सब्जियों की कीमतों में गिरावट के बीच राज्य सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने कोंकण, गोवा, बिहार और उत्तर प्रदेश सहित पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. वहीं, आगामी 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. रूक रुक कर हो रही बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने से बलिया में गंगा और घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बलिया, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी समेत प्रदेश के 19 जनपद बाढ़ से प्रभावित हैं.

Agriculture News Today : पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकों पर बोझ कम करने के लिए नए जीएसटी सुधार किए गए हैं और यह 22 सितंबर से प्रभावी होंगे. पीएम ने इस स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से जीएसटी सुधारों की अगली पीढ़ी की घोषणा की थी. वहीं, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि इस वर्ष स्वच्छता सेवा अभियान स्वच्छता उत्सव के रूप में मनाया जाएगा और 17 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी.

नोएडा | Updated On: 16 Sep, 2025 | 10:11 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Sep 2025 07:56 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने SIR पर अच्छा फैसला दिया है- दुष्यंत चौटाला

    JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने SIR पर अच्छा फैसला दिया है और स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर कोई अनियमितता हुई तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Sep 2025 07:32 PM (IST)

    SIR पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बड़ा बयान, कही ये बात

    बिहार में SIR पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने आधार कार्ड को मान्यता दी है. निर्वाचन आयोग और भारत सरकार चाहते हैं कि लाखों लोगों के नाम काट दिए जाए, वंचितों के नाम जान बूझकर काटे जा रहे हैं. बिहार में लाखों लोगों के नाम उड़ा दिए गए हैं. जिंदा लोगों को मरा हुआ दिखा दिया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Sep 2025 07:18 PM (IST)

    ननकाना साहिब जाने की इजाजत सुरक्षा कारणों से नहीं दी जा रही है-भाजपा नेता

    भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि ननकाना साहिब जाने की इजाजत सुरक्षा कारणों से नहीं दी जा रही है. अगर भगवंत मान जी को लगता है कि लोगों को वहां जाना चाहिए, तो उन्हें केंद्र सरकार को लिखकर देना चाहिए कि जो लोग जाएंगे, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी वे खुद लेंगे. हम अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा को सबसे ज़्यादा महत्व देते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Sep 2025 06:56 PM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैदराबाद पहुंचे, 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' समारोह में मुख्य अतिथि होंगे

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैदराबाद पहुंचे. वह कल परेड ग्राउंड में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Sep 2025 06:40 PM (IST)

    हमारे लिए ये गर्व की बात, भारत का नेतृत्व पीएम मोदी जैसे दूरदर्शी नेता के हाथों में है- एकनाथ शिंदे

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन है. मैं उन्हें दिल से शुभकामनाएं देता हूं और बधाई देता हूं. पूरे देशवासियों का आशीर्वाद उनके साथ है. आज उनके नेतृत्व में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. जब दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है, तब ऐसे समय में हमने एक ऐसे प्रधानमंत्री को देखा है जो आम लोगों के जीवन में बदलाव ला रहे हैं. कई बार उन पर आरोप लगाए गए, लेकिन उन्होंने कभी अपने लक्ष्य से भटकने नहीं दिया. देश के विकास को उन्होंने हमेशा सबसे ऊपर रखा है. हमारे लिए ये गर्व और सौभाग्य की बात है कि भारत का नेतृत्व नरेंद्र मोदी जैसे दूरदर्शी और दृढ़ निश्चयी नेता के हाथों में है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 06:34 PM (IST)

    सब्जियों की कीमतों में गिरावट के बीच राज्य सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप

    अमरावती: (16 सितंबर) मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर किसानों की "उपेक्षा" करने का आरोप लगाते हुए, वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को दावा किया कि कुरनूल में किसानों को 3 रुपये प्रति किलो प्याज और 1.5 रुपये प्रति किलो टमाटर जैसी कम कीमत पर सब्जियां बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

    पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि नायडू फसल की गिरती कीमतों के कारण किसानों को संकट में डालने के लिए एक नया मानक स्थापित कर रहे हैं. "चंद्रबाबू नायडू ने फसल की गिरती कीमतों के माध्यम से किसानों को संकट में डालने में बेजोड़ रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. कुरनूल में प्याज केवल 3 रुपये प्रति किलो और टमाटर 1.50 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. क्या ये कीमतें कल्पना भी की जा सकती हैं? क्या किसानों को जीवित रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए?" रेड्डी ने एक्स पर एक पोस्ट में पूछा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Sep 2025 06:26 PM (IST)

    CM नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में बनने वाले सिख संग्रहालय की समीक्षा बैठक की

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में बनने वाले सिख संग्रहालय एवं विरासत केंद्र और संत रविदास भवन एवं संग्रहालय की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Sep 2025 06:06 PM (IST)

    KRIBHCO के चेयरमैन बने आंध्र प्रदेश के कोऑपरेटर सुधाकर चौधरी वल्लभनेनी

    आंध्र प्रदेश के कोऑपरेटर सुधाकर चौधरी वल्लभनेनी को कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (KRIBHCO) का नया चेयरमैन चुना गया है. जबकि वरिष्ठ कोऑपरेटिव नेता चंद्र पाल सिंह यादव नए वाइस-चेयरमैन बने हैं. दोनों को कृषि-उर्वरक क्षेत्रों में कोऑपरेटिव आंदोलन को मजबूत करने का अनुभव है. खास बात यह है कि  KRIBHCO के पदाधिकारियों के चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से पूरे हो गए. यह चुनाव सहकारी क्षेत्र में एक अहम बदलाव माना जा रहा है. चेयरमैन और वाइस-चेयरमैन के पद के लिए सिर्फ एक-एक नामांकन आया, इसलिए दोनों को सर्वसम्मति से चुना गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Sep 2025 05:45 PM (IST)

    17 सितंबर के बाद 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

    छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "कल 17 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है. 17 सितंबर के बाद 2 अक्टूबर तक इसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने हमेशा इस बात का आग्रह किया है कि उनके जन्मदिन पर कुछ और ना करके सभी लोग सेवा का कार्य करें तो अच्छा होगा... हम लोग अनेक स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं... 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक यह जो 15 दिनों तक कार्यक्रम चलेगा, यह सेवा क्षेत्र के लिए काफी प्रेरणादायी है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Sep 2025 05:27 PM (IST)

    हमें GST के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का मुआवजा नहीं मिलता- ममता बनर्जी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "हमें GST के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का मुआवजा नहीं मिलता. हमें परियोजनाओं के लिए भी धन नहीं मिलता. हम भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में नंबर एक हैं..." SIR के मुद्दे पर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "लोग SIR के लिए जन्म प्रमाण पत्र कहां से लाएंगे? उस समय यह संभव नहीं था, क्योंकि संस्थागत प्रसव का प्रचलन नहीं था..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Sep 2025 05:12 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में फैली संक्रामक बीमारी एलएसडी, चपेट में 9 हजार से ज्यादा मवेशी

    उत्तर प्रदेश में पशुओं में फैली संक्रामक बीमारी एलएसडी ने भयानक रूप लेना शुरू कर दिया है. इसकी चपेट में 9 हजार से ज्यादा पशु आ चुके हैं. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि बिहार से इस संक्रामक रोग का फैलाव राज्य सीमा से सटे जिलों में हुआ है. संक्रामक रोग से प्रभावित 11 जिलों में पशुओं के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इसलिए इन जिलों में और बिहार से पशु आवागमन पर रोक लगा दी है. इस रोग से पशुओं को बचाने के लिए बेंगलुरू से 60 हजार खुराक मंगाई गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    16 Sep 2025 04:57 PM (IST)

    यूरिया का काम इस्तेमाल करने पर मिलेगी 800 रुपये बोरी प्रोत्साहन राशि

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को घोषणा की कि जो किसान खेती में यूरिया का इस्तेमाल कम करेंगे, उन्हें बचाए गए हर यूरिया बैग पर 800 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि PM-PRANAM योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे किसानों को दी जाए, ताकि किसान यूरिया का कम इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित हों. मुख्यमंत्री ने यह भी साफ किया कि राज्य में यूरिया की कोई कमी नहीं है, लेकिन अधिकारियों को इसकी समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पहले से योजना बनानी चाहिए. साथ ही एक्वाकल्चर किसानों को 1.50 रुपये यूनिट बिजली मिलेगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 04:40 PM (IST)

    सोनिया और राहुल ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की

    नई दिल्ली: (16 सितंबर) कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति और गहरी होती साझेदारी पर चर्चा हुई. रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 04:26 PM (IST)

    2008 मालेगांव विस्फोट: हाईकोर्ट ने कहा कि बरी किए जाने के खिलाफ अपील दायर करना सभी के लिए खुला रास्ता नहीं है

    मुंबई: (16 सितंबर) बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि 2008 मालेगांव विस्फोट मामले में बरी किए जाने के खिलाफ अपील दायर करना "सभी के लिए खुला रास्ता नहीं है", और यह भी पूछा कि क्या पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मुकदमे में गवाह के तौर पर पूछताछ की गई थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 04:15 PM (IST)

    रामनगरी अयोध्या में नवरात्र और रामलीला की तैयारियां जोरों पर

    रामनगरी अयोध्या में नवरात्र और रामलीला को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. शहर का माहौल पूरी तरह से धार्मिक रंग में रंग चुका है. केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति और रामलीला समिति जिला प्रशासन के साथ लगातार बैठकों में जुटी हुई हैं ताकि आयोजन सुरक्षित और भव्य हो सके. इस बार अयोध्या जनपद में 2100 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं के पंडाल सजेंगे, जहां मां दुर्गा विराजमान होंगी. वहीं 100 स्थानों पर रामलीला का मंचन भी किया जाएगा, जिससे भक्त धार्मिक वातावरण में रामकथा का आनंद ले सकेंगे.

    सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस बार विशेष कदम उठाए गए हैं. हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके. 22 सितंबर से नवरात्र का शुभारंभ होगा और 2 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. इसी दिन रामलीला मैदानों में रावण दहन भी होगा, जिससे उत्सव का समापन होगा. प्रशासन ने पंडालों में सादे वर्दी में पुलिसकर्मी और महिला पुलिस बल की तैनाती का निर्णय लिया है. किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए शहर को सेक्टर और जोन में बांटा गया है, जहां मजिस्ट्रेट और सीओ स्तर के अधिकारी लगातार निगरानी करेंगे. भक्ति और सुरक्षा के संगम से अयोध्या इस बार एक और भव्य धार्मिक उत्सव की गवाह बनेगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 03:58 PM (IST)

    जीएसटी बदलाव के फैसले से शामली के किसानों में खुशी की लहर

    केंद्र सरकार के जीएसटी स्लैब में बदलाव के फैसले से जिले के किसानों में खुशी की लहर है. ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 5% कर दी गई है, जिससे किसानों को ट्रैक्टर, टीलर, हेरो, ट्राली और अन्य मशीनें अब सस्ते दामों पर मिलेंगी. शामली जिले के किसानों और कृषि उपकरण विक्रेताओं ने इस पहल का स्वागत किया है. जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में वित्त मंत्रालय ने यह निर्णय लिया. अब किसानों को ट्रैक्टर पर पहले के 12% के बजाय कम दर पर जीएसटी देना होगा. टायरों और अन्य कृषि मशीनों पर भी जीएसटी घटकर 5% हो गया है. किसानों ने पीएम मोदी और सरकार का आभार जताया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    कृषि मंत्री बोले- किसानों की खुशहाली और दलहन-तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर विशेष ध्यान

    उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यकांत शाही गाजियाबाद के ब्लॉक मुरादनगर स्थित पूर्वपुरुषी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने किसान मेले का रिबन काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. कृषि मंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली और समृद्धि के लिए सरकार पूरी तरह समर्पित है.

    शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य में कृषि क्षेत्र की अहम भूमिका होगी और उत्तर प्रदेश इसमें अग्रणी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस समय दलहन और तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अत्यधिक बारिश से प्रभावित किसानों की मदद के लिए मुफ्त राशन समेत हर संभव सहायता दी जा रही है. वहीं, जीएसटी दरों में कमी और कुछ जगह समाप्ति से भी किसानों को राहत मिलेगी. मेले में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का कृषि मंत्री ने निरीक्षण किया और उत्पादों की जानकारी ली. स्टॉल संचालकों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने कहा कि ऐसे मेले उनके उत्पादों को बड़ा मंच उपलब्ध कराते हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    विश्व ओजोन दिवस आज, संरक्षण के लिए विज्ञान को एक्शन में बदलना है उद्देश्य

    दुनिया भर में आज विश्व ओजोन दिवस मनाया जा रहा है. इस साल इस दिवस की थीम 'विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक' है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य ओज़ोन परत के संरक्षण के लिए विज्ञान को एक्शन में बदलना है. इस दिन को आजोन की परत को बढ़ते प्रदूषण से संरक्षित करने के लिए मनाया जाता है.

    ओजोन परत ओजोन अणुओं की एक परत है जो वायुमंडल में पाई जाती है. ओजोन परत पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है। चालीस साल पहले, ओजोन परत के संरक्षण के लिए वियना कन्वेंशन के तहत राष्ट्र एक साथ आए थे और संभावित रूप से क्षतिग्रस्त ओजोन परत से निकलने वाली हानिकारक यूवी विकिरण से लोगों और ग्रह की रक्षा के लिए उचित उपाय करने पर सहमत हुए थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 03:30 PM (IST)

    जिला सोलन में कृषि विभाग को बारिश से हुआ चार करोड़ रुपये का नुकसान

    हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में इस बार हुई बारिश से कृषि विभाग सोलन को चार करोड़ का नुकसान हुआ है. इनमें करोड़ों की फसलें नष्ट हो गई तो वहीं कृषि योग्य भूमि को भी नुकसान पहुंचा है. कृषि विभाग के उपनिदेशक देशराज कश्यप ने बताया कि कृषि  किसान फसल बीमा योजना के माध्यम से नुकसान की भरपाई कर सकते है. कृषि विभाग के उपनिदेशक देशराज कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसान अपनी फसलों का बीमा करवाकर अपनी फसलों की भरपाई कर सकते हैं और किसानों को अपनी फसलें लगाने के साथ ही बीमा करवा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारी बरसात से जिला में करीब चार करोड़ के नुकसान का आंकलन किया गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 03:15 PM (IST)

    पीएम मोदी के जन्मदिन पर महाराष्ट्र में एक लाख मोतियाबिंद सर्जरी होंगी- भाजपा

    मुंबई: (16 सितंबर) महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक पखवाड़े तक चलने वाले अभियान के दौरान महाराष्ट्र में एक लाख से ज़्यादा मोतियाबिंद सर्जरी की जाएंगी. चव्हाण ने मुंबई में संवाददाताओं को बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान पार्टी कम से कम 10 लाख लोगों की आँखों की जाँच कराएगी और ज़रूरतमंदों को चश्मे वितरित करेगी. मोदी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 02:58 PM (IST)

    बिहार में 18 सितंबर को अमित शाह का दौरा, सहकारिता से जुड़ी कई घोषणाएं करेंगे

    बिहार में रोहतास के डेहरी में गृह मंत्री अमित शाह की 18 सितम्बर को होने वाली जनसभा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. अमित शाह बिहार के लोगों के लिए सहकारिता से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 02:45 PM (IST)

    प्रधानमंत्री के 22 सितंबर के दौरे से पहले अरुणाचल में व्यापक तैयारियां

    ईटानगर: (16 सितंबर) अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 सितंबर के ईटानगर दौरे के लिए व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इस दौरे के दौरान, मोदी 1,830 किलोमीटर लंबी फ्रंटियर हाईवे परियोजना और दो जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और यहाँ इंदिरा गांधी पार्क से वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम (वीवीपी) के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे.

    अधिकारियों ने बताया कि महत्वाकांक्षी फ्रंटियर हाईवे परियोजना मैकमोहन रेखा के समानांतर, पश्चिम कामेंग जिले के बोमडिला से चांगलांग जिले के विजयनगर तक चलेगी. उन्होंने कहा कि यह राजमार्ग राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ाएगा और सीमा संपर्क को भी बढ़ावा देगा. प्रधानमंत्री 186 मेगावाट की टाटो-I जलविद्युत परियोजना और यारजेप नदी पर 240 मेगावाट की हीओ जलविद्युत परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे.

     

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 02:26 PM (IST)

    कैबिनेट फेरबदल से पहले मेघालय के 8 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

    शिलांग: (16 सितंबर) अधिकारियों ने बताया कि मेघालय कैबिनेट में मंगलवार को होने वाले फेरबदल से पहले, वरिष्ठ नेताओं एएल हेक, पॉल लिंगदोह और अम्पारीन लिंगदोह सहित आठ मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बताया कि एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस सरकार के प्रमुख मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने यहां राजभवन में राज्यपाल सी एच विजयशंकर से मुलाकात की और मंत्रियों के इस्तीफे सौंपे. एक अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट में शामिल नए सदस्यों को मंगलवार शाम 5 बजे राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 02:15 PM (IST)

    हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही, तीन लोगों की मौत

    शिमला: (16 सितंबर) हिमाचल प्रदेश में रात भर हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और मंडी में एक बस स्टैंड पानी में डूब गया. मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल के नेहरी इलाके की बोई पंचायत में भूस्खलन के बाद एक मकान ढहने से तीनों की मौत हो गई. मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है.

    अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण मंडी जिले के धर्मपुर में सोन और भारंद नालों में बाढ़ आ गई, जिससे एक बस स्टैंड पानी में डूब गया और एक वर्कशॉप, पंप हाउस, दुकानें और 20 से ज़्यादा बसें क्षतिग्रस्त हो गईं. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, "धर्मपुर बस स्टैंड, दो दर्जन से ज़्यादा एचआरटीसी बसें, दुकानें, पंप हाउस और वर्कशॉप क्षतिग्रस्त हो गए हैं. शिमला में, शहर के मध्य में हिमलैंड के पास भूस्खलन के बाद कई वाहन दब गए और मुख्य गोलाकार सड़क अवरुद्ध हो गई, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को असुविधा हुई.

    भूस्खलन के समय हिमलैंड के पास खड़ी अपनी गाड़ी में सो रहे गौतम और राहुल शुक्ला ने बताया, "भारी बारिश हो रही थी और रात करीब 1 बजे, हमने पेड़ों और मलबे के गिरने की तेज़ आवाज़ सुनी और तुरंत अपनी गाड़ियों को वहाँ से हटाकर भागे. (Himachal Flood)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 01:59 PM (IST)

    तिलैया डैम में चार फाटक खोल छोड़ा गया प्रति सेकेंड 500 क्यूसेक पानी

    झारखंड के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से बढ़ा तिलैया डैम का जलस्तर, खोले गए चार फाटक, 500 क्यूसेक प्रति सेकेंड वाटर डिस्चार्ज. सुरक्षा के मद्देनजर चार फाटकों को खोला गया है, इनसे प्रति सेकेंड पांच सौ क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. डैम का फाटक खोले जाने के पहले देर शाम आसपास के गांवों में माइकिंग के साथ इस बात की जानकारी दी गयी. साथ ही कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, जामताड़ा और धनबाद जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 01:50 PM (IST)

    पीएम के जन्मदिन पर 6 हजार सफाई कर्मियों को मिलेगा सम्मान

    सूरत, गुजरात: केंद्रीय मंत्री सीआर. पाटिल ने कहा, "17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर, सेवा की अलग-अलग प्रवृत्ति शुरू होगी. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और 25 सितंबर को पंडिता दीन दयाल की भी जन्मजयंति है. इस दौरान पार्टी की ओर से अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम गुजरात और पूरे देश में होने वाला है. इस बार पहली बार सूरत को पूरे देश में सबसे स्वच्छ शहर होने का अवॉर्ड मिला है... इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हमारा मार्गदर्शन किया... 17 सितंबर को उनके जन्मदिन के दिन इस बार सूरत शहर के 6 हजार सफाई कर्मियों के लिए सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सभी सफाई कर्मियों के परिवारों को उसके लिए आमंत्रित किया है... आपके शहर को साफ करने में सबसे बड़ा योगदान इन सफाई कर्मियों का है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 01:30 PM (IST)

    भोपाल- आधुनिक भारत की औद्योगिक शक्ति का प्रतीक पीएम मित्र पार्क : मुख्यमंत्री

    PM Mitra Park: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि धार जिले के भैंसोला में बनने वाला पीएम मित्र पार्क आधुनिक भारत की औद्योगिक शक्ति का प्रतीक बनेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 17 सितंबर को इस पार्क का भूमिपूजन करेंगे. लगभग 2000 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला यह पार्क स्पिनिंग से लेकर डिजाइनिंग, प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट तक की सभी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध कराएगा. यह देश का पहला और सबसे बड़ा पीएम मित्र पार्क होगा, जिसमें कपास से परिधान तक की पूरी वैल्यू चेन विकसित होगी। किसानों को अब कच्चे कपास की बिक्री तक सीमित नहीं रहना पड़ेगा बल्कि उनकी उपज यहीं मूल्य संवर्धन की प्रक्रिया से गुजरकर परिधान बनेगी और वैश्विक बाजार तक पहुंचेगी. विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन इंडस्ट्रियल टाउनशिप जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस यह पार्क मध्यप्रदेश को कॉटन कैपिटल की नई पहचान दिलाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 01:15 PM (IST)

    उत्तराखंड : मौसम विभाग ने देहरादून समेत प्रदेश के 7 जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट

    उत्तराखंड : मौसम विभाग ने देहरादून समेत प्रदेश के 7 जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. सात जिलों– देहरादून, चमोली, चम्पावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 12:58 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने मजदूरों पर हमला करने के जुर्म में पूर्व सैन्य जवान को 5 साल की सजा सुनाई

    बलिया (उत्तर प्रदेश): (16 सितंबर) एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यहां की एक अदालत ने 2020 में मज़दूरों पर रॉड से हमला करने के जुर्म में एक सेवानिवृत्त सैन्य जवान को 5 साल की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष के अनुसार, कौशल और उसका भतीजा बेचन 28 अक्टूबर, 2020 को बांसडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में काम कर रहे थे, तभी सेवानिवृत्त सैन्य जवान जीवित प्रसाद पर सीमेंट के छींटे पड़ गए. क्रोधित प्रसाद ने उन पर रॉड से हमला कर दिया. कौशल की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 12:40 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ सरकार ने शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये की

    रायपुर: (16 सितंबर) अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने युद्ध या सैन्य अभियानों के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य के सैनिकों के परिवारों के लिए वित्तीय सहायता 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का फैसला किया है. सोमवार को एक सरकारी बयान में कहा गया कि यह निर्णय नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में राज्य सैनिक बोर्ड (आरएसबी) की बैठक के दौरान लिया गया. बैठक में युद्ध विधवाओं, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की गई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 12:25 PM (IST)

    स्टालिन ने 'अंबुकरांगल' योजना शुरू की, कहा DMK जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध

    चेन्नई: (16 सितंबर) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने केवल सत्ता के लिए राजनीति करने वालों की आलोचना की और कहा कि उनके विपरीत, DMK सरकार जनता की सेवा और आम आदमी के हितों के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने दिन-रात लोगों से मिलकर, उनकी समस्याओं को समझकर और सोमवार को शुरू की गई अंबुकरांगल पहल जैसे कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से व्यावहारिक समाधान निकालने के लिए कड़ी मेहनत की. अंबुकरांगल योजना, पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ नेता सी. एन. अन्नादुरई की जयंती पर शुरू की गई, अनाथ बच्चों या अपने माता-पिता में से किसी एक को खो चुके बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 12:10 PM (IST)

    असम में धनसिरी नदी में आई बाढ़ में पशु बहे, NDRF ने 8 लोगों और 42 मवेशी बचाए

    असम में धनसिरी नदी में आई अचानक बाढ़ ने भारी नुकसान पहुंचाया है. NDRF ने 8 लोगों और 42 पशुओं को बचाया है. असम में गोलाघाट जिले के धनसिरी नदी में आई बाढ़ से मोरीगांव का ढोलिया गांव प्रभावित हुआ है. इससे हजारों लोग विस्थापित हुए हैं और फसलों को नुकसान भी पहुंचा है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 12:00 PM (IST)

    फूलों की घाटी 31 अक्तूबर से बंद: भारतीय पर्यटकों में कमी, राजस्व पर असर

    उत्तराखंड की विश्व धरोहर फूलों की घाटी का पर्यटन सीजन अब अपने अंतिम चरण में है. इस साल घाटी पर्यटकों के लिए 31 अक्तूबर को बंद कर दी जाएगी. वनक्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि भारतीय पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है, जबकि विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है.

    आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक 14,528 भारतीय पर्यटक ही घाटी पहुंचे, जो पिछले साल के 17,654 की तुलना में लगभग 3 हजार कम हैं. वहीं, विदेशी पर्यटक बढ़कर 384 हो गए हैं. इस कमी का असर पार्क प्रशासन के राजस्व पर भी पड़ा है. पिछले साल राजस्व 36.18 लाख रुपये था, जबकि इस साल अब तक केवल 31.13 लाख रुपये ही मिल पाए हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    16 Sep 2025 11:54 AM (IST)

    उत्तराखंड: भारी बारिश और अतिवृष्टि से बड़ा नुकसान, मुख्यमंत्री पहुंचे

    आपदाग्रस्त क्षेत्रों में उत्तराखंड में भारी बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है. अतिवृष्टि से देहरादून जिले के मालदेवता क्षेत्र एवं केसरवाला में आमजन पर व्यापक प्रभाव पड़ा है. मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. देहरादून में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में CM ने किया स्थलीय निरीक्षण किया. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में अतिवृष्टि से उत्पन्न हालात की जानकारी ली.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 11:45 AM (IST)

    सीएम धामी ने प्रभावित परिवारों से की मुलाकात, हर परिवार की सुरक्षा का किया भरोसा

    मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून के केसरवाला और मालदेवता क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने इस कठिन समय में लोगों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और भूस्खलन के खतरे वाले मार्गों पर पर्यटकों के जाने पर रोक लगाई जाए. प्रदेश में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं. सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि हम हर पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    भारी बारिश के कारण मालदेवता में लगभग 100 मीटर सड़क बही

    मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है. प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय अधिकारी लगातार सक्रिय हैं. उत्तराखंड पुलिस ने वीडियो के माध्यम से लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. देहरादून जिले के सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण मालदेवता में लगभग 100 मीटर सड़क बह गई है. प्रभावित इलाकों पर लगातार नजर रखी जा रही है. लोगों से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 11:15 AM (IST)

    ब्रेंडन लिंच भारत पहुंचे, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की राह तलाशने शुरू हुई बातचीत

    अमेरिका के दक्षिण एशिया के व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच सोमवार देर रात दिल्ली पहुंचे. उनका आगमन भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते (BTA) पर बातचीत के लिए हुआ है. यह बैठक छठे दौर की तैयारी मानी जा रही है. पिछली पांच दौर की वार्ता के बाद दोनों देशों ने अब तेज़ी से चर्चा आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस वार्ता का स्वागत करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं. भारत की ओर से वाणिज्य मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस बैठक में यह देखा जाएगा कि दोनों देशों के बीच कैसे संतुलित और लाभकारी समझौता किया जा सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    शिमला में भारी बारिश से भूस्खलन, सड़कें जाम, वाहन मलबे में दबे

    शिमला में मंगलवार सुबह बारिश ने भारी तबाही मचाई. जगह-जगह भूस्खलन हुआ और कई सड़कें बंद हो गईं. सर्कुलर रोड पर सुबह बसें और अन्य वाहन मलबे में फंस गए, जिससे आवाजाही ठप हो गई. लोग पैदल अपने गंतव्य तक पहुंचे, वहीं कई विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंच सके. पांजड़ी और टुटीकंडी के बंगाली बगीचे में भी भूस्खलन हुआ. अधिकारी और स्थानीय लोग मलबा हटाकर सड़कें खोलने में जुट गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 10:45 AM (IST)

    मंडी के निहरी में भूस्खलन, मकान जमींदोज... तीन की मौत, दो सुरक्षित

    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. सोमवार रात को निहरी तहसील के ब्रगटा गांव में भूस्खलन के कारण एक घर जमींदोज हो गया. इस हादसे में पांच लोग घर में थे, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई और दो को सुरक्षित बचा लिया गया. मृतकों में आठ महीने का बच्चा भी शामिल है. हादसे के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. इससे पहले भी इसी उपमंडल में जंगमबाग इलाके में भूस्खलन से सात लोगों की जान जा चुकी है, जिससे इलाके में लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 10:30 AM (IST)

    हरियाणा में आज से शुरू हुआ फसलों के नुकसान का आकलन, 4100 पटवारी करेंगे खेतों का जायजा

    हरियाणा में बारिश और बाढ़ से प्रभावित फसलों के नुकसान का आकलन आज से शुरू हो गया है. राजस्व विभाग के मुताबिक, पूरे प्रदेश में 4100 पटवारी गांव-गांव जाकर खेतों में हुए नुकसान का जायजा लेंगे. रविवार तक लगभग 4.72 लाख किसान 6260 गांवों से जुड़कर 27.62 लाख एकड़ फसल में हुए नुकसान का विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करा चुके हैं. सामान्य गिरदावरी हर साल 5 अगस्त से 5 सितंबर तक होती है, लेकिन इस बार लगातार बारिश और खेतों में पानी जमा होने के कारण यह पूरा नहीं हो सका. सरकार ने विशेष गिरदावरी के लिए अतिरिक्त 15 दिन का समय दिया है. अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया के बाद प्रभावित किसानों को मुआवजा मिलेगा. किसान संगठन भी इस पहल का स्वागत कर रहे हैं और जल्दी मुआवजा वितरण की अपील कर रहे हैं, ताकि वे अगली फसल की तैयारी कर सकें.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    देहरादून में मूसलाधार बारिश और बादल फटने से तबाही, सहस्त्रधारा में एक शव बरामद, कई लापता

    उत्तराखंड में बीती रात से जारी भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने कहर बरपाया है. राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में करलिगाड़ नदी उफान पर आ गई, जिससे दुकानों, होटलों और वाहनों को भारी नुकसान हुआ. सहस्त्रधारा मुख्य बाजार में मलवा घुस आया और दर्जनों वाहन दब गए. जामुनवाला स्थित एकादश मुखी हनुमान मंदिर, हवन कुंड और शनि मंदिर बह गए, जबकि मुख्य मंदिर खतरे में है. एक शव बरामद हुआ है और कई लोग लापता हैं. देहरादून-पौंटा राजमार्ग का पुल टूट गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. प्रशासन और रेस्क्यू टीम रेस्क्यू कार्यों में जुटी है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    देहरादून में भारी बारिश: तमसा नदी उफान पर, टपकेश्वर मंदिर हुआ जलमग्न

    देहरादून में मंगलवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद तमसा नदी उफान पर आ गई है और टपकेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देहरादून और टिहरी गढ़वाल के लिए सुबह 9 बजे तक रेड अलर्ट जारी किया है. मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि सुबह लगभग 5 बजे से नदी में तेज बहाव शुरू हो गया, जिससे मंदिर परिसर में पानी भर गया. उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि इस मौसम में नदियों और जल निकायों के पास न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें. प्रशासन और रेस्क्यू टीम सतर्क है और नदी के आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 09:45 AM (IST)

    सिंहस्थ 2028 के लिए किसानों की जमीन पर कब्जे का विरोध: मध्य प्रदेश में BKS ने रैलियां और प्रदर्शन किए

    मध्य प्रदेश में किसानों ने सिंहस्थ 2028 के लिए उनकी जमीन पर स्थायी कब्जे के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. RSS से जुड़ी भारतीय किसान संघ (BKS) ने सोमवार को राज्य के 52 जिलों में रैलियां निकाली, ज्ञापन सौंपे और धरने दिए. हजारों किसान और महिलाएं इस विरोध में शामिल हुए. BKS ने सरकार से मांग की कि उज्जैन में मंदिर नगरी के निर्माण के लिए किसानों की जमीन स्थायी रूप से न ली जाए. संगठन ने कहा कि परंपरागत तरीके से ही मेले का आयोजन किया जाना चाहिए, जैसे पहले होता रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन पर निर्माण किए बिना, टेंट और अस्थायी व्यवस्था में ही श्रद्धालुओं और संतो के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं.

    BKS के अनुसार बिजली, उर्वरक और बीज की कमी के साथ-साथ फसल बीमा भुगतान और राजस्व से जुड़ी समस्याओं पर प्रशासन अभी तक कार्रवाई नहीं कर सका है. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि 1,800 किसानों की जमीन लगभग 12,000 बीघा में स्थायी रूप से ली जा रही है, जो स्वीकार्य नहीं है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सिंहस्थ 2028 के लिए सभी तैयारियां प्रगति पर हैं और किसानों के हितों की रक्षा के साथ स्थायी ढांचे बनाए जा रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    हिमाचल में भारी बारिश से धर्मपुर बस स्टैंड डूबा, बसें और वाहन बह गए, एक व्यक्ति लापता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार रात हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई. धर्मपुर में बस स्टैंड पूरी तरह जलमग्न हो गया, कई रोडवेज बसें और निजी वाहन बह गए हैं. बारिश से बहने वाली सोन खड्ड ने विकराल रूप धारण कर दिया. एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. घरों में पानी घुसने के कारण लोग छतों और ऊपरी मंजिलों पर सुरक्षित हुए, जबकि 150 बच्चों वाला होस्टल भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. रात से ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें अलर्ट होकर राहत कार्य में जुटी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    मसूरी में मलबा गिरने से मजदूर की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

    मसूरी में तेज बारिश के कारण मलबा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना मजदूर के कच्चे आवास पर हुई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल मजदूर को अस्पताल ले गए. शहर कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि भारी बारिश का पानी और मलबा आवास पर गिरा, जिससे एक मजदूर मलबे में दबकर मारा गया और दूसरे को गंभीर चोटें आई. अन्य लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिए गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    देहरादून में सहस्त्रधारा में बादल फटा, 2 लोग लापता, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

    देहरादून के सहस्त्रधारा कार्लीगाड़ इलाके में सोमवार रात बादल फटने की घटना हुई. इस घटना में कुछ दुकानें बह गई हैं. अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है, लेकिन दो लोग लापता हैं. जिलाधिकारी सवीन बंसल रात से ही रेस्क्यू का काम देख रहे हैं और एसडीएम कुमकुम जोशी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के कारण डीएम ने सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) में छुट्टी घोषित कर दी है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 08:45 AM (IST)

    केंद्र ने स्वीकारा सीएम सैनी का प्रस्ताव: किसानों को 1 अक्टूबर से पहले फसल बेचने का अवसर

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कर किसानों के हित में फसल खरीद जल्दी शुरू करने का अनुरोध किया. इस अनुरोध को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसका मतलब है कि किसानों को 1 अक्टूबर से पहले अपनी फसल बेचने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी से राहत मिलेगी. इसके अलावा, हरियाणा के गोदामों की क्षमता 30 लाख मीट्रिक टन करने, केंद्रीय पूल के बकाया 6200 करोड़ रुपये का जल्द भुगतान, शुगर मिल की दूरी घटाने और पीडीएस चावल की पायलट योजना को भी मंजूरी मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य इस साल 10 प्रतिशत टूटे चावल के 8 लाख मीट्रिक टन की खरीद का लक्ष्य पूरा करेगा. वहीं, कुरुक्षेत्र में केंद्र सरकार के तीन नए कानूनों पर आधारित विशाल प्रदर्शनी और पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष सेवा पखवाड़े के आयोजन की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 08:30 AM (IST)

    दक्षिण गुजरात के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अहमदाबाद में बादल छाए रहेंगे

    गुजरात में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आज दक्षिण गुजरात के नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के कई अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि अहमदाबाद में आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन तेज बारिश की संभावना कम है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    बिहार में 17 सितंबर तक भारी बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने का खतरा

    बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार 16 सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी-तूफ़ान का दौर देखने को मिल सकता है. सारण, वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

    इन जिलों में अगले 48 घंटों तक वज्रपात (बिजली गिरने), गरज-चमक और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, खेतों में काम करने से बचने और खुले में खड़े पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे शरण न लेने की सलाह दी है.

     

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    राजस्थान में मानसून की विदाई तेज, पूर्वी जिलों में 18-19 सितंबर को हल्की बारिश का अलर्ट

    राजस्थान में इस बार मॉनसून सामान्य समय से करीब तीन दिन पहले विदा हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 25 सितंबर तक पूरे राज्य से मानसून की पूरी तरह वापसी हो जाएगी. पश्चिमी राजस्थान में इसका असर पहले ही दिखने लगा है और पिछले एक सप्ताह से यहां न के बराबर बारिश हुई है. कई जगहों पर सिर्फ 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

    हालांकि पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. आईएमडी ने 18 और 19 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और सवाईमाधोपुर जिले शामिल हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    दिल्ली में 17 से 19 सितंबर तक हल्की बारिश के आसार, तापमान में गिरावट शुरू

    राजधानी दिल्ली में मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 17 से 19 सितंबर के बीच हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि पूरे सप्ताह के लिए किसी बड़ी बारिश का अनुमान नहीं है. इस दौरान दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे और तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने लगेगी.

    आईएमडी का कहना है कि इस बार मॉनसून सामान्य समय से लगभग तीन दिन पहले, यानी 17 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से वापसी शुरू कर चुका है. दिल्ली में मॉनसून की विदाई में अभी करीब एक सप्ताह का समय और लग सकता है, हालांकि इसके लिए अभी कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस होने लगेगी.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 07:30 AM (IST)

    हिमाचल के पहाड़ों में भारी बारिश से बढ़ा भूस्खलन का खतरा, लोगों को यात्रा न करने की सलाह

    हिमाचल प्रदेश में भी हालात चिंताजनक हैं. कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में भारी बारिश का नया अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शिमला, कुल्लू, चंबा और सोलन में हल्की बारिश की संभावना है. इस मानसून सीजन में अब तक 140 भूस्खलन, 97 बाढ़ और 46 बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं. इन हादसों में अब तक 404 लोगों की मौत हो चुकी है.

    प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और नदियों-झरनों के पास न जाने की सलाह दी है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे यातायात प्रभावित है और राहत कार्यों में भी दिक्कतें आ रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 07:15 AM (IST)

    उत्तराखंड के पहाड़ों में खतरा बरकरार, 21 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी

    उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में 21 सितंबर तक तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़कें बंद होने का खतरा बना हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    16 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    हरियाणा में लगातार बारिश से किसानों पर आफत, 29 लाख एकड़ से ज्यादा फसल बर्बाद

    हरियाणा में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार जींद, कैथल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना है. 17 से 19 सितंबर तक राज्य में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

    सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक लगभग 29 लाख एकड़ से ज्यादा फसल बारिश के कारण बर्बाद हो चुकी है. करीब 4.97 लाख किसानों ने मुआवजे के लिए आवेदन किया है. सबसे ज्यादा नुकसान भिवानी, जींद, हिसार और महेंद्रगढ़ जिलों में दर्ज किया गया है. भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे धान, कपास और बाजरा जैसी खरीफ फसलों की कटाई पर सीधा असर पड़ा है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब भीषण बाढ़ (Punjab Flood) का सामना कर रहा है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 16 Sep, 2025 | 06:55 AM