पीएम स्वनिधि योजना 2030 तक बढ़ाई गई, कामगारों-श्रमिकों को तीन किस्तों में मिलेंगे 90 हजार रुपये

PM Swanidhi Scheme:-सरकार की नई घोषणा से फुटपाथ विक्रेताओं को राहत मिली है. योजना का विस्तार कर आर्थिक सहायता जारी रखने का फैसला लिया गया है. इससे छोटे व्यवसायियों को मजबूती मिलेगी और आत्मनिर्भरता की राह और आसान होगी.

Kisan India
नोएडा | Published: 24 Sep, 2025 | 03:15 PM

PM Swanidhi Scheme:- कोरोना काल में जब लॉकडाउन ने सबकी जिंदगी थम सी गई थी, तब सरकार ने आपके जैसे स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की. इसका मकसद था कि आप अपने व्यवसाय को फिर से पटरी पर ला सकें. अब इस योजना को सरकार ने और आगे बढ़ा दिया है, ताकि आप 2030 तक इस योजना का लाभ ले सकें और अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सकें.

पीएम स्वनिधि योजना का विस्तार और खास अभियान

भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi) को मार्च 2030 तक बढ़ा दिया है. इसका मतलब है कि अब आप इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ का फायदा लंबे समय तक उठा सकते हैं. इस बार योजना के दूसरे चरण के तहत विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा. इस अभियान का मकसद है अधिक से अधिक फुटपाथ विक्रेताओं को योजना से जोड़ा जाए और वे इसका पूरा लाभ उठा सकें.

पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत और उद्देश्य

कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन ने छोटे-छोटे व्यवसायों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया. खासकर फुटपाथ विक्रेता, जो रोज की कमाई पर निर्भर होते हैं, उनकी मुश्किलें बढ़ गईं. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना शुरू की. इसका मकसद था कि विक्रेताओं को तुरंत आर्थिक मदद मिले ताकि वे अपना व्यवसाय दोबारा शुरू कर सकें और घर चलाने के लिए पैसा कमा सकें.

योजना के पहले और दूसरे चरण में क्या बदलाव हुए?

पहले चरण में योजना के तहत लाभुकों को 10,000, 20,000 और 50,000 रुपये की तीन किस्तों में कार्यशील पूंजी दी गई थी. यानी आपको तीन बार में ये पैसे मिलते थे ताकि आप अपने कारोबार में निवेश कर सकें. लेकिन अब दूसरे चरण में यह राशि बढ़ा दी गई है.

नए चरण में:-

  • पहली किस्त के रूप में 15,000 रुपये
    दूसरी किस्त के रूप में 25,000 रुपये
    और तीसरी किस्त के रूप में 50,000 रुपये दी जाएगी.

यानी कुल 90,000 रुपये की सहायता अब आपको तीन बार मिल सकेगी, जो पहले की तुलना में काफी ज्यादा है. इससे आपके व्यवसाय को और मजबूती मिलेगी.

इस योजना का फायदा कैसे उठाएं?

अगर आप फुटपाथ विक्रेता हैं और अभी तक पीएम स्वनिधि योजना का लाभ नहीं लिया है, तो यह सही मौका है. योजना के तहत आवेदन करना आसान है. आपको बस अपने व्यवसाय से जुड़ी जानकारी और कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर नजदीकी आवासन या शहरी कार्य मंत्रालय के कार्यालय या ऑनलाइन पोर्टल (https://mohua.gov.in/cms/pm-svanidhi-hi.php) पर आवेदन करना होगा. योजना के तहत मिलने वाला ऋण ब्याज दर पर नहीं है, यानी आपको कम ब्याज दर पर यह लोन मिलेगा. साथ ही इस लोन को वापस करने के लिए सरकार भी मदद करती है. इसलिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं.

क्यों है यह योजना आपके लिए महत्वपूर्ण?

यह योजना सिर्फ आर्थिक मदद देने तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. 90,000 रुपये की सहायता से आप नया सामान खरीद सकते हैं, अपने स्टॉल को सुधार सकते हैं या व्यवसाय के लिए नई टेक्नोलॉजी अपना सकते हैं. इसके अलावा, इस योजना से आप डिजिटल पेमेंट करने वाले प्लेटफॉर्म से भी जुड़ सकते हैं, जिससे आपके ग्राहक बढ़ेंगे और आपका कारोबार और बढ़िया होगा. इस योजना के जरिए सरकार यह संदेश देना चाहती है कि छोटे व्यवसायों की भी बहुत अहमियत है और उन्हें पूरी मदद मिलेगी ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें.

Published: 24 Sep, 2025 | 03:15 PM

वाइन उत्पादन में सबसे आगे देश कौन सा है?

Poll Results

इटली
0%
जर्मनी
0%
फ्रांस
0%
अमेरिका
0%