LPG सिलेंडर से लेकर पक्के मकान तक… पीएम मोदी की 8 योजनाएं, जिन्होंने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर एक नजर उन योजनाओं पर जिन्हें देश की महिलाओं के हितों की सुरक्षा और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया गया. जिनकी मदद से आज महिलाएं देश-विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं.

नोएडा | Updated On: 17 Sep, 2025 | 10:57 AM

‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता’– यानी जहां स्त्रियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं. वैसे तो नारी खुद में शक्ती का रूप होती हैं, उनकी काबीलियत और क्षमता पर किसी भी तरह का सवाल नहीं उठाया जा सकता. सदियों से महिलाओं ने साबित किया है कि घर चलाने से लेकर देश चलाने तक वे अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाती हैं. हां, इस सफर में अगर उन्हें किसी का साथ मिल जाए तो उनके हौसले की उड़ान को पंख मिल जाते हैं. यही कारण है कि महिला सशक्तीकरण किसी भी देश को पूरी तरह विकसित करने के लिए बहुत जरूरी है.

इसी को ध्यान में रखते हुए साल 2014 में जब पहली बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और आज जब वे अपने तीसरे कार्यकाल में है..तब से लेकर अबतक उनके नेतृत्व में महिलाओं के हितों के लिए, उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार कई महत्वाकांक्षी योजनाएं ला चुकी है. आज यानी 17 सितंबर 2025 को पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर एक बार जान लेते हैं केंद्र सरकार की 8 महत्वाकांक्षी योजनाएं जिन्होंने देश की महिलाओं के सपनों को पहचान दी.

1- प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना

पीएम मोदी के नेतृत्व में साल 2017 में शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना(PMMVY) गर्भवती महिलाओं को वित्तीय सहायता देने वाली योजना है. इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को पहले बच्चे के जन्म होने पर 5 हजार रुपये की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में दी जाती है. वहीं अगर किसी गर्भवती स्त्री का दूसरा बच्चा लड़की होती है तो उसे 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. इस योजना का उद्देश्य मां और बच्चे के पोषण में सुधार करना है.

2- सुकन्या समृद्धि योजना

देश की कोई भी बेटी आर्थिक संकट के कारण पढ़ाई-लिखाई करने से वंचित न रह जाए, इसके लिए केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी. यह एक बचत योजना है जिसके तहत बेटी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए उसके 10 साल का होने से पहले माता-पिता डाकघर या सरकारी बैंक में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमाकर बचत खाता खोल सकते हैं. बता दें कि, बेटी के 18 साल पूरा करने पर या फिर 10वीं पास करने पर इस खाते से 50 फीसदी पैसा निकाला जा सकता है और पूरी तरह से इस खाते का पैसा 21 साल की आयु पूरी करने पर निकाला जा सकता है. अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बचत खाता खुलवा सकते हैं.

Government Schemes

सुकन्या समृद्धि योजना से सुरक्षित होगा बेटियों का भविष्य (Photo Credit- Canva)

3- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत साल 2016 में की गई थी. इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य ग्रामीण और गरीब परिवार की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाना है. बता दें कि, इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाली महिलाओं को एलपीजी (LPG) कनेक्शन दिए जाते हैं. उज्जवला 2.0 योजना के तहत महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन के साथ सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, सुरक्षा होज, डोमेस्टिक गैस कंज्यूमर कार्ड (DGCC) बुकलेट और इंस्टॉलेशन चार्ज मिलता है. इसके साथ ही पहली रीफिल और चूल्हा भी फ्री दिया जाता है. बता दें कि, सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1 जुलाई 2025 तक योजना के तहत करीब 10.33 करोड़ कनेक्शन जारी किए गए हैं. योजना की बारे में ज्यादा जानकारी या फिर ऑनलाइन आवेदन के लिए pmuy.gov.in पर जाएं.

4- महिला ई-हाट योजना

देशभर की वो महिलाएं जो अपने हुनर और मेहनत के दम पर अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हैं, उनके लिए केंद्र सरकार की ओर से महिला ई-हाट योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना की मदद से महिलाएं घर बैठे खुद का बिजनेस शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं. योजना का हिस्सा बनने के बाद महिला व्यापारी अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन पोर्टल पर नि:शुल्क रजिस्टर कर सकती हैं. योजना से जुड़ने वाली इच्छुक महिलाएं mahilaehaat-rmk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं.

Women Empowerment

महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार की अनोखी पहल (Photo Credit- Canva)

5- लखपति दीदी योजना

लखपति दीदी योजना का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकसर अपने भाषणों में करते हैं. ये केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसकी शुरुआत साल 2023 में की गई थी. इस योजना के तहत महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके अलावा खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए 5 लाख तक का लोन दिया जाता है. योजना का आवेदन lakhpatididi.gov.in पर जाकर किया जा सकता है. बता दें कि, इस योजना से अबतक 8.63 करोड़ महिलाएं जुड़ चुकी हैं.

6- नमो ड्रोन दीदी योजना

महिला किसानों को ड्रोन तकनीक सिखाने और उनके खेती-किसानी के काम को आसान बनाने के लिए साल 2023 में केंद्र सरकार की ओर से नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को ड्रोन तकनीक की ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि इन समूहों से जुड़ी महिलाएं अपनी खेती के काम में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल कर आधुनिक खेती की तरफ बढ़ सकें और अच्छी आमदनी कर सकें. योजना की ज्यादा जानकारी के लिए india.gov.in पर जा सकते हैं.

7-महिला शक्ति केंद्र योजना

इस योजना को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से साल 2017 में शुरू किया गया था. यह योजना महिलाओं के संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए तैयार की गई है. इस योजना के तहत गांव-गांव की महिलाओं को सामाजिक भागीदारी के माध्यम से सशक्त बनाने और उन्हें उनकी क्षमता का अनुभव कराने का काम किया जाता है. ताकि वे खुद की काबीलियत को पहचानकर आत्मनिर्भर बन सकें. बता दें कि, यह योजना राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर काम करती है. योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आपको पहले अपने राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

Mahila Shakti Kendra Yojana

केंद्र सरकार की योजना से सशक्त हो रहीं महिलाएं (Photo Credit- Canva)

8- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)

केंद्र सरकार की इस योजना की मदद से महिलाओं को घर का स्वामित्व मिलता है यानी घर महिला के नाम पर होता है जिससे महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलता है. बता दें कि, इस योजना के तहत महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है. योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए pmay-urban.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

Published: 17 Sep, 2025 | 10:00 AM