कर्ज माफी के लिए किसानों का ट्रैक्टर मार्च, कल बड़ा आंदोलन.. पहले भी हो चुकी है भूख हड़ताल

सरकार की ओर से किसानों की कर्ज माफी का वादा किए जाने के बाद भी अब तक राहत नहीं दिए जाने पर नाराज किसानों ने आज सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला है. उन्होंने कहा कि अबकी बार वह सरकार के झांसे में नहीं आने वाले हैं. अगर जल्द फैसला नहीं लिया जाता है तो कल बड़ा आंदोलन होगा.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 27 Oct, 2025 | 01:18 PM

Maharashtra News: किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर महाराष्ट्र में किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज अमरावती में कई दर्जन ट्रैक्टर लेकर किसान जुटे और नागपुर तक ट्रैक्टर मार्च निकालने की हुंकार भरी. किसानों की आवाज बनकर उभरे बच्चू कड़ू के नेतृत्व में किसान एकजुट हुए हैं. किसानों ने कल 28 अक्तूबर को अमरावती में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. किसानों ने कहा है कि कर्ज माफी पर फैसला होने तक पीछे नहीं हटा जाएगा.

नागपुर पहुंचने के लिए ट्रैक्टर लेकर निकले किसान

महाराष्ट्र सरकार की ओर से किसानों की कर्ज माफी का वादा किए जाने के बाद भी अब तक किसानों को राहत नहीं दिए जाने पर नाराज किसानों ने आज सोमवार को ट्रैक्टर मार्च (Farmers Tractor March) निकाला है. पूर्व MLA बच्चू कडू ने किसानों के लोन माफ करने की मांग को लेकर नागपुर तक ट्रैक्टर मार्च निकाला. उन्होंने कहा कि अबकी बार वह सरकार के झांसे में नहीं आने वाले हैं. अगर जल्द फैसला नहीं लिया जाता है तो कल बड़ा आंदोलन होगा और उसके बाद आंदोलन को देशव्यापी रूप दिया जाएगा.

नागपुर जा रहे किसान वर्धा में आज ठहरेंगे

पीटीआई के अनुसार प्रहार जनशक्ति पार्टी के चीफ और पूर्व MLA बच्चू कडू ने सोमवार को महाराष्ट्र के अमरावती जिले में किसानों के लिए पूरी तरह से लोन माफ करने की मांग को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला. अमरावती के चंदूरबाजार से शुरू हुआ यह मार्च मंगलवार को नागपुर पहुंचने से पहले रात में वर्धा में रुकेगा. आंदोलन से पहले रिपोर्टर्स से बात करते हुए बच्चू कडू ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री ऑफिस से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रेवेन्यू मिनिस्टर और 38 डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी के साथ मीटिंग का न्योता मिला है.

कर्ज माफी पर फैसला होने तक पीछे नहीं हटने का संकल्प

किसानों की कर्ज माफी को लेकर बच्चू कडू के संगठन के नेतृत्व में किसान संगठनों ने 28 अक्टूबर को महा एल्गार आंदोलन का ऐलान किया है. इसके तहत किसान गांवों से कई ट्रैक्टर लेकर नागपुर पहुंच रहे हैं. महाराष्ट्र के किसानों ने कर्ज माफी पर फैसला होने तक पीछे न हटने का फैसला किया है और लाखों किसान चलो नागपुर का नारा लगाते हुए नागपुर आने के लिए रास्ते में हैं.

Bacchu Kadu Tractor march for farmers in amravati

28 को नागपुर में होगा जुटान.

जून में सरकार के वादे पर खत्म की थी भूख हड़ताल

इससे पहले जून में प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख बच्चू कडू ने 7 दिन तक तेओसा तालुका के गुरुकुंज मोजारी में भूख हड़ताल की थी. उस वक्त महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों का कर्ज माफ करने और दिव्यांगों के लिए मानदेय बढ़ाने की उनकी मांगों पर ध्यान देगी. लेकिन अब तक मामले पर सुनवाई नहीं होने से किसान नाराज हो गए हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 27 Oct, 2025 | 01:09 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?