साध्वी ऋतंभरा, शारदा सिन्हा समेत कई हस्तियों को पद्म सम्मान, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित

Agriculture News Today Live Updates 27th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसून बारिश राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 27 May, 2025 | 10:04 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    27 May 2025 07:45 PM (IST)

    साध्वी ऋतंभरा, शारदा सिन्हा समेत कई हस्तियों को पद्म सम्मान, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने साध्वी ऋतम्भरा को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया. साध्वी ऋतम्भरा, जिन्हें स्नेहपूर्वक और सम्मान से "दीदी माँ" के नाम से जाना जाता है, भारत की सबसे प्रतिष्ठित आध्यात्मिक नेताओं में से एक हैं. उन्होंने सेवा, करुणा और मानवीय मूल्यों के माध्यम से न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक समुदाय में भी एक विशिष्ट पहचान बनाई है

    राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना कुमुदिनी लाखिया को कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानि किया. उनकी ओर से उनके पोते ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. लगभग पचहत्तर वर्षों तक फैले अपने लंबे और सफल नृत्य जीवन में, उन्होंने पचास से अधिक देशों में प्रस्तुतियां दीं.

    डॉ. शारदा सिन्हा (मरणोपरांत) को कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. उनके बेटे ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. डॉ. शारदा सिन्हा लोक संगीत के क्षेत्र में एक आदरणीय और प्रख्यात व्यक्तित्व थीं. उनके सुरों और कथाओं ने सामाजिक जीवन के विविध पहलुओं को अभिव्यक्त किया, जिससे वे "लोक गीत" की पर्याय बन गईं. अपनी मधुर आवाज के लिए उन्हें स्नेहपूर्वक “बिहार कोकिला”, “स्वर कोकिला” और “मिथिला की बेगम अख्तर” के रूप में जाना जाता है.

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैलाश नाथ दीक्षित को पुरातत्त्व के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया. कैलाश नाथ दीक्षित एक प्रसिद्ध पुरातत्त्वविद्, लेखक और भारतीय सभ्यता पर अनेक ग्रंथों के संपादक हैं. उन्होंने कई पुरातात्त्विक अभियानों का आयोजन और निर्देशन भी किया है

    प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेता अनंत नाग को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में पद्म भूषण से सम्मानित किया. अनंत नाग अपनी बहुमुखी अभिनय प्रतिभा और भारतीय सिनेमा में पिछले पाँच दशकों में किए गए योगदान के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी और अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    27 May 2025 07:36 PM (IST)

    कोविड मौसमी वायरस की तरह है, कोई आपात स्थिति नहीं- दिल्ली सीएम

    COVID-19 Cases Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 100 के पार होने के बाद, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि स्थिति नियंत्रण में है और वायरस की तुलना मौसमी फ्लू से की. गुप्ता ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, "कोविड कोई आपात स्थिति या चिंताजनक स्थिति नहीं है. इसे अब वायरल संक्रमण जैसा बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "जिस तरह सर्दी-खांसी होती है, उसी तरह कोविड-19 भी मौसमी वायरस की तरह है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    27 May 2025 07:21 PM (IST)

    पालघर में बारिश से 9,000 से ज्यादा किसान और मछुआरे प्रभावित, 2 हजार से ज्यादा घर नष्ट

    मई के पहले हफ़्ते में हुई बेमौसम बारिश से महाराष्ट्र के पालघर जिले में 9,000 से ज़्यादा किसान और मछुआरे प्रभावित हुए हैं और प्रशासन ने नुकसान का आकलन किया है, एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया. जिला प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से वित्तीय सहायता के लिए सरकार को एक व्यापक राहत प्रस्ताव भेजा गया है.

    प्रशासन द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बारिश के कारण 2,124 घर और चार झोपड़ियां नष्ट हो गईं, जबकि 2,120 घरों को आंशिक नुकसान हुआ और राज्य सरकार को 1.2 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का प्रस्ताव भेजा गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    27 May 2025 06:27 PM (IST)

    बारिश से प्रभावित महाराष्ट्र के किसानों को तत्काल वित्तीय मदद देने की मांग

    महाराष्ट्र कांग्रेस ने मंगलवार को महायुति सरकार से नौकरशाही प्रक्रियाओं को दरकिनार कर किसानों को बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ या 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की वित्तीय राहत देने को कहा.

    राज्य कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने भी सोमवार को मुंबई में पहली मानसूनी बारिश के बाद कई स्थानों पर गंभीर जलभराव और निवासियों को हुई असुविधा के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की.

    उन्होंने कहा कि राज्य में किसान पहले से ही संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन भारी बारिश ने उनकी स्थिति और खराब कर दी है क्योंकि मूसलाधार बारिश ने फसलों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है और तैयार फसलें भी बर्बाद हो गई हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    27 May 2025 05:55 PM (IST)

    वन में बांस की लकड़ियां लेने गए ग्रामीण दंपति को बाघ ने मार डाला

    पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में मंगलवार को बाघ के अलग-अलग हमलों में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले जिले में बाघों के हमलों में इस महीने कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के वन विकास निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुल तहसील के चिरोली गांव की निवासी नंदा संजय मकलवार (45) अपने पति और कुछ अन्य लोगों के साथ बांस की लकड़ियां इकट्ठा करने के लिए जंगल गई थीं, तभी चिचपल्ली वन क्षेत्र में एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    27 May 2025 04:49 PM (IST)

    उत्तर-पश्चिम भारत में 29 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना, भारी बारिश का अलर्ट

    भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ताजा मौसम अपडेट में कहा है कि -

    ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग में एक कम निम्न दबा का क्षेत्र बना है. इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 48 घंटों के दौरान और अधिक स्पष्ट होने की संभावना है.

    पश्चिमी तट (केरल, कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र और गोवा) पर अगले 6-7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, केरल में 27-30 मई के दौरान,और कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कर्नाटक के तटीय और घाट क्षेत्रों, तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में 27 मई को अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है.

    उत्तर-पश्चिम भारत में 29 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    27 May 2025 04:39 PM (IST)

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने को कहा

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को किसानों से अपनी फसलों में रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग से बचने और प्राकृतिक खेती अपनाने का आग्रह किया. कुरुक्षेत्र जिले के बिहोली गांव में सरकारी पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि प्राकृतिक खेती की ओर रुख करना जरूरी है, क्योंकि इससे न केवल मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है, बल्कि पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य को भी लाभ होता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को देशी गाय खरीदने के लिए 30,000 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है, जिससे वे गाय आधारित जैविक खेती अपना सकें.

  • Posted By: Kisan India

    27 May 2025 03:38 PM (IST)

    सोयाबीन के दाम गिरने से किसान बदल रहे हैं फसल, मक्का और गन्ने की हो रही बढ़त

    इस खरीफ सीजन में भारत में सोयाबीन की खेती कम हो सकती है. कई किसान अब मक्का और गन्ने की खेती को प्राथमिकता दे रहे हैं क्योंकि इन फसलों से उन्हें सोयाबीन की तुलना में ज्यादा फायदा मिल रहा है. सोयाबीन की कीमतें कम रहने और मांग घटने की वजह से किसानों का रुख बदल रहा है. महाराष्ट्र जैसे राज्यों में अच्छी बारिश से गन्ने की खेती बढ़ रही है, वहीं मक्का भी पशुचारे और उद्योगों में बढ़ती मांग की वजह से लोकप्रिय हो रहा है. इससे सोयाबीन के उत्पादन और खाद्य तेलों के आयात पर असर पड़ सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    27 May 2025 03:03 PM (IST)

    अकोला कृषि विश्वविद्यालय की तीन नई फसल किस्मों को केंद्र की मंजूरी

    महाराष्ट्र के अकोला में डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय की गेहूं, पीली ज्वार और चने की तीन नई किस्मों को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. ये किस्में जल्द ही किसानों के लिए बीज रूप में उपलब्ध होंगी. इससे खेती की पैदावार और किसानों की आमदनी बढ़ने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    27 May 2025 02:46 PM (IST)

    मुंबई में भारी बारिश: आचार्य अत्रे चौक मेट्रो स्टेशन जलभराव के कारण बंद

    मुंबई में हुई भारी बारिश के बाद आचार्य अत्रे चौक मेट्रो स्टेशन पर गंभीर जलभराव की स्थिति बन गई. सुरक्षा को देखते हुए मेट्रो प्रबंधन ने स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. मेट्रो सेवाएं यहां फिलहाल रोक दी गई हैं और यात्रियों से वैकल्पिक साधनों का उपयोग करने की अपील की गई है. लगातार बारिश से शहर के अन्य हिस्सों में भी पानी भरने की खबरें आ रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    27 May 2025 01:05 PM (IST)

    निघासन में बड़ा हादसा: सांप को बचाते समय पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली

    लखीमपुर खीरी के निघासन-पलिया हाईवे पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. भंडारे से लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलट गई. हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइवर ने रास्ते में आए एक सांप को बचाने की कोशिश की. संतुलन बिगड़ने से ट्रॉली पलट गई और कई लोग चोटिल हो गए. राहत की बात यह है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    27 May 2025 12:17 PM (IST)

    29 मई से शुरू होगा ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’, खेतों तक पहुंचेंगे वैज्ञानिक

    देशभर के किसानों के लिए एक नई शुरुआत होने जा रही है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि 29 मई से 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' शुरू किया जाएगा. इस अभियान के तहत वैज्ञानिक सीधे किसानों के खेतों तक जाएंगे और उन्हें खेती से जुड़ी वैज्ञानिक सलाह देंगे. बुधनी में ‘विकसित भारत संकल्प पदयात्रा’ के दौरान मंत्री ने जल संरक्षण को जरूरी बताते हुए कहा, “जल ही खजाना है, इसे बचाना सभी की जिम्मेदारी है.” इस अभियान में देशभर से चुने गए वैज्ञानिक किसानों से सीधे मिलेंगे, उनकी मिट्टी, फसल और मौसम की जानकारी लेकर बेहतर सुझाव देंगे ताकि खेती और उपज दोनों में सुधार हो सके.

  • Posted By: Kisan India

    27 May 2025 11:32 AM (IST)

    तेज बारिश ने बिगाड़ी प्याज की हालत, महाराष्ट्र में किसानों को भारी नुकसान

    महाराष्ट्र में समय से पहले हुई तेज बारिश ने प्याज किसानों की कमर तोड़ दी है. नासिक समेत कई जिलों में हजारों हेक्टेयर में फैली प्याज की फसल बर्बाद हो गई है. इसका सीधा असर मंडियों में देखने को मिल रहा है, जहां लासलगांव जैसी प्रमुख मंडी में प्याज के थोक भाव में 60 फीसदी तक की गिरावट आई है. किसानों का कहना है कि अगर बारिश कुछ दिन और टलती, तो बड़ी मात्रा में फसल बच सकती थी. मंडियों में अब प्याज के दाम 1,200 रुपये प्रति क्विंटल तक लुढ़क गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    27 May 2025 10:50 AM (IST)

    हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने किसानों से की अपील

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र जिले के बिहोली गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए किसानों से अपील की कि वे अपनी फसलों में रासायनिक खाद और कीटनाशकों का अधिक उपयोग न करें. उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया और बताया कि यह न केवल मिट्टी की उर्वरता बनाए रखती है, बल्कि पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है.

    सीएम सैनी ने जानकारी दी कि राज्य सरकार देसी गाय की खरीद पर ₹30,000 तक की सब्सिडी दे रही है ताकि किसान गो-आधारित जैविक खेती को अपनाकर टिकाऊ कृषि की ओर बढ़ें. उन्होंने प्राकृतिक खेती को आत्मनिर्भर और लाभकारी बताया और इसे अपनाने के लिए गुरुकुल परिसर की 180 एकड़ में चल रही प्राकृतिक खेती को आदर्श मॉडल के रूप में पेश किया.

  • Posted By: Kisan India

    27 May 2025 10:07 AM (IST)

    मानसून ने पकड़ी रफ्तार: मुंबई पार कर दक्षिण गुजरात और पश्चिम मध्यप्रदेश तक पहुंचे बादल

    मंगलवार सुबह से मानसून ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अब यह मुंबई और आसपास के उत्तर अरब सागर से आगे बढ़ते हुए दक्षिण गुजरात और पश्चिम मध्यप्रदेश के हिस्सों तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह सबसे घना बादल गोवा के कुनकोलिम और चिकालिम में देखा गया, जबकि कोस्टल कर्नाटक के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.

  • Posted By: Kisan India

    27 May 2025 09:30 AM (IST)

    जूट उद्योग को राहत की उम्मीद, जून 3 को ECJ बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला

    जूट उद्योग इस वक्त बड़ी मुश्किलों से गुजर रहा है. आपूर्ति की कमी और कच्चे जूट की बढ़ती कीमतें उद्योग के लिए चिंता का सबब बनी हैं. 3 जून को कोलकाता में होने वाली विशेषज्ञ समिति (ECJ) की बैठक में इन समस्याओं का समाधान खोजने की कोशिश होगी. इस बैठक में कच्चे जूट की उपलब्धता, मांग और आपूर्ति की स्थिति पर चर्चा होगी. जूट मिलों का कहना है कि अनावश्यक जूट जमा करने (होडिंग) और बाजार में कमी के चलते हालात बिगड़ रहे हैं. मिलें लागत बढ़ने से संघर्ष कर रही हैं और जल्द से जल्द बाजार को स्थिर करने के लिए बफर स्टॉक जारी करने और MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को कड़ाई से लागू करने की मांग कर रही हैं. इस बैठक से उद्योग को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    27 May 2025 08:50 AM (IST)

    राजस्थान में भीषण गर्मी जारी, तापमान 45 डिग्री के पार

    राजस्थान में इस वक्त गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. बाड़मेर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है और मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री और बढ़ोतरी हो सकती है. खासकर पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में पारा 46 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है, जिससे गर्मी की मार और भी बढ़ेगी.

  • Posted By: Kisan India

    27 May 2025 08:10 AM (IST)

    यूपी-बिहार में गरज के साथ बारिश, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठंडक

    केरल में मॉनसून की एंट्री के बाद अब इसका असर यूपी और बिहार में भी दिखने लगा है. बिहार के किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जैसे जिलों में आज तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना है, साथ ही भारी बारिश भी हो सकती है. उत्तर प्रदेश में भी मौसम खुशनुमा बना हुआ है, जहां गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज समेत कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं के चलने का अनुमान है. इससे मौसम में ठंडक महसूस होगी.

  • Posted By: Kisan India

    27 May 2025 07:35 AM (IST)

    मुंबई में समय से पहले मानसून की एंट्री, 1950 के बाद सबसे जल्दी पहुंचा

    मुंबई में मानसून ने इस साल समय से 16 दिन पहले दस्तक दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, यह 1950 के बाद अब तक की सबसे जल्दी एंट्री है. आमतौर पर मानसून मुंबई में 11 जून के आसपास पहुंचता है, लेकिन इस बार 26 मई को ही शहर भीग उठा. इससे पहले शनिवार को मॉनसून केरल पहुंच चुका था. मौसम विभाग का कहना है कि यह पूरे भारत में मॉनसून की एक तेज और शुरुआती शुरुआत है. मुंबई की सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों को भारी बारिश के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते अगले 7 दिनों तक कर्नाटक, केरल, गोवा और तटीय महाराष्ट्र के हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट है. हालांकि, मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) और तुर्की अजरबैजान उत्पादों का बहिष्कार (Turkey Boycott) से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

 

Published: 27 May, 2025 | 07:28 AM