Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
हरिद्वार कांवड़ मेला 2025: पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, 24 घंटे मिलेगी मदद

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और पूर्वोत्तर के राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान की कुछ जगहों में उमस भरी गर्मी परेशान करेगी. PM Kisan Samman Nidhi 20वीं किस्त का लाभार्थी किसानों को इंतजार है, जल्द ही राशि जारी होने वाली है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
अरुणाचल प्रदेश विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए 5 विशेष स्कूल स्थापित करेगा
ईटानगर: (11 जुलाई) अरुणाचल प्रदेश सरकार जल्द ही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए पाँच समर्पित स्कूल स्थापित करेगी, एक राज्य मंत्री ने कहा। शिक्षा मंत्री पासंग दोरजी सोना ने कहा कि ये स्कूल कामेंग, लोहित, सियांग, सुबनसिरी और तिरप में स्थापित किए जाएँगे. उन्होंने कहा, "हमारे राज्य में बड़ी संख्या में विशेष आवश्यकता वाले छात्र हैं, जिन्हें हर दिन कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उनकी सहायता के लिए कदम उठाना ज़रूरी है."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पीएम मोदी को विदेश में मिलने वाला हर सम्मान प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है- तरुण चुघ
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी को विदेश में मिलने वाला हर सम्मान प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है. यह दुख की बात है कि भगवंत मान ने ऐसा बयान दिया है... उन्होंने देश के 140 करोड़ भारतीयों का दिल दुखाया है और भारत की छवि को धूमिल करने का षडयंत्र रचा है."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मुरादाबाद-रामपुर हाईवे पर नीलकंठ फैमिली ढाबे का नाम बदलने या बंद करने का आदेश
यूपी में मुरादाबाद-रामपुर हाईवे पर फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम ने नीलकंठ फैमिली ढाबे पर जांच की. जांच के दौरान पता चला कि ढाबा संचालक मुस्लिम है, जबकि ढाबे का नाम हिंदू नाम पर रखा गया था. विभाग ने संचालक शराफत को अपनी असली पहचान सार्वजनिक करने की हिदायत दी है. सहायक आयुक्त राजवंश श्रीवास्तव ने बताया कि ढाबे का नाम बदलना होगा या फिर इसे बंद कर दिया जाएगा. जांच के तहत FOOD SAFETY CONNECT APP का स्टिकर भी ढाबे पर लगाया गया है. यह कदम उपभोक्ताओं को सुरक्षित और भरोसेमंद खाद्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. विभाग ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
सावन में लोधेश्वर महादेव धाम में श्रद्धा का सैलाब, श्रवणी मेले की भव्य शुरुआत
बाराबंकी : सावन माह की शुरुआत के साथ ही बाराबंकी जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव धाम में श्रवणी मेले का भव्य आगाज़ हुआ. "हर हर महादेव\" के जयकारों से गूंजते मंदिर परिसर में आज पहले दिन भगवान लोधेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया. मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान की थी. यही कारण है कि सावन में यहां प्रदेशभर से श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए उमड़ते हैं. मंदिर के प्रमुख पुजारी महंत आदित्यनाथ ने बताया कि सावन में भगवान शिव की पूजा से विशेष फल मिलता है. शिवभक्तों ने भी आस्था और भक्ति से भरे भाव प्रकट किए. प्रशासन ने सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में व्यापक इंतजाम किए हैं.
-
Posted By: Kisan India
देश के बांध लबालब, तमिलनाडु और कर्नाटक में सबसे ज्यादा पानी
देश में इस बार मानसून ने किसानों के चेहरे खिला दिए हैं. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, देश के 161 प्रमुख जलाशयों में जल स्तर कुल क्षमता के 50% से भी ऊपर पहुंच गया है. दक्षिण भारत के राज्यों में सबसे ज्यादा भंडारण देखा गया है—तमिलनाडु के बांध लगभग 92.7% तक भर चुके हैं, जबकि कर्नाटक में 66% और केरल में 59% जल स्तर दर्ज किया गया है. इससे साफ है कि खरीफ फसलों के लिए पानी की चिंता अब बहुत हद तक दूर हो चुकी है.
-
Posted By: Kisan India
बुटाटी धाम मंदिर में अब नहीं चढ़ेंगे नकली नारियल, मिठाई और मखाना
राजस्थान के नागौर जिले में स्थित बुटाटी धाम मंदिर में अब मखाना, मिठाई, सड़ा नारियल और नकली चांदी के प्रतीकों को चढ़ाने पर रोक लगा दी गई है. मंदिर समिति ने यह फैसला श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और मंदिर की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए लिया है. भक्त अब सिर्फ शुद्ध नारियल गोटा, घर का बना चूरमा और ताजे फल ही चढ़ा सकेंगे.
-
Posted By: Kisan India
हरिद्वार कांवड़ मेला 2025: पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, 24 घंटे मिलेगी मदद
कांवड़ मेला 2025 को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 91-9520625934 जारी किया है. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति यात्रा से जुड़ी शिकायत या सुझाव दे सकता है. SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि हेल्पलाइन 24 घंटे काम करेगी और हर कॉल को गंभीरता से लिया जाएगा. मेले में 4,000 पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में बारिश के बीच कृत्रिम झील में डूबा 17 साल का किशोर
दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में तेज बारिश के दौरान 17 वर्षीय सलमान नामक किशोर की अशोका पार्क की कृत्रिम झील में डूबने से मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब वह दोस्तों के साथ झील किनारे बैठा था और अचानक पैर फिसल गया. देर रात दमकल और पुलिस टीम ने उसका शव बरामद किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
-
Posted By: Kisan India
बेंगलुरु में 3 करोड़ की योजना से सड़क के कुत्तों को मिलेगा चिकन-राइस, उठे सवाल
बेंगलुरु नगर निगम (BBMP) ने एक नई योजना के तहत शहर के 5,000 आवारा कुत्तों को रोजाना पका हुआ चिकन-राइस खिलाने की शुरुआत की है. इस योजना पर करीब ₹2.88 करोड़ का खर्च आएगा. इसे ‘कुक्किर तिहार’ नाम दिया गया है और शहर के आठों ज़ोन में लागू किया जाएगा. हालांकि, इस योजना को लेकर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम समेत कई लोगों ने सवाल उठाए हैं और कहा कि सड़कों पर कुत्तों को खाना देना सुरक्षित नहीं है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में 14 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 9 जिलों में बारिश की चेतावनी
राजस्थान में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है. मौसम विभाग ने 14 जुलाई तक प्रदेशभर में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है. जयपुर, कोटा, भरतपुर समेत 9 जिलों में अति भारी बारिश का खतरा है. कई इलाकों में जलभराव और सड़कों पर पानी भरने की स्थिति बन गई है. लोगों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों और जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें. बीते 24 घंटे में झुंझुनूं, भरतपुर और सवाई माधोपुर जैसे जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है.
-
Posted By: Kisan India
मानसून से बदरी-केदार यात्रा की रफ्तार थमी, श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट
उत्तराखंड में मानसून के सक्रिय होते ही चारधाम यात्रा खासकर केदारनाथ और बदरीनाथ की रफ्तार धीमी हो गई है. रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे और पैदल मार्गों के बाधित होने से दर्शनार्थियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. जुलाई के नौ दिनों में केदारनाथ में सिर्फ 27 हजार श्रद्धालु पहुंचे हैं. बुधवार को तो यह संख्या घटकर 1165 ही रह गई. यात्रा में कमी के चलते स्थानीय व्यापारियों और होटल व्यवसायियों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
-
Posted By: Kisan India
मैहर में बारिश से कच्चे मकान की दीवार ढही, महिला गंभीर रूप से घायल
एमपी के मैहर के अमरपाटन थाना क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई. हादसे में घर की महिला मुन्नी रजक मलबे में दब गई, जिन्हें पड़ोसियों और परिजनों ने मिलकर बाहर निकाला. गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
-
Posted By: Kisan India
सावन की शुरुआत पर सीएम योगी का रुद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए की प्रार्थना
सावन के पहले दिन शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर स्थित आवास में रुद्राभिषेक और हवन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव की पूजा कर उन्होंने प्रदेशवासियों के आरोग्य, सुख-समृद्धि और शांति की कामना की. सीएम योगी ने भोलेनाथ को बेलपत्र, कमल पुष्प, दूध व ऋतुफल अर्पित कर विधिवत अनुष्ठान संपन्न किया.
-
Posted By: Kisan India
पूर्वोत्तर में भारी बारिश का अलर्ट, ब्रह्मपुत्र समेत कई नदियों में उफान
पूर्वोत्तर भारत में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता और बढ़ने वाली है. अरुणाचल प्रदेश में 11 से 16 जुलाई तक लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. असम और मेघालय में 12 से 16 जुलाई तक तेज बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है. मिजोरम और त्रिपुरा में भी 13 से 16 जुलाई के बीच भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
-
Posted By: Kisan India
MP में इस हफ्ते बारिश का रहेगा जोर, किसानों को जलनिकासी की सलाह
मध्य प्रदेश में मानसून पूरे हफ्ते सक्रिय रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी हिस्सों में 11 से 12 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी जिलों में 14 जुलाई तक तेज बारिश का सिलसिला चलेगा. लगातार हो रही बारिश से फसलों पर असर पड़ सकता है. इसलिए किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में जल निकासी की उचित व्यवस्था जरूर करें, ताकि पानी भरने से फसलें खराब न हों.
-
Posted By: Kisan India
यूपी के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह उमस से बेहाल लोग
उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार थमती नजर आ रही है. सावन की शुरुआत के साथ बारिश की उम्मीद थी, लेकिन शुक्रवार सुबह कई जिलों में बादलों का नामोनिशान नहीं दिखा. हालांकि मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, झांसी, ललितपुर समेत सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, कानपुर, मथुरा, आगरा और मिर्जापुर जैसे जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है. लखनऊ, वाराणसी, बरेली जैसे शहरों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन लोग अब भी उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. अगले 2-3 दिन में मौसम करवट ले सकता है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में फिर लौटेगा मानसून, पटना समेत कई जिलों में आज झमाझम बारिश का अलर्ट
बिहार में मानसून एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ने को तैयार है. मौसम विभाग ने आज पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. राजधानी में बादल छाए हुए हैं और दिनभर झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है. अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज बदलने वाला है, खासकर 16 और 17 जुलाई को उत्तर बिहार के जिलों में जोरदार बारिश होने के आसार हैं. फिलहाल तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन बारिश से राहत जरूर मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
MP में मानसून का कहर जारी, ग्वालियर-चंबल में जलभराव, दमोह-रीवा में हालात बिगड़े
मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह हावी हो गया है. ग्वालियर और रीवा संभाग के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है. ग्वालियर में कुछ ही मिनटों की मूसलाधार बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया, वहीं दमोह में नाले को पार करती बस हादसे का शिकार होते-होते बची. सागर, सीहोर और बालाघाट में भी तेज बारिश से हालात बिगड़ते दिखे. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले घंटों में सिंगरौली, मंडला, शहडोल, कटनी और सीधी समेत कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे उमस बनी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
सावन आज से शुरू, कांवड़ियों की सुरक्षा चाक-चौबंद
सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा का माहौल भक्तिमय हो गया है. दिल्ली से हरिद्वार तक कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. रूट डायवर्जन लागू हो गया है और कई रास्ते वन-वे कर दिए गए हैं. 17 जुलाई से भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी जाएगी. जगह-जगह "हर-हर महादेव" के जयघोष गूंज रहे हैं और शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है.
-
Posted By: Kisan India
कांवड़ यात्रा के चलते आज से बदले रूट, पढ़ें पूरी एडवाइजरी
कांवड़ यात्रा 2025 की शुरुआत के साथ ही देहरादून से दिल्ली, हरिद्वार, सहारनपुर, हल्द्वानी, टिहरी और यमुनोत्री जाने वाले सभी रूटों में आज से बदलाव कर दिया गया है. 11 से 23 जुलाई तक चलने वाली इस पवित्र यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिए हैं.
दिल्ली जाने वाले वाहन अब सीधे आईएसबीटी से छुटमलपुर–देवबंद–रामपुर तिराहा–मेरठ होते हुए भेजे जा रहे हैं. वहीं हरिद्वार, कुमाऊं, पौड़ी, टिहरी और यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों को नेपाली फार्म, मसूरी, और शिमला बाइपास जैसे वैकल्पिक रूट से जाना होगा.
20 से 23 जुलाई तक डाक कांवड़ के समय रूट में और भी बदलाव होंगे, जिसमें दिल्ली की ओर जाने वालों को सहारनपुर–बागपत या करनाल–सोनीपत जैसे वैकल्पिक रास्तों से भेजा जाएगा. हल्द्वानी और कुमाऊं की तरफ जाने वालों को श्रीनगर या कोटद्वार के रास्ते भेजा जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
देश की 21 जगहों पर बाढ़ का खतरा, यूपी-बिहार-असम की नदियां उफान पर
मानसून इस समय पूरे भारत में अपने चरम पर है. बारिश ने उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर और मध्य भारत तक जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने साफ कर दिया है कि 16 जुलाई तक भारी बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है. उधर, केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने चिंता जताई है कि देश की 21 जगहों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा की प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है या उसे पार कर गया है. असम के गोलाघाट, बिहार के सीतामढ़ी और यूपी के कई गंगा तटवर्ती इलाकों में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की बारिश ने यातायात से लेकर जनजीवन तक सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया है. आज शुक्रवार को भी दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.