Agriculture News in Hindi Live Updates : मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: IFFCO लाएगा Nano NPK, एमपी में खाद की होम डिलीवरी, कल से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News in Hindi: उत्तर प्रदेश राज्य मंत्रिमंडल ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से 19 दिसम्बर से विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को मंजूरी दी है. सत्र 24 दिसंबर तक चलेगा. सदन में दस से अधिक विधेयक सरकार पेश करेगी. शीतकालीन सत्र के दौरान चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया को लेकर हंगामा हो सकता है. जबकि, राज्य सरकार अनुपूरक बजट भी पेश कर सकती है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आज से 14 दिसंबर तक इंदौर में होगा जैविक महोत्सव, मिलेट्स प्रदर्शनी लगेगी
मध्य प्रदेश के इंदौर में 12, 13 एवं 14 दिसंबर को तीन दिवसीय जैविक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इंदौर के ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कनवाला कुआं में आयोजित महोत्सव में जैविक एवं प्राकृतिक खेती से जुड़े उत्पादों का सीधा विक्रय एवं प्रदर्शन किसानों द्वारा किया जाएगा, जिससे उत्पादकों और उपभोक्ताओं के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित होगा. मेला चार भागों में विभाजित रहेगा. मेले का पहला भाग मिलेट्स (श्री अन्न) प्रदर्शनी आधारित होगा. इस प्रदर्शनी में कोदो, कुटकी, कंगनी, रागी, सामा जैसे समृद्ध पोषक तत्वों वाले पारंपरिक अनाज प्रदर्शित किए जाएंगे.
मेले का दूसरा भाग तिलहन प्रदर्शनी का होगा। इस खंड में सरसों, तिल्ली, मूंगफली, अलसी, सूरजमुखी जैसे तिलहनों से घानी द्वारा निकाले गए शुद्ध तेल उपलब्ध रहेंगे. तीसरा ज्ञान सत्र होगा. इस सत्र में विशेषज्ञों द्वारा स्वदेशी तेलों के स्वास्थ्य लाभ, तिलहन खेती एवं प्रसंस्करण, मिलेट्स आधारित नवाचार, प्राकृतिक और जैविक खेती तकनीक आदि पर मार्गदर्शन दिया जाएगा. किसानों के लिए यह सत्र विशेष रूप से उपयोगी रहेगा. मेले के चौथे भाग में जैविक खाद्य स्टॉल लगाकर जैविक उत्पादों से बने पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध होंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
20 जिलों में निकाली जाएगी अटल ज्योति संदेश यात्रा: मुख्यमंत्री मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आंध्र प्रदेश के धर्मावरम में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. यह कार्यक्रम अटलजी के जन्मशताब्दी वर्ष में शुरू हुई अटल ज्योति संदेश यात्रा के दौरान आयोजित हुआ, जो 20 जिलों में जाएगी और 25 दिसंबर को उनके जन्मदिवस पर संपन्न होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अटलजी भाषा, भाषण और व्यक्तित्व में गंगा-यमुना की तरह पवित्र थे और उनकी बताई राह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ अटलजी के संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों राज्यों—मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश—का विकास एनडीए की साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जनवरी में पंजाब की नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी दूसरे राज्यों को कड़ी टक्कर देगी: इंडस्ट्री मिनिस्टर अरोड़ा
नई दिल्ली: (11 दिसंबर) पंजाब अगले महीने एक नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी लाएगा, जिसमें बिजनेस करने में आसानी और अलग-अलग कैटेगरी में 5 से 45 दिनों में प्रोजेक्ट क्लियरेंस सुनिश्चित करने पर फोकस किया जाएगा, राज्य के इंडस्ट्री मिनिस्टर संजीव अरोड़ा ने गुरुवार को यह बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जल्द ही एक नई प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क पॉलिसी की घोषणा करेगी, जिससे प्राइवेट सेक्टर को इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने की अनुमति मिलेगी.
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, "हम जनवरी तक एक नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी की घोषणा करने जा रहे हैं, और इस पर काम चल रहा है। हम जो भी लेकर आएंगे, वैसी पॉलिसी पहले कभी नहीं देखी होगी। हम सभी दूसरे राज्यों को कड़ी टक्कर देंगे."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जौनपुर में बैन चीनी पतंग के मांझे से गला कटने से UP स्कूल टीचर की मौत
जौनपुर (UP): (11 दिसंबर) पुलिस ने बताया कि गुरुवार को जौनपुर में एक 40 साल के प्राइवेट स्कूल टीचर की मोटरसाइकिल चलाते समय बैन चीनी पतंग के मांझे से गला कटने से मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक (शहर) आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना कोतवाली इलाके में शास्त्री ब्रिज पर सुबह करीब 8 बजे हुई, जब संजीव तिवारी अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे.
श्रीवास्तव ने बताया कि उमरापुर हरिबंधनपुर के रहने वाले तिवारी अभी पुल पार ही कर रहे थे कि सड़क पर लटके एक धारदार पतंग के मांझे से उनका गला कट गया, जिससे गहरा घाव हो गया. उन्होंने मोटरसाइकिल से कंट्रोल खो दिया और गंभीर चोटों के साथ मौके पर ही गिर पड़े.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जल प्रबंधन और शुष्क भूमि कृषि विषय पर किसानों को जागरूक किया
राजस्थान के पाली में कृषि विज्ञान केंद्र में बारिश जल प्रबंधन एवं शुष्क भूमि कृषि विषय पर किसानों को जागरूक किया गया. ग्रामीण विकास विज्ञान समिति ग्राविस द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. केवीके के विशेषज्ञ डॉ. अरविंद एस तेतरवाल ने बताया कि वर्षा जल के प्रभावी संग्रहण, संरक्षण एवं उपयोग से आधुनिक तकनीकी से कम बारिश वाले क्षेत्र में कृषि उत्पादन स्थिर एवं इकाई बनाई जा सकती है.
जल संरक्षण के लिए योजनाओं, खेत-तलाई बनाकर के किसान बूंद—बूंद रक्षा सिंचाई पद्धति से रबी के मौसम में फसल ले सकते हैं. फसलों में रासायनिक खाद का उपयोग नहीं करना चाहिए. किचन गार्डन के लिए घर के चारों तरफ उपलब्ध भूमि पर घर के साधनों, रसोई व नहाने के पानी से समुचित उपयोग करते हुए स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के देखरेख एवं प्रबंधन में स्वास्थ्य वर्धक व गुणवत्ता युक्त सब्जियां—फलों एवं फूलों के उत्पादन कर दैनिक आवश्यकता की पूर्ति की जा सकती है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
12 दिसंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, मौसम में तेजी से होगा बदलाव
जयपुर, 11 दिसम्बर. राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। लगभग 20 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बीती रात सबसे कम 3.3 डिग्री सेल्सियस तापमान नागौर में दर्ज किया गया. वहीं, दिन के समय तेज धूप खिलने से गर्मी महसूस की जा रही है. 33.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ बाड़मेर सबसे गर्म स्थान रहा. विभाग ने 12 दिसम्बर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है. इसके प्रभाव से मौसम में बदलाव होगा. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के आसार हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कर्नाटक में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा, सीएम के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया का दावा
बेलगावी (कर्नाटक): (11 दिसंबर) मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने गुरुवार को दोहराया कि कर्नाटक में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा. कांग्रेस एमएलसी ने आगे कहा कि राज्य में सत्ता को लेकर कोई खींचतान नहीं है. नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल का आधा समय पूरा होने के बाद तेज हो गई थीं, जिसे 2023 से सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कथित सत्ता-साझेदारी समझौते की बातचीत से हवा मिली थी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
इंडिगो 3-5 दिसंबर के दौरान बुरी तरह प्रभावित यात्रियों को 10,000 रुपये के ट्रैवल वाउचर दे रही है
नई दिल्ली: (11 दिसंबर) इंडिगो, जिसे काफी ऑपरेशनल दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ने गुरुवार को घोषणा की कि वह हर उस यात्री को 10,000 रुपये के ट्रैवल वाउचर देगी, जिनकी उड़ानें 3-5 दिसंबर के दौरान रद्द हो गईं या लंबे समय तक लेट हुईं. यह मुआवजा उस राशि के अलावा होगा जो DGCA के नियमों के तहत फ्लाइट कैंसिल होने पर यात्रियों को देनी होती है.
एक बयान में, इंडिगो ने कहा कि वह दुख के साथ स्वीकार करती है कि 3, 4 और 5 दिसंबर को यात्रा करने वाले उसके कुछ ग्राहक कुछ एयरपोर्ट पर कई घंटों तक फंसे रहे, और उनमें से कई भीड़भाड़ के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
2 साल में 65 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देगी ओडिशा सरकार, 38 हजार को नियुक्ति पत्र दिए
भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, "आज नियुक्ति मेला हमारा 13वां नियुक्ति मेला था... आज 591 इंजीनियरों को आज नियुक्ति दी... हमने वादा किया था कि अपनी सरकार के 2 साल के कार्यकाल में 65 हजार सरकारी नियुक्ति उपलब्ध करवाएंगे. 17वां महीना चल रहा है और आज तक हमने लगभग 38 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं... औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए हम ज्यादा से ज्यादा रेल, सड़कों आदि के निर्माण पर पूंजीगत व्यय कर रहे हैं..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अगले दो दिन तक पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में शीत लहर का अनुमान
मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिन तक पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में ठंड बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तरी कर्नाटक और में अगले दो दिनों तक शीत लहर बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
छत्तीसगढ़ सरकार ने उभरते हुए युवाओं को जो प्लेटफ़ॉर्म और सुविधा दी है, वह बहुत बड़ी बात है- मैरी कॉम
जगदलपुर, छत्तीसगढ़: भारतीय बॉक्सर और ओलंपिक ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट मैरी कॉम ने कहा, "बस्तर ओलंपिक्स में आकर बहुत अच्छा लगा. मैं बहुत खुश हूं. छत्तीसगढ़ सरकार ने उभरते हुए युवाओं को जो प्लेटफ़ॉर्म और सुविधा दी है, वह बहुत बड़ी बात है. इससे युवाओं को मोटिवेशन मिलेगा, मुझे लगता है कि वे नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बड़ी कामयाबी हासिल करेंगे..."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने दिया बड़ा बयान
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे जरूरी कदम उठाएं, ताकि SIR की प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सुचारु रूप से जारी रह सके.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राजभवन का नाम बदलकर लोकभवन करने के फैसले पर बोले बिहार के राज्यपाल
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हाल ही में हुई गवर्नर्स की बैठक में यह तय हुआ कि प्रधानमंत्री की इच्छा है कि देश गुलामी के दौर की परंपराओं और प्रभावों से पूरी तरह मुक्त हो. इसी कारण पिछली गवर्नर्स कॉन्फ्रेंस में राजभवन का नाम बदलकर लोकभवन करने का फैसला लिया गया था, जिसे अब लागू कर दिया गया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भाजपा सरकार भी नेहरू के नाम से बाहर नहीं निकल पा रही है- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रगीत को लेकर जो दावा किया, इतिहास उसका समर्थन नहीं करता. उन्होंने बताया कि 1938 में जिन्ना ने वंदे मातरम् पर आपत्ति जताई थी, तब नेहरू ने जवाब दिया था कि इससे बड़ा कोई देशभक्ति गीत नहीं है, इसलिए कांग्रेस ने इसे राष्ट्रगीत का दर्जा दिया. हुड्डा ने कहा कि पहले अंग्रेज और जिन्ना गांधी-नेहरू से डरते थे, और अब भाजपा सरकार भी नेहरू के नाम से बाहर नहीं निकल पा रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भाजपा सांसद रवि किशन ने TMC और सपा को लेकर दिया बड़ा बयान
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि जब कांग्रेस या विपक्ष जवाब नहीं दे पाता, तो वे वॉक आउट कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि TMC और सपा इस समय परेशान हैं क्योंकि उन्हें पता है कि बंगाल में हार होगी और उत्तर प्रदेश में 2017 की हार से भी बड़ी हार उन्हें इस बार मिलने वाली है. यही छटपटाहट और गुस्सा सदन में दिखाई दे रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राहुल गांधी के पास कल कहने के लिए कुछ नहीं था- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कहा कि राहुल गांधी के पास कल कहने के लिए कुछ नहीं था. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने संविधान के हर प्रावधान के साथ स्पष्ट जवाब दिया. जोशी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ठीक से अध्ययन नहीं करते और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बात भी नहीं मानते, इसलिए ऐसी स्थिति बनती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हेमा मालिनी और अभिनेत्री ईशा देओल ने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की
भाजपा नेता हेमा मालिनी और अभिनेत्री ईशा देओल ने डॉ.अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में प्रेयर मीट के दौरान दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर 15 दिन की अटल ज्योति संदेश यात्रा शुरू होगी- CM मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर 15 दिन की अटल ज्योति संदेश यात्रा शुरू हो रही है. उन्होंने सभी को यात्रा के शुभारंभ की शुभकामनाएं दीं और बताया कि इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यात्रा 25 दिसंबर को समापन करेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बस्तर ओलंपिक्स 2025 का संभागीय स्तर पर तीन दिवसीय आयोजन शुरू हो गया है- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर ओलंपिक्स 2025 का संभागीय स्तर पर तीन दिवसीय आयोजन शुरू हो गया है. इस बार बहन-बेटियों की संख्या बढ़ी है, जो खुशी की बात है. उन्होंने बताया कि जनजातीय समाज की बॉक्सर मैरी कॉम भी कार्यक्रम में आईं और बच्चों के लिए प्रेरणादायक उद्बोधन दिया. साथ ही, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 तारीख को कार्यक्रम में शामिल होंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
संगठन को लेकर बैठक हुई और इसमें आगे कैसे काम करना है इस पर चर्चा हुई- अमरिंदर सिंह राजा वारिंग
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि संगठन को लेकर बैठक हुई और इसमें आगे कैसे काम करना है इस पर चर्चा हुई. पूर्व नेता नवजोत कौर सिद्धू के निलंबन पर उन्होंने कहा कि जो हो गया, वह सामने है, इस विषय पर बार-बार चर्चा करना ठीक नहीं है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
उत्तर प्रदेश में खाद की किल्लत, एक बोरी यूरिया के लिए किसान हुए परेशान
उत्तर प्रदेश में खाद की किल्लत है. संतकबीरनगर जिले के पौली, हैंसर और बेलहर क्षेत्रों की समितियों में यूरिया खाद नहीं मिल रही है, जिससे किसान परेशान हैं और कई जगह चक्कर काट रहे हैं. कुछ निजी दुकानों पर यूरिया मिल रही है, लेकिन महंगे दाम होने के कारण किसान समितियों से मिलने का इंतजार कर रहे हैं. समितियों के सचिव दावा कर रहे हैं कि यूरिया जल्द आएगी और कुछ जगह जो यूरिया आई थी, वह तुरंत बिक गई. सबसे ज्यादा समस्या धनघटा तहसील में है, जहां गेहूं की सिंचाई के चलते यूरिया की जरूरत ज्यादा है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में यूरिया की कमी नहीं है और लगातार रैक आ रही हैं, जो सभी सेंटरों पर भेजी जा रही हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मध्य प्रदेश में खाद की होम डिलीवरी शुरू, किसान खुश
उत्तर प्रदेश में जहां खाद की किल्लत है, वहीं मध्य प्रदेश किसानों के लिए खुशखबरी है. खाद लेने के लिए उन्हें दुकान के बाहर घंटों लंबी में इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब राज्य में खाद की होम डिलीवरी शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि किसानों के लिए उर्वरक खाद की सुविधा और आसान बनाने के लिए एक नया कदम उठाया गया है. राज्य में पहले ऑनलाइन उर्वरक वितरण प्रणाली शुरू की गई थी और अब होम डिलीवरी की सुविधा भी शुरू हो गई है. खास बात है कि यह पायलट प्रोजेक्ट विदिशा और जबलपुर में लागू किया गया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अब किसानों की खाद सब्सिडी सिधे उनके खातों में मिलेगी
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा ने संसद में कहा कि सरकार एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है, जिसमें किसानों को मिलने वाले सब्सिडी वाले उर्वरकों की मांग को उनके खेत की जमीन से जोड़ा जाएगा. इसका उद्देश्य बढ़ती सब्सिडी लागत को नियंत्रण में रखना है, जो हाल के सालों में सरकार के लिए बड़ी वित्तीय चुनौती बन गई है. इस पहल से लाभार्थी किसानों का सही चयन होगा और सस्ते उर्वरकों का गलत बाजार (ग्रे मार्केट) में जाने से रोकथाम होगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
MP शांभवी चौधरी ने आज संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
LJP(R) लोकसभा MP शांभवी चौधरी ने आज संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और बिहार में NDA की शानदार जीत के लिए उन्हें बधाई दी और राज्य के विकास पर चर्चा की.
LJP(R) लोकसभा MP शांभवी चौधरी ने आज संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और बिहार में NDA की शानदार जीत के लिए उन्हें बधाई दी और राज्य के विकास पर चर्चा की।
सोर्स: शांभवी चौधरी का ऑफिस pic.twitter.com/mntQOGEHAf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
देश के पहले स्वदेशी हाइड्रोजन ईंधन सेल जलयान के परिचालन की शुरुआत, बोले केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने देश के पहले स्वदेशी हाइड्रोजन ईंधन सेल जलयान के परिचालन की शुरुआत पर कहा कि यह हमारे लिए खास है क्योंकि यह पहली बार भारत में बनाया गया है और आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण है. यह जहाज हाइड्रोजन ईंधन से चलेगा और बिलकुल शांत रहेगा. मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सहयोग किया है. इस जलयान से काशी विश्वनाथ धाम को आगे बढ़ाने और नई परियोजनाओं की शुरुआत करने में मदद मिलेगी, ताकि मां गंगा की धारा में देश को प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरियाणा सरकार राज्य में फसल विविधिकरण को बढ़ावा दे रही है
हरियाणा सरकार राज्य में फसल विविधिकरण को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए किसानों को ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ (MPMV) के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी किसान इस योजना में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सरकार को उम्मीद थी कि MPMV के चलते किसान धान की जगह दूसरी फसलों की खेती करेंगे. पर सरकार को धान से अन्य फसलों की तरफ बदलाव की जो उम्मदी थी, उसका 20 फीसदी भी नहीं हो पाया. जबकि, किसान योजना का लाभ उठाने के लिए फर्जी तरीके से कलेम कर रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
1058 कीटनाशक और फफूंदनाशी नमूनों की जांच, एक भी नमूना नकली नहीं निकला
हिमाचल प्रदेश के सेब किसानों के लिए राहत की खबर है. पिछले तीन सालों में शिमला की राज्य कीटनाशक परीक्षण प्रयोगशाला में 1,058 कीटनाशक और फफूंदनाशी नमूनों की जांच की गई और एक भी नमूना खराब या नकली नहीं पाया गया. उद्यान मंत्री जगट सिंह नेगी द्वारा विधानसभा में दी गई यह जानकारी सेब किसानों के लिए हैरान करने वाली है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से बगीचों में फफूंद रोग बढ़ने के बाद किसान बाजार में बिक रहे कीटनाशकों पर शक जता रहे थे.
-
Posted By: Kisan India
100 से ज्यादा स्टेशन होंगे चमचमाते तैयार, यात्रियों को मिलेगी हाई-टेक सुविधाएं
भारतीय रेलवे नए साल की शुरुआत यात्रियों के लिए बेहद खास बनाने जा रहा है. अगले वर्ष देशभर में रिडेवलप हो चुके 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इन स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम करने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट, रूफ प्लाज़ा, बच्चों के खेलने की जगह और इंटर-मॉडल कनेक्टिविटी जैसी आधुनिक सुविधाएं तैयार की जा रही हैं. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से ज्यादा स्टेशनों को नए रूप में विकसित किया जा रहा है, जिनमें से करीब 160 स्टेशन पहले ही तैयार हो चुके हैं. प्रमुख स्टेशनों में पुरी, रामेश्वरम, तिरुपति (पहला फेज), चंडीगढ़, जालंधर और राजधानी दिल्ली का बिजवासन स्टेशन शामिल है. नए साल में यात्री इन स्टेशनों पर कहीं अधिक आरामदायक और सुगम यात्रा का अनुभव कर पाएंगे.
-
Posted By: Kisan India
IFFCO का गेमचेंजर उत्पाद: 2027 में बाजार में आएगा Nano NPK
इफको ने किसानों के लिए एक और बड़ी तकनीकी क्रांति का संकेत दे दिया है. नैनो यूरिया और नैनो-डीएपी के बाद अब 2027 की शुरुआत में नैनो ग्रेन्युलर NPK बाजार में आने वाला है. इफको के एमडी के.जे. पटेल के अनुसार, नया नैनो एनपीके दानेदार रूप में होगा और सीधे फसल की जड़ों को पोषण देगा. इसकी खासियत यह है कि जहां सामान्य एनपीके की 50 किलो बोरी की जरूरत होती है, वहीं यह आधुनिक नैनो एनपीके सिर्फ 5 किलो में वही असर दिखा देगा. किसानों में नैनो उर्वरकों के धीमे उपयोग के बावजूद इफको का दावा है कि यह नया उत्पाद खेती की लागत कम करेगा और उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगा. कांडला में इसकी उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
-
Posted By: Kisan India
म्यांमार में हालात बिगड़े: अस्पताल पर एयर-स्ट्राइक में 30 की मौत
म्यांमार में गृहयुद्ध लगातार खूनी होता जा रहा है. 10 दिसंबर की रात रखाइन प्रांत के एक अस्पताल पर हुई एयर-स्ट्राइक में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 70 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि अस्पताल में विद्रोही संगठन अराकन आर्मी के लड़ाके मौजूद थे, जिन्हें निशाना बनाकर यह हमला किया गया. म्यांमार सेना ने अभी तक इस घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. बढ़ते हिंसक टकराव के बीच चीन समेत कई देशों की नजरें म्यांमार की स्थिति पर लगातार बनी हुई हैं, जिससे क्षेत्र में अस्थिरता को लेकर वैश्विक चिंता तेजी से बढ़ रही है.
-
Posted By: Kisan India
झारखंड में अवैध बालू-कोयला खनन पर सियासी ताप, निरसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई से बढ़ा हड़कंप
झारखंड विधानसभा में अवैध बालू और कोयला खनन का मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है. विपक्ष जहां सरकार पर खनन माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाकर सदन में हंगामा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर जमीनी स्तर पर भी अवैध कारोबार जारी रहने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच निरसा थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात छापेमारी कर अवैध बालू से लदे एक हाईवा को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि उन्हें बालू की गैरकानूनी ढुलाई की गुप्त सूचना मिली थी. मामले की जांच जारी है और पुलिस नेटवर्क की भी छानबीन की जा रही है. विधानसभा में मुद्दे के गूंजने के बाद यह कार्रवाई और भी चर्चा में आ गई है.
-
Posted By: Kisan India
एमपी में जल जीवन मिशन की समीक्षा: सीएम मोहन यादव बोले—मार्च 2027 तक हर घर को मिलेगा सुरक्षित पेयजल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य में हर नागरिक को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने निर्देश दिया कि जल स्रोतों में किसी भी हालत में सीवरेज का दूषित पानी न मिले और इसके लिए मजबूत कार्ययोजना बनाई जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने मिशन की समयसीमा दिसंबर 2028 तय की है, लेकिन मध्यप्रदेश इसे मार्च 2027 तक पूरा कर देश में मिसाल पेश करेगा. बैठक में जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने, मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने और जल संकट झेल चुके गांवों के लिए विशेष योजना बनाने के निर्देश भी दिए गए.
-
Posted By: Kisan India
बरेली में आज सीएम योगी का दौरा, विकास कार्यों की लेंगे समीक्षा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली पहुंच रहे हैं. उनका कार्यक्रम दोपहर करीब 3:30 बजे सर्किट हाउस में शुरू होगा, जहां वह मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा करेंगे. बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर भी मौजूद रहेंगे. सुरक्षा को लेकर पूरे शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है. समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे और शाम को लखनऊ लौट जाएंगे.
-
Posted By: Kisan India
कश्मीर में फिर लौट सकती है बर्फबारी, जम्मू में सूखी ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन
कश्मीर घाटी में इस हफ्ते एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. जोजिला पास में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी जरूर दर्ज की गई, लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि ऊपरी इलाकों में जल्द ही दोबारा बर्फबारी हो सकती है. बारामुला में न्यूनतम तापमान माइनस 4.5 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि श्रीनगर में रात का तापमान माइनस 1.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. दूसरी ओर जम्मू संभाग में बारिश न होने से सूखी ठंड लगातार बढ़ रही है. जम्मू, उधमपुर और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहने के कारण धूप में भी कम गर्मी महसूस हुई. अधिकतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहा, वहीं न्यूनतम 8 डिग्री तक गिर गया. आने वाले दिनों में दोनों क्षेत्रों में ठंड और बढ़ने की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
अमेरिका के बाद मेक्सिको का बड़ा कदम, भारत समेत एशियाई देशों पर 50% तक बढ़ेगा टैरिफ
मेक्सिको ने अचानक बड़ा व्यापारिक फैसला लेते हुए भारत, चीन और कई एशियाई देशों से आयात होने वाले उत्पादों पर भारी टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. नए नियम 2026 से लागू होंगे, जिनके तहत ऑटो पार्ट्स, स्टील, टेक्सटाइल और प्लास्टिक जैसे कई सामानों पर अब 50% तक आयात शुल्क देना पड़ सकता है. मेक्सिको सरकार का कहना है कि यह कदम स्थानीय उद्योगों को बचाने के लिए उठाया गया है, जबकि कई देशों ने इस निर्णय पर चिंता जताई है. नई टैरिफ दरों के लागू होने से भारतीय उत्पादों के मेक्सिको में महंगा होने की पूरी संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में घरेलू बिजली दरें अगले साल भी नहीं बढ़ेंगी, सरकार ने विनियामक आयोग में याचिका दायर की
हिमाचल प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है. राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि साल 2026 में घरेलू बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश के बाद विद्युत बोर्ड ने मौजूदा दरों को यथावत रखने का प्रस्ताव तैयार कर इसे विद्युत विनियामक आयोग के पास भेज दिया है. सरकार का कहना है कि सब्सिडी अब केवल पात्र और जरूरतमंद उपभोक्ताओं को ही दी जाएगी, लेकिन इससे आम उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार नहीं डाला जाएगा. बोर्ड ने अगले वित्त वर्ष के लिए 8,635 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व घाटे का ब्योरा भी आयोग को भेजा है, जबकि सरकार ने आश्वासन दिया है कि बढ़ते खर्च की क्षतिपूर्ति वह खुद करेगी ताकि जनता पर बोझ न पड़े.
-
Posted By: Kisan India
अयोध्या में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, 3 की मौत
अयोध्या में गुरुवार तड़के दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया. रामलला के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई. हादसा सुबह करीब पांच बजे प्रयागराज हाईवे पर कल्याण भदरसा इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक को अचानक नींद आ गई, जिसके कारण वाहन नियंत्रण खो बैठा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में हवा फिर हुई जहरीली, कई इलाकों में AQI 300 के पार
दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर खराब होती जा रही है. राजधानी का औसत AQI 282 दर्ज किया गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. वहीं कई इलाकों में स्थिति इससे भी अधिक चिंताजनक है, जहां सुबह के समय AQI 300 के पार पहुंच गया. बवाना, जहांगीरपुरी, रोहिणी, अशोक विहार, मुंडका और विवेक विहार जैसे क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर गंभीर रूप से बढ़ा हुआ है. कई जगहों पर धुंध और धुएं की परत साफ दिखाई दे रही है, जिससे लोगों के लिए सुबह की हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
Indigo Crisis: इंडिगो की 10% उड़ानें होंगी कम, टिकट महंगे होने के आसार
देशभर में इंडिगो की उड़ानों में पिछले एक सप्ताह से चल रही अव्यवस्था अब यात्रियों के लिए और संकट बढ़ा सकती है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कंपनी को 10 प्रतिशत उड़ानें कम करने के निर्देश दिए हैं. इसका सीधा असर लखनऊ से मुंबई, दिल्ली और बंगलूरू रूट पर पड़ने की संभावना है, जहां इंडिगो की सबसे ज्यादा उड़ानें संचालित होती हैं. सूत्रों का कहना है कि इन रूटों पर 8 से 10 उड़ानें कम की जा सकती हैं, जिससे टिकटों की कीमतें बढ़ना तय माना जा रहा है. अमौसी एयरपोर्ट पर भी पिछले दिनों प्रतिदिन कई उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में कड़ाके की ठंड, कई शहरों में पारा शून्य के करीब
हिमाचल प्रदेश इस समय कड़ाके की सर्दी की चपेट में है. राज्य के 23 शहरों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया, जबकि मनाली, ऊना और धर्मशाला जैसे शहरों में भी पारा शिमला से कम रहा. लाहौल-स्पीति में तापमान एक बार फिर शून्य से नीचे पहुंच गया है. 10 दिसंबर को ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिली थी. मौसम विभाग का कहना है कि 14 दिसंबर से प्रदेश में मौसम बदल सकता है और ठंड का असर और बढ़ सकता है.
-
Posted By: Kisan India
यूरिया वितरण में बड़ा बदलाव: मार्च 2026 से जमीन के हिसाब से मिलेगा उर्वरक
केंद्र सरकार ने यूरिया की कमी और इसके लगातार डायवर्जन की शिकायतों को देखते हुए बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है. अब किसानों को यूरिया उनकी खेती वाली जमीन के अनुसार ही दिया जाएगा. सरकार का मानना है कि इससे सब्सिडी वाले उर्वरक का दुरुपयोग रुकेगा और असली किसानों को सही मात्रा में यूरिया मिल सकेगा. उर्वरक मंत्रालय मार्च 2026 तक इस नई व्यवस्था को लागू करने की योजना बना रहा है, जिसके लिए जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू किया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
ECI की बड़ी बैठक आज: 12 राज्यों में SIR की समयसीमा बढ़ सकती है
चुनाव आयोग आज विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर अहम बैठक करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रगति तय समय से पीछे है. ऐसे में आयोग इन राज्यों के लिए SIR की समयसीमा बढ़ाने पर विचार कर सकता है. आयोग का कहना है कि मतदाता सूची को ज्यादा सटीक और साफ रखना प्राथमिकता है, इसलिए जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त समय दिया जाएगा. फिलहाल SIR का दूसरा चरण जारी है, जिसमें बूथ-स्तरीय अधिकारी घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं, लेकिन शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों पर अन्य कार्यभार के कारण प्रक्रिया धीमी बताई जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
पौड़ी के गजल्ड गांव में आतंक मचाने वाला नरभक्षी तेंदुआ ढेर, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के गजल्ड गांव में मासूमों और ग्रामीणों पर हमला करने वाले नरभक्षी तेंदुए को बुधवार रात वन विभाग ने विशेष अभियान चलाकर मार गिराया. हाल की घटनाओं से गांव में दहशत फैल गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे. वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और पेशेवर शिकारियों की संयुक्त टीम ने रात करीब नौ बजे तेंदुए को ढेर कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए का डीएनए परीक्षण किया जाएगा ताकि यह पुष्टि हो सके कि वही तेंदुआ है जिसने बच्चे और एक ग्रामीण पर हमला किया था. सुरक्षा को लेकर सरकार ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में गश्त और सतर्कता और बढ़ाई जाएगी, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में किसान-पुलिस भिड़ंत, 16 गाड़ियां फूंकीं; तिब्बी क्षेत्र में इंटरनेट बंद
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एथेनॉल फैक्टरी के विरोध के दौरान किसानों और पुलिस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. किसानों ने ट्रैक्टरों से फैक्टरी की दीवार गिरा दी और गुस्से में 16 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया. हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने तिब्बी और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. इलाके में तनाव बना हुआ है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
-
Posted By: Kisan India
शीतलहर से बचाव के लिए यूपी सरकार अलर्ट, CM योगी बोले—हर जरूरतमंद को मिलेगा आश्रय और गर्म कपड़े
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार शीतलहर से प्रभावित हर जरूरतमंद की मदद के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि सभी रैन बसेरों को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा है और तहसीलों व नगर निकायों को कंबल, ऊनी वस्त्र और अलाव की व्यवस्था के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है. गोरखपुर में दो रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद CM योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर व्यक्ति को सुरक्षित आश्रय, साफ-सुथरा बिस्तर, कंबल और जरूरत पड़ने पर भोजन भी उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेकर सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी व्यक्ति ठंड में खुले में न रहे.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, अगले 48 घंटे घने कोहरे की आशंका
बिहार में इस बार ठंड ने अचानक जोर पकड़ लिया है. उत्तर-पश्चिम से चल रही बर्फीली पछुआ हवाओं ने न्यूनतम तापमान को काफी नीचे गिरा दिया है. पटना में तापमान 13°C तक पहुंच गया, जबकि गया में यह और नीचे जाकर 10.6°C रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों तक 20 किमी/घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलती रहेंगी. इसके कारण कई ग्रामीण इलाकों में सुबह घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे सड़क पर यात्रा करने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ेगी.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश में बढ़ी ठंड, आने वाले दिनों तक सुबह छाए रह सकता है कोहरा
उत्तर प्रदेश में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. रात होते ही पारा तेजी से नीचे लुढ़क रहा है, जबकि पछुआ हवाओं की वजह से सुबह-सुबह ठिठुरन और बढ़ गई है. तराई क्षेत्रों में घना कोहरा छाने लगा है, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह हल्का से मध्यम कोहरा पड़ सकता है. 13 से 15 दिसंबर तक भी प्रदेश में शुष्क मौसम बना रहेगा और इन दिनों भी कोहरे की हल्की परत दिखाई दे सकती है.
-
Posted By: Kisan India
आंध्र प्रदेश में मिर्च फसल पर कीट हमला बढ़ा, मंत्री ने दिया तुरंत एक्शन का आदेश
आंध्र प्रदेश में मिर्च की फसल पर ब्लैक लीफ माइनर कीट का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, जिससे किसानों में चिंता बढ़ गई है. हालत गंभीर होते देख कृषि मंत्री अच्चनायडु ने अधिकारियों को तुरंत वैज्ञानिकों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजने का निर्देश दिया है. साथ ही विशेष टीमें बनाकर किसानों को दवाइयों के सही उपयोग और बचाव उपायों की जानकारी देने की तैयारी शुरू कर दी गई है. सरकार का कहना है कि हर संभव कदम उठाकर फसल को नुकसान से बचाया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में कल धुंध की दस्तक, दिन रहेगा शुष्क; तापमान 6°C से 25°C के बीच
दिल्ली-NCR में कल भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह और रात के समय हल्का कोहरा या धुंध छा सकती है, जिससे दृश्यता में थोड़ी कमी देखी जा सकती है. अधिकतम तापमान 23–25°C और न्यूनतम तापमान 6–10°C के बीच रहने की उम्मीद है. बीते दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, हालांकि दिन में हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिल जाती है. सुबह-सुबह की ठंड अभी भी तेज बनी हुई है और अगले कुछ दिनों तक इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा में ठंड की वापसी, सुबह की तेज उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई सिहरन
हरियाणा में ठंड एक बार फिर जोर पकड़ रही है. सुबह और रात के समय चल रही तेज उत्तरी हवाओं ने लोगों को कंपा दिया है. पिछले हफ्ते मौसम में थोड़ी नरमी थी, लेकिन अब पारा फिर गिरने लगा है और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे पहुंच चुका है, जिससे सुबह घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. 10 दिसंबर को नारनौल सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 5.5°C दर्ज किया गया, जबकि महेंद्रगढ़ में दिन का अधिकतम तापमान 27.3°C रिकॉर्ड किया गया. आज सुबह हरियाणा का औसत तापमान 12°C है, लेकिन हवा और नमी के कारण महसूस किया गया तापमान करीब 7°C जैसा रहा. अंबाला में भी सुबह का तापमान 9°C तक गिर गया, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में दिन में धूप, रात में बढ़ी ठिठुरन; बारिश की कमी से सूखी ठंड परेशान कर रही
उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक तेज धूप खिल रही है. दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक महसूस हो रहा है, लेकिन रात के समय न्यूनतम तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश ना होने के कारण यह सूखी ठंड लोगों को ज्यादा परेशान कर रही है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ा रही है. राज्य में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि तापमान में संतुलन आ सके.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में सर्दी का प्रकोप तेज, नागौर सबसे ठंडा; कई शहरों में पारा 10°C से नीचे
राजस्थान में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है और कई इलाकों में तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. दिन में धूप रहने से कुछ देर राहत मिलती है, लेकिन शाम ढलते ही सर्द हवाएं माहौल को जमा देती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि कड़ाके की सर्दी अभी कुछ दिनों बाद अपना असर दिखाएगी, मगर ठंड ने पहले ही पैर पसारना शुरू कर दिया है. बुधवार को शेखावाटी की बजाय नागौर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.3°C दर्ज हुआ. फतेहपुर भी सिर्फ 0.1°C ज्यादा के साथ 3.4°C पर रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के 21 शहरों में पारा 10°C से कम पहुंच गया है, जिससे सर्दी का असर और तेज महसूस किया जा रहा है.