Agriculture News in Hindi Live Updates : मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: किसान सम्मान निधि में अबतक 4 लाख करोड़ रुपये वितरित, एमपी के श्रमिकों के खातों में पहुंचे 160 करोड़, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News in Hindi: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्र सरकार के MGNREGA का नाम और ढांचा बदलने के फैसले का कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि "संघ परिवार को राष्ट्रपिता के नाम और विचारों से कितनी नफरत है". मौजूदा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को बदलने वाले विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल, 2025 को पेश करने के केंद्र सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिल का मकसद राज्यों पर भारी वित्तीय बोझ डालना है. विजयन ने केंद्र सरकार से इसे वापस लेने का आग्रह किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 7227 श्रमिकों के खातों में 160 करोड़ राशि भेजी
इंदौर- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सरकार हर कठिन परिस्थिति में श्रमिक परिवारों के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अंतर्गत आज मंगलवार को 7 हजार 227 श्रमिकों के खातों में 160 करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई. सीएम ने बताया कि यह सहायता अंत्येष्टि, सामान्य व दुर्घटना में मृत्यु, आंशिक एवं स्थायी अपंगता की स्थिति में दी जाती है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राज्यों की स्वायत्तता को कोई खतरा नहीं: विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान बिल पर प्रधान
नई दिल्ली: (16 दिसंबर) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को विपक्ष की उन चिंताओं को दूर किया कि विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान बिल, 2025, संस्थानों की स्वायत्तता को कमजोर करेगा और कहा कि राज्यों के पास अभी जैसी शक्तियां हैं, वैसी ही रहेंगी.
मंगलवार को इससे पहले, प्रधान ने उच्च शिक्षा संस्थानों को रेगुलेट करने के लिए 13-सदस्यीय निकाय स्थापित करने वाले बिल को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजने का प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव को सदन में ध्वनि मत से मंजूरी मिल गई.
प्रधान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "संस्थानों की स्वायत्तता को कोई खतरा नहीं है और अगर विपक्ष को कुछ चिंताएं या गलतफहमियां हैं, तो उन्हें JPC द्वारा दूर किया जा सकता है। राज्यों के पास जो शक्तियां अभी हैं, वे वैसी ही रहेंगी."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
BLO फोरम ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 'असली वोटरों के नाम हटाने' को लेकर बंगाल CEO के ऑफिस के पास विरोध प्रदर्शन किया
कोलकाता: (16 दिसंबर) बूथ-लेवल अधिकारियों (BLO) के एक फोरम के लगभग 200 सदस्यों ने मंगलवार को यहां पश्चिम बंगाल के CEO के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने SIR के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हजारों असली वोटरों के नाम कथित तौर पर हटाए जाने का विरोध किया.
'BLO ओइक्यो मंच' (BLO एकता मंच) के सदस्यों ने चुनाव आयोग के खिलाफ नारे लगाए और आरोप लगाया कि चुनाव आयोग का "केंद्र की BJP सरकार के साथ गठजोड़ है".
अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद पश्चिम बंगाल की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की, जिसमें मौत, पलायन और जनगणना फॉर्म जमा न करने जैसे कई कारणों से 58 लाख से ज़्यादा वोटरों के नाम हटा दिए गए हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हर राज्य, UT में NIA के लिए डेडिकेटेड कोर्ट होंगे, दिल्ली में 16 स्पेशल कोर्ट होंगे: केंद्र ने SC से कहा
नई दिल्ली: (16 दिसंबर) केंद्र ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि तेज़ी से सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए, उसने हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में एक डेडिकेटेड NIA कोर्ट बनाने का फैसला किया है और उन जगहों पर जहां आतंकवाद विरोधी कानून के तहत 10 से ज़्यादा मामले हैं, वहां एक से ज़्यादा कोर्ट बनाए जाएंगे.
चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की बेंच को दिल्ली सरकार ने यह भी बताया कि संगठित अपराध और आतंकवाद के मामलों से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 16 स्पेशल कोर्ट बनाए जा रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से कहा कि वे पूरे नेशनल कैपिटल रीजन के लिए MCOCA जैसा सख्त संगठित अपराध विरोधी कानून बनाने की संभावना तलाशें, ताकि अलग-अलग कानून लागू करने वाली एजेंसियों के बीच अधिकार क्षेत्र का कोई टकराव न हो.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बेल रिपोर्ट के लिए 10,000 रुपये 'रिश्वत' लेते हुए दिल्ली पुलिस SI गिरफ्तार
नई दिल्ली: (16 दिसंबर) अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को रोहिणी के एक पुलिस स्टेशन में शिकायतकर्ता से बेल रिपोर्ट तैयार करने के लिए कथित तौर पर 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. प्रेम नगर पुलिस स्टेशन में तैनात सब-इंस्पेक्टर भरत दहिया को सोमवार शाम को पुलिस स्टेशन में विजिलेंस यूनिट द्वारा बिछाए गए जाल के दौरान रंगे हाथों पकड़ा गया, उन्होंने बताया. गाजियाबाद के एक निवासी ने विजिलेंस यूनिट से संपर्क किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सब-इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता की मां से जुड़े एक मामले में बेल रिपोर्ट तैयार करने के लिए पैसे की मांग की थी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 4 लाख 9 हजार करोड़ रुपये वितरित
सरकार ने पीएम किसान योजना लागू होने के बाद से 21 किस्तों के जरिए चार लाख 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए हैं. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान लिखित उत्तर में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत हर पात्र किसान परिवार लाभान्वित होता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड: आधुनिक डिजिटल क्रॉप सर्वे प्रणाली लागू करने की दिशा में राज्य सरकार ने बढ़ाए कदम
उत्तराखंड: आधुनिक डिजिटल क्रॉप सर्वे प्रणाली लागू करने की दिशा में राज्य सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं. उत्तराखंड में कृषि और औद्यानिकी से जुड़े आंकड़ों को लेकर राज्य सरकार पारदर्शिता और सटीकता बढ़ाने के लिए पारंपरिक खसरा, लेखपाल प्रणाली की जगह आधुनिक डिजिटल क्रॉप सर्वे प्रणाली लागू करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश में धान खरीद में अनियमितता के आरोपों पर खरीद केंद्र के पास सीसीटीवी लगाने के निर्देश
मध्य प्रदेश के बालाघाट में कलेक्टर मृणाल मीना ने 15 दिसंबर की रात्रि में वारासिवनी तहसील के अंतर्गत खापा कैप एवं उसमें बनाए गए धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान उन्होंने खापा कैप में धान लेकर आने वाले ट्रकों के चालकों से चर्चा की और ट्रैकों को खाली कराने में लगने वाले समय के बारे में जानकारी की. इस दौरान उन्होंने ट्रांसपोर्टरों से ट्रैकों की अनलोडिंग के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि धान के परिवहन और गोदाम में अनलोडिंग के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. खापा कैप में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और रात्रि में लाईट की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मथुरा कोहरे का हादसा: यमुना एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों के टकराने से 13 लोगों की मौत, 43 घायल; कई बसें जलकर खाक
मथुरा: (16 दिसंबर) पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे में गाड़ियों के आपस में टकराने से आग लग गई, जिसमें 13 लोगों की जलकर मौत हो गई और 43 लोग घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 4.30 बजे घने कोहरे में आठ बसें और तीन छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गईं. यह घटना बलदेव पुलिस स्टेशन के इलाके में हुई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
2027 में उत्तर प्रदेश की जनता विपक्ष का सपना चूर-चूर कर देगी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "माघ मेले में एक दिन सामूहिक वंदे मातरम गीत गाया जाएगा...वंदे मातरम केवल राष्ट्र गीत नहीं है बल्कि राष्ट्र का महा मंत्र भी है और इससे हर कार्य सिद्ध हो सकता है, एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए, विकसिक भारत के लिए इस मंत्र का जाप करेंगे..." उन्होंने आगे कहा, "बिहार के चुनाव में अखिलेश यादव के अहंकार को बिहार की जनता ने चूर-चूर कर दिया...वो सत्ता में आने के लिए मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे थे और बिहार की जनता ने उनका सपना चूर-चूर कर दिया है और 2027 में उत्तर प्रदेश की जनता उनका सपना चूर-चूर कर देगी..." विकसित भारत – रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन विधेयक 2025 पर उन्होंने कहा, "विपक्ष मुद्दा विहीन है। उन्हें देश के लोगों के लिए रोजगार और देश के लोगों की प्रगति, विकसित भारत दिखाई नहीं दे रहा है. उनको वोट बैंक की राजनीति दिखाई दे रही है...उनको यह सब अच्छा नहीं लगेगा..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भोपाल में युवाओं के लिए “अभ्युदय मध्यप्रदेश क्विज” की शुरुआत, विनर्स को लैपटॉप, ई-बाइक-स्कूटर मिलेंगे
मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए “अभ्युदय मध्यप्रदेश क्विज” की शुरुआत की है। इस क्विज में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं. विजेताओं को 24 लैपटॉप, ई-स्कूटर, ई-बाइक, 24 विक्रमादित्य वैदिक घड़ियाँ और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ हाई-टी का अवसर मिलेगा. पुरस्कार वितरण समारोह 12 जनवरी 2026, स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर भोपाल में आयोजित होगा. इच्छुक प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन के लिए veerbharatnyas.com वेबसाइट पर विजिट करें.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आगरमालवा में जिला पंचायत सदस्य के लिए 10 नाम निर्देशन पत्र आये
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन हेतु आगरमालवा जिला पंचायत सदस्य (निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-01 सुसनेर) के रिक्त पद हेतु 10 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है. इसी तरह ग्राम पंचायत के रिक्त वार्डों में भी पंच पदों के लिए उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे गए। नाम निर्देशन पत्रों की जांच आज 16 दिसम्बर को की जा रही है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में रोजगार मेला का आयोजन 26 दिसंबर को
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम एवं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के निर्देशन युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन 26 दिसंबर को किया जाएगा. जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 26 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय परिसर शिवपुरी में प्रातः 11 बजे से युवा संगम अन्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक ही मंच पऱ रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के लिए अवसर उपलब्ध कराने आकांक्षी युवाओं को लाभान्वित किया जाता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पश्चिम बंगाल के खेलमंत्री अरूप बिस्वास ने इस्तीफा दिया
पश्चिम बंगाल: अरूप बिस्वास ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक चिट्ठी लिखकर राज्य के खेल मंत्री के पद से मुक्त करने का अनुरोध किया है. इस मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अरूप बिस्वास का राज्य के खेल मंत्री पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
इंदौर में नि:शुल्क रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन 27 दिसम्बर को
पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ द्वारा नि:शुल्क रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन इंदौर में किया जा रहा है. यह शिविर शनिवार, 27 दिसम्बर को पशु चिकित्सालय, राज मोहल्ला पर प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जायेगा. नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस शिविर का लाभ उठायें.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राष्ट्रपति मुर्मू ने मातृभूमि के लिए जान कुर्बान करने वाले राष्ट्रीय नायकों को प्रदर्शित करने वाली गैलरी का उद्घाटन किया
नई दिल्ली: (16 दिसंबर) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में एक गैलरी - परम वीर दीर्घा - का उद्घाटन किया, जिसमें मातृभूमि की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राष्ट्रीय नायकों को प्रदर्शित किया गया है. इस गैलरी में सभी 21 परमवीर चक्र विजेताओं के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं. परमवीर चक्र भारत का सर्वोच्च सैन्य सम्मान है, जो युद्ध के दौरान असाधारण वीरता, साहस और आत्म-बलिदान के लिए दिया जाता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
टाटा पावर-DDL ने दिल्ली में 'सोलर एंबेसडर' प्रोग्राम लॉन्च किया
नई दिल्ली: (16 दिसंबर) केंद्र सरकार की PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों में रूफटॉप सोलर पावर को बढ़ावा देने के लिए, टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने मंगलवार को यहां एक कम्युनिटी-फोकस्ड 'सोलर एंबेसडर' प्रोग्राम लॉन्च किया.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस पहल के तहत, पावर कंपनी ने 20 ट्रेंड अधिकारियों को 'सोलर एंबेसडर' के तौर पर नियुक्त किया है, जो घरों से जुड़ेंगे, रूफटॉप सोलर सॉल्यूशन के बारे में जागरूकता फैलाएंगे और कंज्यूमर्स को क्लीन एनर्जी अपनाने के फायदे समझने में मदद करेंगे.
इसमें आगे कहा गया है कि यह पहल नेशनल यूथ डे पर रोहिणी में TPSDI–CENPEID ग्रीन एनर्जी स्किल सेंटर में स्पेशल सेक्रेटरी (पावर) रवि दाधीच और टाटा पावर-DDL के सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में लॉन्च की गई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में ग्रामीण रोजगार पर VB-G RAM G बिल पेश किया
नई दिल्ली: (16 दिसंबर) केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल, 2025 पेश किया, जो मौजूदा ग्रामीण रोज़गार कानून MGNREGA की जगह लेगा. विपक्षी सदस्यों ने बिल पेश किए जाने के स्टेज पर ही इस प्रस्तावित कानून का ज़ोरदार विरोध किया और बिल को ज़्यादा जांच के लिए संसदीय पैनल के पास भेजने पर ज़ोर दिया.
कांग्रेस की प्रियंका गांधी समेत सांसदों ने महात्मा गांधी का नाम हटाने पर कड़ा विरोध जताया, क्योंकि सरकार ने MGNREGA (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम, 2005) की जगह नया ग्रामीण रोज़गार कानून लाने का प्रस्ताव दिया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश में घना कोहरा, दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर: मौसम विभाग
मौसम विभाग ने कल मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति का अनुमान व्यक्त किया है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और पंजाब में भी घना कोहरा छाया रह सकता है. अगले दो दिन में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
डॉ. राम विलास दास वेदांती ने पूरा जीवन भगवान राम लला के मंदिर निर्माण में समर्पित किया- सीएम योगी
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...डॉ. राम विलास दास वेदांती आज भौतिक रूप से हमारे साथ नहीं हैं. उनका पूरा जीवन अयोध्या धाम में भगवान राम लला के मंदिर निर्माण और अयोध्या धाम के विकास के लिए समर्पित था. उन्होंने अपना पूरा जीवन राम राज्य के आदर्श को समर्पित कर दिया. यह एक संयोग है कि भगवान राम की कथा सुनाते हुए उन्हें अपने नश्वर शरीर से मुक्ति मिली. उन्हें राम जन्मभूमि आंदोलन की सफलता देखने का सौभाग्य भी मिला... मैं उन्हें श्रद्धांजलि देने यहां आया हूं..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
समुद्री निर्यात में 7 महीनों में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के कहा कि समुद्री निर्यात में 7 महीनों में लगभग 20% की वृद्धि हुई है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद पिछले 7 महीनों में समुद्री क्षेत्र में भारत ने लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. उन्होंने कहा कि सरकार मत्स्य निर्यात में विविधता लाने और अधिकतम वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मोदी भारत-जॉर्डन व्यापार सम्मेलन में हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जॉर्डन में किंग अबदुल्ला द्वितीय के साथ एक बिजनेस फोरम में शिरकत की. प्रधानमंत्री ने बिजनेस फोरम में कहा कि भारत और जार्डन का ऐतिहासिक विश्वास भविष्य में नए आर्थिक अवसर दे रहे हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भोपाल और इंदौर मेट्रो के रखरखाव के लिए बजट प्रस्ताव को मिली स्वीकृत
मध्यप्रदेश कैबिनेट ने आज मंगलवार को कई अहम फैसलों को मंजूरी दी है. भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के संचालन और रखरखाव के लिए वर्ष 2025–26 हेतु ₹90 करोड़ 67 लाख के बजट प्रावधान का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है. उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल मीडिया चर्चा में बताया कि उद्यम क्रांति योजना के तहत ₹905 करोड़ 25 लाख के व्यय को मंजूरी दी गई है, जिससे 18 से 45 वर्ष के स्थानीय युवाओं को ₹50 हजार से ₹50 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से मिलेगा. इसके अलावा, प्रदेश में 6 वन विज्ञान केंद्रों की स्थापना के लिए ₹48 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं. कैबिनेट ने अपर नर्मदा राघवपुर और बसानिया बहुउद्देश्यीय परियोजना के डूब प्रभावितों के लिए विशेष पैकेज को भी मंजूरी दी है, जिससे अनूपपुर, मंडला और डिंडौरी जिलों की सिंचाई परियोजनाएं सुचारू रूप से आगे बढ़ेंगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दरभंगा: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्यामा मंदिर पहुंचे संजय सरावगी
भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संजय सरावगी दरभंगा पहुंचे और श्यामा मंदिर में दर्शन किए. कहा, मां के आशीर्वाद से हर सफलता मिली और मोदी के विजन को आगे बढ़ाना प्राथमिकता होगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मनरेगा योजना: भाजपा के लोगों को गांधी नाम से बुखार आ जाता है- सपा सांसद रामजी लाल सुमन
दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन ने विकसित भारत – रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन विधेयक 2025 पर कहा, "दुनिया में महात्मा गांधी से बड़ा कोई इंसान पैदा नहीं हुआ. महात्मा गांधी की मौत के बाद, सोवियत रूस को छोड़कर दुनिया में कोई ऐसा झंडा नहीं था जो उनके सम्मान में न झुका हो. लेकिन इन लोगों (भाजपा) को गांधी नाम से बुखार आ जाता है... ये लोग यह कवायद क्यों कर रहे हैं? बेहतर होगा कि वे इसका नाम बदलकर गोडसे योजना रख दें. समीक्षा इस बात पर होनी चाहिए थी कि यह योजना कितनी सार्थक रही है... राज्यों की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है, और उन पर और बोझ डालना सही नहीं है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
MGNREGA को तोड़-मरोड़कर राज्यों पर बोझ डाल रहे हैं... इस तरह यह योजना खत्म हो जाएगी - मनीष तिवारी
दिल्ली: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने विकसित भारत – रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन विधेयक 2025 पर कहा, "UPA सरकार ने MGNREGA कानून पेश किया था, और यह सबसे सफल योजना रही है... COVID-19 के दौरान, जब लाखों लोग शहरों से गांवों में गए, तो MGNREGA ने उन्हें सुरक्षा दी... जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारी, तो उनके मुंह से सिर्फ 'हे राम' शब्द निकले, और यह अजीब बात है कि इस देश में आप महात्मा गांधी को भगवान राम से अलग कर रहे हैं. यह योजना, जो पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा फंडेड थी, आप इसे तोड़-मरोड़कर इसका बोझ राज्यों पर डाल रहे हैं... इस तरह, यह योजना खत्म हो जाएगी..."
-
Posted By: Kisan India
फ्लाइट कैंसिलेशन के बाद इंडिगो का बड़ा ऐलान, यात्रियों को देगी 500 करोड़ रुपये से ज्यादा मुआवजा
हजारों उड़ानें रद्द होने से परेशान यात्रियों के लिए इंडिगो ने बड़ी राहत का ऐलान किया है. एयरलाइन ने कहा है कि वह फ्लाइट कैंसिलेशन से प्रभावित यात्रियों को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुआवजा देगी. पिछले सप्ताह ऑपरेशनल दिक्कतों और FDTL नियमों में बदलाव के चलते बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं, जिससे कई यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रह गए. इंडिगो के मुताबिक अब परिचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है और रोजाना 2,000 से ज्यादा उड़ानें चलाई जा रही हैं. कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि प्रभावित यात्रियों को रिफंड और मुआवजा पारदर्शी और आसान तरीके से दिया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
रायगढ़ में करंट से दो ग्रामीणों की मौत, जंगली सुअर के शिकार का खुला राज
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट ने दो ग्रामीणों की जान ले ली. मामले की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अवैध तरीके से बिजली की हुकिंग कर खेत में करंट फैलाया था, जिसकी चपेट में आकर दोनों ग्रामीणों की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपियों ने शवों को झाड़ियों में छिपाने की कोशिश भी की. पुलिस ने जांच के बाद एक नाबालिग सहित पांच लोगों को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है, जहां गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद सच्चाई सामने आई.
-
Posted By: Kisan India
मनरेगा का नाम बदलने के प्रस्ताव पर संसद में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन
मनरेगा का नाम बदलने के सरकार के प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी नेताओं का कहना है कि मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के लिए काम का कानूनी अधिकार है और इसका नाम बदलना इसकी मूल भावना को कमजोर करता है. प्रदर्शन कर रहे सांसदों ने आरोप लगाया कि सरकार अधिकार आधारित ढांचे को खत्म करने की कोशिश कर रही है. उनका कहना है कि नाम बदलने से न तो रोजगार बढ़ेगा और न ही मजदूरों की समस्याएं हल होंगी, बल्कि इससे गरीबों के हक पर असर पड़ेगा.
-
Posted By: Kisan India
मध्यप्रदेश में ठंड और कोहरे का डबल असर, 22 जिलों में अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ अब घना कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. मंगलवार को राज्य के 22 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, रीवा और आसपास के कई जिलों में घना कोहरा छा सकता है, जहां दृश्यता घटकर 50 मीटर तक रह सकती है. भोपाल, जबलपुर और सागर जैसे इलाकों में भी कोहरे का असर रहेगा. कई शहरों में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. विभाग का कहना है कि 17 दिसंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है. लोगों को सुबह और रात के समय खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला, बोलीं– ‘विकसित भारत’ रोजगार बिल से कमजोर होगा मनरेगा का अधिकार
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार के ‘विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल, 2025’ पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह बिल मनरेगा की जगह लेने के नाम पर ग्रामीण गरीबों के काम के कानूनी अधिकार को कमजोर करता है. प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया कि सरकार को योजनाओं का नाम बदलने का इतना शौक क्यों है. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत गरीबों को 100 दिन के रोजगार का अधिकार मिला था, लेकिन नया बिल उस अधिकार को कमजोर करता दिखता है. साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि अगर सरकार रोजगार के दिन बढ़ाने की बात कर रही है, तो क्या मजदूरी भी बढ़ाई गई है.
-
Posted By: Kisan India
एथेनॉल फैक्ट्री विवाद के बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल टिब्बी पहुंचे
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर विवाद और गहरा गया है. इसी बीच पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल सोमवार को टिब्बी पहुंचे और किसानों से मुलाकात की. उन्होंने गुरुद्वारा सिंह सभा में जाकर हालिया घटना में घायल हुए किसानों और महिलाओं का हाल जाना. इसके बाद मीडिया से बातचीत में डल्लेवाल ने प्रशासन पर आरोप लगाए और कहा कि किसानों पर साजिश के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि किसान अपनी जमीन और आजीविका बचाने के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं और फैक्ट्री के नाम पर किए जा रहे विकास के वादे किसानों को गुमराह करने वाले हैं.
-
Posted By: Kisan India
कोहरे का असर रेल सेवा पर, 28 फरवरी तक 20 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
देश में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का असर अब रेल यातायात पर भी साफ दिखने लगा है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 20 से ज्यादा ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द करने का फैसला किया है. इन ट्रेनों में पटना, प्रयागराज, हावड़ा, अमृतसर, कोलकाता, अजमेर और अंबाला जैसे बड़े रूट शामिल हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बिहार जाने वाले यात्रियों को हो सकती है. रेलवे के मुताबिक कम दृश्यता के कारण ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हो रही है, इसी वजह से कई ट्रेनें रद्द की गई हैं और कुछ देरी से चल रही हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि सफर से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें.
-
Posted By: Kisan India
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी राहत, रिटायरमेंट पर मिलेगी कम से कम 1 लाख रुपये
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है. नए वित्तीय वर्ष से सेवानिवृत्ति पर उन्हें न्यूनतम एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आंगनबाड़ी संगठनों से सहमति बनने के बाद इस फैसले के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. अभी तक रिटायरमेंट पर 35 से 40 हजार रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाया जा रहा है. मंत्री के अनुसार 1 अप्रैल से सेवानिवृत्त होने वाली सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही बैठक में एकल महिला स्वरोजगार योजना और नंदा गौरा योजना की भी समीक्षा की गई, जिनमें बड़ी संख्या में आवेदनों को मंजूरी दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
संसद में आज पेश होगा VB-G Ram G Bill, ग्रामीणों को 125 दिन रोजगार की कानूनी गारंटी
ग्रामीण भारत को मजबूत करने के लिए सरकार आज संसद में VB-G Ram G Bill पेश करने जा रही है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस विधेयक को सदन में रखेंगे. प्रस्तावित कानून के तहत ग्रामीण परिवारों के वयस्क सदस्यों को साल में 125 दिनों के अकुशल रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी, जो मौजूदा मनरेगा से ज्यादा है. सरकार का कहना है कि यह नया कानून ग्रामीण मजदूरों को ज्यादा काम, स्थिर आय और पारदर्शी व्यवस्था देगा. अगर तय समय पर काम नहीं मिला, तो बेरोजगारी भत्ता देने का भी प्रावधान रहेगा. इस बिल को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने वाला अहम कदम माना जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
मैक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश, 7 लोगों की मौत
मैक्सिको में एक दर्दनाक विमान हादसा सामने आया है. मध्य मैक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान एक छोटा निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. यह विमान अकापुल्को से उड़ान भरकर टोलुका जा रहा था, तभी तकनीकी खराबी के चलते पायलट को आपात लैंडिंग का फैसला लेना पड़ा. विमान एक फुटबॉल मैदान के पास उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन एक इमारत की लोहे की छत से टकरा गया और उसमें आग लग गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, राहत-बचाव दल ने आग पर काबू पा लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है.
-
Posted By: Kisan India
नवंबर में खाने के तेल का आयात घटा, रिफाइंड पामोलीन की आवक लगभग ठप
नवंबर महीने में भारत के खाद्य तेल आयात में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले खाने के तेल का आयात करीब 28 फीसदी कम रहा. इस दौरान रिफाइंड पामोलीन का आयात घटकर बहुत ही कम स्तर पर पहुंच गया, जबकि कच्चे पाम तेल की हिस्सेदारी बढ़ी है. आयात घटने से देश में खाद्य तेल का कुल स्टॉक भी कम हुआ है. विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार की आयात शुल्क नीति और अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति का असर अब साफ दिखाई देने लगा है.
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा में आज BKU (चढूनी) की अहम बैठक, संगठन और किसान मुद्दों पर होगा मंथन
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की हरियाणा स्तर की एक महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की जा रही है. यह बैठक मंगलवार, 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे कुरुक्षेत्र स्थित जाट धर्मशाला में होगी. बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी करेंगे. इसमें संगठन को मजबूत करने, जमीनी स्तर पर किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने और आगे की रणनीति तय करने पर विचार किया जाएगा. संगठन ने साफ किया है कि राज्य की सभी इकाइयों के पदाधिकारियों की बैठक में मौजूदगी अनिवार्य है.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में घना कोहरा बना आफत, कई इलाकों में दृश्यता 10 मीटर तक गिरी
पंजाब में घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. सोमवार को सीजन की सबसे घनी धुंध देखने को मिली, जिसके बाद मौसम विभाग ने आज 18 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. बठिंडा में सुबह के समय दृश्यता महज 10 मीटर तक सिमट गई, जबकि अमृतसर में यह 50 मीटर रही. कोहरे के चलते कई जगह सड़क हादसे भी हुए हैं. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और बठिंडा 4.8 डिग्री के साथ सबसे ठंडा जिला रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाली रातों में ठंड और बढ़ सकती है, ऐसे में वाहन चालकों और आम लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, कई इलाकों में AQI 400 के पार
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से लोगों को अभी राहत नहीं मिली है. मंगलवार सुबह ठंड और घने कोहरे के साथ स्मॉग की मोटी परत छाई रही, जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया और दृश्यता भी काफी कम रही. एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार राजधानी का औसत एक्यूआई 381 दर्ज किया गया है, जबकि कई इलाकों में यह 400 के पार पहुंच गया. आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, चांदनी चौक, जहांगीरपुरी, मुंडका और वजीरपुर जैसे इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. प्रदूषण के चलते बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, घने कोहरे में कई बसों में लगी आग
मथुरा जिले में मंगलवार तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया. घने कोहरे के कारण सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं, जिसके बाद कई वाहनों में आग लग गई. हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं. 11 फायर ब्रिगेड और 14 एंबुलेंस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया है और राहत-बचाव कार्य जारी है.
-
Posted By: Kisan India
ड्राई फ्रूट्स की मांग में जबरदस्त उछाल, FY27 में 10–15% बढ़ोतरी का अनुमान
नट्स एंड ड्राई फ्रूट्स काउंसिल (इंडिया) ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2026-27 में देश में ड्राई फ्रूट्स की मांग 10 से 15 फीसदी तक बढ़ सकती है. संगठन के अनुसार अखरोट, बादाम, काजू, पिस्ता और खजूर जैसे ड्राई फ्रूट्स की खपत लगातार बढ़ रही है, जबकि घरेलू उत्पादन अभी भी बहुत कम है. देश अपनी जरूरत का करीब 80 फीसदी हिस्सा आयात से पूरा कर रहा है. NDFC ने सरकार से घरेलू उत्पादन बढ़ाने और किसानों को शुरुआती वर्षों में मदद देने की मांग की है, ताकि भविष्य में आयात पर निर्भरता कम की जा सके.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में घने कोहरे का असर, कई जिलों में सुबह की रफ्तार थमी
राजस्थान में सर्दी के साथ कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. अलवर, श्रीगंगानगर, जयपुर और जैसलमेर सहित कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है. बीकानेर संभाग के जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, झुंझुनूं और सीकर में हालात और भी गंभीर हैं. श्रीगंगानगर में कोहरे के कारण वाहन चालकों को बहुत धीमी गति से चलना पड़ रहा है, जिससे आम जनजीवन और यातायात प्रभावित हो रहा है.
-
Posted By: Kisan India
अमेरिका में भारतीय चावल की डंपिंग का मामला नहीं, सरकार ने साफ की स्थिति
भारतीय चावल को लेकर अमेरिका में डंपिंग के आरोपों पर सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. वाणिज्य सचिव ने कहा है कि भारत अमेरिका को मुख्य रूप से महंगा और प्रीमियम बासमती चावल निर्यात करता है, न कि सस्ता नॉन-बासमती चावल. बासमती चावल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से ही ऊंची होती हैं, इसलिए डंपिंग का सवाल ही नहीं उठता. सरकार के अनुसार अमेरिका की ओर से भारत के खिलाफ अब तक किसी तरह की डंपिंग जांच भी शुरू नहीं की गई है, जिससे यह साफ होता है कि आरोपों में कोई दम नहीं है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में बढ़ेगी ठंड की मार, शीतलहर और कोल्ड डे की चेतावनी
बिहार में ठंड का असर अब धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले सात दिनों तक राज्य में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा सकती है. खासतौर पर 22 दिसंबर के बाद कुछ इलाकों में शीतलहर और ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई गई है. पटना, गया, भागलपुर, सारण, बक्सर और पूर्वी चंपारण जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. सुबह और शाम के समय कनकनी के साथ घना कोहरा लोगों को परेशान करेगा, हालांकि दिन में निकलने वाली हल्की धूप से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट, सुबह-शाम बरतनी होगी खास सावधानी
उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ कोहरे का असर और तेज होने वाला है. पश्चिमी और तराई इलाकों में अगले दो दिनों तक सुबह और शाम के समय घना से अत्यंत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. मेरठ, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, शामली, बागपत, मुजफ्फर नगर, मुरादाबाद, बरेली और पीलीभीत जैसे जिलों में दृश्यता बेहद कम हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कम विजिबिलिटी के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में किसानों, वाहन चालकों और दफ्तर जाने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में मौसम की तिहरी मार, ठंड के साथ घना कोहरा और बढ़ता प्रदूषण
दिल्ली-NCR में मौसम लगातार बदलता नजर आ रहा है और लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 16 दिसंबर की सुबह राजधानी और आसपास के इलाकों में घना कोहरा और स्मॉग छाए रहने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है. हाल के दिनों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक सीमा के करीब पहुंच गया है, ऐसे में सांस से जुड़ी परेशानियां बढ़ने का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार दिन के समय 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे दोपहर के बाद थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है.
-
Posted By: Kisan India
चार राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 16 दिसंबर के आसपास देश के चार राज्यों में मौसम करवट ले सकता है. तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. तमिलनाडु के पास निचले स्तर पर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण बादल सक्रिय हो रहे हैं, जिससे तटीय इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी, हालांकि नमी बढ़ने से लोगों को उमस महसूस हो सकती है. वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में यही मौसमी सिस्टम बारिश के साथ बर्फबारी का कारण बन सकता है, जिससे ठंड और अधिक बढ़ने की आशंका है.