पढ़िये दिनभर की 20 बड़ी खबरें – 50 लाख रूफटॉप सोलर सिस्टम लगेंगे, पीएम मोदी का बनारस-देहरादून दौरा, VP की शपथ तारीख और किसानों का प्रदर्शन

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम और उत्‍तराखंड में बारिश की आशंका व्‍यक्‍त की है. विभाग ने कहा है कि उत्‍तर पश्चिम भारत में बारिश धीरे-धीरे कम हो रही है.

agriculture news today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरा करेंगे. वह देहरादून में बाढ़, भूस्खलन और आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेंगे. बीते दिनों वह बाढ़ प्रभावित हिमाचल और पंजाब के दौरे पर गए थे, दोनों राज्यों को 1500 और 1600 रुपये का राहत पैकेज दिया है. उत्तराखंड को राहत पैकेज की उम्मीद है.

नोएडा | Updated On: 11 Sep, 2025 | 09:06 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 07:45 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में किसानों के नुकसान की भरपाई के निर्देश, खराफ फसलों का सर्वे शुरू

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देशित किया है कि फसलों को होने वाले नुकसान का सर्वे करा कर किसानों की हर संभव मदद की जाए. मध्य प्रदेश में बारिश के चलते फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि पशुधन की भी हानि हुई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 07:30 PM (IST)

    सी. पी. राधाकृष्णन शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे

    नई दिल्ली: (11 सितंबर) अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाएंगी. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल राधाकृष्णन सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में अगले उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. 67 वर्षीय राधाकृष्णन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 07:10 PM (IST)

    राजद सांसद सुधाकर सिंह का आरोप, नीतीश कुमार की दिमाही हालत ठीक नहीं

    नई दिल्ली: (11 सितंबर) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल "चिकित्सकीय रूप से जीवित" हैं, लेकिन "दिमागी रूप से मृत" हैं और उन्हें बिहार की जनता पर थोपना उनका अपमान होगा. उन्होंने आगामी बिहार चुनावों में महागठबंधन को दो-तिहाई बहुमत मिलने का विश्वास व्यक्त किया. पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में सिंह ने यह भी कहा कि चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए आधार को एक दस्तावेज़ के रूप में शामिल करने का सर्वोच्च न्यायालय का निर्देश हाशिए पर पड़े वर्गों के लिए एक बड़ी जीत है, जिन्हें इस प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची से बाहर होने का खतरा था, जिसमें मतदाताओं से भारत की नागरिकता साबित करने वाले दस्तावेज़ जमा करने होते हैं. बिहार में आगामी चुनावों के बारे में पूछे जाने पर, बक्सर से लोकसभा सांसद सिंह ने कहा कि कुमार "मानसिक रूप से सेवानिवृत्त" हो गए हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 06:45 PM (IST)

    मुंबई में 25,000 से ज्यादा इमारतें नई नीति के तहत नियमित की जाएंगी- मंत्री

    मुंबई: (11 सितंबर) महाराष्ट्र के मुंबई उपनगरों के संरक्षक मंत्री आशीष शेलार ने गुरुवार को कहा कि महानगर में 25,000 से ज़्यादा इमारतें, जिन्हें लंबे समय से अधिभोग प्रमाणपत्र (ओ.सी.) नहीं दिया गया है, जल्द ही एक नई सरकारी नीति के तहत नियमित की जाएंगी. आगामी नगर निकाय चुनावों से पहले उठाया गया यह कदम उन लाखों मुंबईवासियों के लिए एक बड़ी राहत होगी जो वर्षों से इन इमारतों में रह रहे हैं, लेकिन तकनीकी रूप से उन्हें "अनधिकृत अधिवासी" माना जाता था.उन्होंने बताया कि यह निर्णय बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी), शहरी विकास विभाग, राजस्व विभाग और सहकारिता विभाग की एक बैठक के दौरान लिया गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 06:30 PM (IST)

    आपदा प्रभावित उत्तराखंड का सर्वेक्षण करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी देहरादून पहुंचे

    देहरादून: (11 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए देहरादून पहुंचे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद लौटने पर वे एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से उत्तराखंड पहुंचे, जहां उन्होंने मॉरीशस के अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 06:15 PM (IST)

    अमित शाह ने 5 और हवाई अड्डों पर तेज इमिग्रेशन क्लियरेंस प्रोग्राम की शुरुआत की

    नई दिल्ली: 11 सितंबर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP), जो पूर्व-सत्यापित भारतीय नागरिकों और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड धारकों की इमिग्रेशन प्रक्रिया को तेज़ करता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "स्पीड, स्केल और स्कोप" के दृष्टिकोण के अनुरूप शुरू किया गया है. पांच और हवाई अड्डों - लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, कोझीकोड और अमृतसर में FTI-TTP का शुभारंभ करते हुए, शाह ने कहा कि यात्रियों को अब लंबी कतारों या मैन्युअल जाँच का सामना नहीं करना पड़ेगा, उन्हें बिना किसी देरी के केवल 30 सेकंड में इमिग्रेशन क्लियरेंस मिल जाएगा.

    यह विशेष पहल सबसे पहले जुलाई 2024 में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू की गई थी और दो महीने बाद सात और हवाई अड्डों - मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद में शुरू की गई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 05:58 PM (IST)

    गडकरी ने स्क्रैपेज सर्टिफिकेट जमा करने वाले वाहन खरीदारों को अतिरिक्त छूट देने की वकालत की

    नई दिल्ली: (11 सितंबर) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ऑटोमोबाइल उद्योग से आग्रह किया कि वे नया वाहन खरीदते समय स्क्रैपेज सर्टिफिकेट जमा करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त छूट देने पर विचार करें. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पुराने वाहन को स्क्रैप करने के बाद नया वाहन खरीदने वालों को जीएसटी में राहत देने का अनुरोध किया है. मंत्री ने E20 ईंधन (20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) के खिलाफ अभियान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि यह अभियान उनके खिलाफ राजनीति से प्रेरित है. (पीटीआई)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 05:40 PM (IST)

    नेपाल के राष्ट्रपति ने शांति की अपील की, कहा- मौजूदा संकट का समाधान खोजने के प्रयास जारी हैं

    काठमांडू: (11 सितंबर) नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने गुरुवार को सभी पक्षों से शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की और कहा कि वह संवैधानिक ढांचे के भीतर मौजूदा राजनीतिक स्थिति का समाधान खोजने के प्रयास कर रहे हैं. यह पहली बार है जब राष्ट्रपति ने मौजूदा उथल-पुथल के बारे में बात की। मंगलवार को जेनरेशन जेड के आंदोलनकारी समूहों द्वारा राष्ट्रपति कार्यालय और उनके निजी आवास को जलाने के बाद से वह सार्वजनिक रूप से नहीं देखे गए थे. वर्तमान में सैन्य सुरक्षा में रह रहे पौडेल ने लोगों और सभी हितधारकों से इस गंभीर स्थिति में धैर्य रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने का भी आग्रह किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 05:25 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों को अपडेट करने की तैयारी, 623 केंद्र चिन्हित किये गए

    मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आंगनबाड़ी केंद्र अब अपडेट होगी. बच्चों के मनोरंजन के लिए एलईडी टीवही, पोषण आहार के लिए पोषण वाटिका व जल संरक्षण के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार किया जाएगा. सक्षम केंद्रों में यह सभी कार्य होंगे। योजना के तहत जिले की 623 आंगनबाड़ी केंद्र विन्हित किए गए हैं. इनमें से 329 केंद्रों में सभी सुविधाएं मुहैया कराई जानी है. इनके लिए आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र आने वाले बच्चों का मनोरंजन हो सके और वह ज्यादा समय केंद्र में उपस्थित रहे इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एलईडी उपलब्ध करा दी गई है.

    पोषण वाटिका के लिए केंद्रों को राशि उपलब्ध कराई जा रही है. जल संरक्षण की दिशा में सार्थक कदम उठाया गया है. जिले की 329 आंगनबाड़ी केंद्रों में पेन पॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार किया जाएगा. इस कार्य में लगभग 52 लाख 64 हजार रुपए खर्च होंगे. आगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के पोषण में सुधार के लिए केंद्र में ही हरी भरी सब्जी उगाई जाएगी. इसके लिए की कार्ययोजना है. इस कार्य के लिए आगनबाड़ी केंद्रों को 10-10 हजार रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे. 329 आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 32 लाख 10 हजारकर पोषण वाटिकां तैयार की जाएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 05:08 PM (IST)

    गंगा ने फिर बढ़ाई बेगूसराय की मुश्किलें, शाम्हो में तीसरी बार डूबी मुख्य सड़क

    बिहार के कई हिस्सों में गंगा ने फिर बढ़ाई मुश्किलें और शाम्हो में तीसरी बार मुख्य सड़क डूब गई है. इसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसका सबसे ज्यादा असर शाम्हो और बलिया प्रखंडों पर दिख रहा है, जहां गांव, सड़कें और स्कूल पानी में डूब गए हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 04:56 PM (IST)

    बाढ़ में अभी भी डूबे दर्जनों गांव, गन्ना फसल में बीमारी लग रही और पौधे सड़ रहे

    पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते दिल्ली से गुजरने वाली यमुना नदी और हिंडन नदी उफान पर जाने से कई इलाके और दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. नदियों का जलस्तर कम होने के बाद भी हिंडन नदी के पानी की चपेट में 15 गांव अभी भी बने हुए हैं. वहीं, दिल्ली एनसीआर के गाजियबाद इलाके में गंगनहर उफनाने की वजह से भी कई गांवों और खेतों में जलभराव बना हुआ है. इसकी वजह से धान, गन्ना, ज्वार, मक्का समेत अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जबकि, गन्ना फसल में कई तरह के रोग लगने शुरू हो गए हैं और किसानों के बीच गेहूं की बुवाई में देरी की चिंता बढ़ गई है. वहीं, यमुना से प्रभावितों को दिल्ली सरकार ने मुआवजा देने की बात कही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 04:40 PM (IST)

    झाड़ू लेकर गुरुग्राम की सड़कें साफ करने उतरे CM नायब सैनी

    गुरुग्राम की सड़कें साफ करने CM नायब सैनी झाड़ू लेकर उतरे. उन्होंने कहा कि सफाई सिर्फ काम नहीं हम सबकी जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने मेगा स्वच्छता अभियान के दौरान ना केवल खुद सफाई की, बल्कि आम जनता से सीधे संवाद करते हुए कहा, स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, ये हम सबका काम है. उनके साथ गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा और सोहना से तेजपाल तंवर भी सफाई अभियान में जुटे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 04:18 PM (IST)

    नीतीश के नेतृत्व में बनेगी फिर NDA की सरकार: अशोक चौधरी

    बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया कि यह सरकार एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी और इंडिया महागठबंधन पूरी तरह धराशायी हो जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 03:58 PM (IST)

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी का उपहार दिया

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों की 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले 7 हजार 832 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना के तहत राशि प्रदान की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सेनिटेशन एवं हाइजीन योजना अंतर्गत 20 लाख से अधिक बालिकाओं को 61 दशमलव 12 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण किया. उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप योजना अंतर्गत 20 हजार से अधिक बालिकाओं को दैनिक उपयोग की सामग्री और स्टेशनरी के लिए सात करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    ये सच्चाई है कि वोट चोरी करके सरकारें बन रही हैं हम आपको गारंटी सबूत देंगे- राहुल गांधी

    रायबरेली (यूपी): लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'पूरे देश में वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा चल रहा है. ये सच्चाई है कि वोट चोरी करके सरकारें बन रही हैं हम आपको गारंटी सबूत देंगे."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 03:30 PM (IST)

    पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से 50 लाख रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे- प्रह्लाद जोशी

    नई दिल्ली: (11 सितंबर) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत देश भर में 20 लाख से ज़्यादा घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं और बहुत जल्द 30 लाख और जोड़े जाएंगे. हालांकि, मंत्री महोदय ने देश भर में इस योजना के तहत एक करोड़ लाभार्थियों के लिए रूफटॉप सोलर उपकरण लगाने के लक्ष्य का आधा हिस्सा हासिल करने के लिए कोई निश्चित समय-सीमा नहीं बताई.

    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और प्रधानमंत्री-कुसुम योजनाओं की राज्यों की समीक्षा बैठक के उद्घाटन को संबोधित करते हुए, जोशी ने कहा, "अब 20 लाख (घरों) में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने का काम पूरा हो गया है और बहुत जल्द हम 30 लाख और जोड़ेंगे. कुल मिलाकर, हमारा लक्ष्य (योजना के तहत) एक करोड़ घरों का है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 03:15 PM (IST)

    किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में 12 सितंबर को कंगना रनौत की मानहानि पर सुनवाई करेगा

    नई दिल्ली: (11 सितंबर) सुप्रीम कोर्ट 12 सितंबर को अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें 2020-21 के किसान आंदोलन के संबंध में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उनके खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने से उच्च न्यायालय के इनकार को चुनौती दी गई है. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना ने मानहानि के उस मामले को चुनौती दी है, जो उनके उस रीट्वीट से उपजा है जिसमें अब निरस्त हो चुके कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-21 के किसान आंदोलन के दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी के बारे में उनकी अपनी टिप्पणी शामिल थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 02:54 PM (IST)

    पूरे देश में SIR करने का केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने समर्थन किया

    पटना (बिहार): पूरे देश में SIR करने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "ये तो अच्छी बात है. खासकर हमारा जो मतदाता सूची उसको पुनरीक्षित कर अगर अभियान चलाया जाता है तो इसमें गलत क्या है, इसमें बहुत मरने वाले लोग हैं, बहुत लोग बाहर से आकर गलत तरीके से वोटर कार्ड बनाकर रह रहे हैं और राजनीति प्रभावित करते है तो शुद्धिकरण करके जो सचमुच में भारत के नागरिक हैं उन्हें वोट देने का अधिकार दिया जाएगा. बाहरी को नहीं दिया जाएगा. इसमें गलत क्या है...चुनाव आयोग को हम धन्यवाद करते हैं वो अच्छा काम कर रही है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 02:27 PM (IST)

    सशस्त्र सीमा बल ने नेपाल की जेलों से भागे 60 कैदियों को पकड़ा

    सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने अब तक नेपाल की जेल से भागे 60 कैदियों को पकड़ा है. इन सभी को भारत-नेपाल सीमा पर विभिन्न चौकियों पर रखा गया है. सभी कैदियों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इनमें से 22 कैदी उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर, 10 बिहार में और 3 बंगाल में पकड़े गए. यह संख्या अभी भी बढ़ रही है: अधिकारी (ANI)

     

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 02:07 PM (IST)

    किसानों को आत्मनिर्भर भारत के तहत मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग दी

    बिहार के सहरसा में आत्मनिर्भर भारत के तहत मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. अगवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र में महिलाओं को मशरूम उत्पादन का 4 दिवसीय प्रशिक्षण, आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वरोजगार व पोषण की दिशा में बड़ा कदम.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 01:49 PM (IST)

    भारत-मॉरीशस के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर करार

    पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की, महत्वपूर्ण समझौतों का आदान-प्रदान हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण समझौतों का आदान-प्रदान किया और संयुक्त प्रेसवार्ता में भाग लिया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 01:32 PM (IST)

    13 सितंबर से कश्मीर से दिल्ली के बीच दौड़ेगी पार्सल ट्रेन

    जम्मू-कश्मीर के सेब उत्पादकों के सशक्तीकरण के लिए केंद्र सरकार ने एक और कदम बढ़ा दिया है. इस कड़ी में 13 सितंबर से कश्मीर घाटी के बड़गाम से दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन के लिए रेलवे दैनिक पार्सल ट्रेन सेवा की शुरुआत हो रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 01:10 PM (IST)

    भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं बल्कि एक परिवार हैं - पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे अपने संसदीय क्षेत्र में आपका स्वागत करने का अवसर मिल रहा है. चीन काल से काशी भारत की सभ्यता और सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक रही है. हमारी संस्कृति और संस्कार सदियों पहले भारत से मॉरीशस पहुंचे और वहाँ की जीवन-पद्धति में रच-बस गए. काशी में मां गंगा की अविरल धारा की तरह, भारतीय संस्कृति का अविरल प्रवाह मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है और आज, जब हम मॉरीशस के साथियों का काशी में स्वागत कर रहे हैं, तो यह सिर्फ़ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक मिलन है इसलिए मैं गर्व से कहता हूं कि भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं बल्कि एक परिवार हैं..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 12:45 PM (IST)

    बाढ़-भूस्खलन से राजमार्गों के नुकसान को सुधारने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश

    हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों को हुए नुकसान पर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय राज्यमंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा और अन्य अधिकारियों के साथ आज दिल्ली में समीक्षा बैठक की. अति वृष्टि और बादल फटने के कारण राजमार्गों को हुए भारी नुकसान पर दीर्घकालिक और अल्पकालिक दोनों समाधान निकालने पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए. क्षतिग्रस्त और प्रभावित क्षेत्र में तुरंत यातायात शुरु करने के प्रयास पर इस बैठक में चर्चा की गई. साथ ही स्लोप स्थिरीकरण (Slope stabilization) पर स्थायी समाधान के लिए प्रयास करने पर भी चर्चा कर श्री गडकरी जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 12:30 PM (IST)

    दुनिया में आपस में लड़ रही ताकतों को रोकने का काम केवल भारत ही कर सकता है- सीएम योगी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को विकसित भारत का संकल्प दिया है. यह केवल राजनीतिक लक्ष्य नहीं, बल्कि भारत की पहचान और मंत्र है. भारत विश्व गुरु के रूप में अपनी ताकत और वैभव से दुनिया को प्रभावित करता रहा है. उन्होंने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में भारत ने विश्व बंधुत्व और वसुधैव कुटुंबकम की भावना को फैलाया है. दुनिया में आपस में लड़ रही ताकतों को रोकने का काम केवल भारत ही कर सकता है और यह तभी संभव है जब भारत शक्तिशाली और आत्मनिर्भर होगा. मुख्यमंत्री ने देशवासियों से आह्वान किया कि वे इस संकल्प को अपनाएं और भारत को पुनः विश्व पटल पर सम्मान और शक्ति के साथ स्थापित करें.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 12:10 PM (IST)

    उज्जैन में वैज्ञानिक तकनीकी से बकरी पालन पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग

    Goat Farming Training: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के माध्यम से प्रायोजित प्रशिक्षण वैज्ञानिक तकनीकी से बकरी पालन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को ट्रेनिंग दी गई. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हुये उत्साही प्रतिभागियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्वरोजगार के रूप में निर्मित कर समन्वित खेती की मूल भावना के अंतर्गत कृषि को लाभकारी बनाने के संबंध में बहुमूल्य उद्‌गार व्यक्त किये गये. कुल 30 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर बधाई दी गयी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 12:09 PM (IST)

    पीएम मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की

    उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की. इससे पहले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Sep 2025 11:53 AM (IST)

    देशभर में SIR कराने की तैयारी में चुनाव आयोग

    निर्वाचन आयोग पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की तैयारी में जुटा है. इसी सिलसिले में आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन ने किया स्वागत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह वाराणसी पहुंचे. बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनका वायुसेना के विशेष विमान से आगमन हुआ. यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्यबृजेश पाठक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर प्रदेश के कई मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी भी मौजूद रहे.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 11:15 AM (IST)

    आज उत्तराखंड के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे. शाम करीब 4:15 बजे वह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हवाई सर्वेक्षण करेंगे. सर्वेक्षण के बाद पीएम मोदी देहरादून में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें आपदा से हुए नुकसान और राहत कार्यों पर चर्चा की जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    दिवाली से पहले यूपी की सड़कों पर 400 करोड़ की मरम्मत, 50 हजार किमी गड्ढामुक्त होंगी सड़कें

    उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त करने का बड़ा अभियान शुरू किया है. लोक निर्माण विभाग (PWD) ने युद्धस्तर पर पैच रिपेयर का काम शुरू कर दिया है. इस बार 50 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों को सुधारने पर 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. साथ ही, 22 सितंबर से पहले सभी दुर्गा पूजा मार्गों को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. बारिश से बिगड़ी सड़कों की हालत सुधारने के लिए यह कदम उठाया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 10:45 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में खरीफ बुवाई अपडेट: मक्का और उड़द का रकबा बढ़ा, सोयाबीन और कपास प्रभावित

    मध्य प्रदेश में इस मानसून सीजन में खरीफ फसलों की बुवाई का हाल सामने आया है. आंकड़ों के अनुसार, कुल बुवाई का रकबा बीते साल की तुलना में थोड़ी कमी के साथ 139.87 लाख हेक्टेयर पर रह गया है. बारिश की अधिकता के बावजूद मक्का और उड़द की बुवाई में बढ़त देखी गई, जबकि सोयाबीन, कपास, मूंगफली और तिल के रकबे में गिरावट आई है. किसान बुवाई में देरी और बाजार के भाव को देखते हुए अपने रुख में बदलाव कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 10:30 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश गन्ना, चीनी और एथनॉल उत्पादन में सबसे आगे, गन्ना समितियों की बैठक में लिए अहम फैसले

    उत्तर प्रदेश गन्ना और चीनी उत्पादन के साथ-साथ एथनॉल और शीरा उत्पादन में भी देश में पहले स्थान पर है. हाल ही में प्रदेश की सहकारी गन्ना समितियों और चीनी मिल समितियों की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें पिछली आठ वर्षों में गन्ना मूल्य भुगतान में रिकॉर्ड वृद्धि, उद्योग में निवेश और समितियों के डिजिटलाइजेशन जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में उन्नत बीज संवर्धन, मृदा स्वास्थ्य और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास करने का निर्णय लिया गया.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    तेलंगाना में आकाशीय बिजली का कहर, छह लोगों की मौत, तीन घायल

    तेलंगाना के जोगुलंबा गडवाल और निर्मल जिलों में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की जान चली गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, सभी मृतक और घायल खेतिहर मजदूर थे. जोगुलंबा गडवाल जिले के ऐजा मंडल में बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े छह लोगों पर अचानक बिजली गिरी, जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, निर्मल जिले के पेंबी थाना क्षेत्र में खेत के पास बने शेड पर गिरती बिजली से एक दंपती समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

    घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौसम विभाग ने बारिश और आकाशीय बिजली को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. ग्रामीणों से कहा गया है कि बारिश के दौरान खुले में न रहें और पेड़ों या अस्थायी ढांचों के नीचे न खड़े हों.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    आगरा में बाढ़ ने मचाई तबाही, 12 हजार बीघा फसल बर्बाद; बाजरा और सब्जियों की फसल नष्ट

    यमुना नदी का जलस्तर कम होने लगा है, लेकिन बाढ़ ने भारी तबाही छोड़ दी है. सदर, एत्मादपुर, बाह और फतेहाबाद में लगभग 12 हजार बीघा बाजरा, सब्जी और अन्य फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में ड्रोन सर्वे शुरू कर दिया है ताकि नुकसान का सटीक आंकलन किया जा सके. यमुना का जलस्तर पिछले 24 घंटों में पांच इंच घटकर 501 फीट हो गया है. बाढ़ से प्रभावित 60 से अधिक गांवों के खेत पानी में डूब गए थे. जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि नुकसान का आंकलन होने के बाद प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. राहत शिविरों में रह रहे लोग अब धीरे-धीरे अपने घर लौट रहे हैं, लेकिन कई जगहों पर जैसे मेहताब बाग में पानी अभी भी जमा है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 09:45 AM (IST)

    खरगोन के टोकसर में अवैध सागौन कटाई पर बड़ी कार्रवाई, लकड़ियां और कटर मशीन जब्त

    मध्य प्रदेश में सागौन के जंगलों में बढ़ती अवैध कटाई के खिलाफ वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है. खरगोन जिले के बड़वाह वन क्षेत्र के ग्राम टोकसर में वन अधिकारियों ने छापेमारी कर अवैध रूप से जमा की गई सागौन की लकड़ियां, सिल्ली और शिकंजा कटर मशीन जब्त की. कुल मूल्य तीन लाख रुपये से अधिक आंका गया है. वनमंडलाधिकारी और उप वनमंडलाधिकारी विजय गुप्ता के निर्देश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में विशेष दल ने यह कार्रवाई की. मिली सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में मकान खाली मिला, लेकिन तलाशी में 36 नग सागौन की लट्ठियां और अन्य उपकरण बरामद हुए.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    बीएचयू में मॉरीशस के छात्रों ने अपने प्रधानमंत्री का किया खास स्वागत

    मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की बीएचयू में धूमधाम के साथ स्वागत किया गया. मॉरीशस से पढ़ाई करने आए छात्रों ने अपने पीएम का जोरदार अभिवादन किया. छात्रों ने अपने देश का झंडा और मातृभाषा क्रियोल में “बिएनवेन्यूवरानसी” कहकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इस मौके पर छात्रों ने मॉरीशस का लोकप्रिय भोजपुरी गीत भी प्रस्तुत किया. कुछ छात्र हिंदी में स्नातक कर रहे हैं, जबकि कुछ सितार पर रिसर्च कर रहे हैं, लेकिन सभी ने मिलकर अपने देश और भारत के बीच के रिश्तों को खूबसूरत अंदाज में पेश किया.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    बनासकांठा में भारी बारिश से तबाही, सैकड़ों पशु मरे और खेतों की फसल बर्बाद

    बनासकांठा जिले के सुईगाम और भरडवा गांव में भारी बारिश ने जमकर कहर ढाया है. घरों और खेतों में पानी भर जाने से गांववासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. किसानों की मेहनत से उगाई गई फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं और सैकड़ों पशु बारिश और पानी में डूबने के कारण मर गए हैं. प्रशासन की ओर से राहत कार्य में देरी के चलते लोगों में रोष है. इस दौरान स्थानीय सामाजिक संगठन और समाजसेवी राहत और बचाव कार्य में आगे आए हैं और प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के सतना पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, किसानों से होगी मुलाकात

    मध्य प्रदेश के सतना में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर भव्य तरीके से किया. आज शिवराज सिंह चौहान किसानों के साथ संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान के सुझाव देंगे. इसके अलावा मंत्री कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे, जिनमें कृषि से जुड़ी योजनाओं और नई पहल पर चर्चा शामिल है. किसानों और स्थानीय अधिकारियों के बीच यह संवाद क्षेत्र में कृषि विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 08:45 AM (IST)

    वाराणसी में आज पीएम मोदी से मिलेंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर होगी चर्चा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात करेंगे. रामगुलाम इन दिनों भारत की राजकीय यात्रा पर हैं और 16 सितंबर तक यहां रहेंगे. काशी में होने वाली यह मुलाकात भारत और मॉरीशस के गहरे रिश्तों को एक नई मजबूती देने वाली मानी जा रही है. दोनों नेता विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण और लोगों के बीच सभ्यतागत एवं सांस्कृतिक जुड़ाव को और आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि काशी जैसी ऐतिहासिक और आध्यात्मिक नगरी में यह बैठक दोनों देशों के विशेष संबंधों को और गहराई देगी.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    उत्तराखंड में कभी धूप तो कभी बारिश, नैनीताल-पिथौरागढ़ में अलर्ट

    उत्तराखंड का मौसम इन दिनों लोगों को उलझन में डाल रहा है. कभी तेज धूप निकल आती है तो अचानक बादल घिर जाते हैं और बरसात शुरू हो जाती है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, देहरादून और हरिद्वार में गर्जना और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    हिमाचल के कई जिलों में भूस्खलन का खतरा, शिमला-धर्मशाला में बादल छाए

    हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कई जगहों पर जमकर बारिश हुई है. बिलासपुर जिले के ब्राह्राणी में 82 मिमी और मंडी के जोगेंद्रनगर में 80 मिमी वर्षा दर्ज की गई. लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है, जिससे लोगों और यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. शिमला और धर्मशाला में दिनभर बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं का एहसास हुआ, लेकिन हालात अब भी खतरे से खाली नहीं हैं.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    महाराष्ट्र में बारिश का कहर: 17 जिलों में हाई अलर्ट, कोकण-विदर्भ में मूसलधार बरसात की चेतावनी

    महाराष्ट्र में मानसून एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ने वाला है. मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. खासकर कोकण और विदर्भ क्षेत्र में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. तेज हवाओं और आकाशीय बिजली के साथ मूसलधार बारिश की संभावना है. लोगों को सावधानी बरतने और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है. वहीं, गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बारिश का असर देखने को मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 07:30 AM (IST)

    राजस्थान में बारिश थमी, धूप ने बढ़ाई गर्मी; अगले कुछ दिनों तक शुष्क रहेगा मौसम

    राजस्थान में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद अब मौसम बदल गया है. बुधवार को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तेज धूप खिली रही और तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ गया. जैसलमेर, बाड़मेर और उदयपुर जैसे जिलों में दिन का तापमान चढ़ने से लोगों ने गर्मी का असर महसूस किया. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिन तक राज्य में बारिश की संभावना बेहद कम है और मौसम शुष्क ही रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 07:15 AM (IST)

    पूर्वांचल में फिर बरसेंगे बादल, लखनऊ-नोएडा में उमस बनी रहेगी

    उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. गोरखपुर, कुशीनगर और बस्ती जैसे जिलों में आज से हल्की से मध्यम बारिश शुरू होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक पूर्वी यूपी और तराई वाले इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दूसरी ओर, लखनऊ और नोएडा जैसे बड़े शहरों में फिलहाल चिपचिपी उमस और गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलेगी. यहां तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में छह दिन से बरसात गायब, उमस और गर्मी से लोग परेशान

    दिल्ली-एनसीआर में पिछले छह दिनों से बारिश नहीं होने के कारण मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. तापमान लगातार बढ़ रहा है और उमस ने लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ा दी है. जहां कुछ दिन पहले तक बारिश से मौसम सुहावना था, वहीं अब गर्मी और पसीने ने हाल बेहाल कर दिया है. हालांकि 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं थोड़ी राहत दे रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2-3 दिन तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे और जोरदार बारिश की संभावना बेहद कम है.

Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब भीषण बाढ़ (Punjab Flood) का सामना कर रहा है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 11 Sep, 2025 | 06:54 AM