महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की नई पहल..घर बैठे मिलेगा 5 लाख तक डिजिटल लोन, जानें कैसे करें आवेदन

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए केंद्र सरकार ने डिजिटल लोन सिस्टम शुरू किया है. अब महिलाएं बिना बैंक जाए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी और आसानी से लोन प्राप्त कर पाएंगी. यह पहल महिला उद्यमिता को बढ़ावा देगी और ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करेगी.

Saurabh Sharma
नोएडा | Published: 25 Jan, 2026 | 09:18 PM

Digital Loan System : गांव की महिलाएं अब सिर्फ बचत तक सीमित नहीं रहेंगी. अब वे अपने छोटे-बड़े सपनों को कारोबार में बदल सकेंगी. कभी सिलाई केंद्र खोलने की चाह, कभी डेयरी या फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने का सपना-अब इन सपनों के रास्ते में न बैंक की लंबी लाइन होगी, न कागजों का झंझट. केंद्र सरकार ने स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं के लिए एक ऐसा डिजिटल सिस्टम शुरू किया है, जिससे लोन लेना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है.

महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने की बड़ी डिजिटल पहल

महिला उद्यमियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास  मंत्रालय ने एंड-टू-एंड डिजिटल लोन सिस्टम तैयार किया है. यह सिस्टम दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  (DAY-NRLM) के तहत विकसित किया गया है. इसका मकसद है कि SHG से जुड़ी महिलाओं को समय पर, पारदर्शी और आसान तरीके से ऋण मिल सके. इस नई व्यवस्था के तहत महिलाएं अब किसी भी बैंक के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी और बैंक लोन को डिजिटल तरीके से मंजूर और जारी करेंगे.

eSARAS और जनसमर्थ पोर्टल से मिलेगा सीधा लोन

यह पूरी व्यवस्था eSARAS पोर्टल/ऐप और योजना के अनुसार जनसमर्थ (JanSamarth) पोर्टल के जरिए काम करती है. खास बात यह है कि पूरी प्रक्रिया कागज रहित (Paperless) है. SHG महिलाएं घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से आवेदन कर सकती हैं. योजना के तहत 1 लाख से 5 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है, जिसका उपयोग छोटा व्यवसाय  शुरू करने, पुराने काम को बढ़ाने या नए साधन खरीदने में किया जा सकता है. मुद्रा योजना और स्टैंड-अप इंडिया जैसी योजनाएं भी इसी प्लेटफॉर्म से जुड़ी हुई हैं, जिससे महिलाओं को ज्यादा विकल्प मिलते हैं.

आवेदन कैसे करें? जानिए आसान स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

SHG सदस्य नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं:-

  • पोर्टल पर जाएं- eSARAS पोर्टल या जनसमर्थ (JanSamarth) पोर्टल खोलें
  • रजिस्ट्रेशन करें- मोबाइल नंबर और आधार नंबर से पंजीकरण करें
  • योजना चुनें- महिला SHG लोन या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) चुनें
  • फॉर्म भरें- अपने व्यवसाय और बैंक से जुड़ी जानकारी दर्ज करें
  • दस्तावेज अपलोड करें- आधार कार्ड, पैन कार्ड, SHG प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण
  • सबमिट करें- आवेदन जमा करें और स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक करें

बैंक लोन को डिजिटल रूप से मंजूर करेंगे और राशि सीधे खाते में भेजी जाएगी.

SHG उत्पादों को मिलेगा बड़ा बाजार, बढ़ेगी आमदनी

DAY-NRLM के तहत सिर्फ लोन ही नहीं, बल्कि SHG उत्पादों की बिक्री पर भी खास फोकस किया गया है. SHG के उत्पादों को GeM, ONDC, eSARAS और निजी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से जोड़ा जाएगा. देशभर में सारस मेले, SHE-Marts, और बायर-सेलर मीट आयोजित किए जाएंगे, ताकि महिलाओं को स्थायी बाजार मिल सके. इन प्रयासों से SHG महिलाओं की आय में लगातार बढ़ोतरी होगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 25 Jan, 2026 | 09:18 PM

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?