Hydroponics Farming: छत पर बिना मिट्टी के उगाएं सब्जियां, कमाएं हर महीने ₹30,000 से ज्यादा – जानें कैसे!

Roof Top Hydroponics Farming: जरा सोचिए, घर की खाली छत पर ताजी, ऑर्गेनिक सब्जियां उग रही हों और आपकी जेब भी हर महीने भर रही हो! अब मिट्टी में गंदगी और कीड़े-मकोड़े की चिंता छोड़िए, क्योंकि हाइड्रोपोनिक्स खेती के जरिए आप बिना मिट्टी के ही पौधे उगा सकते हैं, वो भी कम पानी, कम मेहनत और जबरदस्त मुनाफे के साथ. एक्सपर्ट भी इस तरीके को आने वाले टाइम का गेम चेंजर मान रहे हैं.

Isha Gupta
नोएडा | Updated On: 27 Jan, 2026 | 01:38 PM
1 / 6हाइड्रोपोनिक्स में पौधों को मिट्टी की जरूरत नहीं होती. इसमें पौधों को पोषक तत्वों से भरपूर पानी दिया जाता है, जिससे पौधों की ग्रोथ तेज होती है और मिट्टी की बीमारियों या कीड़ों का डर पूरी तरह खत्म हो जाता है.

हाइड्रोपोनिक्स में पौधों को मिट्टी की जरूरत नहीं होती. इसमें पौधों को पोषक तत्वों से भरपूर पानी दिया जाता है, जिससे पौधों की ग्रोथ तेज होती है और मिट्टी की बीमारियों या कीड़ों का डर पूरी तरह खत्म हो जाता है.

2 / 6इस तकनीक के लिए आपको सिर्फ PVC पाइप्स, स्टैंड, टैंक और कोकोपीट या क्ले बॉल्स की जरूरत होती है. हल्की मोटर की मदद से पोषक तत्वों वाला पानी पौधों तक पहुंचाया जाता है. इसकी वजह से घर की छत, बालकनी या छोटे गार्डन में भी आसानी से खेती शुरू की जा सकती है.

इस तकनीक के लिए आपको सिर्फ PVC पाइप्स, स्टैंड, टैंक और कोकोपीट या क्ले बॉल्स की जरूरत होती है. हल्की मोटर की मदद से पोषक तत्वों वाला पानी पौधों तक पहुंचाया जाता है. इसकी वजह से घर की छत, बालकनी या छोटे गार्डन में भी आसानी से खेती शुरू की जा सकती है.

3 / 6पारंपरिक खेती के मुकाबले हाइड्रोपोनिक्स में लगभग 90% कम पानी लगता है. साथ ही पौधे मिट्टी की तुलना में 30% तेजी से बढ़ते हैं और समय में ज्यादा उत्पादन मिलता है, जिससे मेहनत कम और लाभ अधिक होता है.

पारंपरिक खेती के मुकाबले हाइड्रोपोनिक्स में लगभग 90% कम पानी लगता है. साथ ही पौधे मिट्टी की तुलना में 30% तेजी से बढ़ते हैं और समय में ज्यादा उत्पादन मिलता है, जिससे मेहनत कम और लाभ अधिक होता है.

4 / 6मिट्टी न होने के कारण पौधों में कीट और मोल्ड की समस्या नहीं होती. इसका मतलब यह है कि आप अपने ग्राहकों को पूरी तरह शुद्ध और ऑर्गेनिक सब्जियां, जैसे सलाद पत्ता, टमाटर, पालक या स्ट्रॉबेरी, बेच सकते हैं.

मिट्टी न होने के कारण पौधों में कीट और मोल्ड की समस्या नहीं होती. इसका मतलब यह है कि आप अपने ग्राहकों को पूरी तरह शुद्ध और ऑर्गेनिक सब्जियां, जैसे सलाद पत्ता, टमाटर, पालक या स्ट्रॉबेरी, बेच सकते हैं.

5 / 6सिर्फ 350 किलो लेट्यूस या अन्य हाइड्रोपोनिक सब्जियों से प्रति माह लगभग ₹30,000 का शुद्ध मुनाफा कमाया जा सकता है. यह निवेश कम, खर्च कम और रिटर्न ज्यादा देने वाला बिजनेस बनाता है.

सिर्फ 350 किलो लेट्यूस या अन्य हाइड्रोपोनिक सब्जियों से प्रति माह लगभग ₹30,000 का शुद्ध मुनाफा कमाया जा सकता है. यह निवेश कम, खर्च कम और रिटर्न ज्यादा देने वाला बिजनेस बनाता है.

6 / 610x10 फीट की जगह में भी सैकड़ों पौधे उगाए जा सकते हैं. इसलिए यह नौकरी के साथ कुछ एक्स्ट्रा कमाई करने वालों या शहरी घरों के लिए एक बेहतरीन साइड बिजनेस विकल्प है.

10x10 फीट की जगह में भी सैकड़ों पौधे उगाए जा सकते हैं. इसलिए यह नौकरी के साथ कुछ एक्स्ट्रा कमाई करने वालों या शहरी घरों के लिए एक बेहतरीन साइड बिजनेस विकल्प है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 26 Jan, 2026 | 06:00 AM

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?