कैसे शुरू करें एग्रीकल्चर बिजनेस.. एग्री इंफ्रा फंड से मिलेगा पैसा, ऐसे करें आवेदन

भारत सरकार ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य कृषि से जुड़े विकास को बढ़ावा देना है और किसानों को कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराना है. जिससे किसानों और कृषि क्षेत्र से जुड़े लोग लाभ कम सकें.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 11 May, 2025 | 05:55 PM

भारत में खेती सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि आजीविका और भविष्य की नींव है. खेती को फायदे का सौदा बनाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने कई योजनाओं पर काम कर रही है. खेती सिर्फ बोआई और कटाई तक सीमित न रहे, बल्कि फसल को बाजार तक सही हालत में पहुंचाने और भंडारण की अच्छी सुविधा भी एक चुनौती हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना की शुरुआत की है. इस योजना का मकसद कृषि से जुड़े विकास को बढ़ावा देना है, ताकि किसान, एफपीओ (FPO), स्टार्टअप और अन्य किसान खेती को व्यापार का रूप दे सकें.

AIF योजना क्या है?

AIF यानी कृषि इंफ्रा फंड योजना, भारत सरकार के माध्यम से शुरू की गई एक विशेष पहल है जिसके तहत कृषि से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जैसे कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस, प्रोसेसिंग यूनिट, सप्लाई चेन आदि के लिए रियायती दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है. सरकार ने इस योजना के तहत 1 लाख करोड़ का फंड रखा है, जिससे किसानों और कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को कम ब्याज पर लोन दिया जाता है.

इसके साथ 3प्रतिशत तक की ब्याज छूट मिलती है, बैंक गारंटी की जरूरत नहीं होती, और क्रेडिट गारंटी सुविधा भी मिलती है. योजना की खास बात यह है कि इसके जरिए किसानों को सिर्फ फसल बेचने पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, बल्कि वे खुद फसल को प्रोसेस करके उसकी वैल्यू बढ़ा सकते हैं. इससे उनकी आमदनी में बड़ा इजाफा हो सकता है.

Agriculture Infrastructure Fund Government Scheme For Farmer know how to apply

Agriculture Infrastructure Fund

AIF योजना के लिए आवेदन करने का तरीका:

सबसे पहलेआधारिक [https://krishinivesh.gov.in](https://krishinivesh.gov.in) पोर्टल पर जाएं. अगर आप नए यूजर हैं, तो Register बटन पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरकर एक अकाउंट बना लें. रजिस्ट्रेशन के बाद अपने यूजरनेम और पासवर्ड से पोर्टल में लॉगिन करें. फिर यहां आपको अपना प्रोफाइल चुनना होगा जैसे किसान, एफपीओ, स्वयं सहायता समूह, एग्री स्टार्टअप, कोऑपरेटिव आदि.

इसके बाद पोर्टल में Schemes टैब पर क्लिक करें और AIF का चयन करें. आवेदन फॉर्म भरें, जिसमें अपने प्रोजेक्ट की जानकारी, निवेश राशि और जरूरी दस्तावेज भर कर अपलोड करें. अगर आपको आवेदन प्रक्रिया में कोई दिक्कत हो रही हो, तो पोर्टल में मौजूद निवेश मित्र सपोर्ट फीचर या FAQs की मदद लें सकते हैं. सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें और आप चाहें तो पोर्टल के डैशबोर्ड से अपने आवेदन की स्थिति रियल टाइम में ट्रैक भी कर सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 11 May, 2025 | 05:55 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%