फसलों को समय पर मंडियों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता- राजस्व मंत्री

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम और उत्‍तराखंड में मूसलाधार बारिश की आशंका व्‍यक्‍त की है. विभाग ने कहा है कि उत्‍तर पश्चिम भारत में बारिश धीरे-धीरे कम हो रही है और आने वाले कुछ दिनों में शुष्‍क मौसम रहने की संभावना है.

agriculture news today: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज से संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. यात्रा के पहले दिन वह अबू धाबी शिक्षा और ज्ञान विभाग की अध्यक्ष सारा मुसल्लम से भेंट करेंगे.

नोएडा | Updated On: 11 Sep, 2025 | 12:10 AM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Sep 2025 07:21 PM (IST)

    गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में हुए शामिल

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित श्री मद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में शिरकत की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Sep 2025 07:04 PM (IST)

    पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही, 500 से अधिक पशुओं की मौत

    पंजाब में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. फसलों से लेकर पशुओं तक को काफी नुकसान पहुंचा है. सैकड़ों की संख्या में मवेशी बहकर पाकिस्तान पहुंच गए हैं. इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. लेकिन अब पशुपालन विभाग ने बाढ़ प्रभावित पशुओं के इलाज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. विभाग ने पशुओं की देखरेख के लिए 481 टीमें बनाई हैं, जो बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पशुओं का इलाज कर रही हैं. खास बात यह है कि अभी तक बाढ़ से 504 मवेशी और हजारों मुर्गियों की मौत हुई है.

    द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, डेयरी विकास और मत्स्य मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा है कि हर टीम में चार सदस्य हैं, जिसमें एक वेटरनरी ऑफिसर, एक वेटरनरी इंस्पेक्टर या फार्मासिस्ट और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. मंत्री ने कहा कि 14 जिलों में बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 504 मवेशी, 73 भेड़-बकरियां और 160 सुअर की मौत हो गई है. इन बाढ़ प्रभावित जिलों में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, कपूरथला, बरनाला, बठिंडा, होशियारपुर, तरनतारन, पटियाला, जालंधर, रूपनगर और मोगा का नाम शामिल है. इसके अलावा, गुरदासपुर, रूपनगर और फाजिल्का में 18,304 पोल्ट्री मुर्गियां शेड गिरने की वजह से मारी गई हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Sep 2025 06:43 PM (IST)

    महागठबंधन से मुख्यमंत्री का चेहरा केवल लालू परिवार से ही हो सकता है- प्रशांत किशोर

    जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस दिन कांग्रेस को उनकी इच्छा के अनुसार सीटें मिल जाएंगी, वे तेजस्वी को (मुख्यमंत्री के लिए) चेहरे के रूप में स्वीकार कर लेंगे. इससे क्या फर्क पड़ता है कि वे सहमत हैं या नहीं. महागठबंधन से मुख्यमंत्री का चेहरा केवल लालू यादव, या उनके बच्चे, या उनका परिवार होगा, कोई और नहीं हो सकता, बिहार के लोग यह जानते हैं. वे लोगों को भ्रमित करने और अपने लिए अधिक सीटें मांगने के लिए यह सब नाटक कर रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Sep 2025 06:25 PM (IST)

    दिल्ली में जब से रेखा गुप्ता की सरकार सत्ता में आई है विकास हो रहा है- केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा

    केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा कि दिल्ली में जब से रेखा गुप्ता की सरकार सत्ता में आई है विकास हो रहा है, समन्वित प्रयासों से हो रहा है. आज सभी विधायकों, पार्षदों, मैंने, मुख्यमंत्री ने और सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पूर्वी दिल्ली के विकास कार्यों की 2 घंटे तक समीक्षा की..." उपराष्ट्रपति चुनाव पर उन्होंने कहा, "यह गुप्त मतदान होता है, तो गुप्त मतदान का मतलब यही है कि एक व्यक्ति दलगत भावना से ऊपर उठकर देशहित में मतदान करे."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Sep 2025 06:02 PM (IST)

    धाम की फसल में फैली गंभीर बीमारी, मार्केट में नहीं उपलब्ध है दवाई

    तेलंगाना में यूरिया की किल्लत का सामना कर रहे धान किसानों के सामने एक नई परेशानी आ गई है. करीमनगर जिले में धान की फसल में ‘बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट’ (Bacterial Leaf Blight)नामक नई बीमारी फल गई है. इससे फसल को नुकसान पहुंच रहा है. किसानों का कहना है कि अगर समय पर इसका इलाज नहीं किया गया, तो पूरी फसल चौपट हो जाएगी. ऐसे में किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. खास बात यह है कि यह वायस फसल में तेजी से फैल रहा है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.

    करीमनगर जिले के धान किसान पिछले चार सालों से तना छेदक (Stem Borer) की वजह से नुकसान झेल रहे थे. अब  ‘बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट’ नामक नई बीमारी ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी है. खास बात यह है कि इस बीमारी से जून और जुलाई में बोई गई धान की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. किसानों का कहना है कि इस बीमारी की शुरुआत पत्तियों पर पीले धब्बों से होती है, जो धीरे-धीरे फैलकर पूरी पत्ती को पीला कर देती है. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बीमारी का मुख्य कारण मौसम में अचानक बदलाव और तापमान में गिरावट है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Sep 2025 05:40 PM (IST)

    मुझे उम्मीद है कि इन प्रस्तावों से मध्य प्रदेश आगे बढ़ेगा- मुख्यमंत्री मोहन यादव

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि पिछली बार जब हम कोलकाता आए थे, तो हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और इस बार भी हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. हमें 14,600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं और यह निवेश आने वाले समय में राज्य के औद्योगिक विकास को नई गति प्रदान करेगा. यह मध्य प्रदेश के लिए एक बड़ा मील का पत्थर होगा जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा. हमारे पास पर्याप्त भूमि बैंक है, अतिरिक्त बिजली है, परिवहन की दृष्टि से स्थिति अच्छी है, मध्य प्रदेश में कई अनुकूल परिस्थितियां हैं. मुझे उम्मीद है कि इन प्रस्तावों के माध्यम से मध्य प्रदेश भी आगे बढ़ेगा और यहां के उद्योगपतियों को भी लाभ होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Sep 2025 05:25 PM (IST)

    महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा गिफ्ट, जारी की 7वीं किस्त

    Namo Shetkari Mahasamman Nidhi Yojana: महाराष्ट्र के किसानों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सराकर ने दुर्गा पूजा से पहले लाखों किसानों को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है. राज्य सरकार ने  ‘नमो शेतकरी महासम्मान निधी योजना’ की 7वीं किस्त जारी कर दी है. इसके साथ ही 91.65 लाख किसानों के खातों में 7वीं किस्त के 1,892.61 करोड़ की राशि पहुंच गई है. सरकार को उम्मीद है कि किस्त की राशि से किसानों को काफी फायदा होगा. वे इस पैसे से समय पर खरीफ फसलों में खाद और कीटनाशक का छिड़काव कर पाएंगे. उससे अच्छी पैदावार होगी और उनकी कमाई में भी इजाफा होगा.

    दरअसल, महाराष्ट्र के किसान काफी समय से ‘नमो शेतकरी महासम्मान निधी योजना’ की 7वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे. किसानों का कहना है कि खरीफ फसल की बुवाई समाप्ति की ओर है ऐसे में 7वीं किस्त जारी होना उनके लिए फायदेमंद है. वे इस राशि से खेती से संबंधित काम समय पर कर पाएंगे. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को 7वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की है. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे, अन्य मंत्री और मुख्य सचिव राजेश कुमार भी मौजूद थे,

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Sep 2025 05:14 PM (IST)

    दिल्ली में भारत-म्यांमार सेना वार्ता, रक्षा सहयोग पर जोर

    भारत और म्यांमार की सेनाओं के बीच आर्मी-टू-आर्मी स्टाफ टॉक्स नई दिल्ली में आयोजित हुई. बैठक में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने, आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए प्रमुख क्षेत्रों की पहचान करने तथा व्यापक रक्षा साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा हुई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Sep 2025 04:45 PM (IST)

    बागवानों की फसलों को समय पर फल मंडियों तक पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: राजस्व मंत्री

    किन्नौर के मेहनतकश बागवानों और किसानों की साल भर की मेहनत को सुरक्षित मंडियों तक पहुंचाने के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज खुद निगुलसरी ब्लॉक प्वाइंट पर मौजूद रहकर वाहनों को मार्ग पर निकलवाने की जिम्मेदारी संभाली. लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण इस मार्ग पर भारी दिक्कतें आईं, जिससे सेब और अन्य नकदी फसलों का परिवहन बाधित हो गया है. मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बागवानों की फसलों को समय पर फल मंडियों तक पहुंचाना है, ताकि उनकी सालभर की मेहनत पर पानी न फिर सके. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि बहाली कार्य में कोई ढिलाई न बरती जाए और हरसंभव मदद बागवानों तक पहुंचे. बागवानों के चेहरों पर अब राहत की मुस्कान दिख रही है क्योंकि मंत्री खुद मैदान में उतरकर काम को अंजाम दे रहे हैं. निगुलसरी ब्लॉक प्वाइंट पर वाहनों की आवाजाही को लेकर सतर्कता बरती जा रही है तथा सड़क को पक्का करने का काम युद्धस्तर पर जारी है. जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग को पक्का किया जाएगा जल्द ही सुरक्षा के साथ ट्रैफिक को सुचारु किया जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Sep 2025 04:30 PM (IST)

    जवाहर नवोदय विद्यालय में 23 सितंबर तक करें पंजीकरण

    जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 में ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है जिसकी अंतिम तिथि 23 सितम्बर, 2025 निर्धारित की गई है. यह जानकारी पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि अत्यंत निकट है तथा अधिक से अधिक पात्र विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश हेतु अपना पंजीकरण करवा लें. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी नवोदय विद्यालय की वेबसाईट https://navodaya.gov.in पर या नौवीं  कक्षा  में प्रवेश के लिए  https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 और  ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए  https://cbseitms.nic.in/2025/nvsi_11 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Sep 2025 04:30 PM (IST)

    कुल्लू की बांदरोल सब्जी मंडी 2 हफ्तों बाद शुरू, किसानों-बागवानों को मिली राहत

    हिमाचल के कुल्लू जिला की बांदरोल सब्जी मंडी दो सप्ताह बाद फिर से शुरू हो गई है. इससे किसानों, बागवानों और बाहरी राज्यों के व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बहाल होने से अब सेब की खेप बाहरी राज्यों तक भेजी जा रही है. पंजाब के व्यापारी महेंद्र कुमार ने इसे राहत भरा कदम बताया. आढ़ती संगठन के अध्यक्ष नारायण ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण सड़कों की बंदिश से फसल मंडी तक नहीं पहुंच पा रही और सरकार को इन्हें जल्द बहाल करना चाहिए. स्थानीय आढ़ती ज्ञान ठाकुर के अनुसार, इस बार सेब की बंपर पैदावार है और मंडी खुलने से किसानों-बागवानों को उम्मीद जगी है.

     

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Sep 2025 04:10 PM (IST)

    जीएसटी कटौती से अधिकांश वस्तुएं और सेवाएं सस्ती हो रहीं

    जीएसटी परिषद ने दैनिक उपयोग की कई वस्तुओं पर दरों में कटौती को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है. इससे अधिकांश वस्तुएं और सेवाएं सस्ती हो जाएंगी. परिषद ने अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की चार-स्तरीय संरचना से सरल बनाकर 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय संरचना में बदल दिया है. तंबाकू और विलासिता की वस्तुओं सहित चुनिंदा वस्तुओं के लिए 40 प्रतिशत का एक अतिरिक्त स्लैब पेश किया गया है. नई दरें इस महीने की 22 तारीख से लागू होंगी. किसानों और कृषि को समर्थन देने के प्रयास में, सरकार ने जीएसटी दरों में उल्लेखनीय कमी की है. इससे किसानों का वित्तीय बोझ कम होगा, ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेगा और आवश्यक कृषि उपकरणों की लागत कम होगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Sep 2025 03:50 PM (IST)

    लखनऊ में वन्यजीव तस्करी के आरोप में एसटीएफ ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, स्टार कछुआ भी बरामद

    लखनऊ: (10 सितंबर) उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नेपाल और अन्य स्थानों पर वन्यजीवों की तस्करी में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से एक संकटग्रस्त प्रजाति का कछुआ बरामद किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान लखनऊ के अलीगंज इलाके के निवासी विशाल मिश्रा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि उसे मंगलवार शाम एक गुप्त सूचना के बाद निराला नगर के पास से गिरफ्तार किया गया.

    अधिकारियों के अनुसार, मिश्रा के पास एक जियोचेलोन एलिगेंस (भारतीय स्टार कछुआ) पाया गया, जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सूचीबद्ध एक संकटग्रस्त प्रजाति है। कछुए के अलावा, उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक स्कूटर भी जब्त किया गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Sep 2025 03:30 PM (IST)

    मोदी गुरुवार को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मिलेंगे

    नई दिल्ली: (10 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में भारत की राजकीय यात्रा पर आए अपने मॉरीशस के समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम की मेज़बानी करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस ऐतिहासिक शहर में यह मुलाकात स्थायी सभ्यतागत जुड़ाव, आध्यात्मिक बंधन और लोगों के बीच गहरे संबंधों को रेखांकित करती है, जिसने भारत और मॉरीशस के बीच विशेष और अनूठे संबंधों को आकार दिया है. मोदी बाद में देहरादून जाएंगे और उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसमें कहा गया है कि वह अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Sep 2025 03:15 PM (IST)

    पीएम मोदी कल उत्तराखंड में बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे, नुकसान का जायजा लेंगे

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितम्बर को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करेंगे. उत्तराखंड के देहरादून जाकर वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. वह पीड़ितों से भी मिल सकते हैं. इसके पहले पीएम हिमाचल और पंजाब के दौरे पर गए थे और दोनों राज्यों को राहत पैकेज दिया है. उत्तराखंड को भी राहत पैकेज मिलने की उम्मीद है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Sep 2025 02:52 PM (IST)

    इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने डूंगरपुर 'जबरन बेदखली' मामले में सपा नेता आज़म खान को जमानत दी

    Allahabad HC grants bail to SP leader Azam Khan : प्रयागराज: (10 सितंबर) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान को रामपुर की डूंगरपुर कॉलोनी के निवासियों को कथित तौर पर जबरन बेदखल करने के मामले में जमानत दे दी.

    न्यायमूर्ति समीर जैन ने वरिष्ठ सपा नेता द्वारा रामपुर की एक एमपी/एमएलए अदालत द्वारा दी गई दोषसिद्धि और 10 साल की सज़ा के खिलाफ दायर अपील में ज़मानत मंजूर कर ली. उच्च न्यायालय ने खान और बरकत अली नामक एक ठेकेदार द्वारा दायर याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. बरकत अली ने भी सात साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद उच्च न्यायालय में अपील दायर की है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Sep 2025 02:43 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बागबाहरा वन परिक्षेत्र में भालू मृत पाए मिलने के बाद 5 आरोपी गिरफ्तार

    छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा वन परिक्षेत्र के खल्लारी सर्किल में एक भालू मृत पाया गया है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Sep 2025 02:28 PM (IST)

    कारोबार विकास के लिए उद्यम सहायता पोर्टल कार्यक्रम का शुभारंभ

    दिल्ली: उद्यम सहायता पोर्टल कार्यक्रम के शुभारंभ पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "निश्चित रूप से और ऐसे उद्यमी आएंगे. 5 करोड़ उद्यमी को इन्होंने तैयार किया है ये बहुत अच्छी बात है और भारत सरकार भी इसमें लगी हुई है अभी तक 7 करोड़ उद्यमियों को हमने लगाया है. तो 12 करोड़ उद्यमी हो गए हैं और 60 करोड़ लोगों को हम एक तरह से व्यवसाय दे रहे हैं तो ऐसे ही और भी कंपनी काम करे. हम अभी जो 70% गरीबी मानते हैं उसे इसी तरह के सहयोग से हम कम कर देंगे."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Sep 2025 02:08 PM (IST)

    युवा उद्यमी योजना से स्वरोजगार...1 ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना होगा साकार

    योगी सरकार यूपी को 1 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है...ऐसे में यूपी के युवाओं की भागीदारी सबसे अहम हो जाती है...युवाओं को स्टार्टअप से जोड़कर उद्यमी बनाया जा रहा है... एमे सेमी रेशम हथकरघा और सीएम युवा उद्यमी जैसी योजनाएं चलाई जा रही है...यूपी सरकार में मंत्री राकेश सचान इन्ही योजनाओं की जमीनी हकीकत को जानने के लिए फतेहपुर पहुंचे थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Sep 2025 01:45 PM (IST)

    पीएम मोदी का 17 तारीख को मध्य प्रदेश दौरा

    कोलकाता (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मध्य प्रदेश में निवेश संबंधी एक बड़ा आयोजन होने वाला है उसमें 17 तारीख को पीएम मोदी मध्य प्रदेश आ रहे हैं. मैंने उसी सिलसिले में कोलकाता के निवेशकों को मध्य प्रदेश में भी निवेश करने के लिए निमंत्रण देने की दृष्टि से आज यात्रा की है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Sep 2025 01:20 PM (IST)

    यह दुखद है कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं, उनका मनोबल कमजोर हो रहा है- श्री श्री रविशंकर

    नागपुर, महाराष्ट्र: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा, "यह दुखद है कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उनका मनोबल कमजोर हो रहा है, यही इसका कारण है. विदर्भ में एक पैटर्न बन गया है. कुछ साल पहले हमने 370 गांवों में पदयात्रा की थी और लोगों से बात की थी. मुझे लगता है कि हमें 10 साल बाद अब एक बार फिर ऐसा करने की जरूरत है. किसानों, ठेकेदारों और व्यापारियों को आत्मबल और आध्यात्म की ज़रूरत है इसलिए हम यहां आध्यात्म का तीन दिन के शिविर का आयोजन कर रहे हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    10 Sep 2025 12:57 PM (IST)

    कृषि और लॉजिस्टिक सेक्टर को मिली GST में बड़ी राहत

    agriculture news today : स्वास्थ्य, कृषि और लॉजिस्टिक सेक्टर को GST में बड़ी राहत मिली है. केंद्र सरकार ने आम जनता और देश की अर्थव्यवस्था को राहत देते हुए जीएसटी प्रणाली में कई महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है. इन सुधारों का सीधा असर स्वास्थ्य, कृषि और लॉजिस्टिक जैसे तीन प्रमुख क्षेत्रों पर पड़ेगा.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 12:30 PM (IST)

    काठमांडू एयरपोर्ट पर नेपाली सेना का कब्ज़ा, उड़ानें रद्द, हालात तनावपूर्ण

    नेपाल में बढ़ते प्रदर्शनों के बीच हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के परिसर में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद नेपाली सेना ने हवाई अड्डे को अपने नियंत्रण में ले लिया. सुरक्षा कारणों से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. एयर इंडिया ने अपनी छह में से चार उड़ानें रद्द कीं, जबकि इंडिगो और नेपाल एयरलाइंस ने भी दिल्ली-काठमांडू की सेवाएं रोक दीं. इस बीच, प्रदर्शनकारियों ने सरकारी भवन सिंह दरबार और पशुपतिनाथ मंदिर के पास भी तोड़फोड़ की कोशिश की. हालात को काबू में करने के लिए सेना ने सख्ती दिखाई और रात 10 बजे से सुरक्षा अभियान की कमान अपने हाथ में ले ली.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 12:00 PM (IST)

    पंजाब में बाढ़ का कहर: मौतों का आंकड़ा 52 पहुंचा, 1.91 लाख हेक्टेयर फसलें डूबीं

    पंजाबमें बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में एक और मौत दर्ज की गई है, जिससे अब तक मरने वालों की संख्या 52 हो गई है. राज्य के 22 जिलों के करीब 2,097 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. सबसे बड़ा नुकसान किसानों को हुआ है, क्योंकि लगभग 1.91 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. लुधियाना में मंगलवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पठानकोट में तीन लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटा है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 11:45 AM (IST)

    स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025: मध्य प्रदेश के शहरों का वायु प्रदूषण नियंत्रण में दबदबा

    स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में मध्य प्रदेश ने फिर से अपना जलवा दिखाया है. इंदौर, अमरावती और देवास वायु प्रदूषण नियंत्रण में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले शहर बने हैं, जबकि जबलपुर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत इन शहरों की कोशिशों को सराहा गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को इस उपलब्धि की बधाई दी, जबकि पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि कई शहरों ने औद्योगिक केंद्र या कोयला खदान होने के बावजूद शानदार प्रगति की है. उन्होंने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 75 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य भी घोषित किया और बताया कि अगले साल से शहरों के वार्ड स्तर पर भी वायु प्रदूषण नियंत्रण का मूल्यांकन किया जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    बिजनौर में तेंदुए का हमला, 8 साल के मासूम हर्ष की दर्दनाक मौत

    बिजनौर के बडिया गांव में मंगलवार शाम एक दुखद घटना घटी, जब तेंदुए ने 8 साल के मासूम हर्ष पर हमला किया. जानकारी के अनुसार, हर्ष अपनी मां के साथ घर के बाहर नल से पानी भरने गया था. मां पानी भरने में व्यस्त थीं और बच्चा उनके पास खड़ा था. इसी बीच गन्ने के खेत से आया तेंदुआ अचानक हर्ष पर टूट पड़ा और उसे उठाकर खेत की ओर ले गया. मां और आसपास के लोग शोर मचाने पर तेंदुआ कुछ दूरी पर बच्चे को छोड़कर भाग गया. घायल हर्ष को तुरंत समीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने पूरे गांव में मातम और डर फैलाया है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 11:15 AM (IST)

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 सितंबर को सतना में होंगे

    केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 सितंबर को सतना एक दिवसीय प्रवास पर आएंगे. वे दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. इस दौरान वे युवा संसद कार्यक्रम और अमर शहीद लाल पद्मधर सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और ओपन थिएटर का लोकार्पण भी करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय करेंगे. इसके अलावा, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और महापौर योगेश ताम्रकार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय यादव और प्राचार्य डॉ. सुरेशचन्द्र राय ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    फ्रांस के नए प्रधानमंत्री होंगे 39 वर्षीय सेबेस्टियन लेकोर्नू, मैक्रों ने दी नियुक्ति

    फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू (39) अब देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे. फ्रांस्वा बायरू के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है. लेकोर्नू फ्रांस के इतिहास में सबसे युवा रक्षा मंत्री रहे हैं और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद उन्होंने 2030 तक बड़े पैमाने पर सैन्य विस्तार योजना भी तैयार की थी. वह लगभग एक साल में फ्रांस के चौथे प्रधानमंत्री बने हैं और अब उन्हें सरकार की नई नीतियों और प्रशासनिक कामकाज को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 10:45 AM (IST)

    बोधगया में खुलेगा खादी इंडिया ग्लोबल शोरूम, कारीगरों को मिलेगा नया अवसर

    बोधगया में बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा “खादी इंडिया ग्लोबल शोरूम” खोला जाएगा, जो टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स परिसर के पास होगा. यह शोरूम देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को सीधे बिहार की खादी, हस्तशिल्प और ग्रामोद्योग उत्पादों से जोड़ने का काम करेगा. इस पहल से न केवल खादी उत्पादों का प्रचार बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. पटना और मुजफ्फरपुर में पहले से खादी मॉल चल रहे हैं, पूर्णिया में निर्माण जारी है और अब गया व दरभंगा में नई परियोजनाएं जुड़ रही हैं. इस प्रयास से बिहार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और राज्य की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 10:32 AM (IST)

    नेपाल में सियासी संकट: काठमांडो के मेयर बालेंद्र शाह को पीएम बनाने की मांग तेज

    नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच काठमांडो के युवा मेयर बालेंद्र शाह (बालेन) का नाम प्रधानमंत्री बनने के लिए चर्चा में है. भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वाले जेन-जी के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ी है और लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की मांग तेज कर दी है. बालेन, जो कि सिविल इंजीनियर और रैपर भी रह चुके हैं, काठमांडो के 15वें मेयर हैं. उनके कार्यकाल में शहर में कई बड़े सुधार किए गए और उनकी बेधड़क छवि और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति उन्हें जनता के बीच खास बनाती है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    कोलकाता में आज CM मोहन यादव की उद्योगपतियों से वन-टू-वन बैठक

    आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कोलकाता में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों से वन-टू-वन बैठकें करेंगे. इस दौरान वे टेक्सटाइल, वस्त्र, आईटी, ईएसडीएम, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे प्रमुख सेक्टर में मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे. बैठक में निवेशकों को प्रदेश की इंटीग्रेटेड लैंड बैंक, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, प्लग-एंड-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर और हाल ही में लागू हुई 18 नई निवेश नीतियों की जानकारी भी दी जाएगी.

    कार्यक्रम में “इनफिनिटी पॉसिबिलिटीज इन मध्य प्रदेश” नामक फिल्म भी दिखाई जाएगी, जिसमें प्रदेश की औद्योगिक प्रगति, मजबूत आधारभूत संरचना और निवेश-अनुकूल माहौल को प्रदर्शित किया जाएगा. प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह निवेशकों को सभी संभावित परियोजनाओं और नीतिगत सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    रीवा में खाद वितरण केंद्र पर किसानों की भारी भीड़ में भगदड़ मची, कई पुरुष और महिलाएं घायल

    मध्य प्रदेश के रीवा जिले में उमरी खाद वितरण केंद्र पर खाद और टोकन पाने के लिए किसानों के बीच भगदड़ मच गई. भीड़ में गिरने से कई पुरुष और महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना तब हुई जब अचानक गेट खोला गया और किसानों के बीच भ्रम की स्थिति बन गई. प्रशासन ने राहत और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और किसानों को व्यवस्थित तरीके से खाद वितरण सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 09:45 AM (IST)

    पीएम मोदी कल करेंगे नुकसान का हवाई सर्वेक्षण, देहरादून में होगी उच्चस्तरीय बैठक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड आएंगे और आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके बाद वे देहरादून में उच्चस्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें नुकसान का जायजा लेने और राहत कार्यों की समीक्षा की जाएगी. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रशासनिक व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई है. पीएम मोदी का यह दौरा हिमाचल प्रदेश के हवाई सर्वेक्षण के बाद किया जा रहा है. इससे पहले नैनीताल में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाला चिंतन शिविर स्थगित कर दिया गया है, और इसे पीएम मोदी के दौरे के कारण टाला गया है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    बाढ़ का कहर: ताजमहल और महताब बाग डूबे, हजारों लोग विस्थापित

    आगरा में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गया है और शहर में बाढ़ का कहर जारी है. ताजमहल का व्यू प्वाइंट, महताब बाग और आगरा किले की खाई में पानी भर गया है. हजारों लोग अपने घर छोड़कर राहत शिविरों या परिचितों के घरों में शरण लेने को मजबूर हैं. बाढ़ के कारण ताजमहल की दीवार तक पानी पहुंच गया है और पार्किंग, गार्डन और आसपास के रास्ते जलमग्न हो गए हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) अब बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए यमुना का जलस्तर घटने का इंतजार कर रहा है. शहर की कॉलोनियां भी डूबी हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    नेपाल संकट: यूपी में हाई अलर्ट, सोशल मीडिया पोस्ट पर निगरानी तेज

    नेपाल में हाल ही में बढ़ते राजनीतिक संकट और हिंसा के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. प्रदेश की पुलिस ने सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी है और सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी शुरू की है. पुलिस की एक टीम नेपाल से जुड़ी हर पोस्ट और संदेश पर नजर रख रही है. किसी भी भड़काऊ या संवेदनशील पोस्ट मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

    सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और गश्त बढ़ा दी गई है. नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जिसे एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश संभाल रहे हैं. लोग 0522-2390257, 0522-2724010, 9454401674 पर कॉल या व्हाट्सएप के जरिए मदद ले सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    भारत-अमेरिका करीबी दोस्त और साझेदार, व्यापार वार्ता से खुलेंगे नए अवसर: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 10 सितंबर 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस पोस्ट का जवाब दिया, जिसमें ट्रंप ने भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता फिर से शुरू होने की जानकारी दी थी. पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि दोनों देशों की टीमें जल्द से जल्द इन चर्चाओं को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रही हैं और यह वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं के दरवाजे खोलेगी.

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “भारत और अमेरिका करीबी मित्र और प्राकृतिक साझेदार हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को खोलने का मार्ग प्रशस्त करेगी. हमारी टीमें इसे जल्द पूरा करने पर काम कर रही हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बात करने के लिए भी उत्सुक हूं. हम मिलकर दोनों देशों के लोगों के लिए उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करेंगे.”

     

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 08:45 AM (IST)

    केजरीवाल और आतिशी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मांगी राहत, कहा- गरीबों को तुरंत मदद मिले

    आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार से बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए त्वरित राहत देने की मांग की है. आप नेता अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने कहा कि हाल ही में आई बाढ़ ने हजारों परिवारों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है. पानी भले ही अब उतरने लगा हो, लेकिन गरीब और मजदूर वर्ग अभी भी नुकसान झेल रहा है. केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि बाढ़ का सबसे ज्यादा असर गरीब परिवारों पर हुआ है, जिन्हें तुरंत आर्थिक और सामाजिक मदद की जरूरत है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 08:30 AM (IST)

    राजधानी दिल्ली में बाढ़ का संकट टला, राहत शिविरों से घरों की ओर लौटने लगे लोग

    दिल्ली-एनसीआर में यमुना के डूब क्षेत्र से धीरे-धीरे पानी उतरने लगा है. पिछले कई दिनों से राहत शिविरों में रह रहे लोग अब अपनी झोपड़ियों और घरों की ओर लौटने लगे हैं. हालांकि यमुना का जलस्तर अभी भी चेतावनी स्तर 204.50 मीटर से ऊपर है और मंगलवार शाम तक यह 204.90 मीटर दर्ज किया गया. मयूर विहार खादर और आईटीओ पुल के पास बने शिविरों में अब भी बड़ी संख्या में लोग ठहरे हुए हैं. प्रशासन और एनजीओ की ओर से राहत शिविरों में खाने-पीने, दवाइयों और पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    कृषि विभाग के 13,000 से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेंगे लैपटॉप

    महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य के 13,000 से ज्यादा कृषि विभाग के कर्मचारियों को लैपटॉप दिए जाएंगे. पहले अधिकारियों ने टैबलेट देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन कर्मचारियों ने इसका विरोध किया. कृषि मंत्री दत्तात्रेय भारणे ने मंगलवार को हुई बैठक में कहा कि लैपटॉप से काम करना आसान होगा और रिपोर्टिंग भी बेहतर तरीके से हो पाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में पहाड़ों में बरप रहा बारिश का कहर, हाईवे बंद

    उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई डेंजर जोन बन गए हैं. गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास सोमवार को पहाड़ से भारी मलबा और बोल्डर गिर गए थे, जिससे सड़क 24 घंटे तक बंद रही. अब मार्ग खोल दिया गया है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है.

    राज्य में कुल 203 सड़कें बंद हैं जिनमें पीएमजीएसवाई की 116, लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग की 86 और बीआरओ की 1 सड़क शामिल है. उत्तरकाशी और चमोली में 32-32 सड़कें बंद हैं, जबकि रुद्रप्रयाग में 27, पिथौरागढ़ में 21 और पौड़ी में 19 मार्ग अवरुद्ध हैं

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    राजस्थान में तेज धूप और गर्म हवाओं ने बढ़ाई परेशानी

    राजस्थान में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर में दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया हुआ है. तापमान 38 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. पश्चिमी राजस्थान में लू जैसी स्थिति बन सकती है. किसानों को सलाह दी गई है कि फसलों को बचाने के लिए सिंचाई पर ध्यान दें.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 07:30 AM (IST)

    यूपी-बिहार में बूंदाबांदी से बना सुहावना मौसम, भारी बारिश की तैयारी

    उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश का दौर जारी है. आज भी कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. बिहार में खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई समेत 24 जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं 11 से 13 सितंबर तक यूपी-बिहार के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और बाढ़ की आशंका भी है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 07:15 AM (IST)

    पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

    पंजाब में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लुधियाना, पटियाला, जालंधर और अमृतसर समेत कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. प्रशासन ने लोगों को लो-लाइन एरिया और नदियों के किनारे जाने से मना किया है. लगातार बारिश से फसलों को नुकसान का खतरा भी बढ़ रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस और चिपचिपी गर्मी से राहत नहीं

    दिल्ली में पिछले दो दिनों से सूरज की तेज धूप और उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. सुबह-शाम की चिपचिपी गर्मी के चलते लोगों को पसीने से तर-बतर रहना पड़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 3-4 दिन तक राजधानी में तापमान और बढ़ सकता है. मॉनसून की रफ्तार कमजोर पड़ने की वजह से अब दिल्लीवासियों को फिलहाल बारिश की राहत नहीं मिलने वाली.

Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब भीषण बाढ़ (Punjab Flood) का सामना कर रहा है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 10 Sep, 2025 | 07:00 AM