Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
झारखंड में पीएम फसल बीमा योजना के कवरेज में साहिबगंज को पहला स्थान

मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 4 सितंबर तक राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश का दौर रहेगा. उत्तराखंड में अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के चलते 11 जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, मौसम विभाग ने सितंबर महीने में सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है. आईएमडी ने देश के अधिकांश हिस्सों में इस महीने सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जिले में जलभराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जिले के लक्सर और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव और भूमि कटाव प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया.
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जिले के लक्सर और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव और भूमि कटाव प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। pic.twitter.com/CW95EVfoSE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मनोज जारांगे पाटिल की भूख हड़ताल खत्म, देवेन्द्र फडणवीस ने जताई खुशी
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे पाटिल के अपनी भूख हड़ताल खत्म करने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि आज ये अनशन समाप्त हुआ है. मैं हमारे कैबिनेट सब कमेटी को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इस पर बहुत अच्छा कार्य किया. मैं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार को भी धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने भी हमारी मदद की है. उनकी जो अहम मांग थी कि हैदराबाद गजेटियर को लागू करना चाहिए उस मामले में हमारा कोई दूसरा मत नहीं था.
#WATCH नागपुर: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे पाटिल के अपनी भूख हड़ताल खत्म करने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि आज ये अनशन समाप्त हुआ है। मैं हमारे कैबिनेट सब कमेटी को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इस पर बहुत अच्छा कार्य… pic.twitter.com/jCynXOkFhT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना सट्टा और आपूर्ति नीति जारी, जानें क्या है खास
उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है. पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना सट्टा और आपूर्ति नीति जारी कर दी है. यह नीति अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर गन्ना एवं चीनी आयुक्त द्वारा लागू की गई है. खास बात यह है कि गन्ना आपूर्ति नीति के तहत प्रदेश की सभी चीनी मिलों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों को गन्ना पर्चियों का समय पर निकासी करें और आपूर्ति की पूरी व्यवस्था स्पष्ट और पारदर्शी रखें.
गन्ना एवं चीनी आयुक्त ने कहा कि पेराई सत्र 2025-26 के लिए जारी सट्टा और आपूर्ति नीति में कई बदलाव किए गए हैं, ताकि किसानों को अधिक लाभ मिल सके. इसमें खासतौर पर लघु और महिला किसानों को प्राथमिकता दी गई है. नीति का उद्देश्य यह है कि चीनी मिलों की पेराई क्षमता, किसानों की सहूलियत और गन्ने की उपलब्धता के बीच संतुलन बना रहे. साथ ही इस बार पहली बार यह व्यवस्था की गई है कि गन्ना समिति के नए किसान सदस्यों को गन्ना सट्टा (कोटा) उस चीनी मिल की औसत आपूर्ति या फिर जिले की गन्ना उत्पादकता के 70 फीसदी जो भी ज्यादा हो, उसके अनुसार मिलेगा. यह फैसला किसानों को प्रोत्साहित करने और उन्हें बराबरी का मौका देने के लिए लिया गया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सरकार लगातार अपने काम को ईमानदारी से कर रही है- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार लगातार अपने काम को ईमानदारी से कर रही है. सभी विभागों और संस्थानों को ठीक से चलाने के लिए जितने कर्मचारियों की जरूरत है, उनकी नियुक्ति करना हमारी प्राथमिकता है और हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं.
#WATCH | रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "...हम लोग लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं... सभी विभागों में विभाग और संस्थान को सुचारू रूप से चलाने के लिए, उसके लिए जितने लोगों की आवश्यकता है उन सभी लोगों की नियुक्ति की जाए यह हम सभी का प्रयास है।" pic.twitter.com/fhLwELxnmu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
PSF योजना के तहत प्याज की खरीद में अनियमितताओं का आरोप, किसान परेशान
केंद्र सरकार की प्राइस स्टेबिलाइजेशन फंड (PSF) योजना के तहत प्याज की खरीद में अनियमितताओं के आरोप एक बार फिर सामने आए हैं. किसान संगठनों ने शिकायत की है कि उन्हें महीनों पहले बेचे गए प्याज का भुगतान अब तक नहीं मिला है. करीब 200 करोड़ रुपये का बकाया बताया जा रहा है. किसानों का आरोप है कि प्याज खरीद की जिम्मेदारी जिन किसान उत्पादक कंपनियों (FPCs) को दी गई थी, उन्होंने गड़बड़ी और भ्रष्टाचार किया है.
बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत NAFED और NCCF को मिलकर 3 लाख टन प्याज खरीदना था. किसानों की मांग है कि सरकार इस पूरे मामले पर व्हाइट पेपर जारी करे और जल्द से जल्द उनका भुगतान करे. शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने तीसरी बार निगरानी टीम (विजिलेंस स्क्वाड) को नासिक भेजा है. सूत्रों के मुताबिक टीम ने शनिवार से जांच शुरू कर दी है और आने वाले दिनों में यह जांच जारी रहेगी.
स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने हाल ही में केंद्रीय कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी से दिल्ली में मुलाकात की और किसानों के बकाया भुगतान को ब्याज सहित जल्द देने की मांग की. उन्होंने प्याज खरीद प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं पर सरकार से व्हाइट पेपर जारी करने की भी मांग की. शेट्टी ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी ज्ञापन सौंपा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली में बाढ़ की स्थिति पर सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान, कही ये बात
AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में बाढ़ की स्थिति पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति बन सकती है. 2023 में बाढ़ इसलिए आई थी क्योंकि ITO बैराज जिसे हरियाणा सरकार चलाती है उसके द्वार बंद थे और पीछे से हरियाणा द्वारा पानी छोड़ दिया गया था.बाद में केंद्र सरकार की जांच में यह बात साफ भी हुई. अब क्योंकि यह द्वार खुल चुके हैं और पीछे से हरियाणा पानी नहीं छोड़ेगा तो बाढ़ नहीं आएगी. हालांकि हमारी सरकार होती तो हरियाणा ऐसा कर देता.
#WATCH | दिल्ली: AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में बाढ़ की स्थिति पर कहा, "मुझे नहीं लगता कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति बन सकती है... 2023 में बाढ़ इसलिए आई थी क्योंकि ITO बैराज जिसे हरियाणा सरकार चलाती है उसके द्वार बंद थे और पीछे से हरियाणा द्वारा पानी छोड़ दिया गया… pic.twitter.com/iB5CcO0hAn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पीएम मोदी की दिवंगत माता का अपमान पूरे देश को आक्रोशित करने वाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि बिहार में एक राजनीतिक मंच पर विपक्ष के नताओं द्वारा पीएम मोदी की दिवंगत माता का अपमान पूरे देश को आक्रोशित करने वाला है. वो मां जिसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं, वो मां जिसने गरीबी में अपने परिवार के लिए संघर्ष किया ताकि अपने परिवार को संरक्षित रख सके. वो मां जो आज हमारे बीच नहीं है. ऐसी मां का अपमान हम सबको पीड़ा पहुंचाता है. मेरा मानना है कि देश और बिहार की माताएं बहनें इस अपमान का मंह तोड़ जवाब विपक्ष को देंगी.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा, "....बिहार में एक राजनीतिक मंच पर विपक्ष के नताओं द्वारा पीएम मोदी की दिवंगत माता का अपमान पूरे देश को आक्रोशित करने वाला है। वो मां जिसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं, वो मां जिसने गरीबी में… pic.twitter.com/0AkPUNqVaI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरियाणा ने बाढ़ प्रभावित पंजाब और जम्मू-कश्मीर को राहत कोष से दिए 5-5 करोड़
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ट्वीट किया कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भीषण बारिश और बाढ़ ने बेहद विकट हालात पैदा कर दिए हैं. संकट की इस घड़ी में हरियाणा सरकार और राज्य की जनता प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है. मुख्यमंत्री राहत कोष से पंजाब और जम्मू-कश्मीर को 5-5 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी गई है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ट्वीट किया, "पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भीषण बारिश और बाढ़ ने बेहद विकट हालात पैदा कर दिए हैं। संकट की इस घड़ी में हरियाणा सरकार और राज्य की जनता प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री राहत कोष से पंजाब और जम्मू-कश्मीर को… pic.twitter.com/jrTKvxMb1T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज का बड़ा बयान, कांग्रेस को लेकर कही ये बात
पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि पिछले 11 सालों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनिश्चित किया है कि महिला के नेतृत्व में विकास के मूल मंत्र को आत्मसात करके भारत विकसित भारत के लक्ष्य की तरफ कूच कर रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस और RJD के संस्कार विहीन नेता तू-तड़ाक की भाषा का प्रयोग करते हैं और सार्वजनिक तौर पर उनके मंच से पीएम मोदी की मां के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है.
#WATCH दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "पिछले 11 सालों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनिश्चित किया है कि महिला के नेतृत्व में विकास के मूल मंत्र को आत्मसात करके भारत विकसित भारत के लक्ष्य की तरफ कूच कर रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस… pic.twitter.com/h2iEEkWKQb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कुरुक्षेत्र जिले में मार्कंडा नदी में तेज बहाव से धान की फसल को नुकसान
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में मार्कंडा नदी में तेज बहाव ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र के धान किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नदी का पानी खेतों में भर जाने से कई गांवों के किसानों की हजारों एकड़ धान फसलें डूब गई हैं. टंगौर, कठवा, झांसा, थसका मीरांजी, झरौली खुर्द, कंकड़ा शाहाबाद, पट्टी झामड़ा, मलिकपुर, मुग़ल माजरा, दुनिया माजरा, खंजरपुर और गुमटी जैसे गांवों के किसानअब भारी नुकसान का सामना कर रहे हैं. वहीं, किसानों ने 60 हजार रुपये एकड़ मुआवजे की मांग की है.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों ने कहा कि पहले तो सदर्न राइस ब्लैक स्ट्रिक्ड ड्वार्फ वायरस ने फसल को नुकसान पहुंचाया और अब लगातार खेतों में नदी का पानी भरने से धान की फसल पूरी तरह डूब चुकी है. रोज बीतते समय के साथ उनकी उम्मीदें भी टूट रही हैं. शाहाबाद के किसान विक्रम कुमार ने कहा कि मेरे तीन एकड़ में धान की फसल है, जो पूरी तरह पानी में डूबी है. चुनाव के समय नेता समाधान का वादा करते हैं, लेकिन बाद में कोई लौटकर नहीं आता. अब तो सिर्फ पानी उतरने का इंतजार है.
पिहोवा के भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता प्रिंस वरैच ने कहा कि पहले ड्वार्फ वायरस ने किसानों की फसल खराब की, खासकर पिहोवा इलाके में. लेकिन अब नदी के पानी ने किसानों की सहनशीलता की परीक्षा ले ली है. इस साल शाहाबाद और पिहोवा इलाकों में हजारों एकड़ फसल पानी और वायरस की वजह से खराब हो चुकी है. असमानपुर गांव के एक किसान ने तो 10 एकड़ में खड़ी फसल खुद ही नष्ट कर दी, क्योंकि वह वायरस से बुरी तरह प्रभावित थी. उन्होंने सरकार से 60,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
विदिशा- नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को
मध्य प्रदेश के राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा निर्देशन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शेख सलीम की अध्यक्षता में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर को किया जाएगा. नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला न्यायालय सभागार में एक बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में अधिवक्ताओं को नेशनल लोक अदालत से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत प्रकरणों में विशेष छूट प्रदान की जाएगी. प्री-लिटिगेशन स्तर पर सिविल दायित्व की राशि पर तीस प्रतिशत छूट ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी. लिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत छूट ब्याज की राशि पर 100% छूट यह छूट केवल उन प्रकरणों में लागू होगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ओडिशा सरकार ने अधिकारियों से आपूर्ति श्रृंखला सुचारू करने को कहा, क्योंकि किसान अधिक उर्वरक की मांग कर रहे हैं
भुवनेश्वर: (1 सितंबर) ओडिशा सरकार ने सोमवार को अधिकारियों को उर्वरक वितरण प्रक्रिया से जुड़े विभागों के बीच समन्वय बनाए रखने और आपूर्ति श्रृंखला सुचारू करने का निर्देश दिया. यह निर्देश विपक्षी दल बीजद द्वारा उर्वरक वितरण प्रणाली में कथित कुप्रबंधन की आलोचना और किसानों के विरोध के बीच आया है. इस संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने जिला कलेक्टरों को किसानों को उर्वरकों की उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
16 देशों के प्रतिनिधियों ने सीखी बनारसी सिल्क और हथकरघा की बारीकियां
वाराणसी स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी में विदेश मंत्रालय और वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से दो सप्ताह का अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसमें 16 देशों से आए लगभग 32 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बनारसी सिल्क और भारतीय हथकरघा वस्त्रों की विशेषताओं, निर्माण प्रक्रिया और परंपरागत बुनाई तकनीकों की जानकारी दी गई. समापन समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय हथकरघा संस्थान चौकाघाट के निदेशक ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत की सांस्कृतिक और शिल्प विरासत को दुनिया तक पहुंचाने का माध्यम है. विदेशी प्रतिभागियों ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें यहां रहना, खाना और प्रशिक्षण उच्चस्तरीय मिला. उन्होंने इसे अभूतपूर्व अनुभव बताते हुए आश्वासन दिया कि वे अपने-अपने देशों में सीखी हुई तकनीकों और जानकारियों को साझा करेंगे. कार्यक्रम से भारत के हथकरघा और बनारसी सिल्क की वैश्विक पहचान को नई ऊर्जा मिली और प्रतिभागियों ने इसे बेहद सुखद और उपयोगी बताया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मराठा आरक्षण आंदोलन का पांचवां दिन: सरकार से बातचीत के लिए तैयार : जारंगे
मुंबई: (2 सितंबर) मराठों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे कार्यकर्ता मनोज जारंगे ने मंगलवार को कहा कि वह सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि जब तक उनकी माँगें पूरी नहीं हो जातीं, वह मुंबई नहीं छोड़ेंगे. दक्षिण मुंबई के आज़ाद मैदान में अपना आंदोलन पांचवें दिन जारी रखने वाले जारंगे ने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने किसी भी क़ानून का उल्लंघन नहीं किया है और कहा कि मराठों को राज्य की राजधानी में प्रवेश करने से कोई नहीं रोक सकता.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन में प्रभावितों के लिए राहत राशि को बढ़ाया: संजय अवस्थी
हिमाचल प्रदेश में विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन में प्रभावितों के लिए राहत राशि को बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित बेघर लोगों को मकान बनाने के लिए एफसीए की क्लीयरेंस न मिलने के कारण मामले लटके हैं और इस कारण राहत नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि एफसीए के कारण जो मामले लंबित हैं, उसे हल करने के लिए विपक्ष के सदस्यों को भी साथ लिया जाए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दो दिनों से लगातार बारिश के बीच श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया - सीएम सुक्खू
शिमला (हिमाचल प्रदेश): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. हमने इस मामले में दिशानिर्देश डिप्टी कमिश्नर को दे दिया है. आपदा अधिनियम लागू करने और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
देश भर में बाढ़-बारिश का कहर, कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
इस साल मॉनसून ने देश के कई हिस्सों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसके चलते मौसम विभाग ने राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हरियाणा और बिहार समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने को लेकर भाजपा नेता ने कांग्रेस को कोसा
दिल्ली: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को 20 लाख मां, बहन, बेटी सुन रही थी. उन्होंने बताया कि मां, बहन, बेटी मनुष्य के लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं... जिस प्रकार कांग्रेस-राजद के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी को गंदी गाली दी गई. इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता... बिहार की धरती शर्मसार हो रही है. इसलिए मेरी आंखें नम हो गई."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी सरकार का उच्च शिक्षा में बड़ा कदम : तीन विश्वविद्यालयों में 948 नए पदों को मंजूरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश के तीन नवगठित विश्वविद्यालयों—गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (मुरादाबाद), मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय (मिर्जापुर) और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय (बलरामपुर) में कुल 948 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है. इसमें 468 अस्थायी शिक्षणेतर पद और 480 आउटसोर्सिंग पद शामिल हैं.
सरकार का मानना है कि इन पदों के सृजन से विश्वविद्यालयों की प्रशासनिक और कार्यात्मक व्यवस्था अधिक सुदृढ़ होगी. साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी और प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यूपी बढ़ रहा आगे उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. यह निर्णय विश्वविद्यालयों को मजबूत बनाने के साथ-साथ प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बार-बार स्पष्ट किया है कि प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा और रोजगार दोनों उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
झारखंड में पीएम फसल बीमा योजना के कवरेज में साहिबगंज को पहला स्थान
झारखंड में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कवरेज में साहिबगंज को पहला स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि चतरा दूसरे स्थान पर रहा है. साहिबगंज में इस योजना का बेहतरीन क्रियान्वयन हुआ, जिसने किसानों को इस सुरक्षा चक्र से संबंल प्रदान किया. इधर चतरा जिले का लक्ष्य 40 हजार 656 किसानों के पंजीकरण का था, लेकिन किसानों की सक्रिय भागीदारी और प्रशासनिक टीमों की निरंतर पहल से यह संख्या बढ़कर 65 हजार 715 तक पहुंच गई. लक्ष्य से 25 हजार 59 अधिक किसानों ने बीमा के लिए पंजीयन कराया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
झारखंड के जमशेदपुर में दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं और उनके पास से दुर्लभ जीव चार पैंगोलिन बरामद की है. पूर्वी सिंहभूम जिले के घोड़ाबांदा प्रखंड के कार्लाबेड़ा गांव से वन विभाग की टीम ने दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान तस्करों के पास से कुल चार पैंगोलिन बरामद किए गए हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भारत की सेमीकंडक्टर चिप दुनिया के सबसे बड़े चेन को करेगी ड्राइव: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में 'सेमीकॉन इंडिया- 2025' का उद्घाटन करते हुए भारत को सेमीकंडक्टर निर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत में बनी चिप्स दुनिया के सबसे बड़े सेमीकंडक्टर चेन को ड्राइव करेगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जालौन में 5 साल बच्ची के रेपिस्ट को उम्रकैद की सजा सुनाई गई, 45 दिन में आया फैसला
यूपी सरकार ने माफिया मुक्त और गुंडागर्दी से मुक्त प्रदेश की बात सिर्फ कही नहीं बल्कि उसे करके दिखाया है. यूपी में अब अपाराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और अगर अपराध किया भी तो सजा तय है वो भी तय समय में. जालौन में 5 साल की बच्ची के रेपिस्ट को महज 46 दिनों में सजा सुनाई है. न्यायालय ने दुष्कर्म के दोषी पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जिसमें एक लाख रुपये की राशि पीड़िता के परिजनों को दी जाएगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब के राज्यपाल कटारिया ने बाढ़ प्रभावित फिरोजपुर का दौरा किया
चंडीगढ़: (2 सितंबर) पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने मंगलवार को सीमावर्ती जिले फिरोजपुर में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा फिरोजपुर से शुरू करने वाले कटारिया ने प्रभावित परिवारों के लिए चल रहे राहत और पुनर्वास उपायों पर चर्चा की और अधिकारियों को जिले के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समय पर सहायता और प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. फिरोजपुर की उपायुक्त दीपशिखा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भूपिंदर सिंह बैठक में शामिल हुए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली दंगा केस: हाई कोर्ट का जमानत पर आज बड़ा फैसला संभव
दिल्ली दंगा केस: हाई कोर्ट का जमानत पर आज बड़ा फैसला संभव है. दिल्ली दंगों की साजिश से जुड़े चर्चित केस में उमर खालिद, शरजील इमाम समेत अन्य की जमानत याचिकाओं पर हाई कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. यह मामला 2020 के सीएए विरोधी दंगों से जुड़ा है, जिसमें UAPA समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अग्निवीरों के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान
उत्तराखंड में रिटायर अग्निवीरों के लिए धामी सरकार ने 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का एलान किया है. अब बात करते हैं यूपी में योगी सरकार अग्निवीरों के लिए क्या कर रही है. अभी पिछली 26 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिटायर अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मोदी ने किया ‘सेमीकॉन इंडिया- 2025’ का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में ‘सेमीकॉन इंडिया - 2025’ का उद्घाटन किया. यह सम्मेलन भारत में एक मजबूत और टिकाऊ सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में बाढ़ का कहर: 12 जिलों में 2.56 लाख लोग प्रभावित
पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ ने हालात गंभीर कर दिए हैं. राज्य के 12 जिलों में अब तक 2.56 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 29 लोगों की मौत हो चुकी है. 1044 गांव पानी में डूब गए हैं और 94061 हेक्टेयर से ज्यादा फसलें बर्बाद हो गई हैं. एनडीआरएफ, आर्मी और एयरफोर्स की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. अब तक 15688 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है और 129 राहत कैंपों में 7000 से ज्यादा लोगों को आश्रय दिया गया है. मौसम विभाग ने मंगलवार को रेड अलर्ट और बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड: 6 जिलों में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते देहरादून व उत्तरकाशी में रेड अलर्ट, जबकि चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हालात को देखते हुए 11 जिलों में स्कूल बंद हैं और चारधाम यात्रा पर अस्थायी रोक लगाई गई है.
-
Posted By: Kisan India
मनाली-लेह हाईवे बंद: 250 वाहन फंसे, सेब की 7000 पेटियां अटकीं
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन का असर लगातार बढ़ रहा है. मनाली-लेह हाईवे ठप होने से कोकसर में करीब 250 वाहन फंस गए हैं. तीर्थन घाटी में सात घरों को खाली कराया गया है, जबकि नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. भूस्खलन की वजह से कालका-शिमला रेललाइन की सभी ट्रेनें 5 सितंबर तक रद्द कर दी गई हैं. वहीं, किन्नौर में नेशनल हाईवे-5 बंद होने से टापरी में करीब 7000 पेटियां सेब की भी फंस गई हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सुबह 11 बजे वर्ल्ड कोकोनट डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम को VC के माध्यम से करेंगे संबोधित
11:15 बजे नवीन सहकारी समिति के पंजीयन एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
दोपहर 12:30 बजे रविन्द्र भवन में आयोजित संसदीय क्षेत्र की बैठक में करेंगे शिरकत
दोपहर 2:00 बजे रविन्द्र भवन में खेल महोत्सव ,सेवा पखवाड़ा, स्वदेशी संकल्प अभियान से संबंधित बैठक में लेंगे हिस्सा
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में बारिश-भूस्खलन जारी, महिला की मौत, 1311 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई जिलों में मकान गिरने और सड़कें बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राज्य में अब तक 1311 सड़कें ठप हो चुकी हैं, वहीं बिजली और पानी की सप्लाई भी बुरी तरह प्रभावित है. बारिश से एक महिला की मौत की भी खबर सामने आई है. हालात को देखते हुए कांगड़ा, शिमला, सोलन, चंबा सहित 12 जिलों में आज स्कूल बंद रखे गए हैं.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में बाढ़ का कहर: 1300 गांव जलमग्न, अब तक 30 की मौत
पंजाब इस समय दशकों की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. 1 अगस्त से अब तक राज्य में 30 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 2.56 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के उफान के साथ मौसमी नालों में बढ़े जलस्तर ने कई जिलों में तबाही मचाई है. अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट और गुरदासपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. राज्य सरकार ने हालात को गंभीर प्राकृतिक आपदा करार देते हुए राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए हैं.
-
Posted By: Kisan India
90 करोड़ की लागत से दिल्ली की सड़कों का होगा कायाकल्प
नई दिल्ली क्षेत्र की सड़कों को जल्द ही नया रूप मिलने वाला है. एनडीएमसी ने करीब 90 करोड़ रुपये खर्च कर 80 से ज्यादा सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण की योजना बनाई है. इसमें गोलचक्कर, कनॉट प्लेस, संसद मार्ग, अशोक रोड और इंडिया गेट जैसे अहम इलाके शामिल हैं. इस योजना के तहत सड़कों को केवल पैचवर्क नहीं, बल्कि पूरी परत हटाकर नई परत डाली जाएगी, ताकि लंबे समय तक गड्ढों और दरारों से निजात मिल सके. एनडीएमसी का दावा है कि अक्तूबर 2026 तक सभी सड़कें गड्ढामुक्त और नई सूरत में नजर आएंगी, जिससे राजधानी की छवि भी और बेहतर होगी.
-
Posted By: Kisan India
सुकमा में नक्सलियों का आतंक, देर रात दो ग्रामीणों की हत्या
सुकमा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. नक्सलियों ने सोमवार देर रात सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा गांव में धावा बोला और पुलिस मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे गांव में अफरातफरी और दहशत फैल गई है. नक्सलियों ने सिर्फ हत्या ही नहीं की, बल्कि दो अन्य ग्रामीणों को बेरहमी से पीटा, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद से ग्रामीण सहमे हुए हैं और प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में उद्योगपतियों से मिलेंगे सीएम मोहन यादव, टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश पर होगा जोर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 3 सितंबर को दिल्ली में होने वाले “इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन पीएम मित्रा पार्क” इंटरैक्टिव सेशन में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे और मध्य प्रदेश को टेक्सटाइल हब बनाने की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और वस्त्र मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सीएम यादव निवेशकों को प्रदेश की नीतिगत सुविधाओं, संसाधनों और रोजगार के नए अवसरों से अवगत कराएंगे. पीएम मित्रा पार्क को राज्य की औद्योगिक तस्वीर बदलने वाला कदम बताया जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में बारिश से तबाही, उत्तरकाशी–चमोली में कई हाईवे बंद
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. उत्तरकाशी और चमोली जिलों में कई राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण सड़कें मलबे से बाधित हो गई हैं. गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे बंद हैं, जबकि नदियां उफान पर बह रही हैं. इस बीच स्यानाचट्टी से राहत की खबर आई है—यमुना नदी पर बनी झील का जलस्तर घटा है, जिससे खतरा कम हुआ है. हालांकि एहतियातन मोटर पुल पर आवाजाही रोक दी गई है. मौसम विभाग ने देहरादून और उत्तरकाशी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ घंटों में कई दौर की भारी बारिश की संभावना जताई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, दो और पेंटेड स्टॉर्क व ब्लैक-नेक्ड आइबिस पॉजिटिव
दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (दिल्ली ज़ू) में बर्ड फ्लू (एच5एन1 वायरस) का खतरा लगातार बढ़ रहा है. रविवार को दो और पेंटेड स्टॉर्क और ब्लैक-नेक्ड आइबिस के नमूने पॉजिटिव पाए गए, जिससे अब तक कुल 12 पक्षियों की मौत हो चुकी है. बीमार पक्षियों को बाड़े से अलग कर निगरानी में रखा गया है, जबकि चिड़ियाघर प्रशासन ने संक्रमण रोकने के लिए सख्त जैव-सुरक्षा उपाय लागू किए हैं. तालाबों और बाड़ों की सफाई, कीटाणुशोधन और सीसीटीवी से लगातार निगरानी की जा रही है. कर्मचारियों को सुरक्षात्मक किट दी गई है और एहतियातन चिड़ियाघर को दर्शकों के लिए अनिश्चितकाल तक बंद कर दिया गया है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में बाढ़ का खतरा: हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी
दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए चिंता बढ़ गई है, क्योंकि हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. सोमवार सुबह से अब तक बैराज के सभी 18 गेट खोल दिए गए हैं और औसतन हर घंटे तीन लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी यमुना में छोड़ा गया है. प्रशासन का अनुमान है कि मंगलवार शाम तक यमुना का जलस्तर 206 मीटर पार कर सकता है, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर है.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और दिल्लीवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है. प्रशासन और पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है, वहीं यमुना किनारे बसे इलाकों में निगरानी और बचाव कार्य की तैयारी तेज कर दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
घास लेने गई महिला पर भालू का हमला, मौके पर दर्दनाक मौत
उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. तांगला गांव की 50 वर्षीय बसंती देवी घास लेने गई थीं, तभी झाड़ियों में दो बच्चों के साथ छिपे बैठे भालू ने उन पर हमला कर दिया. महिला बुरी तरह घायल हो गईं और ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बसंती देवी के साथ गई दूसरी महिला ने शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद भालू और उसके बच्चे जंगल की ओर भाग गए. प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ा, पुराना रेलवे पुल शाम से रहेगा बंद
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ऐहतियात के तौर पर मंगलवार शाम 5 बजे से पुराने रेलवे पुल को बंद करने का आदेश दिया है. उधर, गुरुग्राम में सोमवार को सात किलोमीटर लंबा जाम लगा, जिसमें लोग तीन-तीन घंटे तक फंसे रहे. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जहां तक संभव हो घर से काम करने की अपील की है. अनुमान है कि मंगलवार शाम तक यमुना का जलस्तर 206 मीटर पार कर सकता है, जबकि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने चेतावनी दी है कि यह 207 मीटर तक भी पहुंच सकता है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में बाढ़ का खतरा गहराया, यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है और हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं. मंगलवार सुबह 6 बजे यमुना का जलस्तर 205.68 मीटर दर्ज किया गया, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर है. हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से नदी का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है. प्रशासन ने निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. अनुमान है कि शाम 5 बजे तक जलस्तर 206.50 मीटर तक पहुंच सकता है. इस बीच यमुना बाजार और आसपास के इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
-
Posted By: Kisan India
गुजरात और महाराष्ट्र में लगातार बरसात, मुंबई में लोकल सेवा पर असर का अंदेशा
गुजरात और महाराष्ट्र में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. अहमदाबाद के निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने पहले से ही पंपिंग स्टेशनों और राहत दलों को अलर्ट पर रखा है.
वहीं, मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में तेज बारिश से लोकल ट्रेन सेवाओं और सड़क यातायात पर असर पड़ सकता है. अगर बारिश का दौर लंबा खिंचता है तो ऑफिस और स्कूल-कॉलेज जाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ सकती है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में बिगड़ा मौसम, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
राजस्थान में लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, सीकर और चित्तौड़गढ़ जिलों में अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है. इन इलाकों में पहले से हुई बरसात से कई जगह सड़कें टूट गई हैं और गड्ढों में पानी भरने से लोगों की आवाजाही पर असर पड़ रहा है.
ग्रामीण इलाकों में खेतों में पानी भर जाने से फसल को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है. प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में राहत दल तैनात किए हैं और लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, नदियों का जलस्तर बढ़ा
मध्य प्रदेश के कटनी, शहडोल, डिंडोरी और उज्जैन जिलों में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं. मौसम विभाग ने इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड-हिमाचल में आपदा का डर, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. उत्तराखंड के देहरादून और टिहरी गढ़वाल में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. यहां भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एहतियात के तौर पर कई जिलों में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में भी हालात गंभीर हैं. शिमला, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सुरक्षित जगहों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में बिजली गिरने का खतरा, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी
बिहार के कई जिलों में आज मौसम बिगड़ सकता है. समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी समेत 12 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. प्रशासन ने खासकर ग्रामीण इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और पेड़ों व बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की है. लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में बारिश का कहर, कई जिलों में अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लखनऊ, बाराबंकी, बरेली, अमेठी और प्रयागराज समेत लगभग 15 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ प्रति घंटे करीब 15 मिमी तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. लगातार बरसात से निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है, जिससे लोगों के घरों और सड़कों पर परेशानी खड़ी हो गई है. वहीं किसानों की खड़ी फसलें भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, ट्रैफिक जाम और जलभराव से बढ़ी दिक्कतें
दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बीते 24 घंटे से सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है, जिसके कारण लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा. आज भी मौसम विभाग ने यहां मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है, जबकि 3 सितंबर को तेज बारिश और आंधी आने की चेतावनी जारी की गई है. इस बीच यमुना का जलस्तर बढ़ने की आशंका के चलते प्रशासन सतर्क हो गया है और प्रभावित इलाकों में राहत शिविर पहले ही स्थापित कर दिए गए हैं, ताकि आपात स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके.