Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, हरियाणा में भी हिली धरती

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और पूर्वोत्तर के राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान की कुछ जगहों में उमस भरी गर्मी परेशान करेगी. PM Kisan Samman Nidhi 20वीं किस्त का लाभार्थी किसानों को इंतजार है, जल्द ही राशि जारी होने वाली है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली में भूकंप के तेज झटके, हरियाणा में भी हिली धरती
दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इसके अलावा हरियाणा के झज्जर में रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. (तस्वीर: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र)
हरियाणा के झज्जर में रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया।
(तस्वीर: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र) pic.twitter.com/peApljssFc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
16 जुलाई को डिजिटल सशक्तिकरण के 16 वर्ष, अमित शाह करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) 16 जुलाई 2025 को डिजिटल सशक्तिकरण के 16 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाएगा. केंद्रीय मंत्री अमित शाह यशोभूमि, नई दिल्ली में इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव औरजितिन प्रसाद भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएससी एक समावेशी और आत्मनिर्भर डिजिटल भारत को आगे बढ़ाने के लिए एआई, क्लाउड प्रौद्योगिकियों और ग्रामीण नवाचार पर केंद्रित भविष्य के रोडमैप का अनावरण करेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
किसान ने तैयार की धान की नई किस्म, 120 दिनों में पक जाएगी फसल
केरल के मलप्पुरम जिले के पुलामंथोल गांव से एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है. यहां के 58 वर्षीय किसान शशिधरन ने अपनी बेटी के नाम पर एक नई धान की किस्म तैयार की है. जिसका नाम है गोपिका. यह कहानी सिर्फ खेती की नहीं, बल्कि एक किसान की मेहनत, लगन और पारिवारिक प्रेम की अनोखी मिसाल है. शशिधरन ने विज्ञान और परंपरा के मेल से इस खास किस्म को विकसित किया, जो न सिर्फ उपज में बेहतर है बल्कि पूरे राज्य में तेजी से लोकप्रिय हो रही है.
धान की नई किस्म और बेटी, दोनों बनीं उम्मीद की पहचान
गोपिका धान की किस्म शशिधरन की मेहनत और नई तकनीक का नतीजा है. यह किस्म ज्योति और ऐश्वर्या चावल की प्रजातियों का संयोजन है. यह एक मट्टा चावल है, जो गहरे रंग, अच्छे स्वाद और मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए जाना जाता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह केवल 120 दिनों में पक जाती है और साल में तीन बार बोई जा सकती है. इसकी एक डंठल में लगभग 210 दाने आते हैं, जबकि आमतौर पर यह संख्या 140 होती है. इससे किसानों को अधिक उपज और बेहतर आमदनी का मौका मिलता है।
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भाजपा नेता आरपी सिंह का राहुल गांधी पर हमला, कहा- उनका पर्दाफाश हो जाएगा
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार महाराष्ट्र की बात करते हैं, लेकिन चुनाव आयोग के बुलाने के बाद भी वे चुनाव आयोग के पास नहीं जाते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उनका पर्दाफाश हो जाएगा. उन्हें समझ आ गया है कि बिहार में नीतीश कुमार के राज में लोग खुश हैं और उनकी हार होनी है. इसलिए वे हार की चिंता करते हुए पहले से ही तैयारी कर रहे हैं. आरपी सिंह ने कहा कि जानबूझकर लोगों को डराया जा रहा है जबकि किसी का मतदान कटेगा नहीं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि केवल भारत के नागरिक ही मतदान कर पाएं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
60 दिन के भीतर हमने 24 लोगों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया: CM रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह फर्क है आज की सरकार और पिछली सरकारों में. आज तक भी पिछली सरकारों के दौरान हुए हादसों और घटनाओं, यहां तक की कोरोना काल के पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिया गया लेकिन यह जो नई सरकार दिल्ली के लोगों के आशीर्वाद से चुनकर आई है, दुर्घटना होने के 60 दिन के भीतर हमने 24 लोगों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया, आगामी 6 महीनें के लिए उनकी दुकान का किराया पूरी तरह से माफ कर दिया ताकि वे अपनी दुकानदारी बेहतर तरह से चला सकें. यदि समय से मदद ना की जाए तो मदद बेकार हो जाती है. पिछली सरकारों में कोरोना काल के दौरान हुई मृतकों के परिजन आज भी हमारे पास मदद मांगने आते हैं. हमें तसल्ली है कि न्याय देने की प्रक्रिया कभी रुकेगी नहीं और सभी को उसका अधिकार दिया जाएगा.
#WATCH | दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "यह फर्क है आज की सरकार और पिछली सरकारों में। आज तक भी पिछली सरकारों के दौरान हुए हादसों और घटनाओं, यहां तक की कोरोना काल के पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिया गया लेकिन यह जो नई सरकार दिल्ली के लोगों के आशीर्वाद से चुनकर आई है,… https://t.co/DLfbDutOiP pic.twitter.com/q2RQ1qHPgy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जन सुरक्षा विधेयक का उद्धव ठाकरे ने किया विरोध, कहा- समर्थन नहीं करते
महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक पर शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार कहती कुछ है और करती कुछ और है. वे अपने बहुमत का दुरुपयोग कर रहे हैं. मोदी जी ने कहा था 'सबका साथ सबका विकास', यह वामपंथी सोच है या दक्षिणपंथी? अगर आप किसी राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित होकर यह विधेयक ला रहे हैं, तो इस विधेयक में नक्सलवाद शब्द नहीं है, यह आपके और मेरे लिए है. वे आम लोगों सहित किसी को भी उठा सकते हैं और जेल में डाल सकते हैं. इस विधेयक का नाम 'भाजपा सुरक्षा विधेयक' होना चाहिए. फिलहाल, हम इस विधेयक का समर्थन नहीं करते हैं.
मुंबई | महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक पर शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, "सरकार कहती कुछ है और करती कुछ और है। वे अपने बहुमत का दुरुपयोग कर रहे हैं। मोदी जी ने कहा था 'सबका साथ सबका विकास', यह वामपंथी सोच है या दक्षिणपंथी? अगर आप किसी राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित होकर यह… pic.twitter.com/74pglkqHd6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ड्राइवर संघ की हड़ताल से हरी सब्जियां महंगी, 160 रुपये किलो बीन्स
ओडिशा में ड्राइवर संघ की जारी हड़ताल से कई जिलों में पेट्रोल और उर्वरक जैसी जरूरी चीजों की सप्लाई पर असर पड़ा है. लेकिन सबसे ज्यादा सब्जियों की बढ़ती कीमत ने लोगों को परेशान कर दिया है. खास कर गंजाम जिले में सब्जियों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई है. यहां पर टमाटर 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. जबकि, फूलगोभी की कीमत 100 से 110 रुपये हो गई है. ऐसे में कई परिवारों ने हरी सब्जियों से दूरी बना ली है. इसकी जगह वे दूसरे विकल्प अपना रहे हैं. बात अगर बीन्स की करें तो यह 150 से 160 रुपये किलो बिक रही है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सब्जियों की कीमत बढ़ने से आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. महंगाई का आलम यह है कि भिंडी का रेट 60 से 65 रुपये किलो हो गया है. इसी तरह सहजन 100 से 110 रुपये किो हो गया है. इसी तरह लोबिया 100 से 110 रुपये किलो, करेला 80 से 90 रुपये किलो, चिचिंडा 80 से 90 रुपये किलो और परवल की कीमत 100 से 110 रुपये किलो हो गई है. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि अगर इसी तरह से हड़ताल जारी रही, तो कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
गाजियाबाद में तीन मुख्य कांवड़ रूट, आज से होगा भारी वाहनों का रूट डायवर्ट
एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने कहा है कि कि गाजियाबाद में तीन मुख्य कांवड़ रूट हैं. कांवड़ यात्रा को देखते हुए 11 जुलाई से भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा. अब भारी वाहन गाजियाबाद बॉर्डर से एंट्री नहीं कर पाएंगे. ये वाहन अब चौधरी चरण सिंह मार्ग होते हुए गाजीपुर बॉर्डर और यूपी गेट से एनएच-9 पर पहुंचेंगे, फिर डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के जरिए गंतव्य की ओर जाएंगे. यह व्यवस्था 25 जुलाई तक लागू रहेगी. छोटे वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन 17 जुलाई से लागू होगा.
#WATCH गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर ADCP ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया, "गाजियाबाद में तीन मेन कांवड़ रूट हैं... 11 जुलाई ये भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। गाजियाबाद से लगे बॉर्डर से जो भी भारी वाहन पहले प्रवेश करते थे अब वे प्रवेश नहीं… pic.twitter.com/yamZOgo1Bx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सांसद की अपील-अब किसान धान की जगह करें इसकी खेती
तेलंगाना में जहां एक ओर किसान यूरिया की कमी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और राज्य सरकार केंद्र से अधिक यूरिया की मांग कर रही है, वहीं भाजपा सांसद कोण्डा विश्वेश्वर रेड्डी (BJP MP Konda Vishweshwar Reddy) ने कहा है कि तेलंगाना में बड़े पैमाने पर धान की खेती की जरूरत नहीं है. उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में धान उत्पादन बढ़ा है, लेकिन विकसित देश इसे आयात नहीं कर रहे हैं. क्योंकि यह उनके गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरता और इसमें यूरिया का अत्यधिक उपयोग किया जाता है. सांसद ने यह भी कहा कि तेलंगाना में भी धान उत्पादन काफी बढ़ा है.
तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा सांसद कोण्डा विश्वेश्वर रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में सालाना चावल की खपत करीब 27 लाख मीट्रिक टन है. इस हिसाब से लगभग 45 लाख टन धान की जरूरत होती है, जबकि राज्य में 283 लाख मीट्रिक टन धान का उत्पादन हो रहा है. उन्होंने कहा कि फसल विविधीकरण और बड़े पैमाने पर मोटे अनाज (मिलेट्स) की खेती की जरूरत है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे भारी वर्षा की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक गरज के साथ बारिश की संभावना है। हिमाचल, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर आगामी 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि कल मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी वर्षा होगी. उन्होंने बताया कि सोलह जुलाई से वर्षा की गतिविधि में कमी होने की संभावना बन रही है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सीएम नीतीश ने 1 करोड़ से ज़्यादा लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन राशि की पहली किस्त वितरित की
पटना: (11 जुलाई) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगजनों सहित 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,100 रुपये प्रति माह की बढ़ी हुई पेंशन राशि की पहली किस्त वितरित की. अधिकारियों ने बताया कि यहाँ एक समारोह के दौरान छह विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 1,227 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गई. बिहार सरकार ने 24 जून को पेंशन राशि 400 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी थी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बस्तर जिले के 121 पटवारियों का तबादला, राजस्व विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव
छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के राजस्व विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. कलेक्टर हरीश एस ने जिले की सभी 10 तहसीलों में लंबे समय से तैनात पटवारियों का व्यापक तबादला आदेश जारी किया है. इस सूची में कुल 121 पटवारियों को उनके वर्तमान पदस्थल से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है. जारी आदेश के अनुसार, जिन पटवारियों का तबादला किया गया है, वे पिछले 3 से 5 वर्षों से एक ही जगह पदस्थ थे. अब इन्हें नए कार्य क्षेत्रों में भेजा गया है, जहां वे अपनी नई जिम्मेदारियां संभालेंगे. इस कदम से राजस्व विभाग में कार्य में ताजगी और बेहतर कार्य निष्पादन की उम्मीद जताई जा रही है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
इमारत ढहने में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को डीएमआरसी 5 लाख रुपये की मदद देगी
नई दिल्ली: (11 जुलाई) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने शुक्रवार को सदर बाजार स्थित एक मेट्रो निर्माण स्थल के पास तीन इमारतों के ढहने के बाद मलबा हटाने के दौरान मारे गए एक व्यक्ति के परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.यह घटना मिठाईपुल इलाके में सुबह करीब 2 बजे हुई, जहाँ जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के लिए सुरंग खोदने का काम चल रहा है. ढही हुई इमारतें, जिनमें दुकानें और कार्यालय थे, चल रहे भूमिगत निर्माण कार्य के प्रभाव क्षेत्र में स्थित थीं.
डीएमआरसी अधिकारियों ने कहा कि इन इमारतों को पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया गया था और जून में इन्हें खाली करा लिया गया था. डीएमआरसी के एक बयान के अनुसार, 12 जून को इमारत मालिकों को नोटिस जारी किए गए थे, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि ये इमारतें बेहद जर्जर स्थिति में हैं और एहतियात के तौर पर इन्हें खाली कराया जाना चाहिए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ज़्यादा मांग के कारण धनिया की वायदा कीमतों में उछाल
नई दिल्ली: (11 जुलाई) हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को धनिया की कीमत 26 रुपये बढ़कर 7,542 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. एनसीडीईएक्स में अगस्त डिलीवरी वाले धनिया अनुबंध की कीमत 26 रुपये या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,542 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 12,710 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण धनिया की कीमतों में तेजी आई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हमारी दिल्ली यात्रा बहुत फलदायी रही- कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार
बेंगलुरु | दिल्ली दौरे पर कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "हमारी दिल्ली यात्रा बहुत फलदायी रही. सरकार और कर्नाटक राज्य के हित में, हमने कुछ परियोजनाओं के संबंध में माँगें रखी हैं. मैंने सभी प्रस्ताव जमा कर दिए हैं. भारत सरकार महादयी, कृष्ण जल न्यायाधिकरण और वन मंज़ूरियों के मुद्दों पर विचार कर सकती है. संसद सत्र शुरू होने के बाद मैं दिल्ली जाऊंगा. मैंने कर्नाटक के सांसदों से कर्नाटक के लिए न्याय की मांग करने को कहा है."
सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री पद पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा, "मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. उन्हें अपनी इच्छानुसार कोई भी बयान देने का पूरा अधिकार है. पार्टी अध्यक्ष होने के नाते, मुझे पार्टी को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी दी गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कलेक्टर ने प्राकृतिक खेती कर रहे किसान के खेत का दौरा कर खूबियां जानीं
भारत सरकार द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन प्रारम्भ किया गया है. इसका उद्देश्य सभी के लिए सुरक्षित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्राकृतिक खेती कार्य प्रणालियों को बढ़ावा देते हुए किसानों को खेती में आने वाली लागत को कम करना और बाहर से खरीदे गए संसाधनों पर निर्भरता को कम करना है. साथ ही प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों को सर्टिफिकेट देकर प्राकृतिक खेती का प्रमाणीकरण किया जाता हैं. इसी के तहत मध्य प्रदेश में झाबुआ जिले के ग्राम खेड़ी मे कलेक्टर नेहा मीना ने प्राकृतिक खेती कर रहे किसान श्री विमल भाबोर के खेत का भ्रमण किया, किसान से प्राकृतिक खेती आदान निर्माण की विधियों तथा उपयोग पर विस्तृत चर्चा की.
कृषक विमल भाबोर ने उनके खेत पर निर्मित जीवांमृत, नीमास्त्र, ब्रम्हास्त्र जैसे अदानों का जीवन्त प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (NMNF) अंतर्गत बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर (BRC) की यूनिट कृषक श्री विमल भाबोर के यहां स्थापित की जाएगी. कलेक्टर ने किसान बंधु से आदान निर्माण की विधियों एवं प्रक्रिया को अन्य किसानों को भी सीखा कर प्राकृतिक खेती के महत्व को समझाने को कहा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
छांगुर बाबा का अवैध किला ढहा, तीन दिन चली बुलडोजर कार्रवाई, प्रशासन ने दिखाई सख्ती
यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा और नीतू रोहरा उर्फ नसरीन द्वारा सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. तीन दिन चली इस कार्रवाई में 8 से 10 बुलडोजरों की मदद से मजबूत कोठी और मेन गेट को गिराया गया. छांगुर बाबा ने सरकारी भूमि पर अभेद किला जैसा निर्माण करा रखा था. SDM राजेंद्र बहादुर और CO राघवेंद्र सिंह की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न हुई. मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात रही. प्रशासन का कहना है कि अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ताजा सौदों की वजह से बिनौला तेल खली वायदा कीमतों में तेजी
नई दिल्ली: (11 जुलाई) बढ़ती मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से वायदा कारोबार में शुक्रवार को बिनौला तेल खली की कीमत 6 रुपये की तेजी के साथ 3,190 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. एनसीडीईएक्स में अगस्त डिलीवरी वाले बिनौला तेल खली अनुबंध की कीमत 6 रुपये या 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,190 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 44,920 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि पशुचारे की बढ़ती मांग के बीच प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यतः बिनौला तेल खली कीमतों में तेजी आई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बोर खनन गाड़ी 60 फीट गहरे खाई में गिरी 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम आगर पानी चाटा के पास मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रही बोर खनन गाड़ी अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरे खाई में गिर गई, जिससे मौके पर ही 04 मजदूरों की गाड़ी में दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 05 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. गाड़ी के लगभग 60 फीट गहरे खाई में गिर जाने और मृतकों व घायलों के गाड़ी में दब जाने के कारण पुलिस और रेस्क्यू टीम को शवों और घायल को ऊपर तक लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 04 मृतक मजदूरों को कुछ तमिलनाडु और जशपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे है. फिलहाल मृतकों को पोस्टमार्टम और घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
चुनाव आयोग पर बरसे राहुल गांधी, ओडिशा रैली में अडानी-मोदी पर तीखा हमला बोला
भुवनेश्वर, ओडिशा: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "... सरकार ओडिशा की गरीब जनता का पैसा चुराने का काम करती है. एक तरफ ओडिशा की गरीब जनता दलित, आदिवासी, कमजोर, किसान और मजदूर है और दूसरी ओर 5-6 अरबपति और भाजपा सरकार. इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता ही ओडिशा की जनता के साथ मिलकर जीत सकता है. भाजपा पूरे देश में संविधान पर आक्रमण कर रही है."
राहुल गांधी ने कहा, "चुनाव आयोग ने नई साजिश की है. चुनाव आयोग भाजपा का काम कर रहा है. महाराष्ट्र में जो चोरी हुई, अब वही चोरी बिहार में होने वाली है. हम भाजपा को चुनाव नहीं चोरी करने देंगे... ओडिशा में ये(भाजपा) 5-6 बड़ी कंपनियों को आपका सारा धन दे रहे हैं... जल, जंगल और जमीन आदिवासियों की है और आदिवासियों की ही रहेगी."
उन्होंने कहा "...अडानी ओडिशा सरकार चलाते हैं, अडानी नरेंद्र मोदी को चलाते हैं. जब ओडिशा में जगन्नाथ यात्रा निकाली जाती है, जब जगन्नाथ यात्रा के रथ खींचे जाते हैं, तो लाखों लोग इसे देखते हैं और इसका अनुसरण करते हैं. फिर, एक नाटक होता है - अडानी और उनके परिवार के लिए रथ रोक दिए जाते हैं. इससे आपको ओडिशा सरकार के बारे में सब कुछ समझ आ जाएगा. यह ओडिशा सरकार नहीं है, यह अडानी जैसे 5-6 अरबपतियों की सरकार है. इसका लक्ष्य आपकी ज़मीन, जंगल और भविष्य को चुराना है."
#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "...Adani runs Odisha Government, Adani runs Narendra Modi. When Jagannath Yatra is taken out in Odisha, when the Jagannath Yatra chariots are pulled, lakhs of people witness it and follow it. Then, a drama takes place - the chariots are… pic.twitter.com/v2tCUa2qv0
— ANI (@ANI) July 11, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हम काम करके दिखाते हैं, हम केवल नाम के नहीं हैं- ओडिशा में गरजे खरगे
भुवनेश्वर, ओडिशा: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ओडिशा के लिए कांग्रेस ने काम किया और इसलिए ओडिशा में इतने बड़े-बडे़ पब्लिक सेक्टर आए. प्रधानमंत्री मोदी जल, जमीन और जंगल अपने लोगों को दे रहे हैं. हम काम करके दिखाते हैं, हम केवल नाम के नहीं हैं. यहां के लोगों की प्रगति और उन्नति के लिए कांग्रेस पार्टी ने बहुत से काम किए हैं..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश के ढेबर बड़ी वन क्षेत्र में 12 मोर की मौत, जांच में जुटा वन विभाग
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में 9 जुलाई की शाम थांदला के ढेबर बड़ी आरक्षित वन क्षेत्र में 12 मोर मृत पाए गए, जिनमें 9 मादा, 2 नर तथा 1 जीवित नर शामिल था. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत मोरों को पोस्टमार्टम हेतु वन परिसर मेघनगर भेजा गया. कल 10 जुलाई को जिला पशु चिकित्सक की निगरानी में 11 मृत मोरों का शव विच्छेदन कर नमूने प्रयोगशाला भेजे गए. चूंकि मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है और यह वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 में शामिल है, अतः मोरों के शवों का दाह संस्कार न्यायालय की अनुमति से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानपूर्वक किया गया. वनमंडलाधिकारी द्वारा विस्तृत जांच हेतु विशेष दल का गठन किया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केरल में पटरी पर रखी किसी वस्तु से टकराई ट्रेन, जांच शुरू
कन्नूर (केरल): (11 जुलाई) अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी केरल के इस ज़िले में एक यात्री ट्रेन के पटरी पर रखी किसी वस्तु से टकराने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को जाँच शुरू कर दी. यह घटना वालापट्टनम रेलवे स्टेशन के पास सुबह लगभग 3.30 बजे हुई, जब तिरुवनंतपुरम उत्तर से भावनगर जा रही एक ट्रेन पटरी पर पड़े एक कवर से टकरा गई. पुलिस के अनुसार, लोकोमोटिव पायलट ने तेज़ आवाज सुनी और तुरंत वालापट्टनम के स्टेशन मास्टर को सूचित किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए कार्बन क्रेडिट वित्त योजना लागू करेगी
उत्तर प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिक समृद्धि को मज़बूत करने के लिए कार्बन क्रेडिट वित्त योजना लागू कर रही है. एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस योजना के तहत अब तक 244 किसानों को 49.55 लाख रुपये वितरित किए जा चुके हैं. अगले चरण में, सरकार 401 और किसानों को 25.45 लाख रुपये वितरित करने वाली है, जिसकी आधिकारिक शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम में राज्यव्यापी वृक्षारोपण अभियान के दौरान की.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आज नर्मदापुरम, बैतूल सहित 18 जिलों में अति भारी, 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
आज से सावन के महीने की शुरुआत हो रही है. यूं तो सावन वर्षा के लिए जाना जाता है लेकिन प्रदेश में आषाढ़ से ही सावन की झड़ी लगी हुई है. प्रदेश भर में कहीं अति भारी तो कही भारी बारिश का दौर जारी है. कल 15 जिलों में जोरदार बारिश हुई. ग्वालियर और रीवा में करीब ढाई इंच वर्षा दर्ज की गई. दतिया, टीकमगढ़, सतना और छतरपुर के खजुराहो, सीधी, गुना, सागर, उमरिया, दतिया, मऊगंज, दमोह, सिवनी, मऊगंज में भी बारिश हुई. राजधानी भोपाल समेत अन्य जिलों में मौसम खुला रहा. भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कई जिलों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. नदी-नाले उफान पर हैं.
सागर और सीहोर में दो कारें तेज बहाव में बह गईं. दतिया में एक ऑटो बह गया. मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी में आज नर्मदापुरम, बैतूल सहित 18 जिलों में अति भारी, 12 जिलों में भारी बारिश तथा 23 जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की संभावना है. वहीं कल 12 जुलाई को नर्मदापुरम, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला और दमोह में अति भारी बारिश, भोपाल सहित 28 जिलों में भारी बारिश तथा 19 जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की चेतावनी जारी की है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अरुणाचल प्रदेश विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए 5 विशेष स्कूल स्थापित करेगा
ईटानगर: (11 जुलाई) अरुणाचल प्रदेश सरकार जल्द ही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए पाँच समर्पित स्कूल स्थापित करेगी, एक राज्य मंत्री ने कहा। शिक्षा मंत्री पासंग दोरजी सोना ने कहा कि ये स्कूल कामेंग, लोहित, सियांग, सुबनसिरी और तिरप में स्थापित किए जाएँगे. उन्होंने कहा, "हमारे राज्य में बड़ी संख्या में विशेष आवश्यकता वाले छात्र हैं, जिन्हें हर दिन कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उनकी सहायता के लिए कदम उठाना ज़रूरी है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मोदी को विदेश में मिलने वाला हर सम्मान प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है- तरुण चुघ
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी को विदेश में मिलने वाला हर सम्मान प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है. यह दुख की बात है कि भगवंत मान ने ऐसा बयान दिया है... उन्होंने देश के 140 करोड़ भारतीयों का दिल दुखाया है और भारत की छवि को धूमिल करने का षडयंत्र रचा है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मुरादाबाद-रामपुर हाईवे पर नीलकंठ फैमिली ढाबे का नाम बदलने या बंद करने का आदेश
यूपी में मुरादाबाद-रामपुर हाईवे पर फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम ने नीलकंठ फैमिली ढाबे पर जांच की. जांच के दौरान पता चला कि ढाबा संचालक मुस्लिम है, जबकि ढाबे का नाम हिंदू नाम पर रखा गया था. विभाग ने संचालक शराफत को अपनी असली पहचान सार्वजनिक करने की हिदायत दी है. सहायक आयुक्त राजवंश श्रीवास्तव ने बताया कि ढाबे का नाम बदलना होगा या फिर इसे बंद कर दिया जाएगा. जांच के तहत FOOD SAFETY CONNECT APP का स्टिकर भी ढाबे पर लगाया गया है. यह कदम उपभोक्ताओं को सुरक्षित और भरोसेमंद खाद्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. विभाग ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सावन में लोधेश्वर महादेव धाम में श्रद्धा का सैलाब, श्रवणी मेले की भव्य शुरुआत
बाराबंकी : सावन माह की शुरुआत के साथ ही बाराबंकी जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव धाम में श्रवणी मेले का भव्य आगाज़ हुआ. "हर हर महादेव\" के जयकारों से गूंजते मंदिर परिसर में आज पहले दिन भगवान लोधेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया. मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान की थी. यही कारण है कि सावन में यहां प्रदेशभर से श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए उमड़ते हैं. मंदिर के प्रमुख पुजारी महंत आदित्यनाथ ने बताया कि सावन में भगवान शिव की पूजा से विशेष फल मिलता है. शिवभक्तों ने भी आस्था और भक्ति से भरे भाव प्रकट किए. प्रशासन ने सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में व्यापक इंतजाम किए हैं.
-
Posted By: Kisan India
देश के बांध लबालब, तमिलनाडु और कर्नाटक में सबसे ज्यादा पानी
देश में इस बार मानसून ने किसानों के चेहरे खिला दिए हैं. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, देश के 161 प्रमुख जलाशयों में जल स्तर कुल क्षमता के 50% से भी ऊपर पहुंच गया है. दक्षिण भारत के राज्यों में सबसे ज्यादा भंडारण देखा गया है—तमिलनाडु के बांध लगभग 92.7% तक भर चुके हैं, जबकि कर्नाटक में 66% और केरल में 59% जल स्तर दर्ज किया गया है. इससे साफ है कि खरीफ फसलों के लिए पानी की चिंता अब बहुत हद तक दूर हो चुकी है.
-
Posted By: Kisan India
बुटाटी धाम मंदिर में अब नहीं चढ़ेंगे नकली नारियल, मिठाई और मखाना
राजस्थान के नागौर जिले में स्थित बुटाटी धाम मंदिर में अब मखाना, मिठाई, सड़ा नारियल और नकली चांदी के प्रतीकों को चढ़ाने पर रोक लगा दी गई है. मंदिर समिति ने यह फैसला श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और मंदिर की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए लिया है. भक्त अब सिर्फ शुद्ध नारियल गोटा, घर का बना चूरमा और ताजे फल ही चढ़ा सकेंगे.
-
Posted By: Kisan India
हरिद्वार कांवड़ मेला 2025: पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, 24 घंटे मिलेगी मदद
कांवड़ मेला 2025 को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 91-9520625934 जारी किया है. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति यात्रा से जुड़ी शिकायत या सुझाव दे सकता है. SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि हेल्पलाइन 24 घंटे काम करेगी और हर कॉल को गंभीरता से लिया जाएगा. मेले में 4,000 पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में बारिश के बीच कृत्रिम झील में डूबा 17 साल का किशोर
दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में तेज बारिश के दौरान 17 वर्षीय सलमान नामक किशोर की अशोका पार्क की कृत्रिम झील में डूबने से मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब वह दोस्तों के साथ झील किनारे बैठा था और अचानक पैर फिसल गया. देर रात दमकल और पुलिस टीम ने उसका शव बरामद किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
-
Posted By: Kisan India
बेंगलुरु में 3 करोड़ की योजना से सड़क के कुत्तों को मिलेगा चिकन-राइस, उठे सवाल
बेंगलुरु नगर निगम (BBMP) ने एक नई योजना के तहत शहर के 5,000 आवारा कुत्तों को रोजाना पका हुआ चिकन-राइस खिलाने की शुरुआत की है. इस योजना पर करीब ₹2.88 करोड़ का खर्च आएगा. इसे ‘कुक्किर तिहार’ नाम दिया गया है और शहर के आठों ज़ोन में लागू किया जाएगा. हालांकि, इस योजना को लेकर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम समेत कई लोगों ने सवाल उठाए हैं और कहा कि सड़कों पर कुत्तों को खाना देना सुरक्षित नहीं है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में 14 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 9 जिलों में बारिश की चेतावनी
राजस्थान में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है. मौसम विभाग ने 14 जुलाई तक प्रदेशभर में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है. जयपुर, कोटा, भरतपुर समेत 9 जिलों में अति भारी बारिश का खतरा है. कई इलाकों में जलभराव और सड़कों पर पानी भरने की स्थिति बन गई है. लोगों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों और जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें. बीते 24 घंटे में झुंझुनूं, भरतपुर और सवाई माधोपुर जैसे जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है.
-
Posted By: Kisan India
मानसून से बदरी-केदार यात्रा की रफ्तार थमी, श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट
उत्तराखंड में मानसून के सक्रिय होते ही चारधाम यात्रा खासकर केदारनाथ और बदरीनाथ की रफ्तार धीमी हो गई है. रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे और पैदल मार्गों के बाधित होने से दर्शनार्थियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. जुलाई के नौ दिनों में केदारनाथ में सिर्फ 27 हजार श्रद्धालु पहुंचे हैं. बुधवार को तो यह संख्या घटकर 1165 ही रह गई. यात्रा में कमी के चलते स्थानीय व्यापारियों और होटल व्यवसायियों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
-
Posted By: Kisan India
मैहर में बारिश से कच्चे मकान की दीवार ढही, महिला गंभीर रूप से घायल
एमपी के मैहर के अमरपाटन थाना क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई. हादसे में घर की महिला मुन्नी रजक मलबे में दब गई, जिन्हें पड़ोसियों और परिजनों ने मिलकर बाहर निकाला. गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
-
Posted By: Kisan India
सावन की शुरुआत पर सीएम योगी का रुद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए की प्रार्थना
सावन के पहले दिन शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर स्थित आवास में रुद्राभिषेक और हवन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव की पूजा कर उन्होंने प्रदेशवासियों के आरोग्य, सुख-समृद्धि और शांति की कामना की. सीएम योगी ने भोलेनाथ को बेलपत्र, कमल पुष्प, दूध व ऋतुफल अर्पित कर विधिवत अनुष्ठान संपन्न किया.
-
Posted By: Kisan India
पूर्वोत्तर में भारी बारिश का अलर्ट, ब्रह्मपुत्र समेत कई नदियों में उफान
पूर्वोत्तर भारत में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता और बढ़ने वाली है. अरुणाचल प्रदेश में 11 से 16 जुलाई तक लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. असम और मेघालय में 12 से 16 जुलाई तक तेज बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है. मिजोरम और त्रिपुरा में भी 13 से 16 जुलाई के बीच भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
-
Posted By: Kisan India
MP में इस हफ्ते बारिश का रहेगा जोर, किसानों को जलनिकासी की सलाह
मध्य प्रदेश में मानसून पूरे हफ्ते सक्रिय रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी हिस्सों में 11 से 12 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी जिलों में 14 जुलाई तक तेज बारिश का सिलसिला चलेगा. लगातार हो रही बारिश से फसलों पर असर पड़ सकता है. इसलिए किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में जल निकासी की उचित व्यवस्था जरूर करें, ताकि पानी भरने से फसलें खराब न हों.
-
Posted By: Kisan India
यूपी के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह उमस से बेहाल लोग
उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार थमती नजर आ रही है. सावन की शुरुआत के साथ बारिश की उम्मीद थी, लेकिन शुक्रवार सुबह कई जिलों में बादलों का नामोनिशान नहीं दिखा. हालांकि मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, झांसी, ललितपुर समेत सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, कानपुर, मथुरा, आगरा और मिर्जापुर जैसे जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है. लखनऊ, वाराणसी, बरेली जैसे शहरों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन लोग अब भी उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. अगले 2-3 दिन में मौसम करवट ले सकता है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में फिर लौटेगा मानसून, पटना समेत कई जिलों में आज झमाझम बारिश का अलर्ट
बिहार में मानसून एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ने को तैयार है. मौसम विभाग ने आज पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. राजधानी में बादल छाए हुए हैं और दिनभर झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है. अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज बदलने वाला है, खासकर 16 और 17 जुलाई को उत्तर बिहार के जिलों में जोरदार बारिश होने के आसार हैं. फिलहाल तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन बारिश से राहत जरूर मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
MP में मानसून का कहर जारी, ग्वालियर-चंबल में जलभराव, दमोह-रीवा में हालात बिगड़े
मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह हावी हो गया है. ग्वालियर और रीवा संभाग के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है. ग्वालियर में कुछ ही मिनटों की मूसलाधार बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया, वहीं दमोह में नाले को पार करती बस हादसे का शिकार होते-होते बची. सागर, सीहोर और बालाघाट में भी तेज बारिश से हालात बिगड़ते दिखे. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले घंटों में सिंगरौली, मंडला, शहडोल, कटनी और सीधी समेत कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे उमस बनी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
सावन आज से शुरू, कांवड़ियों की सुरक्षा चाक-चौबंद
सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा का माहौल भक्तिमय हो गया है. दिल्ली से हरिद्वार तक कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. रूट डायवर्जन लागू हो गया है और कई रास्ते वन-वे कर दिए गए हैं. 17 जुलाई से भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी जाएगी. जगह-जगह "हर-हर महादेव" के जयघोष गूंज रहे हैं और शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है.
-
Posted By: Kisan India
कांवड़ यात्रा के चलते आज से बदले रूट, पढ़ें पूरी एडवाइजरी
कांवड़ यात्रा 2025 की शुरुआत के साथ ही देहरादून से दिल्ली, हरिद्वार, सहारनपुर, हल्द्वानी, टिहरी और यमुनोत्री जाने वाले सभी रूटों में आज से बदलाव कर दिया गया है. 11 से 23 जुलाई तक चलने वाली इस पवित्र यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिए हैं.
दिल्ली जाने वाले वाहन अब सीधे आईएसबीटी से छुटमलपुर–देवबंद–रामपुर तिराहा–मेरठ होते हुए भेजे जा रहे हैं. वहीं हरिद्वार, कुमाऊं, पौड़ी, टिहरी और यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों को नेपाली फार्म, मसूरी, और शिमला बाइपास जैसे वैकल्पिक रूट से जाना होगा.
20 से 23 जुलाई तक डाक कांवड़ के समय रूट में और भी बदलाव होंगे, जिसमें दिल्ली की ओर जाने वालों को सहारनपुर–बागपत या करनाल–सोनीपत जैसे वैकल्पिक रास्तों से भेजा जाएगा. हल्द्वानी और कुमाऊं की तरफ जाने वालों को श्रीनगर या कोटद्वार के रास्ते भेजा जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
देश की 21 जगहों पर बाढ़ का खतरा, यूपी-बिहार-असम की नदियां उफान पर
मानसून इस समय पूरे भारत में अपने चरम पर है. बारिश ने उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर और मध्य भारत तक जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने साफ कर दिया है कि 16 जुलाई तक भारी बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है. उधर, केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने चिंता जताई है कि देश की 21 जगहों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा की प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है या उसे पार कर गया है. असम के गोलाघाट, बिहार के सीतामढ़ी और यूपी के कई गंगा तटवर्ती इलाकों में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की बारिश ने यातायात से लेकर जनजीवन तक सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया है. आज शुक्रवार को भी दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.