Agriculture News in Hindi Live Updates : मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
एमपी में मोहन सरकार के दो साल पूरे, आज सीएम पेश करेंगे अब तक का रिपोर्ट कार्ड
Agriculture News in Hindi: मध्य प्रदेश के इंदौर में 12, 13 एवं 14 दिसंबर को तीन दिवसीय जैविक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इंदौर के ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कनवाला कुआं में आयोजित महोत्सव में जैविक एवं प्राकृतिक खेती से जुड़े उत्पादों का सीधा विक्रय एवं प्रदर्शन किसानों द्वारा किया जाएगा, जिससे उत्पादकों और उपभोक्ताओं के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित होगा. मेला चार भागों में विभाजित रहेगा. मेले का पहला भाग मिलेट्स (श्री अन्न) प्रदर्शनी आधारित होगा. इस प्रदर्शनी में कोदो, कुटकी, कंगनी, रागी, सामा जैसे समृद्ध पोषक तत्वों वाले पारंपरिक अनाज प्रदर्शित किए जाएंगे. मेले का दूसरा भाग तिलहन प्रदर्शनी का होगा। इस खंड में सरसों, तिल्ली, मूंगफली, अलसी, सूरजमुखी जैसे तिलहनों से घानी द्वारा निकाले गए शुद्ध तेल उपलब्ध रहेंगे. तीसरा ज्ञान सत्र होगा. इस सत्र में विशेषज्ञों द्वारा स्वदेशी तेलों के स्वास्थ्य लाभ, तिलहन खेती एवं प्रसंस्करण, मिलेट्स आधारित नवाचार, प्राकृतिक और जैविक खेती तकनीक आदि पर मार्गदर्शन दिया जाएगा. किसानों के लिए यह सत्र विशेष रूप से उपयोगी रहेगा. मेले के चौथे भाग में जैविक खाद्य स्टॉल लगाकर जैविक उत्पादों से बने पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध होंगे.
-
Posted By: Kisan India
जम्मू-कश्मीर में शिक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी, अब स्कूलों में आवारा कुत्तों पर भी रखनी होगी नजर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और पुंछ जिलों में स्कूल शिक्षकों को अब पढ़ाने के साथ एक नई जिम्मेदारी भी निभानी होगी. जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि हर स्कूल में एक शिक्षक को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा, जो स्कूल के आसपास दिखने वाले आवारा कुत्तों और उनसे जुड़ी घटनाओं पर नजर रखेगा. हाल में स्कूलों के बाहर आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. आदेश में कहा गया है कि स्कूल परिसर के अंदर और बाहर "कुत्तों से सावधान रहें" वाले साइनबोर्ड भी लगाना जरूरी है. नोडल अधिकारी को रोजाना स्थिति की जानकारी शिक्षा विभाग को भेजनी होगी. अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी स्कूल ने लापरवाही दिखाई तो कार्रवाई भी की जा सकती है.
-
Posted By: Kisan India
एमपी में मोहन सरकार के दो साल पूरे, आज सीएम पेश करेंगे अब तक का रिपोर्ट कार्ड
मध्यप्रदेश में मोहन सरकार के दो साल पूरे होने पर आज भोपाल में माहौल खास बना हुआ है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दोपहर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी सरकार के दो साल के कामकाज का पूरा लेखा-जोखा जनता के सामने रखेंगे. उम्मीद है कि सीएम उन योजनाओं और फैसलों पर विस्तार से बात करेंगे, जिनके जरिए सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और उद्योग जगत के लिए बड़े बदलाव लाने की कोशिश की है.
13 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कार्यभार संभालने के बाद डॉ. यादव ने प्रशासनिक सुधारों, पारदर्शिता और तेज फैसलों को अपनी प्राथमिकता बताया था. दो वर्षों के भीतर किसानों के लिए भावांतर योजना को मजबूत करने से लेकर महिलाओं को बढ़ी हुई सहायता राशि देने, युवाओं के कौशल विकास, और प्रदेश में निवेश बढ़ाने जैसी कई पहलों ने राज्य की विकास गति को नया दिशा दी है. आज की प्रेस वार्ता में सीएम किन नई घोषणाओं या रिपोर्ट्स को साझा करते हैं, इस पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हैं.
-
Posted By: Kisan India
जापान में फिर कांपी धरती: 6.7 तीव्रता का भूकंप, तटवर्ती इलाकों में सुनामी चेतावनी जारी
जापान में शुक्रवार सुबह एक बार फिर धरती जोर से कांप उठी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. भारतीय समय के मुताबिक सुबह 8:14 बजे आए इस 6.7 तीव्रता के भूकंप ने देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों को हिला दिया. झटके इतने तेज थे कि तटीय शहरों से लेकर दूर बसे इलाकों तक लोगों ने इमारतों को हिलते हुए महसूस किया और कई लोग घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों में पहुंच गए. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप का केंद्र समुद्र में लगभग 10.7 किलोमीटर की गहराई पर बताया है और साथ ही तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली की हवा फिर जहरीली-AQI 300 के पार, जहांगीरपुरी में 401
दिल्ली की हवा एक बार फिर बेहद खराब हो गई है. शुक्रवार सुबह राजधानी धुंध, कोहरे और घनी स्मॉग की चादर में लिपटी नजर आई, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया. सुबह-सुबह हवा इतनी भारी महसूस हुई कि कई इलाकों में लोग मास्क लगाकर ही निकलते दिखे. जहांगीरपुरी का AQI 401 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है, जबकि शहर का औसत AQI 326 दर्ज किया गया. अलीपुर, आनंद विहार, आईटीओ और रोहिणी जैसे इलाकों में भी हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंची, जिससे सांस के मरीजों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं. हवा की गति कम होने से प्रदूषक नीचे ही जम गए हैं, जिसके चलते विजिबिलिटी भी कम हो गई है और सुबह ऑफिस-स्कूल जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
-
Posted By: Kisan India
विवादित बयान और फर्जी दस्तावेज मामले में कृषि विभाग के डायरेक्टर संतोष वर्मा पद से हटाए गए
मध्य प्रदेश से शुक्रवार सुबह बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने कृषि विभाग के डायरेक्टर और IAS अधिकारी संतोष वर्मा को उनके पद से हटा दिया है. यह कार्रवाई दो बड़े कारणों के चलते हुई—पहला, ब्राह्मण समुदाय की बेटियों पर दिए उनके विवादित बयान को लेकर बढ़ा विवाद, और दूसरा, जांच में सामने आया कि वर्मा ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर इंटीग्रिटी सर्टिफिकेट हासिल किया था. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं मामले का संज्ञान लेते हुए GAD को तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. 23 नवंबर को दिए गए बयान के बाद लगातार विरोध बढ़ रहा था, जिसके बाद सरकार ने निर्णायक कदम उठाते हुए वर्मा को पद से हटा दिया.
-
Posted By: Kisan India
पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का 90 वर्ष की आयु में निधन, लातूर स्थित घर पर ली अंतिम सांस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल का आज सुबह महाराष्ट्र के लातूर में निधन हो गया. 90 साल के पाटिल लंबे समय से बीमार चल रहे थे और घर पर ही उनका उपचार चल रहा था. सुबह करीब 6:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. पाटिल देश की राजनीति में एक मजबूत और शांत स्वभाव के नेता के रूप में पहचाने जाते थे. वे लोकसभा स्पीकर, कई बार सांसद और केंद्रीय मंत्री के पदों पर रहे. 2008 के मुंबई आतंकी हमले के दौरान वे गृह मंत्री थे और हमले के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. उनके निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है.
-
Posted By: Kisan India
ब्राजील ने छीना भारत का स्थान, बांग्लादेश का सबसे बड़ा कपास सप्लायर बदला
बांग्लादेश में कपास आयात से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गारमेंट निर्यातक देश बांग्लादेश ने अब भारत की जगह ब्राजील को अपना सबसे बड़ा कपास सप्लायर चुन लिया है. नई रिपोर्टों के मुताबिक इस साल बांग्लादेश ने सबसे ज्यादा कपास ब्राजील से खरीदा, जिससे भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया. कीमतों में प्रतिस्पर्धा, बड़ी मात्रा में उपलब्धता और नियमित सप्लाई को इसके बड़े कारण बताया जा रहा है. इस बदलाव का असर भारत के कपास बाजार और निर्यात पर भी पड़ सकता है. स्थिति पर फिलहाल दोनों देशों की उद्योग जगत की नजरें टिकी हुई हैं.
-
Posted By: Kisan India
कश्मीर में फिर लौट सकती है बर्फबारी, 13 से 15 दिसंबर के बीच ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात
कश्मीर घाटी में एक बार फिर सर्द मौसम की वापसी होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 15 दिसंबर के बीच ऊंचाई वाले कई इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है. वहीं श्रीनगर सहित निचले क्षेत्रों में धुंध और कोहरा और घना होने की उम्मीद है, जिससे सुबह और शाम की ठंड और ज्यादा महसूस होगी. विभाग ने बताया कि 12 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन इसके बाद तापमान लगातार गिर सकता है और सर्दी अपने तीखे रूप में लौट सकती है.
-
Posted By: Kisan India
बाराबंकी में आज सीएम योगी शुरू करेंगे किसान पाठशाला
बाराबंकी आज किसानों के लिए एक बड़ा दिन बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौलतपुर गांव में पद्मश्री किसान राम सरन वर्मा के खेत पर रबी मौसम के लिए खास किसान पाठशाला की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम का मकसद किसानों को नई खेती तकनीक, आधुनिक मशीनरी और रबी की उन्नत किस्मों की जानकारी देना है. सरकार का कहना है कि "किसान की बात, किसान के द्वार" अभियान के तहत किसानों को सीधे उनके गांव में प्रशिक्षण और समाधान पहुंचाया जा रहा है.
अधिकारियों के मुताबिक, अब तक करीब 190 लाख किसानों को ऐसी पाठशालाओं में प्रशिक्षित किया जा चुका है. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया, जबकि कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी शामिल रहेंगे. सरकार ने बताया कि किसान कल्याण के लिए अब तक कृषि ऋण माफी, पीएम-किसान योजना और मृदा स्वास्थ्य से लेकर उर्वरक व मशीनरी तक कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सहयोग दिया जा चुका है.
-
Posted By: Kisan India
अरहर के दामों में भारी गिरावट, सरकार ने राहत के लिए शुरू की बड़ी खरीद
देशभर की मंडियों से आज एक बड़ी खबर सामने आई है—अरहर दाल के दाम लगातार गिर रहे हैं और अब यह MSP से भी नीचे पहुंच चुकी है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में नई फसल की आवक शुरू होते ही भावों पर दबाव और बढ़ गया है, वहीं सस्ते विदेशी आयात ने बाजार को और कमजोर कर दिया है. किसानों की परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने कर्नाटक से 9.67 लाख टन अरहर खरीदने की मंजूरी दे दी है. उम्मीद की जा रही है कि सरकारी खरीद शुरू होने से गिरते भावों को कुछ सहारा मिलेगा और किसानों को उनकी उपज का बेहतर दाम मिल सकेगा. पोंगल से पहले बाजार में मांग बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
भोपाल–इंदौर में सुई जैसी चुभती ठंड, MP में गिरे तापमान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश में ठंड इस कदर बढ़ गई है कि सुबह घर से बाहर निकलते ही सुई जैसी चुभन महसूस हो रही है. इंदौर में तापमान 4.5°C तक लुढ़क गया, जो पचमढ़ी से भी कम है, जिससे शहर मिनी साइबेरिया बन गया है. शहडोल के कल्याणपुर में तो ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और पारा 3.8°C तक गिर गया. धुंध, तेज ठंडी हवा और कंपकंपी के बीच लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेकर दिन काट रहे हैं, जबकि मौसम विभाग का कहना है कि ठंड का यह दौर अभी जारी रहेगा.
-
Posted By: Kisan India
UP में ठंड–कोहरे का असर बढ़ा, 18 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है और लोगों को अब ठंड व घने कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है. सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं रात का तापमान गिरने से कड़ाके की ठिठुरन महसूस हो रही है. दिन में धूप की हल्की गर्माहट राहत देती है, लेकिन जैसे ही शाम ढलती है मौसम अचानक सख्त हो जाता है. आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा दोनों की तीव्रता बढ़ने की आशंका है.
शुक्रवार को सीतापुर सहित 18 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. 12 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि तराई क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज के साथ-साथ श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भी विजिबिलिटी बहुत कम हो सकती है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिरा—पूरे दिन ठिठुरन और प्रदूषण का सितम जारी
दिल्ली में आज सुबह एक बार फिर घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कई इलाकों में 50 से 200 मीटर तक सीमित हो गई. पिछले तीन दिनों से लगातार धुंध का दौर जारी है और मौसम विभाग का अनुमान है कि आज पूरे दिन ठिठुरन भरा मौसम बना रहेगा. राजधानी में न्यूनतम तापमान 8–9°C के आसपास दर्ज होने की संभावना है, जबकि दिन का तापमान बढ़कर 25°C तक पहुंच सकता है, लेकिन सुबह और देर शाम नमी 90–95% तक पहुंचने से कोहरा और ज्यादा घना हो जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
13 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, सुबह की यात्रा में रखें सावधानी
उत्तर और पूर्वी भारत में ठंड लगातार बढ़ रही है और अब मौसम विभाग ने 13 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ सकता है. कोहरा इतना घना रहने की संभावना है कि कई जगह वाहन चालकों को 20–30 मीटर से आगे तक भी साफ दिखाई नहीं देगा.
बिहार के पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में कोहरा सुबह से ही अपना असर दिखाएगा. यहां तापमान में गिरावट और उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से ठंड और भी कड़ाके की महसूस होगी. वहीं उत्तर प्रदेश में लखनऊ, आगरा, बरेली, बहराइच, कानपुर और उन्नाव में कोहरा यात्रा को काफी मुश्किल बना सकता है. कई जगह ट्रैफिक की गति बेहद धीमी रहने की संभावना है और रेलगाड़ियों में देरी भी हो सकती है.
उत्तराखंड के नैनीताल और चमोली में कोहरा ऊंचाई वाले इलाकों में पाला गिरने के साथ सर्दी को और बढ़ाएगा. यहां सुबह पहाड़ियों पर फिसलन बढ़ सकती है, इसलिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली में भी कोहरे की परत तेजी से बढ़ने की चेतावनी दी गई है, जिससे ठंडक और बढ़ सकती है.