अब लाइव

यूपी में उद्योग और व्यापार से जुड़े 99 फीसदी आपराधिक कानून खत्म, अब जेल की जगह लगेगा जुर्माना

Agriculture News Live Updates Today 29th August Friday 2025: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है, लेकिन जनजीवन प्रभावित हो रहा है. दिल्ली-NCR, उत्तर भारत, झारखंड, तेलंगाना और केरल समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

नोएडा | Updated On: 29 Aug, 2025 | 09:30 AM
  • Posted By: Kisan India

    29 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    यूपी के 8 जिलों में पटाखों पर पूरी तरह बैन, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

    उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए एनसीआर से जुड़े आठ जिलों में पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. ये जिले हैंमेरठ, गाजियाबाद, नोएडा (गौतमबुद्धनगर), बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली और मुजफ्फरनगर. सरकार ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं पटाखे बनाए या बेचे जा रहे हों तो इसकी तुरंत शिकायत यूपी 112 पर करें.

    पुलिस ने साफ किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा-15 के तहत कार्रवाई होगी. इसमें 5 साल तक की सजा, एक लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. प्रशासन का कहना है कि यह कदम वायु प्रदूषण कम करने और लोगों की सेहत की सुरक्षा के लिए जरूरी है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Aug 2025 10:15 AM (IST)

    पंजाब बाढ़: अब तक 5290 लोगों का रेस्क्यू, राहत कैंपों में पहुंचाई जा रही मदद

    पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों में अब तक 5290 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. गुरदासपुर और फिरोजपुर में सबसे ज्यादा 2000-2000 लोगों को बचाया गया है. वहीं अमृतसर से 710, कपूरथला से 480 और फाजिल्का से 100 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. फिरोजपुर जिले के 65 गांव पानी में डूबे हैं, जहां प्रशासन ने 13 राहत कैंप बनाए हैं. इन कैंपों में 2000 से ज्यादा बाढ़ पीड़ितों को सहारा दिया गया है. गुरदासपुर प्रशासन ने डेरा बाबा नानक के बाढ़ग्रस्त इलाकों में ड्रोन से राहत सामग्री पहुंचाकर लोगों को बड़ी राहत दी है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    भारी बारिश से किरतपुर-मनाली फोरलेन बंद, कैंची मोड़ और बनाला में हालात खराब

    किरतपुर-मनाली फोरलेन शुक्रवार सुबह भी बंद है. कैंची मोड़ और बनाला में भूस्खलन से सड़क पूरी तरह जाम है. लगातार गिर रहे मलबे और पत्थरों के कारण राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया है. प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Aug 2025 09:45 AM (IST)

    यूपी में 99 फीसदी आपराधिक कानून खत्म, अब जेल की जगह लगेगा जुर्माना

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. यूपी में उद्योग और व्यापार से जुड़े 99 फीसदी आपराधिक कानून खत्म कर दिए जाएंगे. अब छोटे-छोटे उल्लंघनों पर जेल नहीं होगी, बल्कि जुर्माना लगाया जाएगा. इससे व्यापारियों और निवेशकों को बड़ी राहत मिलेगी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    29 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही: चमोली, टिहरी और रुद्रप्रयाग में भारी नुकसान

    उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच चमोली, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है. चमोली के देवाल ब्लॉक के मोपाटा गांव में बादल फटने से एक दंपत्ति लापता है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा 15–20 मवेशियों के मलबे में दबने की खबर है.

    टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव में भी बादल फटा, लेकिन यहाँ किसी जनहानि की सूचना नहीं है. रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के छेनागाड़ और बांगर इलाकों में भारी बारिश से व्यापक नुकसान हुआ है.

    डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि राहत-बचाव टीमें मौके पर भेज दी गई हैं. भारी बारिश को देखते हुए चमोली जिले के सभी विकास खंडों में आज (शुक्रवार) अवकाश घोषित कर दिया गया है. देवाल और थराली में कई सड़कें जगह-जगह टूट चुकी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    29 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, पुल बहा

    उत्तराखंड में बारिश और बादल फटने की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चमोली जिले के देवाल तहसील के मोपाटा गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. दो लोगों के लापता होने की खबर है, जबकि प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है.

    केदारघाटी के लवारा गांव में पुल बह जाने से छेनागाड़ इलाके में हालात और बिगड़ गए हैं. उधर, रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा और मंदाकिनी नदियाँ उफान पर हैं और कई घरों में पानी घुस गया है. स्थानीय लोग दहशत में हैं और प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कर्नाटक दौरे पर, करेंगे राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो का निरीक्षण

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय कर्नाटक प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे मैसूर और बेंगलुरू में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

    सुबह 10:30 बजे वे मैसूर में आयोजित श्री शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामी जी जयंती समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद अपराह्न 4 बजे वे बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो (National Bureau of Agricultural Insect Resources) का निरीक्षण करेंगे और एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

    शाम 5:30 बजे, मंत्री चौहान येलहंका स्थित राष्ट्रीय पशुरोग जानपदिक एवं सूचना विज्ञान संस्थान (National Institute of Veterinary Epidemiology and Disease Informatics) में किसानों के साथ संवाद करेंगे. इसके अलावा, बेंगलुरू में आयोजित अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी उनकी भागीदारी रहेगी.

  • Posted By: Kisan India

    29 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में फिर भारी बारिश का अलर्ट, अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत

    हिमाचल प्रदेश में हालात अभी भी बेकाबू हैं. मौसम विभाग ने कांगड़ा, ऊना, मंडी और सिरमौर जिलों में कल भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि, अन्य जिलों में मौसम से थोड़ी राहत मिल सकती है. इस साल अब तक राज्य में बारिश और भूस्खलन से 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें.

  • Posted By: Kisan India

    29 Aug 2025 08:40 AM (IST)

    नोएडा में झमाझम बारिश, दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

    दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह अचानक तेज बारिश से मौसम ठंडा हो गया. नोएडा और गाज़ियाबाद में भारी बारिश के बाद भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है. चेतावनी के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, साउथ ईस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, शाहदरा और ईस्ट दिल्ली में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए अभी कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने लोगों से सलाह दी है कि बारिश के समय बाहर निकलने से पहले सावधानी बरतें.

  • Posted By: Kisan India

    29 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, मछुआरों और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह

    झारखंड और ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 29 और 30 अगस्त को तेज बारिश हो सकती है. वहीं, ओडिशा में 31 अगस्त से 3 सितंबर तक तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लगातार बारिश से निचले इलाकों में पानी भरने और जनजीवन प्रभावित होने का खतरा है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात की आशंका

    मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने खरगोन, धार, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, सिवनी, बड़वानी, बैतूल, खंडवा, बालाघाट, बुरहानपुर और मंडला जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है. राजधानी भोपाल में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ आसमान में घने बादल छाए रहने की संभावना है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने, निचले इलाकों से दूर रहने और नदी-नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है, क्योंकि तेज बारिश के चलते जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, पर्वतीय जिलों में सतर्कता जरूरी

    उत्तराखंड में मानसून का असर तेज हो गया है. मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, चमोली और नैनीताल जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन और सड़क बंद होने की आशंका बनी हुई है. लोगों को यात्रा के दौरान सतर्क रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. कुछ जगहों पर काले बादल छाए रहेंगे, जिससे बिजली गिरने और तेज हवाओं का भी खतरा बना हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Aug 2025 07:45 AM (IST)

    बिहार में नदी-नाले उफान पर, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    बिहार में बारिश का दौर जारी है और आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 30 अगस्त से 1 सितंबर तक कई जिलों में तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है. मूसलाधार बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, निचले इलाकों से दूरी बनाए रखें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें.

  • Posted By: Kisan India

    29 Aug 2025 07:22 AM (IST)

    यूपी में फिर बरसेंगे बादल, 31 अगस्त से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश से कुछ राहत जरूर है, लेकिन उमस और बादलों के कारण मौसम असहज बना हुआ है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 31 अगस्त से 2 सितंबर तक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भीषण बारिश हो सकती है. वहीं, 1 और 2 सितंबर को पूर्वी यूपी में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है.

    भारी बारिश की स्थिति में सड़कों पर जलभराव और निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा बढ़ सकता है. ग्रामीण इलाकों में नदी-नालों का जलस्तर अचानक ऊपर जाने की आशंका भी है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है.

    विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौर की बारिश खरीफ फसलों के लिए फायदेमंद हो सकती है, लेकिन बाढ़ की स्थिति में किसानों और ग्रामीणों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. इसलिए प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं.

  • Posted By: Kisan India

    29 Aug 2025 07:06 AM (IST)

    दिल्ली में आज शाम भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, नागरिक रहें सतर्क

    दिल्ली-एनसीआर में 29 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और चमक के मौके बन सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी के छतरपुर, वसंत विहार, द्वारका, हौज खास, पालम, महरौली, आईजीआई हवाई अड्डा, इग्नू और गुरुग्राम के आसपास विशेष सतर्कता की जरूरत है.

    विशेषज्ञों का कहना है कि शाम के समय बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है और कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना भी है. इसलिए लोगों को सुझाव दिया गया है कि वे बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें. सड़क और खुले क्षेत्रों में रहने वाले लोग अतिरिक्त सतर्क रहें.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    29 Aug 2025 06:58 AM (IST)

    पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान पहुंचे, सेमीकंडक्टर समेत कई समझौतों पर लगेगी मुहर 

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में जापान पहुंच गए हैं। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के आमंत्रण पर वह टोक्यो में 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. दोनों देशों के बीच सेमीकंडक्टर, ट्रांसपोर्ट तकनीक समेत कई क्षेत्रों में समझौते होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी के जापान दौरे को लेकर वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों में ख़ासा उत्साह नज़र आ रहा है. लोगों ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से दोनों देशों के संबंध और प्रगाढ़ होंगे.

Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 29 Aug, 2025 | 06:56 AM