किसान खेती में तकनीक अपनाकर ज्यादा उत्पादन हासिल करें- नितिन गडकरी
Agriculture News Live Updates Today
Agriculture News Today Live Updates 30th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
किसान खेती में तकनीक अपनाकर ज्यादा उत्पादन हासिल करें- नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कृषि समुदाय के सदस्यों से उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि तकनीक के विकास में आपस में सहयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने खेती में इनपुट लागत को कम करने और नई तकनीक अपनाकर गुणवत्तापूर्ण उत्पादन बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री यहां एग्रोविजन फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'बायोचार उत्पादन प्रदर्शन और प्रशिक्षण' पर एक दिवसीय कार्यशाला में किसानों को संबोधित कर रहे थे. गडकरी एग्रोविजन फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक हैं.
Posted By: रिज़वान नूर खान
30 May 2025 06:48 PM (IST)
सिक्किम में टूरिस्ट वाहन तीस्ता नदी में गिरा, 8 लापता
उत्तरी सिक्किम के मुन्सिथांग में बचाव कार्य जारी है, जहां सेना के जवान, ITBP, सिक्किम पुलिस और उत्तरी सिक्किम ड्राइवर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य लापता पर्यटकों की तलाश कर रहे हैं. 29 मई की रात को, लाचेन से लाचुंग जाते समय मंगन जिले के चुबोम्बु के पास एक पर्यटक वाहन तीस्ता नदी में गिर गया. वाहन में 11 लोग सवार थे जिसमें 10 पर्यटक और एक स्थानीय चालक शामिल हैं. DC अनंत जैन ने बताया कि अब तक एक शव बरामद किया गया है, 8 (चालक सहित) अभी भी लापता हैं और 2 को STNM अस्पताल, गंगटोक में भर्ती कराया गया है.
Posted By: Kisan India
30 May 2025 06:20 PM (IST)
PM मोदी बोले: युवाओं को मिल रहा मुद्रा योजना से सहारा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश का युवा खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है और उसे मुद्रा योजना के तहत आसानी से फंडिंग मिल रही है. उन्होंने बताया कि सरकार नए उद्योगों और एमएसएमई (MSME) के लिए बेहतर माहौल बना रही है. कानपुर के पारंपरिक चमड़ा उद्योग को भी मजबूत किया जा रहा है, जिससे स्थानीय रोजगार को बल मिलेगा. साथ ही, यूपी के हर जिले को इसका लाभ मिलेगा. पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए सुरक्षित और अनुकूल माहौल बन चुका है, और सरकार यूपी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
Posted By: Kisan India
30 May 2025 05:52 PM (IST)
PM मोदी बोले: ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया भारत के स्वदेशी हथियारों का दम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पूरी दुनिया ने देखा कि भारत के स्वदेशी हथियार कितने ताकतवर हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने ब्रह्मोस मिसाइल से दुश्मनों के ठिकानों को तबाह किया. पीएम ने कहा कि ये ताकत 'मेक इन इंडिया' और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है. कभी भारत को अपनी रक्षा के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. यूपी डिफेंस सेक्टर में भी आत्मनिर्भर भारत के तहत तेज़ी से काम हो रहा है.
Posted By: रिज़वान नूर खान
30 May 2025 05:30 PM (IST)
आज विज्ञान और किसान एक हो रहा है- जम्मू में बोले कृषि मंत्री शिवराज सिंह
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू में कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का संकल्प है और विकसित भारत के लिए विकसित कृषि और समृद्ध किसान जरूरी है. इसलिए पूरे देश में विकसित कृषि संकल्प अभियान प्रारंभ हुआ है जिसमें हमारे कृषि वैज्ञानिक 2170 टीमें बनाकर देश के गांव-गांव जा रहे हैं और किसानों से बात कर रहे हैं. क्योंकि यदि किसान को समृद्ध बनाना है तो उत्पादन बढ़ाना पड़ेगा. आज हमारे कृषि के भंडार भरे हुए हैं लेकिन उत्पादन बढ़ाने की अपार संभावनाएं भी मौजूद हैं. हमारे वैज्ञानिक गांवों में जाते हैं और सभी तरह के शोध और रिसर्च के द्वारा जमा की गई जानकारी किसानों को देते हैं. विज्ञान और किसान एक हो रहा है. एक राष्ट्र, एक कृषि और एक टीम के भाव से किसान के पास जाकर उत्पादन बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है."
Posted By: रिज़वान नूर खान
30 May 2025 05:10 PM (IST)
नगर निगम की बसों में महिलाओं का आधा किराया लगेगा, 1 जून से लागू होगा नियम
महाराष्ट्र के वसई विरार नगर निगम ने शुक्रवार को कहा कि उसकी बसों में 1 जून से महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. वीवीएमसी में मुंबई महानगर क्षेत्र के वसई, विरार और नालासोपारा जैसे क्षेत्र शामिल हैं. वीवीएमसी आयुक्त अनिल कुमार पवार ने कहा, "कुछ अन्य नागरिक परिवहन सेवाएं पहले से ही महिलाओं को किराए में छूट दे रही हैं. बसों में महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट देने की राज्य सरकार की नीति के अनुरूप, हमने 1 जून से महिलाओं को आधी दरों पर टिकट देने का फैसला किया है."
Posted By: रिज़वान नूर खान
30 May 2025 04:41 PM (IST)
हमीरपुर में ट्रैक्टर कुएं में गिरने से बुजुर्ग किसान की डूबकर मौत
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शुक्रवार को एक 60 वर्षीय किसान की मौत हो गई, जब उसका ट्रैक्टर खेत से फिसलकर गहरे कुएं में गिर गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब जलालपुर क्षेत्र के ममना गांव में रामकिशुन कुशवाह अपने खेत की जुताई कर रहे थे. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना ट्रैक्टर की तेज गति के कारण हुई, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और कुएं में गिर गया। कुशवाह की डूबने से मौत हो गई. (PTI)
Posted By: वेंकटेश कुमार
30 May 2025 04:09 PM (IST)
कानपुर में दिखने लगी बड़े मेट्रो शहर की झलक: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जो आधारभूत संरचना, जो सुविधाएं, जो संसाधन बड़ी-बड़ी मेट्रो शहर में होती हैं… वो सब अब अपने कानपुर में भी दिखने लगी हैं. कानपुर मेट्रो इस बात का सबूत है कि अगर सही इरादों, मजबूत इच्छाशक्ति और नेक-नीयत वाली सरकार हो, तो देश और प्रदेश के विकास के लिए कैसे ईमानदारी से प्रयास होते हैं.
पीएम मोदी ने कहा," जो आधारभूत संरचना, जो सुविधाएं, जो संसाधन बड़ी-बड़ी मेट्रो शहर में होती हैं… वो सब अब अपने कानपुर में भी दिखने लगी हैं। कानपुर मेट्रो इस बात का सबूत है कि अगर सही इरादों, मजबूत इच्छाशक्ति और नेक-नीयत वाली सरकार हो, तो देश और प्रदेश के विकास के लिए कैसे… pic.twitter.com/snibv5rHDa
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने हथियार लाइसेंस वितरण की नीति पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने असम सरकार के सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे मूल निवासियों को हथियार लाइसेंस वितरित करने के फैसले पर कहा कि असम के लोगों को पानी, नौकरी, शिक्षा और चिकित्सा चाहिए, न कि बंदूक. कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने असम सरकार की निंदा की थी कि वे पुलिस पर दबाव बनाकर फेक एनकाउंटर करवा रही है. अब इस नई योजना से स्थिति और बिगड़ सकती है.यह बहुत ही निंदाजनक नीति वर्तमान सरकार ने अपनाई है. इस नीति को उन्हें वापस लेना चाहिए.
#WATCH | कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने असम सरकार के सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे मूल निवासियों को हथियार लाइसेंस वितरित करने के फैसले पर कहा, "असम के लोगों को पानी, नौकरी, शिक्षा और चिकित्सा चाहिए, न कि बंदूक। कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने असम सरकार की निंदा की थी कि वे पुलिस… pic.twitter.com/tXqbvnPTEQ
भारतीय और नेपाली अधिकारियों ने कृषि संवर्धन केंद्र की आधारशिला रखी
भारतीय और नेपाली अधिकारियों ने संयुक्त रूप से काठमांडू के सुदूरपश्चिम प्रांत में खाद्यान्नों के संग्रह और वितरण के लिए भारत की वित्तीय सहायता से बनाए जा रहे कृषि संवर्धन केंद्र के निर्माण की आधारशिला रखी. स्वामीकार्तिक खापर ग्रामीण नगर पालिका के अध्यक्ष भरत बहादुर रोकाया और भारतीय दूतावास, काठमांडू के परामर्शदाता अविनाश कुमार सिंह ने बुधवार को संयुक्त रूप से भवन की आधारशिला रखी, भारतीय मिशन ने एक बयान में कहा. बयान में कहा गया है, "नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत 31.41 मिलियन नेपाली रुपये की परियोजना लागत से भारत सरकार की वित्तीय सहायता से कृषि संवर्धन केंद्र का निर्माण किया जा रहा है." (PTI)
Posted By: रिज़वान नूर खान
30 May 2025 03:18 PM (IST)
पीएम मोदी ने कानपुर में मेट्रो के 5 अंडरग्राउंड स्टेशनों का लोकार्पण किया
उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किया है. पीएम ने कानपुर मेट्रो के 5 अंडरग्राउंड स्टेशनों का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.
Posted By: वेंकटेश कुमार
30 May 2025 02:56 PM (IST)
बीएसएफ जवानों ने जम्मू फ्रंटियर में 118 से अधिक पाकिस्तानी चौकियों को नष्ट किया
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बीएसएफ जवानों से बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में अपनी परंपराओं को कायम रखते हुए जम्मू फ्रंटियर के बीएसएफ जवान, राजस्थान फ्रंटियर के बीएसएफ जवान और सुदूर कच्छ सीमा पर तैनात जवान, सभी ने पूरी सतर्कता के साथ सीमा की सुरक्षा की. जब पाकिस्तान ने हमारी सीमा और हमारे नागरिक आवासीय क्षेत्रों पर हमला किया, तो हमारे बीएसएफ जवानों ने जम्मू फ्रंटियर में 118 से अधिक पाकिस्तानी चौकियों को नष्ट कर दिया और क्षतिग्रस्त कर दिया.
#WATCH पुंछ, जम्मू-कश्मीर: बीएसएफ जवानों से बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर में अपनी परंपराओं को कायम रखते हुए जम्मू फ्रंटियर के बीएसएफ जवान, राजस्थान फ्रंटियर के बीएसएफ जवान और सुदूर कच्छ सीमा पर तैनात जवान, सभी ने पूरी सतर्कता के साथ सीमा की… pic.twitter.com/8UmgAO5Qsg
किसानों की जमीनों का जबरन अधिग्रहण नहीं होगा- सीएम मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को बठिंडा में कहा कि राज्य की नई लैंड पूलिंग योजना का उद्देश्य किसानों को आय का एक स्थायी स्रोत प्रदान करना और उन्हें राज्य के विकास और प्रगति में सक्रिय भागीदार बनाना है. एक आधिकारिक बयान में मान के हवाले से कहा गया कि यह योजना किसानों की मदद करेगी क्योंकि "कृषि अब लाभदायक उद्यम नहीं रह गई है. यहां किसानों से बातचीत करते हुए मान ने कहा कि इस योजना के तहत कोई जबरन भूमि अधिग्रहण नहीं किया जाएगा और किसानों के पास इस नीति के तहत स्वेच्छा से अपनी जमीन देने का विकल्प होगा.
Posted By: वेंकटेश कुमार
30 May 2025 02:04 PM (IST)
नई लैंड पूलिंग योजना पर CM मान का बड़ा बयान
पंजाब में किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण नहीं किया जाएगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी जानकारी खुद दी है. उन्होंने कहा कि राज्य की नई लैंड पूलिंग योजना का उद्देश्य किसानों को आय का एक स्थायी स्रोत प्रदान करना और उन्हें राज्य के विकास और प्रगति में सक्रिय भागीदार बनाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण नहीं होगा.
Posted By: वेंकटेश कुमार
30 May 2025 01:45 PM (IST)
पंजाब में डीएपी की कमी से किसान परेशान
पंजाब में किसान डीएपी (डायअमोनियम फॉस्फेट) खाद की भारी कमी का सामना कर रहे हैं. ऐसे खरीफ सीजन में धान और मक्का की फसल के लिए राज्य को कुल 2 लाख मीट्रिक टन डीएपी की जरूरत होती है, लेकिन अब तक सिर्फ 47,000 मीट्रिक टन ही उपलब्ध कराया गया है. यानी पंजाब में अभी भी लगभग 76.5 फीसदी DAP की कमी है.
Posted By: वेंकटेश कुमार
30 May 2025 01:22 PM (IST)
दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जताई खुशी
दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि 100 प्रतिशत खुश हैं और हमें संतोष है कि दिल्ली की सरकार जनता के जो अधिकार है उन्हें देने के लिए ईमानदारी से काम कर रही है. निश्चित रूप से विकसित भारत के साथ विकसित दिल्ली आगे बढ़ेगी और तरक्की करेगी.
Posted By: वेंकटेश कुमार
30 May 2025 12:47 PM (IST)
प्याज की कीमतों में आ सकती है तेजी
महाराष्ट्र में प्री-मानसून बारिश ने प्याज, टमाटर और कई फसलों को नुकसान पहुंचाया है. खासकर नासिक जिले में बर्बादी कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है. इससे आने वाले दिनों में प्याज की कीमतें बढ़ने की आशंका है. वहीं, खुदरा बाजारों में प्याज, टमाटर और हरी सब्जियों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. इससे आम आदनी के किचन का बजट बिगड़ गया है. हालांकि, अभी थोक बाजार में प्याज के दाम 1,500 से 1,800 रुपये प्रति क्विंटल हैं, लेकिन ये जल्द ही 3,000 रुपये क्विंटल तक पहुंच सकते हैं. यानी प्याज की कीमतों में 100 फीसदी तक उछाल हो सकता है.
Posted By: वेंकटेश कुमार
30 May 2025 12:23 PM (IST)
नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
राजस्थान के किशनगढ़ में नकली खाद बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है, और इसे किसी आम आदमी ने नहीं, बल्कि खुद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने रंगे हाथ पकड़ा. खास बात ये रही कि मंत्रीजी आम जनता की तरह एक लोडिंग टेम्पो में बैठकर फैक्ट्री पहुंचे ताकि किसी को शक न हो.
Posted By: वेंकटेश कुमार
30 May 2025 11:14 AM (IST)
बिहार के काराकाट पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के काराकाट में जनसभा में पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया. पीएम मोदी काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
#WATCH बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काराकाट में जनसभा में पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया।
पीएम मोदी काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इंडोनेशिया ने हमारी अपेक्षा से कहीं अधिक सहयोग किया
JD(U) सांसद संजय झा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा और पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इंडोनेशिया ने हमारी अपेक्षा से कहीं अधिक सहयोग किया. उन्होंने काफी रुचि दिखाई और भारत के रुख के प्रति अपना समर्थन दोहराया.
Posted By: वेंकटेश कुमार
30 May 2025 09:57 AM (IST)
पंजाब में किसान करेंगे उग्र प्रदर्शन
पंजाब में किसानों का प्रदर्शन धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में बठिंडा जिले के घासो खाना गांव से गिरफ्तार किए गए करीब 60 किसानों में से सात किसानों ने मुक्तसर की जिला जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि उन्हें उनके गांव के रिहायशी इलाके से होकर ड्रेन पाइपलाइन बिछाने के विरोध में हिरासत में लिया गया था. गिरफ्तारियों के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मुक्तसर शहर का दौरा किया और राज्य सरकार को आने वाले दिनों में किसानों के उग्र विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी.
Posted By: वेंकटेश कुमार
30 May 2025 09:15 AM (IST)
उत्तराखंड में विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून के गुंजयाल गांव में "विकसित कृषि संकल्प अभियान" की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इस अभियान में कृषि वैज्ञानिक और अधिकारी 95 विकास खंड, 670 न्याय पंचायत और 11,440 गांवों में किसानों से बातचीत करेंगे.
Posted By: वेंकटेश कुमार
30 May 2025 08:59 AM (IST)
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर गुजरात के वडोदरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर गुजरात के वडोदरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. वे आज पारुल विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे.
Posted By: वेंकटेश कुमार
30 May 2025 08:26 AM (IST)
सरकार ने अगले साल तक बढ़ाई गेहूं की स्टॉक लिमिट
केंद्र सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने और कालाबाजारी रोकने के लिए गेहूं की स्टॉक लिमिट अब अगले साल मार्च तक बढ़ा दी है. यानी अब देशभर में व्यापारी, थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और बड़े रिटेल चेन तय लिमिट से ज्यादा गेहूं स्टोर नहीं कर पाएंगे. यदि वे तय लिमिट से ज्यादा गेहूं का स्टॉक करते हुए पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Posted By: वेंकटेश कुमार
30 May 2025 07:04 AM (IST)
कोलंबिया में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का आतंकवाद पर कड़ा प्रहार
कोलंबिया के बोगोटा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जो सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के समूह 5 का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि हम कोलंबिया में अपने मित्रों से कहेंगे कि आतंकवादियों को भेजने वालों और उनका विरोध करने वालों के बीच कोई समानता नहीं हो सकती. हमला करने वालों और बचाव करने वालों के बीच कोई समानता नहीं हो सकती. हम केवल आत्मरक्षा के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं और यदि इस मुद्दे पर कोई गलतफहमी है, तो हम ऐसी किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए यहां हैं. हम परिस्थितियों के बारे में कोलंबिया से विस्तार से बात करके बहुत खुश हैं... जैसे कोलंबिया ने कई आतंकवादी हमलों को झेला है, वैसे ही हमने भारत में भी झेला है. हमने लगभग चार दशकों तक बहुत बड़ी संख्या में हमलों को झेला है."
Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है. देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.