पंजाब के बाढ़ पीड़ित किसानों से मिलेंगे राहुल गांधी, अमृतसर-गुरदासपुर में खेतों में डूबी फसलों को देखेंगे

बाढ़ग्रस्त पंजाब के किसानों से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल सोमवार को पंजाब जाएंगे. वह पानी से डूबे इलाकों और फसलों को देखेंगे और पीड़ित किसानों-ग्रामीणों से बातचीत करेंगे.  

नोएडा | Updated On: 14 Sep, 2025 | 07:07 PM

Punjab News: बाढ़ग्रस्त पंजाब के किसानों से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल सोमवार को पंजाब जाएंगे. वह पानी से डूबे इलाकों और फसलों को देखेंगे और पीड़ित किसानों-ग्रामीणों से बातचीत करेंगे. इससे पहले 9 सितंबर को पीएम मोदी भी पंजाब दौरे पर पहुंचे थे और राज्य को राहत पैकेज के रूप में 1600 करोड़ रुपये की केंद्रीय मदद का ऐलान किया. उससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर गए थे और उन्होंने किसानों की हर संभव मदद की बात कही थी.

दो दशकों की सबसे भयंकर बाढ़ से जूझ रहा पंजाब

पंजाब 1988 के बाद से सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है.  राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार 1 अगस्त से 4 सितंबर के बीच 14 जिलों में कुल 43 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 21,929 लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से सुरक्षित निकाला गया है और 196 राहत शिविर लगाए गए हैं. सर्वाधिक नुकसान गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, फजिल्का, फिरोजपुर जिलों में हुआ है. यहां के 1300 से ज्यादा गांवों में पानी भर गया. यहां जाने वाली सड़कें, पुलिया और रास्ते बह गए हैं. पंजाब में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है.

6 लाख हेक्टेयर में फसलें खराब होने का दावा

बाढ़ से पंजाब में 6 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें प्रभावित हुई हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1.75 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें खराब हुई हैं. जबकि, किसान संगठनों का दावा है कि 6 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें पूरी तरह पानी में डूबकर चौपट हो गई है. सबसे ज्यादा नुकसान धान, कपास और दलहन फसलों को हुआ है. जबकि, मक्का और गन्ना की फसल के साथ बागवानी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

अमृतसर और गुरदासपुर के किसानों से मिलेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे के दौरान अमृतसर और गुरदासपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी राज्य के अपने दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित परिवारों से भी मिलेंगे. इससे पहले वह बिहार के मखाना किसानों से मिलने पहुंचे थे और उससे पहले हरियाणा के किसानों से भी उनके खेतों में मुलाकात कर चुके हैं.

पीएम ने पंजाब दौरे पर 1600 करोड़ का राहत पैकेज दिया

बीते 9 सितंबर को पीएम मोदी पंजाब के दौरे पर गए थे. उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और सहायता, बचाव कार्य में लगे कर्मचारियों से भी हालात का जायजा लिया था. पीएम मोदी ने पंजाब को राहत पैकेज के रूप में 1600 करोड़ रुपये की घोषणा की है. हालांकि, राज्य सरकार का दावा है कि 13 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है और केंद्र से दी जा रही सहायता राशि को कम बताकर आलोचना की है.  वहीं, उससे पहले केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भी अमृतसर समेत कई जिलों के दौरे पर थे और उन्होंने बाढ़ग्रस्त खेतों में डूबी फसलों को देखा और किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

Published: 14 Sep, 2025 | 06:44 PM