Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड में जून के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंचा और अब पूरे देश में बारिश (Heavy Rain) हो रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
हमीरपुर के किसान 15 जुलाई तक मक्का-धान फसलों का करा लें बीमा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और 5 जुलाई तक तेज बारिश और बादल छाए रहने की संभावना जताई है. विभाग ने इस हफ्ते महाराष्ट्र के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, किसान पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार कर रहे हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वार्षिक पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं WCT (वाइल्डलाइफ कंज़र्वेशन ट्रस्ट) के संयुक्त तत्वावधान में संचालित वार्षिक पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आज शुक्रवार को पशुओं में विभिन्न रोगों की रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया. उल्लेखनीय है कि यह टीकाकरण कार्यक्रम विगत पांच वर्षों से निरंतर सफलता के साथ संचालित हो रहा है. इसका उद्देश्य न केवल जंगल के न केवल वन्य प्राणियों को रोगों से सुरक्षित रखना है, बल्कि सीमावर्ती गांवों के दुधारू एवं पालतू पशुओं को भी गंभीर बीमारियों से बचाना है. यह एक समन्वित एवं दूरदर्शी पहल है, जो वन्यजीव संरक्षण एवं ग्रामीण आजीविका की सुरक्षा — दोनों ही दृष्टियों से अत्यंत महत्त्वपूर्ण सिद्ध हो रही है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हमीरपुर के किसान 15 जुलाई तक मक्का-धान फसलों का करा लें बीमा
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला प्रशासन ने किसानों से 15 जुलाई तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत मक्का और धान की फसलों का बीमा करवाने को कहा है. हमीरपुर के कृषि विभाग के उपनिदेशक शशि पाल अत्री ने बताया कि इन फसलों के बीमा की अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की गई है. यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि यह बीमा सूखा, बाढ़, जलभराव, ओलावृष्टि और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रदान किया जाता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केंद्र और राजस्थान सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: सीएम भजनलाल शर्मा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में शुक्रवार को कहा कि केंद्र और राजस्थान दोनों सरकारें महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही हैं. सांगानेर में एक राजकीय महिला गृह में सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस तरह के सामुदायिक कार्यक्रम जरूरतमंदों के लिए सहायता का स्रोत बन रहे हैं और समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने में मदद करते हैं. सीएम ने कहा, "यह समारोह सामाजिक समावेश और महिला सशक्तिकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अब किसान सालाना तीन फसलें उगा पा रहे हैं, आलू, मक्का और फिर धान- सीएम योगी
लखनऊ: (4 जुलाई) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां तीन दिवसीय आम महोत्सव का उद्घाटन किया, जहां उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे अपनी कृषि आय बढ़ाने के लिए हर साल एक अतिरिक्त तीसरी फसल की खेती करें. किसानों को बागवानी और उच्च मूल्य वाली फसलों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा, "खेती में प्रगति का मतलब राज्य और राष्ट्र की प्रगति है. जब किसान समृद्ध होंगे, तो विकसित भारत का सपना साकार हो सकता है." मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "आधुनिक तरीकों से औरैया जैसे क्षेत्रों में किसान सालाना तीन फसलें उगा पा रहे हैं, आलू, उसके बाद मक्का और फिर धान."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कर्नाटक सीएम ने भूमि अधिग्रहण पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए किसान संगठनों से 10 दिन का समय मांगा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने किसान प्रतिनिधियों और संगठनों से 10 दिन का समय मांगा है. उन्होंने कहा कि एयरोस्पेस पार्क स्थापित करने के लिए देवनहल्ली में कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (केआईएडीबी) द्वारा उपजाऊ भूमि के अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए उसे समय चाहिए. पहले से जारी अंतिम अधिसूचना के कारण कानूनी चुनौतियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 15 जुलाई को एक बैठक निर्धारित है और उसमें सरकार का रुख स्पष्ट किया जाएगा. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने किसान प्रतिनिधियों और संगठनों के साथ चर्चा की.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बाबा अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से जम्मू-कश्मीर एक नई ऊर्जा महूसस कर रहा है- मनोज सिन्हा
बालटाल, गांदरबल (जम्मू-कश्मीर): बालटाल में ओएनजीसी द्वारा निर्मित यात्री निवास और आपदा प्रबंधन परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "पिछले 2 दिनों से जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व आध्यात्मिक उत्सव की शुरुआत हुई है. बाबा अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से जम्मू-कश्मीर एक नई ऊर्जा महूसस कर रहा है...इस यात्रा पर आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालु का हुजूम उमड़ पड़ा है. 2 जुलाई की सुबह लगभग 6000 श्रद्धालुओं को रवाना करने का सौभाग्य मुझे मिला...ये यात्री निवास बाबा के भक्तों को समर्पित कर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं. मैं पीएम मोदी, केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) अरुण कुमार सिंह को आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने यात्री निवास को उपलब्ध कराने में सहायता की."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट, नदियों-जलाशयों से दूर रहने की सलाह
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है, जो कल भी तेज रहने की संभावना है. कल सुबह से शाम तक रीवा में 23 मिलीमीटर बालाघाट में 14 मंडला में 16 खजुराहो में 21 जबलपुर में चार दमोह में नौ शिवपुरी में 12 दतिया में 19 और भोपाल में 1 मिली मीटर बारिश हुई पिछले 24 घंटे के दौरान मंडला में 27.7 टीकमगढ़ में 62 उज्जैन में 16 शिवपुरी में 22 भोपाल में 5.02 बारिश हो गई मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. डिंडोरी कटनी सिवनी मंडला बालाघाट जिलों के लिए अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा रायसेन सीहोर गुना शिवपुरी शिवपुरी कला सहित करीब दो दर्जन से अधिक जिलों में भारी-बड़ी से लेकर मध्यम बारिश तक का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें से कई दिनों में गलत चमक के साथ बौचालय पड़ सकती हैं बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को नदियों-जलाशयों से दूर रहने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
MP में 94,234 मेधावी छात्रों को मिली लैपटॉप की राशि, CM बोले- अगली बार सीधे मिलेंगे ब्रांडेड लैपटॉप
मध्यप्रदेश में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा. 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले 94,234 मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत 25-25 हजार रुपये की लैपटॉप राशि दी गई. भोपाल में हुए कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब हम प्रयास करेंगे कि अगले साल से छात्रों को सीधे अच्छी कंपनी के लैपटॉप दिए जाएं, ताकि राशि किसी और खर्च में न जाए. खास बात यह रही कि लाभार्थियों में 60 फीसदी बेटियां शामिल रहीं, जिससे यह साफ है कि बेटियां शिक्षा में लगातार आगे बढ़ रही हैं. सीएम ने मंच से छात्रा योगिता टांक से बातचीत की और सेल्फी भी ली.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर
राजस्थान के बाड़मेर जिले में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा आमजन तक पहुंचाने एवं लंबित कार्याे के त्वरित निस्तारण के लिए चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे है. इन शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान करते हुए राहत पहुंचाई जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत आयोजित हो रहे इन शिविरों के दौरान बाड़मेर जिले में अब तक आपसी सहमति से जमीन विभाजन के 438 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है.
बाड़मेर में इस पखवाड़े के दौरान सीमाज्ञान के 781, नामांतरण के 979 एवं सहमति विभाजन के 438 प्रकरणों का निस्तारण और 197 प्रकरणों में रिपोर्ट कर ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया गया है. इसके साथ पंचायती राज विभाग ने स्वामित्व योजना के अन्तर्गत 1155 स्वामित्व कार्ड तैयार कराकर 834 कार्ड वितरित किए हैं. इससे इनको अपने पुश्तैनी मकानों के आवासीय पट्टे मिल गए है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भूस्खलन के बाद हिमाचल में सड़क ढांचा सुधार कार्य तेज
मंडी: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा, "बारिश के कारण हुए नुकसान में पहली प्राथमिकता हमारे सड़क ढांचे को बहाल करना है... इसे जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बचाव कार्य प्रभावी ढंग से किया जा सके. लोगों तक राशन पहुंचाना है, कनेक्टिविटी बहाल करनी है, जो तभी संभव होगा जब सड़क वहां पहुंचेगी.
अब सरकार ने थोड़ी कमर कसी है, यह मेरा विधानसभा क्षेत्र है, इसलिए मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं. लोगों के पास खाने का राशन नहीं है, बारिश के कारण हेलीकॉप्टर से खाना नहीं पहुंचाया जा सकता, इसलिए हमारे पास सड़क ही एकमात्र रास्ता है, इसलिए इस पर काम चल रहा है. आज मेरी गृह मंत्री अमित शाह से इस पर विस्तृत चर्चा हुई और उन्होंने कहा है कि जो भी मदद की जरूरत होगी, वह केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी."
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में एक हफ्ते तक बारिश का कहर, 6 जुलाई को 10 जिलों में रेड अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मानसून पूरी रफ्तार में है. अगले एक हफ्ते तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है. खासतौर पर 6 और 7 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग ने 6 जुलाई के लिए मंडी, कांगड़ा, शिमला, सिरमौर समेत 10 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार सुबह तक राज्य में 280 से ज्यादा सड़कें बंद हो चुकी थीं, जिनमें सबसे ज्यादा 156 सड़कें मंडी जिले में प्रभावित हुई हैं. बिजली और पानी की सप्लाई भी कई इलाकों में ठप है. लगातार बारिश से भूस्खलन और जनजीवन पर असर बढ़ता जा रहा है. स्थिति पर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण से भी अपनी आय बढ़ा सकती हैं महिलाएं: राजेश्वर परमार
हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर में महिलाओं के लिए आयोजित टेलरिंग प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया. इसमें 32 महिलाओं ने कटिंग-टेलरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया. शिविर के समापन अवसर पर उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए राजेश्वर परमार ने कहा कि महिलाएं अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ कटिंग-टेलरिंग और अन्य गतिविधियों के माध्यम से घर में ही अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं.
उन्होंने कहा कि बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में ग्रामीण महिलाओं के लिए काफी अच्छी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि फल-सब्जी का उत्पादन और इनका प्रसंस्करण करके महिलाएं अपनी आय बढ़ा सकती हैं. शिविर के आयोजन के लिए आरसेटी की सराहना करते हुए राजेश्वर परमार ने कहा कि महिलाओं को इस तरह के नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सीधा लाभ पहुंच रहा है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में बदला मौसम, झमाझम बारिश से गर्मी से राहत
शुक्रवार दोपहर दिल्ली-NCR का मौसम अचानक बदल गया. आसमान में काले बादल छा गए और कुछ ही देर में पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर, पटपड़गंज और कन्हैया नगर जैसे इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. तेज़ बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली. कई लोग भीगते हुए सड़कों पर नज़र आए तो कुछ ने छतरी और रेनकोट का सहारा लिया. मौसम विभाग ने शनिवार 5 जुलाई के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही अगले कुछ दिन बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
योगी सरकार की पहल पर गोण्डा में शुरू हुई मनोरमा नदी के पुनर्जीवन की मुहिम
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार न केवल अधुनातन विकास की राह पर अग्रसर है, बल्कि प्रदेश की प्राचीन सांस्कृतिक पहचान और प्राकृतिक धरोहरों को पुनर्जीवित करने की दिशा में भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. इसी संकल्प का जीवंत उदाहरण बना है प्रदेश का गोण्डा जनपद, जहां मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के तहत जिला प्रशासन द्वारा मनोरमा नदी के पुनर्जीवन की एक ऐतिहासिक और जनभागीदारी आधारित पहल शुरू की गई है. यह महज एक नदी की सफाई नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक चेतना और पर्यावरणीय संतुलन की पुनर्स्थापना का संदेश है, जिसे सरकार ‘जन आंदोलन’ के रूप में आकार दे रही है.
गौरतलब है कि मनोरमा नदी का अस्तित्व बीते वर्षों में लगभग समाप्तप्राय हो गया था। गाद, अतिक्रमण और जलस्रोतों के सूख जाने से इसका जल बहाव बाधित हो गया था। मनोरमा नदी का पुनर्जीवन न केवल जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर होगा, बल्कि यह जनपद की सांस्कृतिक और पारिस्थितिक पहचान को फिर से स्थापित करने का माध्यम भी बनेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मोहर्रम के तहत मेहंदी की रस्म अदा, फातिहा लगाकर बांटा तबर्रूक
राजस्थान के ब्यावर में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकाले जाने वाले मोहर्रम के जुलुस के तहत गुरूवार की शाम मेहंदी की रस्म अदा की गई. मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष पप्पू पहलवान ने बताया कि गुरूवार को मेहंदी की रस्म के दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा अलग-अलग ताजियों पर पूरी अकीदत एवं मन्नत के साथ मेहंदी की रस्म पूरी की गई.
मान्यता है कि जिस व्यक्ति द्वारा मेंहदी बोली जाती है वह नंगे पांव एक चौकी पर शुद्ध घी से दिये जलाकर तथा चौकी को अपने सिर पर रखकर ताजियों तक जाते है. जहां मेहंदी चढ़ाने की रस्म अदा की जाती है. इस दौरान चूरमे, शरबत, खीर आदि पर फातिहा लगाकर तबर्रूक बांटी जाती हैं. बड़ी मेहंदी का जुलुस गुरूवार देर रात कसाबान मोहल्ला से शुरू होकर अजमेरी गेट स्थित इमाम बाडे पहुंचा. मेहंदी के जुलुस के आगे-आगे मुस्लिम समाज के युवा एवं बच्चे ढोल एवं ताशो पर मातमी धुन बजाते हुए चल रहे थे। जुलुस के दौरान समाज के कई महिला, पुरूष उपस्थित थे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
नितिन गडकरी ने झारखंड को दी 6300 करोड़ रुपए के सड़क परियोजनाओं की सौगात
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की झारखंड राज्य को सौगात 6300 करोड़ रुपए के सड़क परियोजनाओं की दी सौगात रांची में जल्द बनेगा आउटर रिंग रोड कई अन्य सड़क परियोजनाओं की भी केन्द्रीय मंत्री ने की घोषणा एंकर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड दौरे पर राज्य को तीरसठ सौ करोड़ रुपए के योजनाओं की सौगात दी. रांची में उन्होंने पांच सौ अन्ठावन करोड़ की लागत से बने एलिवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण के दौरान झारखंड को कई सड़क परियोजनाओं की सौगात दी है. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक दिवसीय झारखंड के दौरे के दौरान राज्य को तीरसठ करोड़ रुपए के सड़क परियोजनाओं की सौगात दी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हिमाचल में बाढ़-भूस्खलन से अब तक 69 लोगों की मौत, 37 लापता
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "जब से बरसात शुरू हुई है तब से 69 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, 37 लोग लापता हैं, 110 लोग घायल हुए हैं और तकरीबन 700 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो चुका है...सड़क, पानी की परियोजनाओं को नुकसान हुआ है, बिजली की जो तारें और खंभे थे वे उजड़ गए हैं, जिसका बहुत अधिक नुकसान हुआ है.
मानसून की शुरुआत में ही हिमाचल प्रदेश में ऐसा कहर ढहा है... आज मेरी देश के गृह मंत्री से भी बात हुई... गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वे हमें पूरी सहायता उपलब्ध करवाएंगे और आज नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम भी आ रही है... 14 जगह बादल फटने की घटना सामने आई है.
हम अध्ययन कर रहे हैं कि बादल फटने की घटनाएं इतनी ज्यादा क्यों हो रही हैं... हार्टिकल्चर कॉ़लेज में जो 92 छात्र फसे हुए थे उन्हें हमने रेस्क्यू किया है... सभी जगहों से बहुत अधिक नुकसान की खबर आ रही है... आपदा प्रभावित परिवारों के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार खड़ी है... हमने फैसला लिया है कि पीड़ित परिवारों को 5000 रुपये किराये के मकान में रहने के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे... मंत्रिमंडल के सदस्य बैठकें कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली में मॉनसून का स्वागत है, हमने ड्रेनेज के लिए बढ़िया काम किया है - मंत्री परवेश वर्मा
दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, "मानसून का दिल्ली में स्वागत है. मानसून के लिए कहा जाता है कि दिल्ली में बारिश ना आए तो ही अच्छा है... लेकिन हम मानसून का स्वागत करते हैं और चाहते हैं कि बारिश आए और जोर से बरसे. हम भी दिखाएंगे कि पिछले 4 महीनों में हमने ड्रेन का काम किया है, मिंटो ब्रिज पर काम किया है, ITO पर काम किया है जलभराव क्षेत्रों में काम किया है.
कुछ जगहों पर काम खत्म होने में 1 से 1.5 साल लगेगा, कुछ जगहों पर 4 से 6 महीनों में काम खत्म होगा हालांकि हमने बहुत सारी जगहों पर काम खत्म कर लिया है... यह काम जारी रहेगा. अगली बारिश में आपको दिल्ली और अच्छी दिखाई दोगी हालांकि मिंटो ब्रिज में जैसे पानी भर जाता था, बसें डूब जाती थीं या ITO पर भी जलभराव दिखाई देता था वह अब दिखाई नहीं देगा। दिल्ली के कई इलाकों को हमने साफ कर लिया है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पन्ना में 15 जुलाई तक ग्राम पंचायत कार्यालय में लगेंगे शिविर, सरकारी योजनाओं के रजिस्ट्रेशन होंगे
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले मे धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत शामिल 108 गांव की ग्राम पंचायतों सहित जिले के समस्त ग्राम पंचायत कार्यालय में विशेष अभियान के तहत लोगों को हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए 15 जुलाई तक निरंतर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को आधार, राशन एवं आयुष्मान भारत कार्ड सहित जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान निधि, जन धन बैंक खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं स्वास्थ्य बीमा योजना, वृद्धा, विकलांग एवं विधवा पेंशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराए जाएंगे.
इसके अलावा मनरेगा के तहत रोजगार, मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा एवं मातृत्व वंदना योजना इत्यादि का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा टीकाकरण एवं सिकल सेल रोग परीक्षण भी शिविर में किया जाएगा. ग्राम पंचायत कार्यालयों में आयोजित शिविरों के दौरान ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता तथा संबंधित सहायक कृषि विस्तार अधिकारी को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उमंग एप कई सरकारी सेवाओं और लाभों तक पहुंचने का बन रहा सुविधाजनक मंच
उमंग एप कई सरकारी सेवाओं और लाभों तक पहुंचने का एक सुविधाजनक मंच बन गया है. उमंग ऐप के माध्यम से, उपयोगकर्ता विभिन्न सरकारी योजनाओं, जैसे कि आधार, पैन, ईपीएफओ और विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं. इन सेवाओं में इनकम टैक्स दाखिल करना, आधार और प्रोविडेंट फंड इंक्वारी, गैस सिलेंडर की बुकिंग, पासपोर्ट सर्विस और अन्य शामिल हैं. यूपी के अलीगढ़ में इस ऐप के उपयोगकर्ताओं ने बताया कि उमंग ऐप विभिन्न सरकारी सेवाओं को एक ही स्थान पर लाता है, जिससे नागरिकों के लिए सरकारी सेवाओं का उपयोग करना आसान हो जाता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण 14 से 17 जुलाई तक
मध्य प्रदेश के खंडवा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार निर्वाचन नामावलियों को त्रुटि रहित बनाने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों को 14 से 17 जुलाई के बीच विधानसभा मुख्यालय पर प्रशिक्षित किया जाएगा. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 14 जुलाई को मांधाता विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसी तरह 15 जुलाई को हरसूद, 16 जुलाई को खंडवा तथा 17 जुलाई को पंधाना विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण कुल 6 स्थानो पर दिया जाएगा. बूथ लेवल अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट, प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस एसएन कॉलेज खंडवा, शासकीय शिक्षा महाविद्यालय खंडवा, माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय खंडवा, जनपद पंचायत कार्यालय खंडवा तथा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खंडवा में व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1066 बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सहारनपुर में राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) योजना में 40 हजार से अधिक किसान जुड़े
यूपी के सहारनपुर में 2016 में 21 मंडियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई- नाम) योजना में सहारनपुर में अब तक 40 हजार से अधिक लोग जुड़ चुके हैं. इनमें बड़ी संख्या में किसान और व्यापारी शामिल हैं. इसमें किसान अपनी उपज को ऑनलाइन बेच सकते हैं, जिससे उन्हें बेहतर कीमतें मिलती हैं. ऑनलाइन खरीदारी से व्यापारियों का व्यपार भी बढ़ा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार चुनाव में हमारी जीत होगी और नीतीश ही हमारे मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे- जीतनराम मांझी
मुंबई: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ेंगे...परंपरा यह रही है कि जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाता है, उसी को मुख्यमंत्री बनाया जाता है...चुनाव में हमारी जीत होगी और नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे...बिहार में विरोधियों से हमारी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है क्योंकि हमारा उद्देश्य विकास का है..."
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा में फिर जोर पकड़ेगा मानसून, 6-7 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हरियाणा में मानसून दोबारा रफ्तार पकड़ने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 5 जुलाई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है. इसके असर से मानसून टर्फ फिर हरियाणा की तरफ बढ़ेगी. इसी के चलते 6 और 7 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
-
Posted By: Kisan India
मंडी के पियाला डेजी गांव में पहुंचा राहत दल, 65 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने और भारी भूस्खलन से प्रभावित पियाला डेजी गांव तक आखिरकार राहत दल पहुंच गया है. एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने गांव से 65 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. डीसी अपूर्व देवगन ने बताया कि खराब मौसम और टूटे रास्तों के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा. गांव अभी भी बाहरी दुनिया से कटा है, लेकिन लगातार राहत पहुंचाने का काम जारी है.
-
Posted By: Kisan India
लखनऊ में आम महोत्सव का आगाज, सीएम योगी ने किया उद्घाटन, दिखीं आम की 800 किस्में
लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में शुक्रवार को आम महोत्सव 2025 की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया. इस तीन दिवसीय मेले में लोगों को आम की करीब 800 किस्में देखने और चखने का मौका मिलेगा. सीएम योगी ने इस मौके पर दुबई और लंदन भेजे जाने वाले आम के कंटेनरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का आम अब दुनियाभर में अपनी मिठास और गुणवत्ता से पहचान बना रहा है.
-
Posted By: Kisan India
पश्चिम चंपारण में गंडक नदी का कहर, 10 फीट पानी में डूबी सड़क
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में गंडक नदी उफान पर है. मदारपुर गांव की मुख्य सड़क करीब 10 फीट पानी में डूब चुकी है, जिससे गांव का संपर्क पूरी तरह टूट गया है. नाव जैसी सुविधा न होने के कारण लोग कराह (ड्रमनुमा तैरती चीज़) के सहारे जोखिम उठाकर आना-जाना कर रहे हैं. हर साल बारिश में यही हाल होता है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से राहत की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की जान पर बन आई है.
-
Posted By: Kisan India
झारखंड शराब घोटाला: प्रिज्म होलोग्राफी के एमडी विधु गुप्ता गिरफ्तार
झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी के एमडी विधु गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन पर फर्जी होलोग्राम सप्लाई कर राज्य में अवैध शराब कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप है. बताया गया कि इसी घोटाले से सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. एसीबी इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और आगे और भी कई बड़े अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है.
-
Posted By: Kisan India
मूसलाधार बारिश से गौरेला-पेंड्रा में तबाही, हाईवे बहा, कई गांवों का टूटा संपर्क
छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में बीते 12 घंटे से हो रही तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. कई नदी-नाले उफान पर हैं और बिलासपुर-पेंड्रा को जबलपुर-अमरकंटक से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे कई जगह से बह गया है. जोगीसार, बेलपत, डुगरा जैसे गांवों में संपर्क पूरी तरह टूट गया है. ग्रामीण जान जोखिम में डालकर बहते रपटों को पार कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया है. स्थिति गंभीर बनी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
कांवड़ यात्रा में मिलावट का खतरा बढ़ा, FSDA और स्वास्थ्य विभाग सख्त निगरानी में जुटे
कांवड़ यात्रा शुरू होते ही मिलावटी खाने-पीने की चीजों का खतरा बढ़ गया है. इसे लेकर FSDA और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गए हैं. मथुरा, सहारनपुर, अंबेडकर नगर जैसे जिलों में नकली पनीर और मिठाई के बड़े-बड़े मामले सामने आए हैं. बरसाना में 1100 किलो मिलावटी पनीर और हजारों लीटर सामग्री जब्त की गई, वहीं अंबेडकर नगर में 40 किलो इमरती और लड्डू नष्ट कराए गए. पिछले साल जिन दुकानदारों पर कार्रवाई हुई थी, इस बार उन पर खास नजर रखी जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी श्रद्धालुओं की सेहत से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
नोएडा एयरपोर्ट विस्तार- 13 गांव के स्कूल होंगे शिफ्ट, छात्रों की पढ़ाई नहीं होगी प्रभावित
नोएडा एयरपोर्ट के तीसरे चरण में विस्थापित हो रहे 13 गांवों के स्कूलों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. प्रशासन ने तय किया है कि छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए, इसके लिए नए स्थान पर स्कूलों की व्यवस्था की जाएगी. बंकापुर गांव को छोड़कर बाकी सभी गांवों के स्कूल विस्थापन क्षेत्र में संचालित किए जाएंगे.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में 103 सरकारी स्कूल होंगे बंद, 443 का होगा विलय, 75 का घटेगा दर्जा
हिमाचल प्रदेश में छात्रों की कम संख्या वाले स्कूलों पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिक्षा विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके तहत 103 स्कूल बंद होंगे, 443 स्कूलों को मर्ज किया जाएगा और 75 स्कूलों का दर्जा घटाया जाएगा. जिन स्कूलों का विलय होगा, उनके छात्रों को नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा. शिक्षा विभाग जल्द इस पर अधिसूचना जारी करेगा.
-
Posted By: Kisan India
मध्यप्रदेश में आज 94 हजार से ज्यादा छात्रों को मिलेगा लैपटॉप के लिए पैसा
भोपाल में शुक्रवार को सीएम मोहन यादव राज्य के 94,234 मेधावी छात्रों के बैंक खातों में 25-25 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे. यह राशि छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए दी जा रही है. कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगा और सभी जिलों में इसका सीधा प्रसारण भी होगा. योजना से इस बार 235 करोड़ रुपये से अधिक की राशि छात्रों को दी जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
लखनऊ में शुरू हुआ तीन दिवसीय आम महोत्सव, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में शुक्रवार से आम महोत्सव की रंगारंग शुरुआत हो गई है. इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. खास बात ये है कि सीएम योगी पहले दिन लंदन और दुबई जाने वाले आम निर्यात कंटेनरों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे यूपी के आमों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
दमोह स्टेशन पर कोयला मालगाड़ी में लगी आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद रवाना हुई ट्रेन
दमोह रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुरुवार रात कटनी से सागर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी की एक बोगी में आग लग गई. पायलट ने धुआं उठते देखा और तुरंत सूचना दी गई. स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई. राहत की बात ये रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. करीब एक घंटे बाद मालगाड़ी को सागर के लिए रवाना किया गया.
-
Posted By: Kisan India
महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या पर राजनीति गरमाई, कृषि मंत्री बोले- राहुल गांधी के आंकड़ों की जांच जरूरी
राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या को लेकर उठाए गए सवालों पर राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर साझा किए गए इन आंकड़ों की जांच कराई जाएगी. राहुल गांधी ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए एमएसपी की कानूनी गारंटी और कर्ज माफी की मांग दोहराई है. मामला गरमाता दिख रहा है.
-
Posted By: Kisan India
ऑक्सीटोसिन तस्करी का खुलासा, सब्जियों और फलों को कृत्रिम रूप से बड़ा करने में हो रहा दुरुपयोग
लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की अवैध तस्करी का खुलासा हुआ है. तस्कर दिल्ली और बिहार से यह इंजेक्शन थोक में मंगाकर उसे मिलावट के बाद कई गुना कीमत में बेचते हैं. किसानों द्वारा इसका उपयोग सब्जियों और फलों का आकार तेज़ी से बढ़ाने में किया जा रहा है, वहीं पशुपालक इससे कृत्रिम रूप से अधिक दूध निकाल रहे हैं. एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि इस हार्मोन के अत्यधिक उपयोग से आम लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है, जिससे हार्मोनल गड़बड़ियां हो सकती हैं.
-
Posted By: Kisan India
यमुनोत्री हाईवे अब भी ठप, 850 में से 35 और यात्री सुरक्षित निकाले गए
यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटने और भूस्खलन के बाद अब तक वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है. सिलाई बैंड और ओजरी के बीच सड़क मरम्मत का काम जारी है, लेकिन अब भी हालात सामान्य नहीं हैं. बीते शनिवार से फंसे यात्रियों को प्रशासन पैदल सुरक्षित निकाल रहा है. बृहस्पतिवार सुबह करीब 35 और यात्रियों को पैदल निकाला गया, जिन्हें बाद में वाहनों से बड़कोट भेजा गया. अब भी कुछ यात्री अपने वाहनों के साथ हाईवे पर फंसे हैं.
-
Posted By: Kisan India
बाबा बर्फानी के दर्शन को उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, पहले जत्थे ने शुरू की अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत भक्तिभाव से हो गई है. पहलगाम के नुनवान और सोनमर्ग के बालटाल से पहले जत्थे ने जयकारों के साथ यात्रा शुरू की और बालटाल रूट से गए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर वापसी भी कर ली है. घाटी में हर तरफ "हर हर महादेव" की गूंज है और बाबा बर्फानी की आरती के साथ श्रद्धा का माहौल और भी दिव्य बन गया है. प्रशासन की कड़ी निगरानी में यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से जारी है.
-
Posted By: Kisan India
कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू, हरियाणा में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
हरियाणा में 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. यात्रा के दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और संवेदनशील इलाकों में 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए हैं. महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात की जाएंगी और कांवड़ियों के लिए अलग लेन बनाई गई है. अफवाह फैलाने वालों और असामाजिक तत्वों पर खास नजर रखने का आदेश भी दिया गया है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में 21 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश को मंजूरी, फर्रूखाबाद-शाहजहांपुर समेत कई जिलों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार ने शुक्रवार को बड़ा निवेश फैसला लिया है. यूपी कैबिनेट ने 21,252 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. इससे नोएडा, हाथरस, गौतमबुद्धनगर, फर्रूखाबाद और शाहजहांपुर जैसे जिलों में औद्योगिक इकाइयां लगेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. अवाडा इलेक्ट्रो, सेल सोलर, अल्ट्राटेक सीमेंट और यूनाइटेड ब्रुअरीज जैसी बड़ी कंपनियों को प्रोत्साहन नीति के तहत फायदा मिलेगा. सरकार जल्द ही इन सभी कंपनियों को लेटर ऑफ कंफर्ट जारी करेगी.
-
Posted By: Kisan India
ऋषिकेश के वेडिंग पॉइंट में तड़के भीषण आग, चार गाड़ियां जलीं
ऋषिकेश के गंगानगर इलाके में शुक्रवार तड़के एक वेडिंग पॉइंट में भीषण आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में चार गाड़ियों को राख कर दिया. हादसे के वक्त वेडिंग पॉइंट में सो रहे छह लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग की लपटों से आसपास के घरों में दहशत फैल गई.
-
Posted By: Kisan India
मंडी के सराज में तबाही का आलम, सड़कें टूटीं, बिजली-पानी गायब
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का सराज क्षेत्र इन दिनों भीषण आपदा की मार झेल रहा है. सोमवार रात बादल फटने के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन ने 38 पंचायतों को पूरी तरह से तबाही की चपेट में ले लिया है. यहां की सड़कें टूट चुकी हैं, बिजली और पानी की आपूर्ति बंद है, और मोबाइल नेटवर्क भी ठप पड़ चुका है.
सबसे गंभीर बात यह है कि यहां खाद्य सामग्री की भारी किल्लत है और कई गांवों तक प्रशासन की राहत टीमें अभी तक नहीं पहुंच सकी हैं. गुरुवार को थुनाग में एक और शव बरामद होने से मृतकों की संख्या 16 हो गई है, जबकि 55 लोग अभी भी लापता हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं.
-
Posted By: Kisan India
थुनाग में मलबे से मिला एक और शव, मंडी में मौतों का आंकड़ा पहुंचा 16
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में तबाही थमने का नाम नहीं ले रही. थुनाग क्षेत्र में गुरुवार को एक और शव बरामद होने के बाद मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंच गई है. 30 जून की रात बादल फटने के बाद से यह इलाका लगातार बारिश, भूस्खलन और सड़क टूटने जैसी आपदाओं से जूझ रहा है. करीब 55 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार काम कर रही हैं.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान के पश्चिमी जिलों में मानसून की दस्तक, कई इलाकों में पानी घरों तक पहुंचा
राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है. जालोर, बाड़मेर और जोधपुर में अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जिससे लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों और आम लोगों को राहत मिली है. टोंक जिले के बीसलपुर बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिससे जलसंकट झेल रहे क्षेत्रों में राहत की उम्मीद जगी है. हालांकि, भीलवाड़ा जैसे जिलों में पानी घरों तक घुस आया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है.
-
Posted By: Kisan India
गोवा में भारी बारिश का रेड अलर्ट, आज सभी स्कूल बंद, कई इलाकों में जलभराव
मध्य प्रदेश में मानसून का प्रभाव तेज़ हो गया है और हालात गंभीर होते जा रहे हैं. जबलपुर, मंडला और सिवनी जैसे इलाकों में गुरुवार शाम से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है. मंडला जिले के कई गांवों में पानी भर गया है, जिससे लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. शुक्रवार को भी 7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी है, जबकि 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा. प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन हालात चुनौतीपूर्ण हैं.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़े, 30 जिलों में अलर्ट, कई गांवों में भरा पानी
मध्य प्रदेश में मानसून का प्रभाव तेज़ हो गया है और हालात गंभीर होते जा रहे हैं. जबलपुर, मंडला और सिवनी जैसे इलाकों में गुरुवार शाम से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है. मंडला जिले के कई गांवों में पानी भर गया है, जिससे लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. शुक्रवार को भी 7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी है, जबकि 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा. प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन हालात चुनौतीपूर्ण हैं.
-
Posted By: Kisan India
छत्तीसगढ़-ओडिशा में हालात बिगड़े, बालासोर के 35 गांव जलमग्न, संपर्क टूटा
छत्तीसगढ़ में लगातार तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है. कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. उधर, ओडिशा के बालासोर जिले में स्थिति और भी गंभीर हो गई है. सुबर्णरेखा नदी उफान पर है और उसके आसपास के करीब 35 गांव पानी में डूब चुके हैं. इन गांवों का संपर्क बाकी दुनिया से पूरी तरह कट गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन बढ़ते जलस्तर ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड-हिमाचल में बारिश का कहर, केदारनाथ यात्रा रुकी, हिमाचल में फ्लैश फ्लड अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश थोड़ी धीमी जरूर हुई है, लेकिन पहाड़ों पर लगातार बादल मंडरा रहे हैं और रुक-रुक कर तेज बौछारें पड़ रही हैं. केदारनाथ यात्रा को सोनप्रयाग के पास मुनकटिया में भूस्खलन के चलते अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है. उधर, हिमाचल प्रदेश में आज ऑरेंज अलर्ट और फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई है. प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
-
Posted By: Kisan India
13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में स्कूल बंद, बाढ़ से गांव डूबे
भारतीय मौसम विभाग ने देश के 13 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड में बीते 24 से 36 घंटों से लगातार तेज बारिश हो रही है. हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि कई जिलों में स्कूल बंद करने पड़े हैं, तो कुछ गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. मौसम विभाग ने चेताया है कि ये बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक और तेज़ हो सकता है, लिहाजा लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह हल्की बारिश, उमस अब भी जारी
4 जुलाई की सुबह दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन उमस अभी भी बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिन चढ़ने के साथ बादल छाए रह सकते हैं और कुछ इलाकों में हल्की बारिश व गरज-चमक की संभावना है. लोगों को सलाह दी गई है कि मौसम में अचानक बदलाव के लिए तैयार रहें.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में 9 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, पूर्वांचल के कई जिलों में आज झमाझम
उत्तर प्रदेश में बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है. 3 जुलाई को वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली जैसे जिलों में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 9 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है. कई इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने का भी अलर्ट है. लोगों को बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. बारिश से मौसम भले ही सुहाना हो गया हो, लेकिन तेज पानी से जलभराव और बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है.