Bihar Election: 75 लाख महिलाओं ने पलट दिया बिहार चुनाव, 10 हजार राशि वाली रोजगार योजना का इंपैक्ट

Women Voters Impact On Bihar Chunav: बिहार सरकार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ने बिहार चुनाव में महिलाओं पर बड़ा इंपैक्ट डालने वाली बताई जा रही है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है इस योजना ने महिलाओं का वोट नीतीश कुमार की ओर शिफ्ट करने में बड़ी भूमिका निभाई है. चुनाव आयोग के अनुसार एनडीए 150 से ज्यादा सीटों पर आगे है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 14 Nov, 2025 | 11:01 AM

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनावों के शुरुआती रुझानों में एनडीए गठबंधन के घटक दल आगे चल रहे हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने चुनाव लड़ा है और महिलाओं ने उन्हें जमकर वोट दिया है. इसमें नीतीश कुमार की अक्टूबर में दीवाली से पहले लॉन्च की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ने महिलाओं को अपना वोट फिर से एनडीए को देने पर सहमत कर लिया. इस योजना के तहत पहली किस्त में राज्य की 75 लाख महिलाओं के खाते में 7500 करोड़ रुपये जारी किए गए थे.

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में एनडीए बहुमत की ओर

चुनाव आयोग के अनुसार बिहार चुनाव मतगणना के शुरुआती रुझानों में मौजूदा सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड 82 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए है. जबकि, सहयोगी दल भाजपा 76 सीटों पर आगे और लोजपा रामविलास 21 सीटों पर आगे है.  ऐसे में एनडीए गठबंधन बहुमत के लिए जरूरी सीटों से बहुत आगे चल रही है. हालांकि, काउंटिंग अभी जारी और फाइन नतीजे कुछ देर में जारी होंगे.

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का कमाल

शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि एनडीए गठबंधन को बिहार की महिला शक्ति का खूब वोट मिला है. इसकी वजह दीवाली और दिवाली और छठ पूजा त्योहारों से पहले महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना लॉन्च की. इस योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए है. यह नकद राशि महिलाओं के लिए चुनाव में टर्न लाने वाली बताई जा रही है.

शहरी और ग्रामीण महिलाओं में योजना का असर

मुख्यमंत्री रोजगार योजना का लाभ केवल ग्रामीण महिलाओं तक सीमित नहीं रहा बल्कि शहरी क्षेत्रों की महिलाएं भी इस योजना में बढ़-चढ़कर लाभ लिया है. लगभग 10 लाख से अधिक शहरी महिलाओं ने योजना का लाभ लिया है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना बिहार में महिलाओं के स्वावलंबन, आर्थिक सुरक्षा और रोजगार का प्रतीक बन चुकी है. यह योजना न केवल बिहार में, बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रही है.

बिहार सरकार के अनुसार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर  बनाने के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत महिलाएं न केवल आर्थिक मदद प्राप्त कर रही हैं, बल्कि उन्हें सम्मान और समानता की अनुभूति भी मिल रही है. योजना से महिलाओं को अपने छोटे व्यवसाय शुरू करने और उसे बढ़ाने के लिए मदद मिलती है. यह योजना बिहार में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इसके माध्यम से महिलाएं अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सकती हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकती हैं.

कुल राशि और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT)

इस बार की सहायता राशि  का कुल बजट 2500 करोड़ रुपये है. यह राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से महिलाओं के खाते में सीधे पहुंचाई गई. DBT प्रणाली से यह सुनिश्चित होता है कि लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचे और किसी तरह की रुकावट या भ्रष्टाचार न हो. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना की शुरुआत से अब तक लगभग 1 करोड़ महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. इससे साबित होता है कि राज्य सरकार महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण को गंभीरता से ले रही है.

पहली किस्त और योजना का विस्तार

इससे पहले 26 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर योजना की पहली किस्त के तहत 75 लाख महिलाओं को 7500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी थी. इस कदम को महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना गया. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 1.40 करोड़ से अधिक महिलाओं ने इस योजना में आवेदन किया है, जबकि लगभग 1.5 करोड़ महिलाएं स्वरोजगार के लिए आवेदन प्रस्तुत कर चुकी हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि योजना के प्रति महिलाओं में भारी उत्साह है.

सफल उद्यमियों के लिए अतिरिक्त सहायता

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जो महिलाएं इस योजना के तहत शुरू किए गए स्वरोजगार में सफल होंगी, उन्हें 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी. इसका उद्देश्य महिलाओं को अपने व्यवसाय को बढ़ाने और आगे ले जाने के लिए प्रोत्साहित करना है. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे महिलाओं में नवाचार और उद्यमिता की भावना बढ़ेगी. छोटे व्यवसाय  शुरू करने वाली महिलाएं अब सरकारी मदद के साथ अपने व्यवसाय को स्थायी और लाभकारी बना सकती हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 14 Nov, 2025 | 10:44 AM

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?