Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ से 20.12 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें प्रभावित – मंत्री भरणे

मौसम विभाग ने आज तटीय कर्नाटक, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन आज नामांकन दाखिल करेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ से 20.12 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें प्रभावित - मंत्री भरणे
वाशिम: (20 अगस्त) महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने बुधवार को कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण 20.12 लाख हेक्टेयर में लगी खरीफ की फसलें प्रभावित हुई हैं। उन्होंने नुकसान झेल रहे किसानों को सहायता का वादा किया. भरणे ने वाशिम और नांदेड़ जिलों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया.
प्रारंभिक आंकड़ों का हवाला देते हुए, मंत्रियों ने वाशिम में मीडिया को बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण लगभग 20.12 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हम मध्ययुगीन काल में वापस जा रहे हैं जब राजा अपनी मर्ज़ी से किसी को भी हटा सकता था- राहुल गांधी
दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा द्वारा प्रस्तावित नए विधेयक को लेकर काफ़ी चर्चा हो रही है. हम मध्ययुगीन काल में वापस जा रहे हैं जब राजा अपनी मर्ज़ी से किसी को भी हटा सकता था. निर्वाचित व्यक्ति क्या होता है, इसकी कोई अवधारणा ही नहीं है. उसे आपका चेहरा पसंद नहीं आता, इसलिए वह ईडी को केस दर्ज करने को कहता है, और फिर एक लोकतांत्रिक रूप से चुने गए व्यक्ति को 30 दिनों के भीतर हटा दिया जाता है. साथ ही, यह भी न भूलें कि हम एक नया उपराष्ट्रपति क्यों चुन रहे हैं. कल ही मैं किसी से बात कर रहा था और मैंने कहा, पता है, पुराना उपराष्ट्रपति कहां चला गया?..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश के लगभग हर हिस्से में मानसून सक्रिय
मध्य प्रदेश के लगभग हर हिस्से में आज मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने आज मंगलवार को जबलपुर और रतलाम समेत कुल 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश की स्थिति बन सकती है. पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. बैतूल जिले के भीमपुर में सबसे अधिक 175 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं छिंदवाड़ा के सौसर में 132.5 मिमी पानी गिरा. इंदौर में कल लगातार नौ घंटे तक बारिश होती रही. इस दौरान शहर में ढाई इंच से अधिक पानी गिरा. वहीं भोपाल में शाम को करीब डेढ़ इंच पानी बरसा है. रायसेन और नर्मदापुरम में आधा इंच वर्षा दर्ज की गई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ममता ने आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार पीएम-सीएम और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक की निंदा की
कोलकाता: (20 अगस्त) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार होने के बाद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने से संबंधित एक संविधान संशोधन विधेयक की निंदा की और आरोप लगाया कि यह भारत में लोकतांत्रिक युग को हमेशा के लिए "खत्म" कर देगा. एक्स पर एक पोस्ट में, बनर्जी ने यह भी दावा किया कि यह संशोधन विधेयक "एक सुपर-आपातकाल से भी बड़ा" कदम है और देश की न्यायपालिका की स्वतंत्रता को "खत्म" कर देगा.
यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में गंभीर आपराधिक आरोपों में 30 दिनों के लिए गिरफ्तार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी तीन विधेयक पेश किए, जिसका विपक्ष ने कड़ा विरोध किया. इन मसौदा कानूनों को संसद की एक संयुक्त समिति को भेज दिया गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आजमगढ़ में पतंजलि और हार्पिक के नकली प्रोडक्ट
आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों की शिकायत पर छापेमारी कर नकली उत्पाद बनाने का भंडाफोड़ किया. मौके से हार्पिक, पतंजलि और फ्रीडम जैसे नामी ब्रांडों के नकली रैपर, भरी-खाली बोतलें और केमिकल बड़ी मात्रा में बरामद किए गए है. जांच में पाया गया कि हार्पिक टॉयलेट क्लीनर की बोतलों में नकली केमिकल भरकर और लूज तेल को नई बोतलों में पैक कर बाजार में बेचा जा रहा था. पकड़े गए आरोपी की पहचान सन्नी गौड निवासी कदन पट्टी, सरायमीर के रूप में हुई. पुलिस ने हार्पिक की 480 भरी बोतलें, 120 खाली बोतलें, हजारों स्टिकर, पतंजलि व फ्रीडम तेल की सैकड़ों भरी-खाली बोतलें और ढक्कन बरामद किए है. कंपनी अधिकारी नीरज गौड की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली में डीजल वाहनों को बंद करने को लेकर मंत्री से मिले वाहन एसोसिएशन के पदाधिकारी
आज दिनांक 20-08-25 को आल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन समेत कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा से भेंट की. दिल्ली में 10 साल पुरानी डीज़ल गाड़ियों व 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों (चाहे वे पूर्णतः फिट और सही दशा में क्यों न हों) को जबरन स्क्रैप करने और सड़क से हटाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार द्वारा तत्काल हस्तक्षेप किया गया और इस पर फ़िलहाल रोक लगाने में सफलता मिली.
इसके अतिरिक्त, सी.ए.क्यू.एम. के उस आदेश पर भी चर्चा हुई जिसके अनुसार 01-11-25 से दिल्ली में बीएस-6 से नीचे मानक वाले डीज़ल वाहनों का संचालन बंद होना है. इस संदर्भ में माननीय मंत्री जी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने स्टडी करवाई है, जिसके परिणाम के अनुसार—वाहन उम्र से नहीं, बल्कि गलत रख-रखाव से प्रदूषण करते हैं.
यदि वाहनों में रेट्रो-फिटमेंट फ़िल्टर किट लगा दिया जाए तो वे लगभग 75% तक बीएस-6 मानक के बराबर उत्सर्जन करते हैं. इस स्टडी की पूर्ण रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट व सी.ए.क्यू.एम. के समक्ष सशक्त तरीके से रखा जाएगा ताकि दिल्लीवासियों और ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अब्बास अंसारी की विधायकी होगी बहाल, हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, 2 साल की सजा रद्द
माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से पूर्व विधायक अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट मऊ द्वारा दी गई दो साल की सजा को रद्द कर दिया है. न्यायमूर्ति समीर जैन की सिंगल बेंच ने यह आदेश दिया है. अब्बास अंसारी ने सजा रद्द किए जाने की मांग के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. 30 जुलाई को महाअधिवक्ता और याची पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे आज सुनाया गया. फैसले के बाद अब उनकी विधानसभा सदस्यता बहाल हो जाएगी और मऊ सदर सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता नहीं रहेगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
झांसी में रबी दलहन अनुसंधान संगोष्ठी शुरू, विशेषज्ञों ने बुंदेलखंड को दलहन का खजाना बताया
झांसी में 19 से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित 30वीं अखिल भारतीय समन्वित रबी दलहन अनुसंधान परियोजना की वार्षिक बैठक का उद्घाटन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक डॉ. मांगीलाल जाट ने किया. उन्होंने बुंदेलखंड को दलहन का खजाना बताते हुए इसके उत्पादन में वृद्धि की आवश्यकता पर बल दिया. रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए दलहन फसलों पर तकनीकी शोध की जरूरत और वैज्ञानिकों व किसानों के बीच समन्वय की अहमियत बताई. इस अवसर पर स्पीड ब्रीडिंग फसल सुविधा और पादप आनुवांशिक संसाधन केंद्र का उद्घाटन किया गया, साथ ही महिला व पुरुष छात्रावास भवन का शिलान्यास भी हुआ. संगोष्ठी में देशभर से आए 150 से अधिक वैज्ञानिकों ने भाग लिया और रबी सीजन की दलहन फसलों पर शोध, उत्पादन तकनीक और भविष्य की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्राकृतिक खेती के क्लस्टरों की नियमित निगरानी करें, लापरवाही पर होगी कार्यवाही – कृषि मंत्री
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को विधानभवन स्थित कार्यालय कक्ष संख्या-48 में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जाए, नियमित निरीक्षण किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि लापरवाही पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए. कृषि मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती से मिट्टी की उर्वरता और जल संरक्षण सुनिश्चित होगा तथा किसानों को जैविक उत्पादों की बाजार में अच्छी कीमत प्राप्त होगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अखिलेश पर साधा निशाना
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को किसानों के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है. उनके शासनकाल में किसान न तो समय से बोआई कर पाते थे और न ही उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की सुविधा मिलती थी. उस दौर में कर्ज में डूबे 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये योगी सरकार को माफ करने पड़े. यदि सपा सरकार इतनी ही किसान हितैषी थी तो किसानों को आत्महत्या क्यों करनी पड़ी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किए तीन अहम विधेयक, संयुक्त समिति को भेजे गए
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में संविधान का 130वाँ संशोधन विधेयक, संघ राज्य क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किए। सदन ने तीनों विधेयकों को संसद की 31 सदस्यीय संयुक्त समिति को भेजने का प्रस्ताव स्वीकार किया.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड मानसून सत्र में विपक्ष के हंगामे के बीच पास हुए नौ विधेयक, चार दिवसीय सत्र डेढ़ दिन में खत्म
उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र डेढ़ दिन में ही समाप्त हो गया. बुधवार को विपक्ष के हंगामे के बीच सदन ने सभी नौ महत्वपूर्ण विधेयक पारित कर दिए, जिनमें 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट भी शामिल है. इस दौरान उत्तराखंड अल्पसंख्यक विधेयक पास हुआ, जिससे सभी अल्पसंख्यक समुदायों के लिए एक प्राधिकरण बनेगा और मदरसों को मान्यता मिलने का रास्ता साफ होगा. इसके अलावा समान नागरिक संहिता संशोधन और धर्मांतरण कानून में सख्ती जैसे विधेयक भी पारित किए गए. सदन में बार-बार हंगामे और स्थगन के बावजूद यह कार्रवाई पूरी हुई, जिससे राज्य की कानून व्यवस्था और सामाजिक संरचना पर असर डालने वाले महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में भारी बारिश-भूस्खलन का कहर- 402 सड़कें बंद, दो लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़े हुए हैं. राज्य के कई हिस्सों में सड़कें बंद हैं और बिजली व जल आपूर्ति प्रभावित हुई है. कुल्लू और मंडी में सबसे अधिक नुकसान हुआ है. पीज और शास्त्रीनगर नाले उफान पर हैं, दुकानों और घरों में पानी और मलबा घुसा है. प्रशासन ने मनाली और बंजार उपमंडल के स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया है. इस आपदा में सुधेड़ नाले में एक साधु की मौत हुई और कुनिहार ज्यालंग गांव के पास खड्ड में बहने से एक व्यक्ति की भी जान चली गई. लोग सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं और राहत कार्य जारी है.
-
Posted By: Kisan India
शिवराज का बड़ा एक्शन: नकली हर्बिसाइड बेचने वालों पर FIR, लाइसेंस रद्द
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नकली हर्बिसाइड और कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. रायसेन जिले के चिरखेड़ा गांव में सोयाबीन के खेतों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके तहत विदिशा, देवास और धार जिलों में डीलरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई, उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए और बचा हुआ स्टॉक बेचने पर रोक लगा दी गई. उन्होंने किसानों को स्पष्ट किया कि क्लोरिमयूरॉन एथिल जैसे हानिकारक हर्बिसाइड का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे फसलें बर्बाद हो रही हैं. शिवराज ने प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आकलन करने के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति बनाई है और किसानों की शिकायतों के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-1551 जारी किया है. इस कार्रवाई से किसानों में नई उम्मीद जगी है और नकली कृषि उत्पादों की बिक्री पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यमुना नदी का जलस्तर अब खतरे के निशान से नीचे आया
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में पुराने रेलवे पुल पर आज सुबह 6:00 बजे तक जलस्तर 204.76 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से नीचे है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूक्रेन के साथ शांति वार्ता करेगा रूस, स्विट्जरलैंड करेगा दोनों देशों की मेजबानी
स्विट्जरलैंड ने की रूस-यूक्रेन शांति वार्ता मेजबानी की पेशकश की है. स्विस विदेश मंत्री इग्नाजियो कैसिस ने कल बर्न में एक कूटनीतिक सम्मेलन के दौरान कहा कि यदि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति वार्ताओं में शामिल होते हैं तो स्विट्जरलैंड इसके लिए विशेष इंतजाम करेगा. वहीं, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि रूस यूक्रेन के साथ शांति वार्ता की व्यवस्था से पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने द्विपक्षीय या त्रिपक्षीय किसी भी रूप में वार्ता के लिए तैयार रहने की बात कही.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मोदी 22 अगस्त को औंटा-सिमरिया परियोजना का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को औंटा-सिमरिया परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना के तहत गंगा नदी पर 1.865 किलोमीटर लंबा नया पुल तैयार किया गया है, जो पटना जिले के मोकामा को बेगूसराय से सीधे जोड़ेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने के लिए 126 गांवों में लगे शिविर
मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले में सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने के लिए 126 गांवों में शिविर लगाए. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाओं से हिताग्राहियों को जोड़ने हेतु आगरमालवा जिले के 126 गांवों में अब तक शिविर आयोजित कर लिये गये है. शेष गांवों में शिविर लगाने का कार्य जारी है. कलेक्टर ने कहा कि बीमा योजनाओं से हरेक पात्र नागरिक को जोड़ा जाएं, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, जीआरएस, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर योजनाओं की आम नागरिकों को जानकारी दें. जिला स्तर से जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, वे भी गांवों में लोगों को जागरूक करें एवं लक्ष्यानुसार कार्य करवाएं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
असम के मोरीगांव में दो कैदी जेल से फरार
मोरीगांव (असम): (20 अगस्त) पुलिस ने बताया कि असम के मोरीगांव जिला जेल से बुधवार को दो सजायाफ्ता कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि सुबह हाजिरी के दौरान कैदियों के भागने का पता चला और पुलिस को सूचित किया गया. उन्होंने बताया कि कैदियों ने अपनी कोठरी की खिड़कियों की छड़ें तोड़ दीं और जेल की दीवार फांदकर भागने के लिए चादरों और तौलियों का इस्तेमाल किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
खाद संकट से जूझ रहे किसानों को 806 मीट्रिक टन यूरिया बांटी
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले को प्राप्त हुए 806.130 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किसानों को सोसायटियों एवं विपणन संघ के भण्डारण केन्द्रों से किया गया है. जिला विपणन अधिकारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि इफको कंपनी द्वारा गत 13 अगस्त को शिवपुरी रैक प्वांइट पर लगी रैक से श्योपुर जिले को 806.130 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ था, जिसका वितरण किसानों को कर दिया गया है. उन्होने जानकारी दी कि रैक प्वांइट से मिले यूरिया में से सेवा सहकारी संस्था सोठवा के माध्यम से 94.950 एवं विपणन सहकारी संस्था कराहल के माध्यम से 30.150 मैट्रिक टन यूरिया किसानों को प्रदाय किया गया. इसी प्रकार विपणन संघ के भण्डारण केन्द्र श्योपुर से 319.500 मैट्रिक टन, बडौदा से 181.530 मैट्रिक टन तथा विजयपुर से 180 मैट्रिक टन यूरिया किसानों को प्रदाय किया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग विनियमन विधेयक पेश
लोकसभा में आज केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियम विधेयक पेश किया. इस विधेयक का उद्देश्य देश में बढ़ती ऑनलाइन सट्टेबाजी पर नियंत्रण करना और डिजिटल गेमिंग क्षेत्र को एक व्यवस्थित रूप देना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 लोकसभा में पेश
ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025 लोकसभा में पेश किया गया. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "... कोई ऐसा गांव और घर नहीं हैं जहां के युवा और बच्चे इसमें नहीं फसते हैं. युवाओं में आत्महत्या का एक बड़ा कारण ऑनलाइन गेमिंग है. ऑनलाइन गेमिंग से युवाओं के पैसे डूबते हैं और इसका नतीजा होता है कि उनके घर-परिवार तबाह हो जाते हैं. मुझे लगता है कि इस बिल में ज्यादा समय नहीं लगेगा. युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए मोदी सरकार एक बहुत बड़ा बिल लेकर आई है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री पर हमले की घटना दुर्भाग्यपूर्ण: सांसद रेखा शर्मा
राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद रेखा शर्मा ने दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री पर हुए हमले की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर बताया है. रेखा शर्मा ने कहा कि, "यह बेहद गंभीर मामला है. यह पता लगाना जरूरी है कि इस हमले के पीछे कौन लोग हैं। रेखा गुप्ता की कार्यशैली साफ, बेबाक और जनता के बीच रहकर काम करने वाली है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बेगूसराय- पीएम मोदी सिक्स लेन सिमरिया पुल का करेंगे उद्घाटन
22 अगस्त को बेगूसराय पहुंचेंगे पीएम मोदी. सिमरिया गंगा पर बने बिहार के पहले सिक्स लेन एक्स्ट्राडोसेड पुल का उद्घाटन करेंगे. लोग इसे विकास की नई शुरुआत मान रहे हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
साइकिल चलाकर कलेक्टर पहुंचे कार्यालय
कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद की पहल पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने संभाग के सभी जिलों में प्रत्येक मंगलवार को साइकिल डे मनाया जाता है. इस दिन सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी पेट्रोल और डीजल चलित वाहन का उपयोग नहीं करते हुए साइकिल द्वारा घर से कार्यालय आना-जाना करते हैं. तीसरे मंगलवार को कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस आम नागरिक की तरह अपने निवास से अकेले बिना सुरक्षा गार्ड के साइकिल चलाकर धवारी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जिले के नवागत अपर कलेक्टर विकास सिंह भी पैदल चलकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव का आगाज, छह दिन चलेगा विशेष देखरेख शिविर
सिवनी(मप्र), 20 अगस्त 2025। सिवनी के पेंच टाइगर रिज़र्व में छह दिवसीय हाथी महोत्सव की शुरुआत हो गई है. इस दौरान टाइगर रिज़र्व के 10 सेवारत हाथियों के लिए विशेष रेजुविनेशन कैम्प आयोजित किया जा रहा है. महोत्सव में हाथियों को प्रतिदिन नहलाकर नीम के तेल से मालिश दी जाएगी और उनकी देखरेख की खास व्यवस्था की गई है. हाथियों की पसंद अनुसार उन्हें विशेष भोज परोसा जाएगा. साथ ही नाखून तराशने, स्वास्थ्य परीक्षण और अन्य देखरेख की गतिविधियाँ भी की जाएंगी. आयोजन के अंतर्गत हाथियों के साथ उनके महावतों का भी स्वास्थ्य परीक्षण होगा. पेंच प्रबंधन का उद्देश्य हाथियों को स्वस्थ और सशक्त बनाए रखना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उपराष्ट्रपति पद के लिए सी.पी. राधाकृष्णन आज करेंगे नामांकन
उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नियमानुसार, नामांकन के चार सेट दाखिल किए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक सेट पर 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर अनिवार्य होते हैं.
-
Posted By: Kisan India
करौली में बिजली चोरी पर सख्ती: 650 घरों से जम्फर हटाए, ₹3.20 लाख का जुर्माना
राजस्थान के करौली में बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत निगम ने बड़ा अभियान चलाया. टीम ने शहर के कई इलाकों में छापेमारी कर करीब 650 घरों से जम्फर हटाए. कार्रवाई के दौरान अवैध कनेक्शन पकड़कर ₹3.20 लाख का जुर्माना भी वसूला गया. अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है, आगे भी बिजली चोरी के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा.
-
Posted By: Kisan India
बहादुरगढ़ में KMP एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: कंटेनर की टक्कर से पिकअप पलटी, 5 मजदूरों की मौत, 32 घायल
हरियाणा के बहादुरगढ़ में मंगलवार देर रात कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया. बादली के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वाहन पलट गया. हादसे में एक महिला समेत पांच मजदूरों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, ये सभी प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से फसल कटाई के लिए महेंद्रगढ़ जिले के घोड़ाकैमला गांव जा रहे थे. हादसे में घायल हुए 8 लोगों का इलाज बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल 24 लोगों को रोहतक के पीजीआईएमएस रेफर किया गया है.
-
Posted By: Kisan India
कुल्लू-मंडी में बादल फटे, दो की मौत, पुल-मकान और दुकानें बह गईं
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिलों में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है. कुल्लू की लगघाटी और मंडी की चौहारघाटी में आई बाढ़ और भूस्खलन से दो पुल, सात मकान-दुकानें और छह फुटब्रिज बह गए. करीब 15 परिवारों की कृषि भूमि भी बह गई है. कुल्लू की पार्वती घाटी में भूस्खलन के दौरान नेपाल मूल की एक महिला की मौत हो गई, जबकि किन्नौर कैलाश यात्रा पर पत्थर गिरने से एक श्रद्धालु की जान चली गई. इस आपदा के चलते कई सड़कों पर यातायात ठप हो गया है और स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन ने एहतियातन कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है.
-
Posted By: Kisan India
बैतूल में नदी में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, तीन बच्चों को पुलिस ने बचाया, दो ने तैरकर बचाई जान
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सोमवार देर रात बड़ा हादसा उस वक्त हो गया, जब तेज बहाव को पार करने की कोशिश में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलट गई. ट्रॉली में सवार पांच लोगों में से दो किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, जबकि तीन बच्चे बीच नदी में फंस गए. सूचना मिलते ही चोपना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस टीम ने जोखिम उठाकर चट्टानों तक पहुँचकर रस्सी फेंकी और बच्चों को पकड़ने के लिए प्रेरित किया. कई मिनट की मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान नहीं गई, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था.
-
Posted By: Kisan India
Delhi Bomb Threat: राजधानी के 50 स्कूलों को ई-मेल से मिली धमकी, पुलिस अलर्ट पर
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला जारी है. आज नजफगढ़ और मालवीय नगर के दो स्कूलों को ई-मेल से धमकी मिली, जबकि बीते दिन 32 स्कूलों को ऐसे ही मेल भेजे गए थे. इनमें धमकी देने वालों ने 500 अमेरिकी डॉलर (करीब 4.35 लाख रुपये) की मांग भी की थी. सूचना मिलते ही पुलिस और स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक किसी स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला. जांच में सामने आया कि सभी मेल एक जैसे हैं और इन्हें जीमेल आईडी से VPN का इस्तेमाल कर विदेशी IP एड्रेस से भेजा गया है. गूगल ने मेल भेजने वालों की डिटेल देने से इनकार किया है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में भूस्खलन से आफत, 108 एंबुलेंस में फंसी सोनीपत की युवती डेढ़ घंटे तक दर्द से कराहती रही
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एनएच-305 पर मंगलवार को भूस्खलन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. हरियाणा की सोनीपत की रहने वाली एक घायल युवती, जिसे जिभी से इलाज के लिए कुल्लू लाया जा रहा था, 108 एंबुलेंस में करीब डेढ़ घंटे तक फंसी रही और दर्द से कराहती रही. युवती होटल के कमरे में फिसलकर घायल हो गई थी. भूस्खलन के कारण हाईवे करीब 13 घंटे बंद रहा, जिससे अन्य मरीज और यात्री भी जाम में फंसे रहे. शाम करीब 4:45 बजे सड़क खुलने के बाद सबसे पहले एंबुलेंस को रास्ता दिया गया. इसके साथ ही एक गर्भवती महिला और दूसरी मरीज को भी राहत मिली.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली को जाम से मिलेगी राहत: यूईआर-2 अब कटरा और देहरादून एक्सप्रेसवे से होगा जुड़ा
दिल्ली में जाम की समस्या को कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है. अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) को अब दिल्ली-कटरा और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. इसके लिए 20 और 17 किलोमीटर लंबी दो नई सड़कें बनाई जाएंगी, जिन पर करीब 7,350 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इन सड़कों के बनने से पंजाब, उत्तराखंड, यूपी और हिमाचल की ओर जाने वाले वाहनों को अब दिल्ली के बीचोंबीच से होकर नहीं जाना पड़ेगा. इससे राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक जाम कम होगा और गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम व फरीदाबाद के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता पर हमला, जनसुनवाई के दौरान मची अफरातफरी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आज सुबह जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया. सीएम अपने कैंप ऑफिस पर लोगों की शिकायतें सुन रही थीं, तभी एक व्यक्ति अचानक जोर से चिल्लाने लगा, उन्हें थप्पड़ मारा और गाली-गलौज करने लगा. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत हमलावर को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी है. हमले की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. इसे सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में करंट से बाघ की मौत, खेत के पास मिला शव
मध्य प्रदेश के सीधी जिले से दुखद खबर आई है. यहां संजय टाइगर रिजर्व के पास एक नर बाघ की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, खरबार गांव के पास खेत की सुरक्षा के लिए बिछाए गए तार में बाघ फंस गया और उसकी मौत हो गई. बाघ का शव मंगलवार तड़के बरामद हुआ. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. सीधी में हुई इस घटना से ग्रामीण और वन विभाग के अधिकारी चिंतित हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश देश में सबसे ज्यादा बाघों वाला राज्य है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में फिर बम धमकी, नजफगढ़ और मालवीय नगर के स्कूलों को ई-मेल से उड़ाने की चेतावनी
दिल्ली के दो स्कूलों को आज फिर से ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. नजफगढ़ और मालवीय नगर के स्कूलों को मिले इस मेल से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए, लेकिन अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. गौरतलब है कि बीते दिनों राजधानी के कई स्कूलों को लगातार ऐसी धमकियां मिल रही हैं, जिससे छात्रों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में भूकंप: चंबा में एक घंटे में दो झटके, लोगों में दहशत
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में आज सुबह धरती दो बार डोली. पहला झटका सुबह 3:27 बजे आया जिसकी तीव्रता 3.3 मापी गई. इसके लगभग एक घंटे बाद 4:39 बजे दूसरा झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 4.0 रही. लगातार दो झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग घरों से बाहर निकल आए. राहत की बात यह है कि अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
-
Posted By: Kisan India
बागपत से दिल्ली तक गूंजा किसानों का हुंकार, 25 अगस्त को राजधानी में महापंचायत
बागपत में मंगलवार को किसानों की बड़ी महापंचायत हुई, जिसमें आसपास के जिलों से भी हजारों किसान शामिल हुए. पंचायत में किसान नेताओं ने साफ कहा कि बिना MSP कानून बने अब कोई समझौता नहीं होगा. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने ऐलान किया कि 25 अगस्त को दिल्ली में महापंचायत होगी, जहां किसान अपनी मांगें दोहराएंगे. उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्या की सबसे बड़ी वजह MSP कानून का न होना है.
इसके साथ ही उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बॉर्डर पर गोली खाने के बावजूद अग्निवीरों को शहीद का दर्जा तक नहीं मिलता. वहीं, किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि दिल्ली की महापंचायत की तैयारी पूरे जोर पर है और पूरे देश में किसान एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान के 23 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी
राजस्थान में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. बुधवार को राज्य के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं करौली, बूंदी, कोटा, भीलवाड़ा, झालावाड़, भरतपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, जालौर, बाड़मेर और सिरोही जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को आकाशीय बिजली और तेज हवाओं से सतर्क रहने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में झमाझम बरसात, कई जिलों में अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी तरह एक्टिव हो गया है. आने वाले 24 घंटे में इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर समेत मालवा-निमाड़ के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने झाबुआ, आलीराजपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बैतूल और धार जैसे जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में अब तक मानसून का कोटा पूरा हो चुका है और आने वाले दिनों तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में फिर बढ़ा खतरा, 23 से 25 अगस्त तक भारी बारिश और भूस्खलन का अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है. सोमवार को कुछ इलाकों में हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन अब मौसम विभाग ने 23 से 25 अगस्त तक राज्य में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पहाड़ी जिलों में भूस्खलन और सड़कों के बाधित होने का खतरा बढ़ गया है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी-बिहार में उमस से हाहाकार, 22 अगस्त से भारी बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश और बिहार में गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सोमवार को यूपी के कई जिलों में पारा 34 से 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. तेज धूप और उमस से आमजन परेशान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 22 से 24 अगस्त तक पूर्वी यूपी और बिहार में भारी बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी यूपी में 23 से 25 अगस्त तक बारिश का दौर देखने को मिलेगा.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में उमस का कहर, अगले 2 दिन बड़ी राहत के आसार नहीं
दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस समय उमस लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. सोमवार को पारा करीब 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा और गर्म हवा के साथ हल्की उमस ने हालात और मुश्किल कर दिए. मौसम विभाग का कहना है कि 21 और 22 अगस्त को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा. हल्की-फुल्की फुहारें जरूर पड़ सकती हैं, लेकिन इससे लोगों को ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. यानी राजधानी में उमस और गर्मी का दौर फिलहाल जारी रहेगा.