Top 20 News Today: 42 हजार मीट्रिक टन धान खरीद पूरी, जनगणना के लिए 11,718 करोड़ बजट, आयुष्‍मान योजना से अस्‍पताल हटाए, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में आज शीत लहर का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराइक्‍काल में बिजली कडकने और गरज के साथ बारिश की संभावना है.

Agriculture News in Hindi: मध्य प्रदेश के इंदौर में 12, 13 एवं 14 दिसंबर को तीन दिवसीय जैविक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इंदौर के ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कनवाला कुआं में आयोजित महोत्सव में जैविक एवं प्राकृतिक खेती से जुड़े उत्पादों का सीधा विक्रय एवं प्रदर्शन किसानों द्वारा किया जाएगा, जिससे उत्पादकों और उपभोक्ताओं के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित होगा. मेला चार भागों में विभाजित रहेगा. मेले का पहला भाग मिलेट्स (श्री अन्न) प्रदर्शनी आधारित होगा. इस प्रदर्शनी में कोदो, कुटकी, कंगनी, रागी, सामा जैसे समृद्ध पोषक तत्वों वाले पारंपरिक अनाज प्रदर्शित किए जाएंगे. मेले का दूसरा भाग तिलहन प्रदर्शनी का होगा। इस खंड में सरसों, तिल्ली, मूंगफली, अलसी, सूरजमुखी जैसे तिलहनों से घानी द्वारा निकाले गए शुद्ध तेल उपलब्ध रहेंगे. तीसरा ज्ञान सत्र होगा. इस सत्र में विशेषज्ञों द्वारा स्वदेशी तेलों के स्वास्थ्य लाभ, तिलहन खेती एवं प्रसंस्करण, मिलेट्स आधारित नवाचार, प्राकृतिक और जैविक खेती तकनीक आदि पर मार्गदर्शन दिया जाएगा. किसानों के लिए यह सत्र विशेष रूप से उपयोगी रहेगा. मेले के चौथे भाग में जैविक खाद्य स्टॉल लगाकर जैविक उत्पादों से बने पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध होंगे.

नोएडा | Updated On: 12 Dec, 2025 | 08:15 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Dec 2025 06:59 PM (IST)

    कृषि मंत्री ने घिलौर गांव के लोगों को दिया बड़ा तोहफा

    हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने रादौर सब-डिवीजन के घिलौर गांव में एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर (PHC) की नींव रखी और इसे स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा बताया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Dec 2025 06:45 PM (IST)

    चेन्नई में टमाटर हुआ सस्ता, 30 रुपये किलो हुई कीमत

    तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में टमाटर की कीमतों में अचानक भारी गिरावट आई है. इससे आम जनता ने राहत की सांस ली है. कहा जा रहा है पिछले हफ्ते तक जो टमाटर 70 से 80 रुपये किलो बिक रहा था, अब उसकी कीमत गिरकर 30 रुपये किलो के आसपास पहुंच गई है. इससे मार्केट में एक बार फिर से ग्राहकों की चहलकदमी बढ़ गई है. ग्राहक टमाटर की बंपर खरीद कर रहे हैं. हालांकि, कीमत में गिरावट आने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और गिरावट आ सकती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Dec 2025 06:30 PM (IST)

    हमारी सरकार ने 2 सालों में डबल इंजन लगाकर ऐतिहासिक विकास कार्य किए- तरुण चुघ

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ भाजपा की संगठनात्मक विषयों पर एक बड़ी वर्कशाप हुई है. हमारी सरकार ने 2 सालों में डबल इंजन लगाकर ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं और उनको जन-जन तक कैसे लेकर जाना है, इन सब विषयों पर पार्टी ने गहन चर्चा की है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Dec 2025 06:15 PM (IST)

    तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का स्वभाव एक जैसा है- नित्यानंद राय

    केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का स्वभाव एक जैसा है. वे दोनों ही देश में नहीं रहना चाहते हैं. अब उनकी पार्टी में भी बड़ा विवाद हो गया है. ये लोग जब भी विदेश जाते हैं तो वहां से लौटने के बाद देश के खिलाफ बोलते हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 05:57 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दस नक्सलियों ने सरेंडर किया

    सुकमा: (12 दिसंबर) पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में छह महिलाओं समेत दस नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. इन सभी पर कुल 33 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस सुपरिटेंडेंट किरण चव्हाण ने बताया कि इसके साथ ही इस साल जिले में कुल 263 माओवादियों ने हिंसा छोड़ दी है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 05:45 PM (IST)

    ओडिशा में तेज ठंड, उदयगिरी में इस मौसम का सबसे कम टेम्परेचर 3.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया

    भुवनेश्वर: (12 दिसंबर) ओडिशा के कई हिस्सों में तेज़ ठंड की लहर चल रही है, और राज्य में कंधमाल ज़िले के हिल स्टेशन जी उदयगिरी में इस मौसम का सबसे कम टेम्परेचर 3.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, IMD ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि ठंड ने आम ज़िंदगी पर बहुत बुरा असर डाला है, क्योंकि 30 में से 11 ज़िलों में कम से कम 15 जगहों पर मिनिमम टेम्परेचर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा.

    कोरापुट का एक और हिल स्टेशन सेमिलिगुडा 3.6 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे नंबर पर रहा, इसके बाद कंधमाल ज़िले के फूलबानी और दारिंगबाड़ी में टेम्परेचर एक के बाद एक 5.5 डिग्री सेल्सियस और 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 05:30 PM (IST)

    शिवकुमार ने MLAs के साथ डिनर मीटिंग की खबरों को खारिज किया

    बेलागावी (कर्नाटक): (12 दिसंबर) डिप्टी चीफ मिनिस्टर डी के शिवकुमार ने शुक्रवार को MLAs के साथ पॉलिटिकल डिनर मीटिंग की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उनका यह दौरा पूरी तरह से पर्सनल था और पार्टी के साथियों के प्यार की वजह से था.

    यहां रिपोर्टर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अक्सर पार्टी वर्कर्स और पुराने साथियों से इनफॉर्मल खाने के इनविटेशन मिलते हैं, और वे पॉलिटिकल इरादे के बजाय तहज़ीब के तौर पर उनमें शामिल होते हैं.

    "इलाके के दोस्त मुझे प्यार से लंच या डिनर के लिए बुलाते हैं। मैं कैसे मना कर सकता हूं? यह कोई डिनर मीट नहीं है, लेकिन जब मुझे इनवाइट किया जाता है तो मुझे जाना ही पड़ता है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 05:12 PM (IST)

    जनगणना दो फेज में होगी, फरवरी 2027 में जनसंख्या की गिनती होगी

    दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "कैबिनेट ने जनगणना 2027 के लिए 11,718 करोड़ रुपए के बजट को मंज़ूरी दी है..." अश्विनी वैष्णव ने कहा, "...जनगणना 2027 पहली डिजिटल जनगणना होगी...यह दो फेज में होगी: फेज 1: अप्रैल से सितंबर 2026 तक हाउस लिस्टिंग और हाउसिंग जनगणना होगी...फेज 2: फरवरी 2027 में जनसंख्या की गिनती होगी."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 04:51 PM (IST)

    तेज प्रताप यादव का ऐलान- हमारी पार्टी बंगाल में चुनाव लड़ेगी और 2027 में यूपी में भी मैदान में उतरेगी

    पटना: जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि हमें पूरे देश में सदस्य बनाने हैं और लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं...हमें इसे राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाना है. इसके चलते हमने आज जन शक्ति जनता दल की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की है... हम इस संगठन को ग्राउंड लेवल पर मजबूत करने का काम करने जा रहे है. हमारी पार्टी बंगाल में भी चुनाव लड़ेगी और 2027 में उत्तर प्रदेश में भी हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 04:30 PM (IST)

    AI का प्रभाव हर जगह हर क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है - अखिलेश यादव

    हैदराबाद, तेलंगाना: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने हैदराबाद दौरे पर कहा, "मैं हैदराबाद में हूं... यहां हर दिन अखबारों में पढ़ रहे हैं कि AI का प्रभाव हर जगह हर क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है... AI को लेकर यहां एक विजन इंडिया का कार्यक्रम किया जा रहा है. इसका मकसद है कि देश विजन के साथ चले... राजनीति डिविजन की न हो बल्कि विजन की हो..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 04:22 PM (IST)

    कैबिनेट ने जनगणना 2027 के लिए 11,718 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी

    दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "कैबिनेट ने जनगणना 2027 के लिए 11,718 करोड़ रुपए के बजट को मंज़ूरी दी है..." कैबिनेट ने कोपरा का एमएसपी बढ़ाने को भी मंजूरी दे दी है. इससे देशभर के किसानों को लाभ मिलेगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 04:15 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने सबसे बड़ी रोजगार योजना मनरेगा MGNREGA का नाम बदला

    एक अहम फ़ैसले में, केंद्र सरकार ने 12 दिसंबर को MGNREGA का नाम बदलने को मंजूरी दे दी, और भारत की सबसे बड़ी ग्रामीण रोजगार योजना का नाम बदलकर पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना कर दिया.

     

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 03:58 PM (IST)

    सीएम योगी ने बाराबंकी से किसान पाठशाला की शुरुआत की, उन्नत खेती और योजनाओं की मिलेगी जानकारी

    यूपी के किसानों के लिए आज से खास पाठशाला की शुरुआत हुई, जिसमें प्रदेशभर के किसानों को उन्नत खेती, नई तकनीकी , और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इस पाठशाला का आयोजन प्रदेश सरकार 12 से 29 दिसंबर तक प्रदेश के सभी जनपदों में कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बाराबंकी के पद्मश्री किसान रामसरन वर्मा के गांव से रबी मौसम की किसान पाठशाला का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम योगी ने किसानों से संवाद भी किया और प्रगतिशील किसानों का सम्मान एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी किसानों को चेक व स्वीकृति पत्र वितरित किए. कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री बलदेव सिंह भी मौजूद रहे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 03:45 PM (IST)

    अब स्टार्टअप्स में निवेश हो रहा है, युवा जागृत हो रहे हैं - राज्यवर्धन राठौर

    जयपुर: राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित 'स्टार्टअप्स एक्सपो' पर कहा, "देश में बहुत लंबे समय से एक चलता है वाला नज़रिया था जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने हर क्षेत्र में बदला है. यहां तक की राजनीति क्षेत्र में भी... यदि हमें पूर्ण तरह से शक्तिशाली राष्ट्र बनना है तो नवाचार ही इंजन ऑफ ग्रोथ होगा जिसकी अपेक्षा युवाओं से ही की जा सकती है. शिक्षा ऐसी हो जो लागू की जा सके और संसाधन ऐसे हों जिसे युवा इस्तेमाल कर सकें. पूरे देश में माहौल ऐसा बना दिया गया है जिससे अब स्टार्टअप्स में निवेश हो रहा है. लोग जागृत हो रहे हैं. युवा भी अब केवल नौकरी नहीं करना चाहते हैं बल्कि कुछ नया करना चाहते हैं..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 03:14 PM (IST)

    बैतूल में 7 दिवसीय पीएम स्वनिधि महोत्सव शुरू, युवाओं को बिना ब्याज ऋण से स्वरोजगार को बढ़ावा

    बैतूल जिले में युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित कराने हेतु 7 दिवसीय पीएम स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने अधिकारियों को योजना के सुचारू संचालन हेतु दिशा-निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार की पीएम स्वनिधि योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को ऋण सहायता उपलब्ध कराई जाती है. महोत्सव के तहत 10 से 12 दिसंबर तक नगर पालिका परिषद कार्यालयों में एवं 15 से 17 दिसंबर तक नगरीय क्षेत्र की बैंक शाखाओं में शिविर आयोजित होंगे. अंतिम दिवस 18 दिसंबर को विशेष कार्यक्रम में हितग्राहियों को ऋण चेक वितरित किए जाएंगे. हितग्राहियों ने बताया कि यह योजना फुटकर व्यापारियों के लिए अत्यंत लाभकारी है, क्योंकि बिना ब्याज के 1 वर्ष तक ऋण मिलने से उनका व्यवसाय सुचारू चलता है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 02:58 PM (IST)

    आयुष्‍मान योजना के अंतर्गत 1184 अस्‍पतालों को धोखाधड़ी गतिविधियों के लिए सूची से हटाया

    आयुष्‍मान भारत - जन आरोग्‍य योजना के अंतर्गत 1,184 अस्‍पतालों को धोखाधड़ी गतिविधियों के लिए सूची से हटाया गया है. लोकसभा में लिखित उत्‍तर में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री प्रताव राव जाधव ने कहा कि फर्जी गतिविधियों के लिए दो सौ 31 करोड़ रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 02:45 PM (IST)

    राहुल गांधी ने एयर पॉल्यूशन का मुद्दा उठाया, LS में चर्चा की मांग की

    नई दिल्ली: (12 दिसंबर) विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को देश के बड़े शहरों में एयर पॉल्यूशन का मुद्दा उठाया और लोकसभा में इस पर चर्चा की मांग की. ज़ीरो आवर के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए, गांधी ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा को दिलचस्प तरीके से बनाया जा सकता है, जहां विपक्ष और सरकार एक-दूसरे पर गाली-गलौज न करें, बल्कि समस्या का समाधान ढूंढें.

    गांधी ने कहा, "यह कोई आइडियोलॉजिकल मुद्दा नहीं है. इस सदन में हर कोई इस बात से सहमत होगा कि एयर पॉल्यूशन, जो हमारे लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है, वह कुछ ऐसा है जिस पर हम सहयोग करना चाहेंगे."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 02:30 PM (IST)

    SIT ने जुबीन गर्ग मौत मामले में गुवाहाटी कोर्ट में 3,500 पेज से ज़्यादा की चार्जशीट पेश की

    गुवाहाटी: (12 दिसंबर) सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने शुक्रवार को असम के गुवाहाटी में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में इस मामले में अपनी चार्जशीट पेश की. अधिकारियों ने बताया कि 3,500 पेज से ज़्यादा की चार्जशीट, सबूतों के साथ, चार ट्रंक में कोर्ट लाई गई. नौ सदस्यों वाली SIT छह गाड़ियों के काफिले में पहुंची.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 02:14 PM (IST)

    पंजाब नेशनल बैंक का कृषि आउटरीच अभियान: किसानों और SHG को ऋण सुविधाएँ, छिंदवाड़ा में मौके पर स्वीकृति पत्र वितरित

    छिंदवाड़ा में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा विशेष कृषि आउटरीच अभियान आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य किसानों और महिला स्व–सहायता समूहों को विभिन्न कृषि ऋण योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें तत्काल ऋण सुविधा उपलब्ध कराना रहा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, व्यापारी, SHG सदस्य और हितग्राही शामिल हुए। अभियान के तहत कृषि निवेश ऋण, गोदाम/वेयरहाउस/कोल्ड स्टोरेज निर्माण, ट्रैक्टर–हार्वेस्टर खरीद, तथा PMFME के तहत खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को वित्त पोषण की सुविधाएँ प्रस्तुत की गईं. पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए. कार्यक्रम में कृषि विभाग, एनआरएलएम अधिकारी, प्रगतिशील किसान और एफपीओ प्रतिनिधि मौजूद रहे. यह पहल क्षेत्र के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 01:55 PM (IST)

    कटनी जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 42 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान खरीद हुई

    कटनी में समर्थन मूल्य पर शुरू हुये धान उपार्जन में गुरूवार तक कुल 4 हजार 580 कृषकों से अब तक 42 हजार 380 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है. जिले में अब तक 38 हजार 986 कृषकों द्वारा स्लॉट की बुकिंग की जा चुकी है तथा 6 हजार 358 मीट्रिक टन के स्वीकृति पत्रक भी जारी किये जा चुके है. सा‍थ ही अब तक कृषकों को उपार्जित धान का 47 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 01:45 PM (IST)

    यूपी में लड़की को किडनैप करके रेप करने वाले व्यक्ति को 20 साल की जेल

    मुजफ्फरनगर (यूपी): (12 दिसंबर) उत्तर प्रदेश के शामली जिले की एक कोर्ट ने एक आदमी को 14 साल की लड़की को किडनैप करके रेप करने के जुर्म में 20 साल जेल की सज़ा सुनाई है, डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसिल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. गुरुवार को सुनाए गए ऑर्डर में, कोर्ट ने दोषी शुभम पर 60,000 रुपये का फाइन भी लगाया.

    1 नवंबर, 2009 को, शुभम ने लड़की को उसके घर से कार में किडनैप किया और उसके साथ रेप किया. उसने इस हरकत का वीडियो भी बनाया और उसे इस घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसिल संजय चौहान ने PTI को बताया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 01:33 PM (IST)

    पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन

    लातूर: (12 दिसंबर) कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र में उनके होम टाउन लातूर में निधन हो गया. पाटिल, 90 साल के थे, थोड़ी बीमारी के बाद अपने घर ‘देवघर’ में उनका निधन हो गया, परिवार के सूत्रों ने बताया. उनके परिवार में उनके बेटे शैलेश पाटिल, बहू अर्चना, जो BJP नेता हैं, और दो पोतियां हैं.

    कांग्रेस नेता 2004 से 2008 तक केंद्रीय गृह मंत्री और 1991 से 1996 तक लोकसभा के 10वें स्पीकर रहे. वह पंजाब के गवर्नर थे और 2010 से 2015 तक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर भी काम किया.

    12 अक्टूबर, 1935 को जन्मे पाटिल ने लातूर के म्युनिसिपल काउंसिल चीफ के तौर पर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की और 70 के दशक की शुरुआत में MLA चुने गए। बाद में, उन्होंने लातूर लोकसभा सीट सात बार जीती. 2004 के लोकसभा चुनाव में वे BJP के रूपाताई पाटिल निलंगेकर से हार गए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 01:15 PM (IST)

    प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है, इस पर सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए- इमरान मसूद

    दिल्ली: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर कहा, "...देश का प्रत्येक नागरिक देश के अंदर मिलने वाली सुविधाओं का हकदार है चाहें वे किसी भी जाति या धर्म का हो। जाति या धर्म देख कर क्या वे लोगों की मदद करेंगे या न्याय करेंगे?... संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति के मुख से ऐसा बयान आना दुर्भाग्यपूर्ण है..." उन्होंने आगे कहा, "प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है. राहुल गांधी ने कहा कि एक सार्थक चर्चा होनी चाहिए जिस पर पक्ष और विपक्ष आरोप-प्रत्यारोप न करते हुए सार्थक बात करें."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 12:55 PM (IST)

    पाकिस्तान के पूर्व ISI चीफ को सजा 'बस शुरुआत': रिपोर्ट

    इस्लामाबाद: (12 दिसंबर) एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के पूर्व जासूस चीफ फैज़ हमीद को सज़ा मिलना शायद "शुरुआत" हो सकती है, क्योंकि इससे दो साल पहले सेना के खिलाफ हुए दंगों में शामिल होने के लिए नेताओं और एक्टिविस्ट के खिलाफ नए केस शुरू हो सकते हैं.

    पाकिस्तान के पूर्व जासूस चीफ फैज़ हमीद को गुरुवार को एक मिलिट्री कोर्ट ने 14 साल जेल की सज़ा सुनाई, जिसमें उन्हें ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन करने और राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने सहित कई आरोपों में दोषी पाया गया.

    उनकी सज़ा पर आर्मी की ओर से जारी एक बयान में मिलिट्री कानूनों के तहत उनकी सज़ा पर फोकस किया गया। हालांकि, डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आखिरी पैराग्राफ ने सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा. (पीटीआई)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 12:40 PM (IST)

    हर साल लाखों हेक्टेयर जंगल अभी भी काटे जा रहे हैं, जंगलों को बचाने के लिए रोडमैप पर सहमति बनी

    मेलबर्न: (12 दिसंबर) पिछले महीने बेलेम में यूनाइटेड नेशंस क्लाइमेट समिट से पहले, ब्राज़ील के प्रेसिडेंट लूला डा सिल्वा ने दुनिया के नेताओं से फॉसिल फ्यूल और जंगलों की कटाई से दूर रहने के रोडमैप पर सहमत होने और इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए रिसोर्स देने का वादा करने की अपील की. आम सहमति बनाने में नाकाम रहने के बाद, COP के प्रेसिडेंट आंद्रे कोरेआ डो लागो ने इन रोडमैप को एक वॉलंटरी पहल के तौर पर घोषित किया। ब्राज़ील अगले साल के UN क्लाइमेट समिट, COP31 में प्रोग्रेस पर रिपोर्ट देगा, जब वह तुर्की को प्रेसीडेंसी सौंपेगा और ऑस्ट्रेलिया बातचीत की अध्यक्षता करेगा. (PTI)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 12:28 PM (IST)

    कटनी में बढ़ती ठंड पर नगर निगम ने अलाव प्वाइंट बढ़ाए, लोगों को सर्दी से बचाने की कोशिशें तेज

    मध्यप्रदेश के कई अंचलों में कड़ाके की ठंड बढ़ने के साथ कटनी में तापमान लगातार गिर रहा है. इसी को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव प्वाइंटों की संख्या बढ़ाई है, ताकि देर रात सड़कों पर रहने वाले मजदूर, रिक्शा-ठेला चालक, फुटकर व्यवसायी और राहगीरों को राहत मिल सके. जिला चिकित्सालय परिसर, रेलवे स्टेशन तिराहा, स्टेशन रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर, बस स्टैंड और रैन बसेरा सहित विभिन्न स्थलों पर लकड़ी उपलब्ध कराई जा रही है. निगम आयुक्त ने अमले को रात्रि-कालीन गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. तीव्र शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी विद्यालय अब सुबह 9 बजे के बाद संचालित करने के आदेश दिए हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Dec 2025 12:12 PM (IST)

    गुजरात में औरंगा नदी पर बन रहा नया पुल ढहा, 105 मजदूर काम कर रहे थे

    वलसाड, गुजरात: औरंगा नदी पर बन रहे नए पुल के ढहने से 4 मज़दूर घायल हुए हैं. वलसाड SDM विमल पटेल ने कहा, "... औरंगा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण के दौरान, एक गर्डर डैमेज हो गया, जिससे पुल गिर गया. साइट पर 105 मज़दूर मौजूद थे. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है..."

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 12:00 PM (IST)

    श्री माता वैष्णो देवी कटरा–दिल्ली के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, 12 से 14 दिसंबर तक श्रद्धालुओं को बड़ी राहत

    जम्मू मंडल ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के बीच 12 से 14 दिसंबर तक विशेष ट्रेन सेवा शुरू कर दी है. बढ़ती भीड़ और त्योहारों के चलते यात्रियों को कंफर्म टिकट पाने में राहत मिलेगी. यह ट्रेन रात में दिल्ली से रवाना होकर अगले दिन दोपहर कटरा पहुंचेगी और वापसी में कटरा से रात 9:20 बजे चलकर सुबह दिल्ली पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन पानीपत, अम्बाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट और जम्मू जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे हजारों यात्रियों की यात्रा अब और सुगम हो जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 11:45 AM (IST)

    कफ सिरप सिंडिकेट पर ED का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, यूपी-गुजरात-झारखंड में छापे

    कफ सिरप सिंडिकेट मामले में आज ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश, गुजरात और झारखंड में 25 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की. वाराणसी, लखनऊ, सहारनपुर और प्रयागराज जैसे जिलों में टीमों ने मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के करीबी लोगों, सप्लाई नेटवर्क और फाइनेंशियल कड़ियों को खंगालना शुरू कर दिया है. करीब 1000 करोड़ रुपये के इस अवैध कारोबार में अब तक 32 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जबकि शुभम जायसवाल अभी भी फरार है. ईडी का यह रेड अभियान पूरे नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 11:30 AM (IST)

    इंडिगो संकट पर DGCA का सख्त एक्शन, चार फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर पद से हटाए

    इंडिगो में हाल ही में सामने आए ऑपरेशनल संकट को लेकर DGCA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर्स को उनके पद से हटा दिया है. जांच में पता चला कि ये अधिकारी एयरलाइन की सुरक्षा और संचालन की निगरानी में लापरवाही बरत रहे थे, जिसके कारण फ्लाइट कैंसलेशन और शेड्यूलिंग में अव्यवस्था बढ़ी. DGCA अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है और आगे भी कड़े कदम उठाए जा सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 11:15 AM (IST)

    पछुआ हवा से बिहार में बढ़ी ठिठुरन, पटना में घना कोहरा छाया

    बिहार में ठंड का असर अब तेजी से बढ़ने लगा है. पछुआ हवा चलने से सुबह और शाम की कनकनी और तेज महसूस हो रही है, जबकि पटना समेत कई जिलों में कोहरे की मोटी परत छाई रहने से दृश्यता काफी घट गई. मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है, इसलिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और कोहरे में गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी बरतें. किशनगंज इस वक्त बिहार का सबसे ठंडा जिला बना हुआ है, जहां तापमान 8 डिग्री के करीब पहुंच चुका है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 11:00 AM (IST)

    दिल्ली में 13–14 दिसंबर को आतंकी हमले का अलर्ट, पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी

    दिल्ली में 13 और 14 दिसंबर को आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. संसद हमले की बरसी और हनुक्का उत्सव को देखते हुए बड़े इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है. इसी बीच खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक और धमकी भरा वीडियो जारी किया है, जिसके बाद पुलिस हर शक वाली गतिविधि पर नजर रख रही है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 10:45 AM (IST)

    हनुमानगढ़ में तनाव बरकरार: टिब्बी में विरोध तेज, 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी

    हनुमानगढ़ के टिब्बी इलाके में एथेनॉल फैक्टरी के विरोध को लेकर हालात आज भी शांत नहीं हो पाए हैं. ग्रामीणों और किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है, वहीं आंदोलनकारियों ने 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी दे दी है. गुरुवार को प्रशासन और किसानों के बीच दो दौर की बात हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका, जिससे तनाव और बढ़ गया है. पुलिस अब तक 107 लोगों पर मामला दर्ज कर 40 लोगों को हिरासत में ले चुकी है. दूसरी ओर, महिलाओं ने पुलिस पर गोली चलाने के गंभीर आरोप लगाए हैं और गुरुद्वारा सिंह सभा में गोलियों के खोल भी दिखाए हैं. स्थानीय लोग भय के माहौल में घर बंद कर रिश्तेदारों के यहां जा रहे हैं, कई लोग गुरुद्वारे में शरण लिए हुए हैं. इस बीच, एडीजी वीके सिंह का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 10 दिसंबर तक स्थिति पूरी तरह शांत थी, लेकिन बाहरी तत्वों ने आकर माहौल बिगाड़ा और उपद्रव को हवा दी. जिले में भारी पुलिस बल तैनात है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 10:30 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में शिक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी, अब स्कूलों में आवारा कुत्तों पर भी रखनी होगी नजर

    जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और पुंछ जिलों में स्कूल शिक्षकों को अब पढ़ाने के साथ एक नई जिम्मेदारी भी निभानी होगी. जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि हर स्कूल में एक शिक्षक को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा, जो स्कूल के आसपास दिखने वाले आवारा कुत्तों और उनसे जुड़ी घटनाओं पर नजर रखेगा. हाल में स्कूलों के बाहर आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. आदेश में कहा गया है कि स्कूल परिसर के अंदर और बाहर "कुत्तों से सावधान रहें" वाले साइनबोर्ड भी लगाना जरूरी है. नोडल अधिकारी को रोजाना स्थिति की जानकारी शिक्षा विभाग को भेजनी होगी. अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी स्कूल ने लापरवाही दिखाई तो कार्रवाई भी की जा सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 10:15 AM (IST)

    एमपी में मोहन सरकार के दो साल पूरे, आज सीएम पेश करेंगे अब तक का रिपोर्ट कार्ड

    मध्यप्रदेश में मोहन सरकार के दो साल पूरे होने पर आज भोपाल में माहौल खास बना हुआ है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दोपहर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी सरकार के दो साल के कामकाज का पूरा लेखा-जोखा जनता के सामने रखेंगे. उम्मीद है कि सीएम उन योजनाओं और फैसलों पर विस्तार से बात करेंगे, जिनके जरिए सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और उद्योग जगत के लिए बड़े बदलाव लाने की कोशिश की है.

    13 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कार्यभार संभालने के बाद डॉ. यादव ने प्रशासनिक सुधारों, पारदर्शिता और तेज फैसलों को अपनी प्राथमिकता बताया था. दो वर्षों के भीतर किसानों के लिए भावांतर योजना को मजबूत करने से लेकर महिलाओं को बढ़ी हुई सहायता राशि देने, युवाओं के कौशल विकास, और प्रदेश में निवेश बढ़ाने जैसी कई पहलों ने राज्य की विकास गति को नया दिशा दी है. आज की प्रेस वार्ता में सीएम किन नई घोषणाओं या रिपोर्ट्स को साझा करते हैं, इस पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 10:00 AM (IST)

    जापान में फिर कांपी धरती: 6.7 तीव्रता का भूकंप, तटवर्ती इलाकों में सुनामी चेतावनी जारी

    जापान में शुक्रवार सुबह एक बार फिर धरती जोर से कांप उठी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. भारतीय समय के मुताबिक सुबह 8:14 बजे आए इस 6.7 तीव्रता के भूकंप ने देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों को हिला दिया. झटके इतने तेज थे कि तटीय शहरों से लेकर दूर बसे इलाकों तक लोगों ने इमारतों को हिलते हुए महसूस किया और कई लोग घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों में पहुंच गए. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप का केंद्र समुद्र में लगभग 10.7 किलोमीटर की गहराई पर बताया है और साथ ही तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 09:45 AM (IST)

    दिल्ली की हवा फिर जहरीली-AQI 300 के पार, जहांगीरपुरी में 401

    दिल्ली की हवा एक बार फिर बेहद खराब हो गई है. शुक्रवार सुबह राजधानी धुंध, कोहरे और घनी स्मॉग की चादर में लिपटी नजर आई, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया. सुबह-सुबह हवा इतनी भारी महसूस हुई कि कई इलाकों में लोग मास्क लगाकर ही निकलते दिखे. जहांगीरपुरी का AQI 401 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है, जबकि शहर का औसत AQI 326 दर्ज किया गया. अलीपुर, आनंद विहार, आईटीओ और रोहिणी जैसे इलाकों में भी हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंची, जिससे सांस के मरीजों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं. हवा की गति कम होने से प्रदूषक नीचे ही जम गए हैं, जिसके चलते विजिबिलिटी भी कम हो गई है और सुबह ऑफिस-स्कूल जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 09:30 AM (IST)

    विवादित बयान और फर्जी दस्तावेज मामले में कृषि विभाग के डायरेक्टर संतोष वर्मा पद से हटाए गए

    मध्य प्रदेश से शुक्रवार सुबह बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने कृषि विभाग के डायरेक्टर और IAS अधिकारी संतोष वर्मा को उनके पद से हटा दिया है. यह कार्रवाई दो बड़े कारणों के चलते हुईपहला, ब्राह्मण समुदाय की बेटियों पर दिए उनके विवादित बयान को लेकर बढ़ा विवाद, और दूसरा, जांच में सामने आया कि वर्मा ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर इंटीग्रिटी सर्टिफिकेट हासिल किया था. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं मामले का संज्ञान लेते हुए GAD को तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. 23 नवंबर को दिए गए बयान के बाद लगातार विरोध बढ़ रहा था, जिसके बाद सरकार ने निर्णायक कदम उठाते हुए वर्मा को पद से हटा दिया.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 09:15 AM (IST)

    पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का 90 वर्ष की आयु में निधन, लातूर स्थित घर पर ली अंतिम सांस

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल का आज सुबह महाराष्ट्र के लातूर में निधन हो गया. 90 साल के पाटिल लंबे समय से बीमार चल रहे थे और घर पर ही उनका उपचार चल रहा था. सुबह करीब 6:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. पाटिल देश की राजनीति में एक मजबूत और शांत स्वभाव के नेता के रूप में पहचाने जाते थे. वे लोकसभा स्पीकर, कई बार सांसद और केंद्रीय मंत्री के पदों पर रहे. 2008 के मुंबई आतंकी हमले के दौरान वे गृह मंत्री थे और हमले के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. उनके निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 09:00 AM (IST)

    ब्राजील ने छीना भारत का स्थान, बांग्लादेश का सबसे बड़ा कपास सप्लायर बदला

    बांग्लादेश में कपास आयात से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गारमेंट निर्यातक देश बांग्लादेश ने अब भारत की जगह ब्राजील को अपना सबसे बड़ा कपास सप्लायर चुन लिया है. नई रिपोर्टों के मुताबिक इस साल बांग्लादेश ने सबसे ज्यादा कपास ब्राजील से खरीदा, जिससे भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया. कीमतों में प्रतिस्पर्धा, बड़ी मात्रा में उपलब्धता और नियमित सप्लाई को इसके बड़े कारण बताया जा रहा है. इस बदलाव का असर भारत के कपास बाजार और निर्यात पर भी पड़ सकता है. स्थिति पर फिलहाल दोनों देशों की उद्योग जगत की नजरें टिकी हुई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 08:30 AM (IST)

    कश्मीर में फिर लौट सकती है बर्फबारी, 13 से 15 दिसंबर के बीच ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात

    कश्मीर घाटी में एक बार फिर सर्द मौसम की वापसी होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 15 दिसंबर के बीच ऊंचाई वाले कई इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है. वहीं श्रीनगर सहित निचले क्षेत्रों में धुंध और कोहरा और घना होने की उम्मीद है, जिससे सुबह और शाम की ठंड और ज्यादा महसूस होगी. विभाग ने बताया कि 12 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन इसके बाद तापमान लगातार गिर सकता है और सर्दी अपने तीखे रूप में लौट सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 08:15 AM (IST)

    बाराबंकी में आज सीएम योगी शुरू करेंगे किसान पाठशाला

    बाराबंकी आज किसानों के लिए एक बड़ा दिन बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौलतपुर गांव में पद्मश्री किसान राम सरन वर्मा के खेत पर रबी मौसम के लिए खास किसान पाठशाला की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम का मकसद किसानों को नई खेती तकनीक, आधुनिक मशीनरी और रबी की उन्नत किस्मों की जानकारी देना है. सरकार का कहना है कि "किसान की बात, किसान के द्वार" अभियान के तहत किसानों को सीधे उनके गांव में प्रशिक्षण और समाधान पहुंचाया जा रहा है.

    अधिकारियों के मुताबिक, अब तक करीब 190 लाख किसानों को ऐसी पाठशालाओं में प्रशिक्षित किया जा चुका है. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया, जबकि कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी शामिल रहेंगे. सरकार ने बताया कि किसान कल्याण के लिए अब तक कृषि ऋण माफी, पीएम-किसान योजना और मृदा स्वास्थ्य से लेकर उर्वरक व मशीनरी तक कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सहयोग दिया जा चुका है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 08:00 AM (IST)

    अरहर के दामों में भारी गिरावट, सरकार ने राहत के लिए शुरू की बड़ी खरीद

    देशभर की मंडियों से आज एक बड़ी खबर सामने आई हैअरहर दाल के दाम लगातार गिर रहे हैं और अब यह MSP से भी नीचे पहुंच चुकी है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में नई फसल की आवक शुरू होते ही भावों पर दबाव और बढ़ गया है, वहीं सस्ते विदेशी आयात ने बाजार को और कमजोर कर दिया है. किसानों की परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने कर्नाटक से 9.67 लाख टन अरहर खरीदने की मंजूरी दे दी है. उम्मीद की जा रही है कि सरकारी खरीद शुरू होने से गिरते भावों को कुछ सहारा मिलेगा और किसानों को उनकी उपज का बेहतर दाम मिल सकेगा. पोंगल से पहले बाजार में मांग बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 07:45 AM (IST)

    भोपाल–इंदौर में सुई जैसी चुभती ठंड, MP में गिरे तापमान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

    भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश में ठंड इस कदर बढ़ गई है कि सुबह घर से बाहर निकलते ही सुई जैसी चुभन महसूस हो रही है. इंदौर में तापमान 4.5°C तक लुढ़क गया, जो पचमढ़ी से भी कम है, जिससे शहर मिनी साइबेरिया बन गया है. शहडोल के कल्याणपुर में तो ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और पारा 3.8°C तक गिर गया. धुंध, तेज ठंडी हवा और कंपकंपी के बीच लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेकर दिन काट रहे हैं, जबकि मौसम विभाग का कहना है कि ठंड का यह दौर अभी जारी रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 07:30 AM (IST)

    UP में ठंड–कोहरे का असर बढ़ा, 18 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी

    उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है और लोगों को अब ठंड व घने कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है. सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं रात का तापमान गिरने से कड़ाके की ठिठुरन महसूस हो रही है. दिन में धूप की हल्की गर्माहट राहत देती है, लेकिन जैसे ही शाम ढलती है मौसम अचानक सख्त हो जाता है. आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा दोनों की तीव्रता बढ़ने की आशंका है.

    शुक्रवार को सीतापुर सहित 18 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. 12 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि तराई क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज के साथ-साथ श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भी विजिबिलिटी बहुत कम हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली में घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिरा—पूरे दिन ठिठुरन और प्रदूषण का सितम जारी

    दिल्ली में आज सुबह एक बार फिर घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कई इलाकों में 50 से 200 मीटर तक सीमित हो गई. पिछले तीन दिनों से लगातार धुंध का दौर जारी है और मौसम विभाग का अनुमान है कि आज पूरे दिन ठिठुरन भरा मौसम बना रहेगा. राजधानी में न्यूनतम तापमान 89°C के आसपास दर्ज होने की संभावना है, जबकि दिन का तापमान बढ़कर 25°C तक पहुंच सकता है, लेकिन सुबह और देर शाम नमी 9095% तक पहुंचने से कोहरा और ज्यादा घना हो जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    12 Dec 2025 07:00 AM (IST)

    13 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, सुबह की यात्रा में रखें सावधानी

    उत्तर और पूर्वी भारत में ठंड लगातार बढ़ रही है और अब मौसम विभाग ने 13 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ सकता है. कोहरा इतना घना रहने की संभावना है कि कई जगह वाहन चालकों को 2030 मीटर से आगे तक भी साफ दिखाई नहीं देगा.

    बिहार के पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में कोहरा सुबह से ही अपना असर दिखाएगा. यहां तापमान में गिरावट और उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से ठंड और भी कड़ाके की महसूस होगी. वहीं उत्तर प्रदेश में लखनऊ, आगरा, बरेली, बहराइच, कानपुर और उन्नाव में कोहरा यात्रा को काफी मुश्किल बना सकता है. कई जगह ट्रैफिक की गति बेहद धीमी रहने की संभावना है और रेलगाड़ियों में देरी भी हो सकती है.

    उत्तराखंड के नैनीताल और चमोली में कोहरा ऊंचाई वाले इलाकों में पाला गिरने के साथ सर्दी को और बढ़ाएगा. यहां सुबह पहाड़ियों पर फिसलन बढ़ सकती है, इसलिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली में भी कोहरे की परत तेजी से बढ़ने की चेतावनी दी गई है, जिससे ठंडक और बढ़ सकती है.

Agriculture News in Hindi Live Updates :  मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 12 Dec, 2025 | 06:52 AM