भारत में मानसून का मौसम अपनी पूरी ताकत के साथ अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. मुंबई के आस-पास से शुरू होकर अब मानसूनी बादल दक्षिण गुजरात और पश्चिम मध्य प्रदेश के हिस्सों तक फैल गए हैं. इस बार मानसून ने खासतौर पर पश्चिमी तट के कई इलाकों में भारी बारिश का मौका दिया है.
मुंबई से आगे फैले मानसूनी बादल
मंगलवार सुबह की सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि मुंबई के ऊपर से लेकर उत्तर अरब सागर के आस-पास और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों तक घने मानसूनी बादल छाए हुए हैं. इससे मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है और बारिश की संभावना बढ़ गई है.
गोवा और कर्नाटक में भारी बादल
सबसे ज्यादा भारी बादल गोवा के कुनकोलिम और चिकालिम इलाकों के ऊपर छाए हुए हैं. इसके साथ ही कोस्टल कर्नाटक में भी भारी बादल छाए हुए हैं. कर्नाटक के इन क्षेत्रों में भी तेज बारिश देखने को मिल रही है. गोवा से लेकर कर्नाटक के करवार तक यह बादल फैले हुए हैं.
महाराष्ट्र के अंदरूनी इलाकों में भी बारिश
मुंबई के आसपास हल्की बारिश शुरू हो चुकी है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी, चिपलून, कोल्हापुर, पुणे, नासिक जैसे इलाकों में भी बारिश बढ़ रही है. वसई-विरार और दहाणू से लेकर नासिक, खोपोली, अहमदनगर, बारामती, सतारा तक बारिश के बादल फैले हुए हैं. इन इलाकों में किसानों और आम जनता के लिए बारिश राहत लेकर आई है.
कर्नाटक और केरल के तटीय इलाकों में बारिश
कोस्टल कर्नाटक के साथ-साथ केरल के उत्तरी तटीय इलाके जैसे भह्मवारा, मंगलूरु, कसारगोड, पय्यन्नूर और थलास्सेरी में भी तेज बारिश हो रही है. केरल के बाकी हिस्सों और तमिलनाडु के पहाड़ी इलाकों जैसे उदगमंडलम, पोलाची, कोयंबटूर, वालपाराई और तेनकासी में भी बारिश जारी है.