Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है. देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से लेकर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
पंजाब में बहुत तेजी से किसान कर रहे धान की बुवाई, 1.75 लाख हेक्टेयर पहुंचा रकबा

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जीवित बचे व्यक्ति से गृहमंत्री अमित शाह ने मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि यात्रियों के परिजनों का डीएनए मिलान करने के बाद मृतक आंकड़े की आधिकारिक घोषणा की जाएगी. विमान हादसे से लोग सदमे में हैं. पीएम, राष्ट्रपति समेत गणमान्य लोगों, हस्तियों ने हादसे पर दुख जताया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ग्वालियर में बारिश और आंधी दीवार गिरी, 3 की मौत 3 घायल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बारिश और आंधी से मकान की दीवार गिर गई. दीवार गिरने से 6 लोग मलबे में दब गए हैं. इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया है. तीनों के शवो को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंची है. बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के न्यू लोहा मंडी के पास की घटना है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अहमदाबाद विमान हादसा पर बोले डीके शिवकुमार- हम सभी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित
अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि यह त्रासदी हाल के दिनों में सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक है. हम सभी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. भारत सरकार को इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लेना होगा. यह कोई छोटी चिंता नहीं है. विमानन उद्योग, भारतीय एयरलाइंस की छवि पूरे देश और दुनिया में एक बड़ी चर्चा का विषय बन गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में तेजी से नीचे गिर रहा भूजल, कृषि विशेषज्ञों ने जताई चिंता
पंजाब में इस साल धान की रोपाई तेजी से हो रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 10 जून तक राज्य में करीब 1.75 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई हो चुकी है, जो पिछले साल इसी समय हुए 40,000 हेक्टेयर रोपण की तुलना में चार गुना से भी ज्यादा है. यह बदलाव मुख्य रूप से राज्य सरकार की नई नीति के कारण देखा जा रहा है. लेकिन,
कृषि विशेषज्ञ और कृषि विभाग के अधिकारी इस तेजी से हो रही बुआई को लेकर गंभीर चिंता जता रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार Pusa-44 और Peeli Pusa जैसी लंबी अवधि वाली धान की किस्मों की बुआई अधिक हो रही है, जो लगभग 160 दिन लेती हैं और बहुत ज्यादा पानी की मांग करती हैं. इससे भूजल संकट गहरा सकता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सस्ती हुई गेहूं की पराली, 130 रुपये क्विंटल हुआ रेट
इस साल पशुओं के चारे के रूप में इस्तेमाल होने वाली गेहूं की पराली के दाम रिकॉर्ड स्तर पर गिर गए हैं, जिससे गेहूं उगाने वाले किसान परेशान हैं. ट्रेडर्स के मुताबिक, इस साल पराली से बने चारे के रेट कई इलाकों में 130 से 180 रुपये प्रति क्विंटल तक ही रहे, जबकि 2024 में यही रेट 500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यही हाल रहा, तो किसान गेहूं की पराली जलाने को मजबूर हो सकते हैं, क्योंकि उनके पास पराली निपटाने का कोई और तरीका नहीं बचेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए हरिद्वार में प्रार्थना
कल अहमदाबाद में लंदन जाने वाले एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए लोगों ने हरिद्वार में गंगा नदी में प्रार्थना की. विमान में सवार 242 लोगों में से चालक दल के सदस्यों सहित 241 लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई.
#AirIndiaPlaneCrash | हरिद्वार, उत्तराखंड: कल अहमदाबाद में लंदन जाने वाले एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए लोगों ने गंगा नदी में प्रार्थना की।
विमान में सवार 242 लोगों में से चालक दल के सदस्यों सहित 241 लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। pic.twitter.com/WI9fio2090
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
तूफानी बारिश के अलर्ट के बाद केरल के कन्नूर में स्कूल-कॉलेज 2 दिन बंद रहेंगे
केरल के कन्नूर में जिला कलेक्टर ने भारी बारिश की चेतावनी के कारण आंगनवाड़ी, व्यावसायिक कॉलेजों और ट्यूशन सेंटरों सहित शैक्षणिक संस्थानों के लिए 14 और 15 जून को अवकाश की घोषणा की है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Kannur, Kerala: District Collector in Kannur has announced holiday on June 14 and 15 for educational institutions, including anganwadis, professional colleges, and tuition centres due to heavy rain alert. pic.twitter.com/kAwQUKXLcX
— ANI (@ANI) June 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर सांसद सुप्रिया सुले बोली- यातायात सुरक्षा को लेकर बहुत चिंताएं
अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि संपूर्ण परिवहन, चाहे वह सड़क हो, वायुमार्ग हो या नागरिक उड्डयन हो, सुरक्षा को लेकर बहुत चिंताएं हैं. मैं नितिन गडकरी को धन्यवाद देती हूं क्योंकि वे खुले तौर पर सांसदों से सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए कह रहे हैं. सड़क सुरक्षा उनकी प्राथमिकता रही है. हम सभी ने बुनियादी ढांचे और सुरक्षा में सुधार सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ काम करने की पूरी कोशिश की है. दुर्भाग्य से, रेलवे और नागरिक उड्डयन में हमारा अनुभव चुनौतीपूर्ण रहा है. दुर्घटनाएं बहुत भयावह हैं. मैं इस पर संसद में चर्चा करूंगी. मैं अश्विनी वैष्णव से मिलने जा रही हूं. मुंबई में रेलवे का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या बहुत बड़ी है. भारत सरकार को बहुत प्रयास करने और पूरे भारत में रेलवे में सुरक्षा में सुधार करने की आवश्यकता है. यह बहुत दर्दनाक है.. हम सभी बहुत दुखी हैं.
#WATCH पुणे: अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "संपूर्ण परिवहन, चाहे वह सड़क हो, वायुमार्ग हो या नागरिक उड्डयन हो, सुरक्षा को लेकर बहुत चिंताएं हैं। मैं नितिन गडकरी को धन्यवाद देती हूं क्योंकि वे खुले तौर पर सांसदों से सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए कह… pic.twitter.com/uFqpqagV6z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में पराली हुआ सस्ता, 130 रुपये किलो हुई कीमत
इस साल पशुओं के चारे के रूप में इस्तेमाल होने वाली गेहूं की पराली के दाम रिकॉर्ड स्तर पर गिर गए हैं, जिससे गेहूं उगाने वाले किसान परेशान हैं. ट्रेडर्स के मुताबिक, इस साल पराली से बने चारे के रेट कई इलाकों में 130 से 180 रुपये प्रति क्विंटल तक ही रहे, जबकि 2024 में यही रेट 500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यही हाल रहा, तो किसान गेहूं की पराली जलाने को मजबूर हो सकते हैं, क्योंकि उनके पास पराली निपटाने का कोई और तरीका नहीं बचेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ISMA की दिल्ली में कृषि मंत्रालय के साथ बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इंडियन शुगर एंड बायो-एनर्जी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ISMA) ने खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (DFPD) व कृषि मंत्रालय के साथ मिलकर नई दिल्ली में 'भारत में टिकाऊ गन्ना उत्पादन बढ़ाने' को लेकर बैठक की. इस बैठक में केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक, उद्योग जगत के प्रमुख लोग और अन्य संबंधित हितधारक शामिल हुए. बैठक में चर्चा का मुख्य फोकस किसानों की आमदनी बढ़ाना, गन्ना उत्पादन को टिकाऊ बनाना और शुगर व बायो-एनर्जी सेक्टर को नई दिशा देना था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
IVRI बरेली ने आवारा पशुओं से आमदनी का नया तरीका खोजा, किसानों को देगा ट्रेनिंग
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) ने विकसित कृषि संकल्प अभियान की समाप्ति पर आवारा पशुओं से निपटने का नया तरीका खोजा है. निदेशक त्रिवेणी दत्त ने प्रेसवार्ता में बताया कि किसान संवाद के दौरान देशभर में आवारा पशुओं की समस्या सामने आई, जिसका समाधान IVRI द्वारा किया जाएगा. अब संस्थान किसानों को बताएगा कि वे आवारा पशुओं को कैसे आमदनी का स्रोत बना सकते हैं. इस पहल से न केवल आवारा पशुओं की समस्या कम होगी, बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास में मददगार साबित होगा. किसानों के लिए यह एक नई दिशा होगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ेगा मानसून
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम संबंधी चेतावनी जारी की है. कहा है कि विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ और हिस्सों में अगले 2 दिनों के दौरान, उसके बाद के 3 दिनों के दौरान गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं.
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और कोंकण और गोवा में 13-17 जून, 2025 के दौरान कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अत्यंत भारी वर्षा (24 घंटे में 20 सेमी से अधिक) के साथ मानसून के सक्रिय चरण में रहने की संभावना है.
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र सहित उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2 दिनों के दौरान उष्ण लहर से भीषण उष्ण लहर की स्थिति जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कर्नाटक के सीएम ने आम किसानों की मदद के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कर्नाटक में आम किसानों के लिए तत्काल मूल्य कमी भुगतान और बाजार हस्तक्षेप योजना के लिए अनुरोध किया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर मौजूदा फसल सीजन के दौरान बाजार की कीमतों में तेज और अस्थिर गिरावट के कारण कर्नाटक भर में आम किसानों द्वारा सामना किए जा रहे "गंभीर संकट" की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया है.
सिद्धारमैया ने एक पत्र में कहा, "आम कर्नाटक की प्रमुख बागवानी फसलों में से एक है, जिसकी खेती लगभग 1.39 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की जाती है और इस रबी सीजन में इसका अनुमानित उत्पादन 8-10 लाख मीट्रिक टन है, खासकर बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु शहरी, चिक्काबल्लापुरा, कोलार और बेंगलुरु दक्षिण जिलों में."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
10 साल में मछली उत्पादन 134% बढ़ा, अपार संभावनाएं मौजूद हैं- राजीव रंजन सिंह
इंदौर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह ने अंतर्देशीय मत्स्य पालन जलीय कृषि सम्मेलन 2025 में भाग लिया. उन्होंने कहा, "10 साल में मछली उत्पादन 134% बढ़ा है. मत्स्य पालन क्षेत्र में 103% की वृद्धि है. उसमें अंतर्देशीय मछलीपालन का योगदान सबसे ज्यादा है. अभी इसमें अपार संभावनाएं हैं."
-
Posted By: Kisan India
केदारनाथ यात्रा में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन ने दी
उत्तराखंड में केदारनाथ धाम जाने वालों के लिए जरूरी खबर है. मौसम विभाग ने आज और कल रुद्रप्रयाग जिले और यात्रा मार्ग पर भारी बारिश, तेज गरज, बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. प्रशासन ने सभी तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें और प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करें.
-
Posted By: Kisan India
बिहार के 6 जिलों में अगले 3 घंटे में बारिश और आंधी का अलर्ट
बिहार के कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर और दरभंगा जिलों के कुछ हिस्सों में अगले 3 घंटे के भीतर हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं (30–40 किमी प्रति घंटा) और वज्रपात हो सकता है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
थाईलैंड में एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बम की धमकी से मचा हड़कंप
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-379 को शुक्रवार सुबह उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जब उसे बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह फ्लाइट थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रही थी, जिसमें 156 यात्री सवार थे. धमकी के बाद विमान को सुरक्षित फुकेट एयरपोर्ट पर उतारा गया और सभी यात्रियों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया. जांच में अभी तक विमान के अंदर कोई बम नहीं मिला है, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों का तलाशी अभियान जारी है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश में दोगुनी हुई गन्ना बीज नर्सरी की संख्या, किसानों को मिल रहे प्रमाणित बीज
योगी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए एक और बड़ी पहल की है. प्रदेश में अब पहले से लगभग दोगुनी संख्या में गन्ना बीज नर्सरियां चल रही हैं. साल 2016-17 में जहां 150 बीज नर्सरियां थीं, वहीं अब 2024-25 में यह संख्या बढ़कर 267 तक पहुंच गई है. चीनी मिलों की ज़मीन का बेहतर उपयोग कर यह संभव हो पाया है. इसके साथ ही इस साल 4.4 करोड़ सिंगल बड बीज किसानों को बांटे गए हैं, जो किसी भी शोध संस्थान से अधिक हैं. ये सभी बीज वैज्ञानिकों की निगरानी में त्रिस्तरीय प्रमाणन के बाद किसानों तक पहुंचाए जा रहे हैं, जिससे उत्पादन और गुणवत्ता दोनों में सुधार देखने को मिल रहा है.
-
Posted By: Kisan India
6.60 लाख टन आम उत्पादन वाले उन्नाव को मिलेगा इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक खुशखबरी सामने आई है. यहां के आम अब इंटरनेशनल पहचान की ओर बढ़ रहे हैं. जिले के डीएम गौरांग राठी ने बताया कि उन्नाव के सफीपुर, हसनगंज और बांगरमऊ इलाकों में बड़े पैमाने पर आम की खेती होती है और हर साल करीब 6.60 लाख मीट्रिक टन आम का उत्पादन होता है.
दशहरी, लंगड़ा और चौसा जैसे वैरायटी वाले इन आमों को अब "उन्नाव आम" के नाम से इंटरनेशनल मार्केट में पहचान दिलाई जाएगी. इससे 20 हजार से ज्यादा किसानों को सीधा फायदा मिलेगा और उनकी आमदनी तीन गुना तक बढ़ सकती है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
Plane Crash: सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है, डीएनए परीक्षण जारी- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना से पूरा देश सदमे में है और सरकार उन लोगों के परिजनों के साथ खड़ी है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. वहीं, अहमदाबाद सिविल अस्पताल में गुरुवार को हुए प्लेन क्रैश में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है. अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि ज्यादातर घायल अब खतरे से बाहर हैं और स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है.
-
Posted By: Kisan India
भीषण गर्मी में राहत-दिल्ली और यूपी में समय से पहले दस्तक देगा मानसून
उत्तर भारत में तपती गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून दिल्ली और उत्तर प्रदेश में समय से पहले पहुंच सकता है. आमतौर पर दिल्ली में मानसून 30 जून के आसपास आता है, लेकिन इस बार 19 से 25 जून के बीच झमाझम बारिश के आसार हैं. इस दौरान तापमान भी घटकर 37 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. प्री-मानसून जैसी गतिविधियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं जैसे गरज-चमक, तेज हवाएं और उमस. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में मानसून की रफ्तार और तेज होगी और यह बिहार, झारखंड, पूर्वी यूपी से होते हुए दिल्ली-पंजाब तक पहुंचेगा. इससे भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राजस्थान में अगले 3 दिन भयंकर लू चलने का अलर्ट, 15 जून से बारिश की संभावना
जयपुर, राजस्थान: मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, "पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. अगले 2-3 दिनों तक लू, तेज लू और रात में गर्मी का दौर खासकर पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में जारी रहने की संभावना है. उदयपुर कोटा संभाग में आज दोपहर के बाद हल्की से मध्यम बारिश को दौर शुरू होने की संभावना है. 14-15 जून से दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अहमदाबाद विमान हादसे की औपचारिक रूप से जांच शुरू
अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार औपचारिक रूप से अहमदाबाद विमान हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. इसकी जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आदर्श सौर गांव को मिलेंगे एक करोड़ रुपए, हिमाचल में मॉडल सोलर विलेज योजना शुरू
हिमाचल प्रदेश में "मॉडल सोलर विलेज" घटक के तहत प्रत्येक जिले में एक मॉडल सोलर विलेज स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. जिला शिमला में त्यावल, छकड़ेल, नेरवा और सुंदा भौरा गांव का चयन किया गया है. इनमें से एक गांव का चयनित होगा. आगामी दो महीने के भीतर सबसे अधिक सोलर रुफ टॉप सबसे अधिक लगाए होंगे. सितंबर 2025 के पहले सप्ताह में जिला स्तरीय समिति ने गांव का आंकलन करके गांव को चयनित करेगी.
इसके बाद चयनित गांव में एक करोड़ रुपए प्रदान किया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य सौर ऊर्जा अपनाने को बढ़ावा देना और ग्रामीण समुदायों को ऊर्जा आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाना है. इसमें उम्मीदवार गांव के रूप में अर्हता प्राप्त करने के लिए, यह 5,000 (या विशेष श्रेणी के राज्यों में 2,000) से अधिक आबादी वाला राजस्व गांव होना चाहिए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी में 8 घंटे में हीटस्ट्रोक से 8 लोगों की मौत, धूप में बाहर न निकलने की सलाह
उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी ने फिर से अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश भीषण लू की चपेट में है. पिछले 48 घंटे में हीटस्ट्रोक से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रतापगढ़ में चकबंदी कानूनगो धूप में गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. वहीं, लखनऊ में स्मारक समिति के 2 कर्मचारी हीटस्ट्रोक से मर गए. धूप से बचाव के लिए फुल कपड़े पहनने, छाता और काला चश्मा इस्तेमाल करने जैसे सुझाव मौसम विभाग ने दिए है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राकेश टिकैत ने मूंग खरीद को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखी चिट्ठी
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के सम्बन्ध में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा है कि आपको अवगत करना है कि आपके गृह प्रदेश मध्य प्रदेश का किसान ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीद को लेकर विगत एक माह से भी अधिक समय से आन्दोलन कर रहा है, लेकिन केन्द्र हो या प्रदेश की सरकार इस विषय को लेकर गम्भीर नहीं है.
सरकार ने मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8768 रुपये प्रति कुन्तल तय किया हुआ है, लेकिन खुला बाजार हो या मंडी किसान को 3000 रुपये से 3500 रुपये तक प्रति कुन्तल के घाटे से फसल बेचनी पड़ रही है. पहले से घाटे की खेती कर रहा किसान और ज्यादा घाटे में चला जाएगा.
पहले किसानों को मूंग की बुआई के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, लेकिन जब यह फसल तैयार हो जाती है फिर इसे खरीदा नहीं जाता. यह किसानों के साथ में सरकार की मानसिकता का दोहरा रवैया है. इस विषय की गम्भीरता को समझते हुए मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का कार्य सरकार के द्वारा किया जाए जिससे किसानों को लाभ मिल सके.
-
Posted By: Kisan India
अहमदाबाद विमान हादसे में बचे यात्री ने बताया उड़ान के 30 सेकंड बाद हुआ धमाका, फिर गिरा प्लेन
अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. इस भयावह दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र यात्री विश्वास कुमार ने हादसे की दर्दनाक कहानी साझा की है. उन्होंने बताया कि फ्लाइट के उड़ान भरने के लगभग 30 सेकंड बाद ही एक तेज धमाके जैसी आवाज़ आई और देखते ही देखते विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विश्वास ने इसे भगवान का चमत्कार बताया कि वो इस भयानक हादसे से सुरक्षित निकल पाए. घटना के बाद से वे भावुक हैं और बार-बार यही कह रहे हैं कि "जिंदगी दोबारा मिली है." राहत व बचाव दल मौके पर जांच में जुटा हुआ है.
-
Posted By: Kisan India
भोपाल में सीएम मोहन यादव से मिले फ्रांस के राजदूत, समत्व भवन में हुई अहम चर्चा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज समत्व भवन में भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी माथो से मुलाकात की. इस शिष्टाचार भेंट के दौरान दोनों नेताओं के बीच आपसी सहयोग, निवेश के अवसर और सांस्कृतिक संबंधों को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई. बैठक को भारत-फ्रांस के रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मोदी अहमदाबाद के अस्पताल में विमान दुर्घटना में जीवित बचे लोगों और घायलों से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. उन्होंने इस त्रासदी में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश से भी मुलाकात की. इस दुर्घटना में गुरुवार को 265 लोगों की जान चली गई थी. मोदी ने अस्पताल के सी7 वार्ड का दौरा किया, जहां 25 घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने सिविल अस्पताल के डॉक्टरों से भी बातचीत की.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 242 लोगों को लेकर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई 171) गुरुवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघानीनगर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में केवल विश्वास कुमार रमेश ही जीवित बचे थे, जबकि विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 168 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई शामिल थे. हवाई अड्डे के बाहर बी.जे. मेडिकल कॉलेज परिसर में मारे गए लोगों में चार एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी भी शामिल थे. (एएनआई)
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, पंकज अग्रवाल बने कृषि विभाग के प्रधान सचिव
हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 31 आईएएस और 5 एचसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इस बदलाव में पंकज अग्रवाल को कृषि विभाग का नया प्रधान सचिव बनाया गया है. उनके पास मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी रहेगी, हालांकि वे कृषि विभाग का चार्ज निर्वाचन आयोग की सहमति के बाद ही संभालेंगे. पूर्व कृषि सचिव राजा शेखर वुंडरू को अब मत्स्य पालन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात सीनियर आईएएस साकेत कुमार को विकास एवं पंचायत विभाग और हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. फेरबदल में कई अन्य अधिकारियों को भी अहम विभागों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गर्मी से डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी, 200 लोगों के पीड़ित होने से हड़कंप
ओडिशा सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नीलकंठ मिश्रा कहते हैं, "पिछले 3 दिनों में अचानक डायरिया के मामलों में वृद्धि हुई है. हमने आगे की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए हैं और प्रभावित रोगियों का इलाज भी किया है. फील्ड स्टाफ घर-घर जाकर जांच कर रहा है कि कोई संक्रमित रोगी तो नहीं है या उन्हें निवारक दवा दी गई है या नहीं. संक्रमण के स्रोत का भी अध्ययन किया जा रहा है. हमने लोगों को सुरक्षित पेयजल का उपयोग करने के लिए कहा है. प्रभावित मामलों की संख्या 200 से अधिक है. अभी तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 3 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से दो की मौत संभवतः डायरिया के कारण हुई है. मामलों की संख्या कम हो रही है. हमें उम्मीद है कि यह बहुत जल्द नियंत्रण में आ जाएगा."
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha | Director of Public Health, Government of Odisha, Dr Nilakantha Mishra says, "Suddenly, there has been a surge of diarrhoea cases in the last 3 days... We have taken steps to prevent further occurrences and also treat the patients who have been… pic.twitter.com/tXaU8016Cx
— ANI (@ANI) June 13, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड में नैनीताल के कई हिस्सों में जोरदार बारिश, गर्मी से मिली राहत
उत्तराखंड में नैनीताल के कई हिस्सों में आज दोपहर को जोरदार बारिश हुई है. बीते कई दिनों से बढ़ते तापमान ने लोगों को परेशान कर रखा था, अब राहत मिली है. मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में आलू पर भी मिलेगा MSP, सीएम सुक्खू का बड़ा ऐलान
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने शुक्रवार को ऐलान किया कि अब राज्य में आलू का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय किया जाएगा. शिमला में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि ऊना जिले में लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से आलू प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जा रही है, जिससे किसानों को सीधा फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले एक साल में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई नई योजनाएं लाई जाएंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्राकृतिक खेती और पारंपरिक फसलों को बढ़ावा देकर ही हम स्वास्थ्य और कृषि दोनों को सुरक्षित कर सकते हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
किसानों के सारे मामले संवाद के माध्यम से हल करेगी सरकार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार सदैव किसान हितेषी निर्णय लिए जाने के लिए जानी जाती है. ऐसे में मूंग खरीदी को लेकर कोई विषय आया है और इस सिलसिले में कृषि मंत्री से बात कर रहे हैं और किसान संघ से भी बात करेंगे. हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है और सभी मामले संवाद के माध्यम से हल करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जारी संदेश में यह बात कही.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सबसे गर्म रहा राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला, तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
राजस्थान, मध्य प्रदेश, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, जम्मू, कच्छ में कुछ/कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 43-46 डिग्री सेल्सियस के बीच है. उत्तरी उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, शेष गुजरात, झारखंड से सटे दक्षिण-पश्चिम बिहार में 40-42 डिग्री सेल्सियस.
13 जून को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र सहित उत्तर-पश्चिमी भारत में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है तथा उसके बाद इसमें कमी आएगी.
-
Posted By: Kisan India
चेन्नई में गरुड़ एयरोस्पेस ने शुरू की देश की पहली एग्री-ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
देश में एग्री-ड्रोन तकनीक को आत्मनिर्भरता की उड़ान देने के लिए गरुड़ एयरोस्पेस ने चेन्नई में 35,000 वर्ग फुट में फैली भारत की पहली अत्याधुनिक एग्री-ड्रोन इनडिजेनाइजेशन सुविधा का शुभारंभ किया है. इस खास मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने न केवल इस यूनिट का उद्घाटन किया, बल्कि 300 "सेंटर ऑफ एक्सीलेंस" की शुरुआत भी की, जो ड्रोन के आफ्टर-सेल्स सपोर्ट और ट्रेन्डिंग सेंटर के रूप में काम करेंगे.
-
Posted By: Kisan India
दुर्घटना में किसानों को मिलेगा सहारा, 11,690 परिवारों को 561 करोड़ की मदद देगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश के किसान परिवारों के लिए राहत की खबर है. मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत योगी सरकार ने वर्ष 2025-26 में अब तक 11,690 लाभार्थियों को 561 करोड़ रुपये से ज्यादा की आर्थिक सहायता देने की मंजूरी दी है. यह योजना उन किसानों और उनके परिवारों के लिए संजीवनी बनकर सामने आई है, जिनकी जिंदगी अचानक किसी हादसे से बदल जाती है. अगर किसी किसान की दुर्घटना में मृत्यु या गंभीर विकलांगता हो जाती है, तो इस योजना के तहत अधिकतम 5 लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है.
इस साल सरकार ने 75 जिलों के हजारों आवेदनों को स्वीकृति दी है. 13 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अंबेडकरनगर में आयोजित कार्यक्रम में 431 लाभार्थियों को करीब 21 करोड़ रुपये की सहायता राशि सौंपेंगे. यह कदम किसानों को आर्थिक संबल देने के साथ-साथ सरकार की किसान-हितैषी सोच का भी प्रमाण है.
-
Posted By: Kisan India
मूंगफली और मूंग को न्यूतम समर्थन मूल्य-एमएसपी पर खरीदने के लिए स्वीकृति
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार की मांग पर मूंगफली और मूंग को न्यूतम समर्थन मूल्य-एमएसपी पर खरीदने के लिए स्वीकृति दे दी है. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बीच कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि आवश्यकता पड़ने पर मूंगफली और मूंग के खरीद लक्ष्य में भी वृद्धि की जा सकती है. उन्होंने उड़द खरीद के बारे में प्रस्ताव मिलने पर उसके अनुमोदन का भी आश्वासन दिया.
-
Posted By: Kisan India
PM मोदी पहुंचे अहमदाबाद, विमान हादसे में खोए अपनों का दर्द साझा करेंगे
अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे, जहां वे न सिर्फ हादसे के स्थल का जायज़ा लेंगे, बल्कि उन परिवारों से भी मिलेंगे जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है. 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस भयावह हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 265 लोगों की जान चली गई. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर और 230 यात्री शामिल थे. हादसे के बाद आज पीएम मोदी का यह दौरा न सिर्फ संवेदना का प्रतीक है, बल्कि पीड़ित परिवारों को सरकार के साथ और समर्थन का आश्वासन भी देता है.
-
Posted By: Kisan India
केरल में फिर लौटी मानसूनी रफ्तार, 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
लगभग 10 दिनों की सुस्ती के बाद दक्षिण भारत में मानसून ने फिर से जोर पकड़ लिया है. बुधवार से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, कोंकण और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) ने केरल के 8 जिलों कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और कोट्टायम में भारी बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. किसानों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
'अभियान खत्म, संवाद नहीं': कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से जुड़ाव जारी रखने का दिया भरोसा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को गुजरात के बड़ौली में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के समापन अवसर पर कहा कि यह 15 दिवसीय अभियान भले ही समाप्त हो रहा हो, लेकिन किसानों के साथ संवाद और सहयोग जारी रहेगा. इस ऐतिहासिक धरती पर, जहां 1928 में सरदार वल्लभभाई पटेल ने बड़ौली सत्याग्रह का नेतृत्व किया था, मंत्री ने किसानों की वर्तमान चुनौतियों को भी स्वतंत्रता आंदोलन की भावना से जोड़ा.
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत देशभर के 1.12 करोड़ किसानों तक वैज्ञानिक जानकारी पहुंचाई गई, जिसमें 16,000 वैज्ञानिकों की 2,170 टीमें गांव-गांव जाकर किसानों से सीधा संवाद कर रही थीं. चौहान ने गुजरात की कृषि प्रगति की सराहना करते हुए प्राकृतिक खेती को 7.5 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने की योजना और कृषि सुधार के छह प्रमुख सूत्र साझा किए – उत्पादन बढ़ाना, लागत घटाना, उचित मूल्य दिलाना, नुकसान की भरपाई, कृषि विविधिकरण और मिट्टी की उर्वरता बचाना.
-
Posted By: Kisan India
मानसून के ब्रेक से जलाशयों का जलस्तर थोड़ा घटा, फिर भी पिछले साल से बेहतर स्थिति
देश के बड़े जलाशयों में पिछले दो हफ्तों से बढ़ रहा पानी इस हफ्ते थोड़ा कम हुआ है, क्योंकि मानसून ने करीब 10 दिनों का ब्रेक ले लिया है. केंद्रीय जल आयोग (CWC) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 161 प्रमुख जलाशयों में इस समय 55.519 अरब घन मीटर (BCM) पानी जमा है, जो कुल क्षमता का लगभग 30.43 फीसदी है. हालांकि यह स्तर पिछले साल की तुलना में करीब 40 फीसदी और पिछले 10 सालों के औसत से भी 30 फीसदी ज्यादा है. ऐसे में उम्मीद है कि खरीफ की फसलों को इस बार पानी की अच्छी उपलब्धता मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
वाराणसी में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने किसानों से की मुलाकात, डीएसआर तकनीक को बताया खेती का मजबूत आधार
विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत वाराणसी पहुंचे कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने किसानों के साथ बातचीत में डायरेक्ट सीडेड राइस (DSR) तकनीक की सराहना की. उन्होंने खेतों में जाकर डीएसआर का प्रदर्शन देखा और बताया कि यह तरीका पानी की बचत, लागत में कमी और जलवायु परिवर्तन से निपटने में सहायक है. मंत्री ने वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि वे किसानों को फील्ड स्तर पर मार्गदर्शन दें ताकि यह तकनीक तेजी से अपनाई जा सके.
-
Posted By: Kisan India
गोवा-कोंकण में मूसलधार बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी
देश में मॉनसून अब पूरी तरह एक्टिव हो गया है और इसका असर साफ दिखने लगा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 12 से 17 जून के बीच दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. खासकर कोंकण और गोवा जैसे इलाकों में 12 से 14 जून के दौरान तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं दूसरी ओर, उत्तर-पश्चिम भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में अगले दो दिन हीटवेव का असर बना रहेगा, लेकिन उसके बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
तेल के दामों में हलचल, कहीं बढ़े तो कहीं गिरे पेट्रोल-डीजल के रेट
दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों पर भी असर दिखने लगा है. सरकारी तेल कंपनियों ने 13 जून 2025 के लिए नए रेट जारी कर दिए हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता से लेकर पटना और गाजियाबाद तक कुछ शहरों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है, तो कहीं-कहीं दाम घटे भी हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें ऐसे ही बढ़ती रहीं, तो आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल और महंगे हो सकते हैं.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में वैज्ञानिक खेती की ओर बड़ा कदम, पटियाला में 10,000 से अधिक मिट्टी नमूने लिए गए
पंजाब के पटियाला जिले में कृषि विभाग ने खरीफ सीजन से पहले वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष मिट्टी परीक्षण अभियान शुरू किया है, जिसके तहत अब तक 10,000 से अधिक मिट्टी नमूने एकत्र किए जा चुके हैं. जिले को 16,500 नमूनों का लक्ष्य सौंपा गया है और जून माह तक यह अभियान जारी रहेगा. मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. जसविंदर सिंह ने बताया कि अधिकांश नमूनों में नाइट्रोजन की कमी पाई गई है, जिससे उर्वरकों के संतुलित उपयोग की जरूरत सामने आई है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे मिट्टी जांच रिपोर्ट के अनुसार ही खादों का उपयोग करें ताकि मिट्टी की सेहत बनी रहे और उत्पादन बढ़े. साथ ही पुसा-44 जैसी किस्मों से बचने की अपील की गई है क्योंकि ये मिट्टी की गुणवत्ता को नुकसान पहुंचा सकती हैं. सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ लेने की भी सलाह दी गई है. विभाग ने जागरूकता फैलाने के लिए जिले के दर्जनों गांवों में शिविर लगाए हैं, जहां कृषि अधिकारी किसानों को उन्नत तकनीकों और मिट्टी की जांच के लाभों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
लू से झुलस रहा मध्य प्रदेश, कई जिलों में बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश इस वक्त भयंकर गर्मी और उमस की चपेट में है. छतरपुर के खजुराहो में पारा 45.8 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि नौगांव में भी तापमान 45 डिग्री दर्ज हुआ. राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में गर्म हवा ने जनजीवन मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर और दतिया जैसे जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. हालांकि राहत की बात यह है कि कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसूनी गतिविधियां जल्द तेज हो सकती हैं, जिससे आने वाले दिनों में राहत मिल सकती है.
-
Posted By: Kisan India
काजू कारोबारियों की याचिका पर केरल हाईकोर्ट ने MSC जहाज को रोका
केरल हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक अहम आदेश जारी करते हुए विजिंजम पोर्ट पर खड़े जहाज MSC Manafa F को तब तक न छोड़ने का निर्देश दिया है, जब तक कि जहाज कंपनी 6 करोड़ रुपये का मुआवजा कोर्ट में जमा नहीं करती. यह जहाज उसी MSC कंपनी से जुड़ा है, जिसकी एक और जहाज MSC Elsa 3 हाल ही में डूब गया था, जिसमें करोड़ों का कच्चा काजू डूब गया था. कैश्यू एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के सदस्य आयातकों ने याचिका दायर कर बताया कि बिल ऑफ लाडिंग के मुताबिक माल उन्हें नहीं सौंपा गया और उनके कारोबारी हितों की अनदेखी हुई. कोर्ट ने साफ कहा है कि जब तक मुआवज़े की राशि का डिमांड ड्राफ्ट पेश नहीं किया जाता, जहाज भारत की समुद्री सीमा से बाहर नहीं जा सकता.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में तपती धरती को 15 जून से मिल सकती है राहत
राजस्थान में जयपुर, कोटा और जोधपुर जैसे इलाकों में लू चल रही है और तापमान 45 डिग्री के आसपास है. मौसम विभाग ने 15 जून को बीकानेर और जोधपुर में आंधी व हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे थोड़ी ठंडक आ सकती है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जारी, अगले 5 दिन मुश्किल
यूपी में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बना रहेगा. अधिकतर जिलों में तापमान 43 डिग्री के पार जा सकता है. पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं आंधी और हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन दिन के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह है.
-
Posted By: Kisan India
एयर इंडिया हादसा- 242 में से 241 की मौत की पुष्टि
एयर इंडिया ने अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट के हादसे को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. एयरलाइन ने पुष्टि की है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो चुकी है. सिर्फ एक व्यक्ति इस दर्दनाक हादसे में चमत्कारिक रूप से बच पाया है. यह फ्लाइट गुरुवार दोपहर टेकऑफ के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गई थी. हादसा इतना भयानक था कि अधिकतर शवों की पहचान भी मुश्किल हो रही है. इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे और उनका भी निधन हो गया है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में जल्द पहुंचेगा मानसून, इस बार 10 दिन पहले होगी एंट्री
दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर है! मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस बार मानसून तय समय से करीब 10 दिन पहले राजधानी पहुंच सकता है. आमतौर पर दिल्ली में मानसून 30 जून के आसपास आता है, लेकिन इस साल इसके 19 से 25 जून के बीच पहुंचने की उम्मीद है.
दिल्ली में इन दिनों तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है. हालांकि, 14 से 17 जून के बीच राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है.