Gardening Tips: अब घर पर गमले में ही उगाएं ताजी लौकी, बस रखें इन बातों का खास खयाल

Gardening Tips: अब आप अपने घर के गमले में ही ताजी और पौष्टिक लौकी उगा सकते हैं. सही मिट्टी, गोबर की खाद, बीज की तैयारी और थोड़ी नियमित देखभाल के साथ 2-3 महीने में बेल तैयार हो जाएगी. इससे आपको रोजाना ताजी लौकी मिलेगी, बाजार में खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पैसों की भी बचत होगी. इस खबर में जानें घर पर लौकी लगाने का तरीका और घर बैठे स्वास्थ्य और सेहत दोनों का ख्याल रखें.

नोएडा | Published: 25 Aug, 2025 | 04:50 PM
1 / 6घर में लौकी उगाने के लिए 14-15 इंच का बड़ा गमला लें. गमले में 50% सामान्य मिट्टी और 50% गाय के गोबर की खाद मिलाएं. थोड़ी रेत मिलाकर मिट्टी को भुरभुरा बनाएं, ताकि पौधा आसानी से बढ़ सके.

घर में लौकी उगाने के लिए 14-15 इंच का बड़ा गमला लें. गमले में 50% सामान्य मिट्टी और 50% गाय के गोबर की खाद मिलाएं. थोड़ी रेत मिलाकर मिट्टी को भुरभुरा बनाएं, ताकि पौधा आसानी से बढ़ सके.

2 / 6बीज को 12-24 घंटे पानी में भिगोकर रखें और अंकुरित होने तक इसे तेज धूप से बचाएं. इसके बाद इसे अच्छी धूप में रखें ताकि पौधा मजबूत और स्वस्थ बढ़ सके.

बीज को 12-24 घंटे पानी में भिगोकर रखें और अंकुरित होने तक इसे तेज धूप से बचाएं. इसके बाद इसे अच्छी धूप में रखें ताकि पौधा मजबूत और स्वस्थ बढ़ सके.

3 / 6लौकी की बेल लंबी और मजबूत होती है, इसलिए इसे चढ़ाने के लिए रस्सी या सहारा लगाना जरूरी है. इससे बेल सही दिशा में बढ़ेगी और अच्छी पैदावार देगी.

लौकी की बेल लंबी और मजबूत होती है, इसलिए इसे चढ़ाने के लिए रस्सी या सहारा लगाना जरूरी है. इससे बेल सही दिशा में बढ़ेगी और अच्छी पैदावार देगी.

4 / 6पौधे को समय-समय पर पानी दें, लेकिन मिट्टी पूरी तरह सूखी होने पर ही. साथ ही जैविक खाद डालते रहें, जिससे पौधा स्वस्थ और फलों से भरपूर रहेगा.

पौधे को समय-समय पर पानी दें, लेकिन मिट्टी पूरी तरह सूखी होने पर ही. साथ ही जैविक खाद डालते रहें, जिससे पौधा स्वस्थ और फलों से भरपूर रहेगा.

5 / 6जब पौधा 4-5 फीट लंबा हो जाए, तो मुख्य टिप काट दें. इससे बेल फैलती है और अधिक फल देने लगती है. साथ ही कीटों से पौधे को सुरक्षित रखना भी जरूरी है.

जब पौधा 4-5 फीट लंबा हो जाए, तो मुख्य टिप काट दें. इससे बेल फैलती है और अधिक फल देने लगती है. साथ ही कीटों से पौधे को सुरक्षित रखना भी जरूरी है.

6 / 6लौकी लगभग 50-60 दिन में कटाई के लिए तैयार हो जाती है. नियमित देखभाल, पानी और खाद देने से पौधे का उत्पादन बढ़ता है और आपको घर पर ही ताजी लौकी का आनंद मिलता है.

लौकी लगभग 50-60 दिन में कटाई के लिए तैयार हो जाती है. नियमित देखभाल, पानी और खाद देने से पौधे का उत्पादन बढ़ता है और आपको घर पर ही ताजी लौकी का आनंद मिलता है.

Published: 25 Aug, 2025 | 04:50 PM