासियों में देशभक्ति की भावना जगाता है. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों से गांधीजी के आदर्शों का पालन करने और स्वच्छ, सक्षम व समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 08:15 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में 7 अक्टूबर तक भारी बारिश और बर्फबारी का खतरा

    हिमाचल प्रदेश में अभी मौसम साफ है और कई शहरों में तापमान 30 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है. लेकिन 4 अक्टूबर से राज्य में नया पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाना शुरू करेगा. 5 और 6 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि 7 अक्टूबर को कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इससे पहाड़ी इलाकों में अचानक बर्फबारी का खतरा भी बढ़ जाएगा. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और यात्रा से पहले अपडेट लेने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 08:00 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में बारिश-बर्फबारी और तेज हवाओं से बढ़ेगी ठंड

    जम्मू-कश्मीर में 4 से 7 अक्टूबर के बीच मौसम में तेज बदलाव देखने को मिलेगा. श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. खासकर 6 अक्टूबर को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है, जिससे घाटी में ठंड का असर और बढ़ जाएगा. मौसम विभाग ने लोगों को पहाड़ी रास्तों पर सतर्क रहने और यात्रा या बाहरी गतिविधियों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 07:45 AM (IST)

    उत्तराखंड मौसम में भारी बारिश के साथ भूस्खलन का खतरा

    उत्तराखंड में 5 से 7 अक्टूबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ का असर तेज हो सकता है. इस दौरान राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाएगा, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और यात्रा से पहले अपडेट लेने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार मौसम में 3 से 5 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट

    बिहार में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन अब मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने 3 से 5 अक्टूबर तक कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा जैसे जिलों में बारिश की संभावना ज्यादा है. इस दौरान निचले इलाकों में जलभराव और यातायात पर असर पड़ सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 07:15 AM (IST)

    यूपी मौसम के कई जिलों में झमाझम बारिश, फसलों पर संकट

    उत्तर प्रदेश में मंगलवार से ही मौसम ने अचानक करवट ले ली है. लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि 1 से 5 अक्टूबर तक राज्य में लगातार बारिश हो सकती है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी, जिससे खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Oct 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में बारिश से उमस से मिलेगी राहत

    दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था. लेकिन अब हालात बदल सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 2 और 3 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 2 Oct, 2025 | 06:57 AM