IMD Alert: दिल्ली, यूपी, बिहार सहित इन राज्यों में बारिश की संभावना, राजस्थान में चलेगी लू

मौसम विभाग ने कहा है कि भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल सहित कई जिलों में 27 मई तक भारी बारिश हो सकती है.

नोएडा | Updated On: 24 May, 2025 | 07:01 AM

भारत मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है दिल्ली में अगले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. IMD के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इस दौरान अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि, IMD ने अगले दो दिनों के लिए पश्चिम राजस्थान में लू का रेड अलर्ट जारी किया है. 24 मई को वहां के कुछ इलाकों में भीषण लू के हालात बने रहेंगे. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 25 से 26 मई को फिर से पश्चिम राजस्थान में भी लू के हालात बने रहने की संभावना. है.

मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के साथ-साथ राजधानी लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश शुरू होने की संभावना है. उसने कहा है कि इन जिलों में 27 मई तक बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, बिहार में बारिश, तूफान और गर्मी का यह असामान्य मिश्रण आने वाले कुछ और दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है. पिछले 22 दिनों से राज्य के कुछ हिस्सों में लगभग हर दिन बारिश हो रही है और यह 26 मई तक जारी रहने की संभावना है. राज्य के कई हिस्सों में तापमान उच्च बना रहेगा, मई के अंत तक कुछ स्थानों पर तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.

बिहार के इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल सहित कई जिलों में 27 मई तक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पश्चिम चंपारण, पूर्व चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, गया, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर में भी गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि अन्य जिलों में भी 27 मई तक बादल छाए रहेंगे और कभी-कभी हल्की बारिश हो सकती है.

बारिश का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण कोंकण-गोवा तट के पास पूर्व-मध्य अरब सागर में एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, यह क्षेत्र अगले 36 घंटे में लगभग उत्तर की ओर बढ़ते हुए और मजबूत होकर एक डिप्रेशन (कम दबाव का गहरा चक्र) में बदल सकता है. इसके बाद और भी मजबूत होने की संभावना है. इसे देखते हुए, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए कोंकण क्षेत्र में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहा है कि महाराष्ट्र के मध्य हिस्सों और पश्चिमी तट के आस-पास भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

बहुत भारी बारिश होने की संभावना

IMD ने 24 मई को तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर  भारी बारिश का भी अलर्ट दिया है. इसके अलावा, 24 से 28 मई के बीच केरल और कर्नाटक में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्व-मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर, केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा और आसपास के गुजरात तटों के साथ-साथ लक्षद्वीप और कोमोरिन क्षेत्र के मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 27 मई तक इन क्षेत्रों में समुद्र में न जाएं. यह समय खतरनाक हो सकता है.

Published: 24 May, 2025 | 06:59 AM