Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं आंधी बारिश तो कहीं तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई (India Pakistan War) और Operation Sindoor से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
यूपी और राजस्थान में 18 मई तक भीषण गर्मी का अलर्ट

Agriculture News Today Live Updates 14th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पंजाब शराब कांड : मेथनॉल ट्रैक और ट्रेस करने के लिए सिस्टम बनाया जाए- मंत्री हरपाल सिंह चीमा
चंडीगढ़: पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "मैंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर कहा है कि मेथनॉल शराब औद्योगिक अधिनियम 1951 के तहत आता है और इसके लिए कोई नियम-कायदे नहीं हैं, कोई ट्रैक-एंड-ट्रेस सिस्टम नहीं है. इसे रेगुलेट करना जरूरी है क्योंकि देश में बहुत सारी जहरीली शराब त्रासदी हो रही है. भविष्य में जहरीली शराब त्रासदी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एक ट्रैक-एंड-ट्रेस सिस्टम बनाया जाना चाहिए."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
कर्नाटक के राज्यपाल ने ग्रेजुएट्स से कृषि में इनोवेशन को आगे बढ़ाने का आह्वान किया
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने बुधवार को युवा स्नातकों से भारत के कृषि परिदृश्य में बदलाव लाने का आह्वान किया. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य को आकार देने में कृषि आधारित स्टार्टअप की अपार संभावनाओं पर जोर दिया. उन्होंने यहां कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय (यूएएस) के 38वें दीक्षांत समारोह के दौरान स्नातकों से कहा, "जैविक उत्पाद विपणन, खेत से बाजार तक संपर्क, कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स और कृषि पर्यटन जैसे क्षेत्र युवा उद्यमिता के लिए अपार अवसर प्रस्तुत करते हैं." छात्रों को स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी राष्ट्रीय पहलों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए राज्यपाल ने राष्ट्रीय विकास में कृषि के रणनीतिक महत्व पर प्रकाश डाला.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
यूपी और राजस्थान में 18 मई तक भीषण गर्मी का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उससे सटे मध्य भारत में अगले 5 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ वर्षा जारी रहने की संभावना है, जबकि अगले 3-4 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.
इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों के दौरान और अगले 3 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश में 15-18 मई के दौरान, पश्चिमी राजस्थान में 15-17 मई के दौरान हीटवेव की संभावना है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पंजाब शराब कांड के दो आरोपी और गिरफ्तार, मृतकों की संख्या 21 हुई
पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब कांड मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया. डीआईजी (बॉर्डर रेंज) सतिंदर सिंह ने बताया, "अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. 18 आरोपियों में से 16 लोगों को पकड़ा जा चुका है, जिनमें दिल्ली के दो लोग शामिल हैं. सरगना साहिब सिंह है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
महाराष्ट्र में नए सौर पार्कों ने कृषि पंपों को बिजली आपूर्ति शुरू की, सिंचाई आसान होगी
मध्य महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर और जालना जिलों में पांच सौर पार्क चालू किए गए हैं और 22,000 से अधिक किसानों को बिजली की आपूर्ति कर रहे हैं. महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधिकारी ने कहा कि नए संयंत्र मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत किसानों को सिंचाई के लिए दिन के दौरान निर्बाध बिजली प्रदान करने के लिए लगाए गए हैं. एमएसईडीसीएल के जोनल चीफ इंजीनियर पवनकुमार कछोट ने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर जोन में कुल 15 सौर पार्क चालू किए गए हैं, जिससे 22,740 किसान लाभान्वित हुए हैं. (पीटीआई)
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
बागवानी किसानों की आय प्रति एकड़ 1 लाख रुपये करने पर सरकार का जोर
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को अधिकारियों को राज्य भर में बागवानी को बढ़ावा देने का निर्देश दिया, जिसका लक्ष्य प्रति एकड़ न्यूनतम वार्षिक आय 1 लाख रुपये करना है. सचिवालय में बागवानी समीक्षा बैठक के दौरान, नायडू ने केला, आम, पाम ऑयल, काजू और ड्रैगन फ्रूट सहित 11 फसलों पर केंद्रित 24 क्लस्टरों के विकास पर जोर दिया. नायडू ने कहा, "बागवानी के तहत वर्तमान में 18 लाख हेक्टेयर क्षेत्र है और इसे पांच साल में दोगुना किया जाना चाहिए," उन्होंने कोको, पाम ऑयल और नारियल की खेती के व्यापक प्रचार की आवश्यकता पर बल दिया. (पीटीआई)
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
तुर्की से सेब आयात बैन करने की मांग, भारतीय बागवानों को मिलेगा बढ़िया दाम
भारत के साथ हालिया तनाव के बीच तुर्की द्वारा पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने के बाद, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साहिबाबाद फल मंडी के फल व्यापारियों ने तुर्की से सेब और अन्य उत्पादों के आयात का बहिष्कार करने का फैसला किया है. साहिबाबाद फल मंडी के एक फल व्यापारी ने कहा, "मीडिया के माध्यम से पता चला कि तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया था. तुर्की से हमारे सेब का करीब 1200 से 1400 करोड़ का व्यापार होता है. अगर तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया है मतलब इन्होंने आतंकवाद का समर्थन किया है. हमने तुर्की से अपने व्यापारिक संबंध तोड़ने का फैसला किया है. (एएनआई)
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
यूपी में हीटवेव से पशुओं को बचाने की सलाह, पानी की मात्रा बढ़ाएं पशुपालक
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र की ओर से 14 और 15 मई को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में उष्ण लहर (हीटवेव) चलने की संभावना जताई जा रही है. किसान भाई सुबह शाम को खेती का काम करें दोपहर में धूप में निकलने से बचें. ज्यादा पानी पिएं, सिर ढंक के निकलने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही पशुओं को भरपूर पानी देने और उन्हें छाया में रखने का सुझाव दिया गया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
डिजिटल एग्री मिशन: खरीफ सीजन के लिए 23.90 करोड़ खेतों का सर्वे पूरा, 436 जिलों का डाटा इकट्ठा
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत सटीक उत्पादन डाटा जुटाने के लिए 23.90 करोड़ खेतों का क्रॉप सर्वे पूरा कर लिया गया है. इसके लिए देशभर के 435 जिलों के किसानों का खेती संबंधी डाटा एकत्र किया गया है. बता दें कि डिजिटल मिशन के जरिए खेती में डिजिटल बदलाव लाए जा रहे हैं. मिशन के तहत डिजिटल FarmerID, स्मार्ट सलाहकार प्रणाली और भूमि मानचित्रण जैसी पहलें कृषि को अधिक डेटा संचालित, कुशल और किसान-अनुकूल बनाकर क्रांति ला रही हैं.
-
Posted By: Kisan India
कृषि अर्थव्यवस्था पर खतरे की घंटी, गर्मी ने घटाई गेहूं, मक्का और जौ की पैदावार
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ताजा रिपोर्ट ने किसानों और कृषि विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, तेज गर्मी, अनियमित बारिश और सूखे की घटनाओं की वजह से गेहूं, मक्का और जौ जैसी अहम फसलों की पैदावार में भारी गिरावट आई है. गेहूं में 10%, मक्का में 4% और जौ में 13% तक की गिरावट दर्ज की गई है. यह स्थिति किसानों की आय पर सीधा असर डाल रही है और वैश्विक खाद्य सुरक्षा के लिए एक गंभीर चेतावनी मानी जा रही है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पाकिस्तान ने BSF जवान पूर्णम कुमार को सौंपा, पत्नी बोलीं- मोदी हैं तो मुमकिन
पश्चिम बंगाल: BSF ने कहा है कि आज BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ, जो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे, उन्हें भारत को सौंप दिया गया. BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ की पत्नी रजनी शॉ ने कहा, "आज सुबह जब हमें फोन आया कि चिंता मत कीजिए, आपके पति भारत आ गए हैं और वह बिल्कुल ठीक हैं, तो हम बहुत खुश हुए. मैंने अपने पति से भी बात की और वह शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं. उन्होंने (ममता बनर्जी) मुझसे कहा था कि चिंता मत कीजिए, आपके पति इस सप्ताह वापस आ जाएंगे. उन्होंने भी हमारी बहुत मदद की, वह लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर रही थीं। पूरा देश मेरे साथ खड़ा था. प्रधानमंत्री मोदी हैं तो सब कुछ संभव है. 22 तारीख को पहलगाम हमला हुआ लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन्होंने बदला लिया, मेरे पति को भी वापस ले आए. मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
भोपाल में वंदे भारत रेलवे के वैगन बनेंगे, 23 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने बेंगलुरु दौरे पर कहा, "हमारी सरकार युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों के लिए रोजगारोन्मुखी कार्यों के जरिए मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. खासकर उद्योग और व्यापार से जुड़े मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हम काम कर रहे हैं. आज मैं बेंगलुरु जा रहा हूं. हमारे भोपाल में वंदे भारत रेलवे के वैगन बनेंगे. इससे करीब 23 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे."
-
Posted By: Kisan India
जूट किसानों को राहत: सरकार ने MSP बढ़ाकर ₹5650 प्रति क्विंटल किया
जूट की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. केंद्र सरकार ने 2025-26 सीजन के लिए कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाकर ₹5650 प्रति क्विंटल कर दिया है. यह कीमत पिछले सीजन से ₹315 अधिक है. सरकार का यह फैसला किसानों को उनकी लागत से लगभग 66.8% ज्यादा मुनाफा दिलाने के उद्देश्य से लिया गया है. जूट की खरीद अब भी Jute Corporation of India (JCI) द्वारा की जाएगी, ताकि किसान बिचौलियों से बचें और उन्हें फसल का सही मूल्य मिल सके.
-
Posted By: Kisan India
छह साल के निचले स्तर पर पहुंची महंगाई, लोगों को मिली बड़ी राहत
मंगलवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2025 में भारत की खुदरा महंगाई दर (CPI) 3.16 प्रतिशत तक गिर गई है, जो कि जुलाई 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है. यह गिरावट मुख्य रूप से सब्जियों, फलों, दालों और अन्य प्रोटीन युक्त वस्तुओं की कीमतों में कमी के कारण आई है. अब खुदरा मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा निर्धारित संतोषजनक दायरे में बनी हुई है.
इस आंकड़े से यह साफ है कि भारत में महंगाई दर में राहत आई है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है. खाद्य महंगाई दर भी अप्रैल में घटकर 1.78 प्रतिशत रही, जो पिछले महीने मार्च में 2.69 प्रतिशत और पिछले साल इसी महीने 8.7 प्रतिशत थी. यह एक सकारात्मक संकेत है कि बाजार में मूल्य स्थिरता आ रही है.
-
Posted By: Kisan India
वनवासी परिवारों को हक दिलाने की तैयारी, 1 जून से पूरे देश में चलेगा विशेष अभियान
केंद्र सरकार ने 1 जून से देशभर में एक बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला लिया है, जिसका मकसद है आदिवासी और पारंपरिक वनवासियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना. यह अभियान एक महीने तक चलेगा और इसमें उन्हें बताया जाएगा कि वे वन अधिकार कानून (FRA) 2006 के तहत किस तरह जमीन पर अपने हक के लिए दावा कर सकते हैं. साथ ही, सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें खेती, आवास और रोजगार जैसी जरूरतों के लिए मदद दी जाएगी. सरकार का मानना है कि इस पहल से लाखों आदिवासी परिवारों को उनका हक़ मिलने का रास्ता साफ होगा.
-
Posted By: Kisan India
लू और उमस का दोहरा हमला, कई राज्यों में गर्मी ने किया बेहाल
देश के कई हिस्सों में गर्मी अब अपने उफान पर है.खासकर पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में लू चलने की पूरी संभावना है.दोपहर के वक्त जरा सी भी बाहर निकले नहीं कि गर्म हवाएं चेहरे पर थप्पड़ की तरह लगती हैं.दूसरी तरफ बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी जैसे राज्यों में गर्मी के साथ-साथ भारी उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि यह तपिश और चिपचिपा मौसम 14 से 19 मई तक बना रह सकता है.
-
Posted By: Kisan India
अंडमान-निकोबार से पहुंचा मानसून, अब बढ़ेगा आगे का सफर
देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. 13 मई को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आधिकारिक तौर पर अंडमान-निकोबार और आसपास के समुद्री इलाकों में प्रवेश कर लिया है. वहां पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल रही हैं. हवाओं की रफ्तार समुद्र की सतह से ऊपर 20 समुद्री मील से भी ज्यादा है, जो साफ दिखाता है कि मानसून अब रफ्तार पकड़ रहा है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3-4 दिनों में मानसून और आगे बढ़ेगा और दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन और बंगाल की खाड़ी के दूसरे हिस्सों तक पहुंच सकता है. यानी दक्षिण भारत के कुछ और इलाकों में जल्द ही बारिश की शुरुआत हो सकती है. अब देखना है कि देश के बाकी हिस्सों में मानसून कब तक पहुंचता है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में आज भी तेज गर्मी, हल्के बादल और गर्म हवाएं देंगी साथ
दिल्ली और एनसीआर के लोगों को आज भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. आसमान में हल्के बादल जरूर रहेंगे, लेकिन तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. सुबह से ही उत्तर-पश्चिम दिशा से गर्म हवाएं चलने लगी हैं, जो दोपहर तक तेज़ होकर 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंच सकती हैं. हालांकि शाम होते-होते इन हवाओं की गति थोड़ी धीमी हो जाएगी. ऐसे में बाहर निकलते समय पानी साथ रखें और धूप से बचाव करें, क्योंकि गर्मी अपना असर दिखा रही है.