Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
यूएस राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- भारत पर लगने वाले टैरिफ को मैं और बढ़ाउंगा

मध्य प्रदेश में 4 और 5 अगस्त को एक बार फिर से भारी बारिश लौट सकती है. खासतौर पर राज्य के उत्तरी हिस्सों में ज्यादा बरसात होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के ऊपर सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण और टर्फ लाइन बनी हुई है. ये सिस्टम अगले 24 घंटे में और तेज हो सकते हैं, जिससे ग्वालियर, चंबल और सागर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
यूएस राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा भारत पर लगने वाले टैरिफ को मैं और बढ़ाउंगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, "भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाज़ार में भारी मुनाफ़े पर बेच भी रहा है. उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूसी युद्ध मशीन कितने लोगों को मार रही है. इस वजह से, मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में काफी वृद्धि करूँगा."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
बिहार से हिमाचल और असम तक.. कई राज्यों में अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, केरल और माहे, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आज तेज बारिश की संभावना. मौसम विभाग ने हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में भी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मेरठ को मिली 2,517 करोड़ की ‘अटल शताब्दी’ टाउनशिप, सीएम योगी ने विपक्ष पर बोला हमला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में ‘मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना’ के तहत 2,517 करोड़ रुपये की लागत वाली नवीन इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना का भूमि पूजन किया. 295 हेक्टेयर में फैली इस परियोजना को ‘अटल शताब्दी’ के नाम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया गया. रैपिड रेल के निकट स्थित यह टाउनशिप मेरठ को आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक केंद्र के रूप में विकसित करेगी. कार्यक्रम में सीएम योगी ने 675 युवा उद्यमियों को 29 करोड़ रुपये के ऋण, 881 स्वयं सहायता समूहों को 64 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित की.
मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबियां सौंपी गईं और उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया गया. सीएम ने कहा कि मेरठ अब सोतीगंज के बजाय रैपिड रेल, एक्सप्रेसवे और ओडीओपी स्पोर्ट्स उत्पादों के लिए पहचाना जा रहा है. उन्होंने बताया कि देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भी मेरठ में स्थापित हो रही है. विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा पर मालेगांव विस्फोट में निर्दोषों को फंसाने का आरोप लगाया और कांग्रेस से देश से माफी मांगने को कहा. उन्होंने विपक्ष की राजनीति को जातिवाद, दंगे और माफियावाद तक सीमित बताया. सीएम ने डबल इंजन सरकार को विकास और राष्ट्रवाद के लिए समर्पित बताया.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
करौली : सीएम का करौली दौरा, प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
करौली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को करौली जिले के मंडरायल क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में जलभराव से प्रभावित इलाकों की स्थिति का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया और प्रभावित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं. हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा, भाजपा नेता सुशील शर्मा, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री को पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन अधिकारियों से राहत कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता, सुरक्षित आवास और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री के साथ आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सहकारिता मंत्री गौतम दक और मुख्यमंत्री सचिव सिद्धार्थ सिहाग भी उपस्थित रहे. सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने करौली और सपोटरा के विधायकों तथा प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर क्षेत्र में हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट ली और पुनर्वास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ मंडल के सांसदों-विधायकों के साथ बैठक की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ मंडल के सांसदों-विधायकों और विधान पार्षदों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक की.
#WATCH | मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ मंडल के सांसदों-विधायकों और विधान पार्षदों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक की। pic.twitter.com/C5JrCO05Jc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2025
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
बैतूल- विद्यार्थियों के नामांकन में कम प्रगति पर सभी बीईओ का 7 दिवस वेतन काटे जाने के निर्देश दिए
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को समय सीमा की बैठक में केन्द्र एवं राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने कहा कि शासन की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अंतिम पात्र हितग्राहियों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए. सभी विभाग योजनाओं में लक्ष्य को हासिल करें और विभागीय वसूली में प्रगति लाए. कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शिक्षा विभाग में निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, निशुल्क साइकिल वितरण तथा कक्षा 9वीं, 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के नामांकन प्रगति की ब्लॉकवार समीक्षा की. योजनाओं की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कम प्रगति मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बीईओ का 7 दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जनता बदलाव का मन बना चुकी है, जाने से पहले नीतीश कुमार डोमिसाइल लागू कर रहे हैं
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि ये जनता का डर है और उन्हें(नीतीश कुमार) पता है कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है, इसीलिए जाने से पहले नीतीश कुमार डोमिसाइल लागू कर रहे हैं, लोगों का मानदेय, पेंशन बढ़ा रहे हैं. हम ये बात बहुत पहले से कह रहे हैं कि जिस दिन जनता बदलाव का मन बना लेगी, जनता का काम हो जाएगा. लालू नीतीश को हटाएंगे तो काम अपने आप हो जाएगा. अभी बिहार से बेरोजगारी, गरीबी मिटानी है, पलायन रोकना है. उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के पास 2 वोटर आईडी हों या 4, ये चुनाव आयोग और तेजस्वी के बीच का मामला है. चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा. जनता का इससे कोई लेना-देना नहीं है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हमारे खिलाड़ियों ने कमाल करके दिखाया है, लोगों ने इस टेस्ट सीरीज में दिलचस्पी ली
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि निश्चित रूप से शानदान जीत है. हालांकि 2-2 से सीरीज बराबर हुई है लेकिन भारतीयों को लग रहा है कि हम जीत गए क्योंकि हमारे खिलाड़ियों ने कमाल करके दिखाया है. लोगों ने इस टेस्ट सीरीज में दिलचस्पी ली. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, बुमराह ने बहुत अच्छा किया. ऋषभ पंत ने चोट लगने के बाद जिस तरह से जज्बा दिखाया और खेले, यह कमाल की चीज है. जितनी तारीफ की जाए वो कम है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
वही मेरठ है जो कभी सोतीगंज के नाम से जाना जाता था, पर आज यह अपने आकाओं के साथ सो गया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि याद कीजिए, ये वही मेरठ है जो कभी सोतीगंज के नाम से जाना जाता था लेकिन आज सोतीगंज अपने आकाओं के साथ सो गया, सोतीगंज समाप्त. आज मेरठ की पहचान 12 लेन एक्सप्रेस हाईवे से हो रही है, आज मेरठ की पहचान रैपिड रेल से हो रही है. अब सोतीगंज बीते दिनों की बात हो गई, अब मेरठ की पहचान एक जिला एक उत्पाद में खेल के सामान के लिए हो रही है.
#WATCH | मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "याद कीजिए, ये वही मेरठ है जो कभी सोतीगंज के नाम से जाना जाता था लेकिन आज सोतीगंज अपने आकाओं के साथ सो गया, सोतीगंज समाप्त। आज मेरठ की पहचान 12 लेन एक्सप्रेस हाईवे से हो रही है, आज मेरठ की पहचान रैपिड रेल से हो रही… https://t.co/ipU2WxtC1D pic.twitter.com/RWCdboVwop
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कोर्ट में सबूत नहीं दे पा रही हैं ATS और NIA जैसी एजेंसियां- आनंद दुबे
शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा कि चाहे 2008 का मामला हो या 2006 का, दोनों मामलों में आरोपी बरी हो चुके हैं. तो आरोपी है कौन? सैकड़ों जानें गईं, इसका आरोपी कौन है? ये सिस्टम की बहुत बड़ी विफलता है, ATS हो या NIA, एजेंसियां क्या कर रही हैं? जब वो कोर्ट में सबूत नहीं दे पा रहे हैं, कोर्ट को विश्वास में नहीं ले पा रहे हैं, तो कब तक हमारी जान से खिलवाड़ होता रहेगा? हम सवाल न पूछें तो क्या करें? आज केंद्र में भाजपा की सरकार है, राज्य में भी भाजपा की सरकार है और इतने बड़े मामले में कोई आरोपी नहीं है. मालेगांव हो या मुंबई ट्रेन ब्लास्ट, दोनों ही मामलों में आम लोगों की जानें गईं, लेकिन कोई जवाबदेही लेने को तैयार नहीं है.
#WATCH | मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा, "चाहे 2008 का मामला हो या 2006 का, दोनों मामलों में आरोपी बरी हो चुके हैं। तो आरोपी है कौन? सैकड़ों जानें गईं, इसका आरोपी कौन है? ये सिस्टम की बहुत बड़ी विफलता है, ATS हो या NIA, एजेंसियां क्या कर रही हैं? जब वो कोर्ट में सबूत… pic.twitter.com/0JaU5GQerl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मैंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया है. मैंने लोगों से भी बात की है. लोगों ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि राहत सामग्री पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हुई. यह एक प्राकृतिक आपदा है और सभी को सहयोग करना चाहिए.
#WATCH | वाराणसी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, "मैंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया है। मैंने लोगों से भी बात की है। लोगों ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि राहत सामग्री पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हुई... यह एक प्राकृतिक आपदा है… pic.twitter.com/d21qI4rHWx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
शिबू सोरेन के निधन के कारण राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित- किरेन रिजिजू
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज, सप्ताह की शुरुआत में ही, हमारे विपक्ष के साथियों ने सदन को बाधित किया और चलने नहीं दिया. आज, दो बहुत ही महत्वपूर्ण विधेयकों, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक संशोधन विधेयक पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया. खेल और खिलाड़ियों से जुड़े महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होनी थी, लेकिन इस पर भी व्यवधान डाला गया. मजबूरन कभी-कभी, जब विधेयक को पारित करना होता है और हमारे पास कोई और विकल्प नहीं होता, तो इसे बिना चर्चा के पारित किया जाता है लेकिन हम चाहते हैं कि इस बिल पर चर्चा हो. हमारे देश के एक वरिष्ठ आदिवासी नेता, शिबू सोरेन के निधन के कारण राज्यसभा को पूरे दिन के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हम चाहते हैं कि सदन में SIR पर चर्चा हो-कांग्रेस सांसद
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि हम चाहते हैं कि सदन में SIR पर चर्चा हो, हम सदन में चुनाव सुधारों पर चर्चा की मांग करते हैं, हम मतदाता विलोपन, मतदाता समावेशन पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. सरकार इन सभी मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती है. सरकार चुनाव आयोग या चुनावी प्रक्रिया के बारे में बात करने से डरती है. INDIA गठबंधन एकजुट है और हम सदन में इन मुद्दों पर चर्चा की मांग करते रहेंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, सर गंगा राम अस्पताल पहुंंचे राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सर गंगा राम अस्पताल से रवाना हुए. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद आज अस्पताल में निधन हो गया.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सर गंगा राम अस्पताल से रवाना हुए। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद आज अस्पताल में निधन हो गया। pic.twitter.com/qruFOml8nK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
गोकुल मिशन योजना से किसानों को फायदा, 10 सालों में करीब 26.34 फीसदी बढ़ा उत्पादन
भारत सरकार लगातार देश के किसानों और पशुपालकों की मदद के लिए नई योजनाएं ला रही है. इन्हीं में से एक है राष्ट्रीय गोकुल मिशन, जिसकी शुरुआत दिसंबर 2014 में की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य देशी गायों की नस्लों का संरक्षण करना और दूध उत्पादन को बढ़ाना है. इस मिशन को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है.
देशी नस्लों का संरक्षण और विकास
गोकुल मिशन के जरिए सरकार ने देशी गोजातीय नस्लों को संरक्षित करने और उनकी गुणवत्ता सुधारने के लिए बड़े कदम उठाए हैं. इस मिशन में कृत्रिम गर्भाधान, उन्नत नस्लों का विकास, और पशु स्वास्थ्य सेवाएं जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. इससे गायों की सेहत बेहतर हुई है और उनकी उत्पादकता में भी सुधार आया है.
दूध उत्पादन में बड़ा इजाफा
गोकुल मिशन के लागू होने से देश में दूध उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. पिछले 10 सालों में करीब 26.34% की बढ़ोतरी हुई है. इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ी है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है. सरकार ने इस मिशन के लिए 3400 करोड़ रुपयेे का बजट तय किया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सेब का मार्केट हुआ मंदा, किसानों को हो रहा आर्थिक नुकसान
हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन शुरू हुए अभी 15-20 दिन ही हुए हैं, लेकिन बाजार पहले ही गिर गया है. आमतौर पर इस समय किसानों को अच्छी कीमत मिलती है, लेकिन इस बार हालात बिल्कुल अलग हैं. रोहरू के प्रगतिशील किसान सुरेश पंजटा ने कहा कि इस बार बाजार बहुत खराब है. ज़्यादातर किसान लागत निकालने में भी परेशान हैं, खासकर छोटे किसानों को बड़ा झटका लगा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से पंजाब के कपूरथला जिले में हजारों एकड़ खेत पानी में डूब गए
ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से पंजाब के कपूरथला जिले के हजारों एकड़ खेत पानी में डूब गए हैं. सबसे ज्यादा असर धिलवां, भोलाथ और सुल्तानपुर लोधी इलाकों में देखा गया, जहां दर्जनों गांव प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह बाढ़ अस्थाई है. कुछ ही दिनों में पानी उतरने की उम्मीद है. इससे स्थिति सामान्य हो जाएगी. खास बात यह है कि ज्यादा नुकसान उन जगहों पर हुआ है, जहां किसानों ने अस्थाई बांध बनाए थे. कपूरथला के सागरपुर और सुल्तानपुर लोधी के पास्सन कदीम गांवों में बांध टूटने से हालात और बिगड़ गए, जिससे खेतों में पानी भर गया.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, चाकोकी और पास्सन कदीम में रहने वाले गुर्जर समुदाय के लोगों को अपने मवेशियों के साथ ऊंचे इलाकों में जाना पड़ा. प्रभावित गांवों में मांड हबीबवाल, टांडी, रायपुर अराईंया, दौलदपुर, मिर्जापुर, बुटाला, धिलवां, शेरपुर डोगरा और धुंडा शामिल हैं, जहां फसलें पूरी तरह पानी में डूब गई हैं. बाढ़ से प्रभावित इलाकों में धान मुख्य फसल है, लेकिन कुछ जगहों पर मक्का और सब्जियां भी उगाई जाती हैं. फिलहाल जिले के किसी रिहायशी इलाके को नुकसान नहीं हुआ है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार
मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में लखनऊ से गिरफ्तार किया उमर अंसारी पर गैंगेस्टर एक्ट ने जब्त प्रापर्टी को कोर्ट से छुड़वाने के लिये फर्जी दस्तावेज और मां अफशान अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर का आरोप है. पुलिस ने उमर अंसारी को लखनऊ के दारुल शफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार किया. उमर अपने परिवार की कुर्क संपत्ति को बचाने की फिराक में था.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
खेत में काम कर रही महिला के साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की, ग्रामीणों का प्रदर्शन
राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के बामनठेड़ी में खेत में काम कर रही महिला के साथ 4 पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की और जबरन बाइक पर बैठा लिया. इस दौरान महिला बेहोश होकर गिर गई. पड़ोस के खेत में काम कर रहे युवक और उसके नाबालिग बेटे ने महिला के खेत से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे. युवक ने पुलिसकर्मियों का विरोध किया तो उसे धमकाया. इस पर युवक ने पुलिस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया. उसने पूछा कि बिना महिला पुलिसकर्मी के महिला को कैसे पकड़ा तो उसको बाइक से उतार दिया. इसके बाद पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया.
घटना का वीडियो सामने आया तो थाने के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई मांग के साथ ही युवक और उसके नाबालिग बेटे की रिहाई की मांग की. रात करीब 9:30 बजे ग्रामीणों ने अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे को जाम करने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया. मामला शेखपुर अहीर थाना क्षेत्र का है. वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और हेड कॉन्स्टेबल रमजान खान, हेड कॉन्स्टेबल लालचंद, कॉन्स्टेबल महबूब खान और कॉन्स्टेबल सिकंदर पर महिला से बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
दमोह- जिले में बड़े स्तर पर चलाया जा रहा सफाई अभियान, गीला और सूखा कचरा रखें अलग
स्वच्छता सर्वेक्षण में दमोह की रैंकिंग गिरने के बाद प्रशासन अब बड़े स्तर पर सफाई अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में निजी संस्थाएँ भी जुड़ रही हैं. दमोह के साइनिंग स्टार स्कूल के बच्चों ने अंबेडकर चौक पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग रखने तथा घर-आसपास स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया. स्कूल की प्रिंसिपल समीक्षा बजाज ने कहा कि बच्चे आने वाला कल हैं और इन्हीं के माध्यम से समाज को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. वहीं कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि दमोह को साफ-सुथरा बनाने के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं, ताकि आगामी सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग हासिल हो.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "...शिबू सोरेन आदिवासियों के अवतार पुरूष थे, एक युग थे... नेता प्रतिपक्ष ने, मल्लिकार्जुन खरगे ने मुझे और जयराम नरेश को यह निर्देश दिया था कि हम जाएं और उपसभापति से अनुरोध करें कि शिबू सोरेन के महत्व को देखते हुए सदन को सम्मान के प्रतीक के रूप में पूरे दिन के लिए स्थगित होना चाहिए. हम दोनों ने अपनी भावनाएं INDIA गठबंधन की ओर से कही जिस कारण शिबू सोरेन के लिए आज सदन पूरे दिन के लिए स्थगित हुआ है."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
सावन के अंतिम सोमवार को शिव भक्तों का लगा तांता, अमरकंटक से जल लेकर कालेश्वर मंदिर पहुंचे भक्त
सावन के अंतिम सोमवार आज, जानिए 500 वर्षों से अधिक पुराने करिया महादेव मंदिर की आस्था. अमरकंटक से जल लेकर कावड़िया पहुंचते हैं कालेश्वर महादेव मंदिर बिलासपुर. शहर से महज 10 किलोमीटर दूर भरनी गांव में स्थित करिया महादेव मंदिर एक ऐसा स्थान है, जहां श्रद्धा और रहस्य साथ-साथ चलते हैं. करीब 500 साल पुराना यह मंदिर शिवभक्तों के लिए आस्था का केंद्र है. यहां स्थापित काले पत्थर का शिवलिंग, जिसे \"करिया महादेव\" कहा जाता है, चमत्कारी मान्यता के लिए प्रसिद्ध है.
कालेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास लगभग 500 वर्षों पुराना है. ग्रामीणों के अनुसार, इसका निर्माण अर्धरात्रि में हुआ था, और यह स्थान कभी घने जंगलों से घिरा हुआ था. जंगल के कारण यहां कोई भी आने-जाने से कतराता था. समय के साथ, मंदिर का आवरण काला पड़ गया और इसे 'करिया मंदिर' के नाम से जाना जाने लगा. लोक मान्यता के अनुसार, मंदिर का नाम करिया मंदिर इसीलिए पड़ा क्योंकि समय के साथ यह काले रंग का हो गया था. यह मंदिर स्थानीय मान्यताओं और आस्था का प्रतीक बन गया है, और इसके ऐतिहासिक महत्व को लेकर कई किंवदंतियां प्रचलित हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पिता के निधन पर दुखी सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा भावुक संदेश- मैं शून्य हो गया
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन. वर्तमान मुख्यमंत्री और शिबू सोरेने के बेटे हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के जरिए पिता के निधन की जानकारी सार्वजनिक की. उन्होंने कहा कि आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं...
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
आगरमालवा- राजसी सवारी पर कलेक्टर ने किया जिले में अवकाश घोषित
आदि देव महादेव की पूजा आराधना और जप-तप का विशेष श्रावण माह के अंतिम सोमवार पर मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले के विभिन्न शिवालयों में श्रृद्धालु भक्तजन पूजा अर्चना में लगे हुए हैं. आगरमालवा के प्रसिद्ध, प्राचीन व ऐतिहासिक शिवालय श्रीबैजनाथ महादेव मंदिर पर अलसुबह सुबह से ही भक्तों का तांता देखा जा रहा है. यहां बड़ी संख्या में आये भक्तजन कतार में खड़े होकर दर्शन कर रहे हैं. बाबा बैजनाथ की शाही सवारी के मध्य नजर कलेक्टर ने आज जिले में अवकाश घोषित किया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
शिवपुरी- अतिवृष्टि से क्षति का तीन दिवस में संयुक्त सर्वे कराने के अधिकारियों को दिए निर्देश
शिवपुरी जिले में अतिवृष्टि के कारण फसल एवं आवासीय क्षति को देखते हुए अधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व, कृषि, उद्यानिकी तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त सर्वे दल गठित कर तीन दिवस के भीतर फसल क्षति का सर्वेक्षण पूर्ण कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रस्तुत किया जाए. इसी प्रकार मकान क्षति के सर्वेक्षण हेतु पटवारी एवं ग्राम सचिव की संयुक्त टीम बनाकर सर्वे किया जाएगा. सर्वे कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
सिक्किम में NH-10 कोरोनेशन ब्रिज 3 दिनों के लिए बंद
सिक्किम में भूस्खलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 10 कोरोनेशन ब्रिज से चित्रे तक तीन दिनों के लिए बंद रहेगा. यह आदेश रविवार रात 8 बजे से लागू हो गया है और बुधवार शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
हिमाचल प्रदेश: मॉनसून का कहर जारी, भारी बारिश का अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर ज़िलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में भारी बारिश से राहत, 5 जिलों में यलो अलर्ट; झालावाड़ में 6 अगस्त तक स्कूल बंद
राजस्थान में अब कुछ दिनों के लिए भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की टर्फ लाइन उत्तर भारत की ओर खिसक गई है, जिससे राज्य में फिलहाल तेज बारिश की संभावना कम हो गई है. हालांकि, जयपुर मौसम केंद्र ने आज राज्य के पांच जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. बाकी हिस्सों में मौसम सामान्य बना रहेगा. इसी बीच झालावाड़ जिले में स्कूलों की छुट्टियां 6 अगस्त तक बढ़ा दी गई हैं. उधर, टोंक में नदी में बहकर लापता हुए बुजुर्ग की तलाश जारी है. बीसलपुर सहित कई बड़े बांधों से पानी की निकासी भी हो रही है क्योंकि प्रदेश के 265 से ज्यादा छोटे-बड़े बांध पूरी तरह भर चुके हैं.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में हादसा: चारे की मशीन से करंट लगने से युवा किसान की मौत, पिता की हालत स्थिर
पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटसुखिया गांव में एक दर्दनाक हादसे में किसान बलजिंदर सिंह की करंट लगने से मौत हो गई. बलजिंदर अपने पिता नायब सिंह के साथ पशुओं के लिए मशीन से चारा काट रहा था, तभी मशीन में अचानक करंट दौड़ गया. इस हादसे में दोनों पिता-पुत्र बेहोश हो गए. ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बलजिंदर को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके पिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बलजिंदर खेती और पशुपालन के साथ-साथ टैक्सी चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे. वह 12 साल के बेटे के पिता थे और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों का मुख्य सहारा थे.
-
Posted By: Kisan India
CM भजनलाल का बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा आज, किरोड़ी लाल मीणा भी रहेंगे साथ
राजस्थान में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद हालात का जायजा लेने निकलेंगे. वे सुबह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर और धौलपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे. इस दौरान आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी उनके साथ रहेंगे. दोनों नेता स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों को सुनेंगे और राहत के इंतजामों का जायजा लेंगे. सवाई माधोपुर और धौलपुर में बीते दिनों बारिश से काफी नुकसान हुआ है, कई इलाकों में पानी भर गया है और रास्ते बंद हो गए हैं. मुख्यमंत्री के इस दौरे से लोगों को मदद मिलने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
झारखंड के 'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन नहीं रहे, बेटे हेमंत बोले - "आज मैं शून्य हो गया हूं"
झारखंड की राजनीति के पुरोधा, आदिवासी आंदोलन के प्रतीक और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन का आज सुबह निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे और पिछले कई हफ्तों से दिल्ली के श्री गंगा राम अस्पताल में भर्ती थे. बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर भावुक शब्दों में उनके निधन की पुष्टि करते हुए लिखा – "आज मैं शून्य हो गया हूं, आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए."
शिबू सोरेन एक महीने से ज्यादा वक्त से वेंटिलेटर पर थे और उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी. उन्होंने न सिर्फ झारखंड की राजनीति को आकार दिया, बल्कि राज्य के गठन और आदिवासी अधिकारों की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई. उनकी विदाई झारखंड ही नहीं, देशभर की राजनीति के लिए एक युग का अंत है.
-
Posted By: Kisan India
यमुनोत्री-गंगोत्री हाईवे बंद, 59 सड़कों पर आवागमन ठप, नदी-नाले उफान पर
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे जगह-जगह मलबा आने के कारण बंद हो गए हैं। इसके अलावा प्रदेशभर में 59 से ज्यादा सड़कें भी बंद हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें भी शामिल हैं।
बारिश के कारण कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं और रास्ते खतरनाक हो गए हैं। प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है और मौसम विभाग ने बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि जब तक बेहद जरूरी न हो, तब तक पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा न करें.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश में बाढ़ का संकट: 17 जिलों में तबाही, अब तक 11 मौतें, 46 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में मानसून जहां राहत लेकर आया, वहीं अब आफत भी बनता जा रहा है. बीते 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 17 जिलों के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में हैं. कई जगहों पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं, तो कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं और लगातार राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दे रहे हैं.
प्रदेश के 46 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट है. ऐसे में आप अगर इन इलाकों में रहते हैं, तो सतर्क रहें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें.
-
Posted By: Kisan India
रक्षाबंधन पर बहनों को योगी सरकार का तोहफा, 8 से 10 अगस्त तक बसों में मुफ्त यात्रा
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर यूपी की बहनों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने घोषणा की है कि 8 अगस्त की सुबह से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक, महिलाएं रोडवेज और शहरों की बसों में बिल्कुल मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन तीन दिनों में पर्याप्त संख्या में बसें चलाई जाएं, ताकि किसी को परेशानी न हो. यह कदम महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
यह घोषणा उन बहनों के लिए बड़ी राहत है जो अपने भाइयों के घर राखी बांधने के लिए सफर करती हैं. अब वे निःशुल्क और सुरक्षित यात्रा कर पाएंगी.
-
Posted By: Kisan India
अंडमान में 'स्पाइस प्रवाह' की शुरुआत, मसालों की खेती से लौटेगा ऐतिहासिक गौरव
अंडमान-निकोबार में मसालों की खेती को बढ़ावा देने के लिए 'स्पाइस प्रवाह' नाम की नई योजना शुरू की गई है. ये योजना ना सिर्फ यहां की ऐतिहासिक मसाला पहचान को फिर से जिंदा करेगी, बल्कि स्थानीय किसानों को नई रोज़गार और आमदनी के मौके भी देगी. अगस्त-सितंबर के बीच दालचीनी, काली मिर्च और जायफल के 1.25 लाख पौधे लगाए जाएंगे. सरकार और निजी किसान मिलकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं. खेती के साथ-साथ किसानों को ट्रेनिंग, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग में भी मदद दी जाएगी. अंडमान की यह नई शुरुआत मसालों को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार तक पहुंचाने का बड़ा कदम है.
-
Posted By: Kisan India
आंध्र प्रदेश के खेत में गिरी आकाशीय बिजली, महिला मजदूर की मौत, दो घायल
रविवार शाम आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में हुई भारी बारिश के बाद आसमान से कहर टूटा. अविनगड्डा विधानसभा क्षेत्र के कोडुरु मंडल में खेत में काम कर रही 30 साल की महिला मजदूर, जी कोंडलम्मा, पर बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो अन्य मजदूर भी झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कोडुरु थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
-
Posted By: Kisan India
लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में भारी बारिश, 1 से 12 तक के स्कूल बंद; बच्चों को घर लौटने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रविवार रात से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण सोमवार को सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) में छुट्टी घोषित कर दी गई है. जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि जो बच्चे स्कूल के लिए रवाना हो चुके हैं, उन्हें तुरंत वापस बुलाया जाए. लखनऊ के अलावा रायबरेली, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर जैसे जिलों में भी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. मौसम विभाग ने आज राज्य के 46 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
सावन का अंतिम सोमवार: बहराइच-अयोध्या रूट पर भारी वाहनों पर रोक, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
आज सावन का अंतिम सोमवार है और श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर व अयोध्या जैसे धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने बाराबंकी-बहराइच और लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है. भारी वाहन पहले ही रोक दिए गए हैं और जरूरत पड़ने पर छोटे चारपहिया वाहनों पर भी रोक लगाई जा सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और दर्शन में कोई परेशानी न हो. यदि आप आज बहराइच, बलरामपुर या गोंडा की ओर यात्रा पर निकल रहे हैं, तो रूट की जानकारी जरूर लें.
-
Posted By: Kisan India
केरल, कर्नाटक और आंध्र में तेज हवाओं का अलर्ट, मछुआरों को सावधान रहने की सलाह
दक्षिण भारत के कई राज्यों में मौसम फिर से करवट ले रहा है. मौसम विभाग के अनुसार केरल, माहे, तटीय कर्नाटक, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले 5 से 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. ऐसे में मछुआरों और तटीय गांवों में रहने वालों को समुद्र से दूर रहने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
भारत से EU को कम टैरिफ पर चीनी भेजने की मंजूरी, 2025-26 के लिए 5,841 टन का कोटा तय
भारत सरकार ने यूरोपीय संघ (EU) को चीनी निर्यात करने के लिए 2025-26 के लिए 5,841 टन का नया कोटा तय किया है. यह कोटा ट्रांस टैरिफ कोटा (TRQ) योजना के तहत तय किया गया है, जिससे कम सीमा शुल्क पर चीनी EU भेजी जा सकेगी. इस फैसले से किसानों और एक्सपोर्टर्स को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ा फायदा मिल सकता है. चीनी मिलों के लिए भी यह राहतभरी खबर है क्योंकि घरेलू स्टॉक पर दबाव कम होगा.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, चंपारण से भागलपुर तक वज्रपात की आशंका
बिहार के कई जिलों में आज भारी बारिश और वज्रपात का खतरा बना हुआ है. पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, पटना, मुंगेर, भागलपुर, गया और दरभंगा में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है. खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान हो सकता है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी के 50 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, पूर्वांचल से लेकर पश्चिम तक भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में आज मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ है. मौसम विभाग ने 50 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, देवरिया और बलरामपुर जैसे पूर्वांचल के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. वहीं, लखनऊ, मेरठ, बरेली, बदायूं सहित पश्चिमी और मध्य यूपी के इलाकों में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर तेज आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. लोगों से घरों में सुरक्षित रहने और खुले स्थानों से बचने की अपील की गई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में आज तेज बारिश और हवाओं का अलर्ट, कई इलाकों में जलभराव की आशंका
दिल्ली-NCR में आज मौसम बिगड़ सकता है.मौसम विभाग ने 4 अगस्त को तेज बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार समेत उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है. यमुना का जलस्तर भी बढ़ने की संभावना है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
-
Posted By: Kisan India
आंध्र प्रदेश के बापटला में ग्रेनाइट खदान हादसा: छह मजदूरों की मौत, तीन घायल, राहत कार्य जारी
आंध्र प्रदेश के बापटला जिले से रविवार सुबह एक बड़ा दुखद हादसा सामने आया है. यहां एक ग्रेनाइट खदान में काम के दौरान अचानक भारी चट्टान गिरने से छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वाले सभी मजदूर ओडिशा से आए हुए प्रवासी श्रमिक थे. हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ, जब 10 से ज्यादा मजदूर खदान में काम कर रहे थे. शुरुआती जांच में बारिश या पानी के रिसाव से चट्टान कमजोर होने की आशंका जताई गई है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घायलों को बेहतर इलाज और मृतकों के परिजनों को सहायता देने के निर्देश दिए हैं.