मवेशी खरीदते वक्त इन 9 बातों का रखें ध्यान, वरना होगा तगड़ा नुकसान

अच्छे नस्ल के पशु आमतौर पर कम उम्र के होते हैं. इसलिये, आपको यह देखना होगा कि जो बछड़ा आज 6 महीने का है, वह 3 साल में कैसा दिखाई देगा.

Kisan India
Noida | Published: 20 Mar, 2025 | 01:02 PM

मवेशी खरीदना किसी भी किसान या पशुपालक के लिए कोई साधारण फैसला नहीं होता है. यह एक बड़ा निवेश होता है, जिसमें आपको बहुत सोच-समझकर कदम उठाने की जरूरत होती है. कई बार लोग बिना पूरी जानकारी के पशु खरीद लेते हैं और बाद में पछताते हैं. अगर आप भी पशुपालन करना चाहते हैं या अपने फार्म के लिए अच्छा पशु खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन 9 जरूरी बातों को ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी है, ताकि भविष्य में आपको कोई समस्या न हो.

कीमत और निवेश

अच्छे नस्ल के पशु महंगे हो सकते हैं, लेकिन यह देखना जरूरी है कि यह निवेश कितने समय में फायदेमंद साबित होगा. आमतौर पर, किसी अच्छे पशु की कीमत उसकी संतानों की बिक्री से 4-6 बार में निकल जानी चाहिए. यानी, अगर आप ₹1,50,000 खर्च कर रहे हैं, तो आपको कुछ सालों में यह रकम वापस मिल जानी चाहिए. हालांकि, कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनकी कीमत नहीं लगाई जा सकती, जैसे किसी खास गाय या भैंस के प्रति आकर्षण.

पशु की उम्र

अच्छे नस्ल के पशु आमतौर पर कम उम्र के होते हैं. इसलिये, आपको यह देखना होगा कि जो बछड़ा आज 6 महीने का है, वह 3 साल में कैसा दिखाई देगा. अच्छी नस्लों के विकास का अनुमान उनके माता-पिता और भाई-बहनों से लगाया जा सकता है.

पालन-पोषण का खर्च

कम उम्र के पशु खरीदने का मतलब है कि आपको उनकी देखभाल पर समय और पैसा लगाना होगा. अगर आप दूध के लिए गाय-भैंस खरीद रहे हैं, तो आपको अच्छे चारे, दवाइयों और टीकाकरण पर खर्च करना होगा. वहीं, अगर आप उन्हें प्रदर्शन के लिए तैयार कर रहे हैं, तो ट्रेनिंग और ग्रूमिंग का खर्च भी बढ़ जाएगा.

नस्ल और भविष्य में उसकी मांग

पशु खरीदते समय उसकी नस्ल और भविष्य में उसकी मांग को ध्यान में रखना जरूरी है. कुछ नस्लें भविष्य में कम प्रचलित हो सकती हैं, इसलिए बाजार के ट्रेंड का अनुमान लगाकर ही निवेश करें. कुछ पुरानी नस्लें जीन पूल के कारण बहुत मूल्यवान हो सकती हैं.

फोटो और वीडियो

ऑनलाइन पशु खरीदना आसान हो सकता है, लेकिन सिर्फ फोटो और वीडियो देखकर निर्णय लेना जोखिमपूर्ण हो सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप खुद जाकर या किसी विश्वसनीय व्यक्ति से पशु का निरीक्षण कराएं.

नस्ल की शुद्धता और शारीरिक बनावट

अगर आप किसी खास नस्ल का पशु खरीद रहे हैं, तो उसकी नस्ल की शुद्धता और शारीरिक बनावट की जांच करें. गलत नस्ल का पशु खरीदने से आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है.

विक्रेता की साख और पुराने ग्राहकों की राय

पशु खरीदने से पहले विक्रेता की प्रतिष्ठा जानना जरूरी है. इसके लिए पुराने ग्राहकों से उनकी राय जानें, ताकि आपको ठगी से बचा जा सके. यह आपके फैसले को सुरक्षित करेगा.

विक्रेता और उसके फार्म का भविष्य

जब आप किसी फार्म से पशु खरीदते हैं, तो आप सिर्फ पशु ही नहीं, बल्कि उस फार्म की सेवा और भरोसे को भी खरीद रहे होते हैं. फार्म की विश्वसनीयता और भविष्य में उसके कारोबार को लेकर आपका अंदाजा सही होना चाहिए.

स्वामित्व और साझेदारी के नियम समझें

अगर आप महंगा पशु खरीद रहे हैं, तो विक्रेता कुछ हिस्सेदारी अपने पास रख सकता है. ऐसे में सभी शर्तें स्पष्ट रूप से तय होनी चाहिए. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि पशु का पूर्ण स्वामित्व आपके पास ही हो.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?