अब लाइव

ओलावृष्टि नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से राज्यों को 20 हजार करोड़ रुपये जारी

Agriculture News Today Live Updates 30th April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 30 Apr, 2025 | 12:58 PM
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    30 Apr 2025 12:56 PM (IST)

    ओलावृष्टि नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से राज्यों को 20 हजार करोड़ रुपये जारी

    सरकार ने 2024 में ओलावृष्टि से प्रभावित मणिपुर को 153 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी है. गृह मंत्रालय के अनुसार राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के तहत 28 राज्यों को 20,264 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के तहत 19 राज्यों को 5,160 करोड़ रुपये जारी हुई है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    30 Apr 2025 12:32 PM (IST)

    किसान यूनियन ने बिजली आपूर्ति के घंटे बढ़ाने के लिए सीएम योगी को लिखी चिट्ठी

    भारतीय किसान यूनियन ने बिजली आपूर्ति के घंटे बढ़ाने के लिए सीएम योगी को चिट्ठी लिखी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश के अन्दर कृषि में नहरी व्यवस्था के साथ में निजी नलकूप सिंचाई करने के लिए एक महत्वपूर्ण अंग है, जिससे समय पर किसान फसलों को सिंचित कर रहा है. विगत एक माह पहले एक आदेश जारी हुआ, जिसमें कृषि पोषक फीडर से विद्युत समय 10 घंटे से घटाकर 7 घंटे कर दिया गया था. विरोध प्रदर्शन के चलते इसे 9 घंटे कर दिया गया, लेकिन फिर भी इसकी सप्लाई दो भागों में ही वर्गीकृत कर दी गयी, जिसका समय सुबह 5ः00 बजे से 12ः00 बजे तक और दोपहर बाद 4ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक निर्धारित कर दिया गया. विद्युत आपूर्ति के समय किसी भी तकनीकी कारणों से की गयी कटौती को इन 9 घंटों में पूर्ण नहीं किया जा रहा है. इससे तकनीकी खराबी का समय भी इन्हीं घंटों में जुड रहा है. इतने कम समय में कटौती के साथ में किसान फसलों की सिंचाई समय से नहीं कर पाएगा. दूसरी तरफ गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और फसलों में कम समय में सिंचाई करनी पडेगी। 2 भागों में वर्गीकृत यह समय दूरी की सिंचाई को प्रभावित करेगा, जिसका सीधा नुकसान फसलों पर पड़ेगा. अतः हमारे आग्रह पर पुनः कृषि पोषक फीडरों पर एक मुश्त बिना किसी कटौती किए हुए 12 घंटे विद्युत का आदेश जारी किया जाए जिससे किसानों को राहत मिल सके।

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    30 Apr 2025 11:27 AM (IST)

    पराली जलाने वाले किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि

    एमपी की मोहन यादव सरकार पराली जलाने वाले किसानों के प्रति हुई सख़्त, कैबिनेट ने किया फैसला कि पराली जलाने वाले किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि. मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में केबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में राज्य के किसानों, कर्मचारियों और ग्रीन एनर्जी से जुड़े कई

  • Posted By: Kisan India

    30 Apr 2025 10:36 AM (IST)

    चना की खेती को बचाने के लिए पीली मटर पर 50% आयात शुल्क लगाने की मांग

    भारत में दाल व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि पीली मटर के आयात पर कम से कम 50% का शुल्क लगाया जाए. व्यापारियों का कहना है कि इस शुल्क से पीली मटर की कीमत चना (चना दाल) के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के बराबर हो जाएगी, जिससे देश के किसानों को नुकसान नहीं होगा. फिलहाल सरकार ने पीली मटर के आयात पर कोई शुल्क नहीं लगाया है और यह छूट 31 मई 2025 तक लागू है. दिसंबर 2023 से मार्च 2025 तक भारत ने 32 लाख टन से ज्यादा पीली मटर का आयात किया है. IPGA के चेयरमैन बिमल कोठारी ने कहा कि पिछले 18 महीनों में यह सातवीं बार है जब सरकार ने बिना शुल्क के आयात की छूट बढ़ाई है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Apr 2025 10:00 AM (IST)

    पराली जलाई तो नहीं मिलेगी किसान निधि की किस्त, MP सरकार का बड़ा फैसला

    मध्य प्रदेश सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों पर सख्ती दिखाते हुए बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में तय हुआ कि जो किसान पराली जलाते हुए पकड़े जाएंगे, उन्हें एक साल तक सीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त नहीं दी जाएगी. इसका मतलब है कि ऐसे किसानों को सालाना मिलने वाले 6,000 रुपये नहीं मिलेंगे. सरकार का कहना है कि पर्यावरण को बचाने के लिए यह कदम जरूरी है. साथ ही ट्रांसफर नीति को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है,1 मई से 30 मई तक ही मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर किए जाएंगे.

  • Posted By: Kisan India

    30 Apr 2025 09:20 AM (IST)

    नई गेहूं की फसल से राहत, आटे के दाम ₹5-7 तक घटे

    गेहूं की नई फसल आने से अब उपभोक्ताओं को खाद्य महंगाई से राहत मिल रही है. पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य गेहूं उत्पादक राज्यों में गेहूं की नई फसल बाजार में आई है, जिससे गेहूं के आटे की कीमतें ₹5 से ₹7 प्रति किलो तक घट गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, बिना ब्रांड वाले आटे की कीमतों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है. कुछ ब्रांडेड कंपनियों ने भी आटे के दाम ₹1.5 से ₹5 प्रति किलो कम किए हैं. हालांकि, दुकानों पर इस बदलाव का असर पूरी तरह दिखने में कुछ समय लग सकता है. गेहूं की बड़ी फसल और सरकार की खरीद बढ़ने से आगे खाद्य महंगाई में और कमी आने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Apr 2025 08:48 AM (IST)

    1 मई से बदल जाएगा बैंकिंग का तरीका: ATM से कैश निकालना अब होगा महंगा, ब्याज मिलेगा हर महीने

    1 मई 2025 से बैंकिंग से जुड़े कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो आम ग्राहकों से लेकर निवेशकों तक, सभी की जेब पर असर डालेंगे. एटीएम से तय सीमा से अधिक बार पैसे निकालने पर अब ₹23 का शुल्क देना होगा, जो पहले ₹21 था. इसके साथ ही सरकार ‘एक राज्य – एक ग्रामीण बैंक’ योजना के तहत 15 ग्रामीण बैंकों का विलय कर रही है, जिससे देश में RRBs की संख्या घटकर 28 रह जाएगी. इससे बैंकिंग सेवाओं के संचालन में सुधार की उम्मीद है. RBL बैंक ने बचत खातों पर अब हर महीने ब्याज देने का ऐलान किया है, जबकि श्रीराम फाइनेंस की नई FD योजनाएं महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज का लाभ देंगी.

  • Posted By: Kisan India

    30 Apr 2025 08:15 AM (IST)

    चना हुआ महंगा: कीमतें MSP से ऊपर, स्टॉक कम और मांग बढ़ने से रेट चढ़े

    चना की कीमतें लगातार ऊपर जा रही हैं और अब इसका रेट न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से भी ज्यादा हो गया है. दिल्ली में चना 5,750 से 5,800 रुपये प्रति क्विंटल पर बिक रहा है, जबकि इसका MSP 5,650 रुपये है. महाराष्ट्र की अकोला मंडी में चना 6,050 रुपये तक पहुंच चुका है. बाजार जानकारों का कहना है कि स्टॉक कम होने और मांग बढ़ने की वजह से इसके दाम और ऊपर जा सकते हैं. इसके अलावा सरकार द्वारा चना के आयात पर 10% ड्यूटी लगाने और सस्ती पीली मटर के आयात की छूट खत्म होने से भी भाव को सहारा मिला है. अगले महीने तक चना 200 रुपये प्रति क्विंटल और महंगा हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Apr 2025 07:45 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में गर्मी के साथ बदलेगा मौसम, 1 मई को हल्की बारिश और तेज हवाओं का अनुमान

    दिल्ली-एनसीआर में 30 अप्रैल को गर्मी और थोड़ी उमस का एहसास बना रहेगा. दोपहर बाद आसमान में हल्के बादल छा सकते हैं और हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. दिन का तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, 1 मई को मौसम करवट ले सकता है. हल्की बारिश या फुहारों के साथ गरज और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है, जिनकी रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिल सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Apr 2025 07:12 AM (IST)

    मदर डेयरी ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दाम, 30 अप्रैल से लागू

    मदर डेयरी ने बुधवार से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह बदलाव 30 अप्रैल 2025 यानी आज से से दिल्ली-एनसीआर समेत सभी क्षेत्रों में लागू होगा जहां कंपनी अपने उत्पाद बेचती है. मदर डेयरी के मुताबिक, बीते कुछ महीनों में किसानों से दूध की खरीद लागत 4-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई है, जिस कारण यह मूल्य संशोधन किया गया है. कंपनी हर दिन लगभग 35 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है और इस बढ़ोतरी को लागत का आंशिक समायोजन बताया गया है.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 30 Apr, 2025 | 07:07 AM