एक ओर दुनिया फिर से उसी डर की दहलीज पर खड़ी है, जहां से हमने कोरोना जैसी त्रासदी की शुरुआत देखी थी. हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों में कोविड मामलों की गिनती तेजी से बढ़ रही है. कहीं अस्पतालों में भीड़ है तो कहीं टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है और अब, इस वायरस ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड को ग्रसित कर दिया है. भारत में सिर्फ इंसान नहीं, जानवर भी संकट में हैं. उत्तर प्रदेश में कानपुर और गोरखपुर समेत कई चिड़ियाघर को H5N1 एवियन इनफ्लूएंजा बर्ड फ्लू के खतरे के चलते बंद करना पड़ा है. बर्ड फ्लू के चलते गोरखपुर से लाए गए शेर पटौदी, बाघिन और तेंदुए सहित अबतक कई पशुओं और दर्जनों पक्षियों की मौत हो चुकी है. यही नहीं चिड़ियाघर के कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए अत्याधुनिक लैब भोपाल भेजे गए हैं
क्या दुनिया फिर से महामारी की ओर
हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों में कोविड-19 के मामलों में अचानक तेजी आई है. खबरों की माने तो हांगकांग में 10 मई 2025 को खत्म हुए हफ्ते में 1,042 केस रिपोर्ट हुए, जबकि उससे पहले के हफ्ते में ये संख्या 972 थी. मार्च की शुरुआत में जहां हफ्ते भर में केवल 33 केस थे, वहीं अब आंकड़ा हजार पार कर गया है. सिंगापुर का हाल भी कुछ ऐसा ही है. 27 अप्रैल को खत्म हफ्ते में 11,100 केस थे, जो अगले ही हफ्ते में 14,200 हो गए. यानी एक हफ्ते में करीब 30 फीसदी का उछाल. वहीं, थाईलैंड में 2025 में अब तक 71,067 केस और 19 मौतें हो चुकी हैं.
IPL क्रिकेटर वायरस की चपेट में
कोविड अब आम लोगों तक ही सीमित नहीं रहा. IPL 2025 खेलने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पाक टेंशन के चलते आइपीएल ब्रेक होने पर वे अपने देश वापस गए थे, जहां वह कोरोना संक्रमित हो गए और फिर भारत नहीं आए. हैदराबाद टीम के कोच डेनियल विटोरी ने पुष्टि की कि हेड का मैच में खेलना मुश्किल है. इससे यह स्पष्ट है कि अंतरराष्ट्रीय आयोजनों तक भी वायरस फिर से पांव पसार रहा है.
फिर से कानपुर जू एक हप्ते के लिए बंद
H5 वायरस (एवियन इनफ्लूएंजा), जिसे आम तौर पर बर्ड फ्लू कहा जाता है. इसके प्रकोप से पशुपालकों और पोल्ट्री इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की चिंता बढ़ गई है. गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन ‘शक्ति’ की संदिग्ध मौत और बाद में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पूरे प्रदेश के चिड़ियाघरों और इटावा की लायन सफारी को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं कानपुर में शेर पटौदी के मृत्यु के बाद चिड़ियाघर को 13 मई से बंद किया गया था, जिसे 19 मई को खोलना था. लेकिन वन्यजीवों के सैंपल की रिपोर्ट भोपाल से आने तक इसे बंद रखने का फैसला किया गया है. चिड़ियाघर की डायरेक्टर श्रद्धा यादव ने साफ किया है कि रिपोर्ट आने से पहले जनता की एंट्री नहीं दी जाएगी.
यूपी के वन मंत्री ने जांच और निगरानी के दिए निर्देश
इस बीच, मेरठ जिले में पोल्ट्री फार्मों को सैनिटाइज कराने का काम शुरू कर दिया गया है. इतना ही नहीं चिड़ियाघरों में काम करने वाले कर्मचारियों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने बर्ड फ्लू की पुष्टि होते ही सभी चिड़ियाघरों को एक हफ्ते के लिए बंद करने के आदेश दिए थे. उन्होंने बताया था कि संक्रमण को रोकने के लिए सभी जगह साफ-सफाई और निगरानी का काम चल रहा है. बैठक में उन्होंने कहा था कि हफ्ते बाद दोबारा समीक्षा कर आगे का फैसला लिया जाएगा.
एक्सपर्ट ने पहले ही दी थी चेतावनी
वैदिक विज्ञान एक्सपर्ट डॉ. शेष नारायण वाजपेयी ने 4 मार्च को प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में नया संक्रमण चक्र शुरू होने की आशंका जताई थी. पत्र में उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर 2024 से विषाणु की गति बढ़ने लगी थी और 1 मई 2025 से इसका प्रभाव चरम पर पहुंचने वाला है. उन्होंने स्वरों के गणतीय विश्लेषण के आधार पर चेताया था कि संक्रमण का फैलाव अपने चरम पर 19 मई तक रहेगा और इसके बाद स्थितियां सुधरेंगी.