Top 20 News Today: प्याज के दाम बढ़ने का अनुमान, पहाड़ों पर बर्फबारी से बदला मौसम, बांध टूटने से फसल डूबी, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में हिमालय के तराई क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्‍सों में तेज बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Agriculture News Today : महाराष्ट्र FDA ने कोल्ड्रिफ सिरप बैच संख्या SR 13 की बिक्री, वितरण और उपयोग पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. जिन लोगों के पास यह सिरप है, उन्हें इसकी सूचना औषधि नियंत्रण अधिकारियों को देने का निर्देश दिया गया है. वहीं, डेंगू-मलेरिया सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए यूपी में आज से शुरू हुआ संचारी रोग विशेष अभियान. बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. (Bihar Election Latest Update)

नोएडा | Updated On: 6 Oct, 2025 | 10:40 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Oct 2025 07:38 PM (IST)

    बिहार में NDA की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे- रवि शंकर प्रसाद

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि वे बहुत आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने NDA की कामयाबी देखी है और समझती है कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार मिलकर बिहार को आगे बढ़ाएंगे. जनता ने पहले ही फैसला कर लिया है कि NDA की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Oct 2025 07:22 PM (IST)

    मार्केट में प्याज की हो सकती है किल्लत, महंगाई के लिए रहें तैयार

    महाराष्ट्र में हाल ही हुई भारी बारिश से फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा. ऐसे में केंद्रीय सरकार की टीम ने फसल नुकसान का आकलन करने के लिए नासिक जिले का दौरा किया. टीम ने खेतों में जाकर खरीफ प्याज की फसल को हुए नुकसान का आकलन किया और देर से बोई गई खरीफ फसलों की स्थिति का भी जायजा लिया. साथ ही, बारिश की वजह से अधिक नमी के कारण खराब हुए प्याज के भंडारण स्थल का भी निरीक्षण किया. इस बीच खबर ये भी है कि खरीफ प्याज का स्टॉक खत्म होने के चलते नवंबर से प्याज महंगा हो सकता है.

    नासिक जिले के किसानों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण करीब 80 प्रतिशत खरीफ और देर से बोई गई खरीफ प्याज की फसल खराब हो गई है. इससे अक्टूबर और नवंबर में प्याज की सप्लाई कम हो सकती है, जिससे बाजार में कीमतें बढ़ सकती हैं. इस संभावित कमी को देखते हुए केंद्र सरकार इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Oct 2025 07:04 PM (IST)

    वोटों की गिनती जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर होना ही हमारी जीत-पप्पू यादव

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वोटों की गिनती जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर होना ही हमारी जीत है. असली जीत जनता की होगी. तेजस्वी यादव के बयान पर पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, ये मुद्दा नहीं है. न ही कोई व्यक्ति मुद्दा है. असली मुद्दा बिहार और यहां के लोग हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले 16 सालों में बिहार को बहुत पीछे कर दिया है. अब मुद्दा पलायन, बेरोजगारी और विकास है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Oct 2025 06:45 PM (IST)

    बिहार में बड़ी शांति के साथ चुनाव संपन्न होंगे-राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "बिहार में बड़ी शांति के साथ चुनाव संपन्न होंगे, लोकतांत्रिक तरीके से होंगे..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Oct 2025 06:25 PM (IST)

    तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान- परसों करेंगे उम्मीदवारों की घोषणा

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा पर बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम अपने दल के साथ चुनाव लड़ेंगे. उम्मीदवारों की घोषणा परसों की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि पटना में मेट्रो का उद्घाटन हुआ और मीठापुर में जमीन धंस गई. कैसा मेट्रो होगा ये देखना होगा. अभी लोग जाने में घबराएंगे भी, कोई नहीं जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Oct 2025 06:08 PM (IST)

    बिहार की जनता के बीच में काम के आधार पर NDA चुनाव में जाएगी- सम्राट चौधरी

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लोकतंत्र का पर्व है. लोकतंत्र के पर्व के लिए हम इसका स्वागत कर रहे हैं. बिहार की जनता के बीच में काम के आधार पर NDA चुनाव में जाएगी... हम पूरी तरह से तैयार हैं. हम अपने काम पर चुनाव में जा रहे हैं."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Oct 2025 05:44 PM (IST)

    RJD बिहार की जन भावनाओं के अनुरूप आगे बढ़ रही है- RJD नेता शक्ति सिंह

    बिहार चुनाव की तारीखों के एलान पर RJD नेता शक्ति सिंह ने कहा, "चुनाव आयोग के ऐलान के बाद अब आचार संहिता लागू हो जाएगी. हमने पहले भी कहा कि बिहार में जो बाढ़ की स्थिति है सबको ध्यान में रखा जाना चाहिए. त्योहारों को ध्यान में रखा जाना चाहिए. हर राजनीतिक दल से चुनाव आयोग ने मुलाकात की. उनके सुझाव माने भी गए. हमारे कुछ पहलू अनछुए हैं. बहुत मतदाताओं के नाम नहीं जुड़ पाए हैं. RJD बिहार की जन भावनाओं के अनुरूप आगे बढ़ रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Oct 2025 05:28 PM (IST)

    सीटों के बंटवारे पर हमारी तैयारी चल रही है, जल्द ही इसकी घोषणा होगी- अशोक चौधरी

    बिहार चुनाव के तारीखों के एलान पर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमें इसकी उम्मीद थी. हम एक चरण के लिए भी तैयार थे. अब 2 चरणों में हो रहा है तो ठीक है. हमारी तैयारी पूरी है. सीटों के बंटवारे पर हमारी तैयारी चल रही है. जल्द ही इसकी घोषणा होगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 04:46 PM (IST)

    बिहार विधानसभा आम चुनाव का कार्यक्रम, नामांकन और मतगणना की तारीख की पूरी लिस्ट

    चुनाव आयोग के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे.

    प्रथम चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा और दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि 10.10.2025 (शुक्रवार) है.

    नामांकन करने की अंतिम तिथि पहले चरण में 17.10.2025 (शुक्रवार) को और दूसरे चरण में 20.10.2025 (सोमवार) को.
    नामांकन की जांच की तिथि पहले चरण में 18.10.2025 (शनिवार) को और दूसरे चरण में 21.10.2025 (मंगलवार) को.
    उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि पहले चरण में 20.10.2025 (सोमवार) को और दूसरे चरण में 23.10.2025 (गुरुवार)को.
    मतदान की तिथि पहले चरण में 06.11.2025 (गुरुवार) को और दूसरे चरण में 11.11.2025 (मंगलवार) को.
    मतदान की गिनती की तारीख 14.11.2025 (शुक्रवार) को होगी.
    वह तिथि जिसके पहले चुनाव पूरा हो जाएगा 16.11.2025 (रविवार)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 04:27 PM (IST)

    Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में 14 लाख वोटर पहली बार करेंगे मतदान

    Bihar Election 2025: बिहार चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 7.43 करोड़ है, जिनमें लगभग 14 लाख पहली बार मतदान करने वाले मतदाता शामिल हैं.

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार के मतदाताओं से कहना चाहता है कि हम कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 04:15 PM (IST)

    बिहार चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं को ग्राउंड फ्लोर पर वोटिंग की सुविधा मिलेगी

    हर मतदान केंद्र पर 1200 से ज्यादा मतदाताओं का लक्ष्य रखा है. 818 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी ताकि निगरानी की जा सके.
    बुजुर्ग मतदाताओं के लिए ग्राउंड फ्लोर पर वोटिंग की सुविधा मिलेगी. ह्वीलचेयर की व्यवस्था भी होगी. बुजुर्ग मतदाताओं के लिए ग्राउंड फ्लोर पर मतदान होगा. ह्वीलचेयर की व्यवस्था भी होगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 04:11 PM (IST)

    बिहार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया

    नई दिल्ली: (6 अक्टूबर) चुनाव आयोग सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा. चुनाव आयोग ने शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 03:40 PM (IST)

    जयपुर अस्पताल अग्निकांड: प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा और जांच की मांग की

    नई दिल्ली: (6 अक्टूबर) जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग के बाद, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को राजस्थान सरकार से प्रभावित परिवारों को पर्याप्त मुआवज़ा देने और इस घटना की त्वरित जाँच करने की अपील की. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जयपुर के एक सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से कई मरीजों की दर्दनाक मौत की खबर बेहद हृदयविदारक है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 03:25 PM (IST)

    परभणी-बीड में 6 किसानों ने आत्महत्या की, सरकार ने अभी तक केंद्र से सहायता नहीं मांगी - राकांपा (सपा) नेता

    जालना: (6 अक्टूबर) महाराष्ट्र राकांपा (सपा) अध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताहांत में परभणी-बीड क्षेत्र में छह किसानों ने आत्महत्या की है और उन्होंने देवेंद्र फडणवीस सरकार पर बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से राहत पैकेज नहीं मांगने का आरोप लगाया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक केंद्रीय राहत पैकेज के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों, खासकर मराठवाड़ा में 20 सितंबर के बाद कई दिनों तक भारी बारिश हुई, जिससे हजारों हेक्टेयर से अधिक फसल बर्बाद हो गई और लाखों किसान संकट में हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 03:10 PM (IST)

    उत्तराखंड में मौसम ने फिर बदली करवट, कई जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

    उत्तराखंड में मौसम ने फिर बदली करवट, कई जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार प्रदेशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। राजधानी देहरादून में तड़के तेज हवाएं चलने के साथ ही सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 02:58 PM (IST)

    दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

    नई दिल्ली: (6 अक्टूबर) सोमवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे पिछले कई दिनों से जारी गर्मी और उमस से राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे और तेज हवाओं का अनुमान जताया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर और अक्टूबर की शुरुआत में असामान्य रूप से उच्च तापमान दर्ज किया गया था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 02:40 PM (IST)

    बिहार चुनाव की घोषणा से कुछ घंटे पहले नीतीश ने पटना मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन किया

    पटना: (6 अक्टूबर) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा से कुछ घंटे पहले सोमवार को पटना मेट्रो के एक हिस्से का उद्घाटन किया.  "प्राथमिकता कॉरिडोर" के तहत तीन स्टेशनों - पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, ज़ीरो माइल और भूतनाथ - को कवर करते हुए 3.45 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर खोला गया. कुमार ने कॉरिडोर 1 के तहत पटना जंक्शन सहित छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और उन्हें जोड़ने वाली 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग की आधारशिला भी रखी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 02:25 PM (IST)

    अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान 'शक्ति' पड़ा कमजोर

    देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से तबाही मचाने वाला उत्तर पश्चिम और पश्चिम मध्य अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान शक्ति कमजोर पड़ गया है. साथ ही यह 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम और दक्षिण पश्चिम अरब सागर की ओर मुड़ गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 02:14 PM (IST)

    चीफ जस्टिस पर वकील ने फेंकी वस्तु, सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान नारा लगाया

    भारत के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई की अदालत में आज एकघटना घटी जब एक वकील ने उन पर कोई वस्तु फेंकने की कोशिश की. अदालत में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और वकील को बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया. अदालत में मौजूद एक वकील ने बताया कि अदालत कक्ष से बाहर ले जाते समय वकील ने कहा, "सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 01:58 PM (IST)

    ओडिशा: कटक में ताज़ा हिंसा, 13 थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू

    कटक/भुवनेश्वर: (5 अक्टूबर) ओडिशा सरकार ने रविवार रात कटक में 13 थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी और इंटरनेट सेवाएँ निलंबित कर दीं। कटक में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हालिया झड़प के बाद हुई ताज़ा हिंसा में 25 लोग घायल हो गए थे. पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने कहा कि ये आदेश रविवार रात 10 बजे से 36 घंटे के लिए प्रभावी रहेंगे.

    उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि निषेधाज्ञा दरगाह बाज़ार, मंगलाबाग, छावनी, पुरीघाट, लालबाग, बिदानासी, मरकट नगर, सीडीए फेज़-2, मालगोदाम, बादामबाड़ी, जगतपुर, बयालिस मौज़ा और सदर थाना क्षेत्रों में लागू रहेगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 01:45 PM (IST)

    हिमाचल के ऊंचे इलाकों में दूसरे दिन भी बर्फबारी, तापमान में गिरावट

    शिमला: (6 अक्टूबर) हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में सोमवार को दूसरे दिन भी बर्फबारी हुई, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि लाहौल और स्पीति ज़िले के गोंधला और केलांग में क्रमशः 5 सेमी और 4 सेमी बर्फबारी हुई.

    राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और रविवार शाम से गुलेर में 42 मिमी बारिश हुई, जबकि नगरोटा सूरियां में 38.4 मिमी, भरवाईं में 37 मिमी, देहरा गोपीपुर में 35 मिमी, पच्छाद में 34.2 मिमी, अघार में 32.8 मिमी, नादौन में 28 मिमी और मुरारी देवी में 27 मिमी बारिश हुई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 01:24 PM (IST)

    जयपुर: SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग, 6 मरीजों की मौत

    राजस्थान की राजधानी जयपुर में सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कल देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां आईसीयू में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से 6 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 5 की हालत गंभीर बनी हुई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 01:10 PM (IST)

    बिहार: तेजस्वी के घर पर इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक, सीट बंटवारे पर निर्णय जल्द

    पटना: (5 अक्टूबर) बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा जल्द होने की उम्मीद के बीच, इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने रविवार को एक बैठक की और "कुछ ही दिनों में" सीट बंटवारे का फॉर्मूला सार्वजनिक करने का फैसला किया. आगामी चुनावों के लिए इंडिया ब्लॉक की समन्वय समिति के प्रमुख, राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास पर बहुदलीय गठबंधन की एक बैठक देर शाम तक चली. बैठक के बाद, विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने संवाददाताओं से कहा कि "सभी चीजें तय हो गई हैं".

    उन्होंने कहा, "लेकिन, कृपया मुझे विवरण बताने से क्षमा करें। हम परसों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ घोषित करेंगे. साहनी पिछले साल लोकसभा चुनावों के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा नीत राजग से नाता तोड़ने के बाद गठबंधन में शामिल हो गए थे, जिसमें कांग्रेस और तीन वामपंथी दल शामिल हैं. विधानसभा चुनावों में अपनी सीट गंवाने के बावजूद राजग ने उन्हें 2020 में मंत्री पद से पुरस्कृत किया था. (PTI)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 12:45 PM (IST)

    जाति सर्वेक्षण की समय सीमा बढ़ाने पर फैसला मुख्यमंत्री सिद्धारमैया करेंगे: मंत्री परमेश्वर

    बेंगलुरु: (6 अक्टूबर) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सभी जिलों से आंकड़े एकत्र करने के बाद चल रहे सामाजिक एवं शैक्षिक सर्वेक्षण, जिसे व्यापक रूप से "जाति जनगणना" कहा जाता है, की समय सीमा बढ़ाने पर फैसला करेंगे. उन्होंने बताया कि रिपोर्टों के आधार पर, अब तक 70-80 प्रतिशत सर्वेक्षण पूरा हो चुका है. कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा किया जा रहा यह सर्वेक्षण 22 सितंबर को शुरू हुआ और 7 अक्टूबर को समाप्त होगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 12:32 PM (IST)

    आप ने गोवा के मुख्यमंत्री को 'खराब' सड़कों की शिकायत वाले एक लाख पत्र भेजे

    पणजी: (6 अक्टूबर) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेताओं ने सोमवार को गोवा के मुख्यमंत्री को निवासियों के हस्ताक्षर वाले एक लाख पत्र भेजे, जिनमें तटीय राज्य में सड़कों की "खराब" स्थिति की शिकायत की गई है.  केजरीवाल ने अपने गोवा दौरे के आखिरी दिन पार्टी कार्यालय के सामने से पत्रों से लदे एक टेंपो को हरी झंडी दिखाई, जिसे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के आवास तक पहुंचाया जाना था. पत्रकारों से बात करते हुए, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे हमेशा कहा जाता था कि गोवा में सड़कों की स्थिति खराब है। मैंने अपनी यात्रा के दौरान खुद इसका अनुभव किया है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 12:20 PM (IST)

    बिहार में एनडीए सरकार किसानों के हितों के खिलाफ काम कर रही है: कांग्रेस नेता

    पटना: (5 अक्टूबर) कांग्रेस नेता अभय दुबे ने रविवार को बिहार की एनडीए सरकार पर राज्य के किसानों के हितों के खिलाफ काम करने और उनसे आजीविका के अवसर छीनने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि निजी कंपनियां फसल बीमा योजनाओं के नाम पर भारी मुनाफा कमा रही हैं. दुबे ने यहां संवाददाताओं से कहा, "अपने दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से किसान देश का पेट भर रहे हैं, लेकिन केंद्र और राज्य दोनों की एनडीए सरकार उनकी आजीविका के अवसर छीन रही है... उनके हितों के खिलाफ काम कर रही है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    06 Oct 2025 12:10 PM (IST)

    आज से उत्तराखंड में 15 अक्टूबर तक लगेगा सरस आजीविका मेला

    उत्तराखंड: आज से 15 अक्टूबर तक सरस आजीविका मेला लगेगा. सरस मेले में पूरे देश की ग्रामीण महिला शक्ति हस्तशिल्प व जैविक उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी. दस दिवसीय इस मेले में देशभर के ग्रामीण अंचलों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए जैविक खाद्य पदार्थों, हस्तशिल्प, दस्तकारी व पारम्परिक उत्पादों की बिक्री होगी.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 11:45 AM (IST)

    कफ सिरप कांड: 16 बच्चों की मौत, SIT तमिलनाडु जाकर दवा कंपनी की जांच करेगी

    मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से अब तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 12 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जो तमिलनाडु जाकर दवा कंपनी के कामकाज की जांच करेगा. डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार और निलंबित किया गया है, जबकि मृतकों के परिवारों को मुआवजा भी दिया गया. जांच में यह सामने आया कि सिरप में 46.2% डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) पाया गया, जो बेहद खतरनाक है और किडनी को पूरी तरह नुकसान पहुंचा सकता है. राज्य सरकार ने तुरंत इस सिरप और कंपनी की सभी दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 11:30 AM (IST)

    बारां में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, बिन मौसम की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई

    राजस्थान के बारां जिले में अक्टूबर की बिन मौसम की बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. नदी-नाले उफान पर हैं और कई मार्गों पर पुलिया बहने के कारण आवागमन ठप हो गया है. किशनगंज क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और बारिश के दौरान अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की है. हालात के मद्देनजर प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 11:15 AM (IST)

    उत्तराखंड में 25 साल में अप्राकृतिक कारणों से 167 हाथियों की मौत

    उत्तराखंड में पिछले 25 वर्षों में अप्राकृतिक कारणों से 167 हाथियों की मौत हुई है, जो चिंताजनक स्थिति को दर्शाती है. करंट लगने, ट्रेन से टकराने, सड़क हादसों, जहर और शिकार जैसे कारणों से हाथियों की जान गई. हाल ही में हरिद्वार वन प्रभाग में तीन हाथियों की मौत हुई, जिनमें एक की मौत करंट से हुई. प्रदेश में हाथियों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन मानव-वन्यजीव संघर्ष भी बढ़ता जा रहा है. वन विभाग ने ट्रेन टकराने, करंट और अन्य खतरों को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, जैसे रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग और खेतों से तारबाड़ हटाना.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 11:00 AM (IST)

    भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर आज से वार्ता शुरू

    भारत और यूरोपीय संघ के वरिष्ठ अधिकारी आज ब्रुसेल्स में प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर अपनी 14वीं दौर की वार्ता शुरू करेंगे. इन महत्वपूर्ण वार्ताओं का उद्देश्य लंबित मुद्दों को सुलझाकर समझौते को शीघ्रता से अंतिम रूप देना है, जिससे द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा मिल सके. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में इस समझौते पर शीघ्र हस्ताक्षर होने की उम्मीद जताई है, और दोनों पक्षों के बीच इस महत्वपूर्ण व्यापारिक समझौते को अंतिम रूप देने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 10:45 AM (IST)

    मूसलाधार बारिश से मोतिहारी में टूटा बांध, हजारों एकड़ फसल डूबी

    मोतिहारी जिले में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश का कहर जारी है. बारिश के कारण जिले की कई नदियां उफान पर हैं और बांध टूट जाने से हजारों एकड़ धान और गन्ने की फसल पानी में डूब गई है. किसानों ने अपनी फसल बचाने के लिए जान जोखिम में डाल दी है, लेकिन नुकसान काफी बड़ा हो चुका है. प्रशासन और जल संसाधन विभाग ने राहत और कटाव रोकने के प्रयास शुरू किए हैं, जबकि ग्रामीण सरकार से तुरंत मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 10:30 AM (IST)

    केदारनाथ हेली सेवा: अंतिम स्लॉट की बुकिंग 8 अक्तूबर से

    केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेली सेवा का अंतिम स्लॉट जल्द ही खुलने वाला है. आईआरसीटीसी का पोर्टल 8 अक्तूबर दोपहर 12 बजे खुलते ही तीर्थयात्री 13 से 21 अक्तूबर की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकेंगे. बाबा केदार के कपाट 23 अक्तूबर को भैया दूज पर बंद होंगे, जिसके बाद हेली सेवा भी बंद हो जाएगी. गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से छह एविएशन कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा सुचारू रूप से चल रही है और अंतिम चरण में तीर्थयात्रियों में टिकटों के लिए काफी उत्साह है. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ ने भी इसकी पुष्टि की है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 10:15 AM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे करेगा तारीखों का ऐलान

    भारत निर्वाचन आयोग आज शाम 4 बजे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान करेगा. यह घोषणा राज्य में चुनावी तैयारियों की दो दिवसीय समीक्षा के बाद की जा रही है. चुनाव से पहले आयोग ने प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए 17 नई पहल शुरू की हैं, जिनमें सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग, ईवीएम पर रंगीन तस्वीरों का इस्तेमाल और मतदाताओं को मतदान केंद्र के बाहरी क्षेत्र में मोबाइल फोन लाने की अनुमति शामिल है. इन सुधारों से बिहार चुनाव के साथ-साथ देश भर के भविष्य के चुनावों को और सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 10:00 AM (IST)

    दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन: दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुजरात और बिहार के लिए 38 नई ट्रेनें चलेंगी

    दिवाली और छठ के मौके पर रेल प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गोरखपुर से होकर 38 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इनमें से कुछ ट्रेनें पहले से चल रही हैं, जिनके फेरे बढ़ा दिए गए हैं. ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुजरात और बिहार के लिए चलाई जाएंगी. ज्यादातर स्पेशल ट्रेनों में अभी बर्थ खाली हैं, इसलिए टिकट रिजर्व कराकर आप आराम से यात्रा कर सकते हैं.

    मुख्य जानकारी:

    • आनंद विहार और दिल्ली के लिए गोरखपुर से लखनऊ होते हुए 18 ट्रेनें.
    • मुंबई के लिए 8 स्पेशल ट्रेनें.
    • इसके अलावा सियालदाह, रांची, उधना, जोधपुर, कोलकाता, नारंगी और हसनपुर के लिए भी ट्रेनें चलेंगी.

    नियमित ट्रेनें जैसे गोरखधाम, वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, हमसफर, कुशीनगर, एलटीटी सुपरफास्ट, पूर्वांचल में अब सीटें भर चुकी हैं.

    पूर्वोत्तर रेलवे अपडेट:

    पूर्वोत्तर रेलवे ने दशहरा से छठ तक कुल 122 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें अधिकांश गोरखपुर रूट से गुजरती हैं. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे टिकट पहले से बुक कर लें, ताकि त्योहार की यात्रा आरामदायक और सुरक्षित रहे.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 09:45 AM (IST)

    बारिश के पानी ने लोगों की नाराजगी बढ़ाई, ग्रामीणों ने चौबेपुर-बलुआघाट मार्ग जाम कर धरना दिया

    वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद जलभराव ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. चुकहां गांव की सोनकर बस्ती में पानी जमा होने से घरों और दरवाजों में पानी भर गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह बांस लगाकर चौबेपुर-बलुआघाट मार्ग जाम कर दिया और धरना शुरू कर दिया. महिलाएं और बच्चे भी सड़क पर बैठ गए. ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या पिछले 10 वर्षों से चल रही है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी है, लेकिन अब तक जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई. वे प्रशासन से तुरंत समाधान की मांग कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 09:29 AM (IST)

    उत्तर बंगाल में भारी बारिश से रेल सेवा प्रभावित: कई ट्रेनें रद्द, कुछ का मार्ग बदला

    उत्तर बंगाल में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है. अलीपुरद्वार रेल मंडल के अंतर्गत ट्रैक पर पानी भरने और कुछ हिस्सों में बहाव की वजह से पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं और कुछ आंशिक रूप से रद्द हुई हैं. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले वे अपनी ट्रेन की ताजा स्थिति अवश्य चेक करें. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन और ऑनलाइन पोर्टल से जानकारी उपलब्ध कराई है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 09:15 AM (IST)

    बर्फबारी का कहर: तिब्बत में 1000 पर्वतारोही फंसे, रेस्क्यू अभियान जारी

    तिब्बत की माउंट एवरेस्ट की ढलानों पर भारी बर्फबारी और तूफान के कारण करीब 1,000 पर्वतारोही फंसे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है. नेपाल में लगातार बारिश से भूस्खलन और बाढ़ आई है, जिससे अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चीन में टाइफून माटमो के कारण लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया. एवरेस्ट का यह क्षेत्र चरम मौसम और खतरनाक परिस्थितियों के लिए जाना जाता है, इसलिए प्रशासन और रेस्क्यू टीम लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और प्रभावित लोगों की मदद कर रही है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 09:00 AM (IST)

    दूधिया पुल ढहा, सिक्किम-उत्तर बंगाल संपर्क बाधित

    उत्तर बंगाल और सिक्किम के बीच संपर्क पूरी तरह प्रभावित हो गया है, क्योंकि बालासन नदी पर स्थित दूधिया पुल बह गया. इस वजह से सिलीगुड़ी और मिरिक के बीच वाहन आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और स्थानीय लोग दहशत में हैं.

    सड़क और यातायात की स्थिति और गंभीर है. नेशनल हाईवे 717E पर पेडोंग और रिशिखोला के बीच भूस्खलन हुआ है, जिससे सिलीगुड़ी और सिक्किम को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग भी बंद हो गया है. इसके अलावा, हुसैन खोला और एनएच-110 (कर्सियांग के पास) में भी भूस्खलन की खबर है. लगातार बारिश और फिसलन भरी सड़कों के कारण मलबा हटाने का काम मुश्किल हो रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 08:45 AM (IST)

    दार्जिलिंग-उत्तर बंगाल में बारिश और भूस्खलन का कहर, अब तक 23 मौतें

    उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन ने कहर मचा दिया है. अब तक कम से कम 23 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता हैं. मिरिक, कालिम्पोंग और सिलीगुड़ी के कई इलाके बाढ़ और मलबे की चपेट में हैं. कई पुल और सड़कें ध्वस्त होने के कारण दूरदराज के गांवों से संपर्क कट गया है.

    आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी. एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रभावित लोगों के प्रति गहरा दुख जताया है और हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 08:30 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में बदल रहा मौसम, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

    मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद, रीवा, सतना और सागर जिलों में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे मौसम सुहावना रहेगा. अगले दो दिनों तक कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 08:15 AM (IST)

    पूर्वी और दक्षिण भारत में सक्रिय हुआ साइक्लोनिक सिस्टम, कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट

    बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब सक्रिय हो गया है, जिससे पूर्वी और दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर तेज हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी. वहीं, दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में 6 से 8 अक्टूबर तक बारिश की गतिविधियां तेज रहेंगी. इन राज्यों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 08:00 AM (IST)

    राजस्थान में बदला मौसम, बीकानेर-जोधपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

    राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और बीकानेर, श्री गंगानगर, चुरू, नागौर, हनुमानगढ़ और जोधपुर में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, जयपुर और उदयपुर में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, लेकिन कुछ जगहों पर खेतों में जलभराव की समस्या भी बढ़ सकती है. किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 07:45 AM (IST)

    उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी

    उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का रुख बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में अगले 24 घंटे में तेज बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है. तापमान में गिरावट के साथ ठंडक बढ़ेगी. प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर भूस्खलन और फिसलन वाले इलाकों में.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार में फिर लौटे मेघ, अगले 6 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

    बिहार में एक बार फिर बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग (IMD) ने 6 से 11 अक्टूबर तक राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मधुबनी, पूर्णिया, सहरसा, अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा और सुपौल जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. इन इलाकों में बिजली गिरने और खेतों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. लोगों से सावधान रहने और खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 07:15 AM (IST)

    यूपी में मौसम का अलर्ट: 10 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज बदलने लगा है. कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद और ज्योतिबाफुले नगर में येलो अलर्ट जारी किया है. IMD ने लोगों को सलाह दी है कि वे खुले स्थानों पर न जाएं और पेड़ों या पुराने भवनों के नीचे रुकने से बचें. अगले कुछ घंटों में कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Oct 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश से मिली गर्मी से राहत

    दिल्ली-NCR में शनिवार सुबह से मौसम ने करवट ले ली है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि दिनभर रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. बारिश के कारण तापमान गिरकर करीब 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. आने वाले दो से तीन दिनों तक भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में फुहारें पड़ने की संभावना बनी हुई है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 6 Oct, 2025 | 06:49 AM