अब लाइव

भोपाल में वंदे भारत रेलवे के वैगन बनेंगे, 23 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा

Agriculture News Today Live Updates 14th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 14 May, 2025 | 12:35 PM
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 May 2025 12:34 PM (IST)

    भोपाल में वंदे भारत रेलवे के वैगन बनेंगे, 23 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा

    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने बेंगलुरु दौरे पर कहा, "हमारी सरकार युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों के लिए रोजगारोन्मुखी कार्यों के जरिए मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. खासकर उद्योग और व्यापार से जुड़े मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हम काम कर रहे हैं. आज मैं बेंगलुरु जा रहा हूं. हमारे भोपाल में वंदे भारत रेलवे के वैगन बनेंगे. इससे करीब 23 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे."

  • Posted By: Kisan India

    14 May 2025 11:05 AM (IST)

    जूट किसानों को राहत: सरकार ने MSP बढ़ाकर ₹5650 प्रति क्विंटल किया

    जूट की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. केंद्र सरकार ने 2025-26 सीजन के लिए कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाकर ₹5650 प्रति क्विंटल कर दिया है. यह कीमत पिछले सीजन से ₹315 अधिक है. सरकार का यह फैसला किसानों को उनकी लागत से लगभग 66.8% ज्यादा मुनाफा दिलाने के उद्देश्य से लिया गया है. जूट की खरीद अब भी Jute Corporation of India (JCI) द्वारा की जाएगी, ताकि किसान बिचौलियों से बचें और उन्हें फसल का सही मूल्य मिल सके.

  • Posted By: Kisan India

    14 May 2025 10:09 AM (IST)

    छह साल के निचले स्तर पर पहुंची महंगाई, लोगों को मिली बड़ी राहत

    मंगलवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2025 में भारत की खुदरा महंगाई दर (CPI) 3.16 प्रतिशत तक गिर गई है, जो कि जुलाई 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है. यह गिरावट मुख्य रूप से सब्जियों, फलों, दालों और अन्य प्रोटीन युक्त वस्तुओं की कीमतों में कमी के कारण आई है. अब खुदरा मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा निर्धारित संतोषजनक दायरे में बनी हुई है.

    इस आंकड़े से यह साफ है कि भारत में महंगाई दर में राहत आई है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है. खाद्य महंगाई दर भी अप्रैल में घटकर 1.78 प्रतिशत रही, जो पिछले महीने मार्च में 2.69 प्रतिशत और पिछले साल इसी महीने 8.7 प्रतिशत थी. यह एक सकारात्मक संकेत है कि बाजार में मूल्य स्थिरता आ रही है.

  • Posted By: Kisan India

    14 May 2025 09:25 AM (IST)

    वनवासी परिवारों को हक दिलाने की तैयारी, 1 जून से पूरे देश में चलेगा विशेष अभियान

    केंद्र सरकार ने 1 जून से देशभर में एक बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला लिया है, जिसका मकसद है आदिवासी और पारंपरिक वनवासियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना. यह अभियान एक महीने तक चलेगा और इसमें उन्हें बताया जाएगा कि वे वन अधिकार कानून (FRA) 2006 के तहत किस तरह जमीन पर अपने हक के लिए दावा कर सकते हैं. साथ ही, सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें खेती, आवास और रोजगार जैसी जरूरतों के लिए मदद दी जाएगी. सरकार का मानना है कि इस पहल से लाखों आदिवासी परिवारों को उनका हक़ मिलने का रास्ता साफ होगा.

  • Posted By: Kisan India

    14 May 2025 08:50 AM (IST)

    लू और उमस का दोहरा हमला, कई राज्यों में गर्मी ने किया बेहाल

    देश के कई हिस्सों में गर्मी अब अपने उफान पर है.खासकर पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में लू चलने की पूरी संभावना है.दोपहर के वक्त जरा सी भी बाहर निकले नहीं कि गर्म हवाएं चेहरे पर थप्पड़ की तरह लगती हैं.दूसरी तरफ बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी जैसे राज्यों में गर्मी के साथ-साथ भारी उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि यह तपिश और चिपचिपा मौसम 14 से 19 मई तक बना रह सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    14 May 2025 08:10 AM (IST)

    अंडमान-निकोबार से पहुंचा मानसून, अब बढ़ेगा आगे का सफर

    देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. 13 मई को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आधिकारिक तौर पर अंडमान-निकोबार और आसपास के समुद्री इलाकों में प्रवेश कर लिया है. वहां पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल रही हैं. हवाओं की रफ्तार समुद्र की सतह से ऊपर 20 समुद्री मील से भी ज्यादा है, जो साफ दिखाता है कि मानसून अब रफ्तार पकड़ रहा है.
    मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3-4 दिनों में मानसून और आगे बढ़ेगा और दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन और बंगाल की खाड़ी के दूसरे हिस्सों तक पहुंच सकता है. यानी दक्षिण भारत के कुछ और इलाकों में जल्द ही बारिश की शुरुआत हो सकती है. अब देखना है कि देश के बाकी हिस्सों में मानसून कब तक पहुंचता है.

  • Posted By: Kisan India

    14 May 2025 07:30 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में आज भी तेज गर्मी, हल्के बादल और गर्म हवाएं देंगी साथ

    दिल्ली और एनसीआर के लोगों को आज भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. आसमान में हल्के बादल जरूर रहेंगे, लेकिन तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. सुबह से ही उत्तर-पश्चिम दिशा से गर्म हवाएं चलने लगी हैं, जो दोपहर तक तेज़ होकर 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंच सकती हैं. हालांकि शाम होते-होते इन हवाओं की गति थोड़ी धीमी हो जाएगी. ऐसे में बाहर निकलते समय पानी साथ रखें और धूप से बचाव करें, क्योंकि गर्मी अपना असर दिखा रही है.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं आंधी बारिश तो कहीं तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई (India Pakistan War) और Operation Sindoor से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 14 May, 2025 | 07:21 AM