PM मोदी ने बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये का किया ऐलान, PM Kisan को लेकर खास अपडेट

हिमाचल के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया. पंजाब सरकार ने पहले ही 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजे का ऐलान किया है और अब केंद्र से विशेष राहत पैकेज की उम्मीद है.

नोएडा | Updated On: 9 Sep, 2025 | 06:11 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. यह राशि पहले से राज्य को मिले 12,000 करोड़ रुपये के अलावा है. साथ ही पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित पंजाब में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. इसके अलावा एसडीआरएफ की दूसरी किस्त और पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त भी एडवांस में जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य और वहां के लोगों को फिर से खड़ा करने के लिए बहुआयामी योजना अपनानी होगी. इसके के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का पुनर्निर्माण किया जाएगा. राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत की जाएगी. साथ ही स्कूलों का दोबारा निर्माण और पीएम राहत कोष (PMNRF) से पशुओं के लिए मिनी किट्स का वितरण किया जाएगा. इन प्रयासों से बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी और क्षेत्र की जल्दी बहाली सुनिश्चित की जा सकेगी.

खास बात यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत, पंजाब सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामीण इलाकों में टूटे हुए मकानों के पुनर्निर्माण के लिए भेजे गए ‘स्पेशल प्रोजेक्ट’ की मंजूरी मिल गई है. इसके तहत पात्र ग्रामीण परिवारों को वित्तीय सहायता दी जाएगी. हाल ही में आई बाढ़ में पंजाब के सरकारी स्कूलों को हुए नुकसान की भरपाई समग्र शिक्षा अभियान के तहत की जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार को सभी जरूरी जानकारी नियमानुसार केंद्र को देनी होगी.

इस पर भी लिए गए फैसले

वहीं, जल संचय जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत, पंजाब में वर्षा जल संचयन के लिए बड़े पैमाने पर पुनर्भरण संरचनाओं की मरम्मत और नई संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा. इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और लंबी अवधि की जल सुरक्षा सुनिश्चित होगी. बड़ी बात यह है कि केंद्र सरकार ने पंजाब के नुकसान का आकलन करने के लिए इंटर-मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीमें भी भेजी हैं. उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे और मदद दी जाएगी.

पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया सर्वेक्षण

राहत पैकेज के ऐलान करने के पहले पहले पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. हालांकि, पंजाब सरकार ने सोमवार को ही बाढ़ प्रभावितों के लिए 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग की है. ऐसे में पंजाब सरकार को उम्मीद है कि पीएम मोदी कुछ खास ऐलान कर सकते हैं.

पीएम मोदी की बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात

खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई सर्वेक्षण करने के बाद गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने राहत कार्यों में जुटे NDRF और SDRF के जवानों से भी बातचीत की और हालात का जायजा लिया. जबकि, इस दौरान पंजाब सरकार के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि पंजाब का केंद्र के पास 60,000 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसे तुरंत जारी किया जाना चाहिए. इसके अलावा बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपये की मांग भी की गई है.

Published: 9 Sep, 2025 | 04:53 PM