केंद्र सरकार ने फसल कटाई के बाद उपज स्टोर करने और लंबे समय तक सुरक्षित बनाए रखने के लिए एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड (AIF) की शुरुआत की है. इसके तहत अनाज गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, ग्रेडिंग यूनिट आदि बनाने के लिए आवेदकों को फंड दिया जाता है. एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना थी, लेकिन, तय रकम से अधिक फंड खर्च हो चुका है. केंद्र सरकार का कहना है कि इससे नए निजी प्रोजेक्ट और यूनिट आ रही हैं, जो खेती, कृषि की सूरत को बदलेंगी. जबकि, अनाज, सब्जियों को लंबे समय तक खराब होने से बचाए रखने में भी मदद मिलेगी.
एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड (AIF) कृषि विकास की दिशा में केंद्र सरकार की अहम पहल है, जिसके जरिए कृषि उपज की बर्बादी को रोका जा रहा है और स्टोरेज की समस्या को खत्म करना है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फसल कटाई के बाद की स्थितियों पर कहा कि हमारे यहां पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट बहुत खराब था, फसल कटाई के बाद का प्रबंधन, भंडारण की व्यवस्था, प्रसंस्करण की स्थिति ठीक नहीं थी. इसमें सुधार के लिए एग्री इंफ्रा फंड की शुरुआत की गई है.
एगी इंफ्रा फंड की तय रकम से ज्यादा खर्च कर प्रोजेक्ट मंजूर
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड काल में 1 लाख करोड़ रुपए के AIF की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि अब 1 लाख करोड़ नहीं, 1 लाख 17 हजार करोड़ रुपए के अलग-अलग प्रोजेक्ट मंजूर किए जा चुके हैं, जिनमें से कई का काम शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि इसी के तहत 35 हजार 77 कस्टम हायरिंग सेंटर, 24 हजार 777 प्रोसेसिंग यूनिट, 17 हजार 151 वेयरहाउस, 2 हजार 668 कोल्ड स्टोरेज, 3 हजार 940 ग्रेडिंग की यूनिट्स कई तरह की छोटे-बड़े प्रोजेक्ट पर काम हुआ है. तो AIF जो काम कर रहा है, वो भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होगा.
- PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को एडवांस में मिलेंगे 2000 रुपये, जानिए किस्त जारी करने के लिए मंत्रालय ने क्या कहा
- हल्दी, करौंदा की खेती पर सरकार दे रही 10 हजार रुपये, स्प्रिंकलर लगवाने पर 90 फीसदी सब्सिडी पाएं किसान
- यमुना और हिंडन की बाढ़ में अभी भी डूबे दर्जनों गांव, गन्ना में बीमारी लग रही.. गेहूं बुवाई में देरी की चिंता
दलहन किसानों को सही दाम दिलाने के लिए 1000 प्रॉसेसिंग यूनिट लगेंगी
कृषि मंत्री ने कहा कि खेती और किसानों की तरक्की और खुशहाली के लिए 42 हजार करोड़ रु. से अधिक की महत्वपूर्ण सौगातें शुरू की जा रही हैं. दलहन बुवाई वाले क्षेत्रों में प्रोसेसिंग का काम शुरू कराया जाएगा ताकि किसानों को उत्पादन के ठीक दाम भी मिल सकें. उन्होंने कहा कि इसके लिए 1,000 प्रॉसेसिंग यूनिट लगाई जाएंगी. आवेदकों को 25 लाख रुपए तक की एग्री इंफ्रा फंड से सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी.
पीएम मोदी 11 अक्टूबर को किसानों को देंगे सौगात
कृषि मंत्री ने कहा कि 11 अक्टूबर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (FPOs), सहकारी समितियों और तकनीकी नवाचारों वाले किसानों को सम्मानित करेंगे. इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को रेखांकित किया जाएगा, जैसे 10,000 FPOs से जुड़े 50 लाख से अधिक किसान, जिनमें 1,100 “करोड़पति FPOs” ₹1 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक कारोबार कर रहे हैं. राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन के अंतर्गत 1 लाख से अधिक किसानों का जैविक प्रमाणीकरण हुआ है, वहीं 10,000 नई प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) का कंप्यूटरीकरण (e-PACS) और इन्हें जन सेवा केंद्र (CSC), प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (PMKSK) तथा उर्वरक विक्रेताओं के रूप में परिवर्तन करने का काम महत्वपूर्ण है.