Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब भीषण बाढ़ (Punjab Flood) का सामना कर रहा है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
भारत-अमेरिका करीबी दोस्त और साझेदार, व्यापार वार्ता से खुलेंगे नए अवसर: पीएम मोदी

agriculture news today: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज से संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. यात्रा के पहले दिन वह अबू धाबी शिक्षा और ज्ञान विभाग की अध्यक्ष सारा मुसल्लम से भेंट करेंगे.
-
Posted By: Kisan India
बोधगया में खुलेगा खादी इंडिया ग्लोबल शोरूम, कारीगरों को मिलेगा नया अवसर
बोधगया में बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा “खादी इंडिया ग्लोबल शोरूम” खोला जाएगा, जो टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स परिसर के पास होगा. यह शोरूम देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को सीधे बिहार की खादी, हस्तशिल्प और ग्रामोद्योग उत्पादों से जोड़ने का काम करेगा. इस पहल से न केवल खादी उत्पादों का प्रचार बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. पटना और मुजफ्फरपुर में पहले से खादी मॉल चल रहे हैं, पूर्णिया में निर्माण जारी है और अब गया व दरभंगा में नई परियोजनाएं जुड़ रही हैं. इस प्रयास से बिहार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और राज्य की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा मिलेगा.
-
Posted By: Kisan India
नेपाल में सियासी संकट: काठमांडो के मेयर बालेंद्र शाह को पीएम बनाने की मांग तेज
नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच काठमांडो के युवा मेयर बालेंद्र शाह (बालेन) का नाम प्रधानमंत्री बनने के लिए चर्चा में है. भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वाले जेन-जी के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ी है और लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की मांग तेज कर दी है. बालेन, जो कि सिविल इंजीनियर और रैपर भी रह चुके हैं, काठमांडो के 15वें मेयर हैं. उनके कार्यकाल में शहर में कई बड़े सुधार किए गए और उनकी बेधड़क छवि और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति उन्हें जनता के बीच खास बनाती है.
-
Posted By: Kisan India
कोलकाता में आज CM मोहन यादव की उद्योगपतियों से वन-टू-वन बैठक
आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कोलकाता में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों से वन-टू-वन बैठकें करेंगे. इस दौरान वे टेक्सटाइल, वस्त्र, आईटी, ईएसडीएम, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे प्रमुख सेक्टर में मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे. बैठक में निवेशकों को प्रदेश की इंटीग्रेटेड लैंड बैंक, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, प्लग-एंड-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर और हाल ही में लागू हुई 18 नई निवेश नीतियों की जानकारी भी दी जाएगी.
कार्यक्रम में “इनफिनिटी पॉसिबिलिटीज इन मध्य प्रदेश” नामक फिल्म भी दिखाई जाएगी, जिसमें प्रदेश की औद्योगिक प्रगति, मजबूत आधारभूत संरचना और निवेश-अनुकूल माहौल को प्रदर्शित किया जाएगा. प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह निवेशकों को सभी संभावित परियोजनाओं और नीतिगत सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
-
Posted By: Kisan India
रीवा में खाद वितरण केंद्र पर किसानों की भारी भीड़ में भगदड़ मची, कई पुरुष और महिलाएं घायल
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में उमरी खाद वितरण केंद्र पर खाद और टोकन पाने के लिए किसानों के बीच भगदड़ मच गई. भीड़ में गिरने से कई पुरुष और महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना तब हुई जब अचानक गेट खोला गया और किसानों के बीच भ्रम की स्थिति बन गई. प्रशासन ने राहत और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और किसानों को व्यवस्थित तरीके से खाद वितरण सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है.
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी कल करेंगे नुकसान का हवाई सर्वेक्षण, देहरादून में होगी उच्चस्तरीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड आएंगे और आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके बाद वे देहरादून में उच्चस्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें नुकसान का जायजा लेने और राहत कार्यों की समीक्षा की जाएगी. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रशासनिक व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई है. पीएम मोदी का यह दौरा हिमाचल प्रदेश के हवाई सर्वेक्षण के बाद किया जा रहा है. इससे पहले नैनीताल में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाला चिंतन शिविर स्थगित कर दिया गया है, और इसे पीएम मोदी के दौरे के कारण टाला गया है.
-
Posted By: Kisan India
बाढ़ का कहर: ताजमहल और महताब बाग डूबे, हजारों लोग विस्थापित
आगरा में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गया है और शहर में बाढ़ का कहर जारी है. ताजमहल का व्यू प्वाइंट, महताब बाग और आगरा किले की खाई में पानी भर गया है. हजारों लोग अपने घर छोड़कर राहत शिविरों या परिचितों के घरों में शरण लेने को मजबूर हैं. बाढ़ के कारण ताजमहल की दीवार तक पानी पहुंच गया है और पार्किंग, गार्डन और आसपास के रास्ते जलमग्न हो गए हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) अब बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए यमुना का जलस्तर घटने का इंतजार कर रहा है. शहर की कॉलोनियां भी डूबी हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है.
-
Posted By: Kisan India
नेपाल संकट: यूपी में हाई अलर्ट, सोशल मीडिया पोस्ट पर निगरानी तेज
नेपाल में हाल ही में बढ़ते राजनीतिक संकट और हिंसा के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. प्रदेश की पुलिस ने सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी है और सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी शुरू की है. पुलिस की एक टीम नेपाल से जुड़ी हर पोस्ट और संदेश पर नजर रख रही है. किसी भी भड़काऊ या संवेदनशील पोस्ट मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और गश्त बढ़ा दी गई है. नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जिसे एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश संभाल रहे हैं. लोग 0522-2390257, 0522-2724010, 9454401674 पर कॉल या व्हाट्सएप के जरिए मदद ले सकते हैं.
-
Posted By: Kisan India
भारत-अमेरिका करीबी दोस्त और साझेदार, व्यापार वार्ता से खुलेंगे नए अवसर: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 10 सितंबर 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस पोस्ट का जवाब दिया, जिसमें ट्रंप ने भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता फिर से शुरू होने की जानकारी दी थी. पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि दोनों देशों की टीमें जल्द से जल्द इन चर्चाओं को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रही हैं और यह वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं के दरवाजे खोलेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “भारत और अमेरिका करीबी मित्र और प्राकृतिक साझेदार हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को खोलने का मार्ग प्रशस्त करेगी. हमारी टीमें इसे जल्द पूरा करने पर काम कर रही हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बात करने के लिए भी उत्सुक हूं. हम मिलकर दोनों देशों के लोगों के लिए उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करेंगे.”
India and the US are close friends and natural partners. I am confident that our trade negotiations will pave the way for unlocking the limitless potential of the India-US partnership. Our teams are working to conclude these discussions at the earliest. I am also looking forward… pic.twitter.com/3K9hlJxWcl
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2025
-
Posted By: Kisan India
केजरीवाल और आतिशी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मांगी राहत, कहा- गरीबों को तुरंत मदद मिले
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार से बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए त्वरित राहत देने की मांग की है. आप नेता अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने कहा कि हाल ही में आई बाढ़ ने हजारों परिवारों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है. पानी भले ही अब उतरने लगा हो, लेकिन गरीब और मजदूर वर्ग अभी भी नुकसान झेल रहा है. केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि बाढ़ का सबसे ज्यादा असर गरीब परिवारों पर हुआ है, जिन्हें तुरंत आर्थिक और सामाजिक मदद की जरूरत है.
-
Posted By: Kisan India
राजधानी दिल्ली में बाढ़ का संकट टला, राहत शिविरों से घरों की ओर लौटने लगे लोग
दिल्ली-एनसीआर में यमुना के डूब क्षेत्र से धीरे-धीरे पानी उतरने लगा है. पिछले कई दिनों से राहत शिविरों में रह रहे लोग अब अपनी झोपड़ियों और घरों की ओर लौटने लगे हैं. हालांकि यमुना का जलस्तर अभी भी चेतावनी स्तर 204.50 मीटर से ऊपर है और मंगलवार शाम तक यह 204.90 मीटर दर्ज किया गया. मयूर विहार खादर और आईटीओ पुल के पास बने शिविरों में अब भी बड़ी संख्या में लोग ठहरे हुए हैं. प्रशासन और एनजीओ की ओर से राहत शिविरों में खाने-पीने, दवाइयों और पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
-
Posted By: Kisan India
कृषि विभाग के 13,000 से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेंगे लैपटॉप
महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य के 13,000 से ज्यादा कृषि विभाग के कर्मचारियों को लैपटॉप दिए जाएंगे. पहले अधिकारियों ने टैबलेट देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन कर्मचारियों ने इसका विरोध किया. कृषि मंत्री दत्तात्रेय भारणे ने मंगलवार को हुई बैठक में कहा कि लैपटॉप से काम करना आसान होगा और रिपोर्टिंग भी बेहतर तरीके से हो पाएगी.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में पहाड़ों में बरप रहा बारिश का कहर, हाईवे बंद
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई डेंजर जोन बन गए हैं. गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास सोमवार को पहाड़ से भारी मलबा और बोल्डर गिर गए थे, जिससे सड़क 24 घंटे तक बंद रही. अब मार्ग खोल दिया गया है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है.
राज्य में कुल 203 सड़कें बंद हैं – जिनमें पीएमजीएसवाई की 116, लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग की 86 और बीआरओ की 1 सड़क शामिल है. उत्तरकाशी और चमोली में 32-32 सड़कें बंद हैं, जबकि रुद्रप्रयाग में 27, पिथौरागढ़ में 21 और पौड़ी में 19 मार्ग अवरुद्ध हैं
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में तेज धूप और गर्म हवाओं ने बढ़ाई परेशानी
राजस्थान में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर में दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया हुआ है. तापमान 38 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. पश्चिमी राजस्थान में लू जैसी स्थिति बन सकती है. किसानों को सलाह दी गई है कि फसलों को बचाने के लिए सिंचाई पर ध्यान दें.
-
Posted By: Kisan India
यूपी-बिहार में बूंदाबांदी से बना सुहावना मौसम, भारी बारिश की तैयारी
उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश का दौर जारी है. आज भी कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. बिहार में खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई समेत 24 जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं 11 से 13 सितंबर तक यूपी-बिहार के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और बाढ़ की आशंका भी है.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन ने जारी की चेतावनी
पंजाब में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लुधियाना, पटियाला, जालंधर और अमृतसर समेत कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. प्रशासन ने लोगों को लो-लाइन एरिया और नदियों के किनारे जाने से मना किया है. लगातार बारिश से फसलों को नुकसान का खतरा भी बढ़ रहा है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस और चिपचिपी गर्मी से राहत नहीं
दिल्ली में पिछले दो दिनों से सूरज की तेज धूप और उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. सुबह-शाम की चिपचिपी गर्मी के चलते लोगों को पसीने से तर-बतर रहना पड़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 3-4 दिन तक राजधानी में तापमान और बढ़ सकता है. मॉनसून की रफ्तार कमजोर पड़ने की वजह से अब दिल्लीवासियों को फिलहाल बारिश की राहत नहीं मिलने वाली.