अब लाइव

देहरादून में सहस्त्रधारा में बादल फटा, 2 लोग लापता, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने कोंकण, गोवा, बिहार और उत्तर प्रदेश सहित पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. वहीं, आगामी 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. रूक रुक कर हो रही बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने से बलिया में गंगा और घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बलिया, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी समेत प्रदेश के 19 जनपद बाढ़ से प्रभावित हैं.

Agriculture News Today : पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकों पर बोझ कम करने के लिए नए जीएसटी सुधार किए गए हैं और यह 22 सितंबर से प्रभावी होंगे. पीएम ने इस स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से जीएसटी सुधारों की अगली पीढ़ी की घोषणा की थी. वहीं, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि इस वर्ष स्वच्छता सेवा अभियान स्वच्छता उत्सव के रूप में मनाया जाएगा और 17 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी.

नोएडा | Updated On: 16 Sep, 2025 | 09:04 AM
  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    मसूरी में मलबा गिरने से मजदूर की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

    मसूरी में तेज बारिश के कारण मलबा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना मजदूर के कच्चे आवास पर हुई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल मजदूर को अस्पताल ले गए. शहर कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि भारी बारिश का पानी और मलबा आवास पर गिरा, जिससे एक मजदूर मलबे में दबकर मारा गया और दूसरे को गंभीर चोटें आई. अन्य लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिए गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    देहरादून में सहस्त्रधारा में बादल फटा, 2 लोग लापता, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

    देहरादून के सहस्त्रधारा कार्लीगाड़ इलाके में सोमवार रात बादल फटने की घटना हुई. इस घटना में कुछ दुकानें बह गई हैं. अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है, लेकिन दो लोग लापता हैं. जिलाधिकारी सवीन बंसल रात से ही रेस्क्यू का काम देख रहे हैं और एसडीएम कुमकुम जोशी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के कारण डीएम ने सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) में छुट्टी घोषित कर दी है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 08:45 AM (IST)

    केंद्र ने स्वीकारा सीएम सैनी का प्रस्ताव: किसानों को 1 अक्टूबर से पहले फसल बेचने का अवसर

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कर किसानों के हित में फसल खरीद जल्दी शुरू करने का अनुरोध किया. इस अनुरोध को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसका मतलब है कि किसानों को 1 अक्टूबर से पहले अपनी फसल बेचने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी से राहत मिलेगी. इसके अलावा, हरियाणा के गोदामों की क्षमता 30 लाख मीट्रिक टन करने, केंद्रीय पूल के बकाया 6200 करोड़ रुपये का जल्द भुगतान, शुगर मिल की दूरी घटाने और पीडीएस चावल की पायलट योजना को भी मंजूरी मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य इस साल 10 प्रतिशत टूटे चावल के 8 लाख मीट्रिक टन की खरीद का लक्ष्य पूरा करेगा. वहीं, कुरुक्षेत्र में केंद्र सरकार के तीन नए कानूनों पर आधारित विशाल प्रदर्शनी और पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष सेवा पखवाड़े के आयोजन की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 08:30 AM (IST)

    दक्षिण गुजरात के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अहमदाबाद में बादल छाए रहेंगे

    गुजरात में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आज दक्षिण गुजरात के नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के कई अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि अहमदाबाद में आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन तेज बारिश की संभावना कम है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    बिहार में 17 सितंबर तक भारी बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने का खतरा

    बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार 16 सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी-तूफ़ान का दौर देखने को मिल सकता है. सारण, वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

    इन जिलों में अगले 48 घंटों तक वज्रपात (बिजली गिरने), गरज-चमक और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, खेतों में काम करने से बचने और खुले में खड़े पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे शरण न लेने की सलाह दी है.

     

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    राजस्थान में मानसून की विदाई तेज, पूर्वी जिलों में 18-19 सितंबर को हल्की बारिश का अलर्ट

    राजस्थान में इस बार मॉनसून सामान्य समय से करीब तीन दिन पहले विदा हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 25 सितंबर तक पूरे राज्य से मानसून की पूरी तरह वापसी हो जाएगी. पश्चिमी राजस्थान में इसका असर पहले ही दिखने लगा है और पिछले एक सप्ताह से यहां न के बराबर बारिश हुई है. कई जगहों पर सिर्फ 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

    हालांकि पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. आईएमडी ने 18 और 19 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और सवाईमाधोपुर जिले शामिल हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    दिल्ली में 17 से 19 सितंबर तक हल्की बारिश के आसार, तापमान में गिरावट शुरू

    राजधानी दिल्ली में मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 17 से 19 सितंबर के बीच हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि पूरे सप्ताह के लिए किसी बड़ी बारिश का अनुमान नहीं है. इस दौरान दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे और तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने लगेगी.

    आईएमडी का कहना है कि इस बार मॉनसून सामान्य समय से लगभग तीन दिन पहले, यानी 17 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से वापसी शुरू कर चुका है. दिल्ली में मॉनसून की विदाई में अभी करीब एक सप्ताह का समय और लग सकता है, हालांकि इसके लिए अभी कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस होने लगेगी.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 07:30 AM (IST)

    हिमाचल के पहाड़ों में भारी बारिश से बढ़ा भूस्खलन का खतरा, लोगों को यात्रा न करने की सलाह

    हिमाचल प्रदेश में भी हालात चिंताजनक हैं. कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में भारी बारिश का नया अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शिमला, कुल्लू, चंबा और सोलन में हल्की बारिश की संभावना है. इस मानसून सीजन में अब तक 140 भूस्खलन, 97 बाढ़ और 46 बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं. इन हादसों में अब तक 404 लोगों की मौत हो चुकी है.

    प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और नदियों-झरनों के पास न जाने की सलाह दी है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे यातायात प्रभावित है और राहत कार्यों में भी दिक्कतें आ रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 07:15 AM (IST)

    उत्तराखंड के पहाड़ों में खतरा बरकरार, 21 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी

    उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में 21 सितंबर तक तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़कें बंद होने का खतरा बना हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    हरियाणा में लगातार बारिश से किसानों पर आफत, 29 लाख एकड़ से ज्यादा फसल बर्बाद

    हरियाणा में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार जींद, कैथल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना है. 17 से 19 सितंबर तक राज्य में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

    सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक लगभग 29 लाख एकड़ से ज्यादा फसल बारिश के कारण बर्बाद हो चुकी है. करीब 4.97 लाख किसानों ने मुआवजे के लिए आवेदन किया है. सबसे ज्यादा नुकसान भिवानी, जींद, हिसार और महेंद्रगढ़ जिलों में दर्ज किया गया है. भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे धान, कपास और बाजरा जैसी खरीफ फसलों की कटाई पर सीधा असर पड़ा है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब भीषण बाढ़ (Punjab Flood) का सामना कर रहा है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 16 Sep, 2025 | 06:55 AM