पंजाब के तरनतारन में बांध पर टूटने का खतरा, किसानों का जोरदार प्रदर्शन

Agriculture News Today Live Updates 18th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 18 May, 2025 | 10:25 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    18 May 2025 07:48 PM (IST)

    पंजाब के तरनतारन में बांध पर टूटने का खतरा, किसानों का जोरदार प्रदर्शन

    जिला तरन तारन के सबरा गांव में बांध के पास रेत गड्ढों की वजह से कई गांवों पर खतरा बरकरार है. इसके विरोध में किसान मजदूर संघर्ष समिति भगवंत मान का पुतला जलाया.  बांध के टूटने से 18 गावों के हजारों लोग बेघर हों जाएंगे. डैम रेस्क्यू फ्रंट का नेतृत्व कर रहे किसान मजदूर संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सबरा ने बताया बालू माफिया और सरकार के सहयोग से जिला तरनतारन में चल रहे बालू गड्ढे से आने वाले दिनों में नदी के बहाव से प्रभावित होंगे. डैम टूटा हुआ. इससे 18 से ज्यादा गांवों को नुकसान होगा. उन्होंने बताया कि सरकार के इस अन्याय के खिलाफ आज जिला अमृतसर और तरनतारन में विभिन्न स्थानों पर भगवंत मान और परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर के पुतले जलाए गए हैं.

    उन्होंने बताया कि किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब व अन्य बंधु संगठन गांव सबरा में बांध बचाव मोर्चे के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार राजनीतिक जड़ी बूटी का प्रयोग करके बांध को कानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त दिखाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि बड़े बड़े दावे कर रही सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ रहा है, कुछ लोग राजनीतिक पार्टियों के प्रति तथाकथित निष्ठा या डर या खतरे का पूरा एहसास न होने के कारण आवाज उठाने में हिचकिचा रहे हैं लेकिन खतरा सबको बराबर है।  जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह मनोचहल व प्रदेश नेता हरजिंदर सिंह शाकरी ने कहा कि नदियों के प्राकृतिक बहाव व पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले इस कार्य को रोका नहीं गया तो 21 तारीख को संगठन बड़ी कार्यवाही करेगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    18 May 2025 07:25 PM (IST)

    यूपी के बिजनौर में डेयरी पर दूध देकर लौट रहे किसान को तेंदुए ने मार डाला

    यूपी के बिजनौर में यहां एक गांव में एक किसान को उसके घर के पास तेंदुए ने मार डाला. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. मृतक किसान की पहचान संसारपुर गांव निवासी कमलजीत (52) के रूप में हुई है. शुक्रवार देर शाम कमलजीत गांव की डेयरी पर दूध देने के बाद घर लौट रहा था, तभी उसके घर के पास खेतों से तेंदुआ आया और उस पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. चांदपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जानवर जंगल में भाग गया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    18 May 2025 06:33 PM (IST)

    देश में 2 लाख नई पैक्स और डेयरी रजिस्टर्ड की जाएंगी- अमित शाह

    केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने त्रिभुवन कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी की स्थापना की है जो राष्ट्रीय स्तर पर काम करेगी. उन्होंने कहा कि दश के हर राज्य में सहकारिता से जुड़े सभी क्षेत्रों में कोऑपरेटिव के कॉन्सेप्ट के साथ पढ़ने की व्यवस्था बनाई गई है. उन्होंने कहा कि जब तक हम PACS  को मजबूत नहीं करते तब तक सहकारी ढांचा मजबूत नहीं हो सकता है, इसीलिए मोदी सरकार ने 2029 तक देश की हर पंचायत में PACS की स्थापना का निर्णय लिया है. इस फ़ैसले के अंतर्गत 2 लाख नई पैक्स और डेयरी रजिस्टर्ड की जाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न प्रकार की लगभग 22 गतिविधियों को पैक्स के साथ जोड़ने का काम किया है. कहा कि सरकार जल्द ही लिक्विडेशन में गई पैक्स के निपटारे और नए पैक्स के लिए भी नीति ले कर आने वाली है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    18 May 2025 06:05 PM (IST)

    पैक्स के लाभ किसानों को दिलाना जरूरी, तभी उनका तेज विकास होगा - अमित शाह

    केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2021 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुई शुरूआत के तहत सहकार से समृद्धि और विकसित भारत में सहकारिता की भूमिका के दो सूत्रों को देश के सामने रखा गया. उसी शुरूआत के अंतर्गत आज गुजरात में इस सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में हुए परिवर्तन के लाभ जब तक निचले स्तर पर प्राथमिक कृषि ऋण समिति (PACS) और किसानों तक नहीं पहुंचेंगे तब तक सहकारिता क्षेत्र मजबूत नहीं हो सकता. शाह ने कहा कि इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि हम सहकारी संस्थाओं को आगे बढ़ाएं. हमें सभी प्रकार की सहकारी संस्थाओं में जागरूकता, प्रशिक्षण और पारदर्शिता लाने का प्रयास करना होगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    18 May 2025 05:34 PM (IST)

    राजस्थान और जम्मू कश्मीर में 18 से 22 मई तक हीटवेव चलेगी- IMD

    मौसम विज्ञान विभाग मौसम संबंधी चेतावनी 

    • पश्चिमी तट (कर्नाटक, कोंकण- गोवा और केरल) और समीपवर्ती प्रायद्वीपीय भारत में 18-24 मई, के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
    • पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 5-6 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
    • पश्चिमी राजस्थान में 18-22 मई के दौरान और 18 मई 2025 को जम्मू और कश्मीर में उष्ण लहर चलने की संभावना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    18 May 2025 05:11 PM (IST)

    आतंकवाद की बची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है- सीएम नायब सिंह सैनी

    महेंद्रगढ़ (हरियाणा): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "जब हमारे पर्यटक पहलगाम गए हुए थे तब आतंकियों ने उनके धर्म पूछकर उन्हें जान से मार दिया था. पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने कहा था कि इस हमले को हमने अंजाम दिया है. यह इतिहास की पहली घटना है कि मात्र 3 घंटों के अंदर पाकिस्तान की भूमि पर मौजूद आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि आतंकवाद की बची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    18 May 2025 04:44 PM (IST)

    पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति 5 दिन की पुलिस रिमांड पर

    हिसार: हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति को कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी साझा करने और एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ लगातार संपर्क में रहने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने पर SP हिसार शशांक कुमार सावन ने कहा, "PIOs कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को रिक्रूट करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिला था और हमने हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ​​को गिरफ्तार किया. वो PIO के संपर्क में थी. वो कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन जा चुकी हैं. हमने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. हम उसके वित्तीय विवरणों का विश्लेषण कर रहे हैं. संघर्ष (भारत-पाक) के दौरान वो PIOs के संपर्क में थी." (एएनआई)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    18 May 2025 03:12 PM (IST)

    मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने जताई खुशी

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और OperationSindoor को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर कहा कि हमें बहुत खुशी है कि पूर्वोत्तर से तीन महत्वपूर्ण सांसदों को भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया है. एक नागालैंड से और दो असम से हैं. हम बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और हमें लगता है कि हमारे क्षेत्र के सभी सांसद वैश्विक मंच पर भारत का पक्ष रखने में सार्थक योगदान दे पाएंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    18 May 2025 02:18 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में गौ तस्करों ने पुलिसकर्मी को कुचला, मुठभेड़ में एक की मौत, 2 गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक गौ तस्कर मारा गया और दो अन्य घायल हो गए, अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. यह मुठभेड़ उस समय हुई जब शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को खुज्जी मोड़ पर चेकिंग के दौरान तीन गौ तस्कर और उनके साथी एक पुलिस हेड कांस्टेबल को अपनी पिकअप वैन से टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहे थे. घायल हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. 14 और 15 मई की दरम्यानी रात को गौ तस्करों ने जौनपुर जिले के जलालपुर थाने के पराऊगंज पुलिस चौकी की प्रभारी प्रतिमा सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नीयत से अपनी गाड़ी से जानबूझकर टक्कर मारी. (PTI)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    18 May 2025 01:50 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत की पहली विस्टाडोम जंगल सफारी ट्रेन शुरू की

    उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य को दुधवा टाइगर रिजर्व से जोड़ने वाली अपनी तरह की पहली विस्टाडोम कोच सेवा शुरू की है. यह जानकारी एक बयान में दी गई है. इस पहल से उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जो विस्टाडोम ट्रेन के माध्यम से जंगल सफारी का अनुभव प्रदान करता है.  बयान में कहा गया है कि नई पर्यटक ट्रेन जंगल के परिदृश्य के लुभावने मनोरम दृश्य पेश करती है, जो विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए कोचों की बदौलत है, जो बड़ी कांच की खिड़कियों और पारदर्शी छतों से सुसज्जित हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    18 May 2025 01:34 PM (IST)

    किसी बहन को गरीब नहीं रहने देंगे, दीदियां उद्योगपति बनेंगी- शिवराज सिंह चौहान

    पूर्वोत्तर के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असम के नागांव में स्वयं सहायता समूहों की बहनों एवं 'लखपति दीदियों' से आत्मीय संवाद किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जी ने उनके अनुभव जाने और सशक्तिकरण की प्रेरक कहानियां सुनीं. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है किसी बहन को गरीब नहीं रहने देंगे, इसलिए देशभर में लखपति दीदी बनाने का महा अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा कि अब दीदियां उद्यमी बनेंगी, उद्योगपति बनेंगी.

     

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    18 May 2025 01:07 PM (IST)

    तुर्की-अजरबैजान के उत्पादों का बहिष्कार किया जा रहा है- केंद्री मंत्री भगीरथ चौधरी

    राजस्थान के अजमेर में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने पाकिस्तान को समर्थन देने पर तुर्की और अजरबैजान के बहिष्कार के आह्वान के बीच कहा कि पूरे देश में आतंकवाद और आतंकवाद का समर्थन करने वालों के खिलाफ गुस्सा है. तुर्की खुलकर (पाकिस्तान के) समर्थन में सामने आया है. उन्होंने कहा कि मार्बल, ग्रेनाइट, सेब समेत अन्य आयात किए जाने वाले उत्पादों का बहिष्कार किया जा रहा है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    18 May 2025 12:25 PM (IST)

    महाराष्ट्र के किसान को मंडी में बारिश से बही फसल की भरपाई के लिए चेक मिला

    माननीय मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार किसानों को सहायता देने के लिए तैयार है. भाजपा महाराष्ट्र ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि फोटो में दिख रहे किसान का नाम गौरव इंदर पवार है और वह बोरव्हा डैम, तालुका में रहते हैं. वे वाशिम जिले के मनोरा के निवासी हैं. बीते दिन मनोरा मंडी में उनकी मूंगफली उपज बारिश से बहकर नष्ट हो गई थी. उनकी क्षतिग्रस्त उपज का तत्काल निरीक्षण किया गया तथा कृषि उपज मंडी समिति द्वारा उन्हें उनके माल का मुआवजा आज ही चेक के माध्यम से भुगतान कर दिया गया.

    बता दें कि मंडी में बारिश के पानी में बहती मूंगफली को रोकने की कोशिश करते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    18 May 2025 12:03 PM (IST)

    जयंत पाटिल ने महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से पीड़ित किसानों के लिए राहत पैकेज मांगा

    महाराष्ट्र एनसीपी (सपा) अध्यक्ष जयंत पाटिल ने शनिवार को बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की और प्रभावितों के लिए तत्काल सहायता की मांग की. पाटिल ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश होने का अनुमान लगाया है. उन्होंने एक बयान में कहा, "राज्य में भारी बेमौसम बारिश हो रही है और कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि की खबरें हैं. इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश होने का अनुमान लगाया है. मैं सरकार से प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    18 May 2025 11:40 AM (IST)

    दिल्ली में आयुष्मान कार्ड वितरण शुरू, कई हजार लोगों के नए कार्ड बने

    दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा, "आयुष्मान कार्ड का वितरण मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया था. हमने अब तक हजारों लोगों के कार्ड बनाए हैं. इसके साथ ही हम अस्पतालों की सूची भी उपलब्ध करा रहे हैं ताकि वे उन अस्पतालों में जाकर इसका लाभ उठा सकें. हम उन्हें इसके बारे में जागरूक भी कर रहे हैं."

    आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और #OperationSindoor को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री का यह बहुत सराहनीय प्रयास है. पाकिस्तान की नापाक हरकतों और आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. यह संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचेगा और पाकिस्तान की गलत सूचनाओं का मुकाबला करने का काम इन प्रतिनिधिमंडलों के माध्यम से होगा." (एएनआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    18 May 2025 11:13 AM (IST)

    दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा

    भारत मौमस विज्ञान विभाग के अनुसार आज 18 मई 2025 को सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में दर्ज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया.

    • रिज में अधिकतम तापमान 42.2 (0.7) डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
    • पालम में अधिकतम तापमान 42.0 (0.7) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
    • अयानगर में अधिकतम तापमान 41.7 (-0.4) डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
    • लोधी रोड में अधिकतम तापमान 41.0 (2.0) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
    • सफदरजंग में अधिकतम तापमान 40.8 (0.4) डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    18 May 2025 10:46 AM (IST)

    सुप्रिया सूले और रवि किशन समेत 17 सांसदों को मिलेगा संसद रत्न पुरस्कार

    भर्तृहरि महताब और रवि किशन समेत 17 सांसदों और दो संसदीय स्थायी समितियों को संसद रत्न पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया है. प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन द्वारा स्थापित ये पुरस्कार सांसदों को संसद में उनके योगदान के लिए दिए जाते हैं. पुरस्कार विजेताओं का चयन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) के अध्यक्ष हंसराज अहीर की अध्यक्षता वाली जूरी समिति द्वारा किया गया. महताब, सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी), एन के प्रेमचंद्रन (आरएसपी) और श्रीरंग अप्पा बारने को 'संसदीय लोकतंत्र में उत्कृष्ट और निरंतर योगदान' के लिए पुरस्कार दिया जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    18 May 2025 10:26 AM (IST)

    JDU नेता का आतंकवाद पर बड़ा बयान

    JDU नेता नीरज कुमार ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहा है और OperationSindoor इसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, वह बहुत दुखद था. लेकिन हमारी सेना ने कुछ ही मिनटों में आतंकियों के ठिकाने तबाह कर दिए. उन्होंने कहा कि यह बात दुनिया को बताना जरूरी है कि भारत शांति चाहता है, लेकिन पाकिस्तान द्वारा फैलाया जा रहा आतंकवाद हमारे देश को परेशान कर रहा है. इसलिए जरूरी है कि दुनियाभर के देश जानें कि भारत किस तरह आतंक का सामना कर रहा है

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    18 May 2025 09:42 AM (IST)

    'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' में शामिल हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय सशस्त्र सेनाओं और ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' का नेतृत्व किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    18 May 2025 09:05 AM (IST)

    पाकिस्तान भी भेजेगा प्रतिनिधिमंडल

    भारत की तेज होती कूटनीतिक पहल से परेशान पाकिस्तान अब दुनिया के सामने अपनी बात रखने के लिए 'शांति' प्रतिनिधिमंडल भेजने की तैयारी कर रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    18 May 2025 08:35 AM (IST)

    पाकिस्तान में क्या-क्या हुआ, अब आ रहे हैं सारे सबूत

    भाजपा नेता दिलीप घोष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा कि आज सारे सबूत आ रहे हैं कि वहां(पाकिस्तान में) क्या-क्या हुआ है. पाकिस्तान को इतनी बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है कि पूरी दुनिया हिल गई है और पूरी दुनिया को पता चल गया है कि भारत क्या है. गृह मंत्री ने जो बोला वह अब सबको समझ में आ रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    18 May 2025 08:04 AM (IST)

    लखनऊ के होटल में आग लगने से दहशत

    लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के मोहन होटल में आग लगने की घटना सामने आई है. फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. CFO लखनऊ मंगेश कुमार ने कहा कि यह मोहन होटल में करीब 12 बजे की घटना है. होटल के ग्राउंड फ्लोर पर रसोई में आग लगी थी. होटल के 17 कमरों में 30 लोग थे, सभी को बाहर निकाल लिया गया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझा दी गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    18 May 2025 07:13 AM (IST)

    इसरो प्रमुख वी. नारायण का बड़ा बयान

    इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने कहा कि आज हमने PSLV-C61 के प्रक्षेपण का प्रयास किया. इसमें 4 चरण होते हैं. पहले 2 चरणों में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन रहा. तीसरे चरण के दौरान हमने अवलोकन देखा... मिशन पूरा नहीं हो सका. हम संपूर्ण प्रदर्शन का अध्ययन कर रहे हैं, हम जल्द से जल्द वापस आएंगे."

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं आंधी बारिश तो कहीं तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) और तुर्की अजरबैजान उत्पादों का बहिष्कार (Turkey Boycott) से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 18 May, 2025 | 07:05 AM