SSC परीक्षा के लिए जिस कंपनी को हायर किया है वो व्यापम घोटाले में शामिल – मनीष सिसौदिया

Agriculture News Live Updates Today 7th August 2025 Thursday : यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने आज बिहार, झारखंड, सिक्किम, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के तराई क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश, केरल और पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के कुछ हिस्‍सों में आज और कल अत्‍यधिक तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है.

नोएडा | Updated On: 7 Aug, 2025 | 10:20 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 07:20 PM (IST)

    ओडिशा शहरी सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक कचरे का उपयोग करने की योजना बना रहा है

    भुवनेश्वर: (7 अगस्त) ओडिशा सरकार भुवनेश्वर सहित राज्य के शहरी क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए प्लास्टिक कचरे का उपयोग करने की योजना बना रही है, गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. यह निर्णय आवास एवं शहरी विकास विभाग की प्रमुख सचिव उषा पाधी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में लिया गया. बैठक के दौरान, पाधी ने शहरी बुनियादी ढांचे के विकास में टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को अपनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 07:05 PM (IST)

    मध्यप्रदेश में कहीं बारिश कहीं उमस, बिजली गिरने की चेतावनी जारी

    भोपाल, 7 अगस्त। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर और सागर संभागों के कुछ जिलों में हल्की वर्षा दर्ज की गई, जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहा. अधिकतम तापमान इंदौर, रीवा, शहडोल और सागर संभागों में सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक रहा, वहीं भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम संभागों में यह सामान्य से 4 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया गया.

    मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में बिजली गिरने और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. इसमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, शहडोल समेत अनेक जिले शामिल हैं. नागरिकों से सावधानी बरतने और खुले स्थानों से दूर रहने की अपील की गई है. न्यूनतम तापमान में अधिकांश संभागों में विशेष बदलाव नहीं देखा गया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 06:40 PM (IST)

    सीहोर- एक बगिया मां के नाम परियोजना का किया निरीक्षण

    सीहोर जिले में संचालित एक बगिया मां के नाम परियोजना का आज राज्य रोजगार गारंटी परिषद के सिस्टम एनालिस्ट ओवैस अहमद ने जिले की आष्टा जनपद के ग्राम रिचड़िया का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना के तहत कृषि सखियों को सिपरी सॅाफ्टवेयर ऐप के संचालन में आ रही समस्याओं का निदान किया और उन्हें ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 06:22 PM (IST)

    महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहीं यूपी की आरती को राष्ट्रपति ने दिया स्वतंत्रता समारोह का निमंत्रण

    यूपी के लखीमपुर के पलिया तहसील के थारू जनजाति बहुल ग्राम गोबरौला चंदनचौकी की निवासी आरती राना द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है. आरती राना को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केन्द्र, नई दिल्ली मे आयोजित स्वागत समारोह मे भागीदार बनने के लिए निमंत्रण मिला है. आरती राना के निमंत्रण से जनपदवासी गौरवांवित हो रहे हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 06:15 PM (IST)

    SSC परीक्षा के लिए जिस कंपनी को हायर किया है वो व्यापम घोटाले में शामिल - मनीष सिसौदिया

    दिल्ली: AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "SSC परीक्षा के नाम पर केंद्र सरकार की तरफ से जिस कंपनी को हायर किया गया है वो कंपनी व्यापम घोटाले में शामिल है. 70 लाख युवा SSC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उस कंपनी ने 70 लाख युवाओं के करियर को बर्बाद करने का ठेका लिया है. कितने ही बच्चों की शिकायतें सामने आ रही हैं..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 05:45 PM (IST)

    तेजस्वी यादव का दो EPIC नंबर विवाद पर हमला

    तेजस्वी यादव ने दो EPIC नंबर (मतदाता पहचान पत्र) के मामले पर कहा कि पटना जिला निबंधन कार्यालय से एक पत्र मिला है, जिसका उचित जवाब दिया जाएगा, लेकिन चुनाव आयोग की ओर से अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 05:30 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने विदेश यात्रा की पूर्व शर्त के तौर पर कार्ति चिदंबरम की जमा की गई 1 करोड़ रुपये की राशि जारी की

    नई दिल्ली: (7 अगस्त) सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को लोकसभा सांसद कार्ति पी. चिदंबरम द्वारा विदेश यात्रा की पूर्व शर्त के तौर पर 2022 में शीर्ष अदालत में जमा की गई 1 करोड़ रुपये की राशि जारी करने का आदेश दिया.  न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां और न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने उनकी 2023 की अर्जी स्वीकार कर ली और कहा कि विदेश यात्रा के बाद वह भारत लौट आए और उन्होंने अपना पासपोर्ट जाँच अधिकारी के पास जमा कर दिया. अदालत ने आदेश दिया, "याचिकाकर्ता द्वारा जमा की गई 1 करोड़ रुपये की राशि और उस पर अर्जित ब्याज एक सप्ताह में जारी करने का निर्देश दिया जाता है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 05:15 PM (IST)

    आंध्र सरकार से कडप्पा-बैंगलोर रेल लाइन के लिए अपना हिस्सा देने का अनुरोध : रेल मंत्री

    नई दिल्ली: (7 अगस्त) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा को सूचित किया है कि आंध्र प्रदेश सरकार ने 266 किलोमीटर लंबी कडप्पा-बैंगलोर परियोजना के पूरा होने के लिए कुल 1,353 करोड़ रुपये के हिस्से में से 189.95 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं और शेष राशि जमा करने का अनुरोध किया गया है ताकि परियोजना का कार्यान्वयन आगे बढ़ाया जा सके। कुछ सांसदों ने निर्माणाधीन कडप्पा-बैंगलोर रेलवे लाइन और अन्य लंबित परियोजनाओं की स्थिति जानना चाहा। वैष्णव ने बुधवार को एक लिखित बयान में कहा, "कडप्पा-बेंगलुरु (266 किलोमीटर) परियोजना को आंध्र प्रदेश सरकार के साथ 50:50 लागत-साझाकरण के आधार पर 2,706 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी दी गई थी। मार्च 2025 तक 358.60 करोड़ रुपये का व्यय हो चुका है और कडप्पा-पेंडलीमार्री खंड (21 किलोमीटर) चालू हो गया है।"

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    उत्तरकाशी : सेना मशीनों से ढूंढ रही मलबे में दबे शव

    उत्तरकाशी, उत्तराखंड: भारतीय सेना की 2 इंजीनियर रेजिमेंट के कैप्टन गुरप्रीत सिंह ने कहा, "बादल फटने के बाद, हमारी सेनाएं ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को बचाने के लिए तुरंत यहां पहुंच गईं. इंजीनियर तकनीकी टीम हैं और हमारी योजना जल्द ही ऐसी मशीनें लाने की है जो मलबे में दबे शवों को ढूंढने में हमारी मदद करेंगी. इसके अलावा, हमारे पास जो भी तात्कालिक संसाधन हैं, हम उनका इस्तेमाल कर रहे हैं. अब तक 5 शव मिल चुके हैं और लगभग 250-300 सैन्यकर्मी बचाव अभियान में लगे हुए हैं... हमारा लक्ष्य एक हफ़्ते के अंदर हर फंसे हुए व्यक्ति को बचाना है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 04:40 PM (IST)

    उत्तराखंड: उत्तरकाशी अपडेट- राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी

    धराली-हर्षिल क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. SDRF उत्तराखण्ड द्वारा सभी एजेंसियों के साथ समन्वय कर रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित हो रहा है. दोपहर तक 274 लोगों को गंगोत्री एवं आसपास के क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 04:20 PM (IST)

    भूमि की उर्वरा शक्ति बनाये रखने के लिए किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन

    किसानों को अत्यधिक कीटनाशक व रासायनिक खादों के दुष्परिणामों से अवगत कराने और उन्हें सही मात्रा में इस्तेमाल की जानकारी देने के लिए सोनीपत में एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, वैज्ञानिकों, कीटनाशक विशेषज्ञों सहित जिले भर से सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम में बासमती चावल उत्पादन के लिए सुरक्षित कीटनाशक उपयोग,अच्छी कृषि पद्धति व प्रकृति खेती व भूमि की उर्वरा शक्ति के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में कृषि उप निदेशक डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि किसान अक्सर फसल की चमक और उत्पादन बढ़ाने की चाह में पेस्टिसाइड्स और यूरिया का जरूरत से ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं, जिससे न केवल भूमि की उर्वरता प्रभावित होती है बल्कि स्वास्थ्य पर भी गंभीर दुष्प्रभाव पड़ते हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 03:50 PM (IST)

    राहुल गांधी के चुनाव में धांधली के सूबत लाने पर चुनाव आयोग ने लिखी चिट्ठी

    कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने लोकसभा नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है. कहते हैं, "... यह समझा जाता है कि आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, आपने पैरा 3 में उल्लिखित मतदाता सूची में अयोग्य मतदाताओं को शामिल करने और योग्य मतदाताओं को बाहर करने के बारे में उल्लेख किया था. आपसे अनुरोध है कि आप मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 20 (3) (बी) के तहत संलग्न घोषणा/शपथ पर हस्ताक्षर करें और ऐसे मतदाताओं के नाम के साथ वापस करें ताकि आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 03:35 PM (IST)

    हम उनका डेटा प्रदर्शित कर रहे हैं यह हमारा डेटा नहीं यह चुनाव आयोग का डेटा है - राहुल गांधी

    दिल्ली: चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी को दिए गए जवाब पर, लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं एक राजनेता हूं. मैं लोगों से जो कहता हूं, वही मेरा वचन है. मैं इसे सार्वजनिक रूप से सभी से कह रहा हूं. इसे शपथ की तरह लीजिए. यह उनका डेटा है, और हम उनका डेटा प्रदर्शित कर रहे हैं. यह हमारा डेटा नहीं है. यह चुनाव आयोग का डेटा है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इस जानकारी से इनकार नहीं किया है. उन्होंने यह नहीं कहा है कि जिस मतदाता सूची की बात राहुल गांधी कर रहे हैं, वह गलत है. आप उन्हें गलत क्यों नहीं कहते? क्योंकि आप सच्चाई जानते हैं. आप जानते हैं कि हम भी जानते हैं कि आपने पूरे देश में ऐसा किया है..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 03:26 PM (IST)

    ऐसे 40 हजार वोटर हैं जिनके पते शून्य है या फिर हैं ही नहीं - राहुल गांधी

    दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "... ऐसे 40 हजार वोटर हैं जिनके पते शून्य है या फिर हैं ही नहीं... अलग-अलग नाम और अलग-अलग परिवार के लोग और जब हम वहां जाते हैं तो पता चलता है कि वहां कोई रहता ही नहीं है... चुनाव आयोग के मुताबिक इन पतों पर कई लोग रहते हैं. लेकिन जब हम वहां जाते हैं तो पता चलता है कि वहां कोई रहता ही नहीं है... वोटर लिस्ट में कई लोगों की तस्वीरे नहीं हैं और अगर है भी तो ऐसी जिन्हें देखकर मतदाताओं की पहचान ही नहीं हो सकती..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 03:08 PM (IST)

    महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप, सूबत लेकर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को घेरा

    दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "... महाराष्ट्र में, 5 महीनों में 5 साल से ज़्यादा मतदाताओं के जुड़ने से हमारा संदेह बढ़ा और फिर शाम 5 बजे के बाद मतदान में भारी उछाल आया... लोकसभा में हमारा गठबंधन पूरी तरह से साफ़ हो गया. यह बेहद संदिग्ध है. हमने पाया कि लोकसभा और विधानसभा के बीच एक करोड़ नए मतदाता जुड़ गए. हम चुनाव आयोग गए और यह लेख लिखा और हमारे तर्क का सार यह था कि महाराष्ट्र चुनाव चुराया गया था. समस्या की जड़ क्या है? मतदाता सूची इस देश की संपत्ति है. चुनाव आयोग हमें मतदाता सूची देने से इनकार कर रहा है..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 02:55 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर फिलहाल थमा

    मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर फिलहाल थम गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ज्यादातर शहरों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार रहने की संभावना है. इस बीच कल शिवपुरी में हल्की बूंदाबांदी हुई. दूसरी ओर, छतरपुर के खजुराहो में पारा 35 डिग्री पर पहुंच गया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 02:45 PM (IST)

    भोपाल - मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के सबसे बड़े वाटर पार्क का किया वर्चुअल उद्घाटन

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मनुष्य का जल से गहरा संबंध है. पृथ्वी की उत्पत्ति से ही जीव जन्तु और मनुष्य जल के साथ जीवन व्यतीत करते हैं. स्नान से भी वही सुख मिलता है, जो माता-पिता के सानिध्य से प्राप्त होता है. हताशा और निराशा या कष्ट की स्थिति में मनुष्य के दु:ख जल के संपर्क से दूर हो जाते हैं. आज वाटर पार्क न केवल मनोरंजन का माध्यम है, अपितु फिटनेस और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. यह लोगों को उमंग और ऊर्जा से भर देता है.

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को इंदौर में 220 करोड़ रुपए की लागत से 25 एकड़ क्षेत्र में निर्मित प्रदेश के सबसे बड़े वाटर पार्क 'इमेजिका एक्वा' का वर्चुअल उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता की राजधानी है। इंदौर में यह वृहद् वाटर पार्क बदलते दौर में अनुपम उपहार होगा. इंदौर अद्वितीय और आदर्श नगर है. वॉटर पार्क यहां की नई पहचान बनेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वॉटर पार्क प्रारंभ करने के लिए मालपानी समूह को बधाई दी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 02:35 PM (IST)

    कैमूर के पहाड़ी गांव में पहली बार पहुंचा मोबाइल नेटवर्क

    बिहार के कैमूर जिले के करर गांव में 6 माह पूर्व लगाए गए बीएसएनएल के 5G टावर ने इलाके की तस्वीर बदल दी है. वर्षों से नेटवर्क विहीन इस गांव में अब पहली बार मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध हो गई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 02:25 PM (IST)

    गंगा का रौद्र रूप...घरों में घुसा पानी, राहत-बचाव कार्य तेज

    उत्तर प्रदेश में नदियों को जलस्‍तर तेजी से बढ़ रहा है. मीरजापुर में गंगा खतरनाक स्थिति में है. 2013 के बाद गंगा का यह रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. सदर तहसील के कोन ब्लॉक में हरसिंग़पुर, जगदीशपुर, मल्लेपुर, लखनपुर सहित एक दर्जन तटवर्ती गांव के पानी घुस गया. सदर और चुनार तहसील में 37 बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है. वहीं, फर्रुखाबाद में गंगा नदी का पानी खतरे के निशान तक पहुँच गया है, जिस कारण फर्रुखाबाद की तीनों तहसीलों कायमगंज,अमृतपुर व सदर में बाढ का प्रकोप जारी है. वहीं, अयोध्‍या की बात करें तो नेपाल और तराई के पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार भारी बारिश का असर अब जिले में दिखने लगा है सरयू नदी खतरे के निशान से 18 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. बीती रात गिरजा बैराज व अन्य बैराजों से सरयू नदी में 4 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है इसके बाद अयोध्या में सरयू उफान पर आ गई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 02:10 PM (IST)

    कोलकाता चिड़ियाघर में जानवरों की संख्या में गड़बड़ी की जांच, निदेशक पर कार्रवाई

    कोलकाता: (6 अगस्त) पश्चिम बंगाल वन विभाग को कोलकाता चिड़ियाघर की वार्षिक सूची में कथित बेमेल की जाँच रिपोर्ट मिल गई है और विभाग निष्कर्षों का विश्लेषण कर रहा है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक अन्य घटनाक्रम में, चिड़ियाघर निदेशक अरुण मुखर्जी का तबादला दार्जिलिंग हिल्स स्थित पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क में कर दिया गया. अधिकारियों ने दावा किया कि यह स्थानांतरण नियमित था. वन विभाग ने पिछले महीने वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान कोलकाता के 149 साल पुराने अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन की पशु सूची रिपोर्ट में एक बड़ी विसंगति के बारे में मीडिया रिपोर्टों की जाँच का आदेश दिया था.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 01:45 PM (IST)

    देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी मामले में हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब मांगा

    अवैध बांग्लादेशियों को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने केंद्र, यूपी सरकार और चुनाव आयोग समेत सभी संबंधित विभागों से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। कोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के माध्यम से दाखिल करने को कहा है. यह याचिका देवेंद्र कुमार तिवारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय किसान मंच व भारतीय गौ सेवा परिषद) ने दाखिल की थी. याचिका में अवैध नागरिकता और राष्ट्रीय सुरक्षा पर चिंता जताई गई है. याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कार्तिकेय सिंह ने पैरवी की. कोर्ट ने कुछ अनावश्यक पक्षों को हटाने की अनुमति भी दी है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 01:35 PM (IST)

    10 अगस्त को BEML का रक्षा मंत्री श्री सिंह करेंगे शिलान्यास

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विदिशा संसदीय क्षेत्र के उमरिया में स्थापित होने जा रहा BEML का अत्याधुनिक “ब्रह्मा” ग्रीनफील्ड रोलिंग स्टॉक निर्माण संयंत्र, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा. उन्होंने बताया कि यह संयंत्र वंदे भारत जैसे रेल और मेट्रो कोचों के साथ-साथ रक्षा उत्पादों के डिज़ाइन, निर्माण, असेंबली और परीक्षण की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसका शिलान्यास 10 अगस्त होगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    07 Aug 2025 01:23 PM (IST)

    इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच एमओयू

    रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और रांची स्थित भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान अब जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुसंधान और फसल सुधार के लिए मिलकर कार्य करेंगे. इस संबंध में आज दोनों संस्थानों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. समझौते के तहत दोनो संस्थानों के विद्यार्थी, वैज्ञानिक और प्राध्यापक एक-दूसरे के संस्थानों में जाकर अनुसंधान और शैक्षिक गतिविधियों में साझेदारी करेंगे. अनुबंध के दौरान इदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर गिरीश चंदेल और भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉक्टर सुजय रक्षित मौजूद थे.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 01:00 PM (IST)

    शाहजहांपुर में मांस की बदबू से भड़के कांवड़िए, डीसीएम में लगाई आग, पुलिस ने किया शांत

    शाहजहांपुर में उस वक्त हंगामा मच गया जब कांवड़ियों को एक डीसीएम से मांस की तेज़ बदबू आने लगी. कांवड़िए पटना देवकली मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे, तभी रास्ते में यह घटना हुई. बदबू से नाराज़ कांवड़ियों ने डीसीएम को रोककर उसमें आग लगा दी. गाड़ी में हड्डियां भरी थीं. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. फिलहाल इलाके में शांति है, लेकिन लोगों में अब भी नाराज़गी है कि ऐसा वाहन तीन थानों से गुजरकर वहां तक कैसे पहुंचा.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 12:45 PM (IST)

    उधमपुर में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी CRPF की बस, 3 जवान शहीद, 15 घायल

    जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ. सीआरपीएफ जवानों से भरी एक बस करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में तीन जवानों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा बसंतगढ़ इलाके के कंदवा के पास हुआ जब बस 187वीं बटालियन के जवानों को लेकर जा रही थी. राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. हादसे की खबर मिलते ही केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दुख जताया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 12:30 PM (IST)

    मुंबई में कबूतरों पर बवाल, दाना बंद करने पर मचा हंगामा – सरकार सफाई में जुटी

    मुंबई में कबूतरों को दाना डालने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. कुछ हफ्ते पहले राज्य सरकार ने शहर के 'कबूतरखानों' को बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि यह फैसला अचानक नहीं लिया जाना चाहिए था. उनका कहना है कि दाना डालना पूरी तरह बंद करने के बजाय, बीएमसी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कबूतरों को सीमित मात्रा में ही दाना दिया जाए. दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 30 जुलाई को कहा था कि कबूतरों को झुंड में दाना डालना लोगों की सेहत के लिए खतरा बन सकता है और यह एक तरह का सार्वजनिक उपद्रव है. अब सरकार एक तरफ कोर्ट के फैसले को मान रही है, तो दूसरी तरफ लोगों की नाराजगी भी झेल रही है.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 12:15 PM (IST)

    भारत समेत 70 देशों पर लागू हुए ट्रंप के नए टैरिफ, अमेरिकी सामान अब महंगा पड़ेगा

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित 25% टैरिफ अब भारत समेत करीब 70 देशों पर लागू हो गए हैं. ये टैरिफ गुरुवार से प्रभावी हो गए हैं और ट्रंप का कहना है कि इससे अब अमेरिका को अरबों डॉलर की कमाई होगी. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह फैसला उन देशों पर असर डालेगा, जिन्होंने लंबे समय तक अमेरिका का फायदा उठाया है. भारत को भी अब इन टैरिफ का सामना करना पड़ेगा, जिससे भारतीय सामान अमेरिका में महंगा हो सकता है. इससे दोनों देशों के व्यापार पर असर पड़ने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 12:00 PM (IST)

    मंडी में बारिश का कहर: बल्ह घाटी जलमग्न, खेतों में पानी भराव, घरों में घुसी तबाही

    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीती रात से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. 'मिनी पंजाब' कही जाने वाली बल्ह घाटी पानी में डूब गई है और किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. सुकेती खड्ड के उफान से हालात और खराब हो गए हैं. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे के पास उचित नालियां न होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. डडौर इलाके के कई घरों की निचली मंजिलें पूरी तरह पानी में डूब गई हैं. लोगों का कहना है कि फोरलेन बनने के बाद से ये परेशानी हर साल हो रही है, लेकिन न सरकार और न ही अधिकारी कोई समाधान कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 11:45 AM (IST)

    25 अगस्त से खुलेगी दुर्गापुरा-मानसरोवर पुलिया, लोगों को लंबा चक्कर लगाने से मिलेगी राहत

    जयपुर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. द्रव्यवती नदी पर बनी दुर्गापुरा और मानसरोवर को जोड़ने वाली महारानी फार्म पुलिया का काम लगभग पूरा हो चुका है और 25 अगस्त से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस पुलिया के बन जाने से अब रोज़ाना करीब 50 हजार वाहन चालकों को 5 किलोमीटर लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. बारिश के दौरान यहां अक्सर पानी भर जाता था जिससे हादसे होने का खतरा बना रहता था, इसलिए इसकी ऊंचाई 2.5 मीटर तक बढ़ाई गई है. अब शिप्रा पथ की ओर सीसी रोड और फुटपाथ का काम बाकी है, लेकिन 95% काम पूरा हो चुका है. पुलिया के चालू होने से टोंक रोड, न्यू सांगानेर रोड और पृथ्वीराज नगर जैसे इलाकों के लोगों को आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 11:30 AM (IST)

    पंजाब में 17 अगस्त से शुरू होगा 'जमीन बचाओ, किसान बचाओ' आंदोलन, बीजेपी की राज्यव्यापी यात्रा का ऐलान

    पंजाब बीजेपी ने 17 अगस्त से राज्यव्यापी ‘जमीन बचाओ, किसान बचाओ’ यात्रा शुरू करने का ऐलान किया है, जो 5 सितंबर तक चलेगी. यह आंदोलन आम आदमी पार्टी सरकार की लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ किसानों को जागरूक करने और उन्हें लामबंद करने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष केवल सिंह ढिल्लों ने बताया कि यात्रा का नेतृत्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा करेंगे और इसकी शुरुआत पटियाला से होगी, जो मालवा, माझा और दोआबा के गांवों से गुजरते हुए पठानकोट में समाप्त होगी. ढिल्लों ने भगवंत मान सरकार पर किसानों की जमीन को भू-माफियाओं को सौंपने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक सरकार लैंड पूलिंग नीति वापस नहीं लेती, बीजेपी किसानों के साथ चट्टान की तरह खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों की उपजाऊ जमीन लूटने की साजिश है, और पार्टी हर स्तर पर किसानों के साथ मिलकर इसका विरोध करेगी.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    हरियाणा में इलाज पर लगा ब्रेक- निजी अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के मरीजों को लौटाया

    प्रो. एम.एस. स्वामीनाथन को भारतीय कृषि की क्रांति का अग्रदूत माना जाता है, जिन्हें "हरित क्रांति का जनक" कहा जाता है. जब देश भुखमरी और खाद्य संकट से जूझ रहा था, तब उन्होंने गेहूं और चावल की नई उच्च उत्पादक किस्मों को बढ़ावा देकर भारत को खाद्य आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया. उनकी दूरदर्शिता सिर्फ उत्पादन बढ़ाने तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने कृषि को पर्यावरण, जलवायु और सामाजिक संतुलन से जोड़ते हुए "सदाबहार क्रांति" की अवधारणा पेश की. उनके योगदान ने करोड़ों भारतीयों के जीवन को प्रभावित किया और देश की खाद्य सुरक्षा को मजबूत आधार दिया.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    रक्षाबंधन पर बहनों को सीएम की सौगात-1.26 करोड़ महिलाओं को मिलेगा 1500 रुपये शगुन

    रक्षाबंधन के खास मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 1 करोड़ 26 लाख से ज्यादा बहनों के खातों में 1500-1500 रुपये की सौगात ट्रांसफर करेंगे. यह राशि लाड़ली बहना योजना के तहत दी जा रही है, जिसमें 1250 रुपये की नियमित किश्त के साथ 250 रुपये रक्षाबंधन का शगुन शामिल है.

    यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में हो रहा है, जहां मुख्यमंत्री एक क्लिक में 1859 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे. साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर की रिफिलिंग के लिए भी 28 लाख महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 10:45 AM (IST)

    अमेरिका से तनातनी के बीच बोले पीएम मोदी – “किसानों के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बड़े मंच से साफ कर दिया कि भारत अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों पर कोई समझौता नहीं करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इन हितों की रक्षा के लिए उन्हें व्यक्तिगत कीमत भी चुकानी पड़े, तो वो इसके लिए तैयार हैं.

    पीएम मोदी का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब अमेरिका ने भारतीय कृषि उत्पादों पर आयात शुल्क 50% तक बढ़ा दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ गया है. दिल्ली में एम. एस. स्वामीनाथन शताब्दी सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री ने भावुक अंदाज़ में कहा –"मेरे देश के किसान, मछुआरे और पशुपालक मेरी जिम्मेदारी हैं. चाहे कोई भी दबाव हो, उनके हितों से समझौता नहीं किया जाएगा."

    यह बयान किसानों के पक्ष में सरकार की स्पष्ट नीति और अंतरराष्ट्रीय दबाव को दरकिनार करने की इच्छा को दिखाता है.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    हिमाचल में बारिश से हाहाकार, अब तक 199 मौतें, कई जिले हाई अलर्ट पर

    हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 जून से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 199 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से 108 मौतें भूस्खलन, बाढ़ और बिजली गिरने जैसी घटनाओं से हुई हैं. मौसम विभाग ने 12 अगस्त तक और भारी बारिश की चेतावनी दी है. मंडी, कुल्लू और कांगड़ा सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं. कई जगह सड़कें बंद हैं, बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित है. प्रशासन राहत और बचाव में जुटा है.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 10:15 AM (IST)

    पीएम मोदी बोले- किसानों का हित सबसे ऊपर, सरकार उनके साथ अडिग

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि किसानों का हित भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरकार कभी भी किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगी. पीएम मोदी ने प्रोफेसर स्वामीनाथन के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा दिलाने के लिए जीवन भर मेहनत की. यह सम्मेलन कृषि क्षेत्र के भविष्य और किसानों की बेहतरी को लेकर अहम चर्चा का मंच बन रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, केदारनाथ यात्रा दो दिन के लिए रोकी गई, स्कूल भी रहेंगे बंद

    उत्तराखंड में मौसम बिगड़ गया है. गुरुवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले 18 घंटे में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसको देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ और मद्महेश्वर की यात्रा अगले दो दिन के लिए रोक दी है. साथ ही उत्तरकाशी और पौड़ी जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे. देहरादून के मालदेवता में पिछले 24 घंटे में 222 मिमी बारिश दर्ज की गई है. प्रशासन ने सभी यात्रियों और स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. वहीं, फूलों की घाटी में भी पर्यटकों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 09:45 AM (IST)

    धराली में फंसे लोगों तक नहीं पहुंच सकी NDRF की टीम, टूटी सड़कों और खराब मौसम ने रोका रास्ता

    उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद धराली जैसे दूरदराज़ इलाकों में हालात बेहद गंभीर हैं. एनडीआरएफ के डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने बताया कि राहत और बचाव के लिए चार टीमें तैनात की गई हैं, लेकिन सभी रास्ते या तो टूट चुके हैं या मलबे से जाम हैं, जिस वजह से टीमें धराली नहीं पहुंच पाईं. कल मौसम थोड़ा साफ होने पर हेलिकॉप्टर से 35 जवानों को मौके पर उतारा गया. अब जैसे-जैसे हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू हो रही हैं, राहतकर्मी और वहां से निकाले गए लोग भी लाए जा रहे हैं. सैटेलाइट फोन से अब संचार फिर से शुरू हो गया है. प्रशासन, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग मिलकर पूरी ताकत से फंसे लोगों की मदद में लगे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    उत्तरकाशी में हेली रेस्क्यू शुरू, सीएम धामी ने जमीनी हालात की समीक्षा की

    उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन से रास्ते पूरी तरह बाधित हो गए हैं. हालात इतने गंभीर हैं कि क्षतिग्रस्त रास्तों को खोलने के लिए भारतीय वायुसेना को मोर्चा संभालना पड़ा है. चीन सीमा से सटी इस संवेदनशील इलाके में राहत कार्य तेज करने के लिए वायुसेना की मदद से पोकलैंड मशीनों को एयरलिफ्ट कर भिजवाया गया है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जवान लगातार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि आवाजाही फिर से बहाल हो सके.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    धराली में वायुसेना ने एयरलिफ्ट की पोकलैंड मशीनें, B.R.O. कर रहा राहत कार्य तेज

    उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. चीन सीमा से लगे इस संवेदनशील इलाके में कई रास्ते मलबे से बंद हो गए हैं. ऐसे में अब भारतीय वायुसेना की मदद ली जा रही है. खराब रास्तों तक पोकलैंड मशीनें नहीं पहुंच पा रहीं थीं, इसलिए उन्हें एयरलिफ्ट कर मौके पर पहुंचाया गया है. सीमा सड़क संगठन (BRO) के जवान लगातार मलबा हटाने और रास्ते खोलने में जुटे हैं, ताकि स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों को राहत मिल सके.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    उत्तरकाशी के धराली गांव में मलबे से दो शव बरामद, 15 लोग अब भी लापता, 190 की जान बचाई गई

    उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर आई भीषण आपदा के बाद हालात अब भी बेहद गंभीर बने हुए हैं. बुधवार शाम तक राहत टीमों ने 190 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि मलबे में दबे दो लोगों के शव बरामद हुए हैं. अब भी 15 लोग लापता हैं और चार लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. पहाड़ों से आया भारी मलबा दर्जनों घरों, गाड़ियों और पेड़ों को अपने साथ बहा ले गया. आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने इसकी पुष्टि की है. लगातार खराब मौसम राहत कार्यों में बड़ी चुनौती बना हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    उत्तराखंड में खराब मौसम से अटका कैलाश-मानसरोवर यात्रा का जत्था, धारचूला में रोके गए श्रद्धालु

    उत्तराखंड में लगातार खराब मौसम की वजह से कैलाश-मानसरोवर यात्रा पर निकला चौथा जत्था धारचूला में फंसा हुआ है. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण रास्ते में चट्टानें और मलबा आ गया है, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. इस जत्थे में 14 महिलाएं समेत कुल 48 यात्री शामिल हैं, जो अब पिथौरागढ़ के धारचूला आधार शिविर में रुके हुए हैं. उन्हें आज गुंजी पहुंचना था, लेकिन अब जब तक रास्ता साफ नहीं हो जाता, आगे नहीं बढ़ा जा सकता. अधिकारियों का कहना है कि चट्टानें लगातार गिर रही हैं, ऐसे में BRO फिलहाल सड़क खोलने में असमर्थ है. जैसे ही हालात सुधरेंगे, रास्ता साफ किया जाएगा और यात्रा फिर से शुरू होगी.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार, उमस से मिलेगी थोड़ी राहत

    दिल्ली-एनसीआर के मौसम में फिलहाल बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है, लेकिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. शाम या रात के समय हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे उमस भरे माहौल में कुछ राहत मिल सकती है. 8 अगस्त को गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का भी पूर्वानुमान है. तापमान में खास उतार-चढ़ाव नहीं होगा, लेकिन नमी और उमस लोगों को बेचैन कर सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    दक्षिण भारत में भी झमाझम बारिश, कर्नाटक में अति भारी वर्षा का अलर्ट

    दक्षिण भारत के राज्यों में भी मेघराज खूब मेहरबान हैं. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. खासतौर पर कर्नाटक के तटीय और आंतरिक इलाकों में 6 और 7 अगस्त को अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जहां एक ओर यह बारिश किसानों की फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, वहीं दूसरी ओर कुछ क्षेत्रों में जलभराव और स्थानीय बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    झारखंड-ओडिशा में लगातार बारिश का दौर, धनबाद से क्योंझर तक जलजमाव का खतरा

    झारखंड और ओडिशा में मॉनसून जमकर सक्रिय है. झारखंड के धनबाद और गिरिडीह जिलों में कल भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि पूरे राज्य में 10 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. उधर, ओडिशा के मयूरभंज और क्योंझर जिलों में भी 9 अगस्त तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 07:45 AM (IST)

    पूर्वोत्तर में अगले 7 दिन भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ की आशंका से बढ़ी चिंता

    अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय समेत पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. खासकर 8 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसके चलते ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सामान पहले से तैयार रखने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 07:15 AM (IST)

    पश्चिमी यूपी में बारिश का कहर, कई जिलों में बाढ़ का खतरा

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिले इन दिनों भारी बारिश की चपेट में हैं. बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और मेरठ में जलभराव और नदियों के उफान ने हालात बिगाड़ दिए हैं. मौसम विभाग ने इन इलाकों में बाढ़ की आशंका जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. अगले 24 घंटे तक तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है, हालांकि 7 अगस्त के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    07 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    उत्तराखंड-हिमाचल में बारिश से मचा हाहाकार, भूस्खलन और बाढ़ से बिगड़े हालात

    उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को थाम दिया है. उत्तरकाशी, नैनीताल और पौड़ी जैसे पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. कई सड़कें टूट गई हैं और आवागमन बुरी तरह प्रभावित है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे बेहद भारी रह सकते हैं. उधर, हिमाचल प्रदेश में शिमला, मंडी और कुल्लू जैसे इलाकों में ज़मीन धंसने और नालों के उफान पर आने का खतरा बना हुआ है. 12 अगस्त तक बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है. प्रशासन अलर्ट पर है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 7 Aug, 2025 | 06:54 AM