Top 20 News Today: यूपी के उन्नाव में एक ही पते पर 42 वोटर्स का रजिस्ट्रेशन, तमिलनाडु के तटों और अंदरूनी हिस्सों में बारिश, दिनभर की खबरें यहां पढ़िये

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग ने आज आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुद्दूचेरी और कारइक्काल में अलग-अलग स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने पंजाब में शीत लहर और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर कोहरे की संभावना व्‍यक्‍त की है.

Agriculture News in Hindi: दिल्ली में मंगलवार शाम को हवा की क्वालिटी और खराब हो गई, AQI 372 तक पहुंच गया और 'खराब' लेवल के करीब पहुंच गया, 15 से ज्यादा जगहें पहले से ही इस कैटेगरी में हैं. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार शाम 4 बजे 24 घंटे का एवरेज AQI 372 था, जबकि सोमवार को यह 304 और रविवार को 279 था. CPCB के समीर ऐप के मुताबिक, 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 16 ने AQI को 'खराब' कैटेगरी में रिकॉर्ड किया, जिसकी रीडिंग 400 से ज्यादा थी. यह एक ऐसा लेवल है जो सेहत पर गंभीर असर डालता है.

नोएडा | Updated On: 3 Dec, 2025 | 10:46 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Dec 2025 07:00 PM (IST)

    फेक न्यूज आज हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा- अश्विनी वैष्णव

    लोकसभा में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि फेक न्यूज आज हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा है. सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और डीपफेक के खिलाफ सख्त एक्शन जरूरी है.  कुछ ग्रुप इन प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं और संविधान और कानूनों को मानने से मना करते हैं. इसलिए सख्त नियम बनाना जरूरी है. 36 घंटे के टेकडाउन रूल और डीपफेक पहचान के लिए एक ड्राफ्ट फ्रेमवर्क समेत नए विनियमन पहले से ही चल रहे हैं, जिन पर विचार-विमर्श चल रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Dec 2025 06:45 PM (IST)

    राज्यपाल ने सरकार की नीतियों और आगे के रोडमैप के बारे में विस्तृत ब्यौरा दिया- विजय चौधरी

    बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आज राज्यपाल ने सरकार की नीतियों और आगे के रोडमैप के बारे में विस्तृत ब्यौरा दिया है. हम राज्यपाल के आभारी हैं. कल विधानसभा में चर्चा होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Dec 2025 06:30 PM (IST)

    भारत-रूस शिखर सम्मेलन पर मनीष तिवारी का बड़ा बयान, कही ये बात

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-रूस शिखर सम्मेलन पर कहा कि यह उस देश के साथ लगातार बातचीत का हिस्सा है जिसके साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध रहे हैं. इसलिए, शीर्ष स्तर पर बातचीत होती रहती है. यह राजकाज का एक सामान्य हिस्सा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Dec 2025 06:15 PM (IST)

    मुझे खुशी है कि हमारे भाई-बहनों को उनकी नौकरी वापस मिल गई है- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं. मुझे खुशी है कि हमारे भाई-बहनों को उनकी नौकरी वापस मिल गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Dec 2025 06:00 PM (IST)

    लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त जारी, 7 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिला गिफ्ट

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 7 लाख से ज्यादा महिलाओं को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है. उन्होंने पंडित दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त जारी कर दी. इसके साथ ही 7 लाख 1 हजार 965 महिलाओं के बैंक खातों में पहली किस्त के रूप में 2,100-2100 रुपये पहुंच गए हैं. सीएम नायब सैनी ने कहा कि राज्य सरकार पात्र महिलाओं के लिए योजना के जरिए वित्तीय मदद दे रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Dec 2025 05:48 PM (IST)

    पंजाब में कपास किसानों को नुकसान, MSP से कम हुआ रेट

    पंजाब के कपास किसानों को इस बार मंडियों में उचित रेट नहीं मिल रहा है. वे न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP से कम कीमत पर उपज बेचने को मजबूर हो गए हैं. उससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. कहा जा रहा है कि पंजाब की अनाज मंडियों में इस साल करीब 61 फीसदी कपास की एमएसपी से कम दाम पर बिक्री हुई. कई किसानों को तो सिर्फ 3,000 रुपये प्रति क्विंटल तक का भाव मिला. जबकि पंजाब में उगाई जाने वाली कपास का एमएसपी 8,010 रुपये प्रति क्विंटल है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Dec 2025 05:32 PM (IST)

    हमारे रूस के साथ वर्षों से गहरे संबंध हैं, हर संकट के हमारा साथ दिया है- केंद्रीय मंत्री

    केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा पर कहा, "हम उनका स्वागत, अभिनंदन करते हैं. हमारे रूस के साथ वर्षों से गहरे संबंध हैं, हर संकट के समय रूस ने हमारा साथ दिया है." पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर उन्होंने कहा, "वे हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं और अब हिंदुओं की बात कर रही हैं. ये वे लोग हैं जो विदेशी घुसपैठियों को मतदाता बनाना चाहते हैं... बिहार के चुनाव में संपूर्ण विपक्ष SIR के मुद्दे पर लड़ा... लेकिन इसपर बिहार की जनता ने जनादेश दे दिया है इसलिए अब इन्हें SIR की आलोचना करना बंद कर देना चाहिए."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Dec 2025 05:16 PM (IST)

    ‘संचार साथी ऐप’ को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

    समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्र सरकार द्वारा ‘संचार साथी ऐप’ के अनिवार्य प्री-इंस्टॉल के फैसले को वापस लेने पर कहा, "यह निर्णय गलत था. हमारे मौलिक अधिकारों पर कुठाराघात था, जिसका पूरे देश में पुरजोर विरोध हुआ... मैं बधाई(इसे वापस लेने पर) देता हूं."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Dec 2025 05:09 PM (IST)

    हमारे मुख्यमंत्री भाजपा की साजिश में नहीं फंसने वाले हैं, सरकार मजबूती से चल रही है- मंत्री दीपिका पांडे सिंह

    झारखंड सरकार में मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि आज रोजगार गारंटी काउंसिल की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.  इसके तहत राज्य में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई. इस पर चर्चा हुई कि हम भविष्य में इसे और कैसे मजबूत कर सकते हैं.  यह बहुत सकारात्मक थी. हमारा राज्य खनिज से बहुत समृद्ध है. हम MNREGA के जरिए खेती की क्षमता को मजबूत कर सकते हैं. इन सभी बातों पर चर्चा हुई. हमारे मुख्यमंत्री भाजपा की साजिश में नहीं फंसने वाले हैं. हमारी सरकार बहुत मजबूती से चल रही है और आगे भी चलती रहेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    03 Dec 2025 05:01 PM (IST)

    कचरा दिखने पर DPCC तुरंत करेगा कार्रवाई, पेनल्टी लगाने का भी आदेश मला- मनजिंदर सिंह सिरसा

    दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "आज मुख्यमंत्री ने बैठक की और दिल्ली के लिए बड़े फैसले लिए गए. किसी भी एजेंसी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह PWD हो, MCD हो या कोई और. अगर किसी के यहां भी मलबा या कचरा दिखता है, तो DPCC को तुरंत कार्रवाई करने और पेनल्टी लगाने का आदेश दिया गया है. कोई भी एजेंसी, चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट, बख्शी नहीं जाएगी..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 04:45 PM (IST)

    खरगोन- किसान ने अपने खेत में लगाया पहला 2 मेगावाट का सोलर प्लांट

    मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद के एक प्रगतिशील किसान ने आधुनिक खेती और हरित ऊर्जा का अनोखा उदाहरण पेश किया है. किसान सुरेंद्र पाटीदार ने अपने खेत में जिले का पहला 2 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित किया है. करीब सवा 7 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम-कुसुम (किसान सोलर) योजना के तहत लगाए गए इस प्लांट से किसान पाटीदार अब प्रतिदिन 35 से 40 हजार रुपये तक की आय अर्जित कर रहे हैं.

    पीएम-कुसुम योजना का लाभ से खेती के साथ बिजली उत्पादन का किसान सुरेन्द्र पाटीदार दोहरा लाभ उठा रहे है. किसान सुरेंद्र पाटीदार ने बताया कि उनके द्वारा पीएम-कुसुम योजना का लाभ उठाते हुए सोलर प्लान्ट अपने खेत में लगाया है. अब उत्पादित सौर ऊर्जा सीधे सरकारी ग्रिड में सप्लाई की जा रही है. इससे दैनिक आय में बड़ी बढ़ोतरी हुई है और खेती भी अधिक आधुनिक बनी है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 04:36 PM (IST)

    बिहार की नई सरकार अगले 5 साल में 1 करोड़ नौकरियां देने के लिए तैयार है- गवर्नर

    पटना: (3 दिसंबर) बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को कहा कि नीतीश कुमार सरकार अगले पांच साल में 1 करोड़ नौकरियां देने के लिए तैयार है. वह राज्य विधानसभा के दोनों सदनों के जॉइंट सेशन को संबोधित कर रहे थे, जो विधानसभा चुनावों में NDA के सत्ता में लौटने पर बुलाया गया था. उन्होंने कहा, "राज्य में पहले ही 50 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं। सरकार ने अगले पांच साल में 1 करोड़ नौकरियां देने का टारगेट रखा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 04:21 PM (IST)

    यूपी के उन्नाव में एक ही पते पर 42 मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन, SIR वेरीफिकेशन में खुला फर्जीवाड़ा

    उन्नाव (उत्तर प्रदेश): SIR वोटर वेरिफिकेशन के दौरान एक ही पते पर पंजीकृत 42 नकली मतदाता मिले। ADM उन्नाव सुशील कुमार गौड़ ने बताया, "संज्ञान में आया था कि पूरन नगर मकान नंबर-57 में 45 मतदाताओं का नाम था। जब वहां जाकर जांच की गई तब वहां सिर्फ 3 लोग पाए गए. मकान मालिक द्वारा बताया गया कि ये लोग कभी इस मकान में नहीं रहे."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 03:58 PM (IST)

    यूपी: BHU में सिक्योरिटी स्टाफ के साथ झड़प के बाद 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स पर केस दर्ज

    वाराणसी (यूपी): (3 दिसंबर) अधिकारियों ने बताया कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) कैंपस में मंगलवार देर रात स्टूडेंट्स और यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी स्टाफ के बीच झड़प के बाद भारी पत्थरबाजी और गाड़ियों को नुकसान पहुंचने के बाद 100 से ज़्यादा स्टूडेंट्स पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस और प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (PAC) की टीमें कैंपस पहुंचीं और हालात को काबू में किया. सूत्रों के मुताबिक, राजा राम हॉस्टल के पास एक गाड़ी के कथित तौर पर एक छात्रा को टक्कर मारने के बाद तनाव बढ़ गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 03:45 PM (IST)

    संभल मंदिर-मस्जिद विवाद: कोर्ट ने सुनवाई 8 जनवरी तक टाली

    संभल (UP): (3 दिसंबर) चंदौसी की एक कोर्ट ने बुधवार को शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद की सुनवाई फिर से टाल दी, क्योंकि इस मामले पर एक पिटीशन सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है. मामला सिविल जज (सीनियर डिवीज़न) आदित्य सिंह के सामने सुनवाई के लिए लिस्टेड था. शाही जामा मस्जिद के वकील शकील अहमद वारसी ने रिपोर्टर्स को बताया कि "इस मामले में सुनवाई आज होनी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में स्टे के कारण सुनवाई टाल दी गई है और अब 8 जनवरी को होगी."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 03:29 PM (IST)

    TMC ने विरोध प्रदर्शन किया, केंद्र से पश्चिम बंगाल का बकाया चुकाने की मांग की

    नई दिल्ली: (3 दिसंबर) तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के बकाया केंद्रीय बकाए के मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. TMC के सांसद संसद परिसर में प्रेरणा स्थल पर महात्मा गांधी की मूर्ति के पास इकट्ठा हुए, और बैनर और तख्तियां लेकर आरोप लगाया कि केंद्र पर पश्चिम बंगाल का 2 लाख करोड़ रुपये बकाया है. इसके बाद TMC सांसदों ने इस मुद्दे पर नारे लगाते हुए संसद भवन तक मार्च किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 03:14 PM (IST)

    MCD उपचुनाव: मेरा मानना है कि जो सीटें हम हारे हैं, हमें देखना चाहिए कि हम क्यों हारे हैं - दिल्ली मेयर

    दिल्ली: दिल्ली मेयर राजा इकबाल सिंह ने MCD उपचुनाव के नतीजों पर कहा, "मेरा मानना है कि जो सीटें हम हारे हैं, हमें देखना चाहिए कि हम क्यों हारे हैं क्योंकि जब दिल्ली सरकार इतना अच्छा काम कर रही है, निगम इतना अच्छा काम कर रही है तो क्या कारण है कि हमें 50-60 वोट कम मिले. हम इसकी समीक्षा करेंगे... जहां जिसे जो सीट मिली है वहां उसे जनता के लिए काम करना चाहिए."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 02:55 PM (IST)

    महाराष्ट्र: SEC ने 4 दिसंबर को 29 नगर निगम प्रमुखों की मीटिंग बुलाई

    मुंबई: 3 दिसंबर महाराष्ट्र स्टेट इलेक्शन कमीशन (SEC) ने वोटर रोल को फाइनल करने पर चर्चा करने के लिए गुरुवार (4 दिसंबर) को राज्य के 29 नगर निगमों के कमिश्नरों की मीटिंग बुलाई है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मीटिंग में वोटर लिस्ट को फाइनल करने और डुप्लीकेट वोटरों के मुद्दे पर चर्चा होगी.

    इन 29 निगमों में मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, नवी मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर, उल्हासनगर, पिंपरी चिंचवाड़, सोलापुर, अमरावती और अकोला शामिल हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 02:45 PM (IST)

    बायो फ्यूल से चलने वाली कार से पहुंचे नितिन गडकरी, कहा- कम खर्च लगता है और कार बिजली भी बनाती है

    दिल्ली | फ्लेक्स फ्यूल कार में सवार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "यह कार 100% बायो-इथेनॉल पर चलती है. पेट्रोल की तुलना में इथेनॉल की कीमत 65 रुपये प्रति लीटर है. चलने के दौरान कार 60% बिजली बनाती है. इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी और हमारे देश के किसानों को भी इससे फायदा होगा..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 02:35 PM (IST)

    तमिलनाडु के तटों और अंदरूनी हिस्सों में भारी बारिश, 9 लोगों को नावों से बचाया गया

    चेन्नई: (3 दिसंबर) बुधवार को तटीय तमिलनाडु और राज्य के कुछ अंदरूनी हिस्सों में भारी बारिश हुई क्योंकि डिप्रेशन कमजोर होकर एक साफ दिखने वाले लो-प्रेशर एरिया में बदल गया. चेन्नई के एक उपनगर रेड हिल्स में नौ लोगों को उनके डूबे हुए घरों से फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज़ डिपार्टमेंट के लोगों ने नावों से बचाया और रिलीफ कैंप में रखा. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए, प्रशासन ने आज कई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी की घोषणा की.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 02:18 PM (IST)

    पिछले 3 वर्षों में मदद पोर्टल से लगभग 1.38 लाख शिकायतों का समाधान- डॉ. एस. जयशंकर

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में प्रवासी भारतीयों की शिकायतों के त्वरित समाधान, पासपोर्ट सुविधा विस्तार और अवैध प्रवासन रोकने हेतु सहयोग बढ़ाने पर सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 02:07 PM (IST)

    संचार साथी के माध्यम से पूरे देश को एक जासूसी तंत्र में बदला जा रहा है- सुरजेवाला

    दिल्ली: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ‘संचार साथी’ पहल पर कहा,"संचार साथी के माध्यम से पूरे देश को एक जासूसी तंत्र में बदला जा रहा है. सरकार ने हर सेलफोन निर्माता और आयातक को कहा कि हर स्मार्टफोन और सेलफोन में संचार साथी ऐप को अनिवार्य तौर से अपलोड करना पड़ेगा. सरकार ने ये भी हिदायत दी है जो मौजूदा स्मार्टफोन है उसमें सॉफ़्टवेयर अपग्रेड के माध्यम से संचार साथी ऐप को अपलोड किया जाए और संचार साथी ऐप को न अमेंड किया जा सकता है न डिलीट किया जा सकता है.
    तो इसका हर स्मार्टफोन और सेलफोन यूजर्स पर क्या प्रभाव है, अब सरकार हर स्मार्टफोन और सेलफोन यूजर्स के लोकेशन को ट्रैक कर सकती है, सरकार अब आपकी सारी बातचीत सुन सकती है, आपने क्या खरीदा ये पता होगा, फोटो का एक्सेस भी सरकार को होगा...अगर किसी विदेशी हैकर, विदेशी एजेंसी ने संचार साथी ऐप को हैक कर लिया तो सबका डेटा लीक हो जाएगा...ये कौन कानून के तहत किया जा रहा है...मैंने इस पर सरकार से जवाबदेही की मांग की है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 01:55 PM (IST)

    संसद में कुत्ता विवाद पर शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी की आलोचना की

    दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के बयान पर कहा, "कांग्रेस संसद के विषय में क्या सोचती है उनकी किस प्रकार की सामंती सोच है, उनकी संवैधानिक सोच नहीं है ये इसका परिचय है क्योंकि पहले दिन संसद में रेणुका चौधरी ने कुत्ता लाने का काम किया, कुत्ते से किसी को परेशानी नहीं है लेकिन उन्होंने संसद के अंदर बैठने वाले को कुत्ते हैं कहा...और उन्होंने कल सेना का अपमान किया और आज जब उनसे संवैधानिक प्रक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने "भौ भौ' कहा. कांग्रेस में हो सकता है ये भाषा चलती होगी क्योंकि वहां पर जानवरों की अहमियत है लेकिन जनता की नहीं. इससे ये दिखाता है कि कांग्रेस की मानसिकता क्या है...

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 01:45 PM (IST)

    सीएम रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी को तेलंगाना राइजिंग 2047 ग्लोबल समिट का निमंत्रण दिया

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और हैदराबाद में होने वाले तेलंगाना राइजिंग 2047 ग्लोबल समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को औपचारिक निमंत्रण दिया. उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क भी उनके साथ मौजूद थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 01:20 PM (IST)

    किरण बेदी ने प्रदूषण से लड़ने के लिए 5 सुधारों का सुझाव दिया

    नई दिल्ली: (3 दिसंबर) पूर्व IPS अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने बुधवार को भारत के वायु प्रदूषण से निपटने के लिए बुनियादी लेकिन बड़े संस्थागत सुधारों की मांग की. उन्होंने कहा कि यह संकट "आधे-अधूरे उपायों से हल नहीं होगा" और इसके लिए "अधिकार, स्पष्टता और टिकने की क्षमता" वाले संस्थानों की जरूरत है.

    "साफ़ हवा के लिए भारत को जिन पांच सुधारों की जरूरत है" नाम के एक ब्लॉग में, बेदी ने कहा कि देश को आग बुझाने से सिस्टम में बदलाव की ओर बढ़ना चाहिए. बेदी ने कहा, "सिस्टम को ठीक करें और हवा अपने आप मिलेगी. भारत को इतने मजबूत संस्थान चाहिए जो सबसे बुनियादी सार्वजनिक भलाई के लिए सांस लेने लायक हवा दे सकें."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 01:04 PM (IST)

    राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में तीन दिन तक शीतलहर का अलर्ट

    राजस्थान में शहरों के पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के 6 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. 4.7 डिग्री सेल्सियस के साथ बीकानेर के लूणकरणसर की रात सबसे सर्द रही. सीकर, चूरू,  झुंझुनूं सहित कल विभिन्न स्थानों पर सुबह देर तक घना कोहरा छाया रहा. इससे कई जगह दृश्यता काफी कम रही. वहीं, राजधानी जयपुर, करौली और अन्य स्थानों पर दिन के समय तेज धूप से सर्दी से राहत बनी हुई है.

    मौसम विभाग ने बुधवार से 5 दिसम्बर तक शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में इस बार दिसम्बर, जनवरी और फरवरी में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि हालांकि अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 12:52 PM (IST)

    सीएम योगी बोले- दिव्यांगों को 300 नहीं अब मिल रही 1000 रुपये पेंशन

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने राज्य स्तरीय विश्व दिव्यांग दिवस 2025 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "2017 से पहले उत्तर प्रदेश में लगभग लगभग 8 लाख दिव्यांगजनों को हर महीने सिर्फ़ 300 रुपए पेंशन मिलती थी. उसमें भी बहुत जगह बाबू लोग कट भी मांगते थे. लेकिन आज, उत्तर प्रदेश सरकार 11 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को पेंशन की सुविधा का लाभ दे रही है. पेंशन 300 से बढ़ाकर 1,000 रुपए कर दी गई है और पैसे सीधे उनके बैंक खातों में जा रहे हैं..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 12:28 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में नियम विरुद्ध लाउडस्पीकर हटाने का अभियान जारी, 40 मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर

    उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में नियम विरुद्ध लगाए गए लाउडस्पीकरों को उतारने का अभियान चलाया जा रहा है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में पुलिस ने मस्जिदों से 40 ऐसे लाउडस्पीकर हटा दिए हैं जो वॉइस पॉल्यूशन की सीमा से अधिक आवाज कर रहे थे. इन लाउडस्पीकरों को रात के समय उतारकर थाने ले जाया गया. सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के तहत धार्मिक स्थलों पर ऐसे सभी लाउडस्पीकर जो बीस डेसीबल से अधिक आवाज कर रहे हों और प्रांगण के बाहर आवाज जा रही हो, उन पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि आगे भी किसी भी धार्मिक स्थल पर नियमों का उल्लंघन करने वाले लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे. इस कदम का उद्देश्य शांति बनाए रखना और वॉइस पॉल्यूशन को नियंत्रित करना है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    03 Dec 2025 12:14 PM (IST)

    सीएम रेवंत रेड्डी ने देवी-देवताओं के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह न सिर्फ निंदनीय है- संबित पात्रा

    भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "आज कांग्रेस पार्टी और मौलाना मदनी के बोल एक जैसे लग रहे हैं. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने हिंदू देवी-देवताओं के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह न सिर्फ निंदनीय है बल्कि घटिया भी है. इससे पता चलता है कि हिंदुओं के खिलाफ उनके अंदर कितना जहर भरा है...कांग्रेस को इसके नतीजे भुगतने होंगे."

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 12:00 PM (IST)

    उत्तर भारत में ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें: हरियाणा का हिसार 3.5°C पर सबसे ठंडा, कई राज्यों में पारा 6°C से नीचे

    उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड तेजी से बढ़ रही है और इसका असर हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में साफ दिखाई दे रहा है. हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो फिलहाल मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा रहा. चक्रवाती प्रसार के कारण मौसम और कठोर हो गया है. ज्यादातर राज्यों में रात और सुबह के समय पारा सामान्य से 2–3 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया है. कई जगहों पर तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने से लोगों को जबरदस्त ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 11:45 AM (IST)

    दिल्ली फिर स्मॉग की चादर में कैद: AQI आज 376 पहुंचा, हवा ‘बहुत खराब’

    दिल्ली में सर्दी बढ़ते ही हवा की गुणवत्ता तेजी से खराब होती जा रही है. बुधवार सुबह शहर घने स्मॉग की मोटी परत में ढका रहा और प्रदूषण का स्तर खतरनाक सीमा पर पहुंच गया. सीपीसीबी के अनुसार, सुबह 7 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 376 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, अक्षरधाम, द्वारका, अलीपुर और बुराड़ी जैसे इलाकों में भी AQI 350 से 400 के बीच रहा, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हवा में घुले जहरीले कण आंखों और गले में जलन बढ़ा रहे हैं और सबसे ज्यादा खतरा बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 11:31 AM (IST)

    MCD उपचुनाव: BJP ने 12 में से 7 सीटें जीतीं, AAP को 3 और कांग्रेस–लेफ्ट को 1-1 वार्ड

    दिल्ली MCD उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, जहां भाजपा ने 12 में से 7 सीटों पर जीत हासिल कर बढ़त बरकरार रखी. आम आदमी पार्टी को 3 वार्ड मिले, जबकि कांग्रेस और लेफ्ट को एक-एक सीट मिली. इस बार 9 वार्ड ऐसे थे जो पहले भी भाजपा के कब्जे में थे, जबकि 3 वार्ड AAP के पास थे. 30 नवंबर को हुए मतदान में वोटिंग प्रतिशत गिरकर 38.51% रह गया, जो 2022 के MCD चुनावों के मुकाबले काफी कम है. मतगणना के लिए राज्य चुनाव आयोग ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 10 काउंटिंग सेंटर बनाए थे.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 11:15 AM (IST)

    महाराष्ट्र के पेंच टाइगर रिजर्व में दो साल का बाघ मृत मिला, शुरुआती जांच में नहीं मिले चोट के निशान

    महाराष्ट्र के नागपुर जिले स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में मंगलवार को एक युवा बाघ का शव मिलने से वन विभाग सतर्क हो गया है. सालेघाट रेंज के जंगल में रंगवा जलकुंड के पास यह बाघ मृत अवस्था में मिला, जिसकी पहचान कैमरा ट्रैप रिकॉर्ड के आधार पर टी103 शावक (के1) के रूप में हुई है. करीब दो से ढाई साल की उम्र वाले इस बाघ के शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट या संदिग्ध निशान नहीं पाए गए हैं. वन अधिकारियों ने पोस्टमार्टम और विस्तृत जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चलने की बात कही है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 11:00 AM (IST)

    सीहोर में बड़ा विरोध: गांव में बूचड़खाना बनने पर भड़के ग्रामीण

    मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के दोराहा क्षेत्र में प्रस्तावित बड़े बूचड़खाने को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है. ग्राम सतपोन में बिना अनुमति और गुप्त तरीके से निर्माण होने का आरोप लगाते हुए लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह बूचड़खाना बन गया, तो हर दिन करीब 1000 भैंसें और 5000 बकरा-बकरियां काटी जाएंगी, जो गांव की धार्मिक और सामाजिक परंपराओं के खिलाफ है. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को पांच दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि निर्माण नहीं रुका, तो हजारों लोग सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 10:45 AM (IST)

    दमोह में रतनजोत के बीज खाने से बीमार बच्चों की संख्या 51 पहुंची, रातभर चला बचाव अभियान

    दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक में रतनजोत के जहरीले बीज खाने से बीमार बच्चों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. सभी बच्चों का जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू में इलाज जारी है और उनकी हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है. देर रात पुलिस और प्रशासन ने गांव में मुनादी कर लोगों से अपील की कि यदि कोई बच्चा बीमार है तो तुरंत अस्पताल लाया जाए. घटना तब हुई जब मिडिल स्कूल के छात्रों ने खेल-खेल में रतनजोत के बीज को मूंगफली समझकर खा लिया. घर पहुंचते ही कई बच्चों को उल्टियां आने लगीं, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. रातभर 108 एम्बुलेंस और पुलिस वाहन बच्चों को अस्पताल लाते रहे, वहीं कलेक्टर और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर व्यवस्था की समीक्षा की.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 10:30 AM (IST)

    ब्रिटेन में भारतीय चाय की बढ़ेगी धाक, टी बोर्ड शुरू करेगा बड़ा प्रमोशन अभियान

    भारतीय चाय को दुनिया में नई पहचान दिलाने के लिए टी बोर्ड ने यूके में एक बड़े प्रमोशन अभियान की तैयारी शुरू कर दी है. इस अभियान के जरिए ब्रिटेन के लोगों को भारतीय चाय की अलग-अलग किस्मों, उनके स्वाद और स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताया जाएगा. भारत–यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के बाद उम्मीद है कि भारतीय चाय का निर्यात और तेजी से बढ़ेगा. फिलहाल यूके भारत की चाय का पांचवां सबसे बड़ा खरीदार है, और पिछले साल भारत से ब्रिटेन को चाय का निर्यात 27% बढ़ा है, जो भारत की चाय उद्योग के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 10:15 AM (IST)

    ब्रिटेन में बढ़ेगी भारतीय चाय की पहचान, टी बोर्ड शुरू करेगा बड़ा प्रमोशन अभियान

    भारतीय चाय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत पहचान दिलाने के लिए टी बोर्ड अब यूनाइटेड किंगडम में एक बड़े प्रचार अभियान की तैयारी कर रहा है. दो महीने तक चलने वाले इस डिजिटल और सोशल मीडिया कैंपेन का मकसद यूके के उपभोक्ताओं को भारतीय चाय की अनोखी किस्मों, स्वाद, गुणवत्ता और स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूक करना है.

    यूके पहले ही भारतीय चाय का पांचवां सबसे बड़ा खरीदार है, और हाल ही में हुए भारत–यूके एफटीए के बाद चाय निर्यात में और बढ़ोतरी की उम्मीद है. पिछले वित्त वर्ष में यूके को चाय निर्यात 27 फीसदी बढ़कर 56.37 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया. अब टी बोर्ड चाहता है कि भारतीय चाय की पहुंच ब्रिटेन के और अधिक घरों तक बने और वैश्विक बाजार में भारतीय चाय की हिस्सेदारी और मजबूत हो सके.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 10:00 AM (IST)

    नैफेड के दीपक अग्रवाल को SFAC का अतिरिक्त प्रभार, सरकार ने सौंपी नई जिम्मेदारी

    केंद्र सरकार ने नैफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक अग्रवाल को अब SFAC (छोटे किसानों का कृषि-व्यवसाय संघ) का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है. यह आदेश 28 अगस्त से लागू हो चुका है. नई जिम्मेदारी के साथ अब अग्रवाल छोटे किसानों के कृषि-व्यवसाय और FPO से जुड़ी योजनाओं को भी संभालेंगे. उनकी नियुक्ति से उम्मीद है कि छोटे किसानों को बाजार से जोड़ने और उनकी आय बढ़ाने वाले कार्यक्रमों को और गति मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 09:45 AM (IST)

    TNAU की बड़ी उपलब्धि: पर्यावरण–अनुकूल जिंक खाद को मिला पेटेंट, किसानों की पैदावार बढ़ने की उम्मीद

    तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय (TNAU) ने कृषि क्षेत्र में एक अहम उपलब्धि हासिल की है. विश्वविद्यालय को एक ऐसी नई जिंक खाद के लिए पेटेंट मिला है, जो पूरी तरह पर्यावरण–अनुकूल है और पौधों को जिंक उपलब्ध कराने में पहले से कहीं ज्यादा प्रभावी साबित होती है. वैज्ञानिकों की टीम द्वारा विकसित यह नई तकनीक एक्सो-पॉलीसैकेराइड यानी EPS आधारित जिंक फर्टिलाइज़र पर काम करती है, जिसे खास बैक्टीरिया से तैयार किया गया है. फील्ड ट्रायल में यह खाद पारंपरिक जिंक सल्फेट की तुलना में पौधों की बढ़वार और पैदावार बढ़ाने में अधिक कारगर पाई गई. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यह इनोवेशन मिट्टी में जिंक की कमी जैसी आम समस्या को दूर करने में किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है. अब पेटेंट मिलने के बाद उम्मीद है कि यह तकनीक जल्द ही बड़े पैमाने पर उपलब्ध होगी और खेती को अधिक टिकाऊ बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 09:30 AM (IST)

    उत्तराखंड में भालू के हमले पर बड़ा फैसला, घायलों को इलाज के लिए 10 लाख तक अनुग्रह राशि

    उत्तराखंड में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष को देखते हुए वन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. अब भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल होने पर पीड़ितों को इलाज के लिए 10 लाख रुपये तक की अनुग्रह राशि देने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा. प्रमुख वन संरक्षक रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. साथ ही जिन इलाकों में भालू के हमले बार-बार हो रहे हैं, वहां जैव विविधता बोर्ड और वन अनुसंधान विभाग से विस्तृत अध्ययन भी कराया जाएगा. विभाग ने गांव स्तर पर जागरूकता बढ़ाने, झाड़ियों की सफाई और अतिरिक्त मानव शक्ति उपलब्ध कराने की जरूरत पर भी जोर दिया.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 09:15 AM (IST)

    उत्तराखंड में 15 दिसंबर से महंगी होगी शराब, एक्साइज ड्यूटी पर 12 फीसदी वैट लागू

    उत्तराखंड सरकार ने शराब की कीमतें बढ़ाने का बड़ा फैसला ले लिया है. 15 दिसंबर से राज्य में एक्साइज ड्यूटी पर दोबारा 12% वैट लगाया जाएगा, जिससे शराब पीने वालों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. नई नीति लागू होने के बाद कंट्री मेड और अंग्रेजी शराब की पव्वे पर करीब 10 रुपये और बोतल पर 40 रुपये तक कीमत बढ़ जाएगी. वहीं विदेश से आने वाली प्रीमियम अंग्रेजी शराब की बोतलों के दाम 100 रुपये तक महंगे हो जाएंगे. आबकारी विभाग ने बताया कि नई दरों को पारदर्शी तरीके से लागू करने के लिए 15 दिसंबर तक का समय तय किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 09:00 AM (IST)

    पराली पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी: किसानों को दोष देना गलत, प्रदूषण पर हर महीने होगी दो बार सुनवाई

    सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि किसानों पर पराली के नाम पर सारा बोझ डालना ठीक नहीं है. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि प्रदूषण का मामला सिर्फ सर्दियों में उठने वाला “मौसमी मुद्दा” नहीं है, बल्कि सालभर समाधान की जरूरत वाला गंभीर विषय है. इसी वजह से अब इस मामले की सुनवाई हर महीने दो बार होगी, ताकि शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म दोनों तरह के उपायों पर नियमित तौर पर काम हो सके.

    मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि पराली जलाने को राजनीतिक या अहंकार का मुद्दा न बनाया जाए. CJI सूर्यकांत, जो खुद किसान परिवार से आते हैं, ने सवाल उठाया कि कोविड काल में भी पराली जलाई जा रही थी, लेकिन तब दिल्ली का आसमान इतना साफ क्यों था? इससे साबित होता है कि प्रदूषण की सिर्फ एक नहीं बल्कि कई वजहें हैं और सभी पर बराबर ध्यान देने की जरूरत है. कोर्ट ने सभी एजेंसियों को मिलकर समाधान ढूंढ़ने और किसानों को बिना वजह दोषी ना ठहराने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 08:45 AM (IST)

    बीएचयू में देर रात बवाल, पत्थरबाजी में 100 से ज्यादा घायल

    वाराणसी स्थित बीएचयू में देर रात छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भारी तनाव हिंसक झड़प में बदल गया, जहां एलडी गेस्ट हाउस के बाहर हुई पत्थरबाजी और तोड़फोड़ में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आधा किलोमीटर तक ईंट-पत्थर बिखरे मिले, कई गमले, वाहन और कुर्सियां टूट गए, जबकि दो बड़े ‘वणक्कम काशी’ पोस्टर भी फाड़ दिए गए. ब्रोचा हॉस्टल का एक छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थिति संभालने के लिए तीन थानों की पुलिस, 10 चौकियों की टीम और चार ट्रक पीएसी तैनात किए गए, जिससे लगभग तीन घंटे बाद हालात काबू में आ सके.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 08:30 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में बढ़ेगी सर्दी, कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे जाने की चेतावनी

    मध्य प्रदेश में ठंड अपने तेज़ असर के साथ दस्तक दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार 3 दिसंबर से राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रभाव और गहरा जाएगा. भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और आसपास के जिलों में सुबह की ठंडी हवाएं 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी. इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 08:15 AM (IST)

    दिल्ली में ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, 3 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी

    दिल्ली में ठंड अपने चरम की ओर बढ़ रही है और मौसम विभाग ने 3 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय तेज शीतलहर चलने की संभावना है, जिसके चलते ठिठुरन काफी बढ़ सकती है. हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की उम्मीद है. अनुमान के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 23–25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7–9 डिग्री तक गिर सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 08:00 AM (IST)

    MCD उपचुनाव: आज सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना, दोपहर तक साफ हो जाएगी तस्वीर

    दिल्ली में एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनावों की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. 30 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि दोपहर 12 बजे तक आने वाले नतीजे राजधानी की स्थानीय सियासत का रुख किस ओर मोड़ेंगे. राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए सख्त इंतजाम किए हैं. ईवीएम मशीनों को सुरक्षित स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी निगरानी के साथ रखा गया है और 1800 दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ 10 कंपनियों की CAPF तैनात की गई है. सबसे पहले ग्रेटर कैलाश वार्ड का परिणाम आने की संभावना है, जबकि दिचाऊं कला और नारायणा वार्ड के नतीजे सबसे देर से आने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 07:45 AM (IST)

    यूपी में बढ़ेगी सर्दी, कई जिलों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी

    उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. तापमान लगातार गिरावट की ओर है और मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले सप्ताह से कई जिलों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है. 3 दिसंबर को कानपुर, आगरा, इटावा, मुजफ्फरनगर, टुंडला और बाराबंकी में शीतलहर का विशेष अलर्ट लागू कर दिया गया है. इन इलाकों में सुबह और शाम घना कोहरा छाने की पूरी संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 07:30 AM (IST)

    राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के आसार, शेखावाटी में ठंड चरम पर पहुंचने की चेतावनी

    राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र सीकर, झुंझुनू और चूरू में तापमान तेजी से गिरने लगा है और आने वाले दिनों में ठंड का असर और भी तीखा होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिसंबर से इन इलाकों में भीषण शीतलहर चल सकती है, जिससे सुबह और शाम के समय ठिठुरन चरम पर रहेगी. कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है. ठंड के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को गर्म कपड़ों का उपयोग करने, बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित रखने तथा अनावश्यक रूप से देर शाम बाहर न निकलने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 07:15 AM (IST)

    बिहार में कड़ाके की ठंड का असर तेज, कई जिलों में शीतलहर अलर्ट जारी

    बिहार में आज यानी बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली है. सुबह से ही कड़ाके की ठंड का अहसास होने लगा है और तापमान में गिरावट जारी है. दिसंबर की शुरुआत के साथ ही ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में सुबह और रात के समय तेज ठंडी हवा चल रही है, जिससे लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है, इसलिए बच्चों और बुजुर्गों को खास ध्यान रखने की जरूरत है.

  • Posted By: Kisan India

    03 Dec 2025 07:00 AM (IST)

    दक्षिण भारत में दितवाह का असर जारी, तमिलनाडु में भारी बारिश का रेड अलर्ट

    दक्षिण भारत में चक्रवात दितवाह का खतरा अभी भी बना हुआ है. भले ही यह कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल गया हो, लेकिन इसका असर तमिलनाडु पर लगातार दिख रहा है. मौसम विभाग ने मंगलवार को तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. दितवाह पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है और लगभग 3 किमी प्रति घंटे की धीमी रफ्तार से दक्षिण-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. यह फिलहाल तमिलनाडु–पुडुचेरी तट से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है और धीरे-धीरे तट की ओर बढ़ने की आशंका है. लगातार बदलते मौसम के बीच प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Agriculture News in Hindi Live Updates :  मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 3 Dec, 2025 | 06:52 AM