अब लाइव

हरियाणा और पंजाब में बारिश से तापमान लुढ़का, खरीफ बुवाई में आसानी होगी

Agriculture News Today Live Updates 25th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसून बारिश राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 25 May, 2025 | 03:00 PM
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 May 2025 02:50 PM (IST)

    किसानों से सिंचाई के लिए एसटीपी ट्रीटेड पानी इस्तेमाल करने की अपील

    हरियाणा के पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने फर्रुखनगर और पटौदी क्षेत्रों के किसानों से कृषि और बागवानी के लिए उपचारित सीवेज जल का उपयोग करके जल संरक्षण में सरकार के प्रयासों का समर्थन करने का आग्रह किया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंत्री ने गुरुग्राम और झज्जर के बीच सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) चैनल का निरीक्षण करने के बाद यह अपील की. ​​उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लगभग 30 गांवों को सिंचाई के लिए एसटीपी से उपचारित जल की आपूर्ति करने की योजना पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस पहल में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए वे अगली बार व्यक्तिगत रूप से किसानों से संपर्क करेंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 May 2025 02:35 PM (IST)

    राजस्थान के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी से जनजीवन प्रभावित, दीवार गिरने से 2 की मौत

    राजस्थान के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी और बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ. खैरथल-तिजारा जिले में एक घर की दीवार गिरने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. शनिवार देर रात आंधी के कारण बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए, जिससे बीकानेर, सीकर और झुंझुनू के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. पुलिस ने बताया कि खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी कस्बे में सुमाया (21) और उसकी एक साल की बेटी घर की दीवार गिरने से जिंदा दफन हो गईं. घटना में घायल होने के बाद उसके पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 May 2025 02:20 PM (IST)

    ICGS अर्नवेश द्वारा 21 चालक दल को बचाया गया- भारतीय तटरक्षक बल

    भारतीय तटरक्षक बल की ओर से कहा गया है कि सुबह 08.30 बजे तक, जहाज पर बचे हुए तीन क्रू सदस्यों को INS सुजाता द्वारा बचा लिया गया. सभी क्रू सदस्य सुरक्षित हैं और ICG स्थिति का आकलन कर रहा है.

    कोच्चि, केरल | केरल तट से लाइबेरियाई कंटेनर पोत के सभी 24 चालक दल के सदस्यों को ICG और भारतीय नौसेना द्वारा बचाए जाने पर, INS सुजाता के कैप्टन अर्जुन शेखर ने कहा, "24 मई को, 12.15 बजे, हमें मोटर पोत MSC एल्सा 3 से संकट की सूचना मिली. भारतीय नौसेना ने दो जहाज, INS सतपुड़ा और INS सुजाता को तैनात किया. INS सुजाता शाम 7 बजे और सतपुड़ा रात 8 बजे पहुंचा. हमें प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. हमारे पास 40 नॉट तक की तेज हवाएं थीं, पानी में मलबा और कंटेनर थे, जिससे रात में जहाज तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया था. शाम को ICGS अर्नवेश द्वारा 21 चालक दल को बचाया गया. आज सुबह शेष तीन चालक दल को बचा लिया गया. हम हर आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार थे और हम जीवन बचाने के काम में लगे हुए हैं, और हमने आज यह कर दिखाया और इसमें सफलता भी प्राप्त की."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 May 2025 01:58 PM (IST)

    अगर विकास बहुत तेजी से हुआ है तो 80 करोड़ लोग 5 किलो अनाज से खुश क्यों हैं- भूपेश बघेल

    रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "जब हम नीति आयोग की पहली बैठक में गए थे तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाएंगे. आप देख रहे हैं कि यह हासिल हुआ है या नहीं. मैं ओ.पी. चौधरी से पूछना चाहता हूं कि अगर विकास बहुत तेजी से हुआ है तो 80 करोड़ लोग 5 किलो अनाज से खुश क्यों हैं, उसपर आश्रित क्यों हैं?"

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 May 2025 01:43 PM (IST)

    पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे- मंत्री ओपी चौधरी

    रायपुर, छत्तीसगढ़ | नीति आयोग के CEO BVR सुब्रह्मण्यम के 10वें नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में दिए गए बयान पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, "2004 से 2014 तक कांग्रेस सरकार के तहत, भारत की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी और 10 साल तक वहीं रही. जैसा कि उन्होंने प्रतिबद्धता जताई थी, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 May 2025 01:34 PM (IST)

    हिमाचल में बादल फटने के बाद रामपुर में अचानक आई बाढ़, कई वाहन बहे

    हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद रामपुर में अचानक बाढ़ आ गई. इससे कई वाहन बह गए. स्थानीय निवासी नारायण ने कहा, "यहां मेरी दुकान है. बादल फटने की घटना मेरे सामने हुई और मेरी कार मलबे में फंस गई. मैं अपनी कार लेने यहां आया हूं."

    स्थानीय विधायक लोकेंद्र कुमार ने कहा, "यहां भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण कल शाम बादल फट गया. 5-6 कारें बह गईं और करीब 24-25 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. लोगों को यहां काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 May 2025 12:42 PM (IST)

    अमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई की बात करें, मध्यम वर्ग EMI देने के संघर्ष से जूझ रहा है- पवन खेड़ा

    दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर कहा, "प्रति व्यक्ति आय पर बात कीजिए, अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई की बात करें, मध्यम वर्ग जो EMI देने के संघर्ष से जूझ रहा है उसकी बात करें, MSME सेक्टर की बात करें या 45 साल का जो बेरोजगारी का रिकॉर्ड टूटा है उसकी बात करें, तो फिर हमें समझ में आएगा कि आपके चमक-धमक वाले आंकड़ों का प्रभाव आम व्यक्ति पर भी पड़ रहा है. आम व्यक्ति के जीवन पर चर्चा तो कीजिए. यह कहना तो ठीक है कि हम इस देश से या उस देश से आगे बढ़ गए लेकिन देशवासियों से तो पूछिए कि वे कितना आगे बढ़े हैं."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 May 2025 12:22 PM (IST)

    21 जून 2015 में योग दिवस की शुरुआत के बाद से ही इसका आकर्षण बढ़ा है- पीएम मोदी

    'मन की बात' के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अब 1 महीने से भी कम समय बचा है, यह अवसर याद दिलाता है कि अगर आप अब भी योग से दूर हैं तो इससे जुड़े. योग आपका जीवन जीने का तरीका बदल देगा. 21 जून 2015 में योग दिवस की शुरुआत के बाद से ही इसका आकर्षण बढ़ रहा है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 May 2025 12:06 PM (IST)

    माउंट मकालू पर कचरा साफ करने वाली ITBP टीम की पीएम ने की सराहना

    मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि आप सोचिए, कोई व्यक्ति बर्फीली पहाड़ियों पर चढ़ाई कर रहा हो, जहां सांस लेना मुश्किल हो, कदम-कदम पर जान को खतरा हो और फिर भी वो व्यक्ति वहाँ सफाई में जुटा हो. ऐसा ही कुछ किया है, हमारी ITBP की टीमों के सदस्यों ने. ये टीम, माउंट मकालू जैसे, विश्व की सबसे कठिन चोटी पर चढ़ाई के लिए गई थी. पर साथियों, उन्होंने सिर्फ पर्वतारोहण नहीं किया, उन्होंने अपने लक्ष्य में एक मिशन और जोड़ा 'स्वच्छता' का. उन्होंने कहा कि

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 May 2025 11:46 AM (IST)

    29 मई से कृषि विकसित संकल्प अभियान से जुड़ें किसान, कृषि मंत्री की अपील

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान भाइयों और बहनों से अपील करते हुए ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ का हिस्सा बनने को कहा है. उन्होंने कहा कि 29 मई से 12 जून तक कृषि वैज्ञानिक आएंगे आपके गांव देंगे आपकी ज़रूरतों के अनुसार समाधान. उपज बढ़ाएं, लागत घटाएं, नई तकनीक अपनाएं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 May 2025 11:22 AM (IST)

    पंजाब-बंगाल समेत 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर 19 जून को उपचुनाव, 23 जून को नतीजे

    चुनाव आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 5 (पांच) विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है. चारों राज्यों की पांचों विधानसभा सीटों पर 19 जून को उपचुनाव होंगे और 23 जून को नतीजे आएंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 May 2025 11:10 AM (IST)

    पंजाब में लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव 19 जून को होगा

    पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को होगी, अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. भारत के चुनाव आयोग ने रविवार को उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. जनवरी में आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद लुधियाना पश्चिम सीट खाली हो गई थी. (पीटीआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 May 2025 10:57 AM (IST)

    यूपी में खेत में मवेशी घुसने पर दलित परिवार को डंडों से पीटा, 6 के खिलाफ मामला दर्ज

    उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस ने रविवार को बताया कि यहां के एक गांव में दलित किसान और उसकी पत्नी को डंडों और लोहे की छड़ों से पीटा गया और जाति-आधारित गाली-गलौज की गई. यह घटना शुक्रवार सुबह ऊंझ थाना क्षेत्र के अनाइच गांव में मवेशियों को के खेत में घुसने को लेकर हुई. मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता भूमिहीन दलित किसान दीपक कुमार पासी है, जो एक स्थानीय ग्रामीण के खेत में बटाई पर उड़द की खेती करता है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 May 2025 10:22 AM (IST)

    कीमतों में गिरावट के बीच बेमौसम बारिश ने प्याज किसानों का सिरदर्द बढ़ाया

    मई की शुरुआत से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में प्री-मानसून बारिश ने राज्य के प्याज किसानों की चिंता बढ़ा दी है, जो पहले से ही रसोई के मुख्य खाद्य पदार्थ की गिरती कीमतों को लेकर तनाव में हैं. महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक किसान संघ के संस्थापक-अध्यक्ष भरत दिघोले ने पीटीआई को बताया कि बारिश में हजारों एकड़ में लगी प्याज की फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि वास्तविक नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है, क्योंकि बारिश जारी है और पंचनामा (मौके का आकलन) नहीं किया गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 May 2025 10:04 AM (IST)

    विराट कोहली ने हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा

    भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अयोध्या आए हैं. दोनों ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 May 2025 09:15 AM (IST)

    भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य का बड़ा बयान

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 May 2025 09:11 AM (IST)

    PM मोदी की अध्यक्षता में आज NDA के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में होने वाली NDA के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल के लिए पहुंचे. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी NDA के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल के लिए पहुंच गए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 May 2025 08:27 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में आंधी और भारी बारिश के कारण कई पेड़ गिर गए

    दिल्ली NCR में कल रात आए तूफान और भारी बारिश के कारण कई पेड़ गिर जाने के बाद अकबर रोड पर सफाई का काम जारी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 May 2025 07:04 AM (IST)

    दिल्ली में बारिश से सड़कों पर लगा जाम

    राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ. जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम लग गया है. गाड़ियां सड़कों पर रेंग-रेंग कर चल रही हैं.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते अगले 7 दिनों तक कर्नाटक, केरल, गोवा और तटीय महाराष्ट्र के हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट है. हालांकि, मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) और तुर्की अजरबैजान उत्पादों का बहिष्कार (Turkey Boycott) से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 25 May, 2025 | 07:01 AM