अब लाइव

देश का किसान संकट से गुजर रहा, एकजुट होकर लड़ाई को जीता जा सकता है- राकेश टिकैत

Agriculture News Today Live Updates 15th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 15 May, 2025 | 04:48 PM
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    15 May 2025 04:48 PM (IST)

    देश का किसान संकट से गुजर रहा, एकजुट होकर लड़ाई को जीता जा सकता है- राकेश टिकैत

    उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज किसान मसीहा महात्मा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि जल जंगल जमीन पर्यावरण बचाओ संकल्प दिवस एवं रक्तदान शिविर के रूप में आयोजित की गई. इसमें जनपद के किसानों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से आए किसानों ने हिस्सा लिया. किसान भवन स्थित प्रांगण में सुबह सवेरे से ही हवन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें आहुति देने के लिए सामाजिक एवं राजनीतिक वर्ग के लोगों के साथ में खापों के चौधरीयों ने हिस्सा लिया और अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुजफ्फरनगर के ग्रामीण क्षेत्र से खीर हलवा केले कढ़ी चावल इत्यादि का प्रसाद किसानों के द्वारा वितरित किया गया.

    भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी पार्टी विशेष से नहीं है. हम गलत नीतियों को लेकर पूर्व से ही संघर्ष कर रहे हैं. हम सबको अपने खर्चे पर नियंत्रण करना होगा, क्योंकि बढ़ती हुई महंगाई आने वाले समय में अनेकों चुनौतियां पेश करेगी. सामाजिक रूप से परिवर्तन करने की जरूरत है. आने वाले समय में नशाखोरी के विरुद्ध जरूरी अभियान चलाने की जरूरत पड़ेगी. देश का किसान संकट के दौर से गुजर रहा है. एकजुट होकर इस लड़ाई को जीता जा सकता है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    15 May 2025 03:22 PM (IST)

    बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में शाम तक गरज-चमक के साथ आंधी बारिश का अलर्ट

    भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज 15 मई के लिए बहु मौसम संबंधी चेतावनी जारी की है. कहा है कि -

    अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
    अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे, मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
    आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवा की संभावना है.

    असम और मेघालय, गुजरात राज्य, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, राजस्थान, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तेज़ हवा की संभावना है.

    बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज़ हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) की संभावना है.
    अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली की संभावना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    15 May 2025 02:55 PM (IST)

    हमारे देश के दुश्मन की मदद करने वाले को सबक सिखान जरूरी - सीएम देवेंद्र फडणवीस

    पुणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैं सभी व्यापारियों और फिल्म उद्योग को बधाई देता हूं. सभी को 'राष्ट्र प्रथम' की भावना रखनी चाहिए. जो हमारे देश के दुश्मन हैं - उससे भी ज्यादा मानवता के दुश्मन - जिन्होंने पहलगाम में हमारे लोगों को बेरहमी से मारा, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. अगर कोई देश ऐसी क्रूरता करता है और दूसरा देश उसका समर्थन करता है, तो उन्हें सबक सिखाना जरूरी है. मुझे लगता है कि अगर लोगों में 'राष्ट्र प्रथम' की भावना स्वाभाविक रूप से विकसित हो रही है, तो मैं इसका स्वागत करता हूं."
    बता दें कि बीते तुर्की ने पाकिस्तान को लड़ाकू ड्रोन बेचे हैं, जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ किया है. इसके विरोध में जनता ने तुर्की के बायकॉट का ऐलान किया है. तुर्की से आने वाले सेब और मार्बल के आयत पर रोक लगाने की मांग की गई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    15 May 2025 02:50 PM (IST)

    पाकिस्तान से संघर्ष में शहीद पलवल के जवान दिनेश के गांव पहुंचे सीएम सैनी

    हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी श्रद्धांजलि देने लांस नायक दिनेश कुमार के पलवल में पैतृक गांव पहुंचे. 07 मई को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए थे. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "... सरकार दिनेश कुमार के परिवार को सहायता राशि और 4 करोड़ रुपए देगी. दिनेश के पिता द्वारा दान की गई जमीन पर एक पार्क बनाया जाएगा और इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर दिनेश कुमार पार्क रखा जाएगा. मैंने उनकी याद में एक गांव का नाम बदलकर दिनेशपुर रखने का भी प्रस्ताव रखा है."

     

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    15 May 2025 02:26 PM (IST)

    दिल्ली देहात के 111 गांवों में PNG आपूर्ति का उद्घाटन

    दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली देहात के 111 गांवों में PNG आपूर्ति का उद्घाटन किए जाने पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "जनता को इससे बहुत फायदा होगा. मेरे लोकसभा क्षेत्र के अंतिम गांव ओचंदी तक CNG पहुंच चुकी है.  मैं देश के प्रधानमंत्री मोदी, उनके विजन, दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं. बचे हुए गांवों में भी 6 महीने बाद CNG पहुंचेगी जिससे अन्य लोग भी लाभान्वित होंगे."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    15 May 2025 01:48 PM (IST)

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ग्राम मुलेर में इमली पेड़ के नीचे चौपाल लगाई

    • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ग्राम मुलेर में इमली पेड़ के नीचे चौपाल लगाई
    • मुख्यमंत्री का महुआ, आमपत्ती से बने हार और ग़ौर मुकुट से ग्रामीणों ने किया स्वागत
    • मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह का स्वागत छिंद पत्ते से बने गुलदस्ते से ग्रामीणों ने किया

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    15 May 2025 12:04 PM (IST)

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा रद्द, वर्चुअल जुड़ेंगे

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा रद्द हो गया है. उन्होंने पूर्वोत्तर के लोगों और किसानों से जल्द मुलाकात करने का वादा किया है. केंद्रीय कृषि मंत्री आज 15 मई को मिजोरम में कृषि महाविद्यालय और पशु चिकित्सा भवन का उद्घाटन करने वाले थे. 16 मई को असम के काजीरंगा में उनका कार्यक्रम होना था. इसके साथ गुवाहाटी में पीएम आवास को लेकर बड़ा कार्यक्रम तय था. केंद्रीय मंत्री ने पूर्वोत्तर के लोगों से आज नहीं पहुंच पाने के लिए वीडियो जारी कर माफी भी मांगी है और जल्द ही उनसे मिलने का वादा किया है.

    कृषि मंत्री ने कहा कि मिजोरम के प्यारे भाइयों-बहनों, भांजे भांजियों! आज आपसे मिलने आने वाला था, किंतु खराब मौसम के कारण आ नहीं सकता. इसके लिए मैं माफी मांगता हूं. मैं नागालैंड से आप लोगों से वर्चुअली जुडूंगा और संवाद करूंगा. मैं शीघ्र आपके बीच, आपसे मिलने आऊंगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    15 May 2025 11:01 AM (IST)

    सरकार के किनारा करने से बटाईदार किसान कर्ज में डूब रहे- YSRCP नेता

    वाईएसआरसीपी नेता के नागेश्वर राव ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर खरीफ सीजन से पहले किराए पर जमीन लेकर खेती करने वाले या बटाई पर खेती करने वाले काश्तकारों को 'छोड़ देने' का आरोप लगाया. पूर्व मंत्री ने कहा कि काश्तकार कार्ड रद्द होने और महत्वपूर्ण सहायता वापस लिए जाने के कारण आंध्र के कृषि कार्यबल के लगभग 80 प्रतिशत यानी 32 लाख से अधिक काश्तकार कथित रूप से पीड़ित हैं. राव ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नायडू का ध्यान किसानों पर नहीं, बल्कि अमरावती पर है. उन्होंने दावा किया कि काश्तकार अब पांच प्रतिशत तक ब्याज वाले निजी ऋणों पर निर्भर हैं, जिससे वे और अधिक कर्ज में डूब रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    15 May 2025 10:44 AM (IST)

    MP में लाड़ली बहनों को मिलेगा तोहफा, सीएम आज जारी करेंगे योजना की किस्त

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दोपहर 12:55 बजे सीधी जिले के हेलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां एक बड़े समारोह के दौरान वे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मई माह की किस्त हितग्राहियों के खातों में सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे. इसके साथ ही पेंशन लाभार्थियों और उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी सीधे ट्रांसफर की जाएगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और सीधी जिले में कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    15 May 2025 10:10 AM (IST)

    हिसार का संस्थान अब करेगा कृषि ट्रैक्टरों का CMVR परीक्षण, मिली बड़ी मान्यता

    हरियाणा के हिसार में स्थित उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (NRFMTTI) को अब कृषि ट्रैक्टरों और कंबाइन हार्वेस्टरों के लिए CMVR (केंद्रीय मोटर वाहन नियम) परीक्षण करने की आधिकारिक अनुमति मिल गई है. साथ ही, इस संस्थान को NABL (राष्ट्रीय परीक्षण एवं अंशांकन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड) से भी मान्यता प्राप्त हो गई है.

    इस मान्यता से अब उत्तर भारत के ट्रैक्टर निर्माता अपने ट्रैक्टरों को स्थानीय स्तर पर ही नियमों के अनुसार परीक्षण करवा सकेंगे, जिससे समय और लागत दोनों की बचत होगी. NABL सर्टिफिकेशन मिलने से यहां किए गए परीक्षण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य होंगे, जिससे भारतीय कृषि मशीनरी की विश्वसनीयता और स्वीकार्यता बढ़ेगी.

  • Posted By: Kisan India

    15 May 2025 09:30 AM (IST)

    आज पूर्वोत्तर के दौरे पर शिवराज सिंह चौहान, किसानों से करेंगे सीधा संवाद

    केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 मई यानी आज से पूर्वोत्तर भारत के तीन दिवसीय दौरे पर निकलेंगे. इस यात्रा के दौरान वे असम, मिजोरम और नगालैंड में कृषि, बागवानी, पशुपालन और ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे, परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, और किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे. आज वे मिजोरम और नगालैंड में दो संस्थानों के शैक्षणिक भवनों का उद्घाटन करेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    15 May 2025 08:50 AM (IST)

    कृषि के बिना अधूरा है विकसित भारत का सपना” – ICAR प्रमुख डॉ. एमएल जाट

    ICAR के महानिदेशक डॉ. एमएल जाट ने कहा है कि भारत को अगर 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है, तो कृषि को प्राथमिकता देनी होगी. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, रोजगार और ऊर्जा जैसे चारों विकास के स्तंभ खेती से जुड़े हैं. दिल्ली में आयोजित ‘राष्ट्रीय कर्मयोगी - जन सेवा कार्यक्रम’ में उन्होंने अधिकारियों से जनसेवा को सेवा का माध्यम मानकर ईमानदारी से काम करने की अपील की.

  • Posted By: Kisan India

    15 May 2025 08:10 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लू का अलर्ट, गर्म हवाओं से बढ़ेगी तपिश

    उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है. खासकर उत्तर प्रदेश में 15 से 18 मई और पश्चिमी राजस्थान में 15 से 17 मई तक लू चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने और भरपूर पानी पीने की सलाह दी है.तेज गर्म हवाएं और लगातार बढ़ता तापमान आम जनजीवन को प्रभावित कर सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    15 May 2025 07:30 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में गर्मी का दौर जारी, आज शाम को हल्की बारिश से मिल सकती है राहत

    दिल्ली-NCR में मौसम गर्म बना हुआ है, लेकिन 15 और 16 मई को लोगों को हल्की राहत मिलने की उम्मीद है. आज यानी 15 मई को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 15 से 25 किमी प्रति घंटा रहेगी, जो कभी-कभी 35 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

    16 मई को भी दिनभर गर्मी बनी रहेगी, लेकिन शाम या रात के समय बहुत हल्की बारिश, गरज और बिजली के साथ मौसम में बदलाव आ सकता है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा तक रहेगी और बारिश के दौरान यह 50 किमी प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है. तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस ऊपर बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव कुछ देर के लिए राहत जरूर देगा, लेकिन गर्मी का असर अभी बना रहेगा.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं आंधी बारिश तो कहीं तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई (India Pakistan War) और Operation Sindoor से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 15 May, 2025 | 07:27 AM