आखिर क्यों गाजीपुर में हैंडपंप से निकलने लगीं मछलियां? ग्रामीण मान रहे हैं चमत्कार

हाल में हुई भारी बारिश के बाद हैरानी की बात यह हुई कि हैंडपंप और ट्यूबवेल से मछलियां निकलने लगीं. सिंघी, टेगना, गिरई और गोईजा जैसी मछलियां अचानक पानी के साथ बाहर आने लगीं, जिसे देखकर ग्रामीणों का विश्वास ही नहीं हो रहा था.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 10 Oct, 2025 | 09:00 AM

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हाल ही में एक ऐसी अजीबोगरीब घटना सामने आई, जिसे देखकर ग्रामीण और आसपास के लोग हैरान हैं. दुल्लहपुर इलाके के जमसड़ा गांव में हाल में हुई भारी बारिश के बाद हैरानी की बात यह हुई कि हैंडपंप और ट्यूबवेल से मछलियां निकलने लगीं. सिंघी, टेगना, गिरई और गोईजा जैसी मछलियां अचानक पानी के साथ बाहर आने लगीं, जिसे देखकर ग्रामीणों का विश्वास ही नहीं हो रहा था.

ग्रामीणों की प्रतिक्रिया और अनुभव

जमसड़ा गांव के निवासी के अनुसार, उनके ट्यूबवेल से सवा किलो मछलियां बाहर आ गईं. उन्होंने कहा, “मैंने 25-30 साल पहले यह ट्यूबवेल लगवाया था, लेकिन आज तक ऐसा कभी नहीं देखा. 5 अक्टूबर की सुबह जब पानी निकाला, तो मछलियां बाहर तैर रही थीं.” नंदलाल ही नहीं, बल्कि गांव के अन्य लोग इस घटना के गवाह बने. कुछ घरों में मछलियां बाल्टी और हाथ पर गिरने लगीं, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.

विज्ञान और कारण

ग्रामीणों के अनुसार, इस घटना का मुख्य कारण भारी बारिश के बाद जमीन के अंदर जल स्तर का बढ़ना है. बारिश ने आसपास के तालाब और जलाशयों का पानी ट्यूबवेल और हैंडपंप तक पहुंचा दिया. इसके परिणामस्वरूप मछलियां गलती से पाइप और जलस्रोतों में घुस गईं. इस वजह से पानी पीला और बदबूदार हो गया, जिससे ग्रामीणों को पानी पीने और खाना बनाने में परेशानी हो रही है. कई घरों में पालतू जानवर भी इस पानी को पीने से मना कर रहे हैं.

प्रशासन ने किया मामला संज्ञान में

गाजीपुर के खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मामला जलकल विभाग का प्रतीत होता है. प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और टीम भेजकर घटना की पूरी जानकारी इकट्ठा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर भी यह घटना चर्चा में आ गई है. वीडियो और तस्वीरों में मछलियों को हैंडपंप और ट्यूबवेल से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है.

ग्रामीणों में कौतूहल और चर्चा

जमसड़ा गांव की यह घटना न केवल स्थानीय लोगों के लिए चौंकाने वाली है, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चा का विषय बन गई है. कुछ लोग इसे प्रकृति का अद्भुत करिश्मा बता रहे हैं, जबकि कुछ विशेषज्ञ इसे जलस्रोतों के आपसी मिलान और भूगर्भीय बदलाव का नतीजा मान रहे हैं. ग्रामीणों के लिए यह घटना कौतूहल और हैरानी का मिश्रण बन गई है.

गाजीपुर में ट्यूबवेल और हैंडपंप से मछलियां निकलने की यह घटना साबित करती है कि प्राकृतिक घटनाएं कभी-कभी इंसानों के लिए आश्चर्यजनक और समझ से परे हो सकती हैं. प्रशासन की जांच और ग्रामीणों की सतर्कता इस मामले में आगे की दिशा तय करेगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 10 Oct, 2025 | 08:55 AM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%