यूपी की खेती में है तीन गुना उत्पादन की ताकत, सीएम योगी ने वैज्ञानिकों को दिए नए लक्ष्य

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि साल 2030 तक उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा. इस मिशन में खेती की भूमिका सबसे बड़ी होगी.

नई दिल्ली | Updated On: 22 Jul, 2025 | 02:08 PM

लखनऊ में आयोजित कृषि वैज्ञानिक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसा विजन रखा जो यूपी के कृषि भविष्य को नई दिशा दे सकता है. उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि “हमारे प्रदेश में जितना कृषि उत्पादन हो रहा है, उसकी तुलना में तीन गुना ज्यादा उत्पादन करने की क्षमता है.” इस मौके पर उन्होंने न केवल वैज्ञानिकों को सम्मानित किया, बल्कि उनसे एक सीधी अपील भी की अपने शोध को खेत तक पहुंचाएं और किसानों की जिंदगी को बदलें.

प्राकृतिक आशीर्वाद है यूपी की मिट्टी और मौसम

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को प्रकृति और परमात्मा की विशेष कृपा मिली है. यहां की उपजाऊ भूमि, नदियों से मिलने वाली सिंचाई सुविधा और अनुकूल जलवायु ने हमेशा खेती को मजबूत बनाए रखा है. लेकिन अब वक्त है कि हम इस ताकत को और आधुनिक विज्ञान से जोड़ें, ताकि खेती सिर्फ परंपरा नहीं बल्कि प्रगति का साधन बने.

2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि साल 2030 तक उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा. इस मिशन में खेती की भूमिका सबसे बड़ी होगी. उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि यह तभी संभव है जब हम रिसर्च को प्रयोगशालाओं से निकालकर खेतों तक ले जाएं.

कृषि ही आज भी सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र

सीएम योगी ने बताया कि आज भी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रोजगार खेती से ही मिल रहा है. दूसरा स्थान एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) को जाता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर किसान मजबूत होगा, तो गांव मजबूत होंगे और तभी राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

किसानों की कमाई बढ़ाने का मंत्र…कम लागत, ज्यादा लाभ

अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि “किसान तभी खुशहाल होगा जब उसकी लागत कम होगी और मुनाफा ज्यादा.” इसके लिए आधुनिक तकनीक, गुणवत्तापूर्ण बीज, बेहतर जल प्रबंधन और जैविक खेती जैसे उपायों पर जोर दिया गया.

वैज्ञानिकों को मिला सम्मान, साथ ही बड़ी जिम्मेदारी भी

इस मौके पर प्रदेश के कई कृषि वैज्ञानिकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया. लेकिन सीएम ने यह भी कहा कि सिर्फ पुरस्कार लेना काफी नहीं, अब जरूरत है अपने ज्ञान और शोध को किसानों के बीच पहुंचाने की.

Published: 22 Jul, 2025 | 02:04 PM