Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं आंधी बारिश तो कहीं तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) और तुर्की अजरबैजान उत्पादों का बहिष्कार (Turkey Boycott) से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
Posted By: रिज़वान नूर खान
पंजाब के तरनतारन में बांध पर टूटने का खतरा, किसानों का जोरदार प्रदर्शन
जिला तरन तारन के सबरा गांव में बांध के पास रेत गड्ढों की वजह से कई गांवों पर खतरा बरकरार है. इसके विरोध में किसान मजदूर संघर्ष समिति भगवंत मान का पुतला जलाया. बांध के टूटने से 18 गावों के हजारों लोग बेघर हों जाएंगे. डैम रेस्क्यू फ्रंट का नेतृत्व कर रहे किसान मजदूर संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सबरा ने बताया बालू माफिया और सरकार के सहयोग से जिला तरनतारन में चल रहे बालू गड्ढे से आने वाले दिनों में नदी के बहाव से प्रभावित होंगे. डैम टूटा हुआ. इससे 18 से ज्यादा गांवों को नुकसान होगा. उन्होंने बताया कि सरकार के इस अन्याय के खिलाफ आज जिला अमृतसर और तरनतारन में विभिन्न स्थानों पर भगवंत मान और परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर के पुतले जलाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब व अन्य बंधु संगठन गांव सबरा में बांध बचाव मोर्चे के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार राजनीतिक जड़ी बूटी का प्रयोग करके बांध को कानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त दिखाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि बड़े बड़े दावे कर रही सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ रहा है, कुछ लोग राजनीतिक पार्टियों के प्रति तथाकथित निष्ठा या डर या खतरे का पूरा एहसास न होने के कारण आवाज उठाने में हिचकिचा रहे हैं लेकिन खतरा सबको बराबर है। जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह मनोचहल व प्रदेश नेता हरजिंदर सिंह शाकरी ने कहा कि नदियों के प्राकृतिक बहाव व पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले इस कार्य को रोका नहीं गया तो 21 तारीख को संगठन बड़ी कार्यवाही करेगा.