पैक्स के सदस्य बनकर 27 से ज्यादा सुविधाएं लेने का मौका.. उपज की ज्यादा कीमत मिलेगी, घर बैठ करें आवेदन

पैक्स किसानों के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. बता दें कि, प्राथमिक कृषि ऋण समितियों यानी पैक्स (PACS) के जरिए किसानों और ग्रामीणों को 27 से ज्यादा सुविधाएं दी जाती हैं. इनमें खाद, बीज, दवाएं, सरकारी योजनाओं के फॉर्म भरने की सुविधा, उपज स्टोर करने समेत अधिक दाम में बिक्री का भी मौका मिलता है.

नोएडा | Published: 8 Sep, 2025 | 06:00 AM

किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार सरकार लगातार नई योजनाएं लेकर आती है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार का सहकारिता विभाग पैक्स के जरिए किसानों की मदद करने के लिए लगातार प्रयासरत है. बता दें कि, पैक्स किसानों के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. बता दें कि, प्राथमिक कृषि ऋण समितियों यानी पैक्स (PACS) के जरिए किसानों और ग्रामीणों को 27 से ज्यादा सुविधाएं दी जाती हैं. इनमें खाद, बीज, दवाएं, सरकारी योजनाओं के फॉर्म भरने की सुविधा, उपज स्टोर करने समेत अधिक दाम में बिक्री का भी मौका मिलता है. जबकि, खेती के लिए जरूरत पड़ने पर लोन भी मिलता है. बिहार सरकार ने पैक्स के सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस शुरू कर दिया है.

किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएं

पैक्स की सदस्या लेने के बाद किसानों और ग्रामीणों को धान, गेहूं, मक्का आदि की पैदावार को सरकार की तरफ से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जाता है. साथ ही खेती के लिए किसानों को उन्नत क्वालिटी के बीज. उर्वरक और कीटनाशक उचित मूल्य पर उपलब्ध कराए जाएंगे. ताकि किसान बिना किसी आर्थिक संकट के खेती कर सकते हैं. पैक्स के तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाएगी जिसकी मदद से किसानों को खेती के लिए आसानी से लोन उपलब्ध हो सकेगा. इसेक अलावा जन सेवा केंद्र के जरिए बिजली बिल जमा करने, रेल टिकट बुकिंग और योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

कौन ले सकता है सदस्यता

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, पैक्स की सदस्यता के लिए कुछ पात्रताएं हैं जिन्हें पूरा करने पर ही किसान या ग्रामीण पैक्स के सदस्य बन सकेंगे. पैक्स की सदस्यता लेने के लिए जरूरी है कि आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदन करने वाले का घर पैक्स के कार्यक्षेत्र में होना चाहिए, साथ ही आवेदक को इस बात का खास खयाल रखना होगा कि वो किसी दूसरे पैक्स का सदस्य न हो. इसके अलावा आवेदनकर्ता को राजनीतिक अपराध को छोड़कर किसी अन्य तरह के अपराध में सजा ना हुई हो.

आवेदन की प्रक्रिया

  • जो भी किसान या ग्रामीण पैक्स की सदस्यता लेने के इच्छुक हैं, उन्हें सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esahkari.bihar.gov.in  पर जाना होगा.
  • इसके अलावा किसान चाहें तो ज्यादा जानकारी के लिए बिहार सरकार के सहकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in  पर जा सकते हैं.
  • अगर किसी कारण से आपके ऑनलाइन आवेदन अस्वीकार हो जाता है तो 60 दिनों के अंदर सहायक निबंधक, सहयोग समितियाों के पास ऑनलाइन अपील कर सकते हैं

Published: 8 Sep, 2025 | 06:00 AM